अजमेर शरीफ के लिए आज चादर भेजेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अजमेर शरीफ के लिए आज चादर भेजेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
गाजा में इजरायल की एयर स्ट्राइक, 12 लोगों की मौत.
IGI एयरपोर्ट के आसपास छाया घना कोहरा, कई फ्लाइट्स पर पड़ेगा असर.
भोपाल: यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के जहरीले कचरे को लेकर पीथमपुर पहुंचे सील बंद कंटेनर.
हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावनाएं, IMD का अलर्ट.
किसान नेता डल्लेवाल मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई.
महाराष्ट्र: फडणवीस सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज, कई योजनाओं पर होगी चर्चा.
दिल्ली: PM मोदी इस हफ्ते शुरू कर सकते विधानसभा चुनाव के लिए अपना प्रचार कैंपेन.
बिहार: पटना में स्कूलों के समय में बदलाव, सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक खुलेंगे विद्यालय.
2 जनवरी को बांग्लादेश में 20 वकीलों की एक टीम चटगांव की एक अदालत में चिन्मय कृष्ण दास की जमानत के लिए पैरवी करेगी.
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा में अनियमितताओं के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के समर्थन में प्रशांत किशोर धरना शुरू करेंगे.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत गुजरात के दौरे पर हैं. आज राजचंद्र आश्रम में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे.
ट्रंप के होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में हुआ धमाका, एक की मौत 7 घायल. बुधवार सुबह लास वेगास में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में आग लगने और विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। लास वेगास मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग के शेरिफ केविन मैकमाहिल ने एक प्रेस के दौरान कहा, हमें बताया गया था कि एक 2024 साइबरट्रक होटल के सामने प्रवेश द्वार तक आ गया था। हमने देखा कि वाहन से धुआं निकलना शुरू हो गया और फिर ट्रक से एक बड़ा विस्फोट हुआ। वहीं, एलन मस्क ने संदेह जताया कि यह धमाका आतंकवादी कृत्य हो सकता है।
बरेली में मंदिर की दीवार पर विवादित भित्तिचित्र बनाए, प्राथमिकी दर्ज. बरेली शहर के थाना कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को एक मंदिर की दीवार पर विवादित भित्तिचित्र उकेर दिए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसका एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिहारीपुर में शांति मां दुर्गा मंदिर की दीवार पर विवादित भित्तिचित्र उकेर गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भित्तिचित्रों को मिटा दिया और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। थाना प्रभारी अमित पांडे ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए मंदिर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. मशहूर गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने एक साधारण परिवार से शुरुआत कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाने के लिए दोसांझ की सराहना की। पीएम मोदी ने इंस्टाग्राम पर एक छोटी वीडियो साझा कर कहा, एक बहुत ही यादगार बातचीत। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, दिलजीत दोसांझ के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। वह वास्तव में बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। उनमें प्रतिभा और परंपरा का मिश्रण हैं। हम संगीत, संस्कृति और बहुत कुछ के जरिये जुड़े हुए हैं।
जम्मू-कश्मीर के रामबन में बस पर हमला, निर्माण कंपनी के चार कर्मी घायल. जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बुधवार को एक बस पर हुए हमले में एक निर्माण कंपनी के चार कर्मी मामूली रूप से घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बस में कर्मियों को एक परियोजना स्थल पर ले जाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि कंपनी के कर्मियों को मारोग स्थित परियोजना स्थल पर ले जा रही बस को शाम को सेरी में नकाबपोश लोगों ने रोक लिया और वाहन पर चढ़कर उसमें सवार लोगों के साथ मारपीट की। पुलिस ने बताया कि खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
जम्मू-कश्मीर के आर.एस. पुरा सेक्टर में तलाशी अभियानजम्मू जिले के आर.एस.पुरा सेक्टर में संदिग्ध गतिविधि के बाद सुरक्षाबलों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर बुधवार को तलाश अभियान शुरू किया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि अभियान के दौरान सैनिकों को गोलियां चलने की भी आवाज सुनाई दी। इसी बीच, अखनूर सेक्टर में एक ड्रोन पाया गया। सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि के बारे में सूचना मिलने के बाद आर. एस. पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तलाशी अभियान शुरू किया गया। अभियान के दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को गोलियां चलने की भी आवाज सुनाई दी। उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में अखनूर सेक्टर के घकरहाल गांव में एक संदिग्ध ड्रोन बरामद किया गया।
न्यू ऑरलियंस पर आतंकवादी हमला, 15 लोग मारे गएन्यू ऑरलियन्स में नया साल एक त्रासदी के साथ शुरू हुआ जब बुधवार तड़के एक व्यक्ति ने मौज-मस्ती कर रहे लोगों की भीड़ पर पिकअप ट्रक चढ़ा दिया, जिससे बोरबॉन स्ट्रीट के पास एक भयानक हमले में 15 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। अधिकारी अब संदिग्ध, टेक्सास के 42 वर्षीय सेना में काम कर चुके हमलावर और इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह के बीच संभावित संबंधों की जांच कर रहे हैं। सुबह 3 बजे के बाद हुई इस हिंसा ने शहर को हिलाकर रख दिया और हलचल भरे फ्रेंच क्वार्टर में सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े कर दिए। संदिग्ध की पहचान शमसूद-दीन बहार जब्बार के रूप में हुई, जो अपने किराए के ट्रक से लोगों को कुचलने के बाद पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया।
पांच लोगों की हत्या करने वाले आरोपी अरशद व उसके पिता उमर बदर ने 30 दिसंबर की शाम करीब 4:30 बजे नाका के चारबाग स्थित होटल शरणजीत पहुंचे थे। दोनों ने दो दिन के लिए होटल का कमरा नंबर 109 बुक किया था और लखनऊ घूमने की बात कही थी। होटल मैनेजर जब्बार उर्फ लंबू ने बताया कि 30 दिसंबर को सभी लोग घूमने गए थे, लेकिन कुछ देर के बाद लौट आए थे। होटल के पास में बने एक होटल से पिता-पुत्र खाना लेकर आए और सभी खाने के बाद सो गए। 31 दिसंबर की दोपहर वह लोग फिर से घूमने की बात कहकर निकले और रात 9:30 बजे लौटे। पिता-पुत्र ने होटल वालों को बताया कि वह लोग चिड़ियाघर और कई जगह गए थे। रात को अरशद पास के ही होटल से खाना लाया और बदर शराब लेकर आया। इसके बाद कमरे में क्या हुआ, यह किसी को नहीं पता।होटल मैनेजर के मुताबिक बुधवार सुबह करीब 4:30 बजे पिता-पुत्र होटल से बिना कुछ बताए निकले थे। करीब सुबह सात बजे अरशद को लेकर पुलिस होटल पहुंची तो घटना की जानकारी हुई। सोमवार रात कमरे के अंदर से न कुछ सुनाई दिया और न ही स्टाफ को आभास हुआ कि कमरे में पांच लोगों की हत्या की गई है। होटल शरणजीत में मंगलवार रात करीब 12 लोग ठहरे थे। सुबह सात बजे पुलिस धड़धड़ाते हुए होटल पहुंची तो यहां ठहरे लोग सहम गए। कुछ तो सामान लेकर खिसक गए तो कुछ इधर-उधर चले गए। कुछ ही देर के बाद पुलिस ने होटल के रास्ते को रस्सा लगाकर बंद कर दिया। समय गुजरा तो सामान लेने लोग होटल पहुंच तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। फॉरेंसिक की टीम ने जांच की। दोपहर 11 बजे के आसपास लोगों को कमरे से सामान निकालने की अनुमति दी गई। कुछ ही देर में पूरा होटल खाली हो गया। पुलिस ने कमरा नंबर 109 को सील कर दिया।होटल शरणजीत होटल चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने एक संकरी गली में है। यहां 24 से अधिक खाने-पीने के होटल व दुकानें हैं। जब दुकानदार, दुकान खोलने पहुंचे तो उन्हें पांच लोगों की हत्या की बात पता चली। दुकानदारों ने दुकान तो खोली पर पुलिस मौजूद होने से ग्राहक नहीं पहुंचे। दिनभर आसपास के लोग होटल में हुई घटना की जानकारी लेते रहे।
मंदिर-मस्जिद विवाद को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. याचिका में प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को सख्ती से लागू करने की मांग की गई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने लास वेगास के ट्रंप होटल के बाहर साइबरट्रक में विस्फोट की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि विस्फोट की जांच की जा रही है और इसे न्यू ऑरलियन्स में हुए हमले से जोड़ने की भी कोशिश की जा रही है. बाइडेन ने अपने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे राज्य और स्थानीय कानून एजेंसियों को सभी जरूरी संसाधन मुहैया कराएं और न्यू ऑरलियन्स की जांच को भी जल्द ही पूरा करने में मदद करें.
ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर बुधवार को एक इलेक्ट्रिक वाहन में आग लग गई. यह घटना होटल के वैलेट क्षेत्र में हुई. क्लार्क काउंटी फायर डिपार्टमेंट ने पुष्टि की कि उन्हें ट्रंप इंटरनेशनल होटल के वैलेट क्षेत्र में एक वाहन में आग लगने की सूचना मिली थी, और विभाग ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. माना जा रहा है कि ये विस्फोट साइबर ट्रक में रखें हुए फायर क्रैकर्स के कारण हुआ है.
गाजा पट्टी में इजराइल ने एक बार फिर हमला किया. इस हमलों में 12 फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए. इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. इजराइली सेना ने उत्तरी गाजा में हमले किए. गाजा में रहने वाले शरणार्थियों को पिछले लगभग 15 महीने से ऐसे ही हवाई हमले सहने पड़ रहे हैं.
हवाई के होनोलूलू में साल्ट लेक-अलियामानु इलाके में आतिशबाजी विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए. हादसा तब हुआ जब 14 साल के लड़के ने अपने हाथ में आतिशबाजी जलाई, जिससे जोरदार धमाका हुआ. घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
मोंटेनेग्रो के पश्चिमी शहर सेटिनजे में एक भीषण गोलीबारी की घटना सामने आई है. इसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि एको मार्टिनोविच नाम के एक शख्स ने सेटिनजे में गोलीबारी की. जिसमें बार मालिक, उनके बच्चे और आरोपी के कुछ परिजन मारे गए है.
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नए साल पर कैबिनेट बैठक बुलाई है. बैठक में मंत्रियों को अगले 100 दिनों का टारगेट दिया जाएगा. बेमौसम बारिश, आरक्षण विवाद, बीड सरपंच हत्या, और आगामी नगरपालिका चुनावों पर चर्चा होगी. मंत्रियों के प्रदर्शन की समीक्षा के साथ कामकाज के आधार पर सख्त निर्णय लिए जाएंगे.
संभल हिंसा मामले में जियाउर्रहमान बर्क की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. इस मामले में आरोपित बर्क की जमानत याचिका पर फैसला लिया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल गुरुवार शाम 6 बजे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के मौके पर अजमेर शरीफ दरगाह पर पेश की जाने वाली चादर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरण रिजिजू और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी को सौंपेंगे. पीएम मोदी हर साल उर्स के मौके पर अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाते हैं.
पटना में ठंड के कारण स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. अब विद्यालय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक खुलेंगे. जिला प्रशासन ने यह फैसला छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया है.
लखनऊ में 02 January 2025 का मौसम, अधिकतम तापमान 23.72 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.79 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। बादल छाए रहने की संभावना है।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 2 और 3 जनवरी को हल्का कोहरा रहेगा। अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक रह सकता है। 4 और 5 जनवरी को एक बार फिर ठंड काफी अधिक बढ़ सकती है। अधिकतम तापमान गिरकर 15 और 16 डिग्री के आसपास रहेगा। न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री तक रह सकता है। वहीं 5 जनवरी को हवाओं की गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है। इसके बाद 6 जनवरी को अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक रह सकता है।
Manipur accounted for 77 per cent of total violence in Northeast in 2023: MHA
BJP accuses Kejriwal of using children for his 'cheap, dirty' politics
Manipur CM apologises for ethnic conflict, urges all communities to forget, forgive past mistakes
Poor, deprived suffering brunt of 'Manuvaad' under BJP: Kharge
BJP MP Bansuri Swaraj challenges Kejriwal to implement schemes announced by him
Sandeep Dikshit targets Kejriwal, calls him 'pathological liar'
Beed sarpanch murder: Minister Dhananjay Munde's aide Walmik Karad surrenders
Kerala CM condemns Maharashtra Minister's 'mini Pakistan' remark
Space docking experiment: Spacecraft injected into right orbit, ISRO eyes another tech feat
Extending all possible help: MEA on Indian nurse's case in Yemen
ISRO's SpaDeX satellites first to be built by industry on its own: Official
Farmers protest: SC defers hearing on shifting Dallewal to hospital, Punjab says negotiations on
Delhi Police to deploy 20K personnel, enforces traffic restrictions for New Year Eve celebrations
After Biren Singh says 'sorry', Congress asks why can't PM go to Manipur and apologise
Kerala CM cautions against attempts to portray Narayana Guru as proponent of Sanatana Dharma
Manipur accounted for 77 per cent of total violence in Northeast in 2023: MHA
BJP accuses Kejriwal of using children for his 'cheap, dirty' politics.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें