नए साल पर बदल रहे ये नियम
जिम्बाब्वे ने मृत्युदंड को खत्म किया, मौजूदा सजा को जेल में बदला जाएगा
साल 2024 में 95 लाख लोगों ने किए मां वैष्णो देवी के दर्शन
नए साल पर मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में लंबी कतार
राजस्थान: 9 जिलों को खत्म किए जाने के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन आज
मध्य प्रदेश: नए साल पर महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
दिल्ली के पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
9/11 कवरेज के लिए प्रशंसित पूर्व CNN एंकर आरोन ब्राउन का निधन
गुजरात: सूरत में स्टील प्लांट में लगी आग, चार मजदूरों की दर्दनाक मौत
नए साल पर योगी सरकार का गिफ्ट, 58 IPS को मिला प्रमोशन
आगरा में अधिगृहीत भूमि का मुआवजा न मिलने पर आंदोलित किसान अब अपनी जमीन वापस मांग रहे हैं। मंगलवार को तीसरे दिन भी इनर रोड की एक लेन बंद कर किसानों ने परिवार सहित धरना-प्रदर्शन जारी रखा। वे मुख्यमंत्री से वार्ता कराने की मांग पर अड़े हैं। उधर, आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को शासन ने पत्रावलियों सहित तलब किया है।किसान संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग व जवान शामिल हैं। रहनकलां, रायपुर, एत्मादपुर, मदरा सहित एक दर्जन गांव के करीब 5 हजार लोग इससे जुड़े हैं। इनर रिंग रोड, लैंड पार्सल व थीम पार्क में 2009 में इनकी जमीन चली गई। खसरा-खतौनी में एडीए का नाम दर्ज हो गया। मगर इन्हें मुआवजा नहीं मिला।मंगलवार को भाजपा के विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह किसानों से मिलने पहुंचे। किसानों ने दो टूक कह दिया। आंदोलन तभी खत्म होगा, जब मुख्यमंत्री से वार्ता हो जाएगी। किसानों ने कहा कि एक साल पहले मुख्यमंत्री आगरा आए थे। तब वह खुद कहकर गए थे कि किसानों को पैसा दिया जाए या जमीन वापस की जाए। अब, हम जमीन वापस चाहते हैं।किसानों के प्रदर्शन से लखनऊ एक्सप्रेस-वे और इनर रिंग रोड पर यातायात प्रभावित है। एक लेन बंद कर किसानों ने बीच सड़क पर टेंट लगा रखा है। रास्ते पर ट्रैक्टर खड़े कर रखे हैं। टोल प्लाजा के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी है। नए साल पर हजारों पर्यटक इस रास्ते से आगरा आते हैं। पीएसी व पुलिस फोर्स तैनात है. डीएम ने बुधवार को धरना स्थल पर किसानों से मुलाकात की थी। मंगलवार सुबह ही शासन ने एडीए उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली को तलब कर लिया। वह लखनऊ में हैं। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी का कहना है कि शासन स्तर पर निर्णय होना है। किसानों की बात पहुंचा दी गई है। धरना-प्रदर्शन उचित नहीं। किसानों को समझाने के लिए एडीएम व एसडीएम को भेजा है।
कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा, उन्होंने (आप) पंजाब में कहा था कि वे महिलाओं को 1000 रुपये देंगे. वे 3 साल में नहीं दे पाए. अगर अरविंद केजरीवाल ईमानदार हैं, तो उन्हें 2100 रुपये देने चाहिए. अरविंद केजरीवाल बहुत नम्रता से बात करते हैं और फिर लोगों को धोखा देते हैं. उनके ही विधायक कह रहे हैं कि उन्होंने पंजाब में लोगों को धोखा दिया है. दिल्ली की जनता केजरीवाल को हराएगी. नहीं चाहिए दिल्ली झूठा मुख्यमंत्री, वह एक कामकाजी मुख्यमंत्री चाहती है.
मध्य प्रदेश: 2025 के पहले दिन मंदिर में भस्म आरती के रूप में भक्तों ने उज्जैन में श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर का दर्शन किया.
जिम्बाब्वे ने खत्म की फांसी, राष्ट्रपति मनांगाग्वा ने कानून को दी मंजूरी, 60 कैदियों की सजा जेल में बदली.1960 के दशक में स्वतंत्रता के लिए गुरिल्ला युद्ध के दौरान एक ट्रेन को उड़ाने के लिए मौत की सजा सुनाए जाने के बाद से मनांगाग्वा मृत्युदंड के मुखर विरोधी रहे हैं. बाद में सजा कम कर दी गई. एमनेस्टी के अनुसार, 2023 में फांसी देने वाले 16 देशों में से केवल एक सोमालिया भी था. जिम्बाब्वे ने मंगलवार को आधिकारिक तौर पर मौत की सजा को खत्म कर दिया. राष्ट्रपति एमर्सन मनांगाग्वा ने एक ऐसे कानून पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत मौत की सजा पाने वाले लगभग 60 कैदियों की सजा को जेल में बदल दिया जाएगा. 2005 से दक्षिणी अफ्रीकी देश में फांसी पर रोक लगी हुई है, हालांकि अदालतों ने हत्या, देशद्रोह और आतंकवाद सहित अपराधों के लिए मौत की सजा देना जारी रखा है.सरकारी राजपत्र में प्रकाशित मृत्युदंड उन्मूलन अधिनियम में कहा गया है कि अदालतें अब किसी भी अपराध के लिए मृत्युदंड की सजा नहीं दे सकती हैं. किसी भी मौजूदा मौत की सजा को जेल की सजा में बदलना होगा.हालांकि, एक प्रावधान कहता है कि आपातकाल की स्थिति के दौरान मौत की सजा का निलंबन हटाया जा सकता है. एमनेस्टी इंटरनेशनल ने एक बयान में नए अधिनियम का ऐतिहासिक क्षण के रूप में स्वागत करते हुए कहा कि 2023 के अंत में जिम्बाब्वे में कम से कम 59 लोगों को मौत की सजा दी गई थी.अंतर्राष्ट्रीय अधिकार समूह ने कहा कि हम अधिकारियों से आग्रह करते हैं कि वे सार्वजनिक आपातकाल की अवधि के लिए मृत्युदंड के उपयोग की अनुमति देने वाले विधेयक में संशोधन में शामिल खंड को हटाकर मौत का सजा को पूरी तरह से खत्म करने के लिए तेजी से आगे बढ़ें.
1 जनवरी, 2025 से बदलने जा रहे हैं ये बड़े नियम
जो लोग फीचर फोन (कीपैड फोन) से यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। फीचर फोन से किए जाने वाले पेमेंट की लिमिट को बढ़ाकर दोगुना किया जा रहा है। फीचर फोन यूजर 1 जनवरी से 10,000 रुपये का भुगतान कर सकेंगे। अभी ये लिमिट सिर्फ 5000 रुपये है।
1 जनवरी, 2025 को नए साल की शुरुआत के साथ ही कई तरह की चीजें बदल जाएंगी, जिसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ेगा। 1 जनवरी से यूपीआई के जरिए किए जाने वाले लेनदेन, पेंशन, किसानों को दिए जाने वाले लोन समेत कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है। इससे, जहां एक तरफ कई लोगों को फायदा होगा तो कई लोगों को नुकसान भी उठाना पड़ेगा। आइए अब जानतें कि कल से क्या-क्या बदलने वाला है।
1 जनवरी से पेंशनर्स के लिए पेंशन के पैसे निकालना काफी आसान हो जाएगा। अब पेंशनर्स देश के किसी भी बैंक से पेंशन का पैसा निकाल सकेंगे। इसके लिए अलग से किसी भी तरह के वैरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी। अभी तक पेंशनर्स सिर्फ उसी बैंक की ब्रांच से पैसा निकाल सकते थे, जहां उनका बैंक खाता होता है।
अगर आप नए साल में गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको लिए बुरी खबर है। लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां 1 जनवरी, 2025 से अपनी गाड़ियों की कीमत में 2-3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर रही हैं।
सरकार 1 जनवरी से प्रदूषण के खिलाफ सख्ती बढ़ाने जा रही है। 1 जनवरी से बीएस-7 यानी भारत स्टेज-7 के नियम लागू हो जाएंगे। अभी देश में बीएस-6 के नियम लागू हैं।
आमतौर हर महीने की एक तारीख को सरकार एलपीजी के दाम में बदलाव करती है. बीते कुछ समय से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल LPG Cylinder की कीमतों में कई बदलाव हुए हैं. हालांकि लंबे समय देश में 14 किलो वाले रसोई सिलेंडर के दाम स्थिर हैं. ऐसे में इस बार भी एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव की उम्मीद की जा रही है.
पीएफ अकाउंट होल्डर्स को साल 2025 की शुरुआत में एक खास तोहफा मिल सकता है, जिसके जरिए ATM मशीन से पीएफ के पैसों की निकासी संभव हो सकेगी. लेबर मिनिस्ट्री इस पर काम कर रही है. हाल ही में श्रम सचिव सुमिता डावरा ने बताया कि श्रम और रोजगार मंत्रालय PF निकासी को सुव्यवस्थित करने और सर्विस में सुधार करने के लिए अपने IT सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है.
हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फीचर फोन यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. अब UPI 123Pay का इस्तेमाल करके 10 हजार रुपये तक का यूपीआई पेमेंट किया जा सकेगा. यह सुविधा 1 जनवरी, 2025 से शुरू होगी. पहले यह लिमिट 5 हजार रुपये हुआ करती थी.
हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने किसानों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर दी है. आरबीआई ने किसानों को बिना गारंटी के मिलने वाले लोन की लिमिट को बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया है. नए नियम 1 जनवरी, 2025 से लागू होंगे. पहले यह लिमिट 1.60 लाख रुपये थी.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने अपने कॉन्ट्रैक्ट्स के एक्सपायरी डे में बदलाव का ऐलान किया है. यह 1 जनवरी, 2025 से लागू हो जाएगा. एनएसई ने 29 नवंबर को इस बारे में एक सर्कुलर जारी किया था. अब फिननिफ्टी, मिडसीपीनिफ्टी और निफ्टीनेक्स्ट50 के मंथली कॉन्ट्रैक्ट्स संबंधित महीने के अंतिम गुरुवार को एक्सपायर होंगे. बैंकनिफ्टी के मंथली और क्वार्टर्ली कॉन्ट्रैक्ट्स एक्सपायरी मंथ के अंतिम गुरुवार को एक्सपायर होंगे.
पिछले 24 घंटों के दौरान, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में शीत दिवस से लेकर गंभीर शीत दिवस की स्थिति बनी।पंजाब के कई हिस्सों और पश्चिम उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में ठंडे दिन की स्थिति देखी गई।राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा।तमिलनाडु, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।पूर्वी बिहार और दक्षिणी मध्य प्रदेश में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है।तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में घने से बहुत घना कोहरा छा सकता है।हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में ग्राउंड फ्रॉस्ट की स्थिति होने की संभावना है।जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति के आसार हैं।पश्चिमी हिमालय पर शीत लहर की स्थिति होने की संभावना है।
After Biren Singh says 'sorry', Congress asks why can't PM go to Manipur and apologise
Extending all possible help: MEA on Indian nurse's case in Yemen
ISRO's SpaDeX satellites first to be built by industry on its own: Official
Farmers protest: SC defers hearing on shifting Dallewal to hospital, Punjab says negotiations on
Delhi Police to deploy 20K personnel, enforces traffic restrictions for New Year Eve celebrations
Space docking experiment: Spacecraft injected into right orbit, ISRO eyes another tech feat
BJP accuses Kejriwal of using children for his 'cheap, dirty' politics
Kerala CM condemns Maharashtra Minister's 'mini Pakistan' remark
Beed sarpanch murder: Minister Dhananjay Munde's aide Walmik Karad surrenders
Poor, deprived suffering brunt of 'Manuvaad' under BJP: Kharge
BJP MP Bansuri Swaraj challenges Kejriwal to implement schemes announced by him
Sandeep Dikshit targets Kejriwal, calls him 'pathological liar'
Manipur CM apologises for ethnic conflict, urges all communities to forget, forgive past mistakes
Manipur accounted for 77 per cent of total violence in Northeast in 2023: MHA
Kerala CM cautions against attempts to portray Narayana Guru as proponent of Sanatana Dharma
After Biren Singh says 'sorry', Congress asks why can't PM go to Manipur and apologise
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें