लखनऊ हत्याकांड

 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज कर्नाटक का दौरा करेंगी

PM नरेंद्र मोदी आज डीयू के वीर सावरकर कॉलेज की रखेंगे आधारशिला.

कांग्रेस आज से दिल्ली में शुरू करेगी 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' अभियान

UP: कासगंज के चंदन गुप्ता हत्याकांड में आज सजा सुनाएगी लखनऊ की NIA कोर्ट.

यूपी सरकार ने सेवानिवृत्त IPS एसएन साबत को नियुक्त किया UPSSSC का अध्यक्ष

घने कोहरे के कारण प्रभावित हो सकती हैं फ्लाइट्स, दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

तमिलनाडु में हादसे का शिकार हुआ LPG टैंकर

अमेरिका: कैलिफोर्निया में फर्नीचर के वेयरहाउस पर क्रैश हुआ प्लेन, 2 की मौत, 15 घायल

दक्षिण कोरिया: राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग को लेकर कोर्ट में पहली सुनवाई, लगाया था मार्शल लॉ

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR में छाया घना कोहरा

चिली के एंटोफगास्टा महसूस हुए भूकंप के झटके, 6.1 रही तीव्रता

MP: सीएम मोहन यादव आज करेंगे 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन.

लखनऊ हत्याकांड:अरशद की चार बहनों में से तीन जो बड़ी बहनें थीं, उनकी जिंदगी दोजख से भी बुरी रही। इनकी तकलीफ से पड़ोसी वाकिफ थे। अरशद अपनी बहनों की किडनी बेचने की धमकी देता था।. आगरा इस्लाम नगर की रहने वाली तीन बहनों और मां की हत्या की घटना से उनके पड़ोसियों को झकझोर कर रख दिया है। सबसे छोटी बहन आलिया की सहेली मासूम अल्सिम बताते हुए फफक पड़ती है कि आलिया कभी खिड़की तो कभी छत पर आकर उससे कहती थी कि अब्बू और भाई बहुत मारते हैं, मुझे बचा ले। महिलाओं ने बताया कि लड़कियां कहती थीं कि दोजख से बुरी है जिंदगी। मरने के बाद कम से कम इससे निजात तो मिल गई। पड़ोसियों ने बदरुद्दीन और उसके बेटे अरशद की करतूतें बताईं। बड़ों से लेकर बच्चों तक को उनके अपनी मां और बेटियों के साथ बुरे बर्ताव की जानकारी थी। लेकिन उनके झगड़ालू स्वभाव के कारण कोई समझाने की कोशिश नहीं करता था। जो भी उन्हें समझाने की कोशिश करता था, उसके साथ वह झगड़ा करने पर आमादा हो जाते थे। लगभग सभी पड़ोसियों ने यही बातें बताईं। पड़ोसी बन्नो ने बताया कि वह बहनों की किडनी बेचने की धमकी देता था। कहता था कि लखनऊ में जाकर उनकी किडनी बेच देगा। कई बार लड़कियां खुद को बचाने के लिए पड़ोसियों से कहती थीं, हमें बचा लो, यह दोनों हमें मार डालेंगे। लेकिन कोई उनसे पंगा नहीं लेना चाहता था। बन्नो का कहना था कि लड़कियां कहती थीं कि हमारी जिंदगी दोजख से बुरी है। अब उन्हें मौत मिलने से कम से कम दोजख से तो निजात मिल गई। 10 साल की अल्सिम ने बताया कि आलिया कई बार उसके साथ खेलने की कहती थी मगर फिर डर कर भाग जाती थी। कहती थी भाई बहुत मारेगा। उसे बचा लो। बताया कि कई बार छत पर आकर रोती थी। मासूम अल्सिम अपनी सहेली की मौत की खबर सुनकर फफक पड़ती है। पड़ोसियों ने बताया कि इस तरह के लोगों को समाज में रहने का कोई हक नहीं है। लड़कियों की मां को भी इस डर के कारण मौत की सजा मिल गई। काश मां ही बेटियों को बचाने के लिए कोई पहल करती तो  की जान नहीं जाती।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कुछ कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आज यानी शुक्रवार को कर्नाटक का दौरा करेंगी। मुर्मू बेंगलुरु में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं तंत्रिका विज्ञान संस्थान के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा और चिकित्सकीय शिक्षा राज्य मंत्री शरणप्रकाश आर पाटिल भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुर्मू कर्नाटक में अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान बेलगावी में केएलई कैंसर अस्पताल का उद्घाटन भी करेंगी।

अमेरिका के ‘सदर्न कैलिफोर्निया’ में बृहस्पतिवार को एक विमान यहां स्थित एक व्यावसायिक इमारत की छत से टकरा गया जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। फुलर्टन पुलिस प्रवक्ता क्रिस्टी वेल्स ने बताया कि पुलिस को बृहस्पतिवार को अपराह्न दो बजकर नौ मिनट पर फुलर्टन के ऑरेंज काउंटी शहर में हुई इस दुर्घटना के बारे में सूचना मिली। वेल्स ने बताया कि मौके पर पहुंचे अग्निशमन के कर्मियों और पुलिस की टीम ने आग पर काबू पा लिया है तथा आसपास के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी खाली कराया गया है।

दिल्ली चिड़ियाघर में एक सींग वाले गैंडे धर्मेंद्र की 'अप्राकृतिक मौत'असम से दिल्ली चिड़ियाघर लाए गए एक सींग वाले नर गैंडे धर्मेंद्र की "अप्राकृतिक मौत" हो गई है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बताया जा रहा है कि सितंबर 2024 में यहां लाया गया 11 वर्षीय गैंडा अच्छी स्थिति में था और उसे प्रजनन की उम्मीद में चिड़ियाघर में एक मादा गैंडे के साथ रखा गया था।

गाजा पट्टी में कम से कम 26 लोग मारे गए. हमास के सुरक्षा अधिकारियों और इजराइल द्वारा घोषित मानवीय क्षेत्र को निशाना बनाकर किए गए इजराइली हवाई हमलों में बृहस्पतिवार को गाजा पट्टी में कम से कम 26 लोग मारे गए। मुवासी नामक समुद्र तटीय मानवीय क्षेत्र में हमले के बाद गाजा शहर से विस्थापित हुए जियाद अबू जबल ने कहा, "हर कोई ठंड से बचने के लिए अपने टेंट में शरण ले रहा था और अचानक हमने पाया कि दुनिया उलटी हो रही है। क्यों और किस लिए?"

नोएडा : पुलिस मुठभेड़ में शातिर पति-पत्नी गिरफ्ता. रनोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सौ से अधिक वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर संजय पहाड़िया को पत्नी रेखा पहाड़िया के साथ गिरफ्तार किया। दोनों के ऊपर दिल्ली-एनसीआर में सौ से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना फेज-3 पुलिस मामूरा चौक रोड पर बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक एसयूवी में दो व्यक्ति सवार दिखे।

पटना जिला प्रशासन ने प्रशांत किशोर को जारी किया नोटिसबीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अपने करीब 150 कार्यकर्ताओं के साथ गांधी मैदान में धरने पर बैठे जनसुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर को पटना जिला प्रशासन ने नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में प्रशांत किशोर को गांधी मैदान खाली करने की बात कही गई है। गांधी मैदान खाली न करने की स्थिति में प्रशासन ने उन पर मुकदमा दर्ज करने की भी चेतावनी दी है।

जम्मू में स्थापित होगा नया रेलवे डिवीजनदिल्ली से कश्मीर के लिए सीधी ट्रेन सेवा का सपना अब हकीकत बनने जा रहा है, साथ ही भारत सरकार जम्मू में एक नया रेलवे डिवीजन स्थापित करने की तैयारी कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जनवरी को वर्चुअली डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।

भारत और बांग्लादेश एक-दूसरे देशों के मछुआरों को करेंगे रिहा. भारत ने गुरुवार को 90 बांग्लादेशी मछुआरों को रिहा करने का फैसला लिया। विदेश मंत्रालय की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि भारत ने 90 बांग्लादेशी मछुआरों को रिहा करने का फैसला लिया है। यह कदम भारत और बांग्लादेश के बीच मछुआरों की आपसी रिहाई और प्रत्यर्पण प्रक्रिया का हिस्सा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के दो नए पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली परिसरों के साथ-साथ वीर सावरकर के नाम पर एक कॉलेज की नींव रखेंगे। इस महत्वपूर्ण अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि यह दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए एक ऐतिहासिक और गर्व का दिन है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यह कदम शिक्षा के क्षेत्र में एक नया आयाम जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

पटना में बीपीएससी के छात्र रेलवे ट्रैक पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बीपीएससी अभ्यर्थियों ने ट्रेन को रोकने की कोशिश की. अभ्यर्थी BPSC परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.

सामना के संपादकीय में सीएम फडणवीस की तारीफ की गई है. फडणवीस ने नए साल का पहला दिन गढ़चिरौली में बिताया. सिर्फ बिताया ही नहीं, बल्कि कई विकास परियोजनाओं का भूमिपूजन, उद्घाटन किया. सामना में कहा गया है कि सीएम फडणवीस गढ़चिरौली को नई पहचान देने की कोशिश में हैं.

मुंबई के धारावी में एक भयानक हादसा हो गया है. छह कार खाड़ी में गिर गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, ये सभी गाड़ियां खाड़ी के किनारे खड़ी थीं, तभी एक टैंकर ने इन्हें टक्कर मार दी. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई है. गाड़ियों को निकालने का काम किया जा रहा है. इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

गुरुवार को चिली के एंटोफगास्टा क्षेत्र में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया. यूरोपीय-मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के अनुसार, भूकंप का केंद्र 104 किमी की गहराई पर था. फिलहाल, नुकसान और हताहतों की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने न्यू ऑरलियन्स हमले में 15 लोगों की मौत की पुष्टि की, जिनमें हमलावर भी शामिल है. FBI की जांच में खुलासा हुआ कि हमलावर ने वाहन से भीड़ को टक्कर मारने से पहले दो स्थानों पर विस्फोटक रखे थे. उसने हमले से पहले ISIS का समर्थन करते हुए वीडियो पोस्ट किए थे. सुरक्षा एजेंसियां हमलावर के संभावित घरेलू और अंतरराष्ट्रीय संपर्कों की जांच कर रही हैं. न्यू ऑरलियन्स और लास वेगास के धमाकों के बीच किसी संबंध का अब तक कोई प्रमाण नहीं मिला है.

मुख्यमंत्री मोहन यादव आज 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे. इस आयोजन में देशभर से युवा वैज्ञानिक भाग लेंगे. विज्ञान और नवाचार को बढ़ावा देने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करना है.

छात्र युवा शक्ति ने 70वीं बीपीएससी के री-एग्जाम की मांग को लेकर 3 जनवरी को बिहार में सभी राष्ट्रीय राजमार्ग (NH), राज्य राजमार्ग (SH) और रेल ट्रैक जाम करने का ऐलान किया है. सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर इस आंदोलन की जानकारी दी. छात्र और युवा संगठन इस परीक्षा के आयोजन में सुधार की मांग कर रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने प्रदेश भर में प्रदर्शन करने की योजना बनाई है.

न्यू ऑरलियन्स में न्यू ईयर ईव उत्सव के दौरान हुए एक घातक हमले के बाद बोर्बन स्ट्रीट को फिर से खोल दिया गया है. एफबीआई ने हमले में मारे गए लोगों की संख्या की पुष्टि करते हुए बताया कि कुल 14 लोग मारे गए हैं. हमले के दौरान हमलावर ड्राइवर भी मारा गया. हालांकि अब तक की जांच में हमले के कारणों के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिली है.

सत्य नारायण साबत को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वो 31 दिसंबर को पुलिस महानिदेशक (डीजी) पद से रिटायर हुए थे.

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के महौर-गुलाबगढ़ मार्ग पर राष्ट्रीय राइफल्स के सतर्क जवानों ने आईईडी बरामद की. पुलिस के साथ समन्वय कर क्षेत्र को सुरक्षित किया गया और आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया.

प्रधानमंत्री मोदी आज देश की राजधानी दिल्ली को बड़ी सौगात देंगे. पीएम कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. अशोक विहार में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

पिछले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मध्य प्रदेश, विदर्भ और तेलंगाना में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट हुई।जम्मू-कश्मीर के ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई।उत्तरी पाकिस्तान में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई।पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, हरियाणा और पश्चिम मध्य प्रदेश में घना से बहुत घना कोहरा देखा गया।पूर्वी राजस्थान, असम, तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा।अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है।तटीय तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है।उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 24 घंटों के बाद न्यूनतम तापमान मामूली तौर पर बढ़ सकता है।



The Indian government has launched a major environmental cleanup operation at the site of the 1984 Bhopal Gas Leak disaster, moving thousands of tons of toxic waste from the site to a safe disposal facility.

The Indian government has introduced reforms to the National Eligibility cum Entrance Test (NEET-UG), which will bring about significant changes to the way medical college admissions are conducted. These reforms aim to ensure greater fairness and transparency, reducing the pressure on students and making the process more equitable.

India has recorded its highest-ever coffee export revenue, crossing the $1.15 billion mark, with a significant rise in demand for its robusta beans, especially in European and Asian markets. This success is expected to boost the livelihoods of farmers in coffee-producing regions like Karnataka and Kerala.

Bangladesh’s Ministry of Education has introduced new history textbooks that credit former President Ziaur Rahman with declaring the country’s independence in 1971, instead of Sheikh Mujibur Rahman. This revision has led to widespread public debate, with critics arguing that it distorts historical facts and undermines the legacy of the country’s founding leader.

In a landmark decision, Switzerland has enforced a nationwide ban on wearing burqas and other full-face coverings in public. The law, effective from January 2025, aims to uphold public safety and security but has drawn criticism from various human rights groups who argue that it infringes on personal freedoms and religious rights.

In the Brisbane International Tennis Tournament, India’s Rithvik Choudary and Netherlands’ Robin Haase were outplayed by Australian duo Rinky Hijikata and Jason Kubler. The straight-set defeat, 6-4, 6-2, marked the end of their campaign in the hard-court event held in Queensland.

Former Australian captain Michael Clarke has voiced his support for Indian cricket star Rohit Sharma, emphasizing his right to retire from Test cricket on his own terms. Clarke’s comments come amid pressure on Sharma, who is yet to shine in the ongoing Border-Gavaskar Trophy.

The Central Government has announced plans to follow recommendations from an expert panel to make NEET-UG exams more secure and transparent. This decision comes after concerns were raised during the NEET-UG 2024 exams, although the Supreme Court decided not to cancel the examination.

The Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) has released final results for 3583 Officer positions in Regional Rural Banks. Candidates who attended interviews in November 2024 can now check their results online.

IIT Roorkee has rescheduled the release of GATE 2025 admit cards to January 7, 2025. Initially set for January 2, the admit cards will now be available for download from the official GATE website.




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

एनकाउंटर में मारा गया लखनऊ बैंक लूटने वाला आरोपी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर