भारतीय स्मार्टफोन बाजार 4,28,900 करोड़ रुपये होने का अनुमान

 

गाजा में इजरायल का बड़ा हमला, 42 की मौत

कनाडा PM जस्टिन ट्रूडो ने की अमेरिका की तारीफ, बोले- हमारे रिश्ते दुनिया से अलग

फ्रांसीसी विमानवाहक पोत चार्ल्स डी गॉल आज पहुंचेगा भारत

दिल्ली: घने कोहरे के कारण IGI पर फ्लाइट्स परिचालन प्रभावित, अराइवल-डिपार्चर रोका

पीएम मोदी आज करेंगे ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 का उद्घाटन

पंजाब: खनौरी में आज किसानों की महापंचायत

बिहार: नीतीश कुमार आज गोपालगंज से शुरू करेंगे दूसरे चरण की प्रगति यात्रा

MP: पीथमपुर में विरोध के बाद CM मोहन यादव ने देर रात बुलाई आपात बैठक

दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में छाई कोहरे की घनी चादर, IGI एयरपोर्ट पर घटी विजिबिलिटी

दिल्ली में आज अमित शाह करेंगे महिला हॉस्टल 'सुषमा भवन' का उद्धाटन

सोशल मीडिया अकाउंट के लिए बच्चों को पेरेंट्स से लेनी होगी मंजूरी, जल्द आएगा नियम

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, कांगपोकपी शहर में तनाव

BPSC पेपर को लेकर रेल रोकने के मामले में सांसद पप्पू यादव के खिलाफ केस दर्ज

दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण, GRAP-III की पाबंदियों को फिर लागू किया गया

दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस की एक और लिस्ट, कालकाजी सीट से अलका लांबा को उतारा

MP: धार जिले के पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड वेस्ट प्रोटेस्ट मामले को लेकर धारा 163 लागू

बांग्लादेश में जो लोग अरेस्ट हुए, उन पर निष्पक्ष सुनवाई होनी चाहिए: भारतीय विदेश मंत्रालय

बीजेपी के पास नेता और एजेंडा नहीं- अरविंद केजरीवाल

कासगंज के चंदन गुप्ता हत्याकांड में आया फैसला, सभी 28 दोषियों को उम्र कैद की सजा

लखनऊ: चारबाग स्टेशन की सफाई एजेंसी पर 10 हजार का जुर्माना, कर्मचारियों ने यात्रियों पर फेंका था पानी

UP: संभल में हिंसा के दौरान SP पर गोली चलाने वाला दिल्ली के जहांगीरपुरी से गिरफ्तार

छत्तीसगढ़: गरियाबंद के जंगल में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर

PM मोदी का दिल्ली सरकार पर हमला, बोले- लागू नहीं होने देते आयुष्मान योजना

लखनऊ: UP सीएम आवास की बढ़ेगी सुरक्षा, तय किया गया 21 करोड़ का बजट.

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आज बीजेपी की बड़ी बैठक है. बैठक में चुनाव की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. इसमें बीएल संतोष, सचदेवा, तरुण चुघ समेत बीजेपी के सभी सांसद मौजूद रहेंगे.

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार जनहित को प्राथमिकता देने वाली सरकार है. हम हमेशा जनहित को लेकर आगे बढ़े हैं. हमने कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के कचरे को पीथमपुर पहुंचाया है. कोर्ट ने हमें इस काम के लिए 4 तारीख की डेडलाइन दी थी. जनता को यह बताना जरूरी है कि जनता में डर को देखते हुए सुरक्षा मानकों को कोई खतरा नहीं है, हमारी कोशिश होगी कि इस मामले को सामने लाया जाए कोर्ट और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई होनी चाहिए. सभी से अनुरोध है कि झूठी अफवाहों पर विश्वास न करें, हम सभी जनता के साथ हैं.मध्य प्रदेश के पीथमपुपर में जहरीले कचरे के निपटारे को लेकर हंगामा जारी है. इस बीच देर रात मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक में मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी रहे मौजूद रहे. पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के 337 टन अपशिष्ट के निपटान की योजना के खिलाफ बंद के आह्वान के बीच शुक्रवार को दो लोगों ने खुद को आग लगा ली, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालात को देखते हुए पीथमपुर के कई इलाकों में इंटरनेट बंद कर दी गई है.

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने कहा कि  5 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा, ‘हमारे पास एक अवैध अप्रवासी पहचान सेल है जो ऐसे लोगों की पहचान करता है और उन्हें निर्वासित करता है जो निर्धारित समय से अधिक समय से रह रहे हैं या अवैध रूप से आए हैं. सेल ने सरिता विहार इलाके से पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है और उन्हें निर्वासित किया है.

बाजार अनुसंधान फर्म काउंटरपॉइंट टेक्नोलॉजी के रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय स्मार्टफोन बाजार इस साल 50 अरब डॉलर से अधिक होने का अनुमान है. एप्पल और सैमसंग की अगुवाई में प्रीमियम स्मार्टफोन की मांग बढ़ने से साल 2025 में भारतीय स्मार्टफोन बाजार का आकार 50 अरब डॉलर (लगभग 4,28,900 करोड़ रुपये) से अधिक हो जाने का अनुमान है. ऐपल और सैमसंग की अगुवाई में प्रीमियम स्मार्टफोन की मांग बढ़ने से वर्ष 2025 में भारतीय स्मार्टफोन बाजार का आकार 50 अरब डॉलर (लगभग 4,28,900 करोड़ रुपये) से अधिक हो जाने का अनुमान है। एक रिपोर्ट में यह संभावना जताई गई है। बाजार अनुसंधान फर्म काउंटरपॉइंट टेक्नोलॉजी ने शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में कहा कि भारत में उपभोक्ता अब प्रीमियम स्मार्टफोन का रुख कर रहे हैं जिससे कुल बाजार में इस खंड की हिस्सेदारी लगातार बढ़ती जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘भारत का स्मार्टफोन बाजार वर्ष 2025 में 50 अरब डॉलर को पार करते हुए अपने उच्चतम स्तर तक पहुंचने की राह पर है। ऐपल और सैमसंग जैसे ब्रांड प्रीमियम और अल्ट्रा-प्रीमियम खंड में प्रतिस्पर्धी उत्पादों को पेश कर इस बदलाव का नेतृत्व कर रहे हैं।’प्रीमियम फोन के प्रति रुझान बढ़ने की वजह से भारत के स्मार्टफोन बाजार का औसत खुदरा बिक्री मूल्य इस साल पहली बार 300 डॉलर (लगभग 25,700 रुपये) को पार करने की उम्मीद है। वर्ष 2021 में भारतीय स्मार्टफोन बाजार का आकार 37.9 अरब डॉलर (लगभग 3.25 लाख करोड़ रुपये) रहा था। वित्त वर्ष 24 में ऐपल ने भारत में मोबाइल फोन कारोबार से कुल 67,121.6 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था, जबकि सैमसंग ने 71,157.6 करोड़ रुपये की कमाई की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  4 जनवरी को भारत मंडपम में ‘ग्रामीण भारत महोत्सव 2025’ का उद्घाटन करेंगे. दिल्ली स्थित भारत मंडपम में यह महोत्सव 4 से 9 जनवरी तक चलेगा. पीएमओ की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ‘इसका थीम ‘विकसित भारत 2047 के लिए एक लचीले ग्रामीण भारत का निर्माण’ है. वहीं, महोत्सव का आदर्श वाक्य ‘गांव बढ़े, तो देश बढ़े’ रखा गया है.’

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर  बीजेपी ऑफिस में बड़ी बैठक होगी. यह बैठक शनिवार को दोपहर करीब 3 बजे होगी. इसमें दिल्ली के सभी सांसद शामिल होंगे. साथ ही इस बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग, और चुनाव प्रभारी जयपांडा शामिल होंगे. बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी.

तमिलनाडु के मदुरै में स्थित अन्ना विश्वविद्यालय में कथित यौन उत्पीड़न को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान प्रदर्शन कर रही बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. इसमें बीजेपी नेता और अभिनेत्री खुशबू भी शामिल थीं. वहीं, हिरासत से रिहा होने के बाद बीजेपी नेता खुशबू ने कहा,’हमें न्याय चाहिए.’

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस ने अलका लांबा को कालकाजी सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है. अलका लांबा आम आदमी पार्टी नेता ओर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी. साल 2020 के विधानसभा चुनाव में आतिशी ने इस सीट पर 11393 वोटों के अंतर से बीजेपी के धरमबीर सिंह को हराया था. कांग्रेस की शिवानी चोपड़ा महज 4965 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं थी.

चीन द्वारा ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध बनाने के बारे में मीडिया द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए MEA ने कहा, ‘हमने चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में यारलुंग त्सांगपो नदी पर एक जलविद्युत परियोजना के बारे में 25 दिसंबर 2024 को शिन्हुआ द्वारा जारी की गई जानकारी देखी है. चीनी पक्ष को उनके क्षेत्र में नदियों पर मेगा परियोजनाओं पर अपने विचार और चिंताएं व्यक्त की हैं. चीनी पक्ष से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है कि ब्रह्मपुत्र के निचले राज्यों के हितों को ऊपरी क्षेत्रों में गतिविधियों से नुकसान न पहुंचे. हम अपने हितों की रक्षा के लिए निगरानी करना और आवश्यक उपाय करना जारी रखेंगे.’

ओडिशा सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल के तहत मुख्यमंत्री के निजी सचिव अरिंदम डाकुआ और चार अन्य अधिकारियों का तबादला कर दिया है.डाकुआ, 2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं. उन्हें नगर निकाय प्रशासन में निदेशक और आवास एवं शहरी विकास विभाग में पदेन अतिरिक्त सचिव बनाया गया है. मुख्यमंत्री के निजी सचिव के पद पर किसी की नियुक्ति नहीं की गई है. डाकुआ को जुलाई 2024 में मुख्यमंत्री का निजी सचिव नियुक्त किया गया था.

प्रयागराज : संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के लिए लोगों को भड़काने के मामले में आरोपी सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अर्नेश कुमार केस के तहत थोड़ी राहत दी है. इसमें 7 साल से कम सजा वाले अपराध में सामान्य तौर पर गिरफ्तारी नहीं करने का आदेश दिया गया है. हालांकि कोर्ट ने दर्ज एफआईआर रद्द करने की मांग अस्वीकार कर दी है. सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने याचिका दाखिल कर एफआईआर रद्द किए जाने की मांग की थी.

नए साल की शुरुआत के साथ ही पूरा उत्तर भारत प्रचंड शीतलहर की चपेट में है. पहाड़ी राज्यों मे बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं और गिरते तापमान ने गलन बढ़ा दी है. दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी गई.उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।अधिकतम तापमान के साथ ही न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट जारी है। राजधानी में न्यूनतम तापमान तेजी से लुढ़क गया है। लखनऊ में न्यूनतम तापमान 6.6℃ और अधिकतम तापमान 17℃ रिकॉर्ड किया गया है।



Union Minister Nitin Gadkari announced four major highway projects worth ₹12,500 crore to address traffic congestion and pollution in Delhi. These include a tunnel between Shiv Murti and Nelson Mandela Marg, along with a new connection to the Delhi-Katra Expressway.

The Centre has introduced amendments to the Genetic Engineering Appraisal Committee (GEAC) regulations to increase accountability. New rules require members to disclose conflicts of interest and abstain from approvals where such conflicts exist.

Supreme Court Declares Right to Property a Key Constitutional and Human RightThe Supreme Court has reaffirmed that the right to property, though no longer a fundamental right, remains a constitutional and human right. It emphasized that no one can be dispossessed without adequate compensation in accordance with the law.

On Savitribai Phule’s birth anniversary, Prime Minister Modi paid tribute to the social reformer, acknowledging her significant role in advocating for women’s education and social equality.

Prime Minister Modi inaugurated 1,700 newly constructed flats for slum residents in Ashok Vihar as part of the In-Situ Slum Rehabilitation Project by the Delhi Development Authority, offering better living conditions.

Union Home Minister Amit Shah led the 7th meeting of the Islands Development Agency (IDA), focusing on enhancing infrastructure, tourism, and sustainable growth for Andaman & Nicobar and Lakshadweep Islands.

Union Minister Nitin Gadkari unveiled four highway projects worth ₹12,500 crore aimed at reducing traffic congestion and pollution in Delhi. A significant part of the investment will go toward connecting Delhi to nearby areas.

Officials from the Ministry of Housing and Urban Affairs have been evaluating various sites for a memorial dedicated to late Prime Minister Manmohan Singh, with discussions continuing to ensure the memorial is built in a suitable location.

The use of Starlink satellite communication devices by insurgents in India has raised alarms over national security. The Home Ministry and Department of Telecommunications are investigating the matter, as Starlink has refused to share customer details.

In a landmark decision, the Supreme Court ruled that landowners must be compensated at the current market value if payment for government-acquired land is delayed. This ruling addresses grievances related to delayed compensation for land acquired for infrastructure projects.




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

एनकाउंटर में मारा गया लखनऊ बैंक लूटने वाला आरोपी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर