डिजिटल अरेस्ट और IPO इन्वेस्टमेंट में 110 करोड़ रुपये की ठगी
दक्षिण कोरिया में मार्शल लॉ हटाने का अमेरिका ने किया स्वागत, मामले पर रख रहा नजर.
'बांग्लादेश में आतंकी हमले का खतरा', ब्रिटेन ने ट्रैवल एडवाइजरी में किया जिक्र
नामीबिया ने नंदी-नदैतवाह को देश की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में चुना
आज संभल जाएंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अलर्ट पर यूपी प्रशासन
सुबह 10 बजे संभल के लिए रवाना होंगे राहुल गांधीः अजय राय.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज लोकसभा में चीन के साथ सीमा पर तनाव और हालिया समझौते को लेकर बयान दिया। जयशंकर ने 1962 के युद्ध का जिक्र करते हुए पाकिस्तान की ओर से कब्जाई गई भारतीय जमीन चीन को दिए जाने का भी जिक्र किया। उन्होंने गलवान की घटना के बाद एलएसी पर जारी तनातनी का जिक्र करते हुए कहा कि पेट्रोलिंग बंद थी। कूटनीतिक पहल से एलएसी पर हालात सुधरे हैं। दोनों देश हालात सुधारने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
ट्रम्प ने सोमवार को गाजा के उग्रवादियों को चेतावनी दी कि यदि उनके पदभार ग्रहण करने तक बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा कि जिम्मेदार लोगों को संयुक्त राज्य अमेरिका के लंबे और ऐतिहासिक इतिहास में किसी भी व्यक्ति से अधिक कठोर सजा मिलेगी।
हरवान में सुरक्षाबलों और आतंकयों के बीच मुठभेड़ होने की बात सामने आई है। जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को खुफिया रिपोर्ट मिली थी कि आतंकियों का एक दल हरवान में छिपा है। सर्च ऑपरेशन के दौरान एक आतंकी मारा गया है।
आगरा पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो अलग-अलग लोगों से लगभग 110 करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है. गैंग के पांच शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है. शातिर भारत के साथ ही दक्षिण एशियाई देशों और यूएई को ज्यादातर निशाना बनाते थे. इनके ठगी करने का तरीका बिल्कुल ही अलग था. दरअसल, आगरा के रहने वाले विनय आहूजा के पास 4 अक्टूबर, 2024 में एक फोन आया था. शातिरों ने आईपीओ में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 18 लाख रुपये ठग लिए. पीड़ित ने इसकी शिकायत आगरा के साइबर सैल थाने में दर्ज कराई. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी और साइबर फ्रॉड करने वाले गैंग के पांच शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ आरोपियों ने जो बताया वह वाकई चौंकाने वाला था.शातिरों ने पुलिस को बताया कि यह इन्वेस्टमेंट करवाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करते थे. IPO और पॉलिसी में इन्वेस्टमेंट करवाने का लालच देकर ठगी की जाती थी. गांव के और सीधे साधे लोगों को अपने झांसे में फंसाते थे. पैसे का लालच देकर उनके डॉक्यूमेंट्स के आधार पर सिम खरीदते थे और फिर उन्हीं के डॉक्यूमेंट्स के आधार पर बैंक में खाता खुलवाते थे.ठगी की रकम फर्जी बैंक अकाउंट में आती थी. अभी तक यह शातिर 85 फर्जी बैंक अकाउंट खुलवा चुके है. इंडिया सहित यूएई और साउथ एशियन कंट्रीज से लगभग 239 ट्रांजेक्शन करते हुए 110 करोड़ से अधिक की ठगी को अंजाम दे चुके है. गैंग के सदस्यों का समय-समय पर यूएई भी आना-जाना होता था. फिलहाल पुलिस ने इस गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में भी पुलिस जुटी है. सभी बैंक अकाउंट को सीज कर दिया गया है. इनके पास से पुलिस ने कई लैपटॉप, मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड, बैंक के दस्तावेज बरामद किए हैं. पुलिस का दावा है कि अन्य सदस्यों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया, ‘साइबर थाने में केस दर्ज हुआ था. विवेचना के दौरान जिन खातों में पैसा ट्रांसफर हुआ था, जिन नंबरों का इस्तेमाल किया गया था, उनका पता लगाया गया. कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी की गई है. आरोपियों के पास से 85 बैंक खातों की डिटेल मिली है. जब इन बैंक खातों को साइबर पोर्टल पर रन कराया गया तो हैरान करने वाली जानकारी सामने आई. कुल 239 ठगी की घटनाओं का पैसा इनके खातों में आया है.अनुमान के मुताबिक, 110 करोड़ रुपये का फ्रॉड इन लोगों ने किया है. 18 लाख रुपये वादी को कोर्ट के जरिये वापस करवाए जा चुके हैं. दो अन्य घटनाएं भी आगरा की हैं. एक डिजिटल अरेस्ट और एक आईपीओ इन्वेस्टमेंट की है. उन घटनाओं का पैसा भी इन्हीं खातों में आया है.’कंधे पर बैग टांगे प्लेटफॉर्म पर खड़े थे 3 युवक, GRP ने पकड़ा, कहा- ‘तलाशी दीजिए’, उड़ गई सबकी नींद. राय ने बताया, ‘बैंक और अन्य कर्मचारियों की संदिग्धतता नजर आई है. साइबर स्लेव बनाकर विदेश भेजे जाने की बात भी सामने आई है.’
पाकिस्तान की आतंकवाद निरोधक अदालत ने इमरान खान की पार्टी के समर्थकों द्वारा पिछले सप्ताह इस्लामाबाद में किए गए प्रदर्शन से संबंधित एक मामले में पूर्व प्रधानमंत्री खान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी, खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर और 93 अन्य के खिलाफ सोमवार को गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ के संस्थापक इमरान खान ने 24 नवंबर को देशव्यापी प्रदर्शन के लिए अंतिम आह्वान किया था जिसमें उनकी और अन्य नेताओं को रिहा करने, आठ फरवरी के चुनावों में पीटीआई की जीत को मान्यता देने के अलावा 26वें संविधान संशोधन को निरस्त करने की मांग की गई थी। 26वें संविधान संशोधन ने न्यायाधीशों और मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की प्रक्रिया को बदल दिया था।
गुजरात के नडियाद में अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक और कार की भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक गोलाना गांव जसवंतपुरा तहसील सिरोही जिला राजस्थान के रहने वाले थे।
हास्य कलाकार सुनील पाल के ‘लापता' होने की खबरहास्य कलाकार और अभिनेता सुनील पाल मंगलवार को एक शो के लिए मुंबई से बाहर जाने के बाद कई घंटों तक लापता रहे और फिर उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों से संपर्क किया और बताया कि वह सुरक्षित हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
राहुल गांधी आज जाएंगे संभल, प्रशासन अलर्टलोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के कांग्रेस सांसदों के साथ बुधवार को संभल का दौरा करेंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस बीच, संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने पड़ोसी जिलों में तैनात पुलिस के अधिकारियों को एक पत्र लिखकर उनसे राहुल गांधी को उनके जिलों की सीमाओं पर रोकने का आग्रह किया।
महाराष्ट्र में हो सकता है सीएम का ऐलान. महाराष्ट्र के नए सीएम का आज ऐलान हो सकता है। बता दें, 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होना है, लेकिन अभी तक महायुति की ओर से सीएम के नाम की घोषणा नहीं की गई है।
दक्षिण कोरिया में हटाया गया मार्शल लॉदक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सूक येओल ने इमरजेंसी मार्शल लॉ हटाने की घोषणा कर दी है। संसद में इस फैसले के विरोध में मतदान के बाद मार्शल लॉ को रद्द कर दिया गया।
दिल्ली: दो कारों में टक्कर के बाद लगी आग, एक की मौतदिल्ली में द्वारका एक्सप्रेस-वे पर दो कारों में टक्कर के बाद आग लग गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक, बाकी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तितावी (मुजफ्फरनगर) क्षेत्र के गांव अटाली निवासी अनुसूचित जाति के शिक्षक योगेश कुमार (48) की अपहरण के बाद डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। शिक्षक का शव चरथावल क्षेत्र के गांव रसूलपुर के जंगल में नाले से बरामद हुआ। जिस युवती से सगाई होनी थी, उससे एकतरफा प्यार करने वाले युवक ने अपने दोस्त के साथ वारदात अंजाम दी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पता चला है कि क्षेत्र के गांव अटाली निवासी शिक्षक योगेश कुमार (48) की अपहरण के बाद हत्या उसकी मंगेतर के आशिक ने अपने साथी के साथ मिलकर की थी। सगाई तय हो जाने के बाद आरोपी ने साजिश रची।बरला इंटर कॉलेज में हिंदी के शिक्षक योगेश कुमार की बहन सिमलेश ने सोमवार रात रसूलपुर निवासी परमजीत और अमित के खिलाफ शिक्षक के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। दोनों पर पहले भी धमकी देने का आरोप लगाया था। पुलिस ने परमजीत को सैदपुरा शनि देव मंदिर के पास से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर शव रसूलपुर के नाले से बरामद कर लिया। सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि शिक्षक को कार में अपहरण कर ले जाने के बाद डंडोंं से पीट पीटकर हत्या की गई थी। कार, दो डंडे व एक रस्सी बरामद की गई है। आरोपी अमित अभी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी शिक्षक का खानदानी भाई है। आरोपी परिवार अटाली से कई साल पहले रसूलपुर जाकर रहने लगा था। आरोपी ने बताया कि जिस युवती से शिक्षक की आठ दिसंबर सगाई वाली थी, उसे अमित एकतरफा पसंद करता था। जबकि युवती की शिक्षक के साथ सगाई तय हो चुकी थी। दोनों मोबाइल पर बात करते थे और रविवार को दोनों ने एक साथ शॉपिंग भी की थी। सगाई तय हो जाने के बाद ही हत्या की साजिश रची गई। वादी का कहना है कि शिक्षक घर से 40 हजार रुपये और कुछ ज्वैलरी लेकर भी गया था।
आगरा स्थित ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद वहां सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जांच की जा रही है, धमकी के बाद इलाके को CISF और ASI ने पूरी तरह से घेर लिया है, वहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, इस खबर के सामने आने के बाद वहां के लोगों में हड़कंप मच गया।
बंबई उच्च न्यायालय ने विवादास्पद पूर्व आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर का हथियार लाइसेंस रद्द करने संबंधी पुणे पुलिस आयुक्त के आदेश को खारिज कर दिया है। न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे और न्यायमूर्ति पृथ्वीराज चव्हाण की खंडपीठ ने 27 नवंबर को मामले को नए सिरे से विचार करने के लिए पुणे आयुक्त के पास यह गौर करते हुए भेजा था कि मनोरमा खेडकर को पहले भेजा गया नोटिस विधिवत तरीके से नहीं था।
बिहार के पटना जिले में सोमवार को बिजली आपूर्ति के लिए इस्तेमाल ट्रांसफॉर्मर में धमाका होने से 75 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और उसकी बेटी और नातिन घायल हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाली महिला की पहचान यशोदा देवी के रूप में की गई है। इस घटना में उनकी बेटी सरिता देवी (45) और नातिन गीता कुमारी (10) घायल हुई हैं।
अगले 24 घंटों के दौरान, केरल, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना, लक्षद्वीप और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.पिछले 24 घंटों के दौरान, तटीय कर्नाटक और केरल में भारी बारिश दर्ज की गई।तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई. तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई।आंतरिक ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, विदर्भ, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और दक्षिण कोंकण व गोवा में हल्की बारिश हुई।जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बर्फबारी हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, केरल, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना, लक्षद्वीप और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
Shiv Sena, NCP leaders join BJP’s Bawankule to inspect swearing-in ceremony site: ‘allies equally involved’
India committed to a fair, mutually acceptable framework for border settlement: Jaishankar
Govt seizes opportunity to end deadlock with Congress over Adani protests and give Parliament business a chance
Bangladesh violence: No lawyer turns up for Iskcon priest Chinmoy Das; bail hearing postponed to January
Noida police detain farmers protesting at Rashtriya Dalit Prerna Sthal
Maharashtra village plans a ‘re-election’ with ballot paper; police impose curfew
Bhopal Gas Tragedy: 40 years on, victims still seek justice and accountability.
World War 3 Starts In Syria? After Russia, Now Israel Rains Bombs; Iran, Turkey, U.S. Next?
Fuel oil smuggling network rakes in $1 billion for Iran and its proxies
US unveils $725 million military aid package for Ukraine, including landmines and anti-air weapons
‘Brain Rot’ Is the 2024 Word of the Year, According to Oxford University Press
US President Biden to highlight Lobito Corridor project, countering China’s legacy in Africa
17 Missiles Sink 4 Ships: Houthis Strike U.S. Warship, Oil Tanker, Container Ships In Arabian Sea
Taiwan’s Lai signals hope for continued US support under Trump
D Gukesh vs Ding Liren: Meet Gukesh, the youngest ever to qualify for the World Chess Championship
"Situation Not Suited": Pakistan Given Major Blow As Champions Trophy Hosting Rights Chances Dim
Ignored In IPL 2025 Auction, Indian Batter Urvil Patel Sets New T20 Cricket World Record
P.V. Sindhu to get married on December 22
Siraj credits Bumrah for a turnaround as India changed attention to Adelaide
Lionel Messi and Cristiano Ronaldo make the World XI shortlist despite moving away from European football
India captain Mohamed Amaan creates history with an unbeaten century against Japan in Asia Cup Under 19 tournament.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें