विदेश सचिव का 9 दिसंबर को बांग्लादेश दौरा
मौका मिला तो INDIA ब्लॉक का नेतृत्व करने को तैयार हूं: ममता बनर्जी
पूजा स्थल अधिनियम की याचिकाओं पर सुनवाई के लिए CJI ने 12 दिसंबर को विशेष पीठ का गठन किया
बिहार के दरंभगा में राम विवाह झांकी पर पथराव, दो पक्षों में चले लाठी-डंडे
संध्या थिएटर के बाहर हुई भगदड़ पर एक्टर अल्लू अर्जुन ने जताया दुख, बोले- पीड़ित परिवार से मिलूंगा
लखनऊः दुबग्गा में अवैध सिलेंडर भरने के दौरान विस्फोट, 4 लोग घायल
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आज हो सकती है ICC की मीटिंग
वाराणसी: कॉलेज परिसर से मस्जिद हटाने की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन
देहरादून में एक अवैध दवा निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़, मालिक सहित तीन लोग गिरफ्तार
हरियाणा के रोहतक में गैंगवार, एक की मौत.
सीरिया में विद्रोहियों के हमले के कारण 2,80,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए: UN
विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को सीरिया की यात्रा से बचने का दिया निर्देेश
साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ने मार्शल लॉ लागू करने के लिए मांगी माफी.
किसानों ने एक दिन के लिए टाला मार्च, रविवार को फिर दिल्ली के लिए करेंगे कूच।
9 दिसंबर को विदेश सचिव विक्रम मिस्री करेंगे बांग्लादेश का दौरा।
एडिलेट में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मुकाबले का आज दूसरा दिन।
आयकर विभाग ने अजित पवार को दी बड़ी राहत, सीज संपत्तियां मुक्त करने का आदेश।
दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावनादिल्ली-एनसीआर में जल्द कड़ाके की ठंड की शुरुआत होने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन से चार दिनों के बीच दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। इससे तापमान में 2 डिग्री तक की कमी आ सकती है।
विदेश सचिव मिस्री नौ दिसंबर को बांग्लादेश का दौरा करेंगे.. भारत ने विदेश सचिव विक्रम मिस्री के नौ दिसंबर को बांग्लादेश का दौरा करने की शुक्रवार को घोषणा की। उनकी यह यात्रा बांग्लादेश में हिंदुओं समेत अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर दोनों देशों के बीच उत्पन्न हुए तनाव के बीच होनी है।बांग्लादेश में अगस्त में तख्तापलट के बाद से भारत के साथ पड़ोसी देश के रिश्ते बेहद निचले स्तर पर चले गए हैं. यही नहीं इस दौरान वहां रह रहे हिंदू अल्पसंख्यकों पर भी हमलों की संख्या काफी बढ़ी है. लगातार भारत विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं. तनावपूर्ण संबंधों के बीच भारत ने आज शुक्रवार को ऐलान किया कि विदेश सचिव विक्रम मिसरी अगले हफ्ते ढाका की यात्रा करेंगे.विदेश सचिव की 9 दिसंबर को होने वाली ढाका यात्रा पड़ोसी मुल्क में हिंदुओं सहित अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे हमलों और बांग्लादेश के साथ संबंधों में तनाव के बीच हो रही है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि मिसरी विदेश कार्यालय परामर्श (Foreign Office Consultations) के ढांचे के तहत एक बैठक में हिस्सा लेने के लिए बांग्लादेश जा रहे हैं.प्रवक्ता जायसवाल ने कहा, “विदेश सचिव सोमवार (9 दिसंबर) को विदेश कार्यालय परामर्श की बैठक के लिए बांग्लादेश का दौरा करेंगे. यह बांग्लादेश पक्ष के साथ हमारी संरचित बातचीत का हिस्सा है.” जायसवाल अपने वीकली मीडिया ब्रीफिंग में एक सवाल का जवाब दे रहे थे.हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत इस मामले में निष्पक्ष, न्यायसंगत और पारदर्शी कानूनी प्रक्रिया की उम्मीद करता है. उन्होंने कहा, “हमने इस मुद्दे पर पहले भी बात की है. हम अपनी इसी उम्मीद को फिर से दोहराना चाहेंगे कि बांग्लादेश में चल रही प्रासंगिक कानूनी प्रक्रियाओं का निष्पक्ष, न्यायसंगत और पारदर्शी तरीके से पालन किए जाए. ताकि संबंधित लोगों के कानूनी अधिकारों का पूरा सम्मान मिल सके.”शेख हसीना की सरकार को सत्ता से हटाए जाने और मोहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध बेहद खराब हो गए हैं और दोनों के बीच संबंधों में तनाव भी आ गया है. भारत पड़ोसी मुल्क में अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमलों को लेकर चिंता व्यक्त करता रहा है. पिछले कुछ महीनों में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय समेत अल्पसंख्यकों पर हमलों की संख्या तेजी से बढ़ गई है.भारत ने पिछले हफ्ते कहा था कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को सभी अल्पसंख्यक लोगों की सुरक्षा की अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए. साथ ही उसने चरमपंथी गुटों की बयानबाजी और हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की बढ़ती घटनाओं पर गंभीर चिंता जताई थी.साथ ही भारत ने यह भी उम्मीद जताई थी कि देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार चिन्मय दास से संबंधित मामले को न्यायपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से निपटाया जाएगा. चिन्मय को पिछले महीने देशद्रोह के एक मामले में ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया था. तब से वह जेल में ही हैं.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के संभावित भारत दौरे के बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि रूस के साथ हमारी हर साल शिखर बैठक की व्यवस्था है. अगली बैठक अगले साल भारत में होने जा रही है. इसलिए हम कूटनीतिक माध्यमों से इस पर काम करेंगे.
रविवार को फिर दिल्ली कूच करेंगे किसानविभिन्न मांगो को लेकर दिल्ली कूच कर रहे किसानों को सुरक्षाबलों ने शंभू बॉर्डर पर ही रोक दिया, उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े किए। इसके बाद किसानों ने एक दिन के लिए मार्च रोक दिया है। रविवार को किसानों का जत्था फिर दिल्ली की ओर कूच करेगा।
कनाडा में भारतीय छात्र की चाकू घोंपकर हत्या. कनाडा के ओंटारियो प्रांत में झगड़े के दौरान 22 वर्षीय भारतीय छात्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित के साथ रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
भारत ने सीरिया के लिए जारी की ट्रैवल एडवाइजरी. भारत सरकार ने शुक्रवार को सीरिया के लिए यात्रा परामर्श जारी किया, जिसमें भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक सीरिया की यात्रा से बचने की सलाह दी गई है। यह चेतावनी सीरिया में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर दी गई है, जो यात्रियों के लिए काफी जोखिम भरा है। हिजबुल्लाह नेता शेख नईम कासिम ने टेलीविजन पर दिए भाषण में कहा कि विद्रोही बलों के बढ़ते हमलों के बीच हिजबुल्लाह सीरियाई सरकार का समर्थन करेगा।. हालांकि कासिम ने समर्थन के स्वरूप को स्पष्ट नहीं किया, लेकिन उन्होंने गुरुवार को आश्वासन दिया कि हिजबुल्लाह 'वह सब करेगा जो वह कर सकता है।'सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, कासिम ने अमेरिका और इजरायल पर गाजा में अपनी विफलता के कारण सीरिया के खिलाफ आक्रामकता भड़काने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी दावा किया कि 'आतंकवादी गुट' इसको बाधित करना चाहता है।उन्होंने चेतावनी दी, 'हम मध्य पूर्व के खिलाफ एक खतरनाक इजरायली अभियान का सामना कर रहे हैं।'उनका कमेंट सीरियाई विपक्षी बलों द्वारा मध्य सीरिया में रणनीतिक शहर होम्स पर कब्जा करने के कुछ घंटों बाद आया। विद्रोहियों ने पहले के हमलों में सीरिया के दूसरे सबसे बड़े शहर अलेप्पो पर कब्जा कर लिया था।इससे पहले सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने बुधवार को सैन्य कर्मियों के वेतन में 50 प्रतिशत की वृद्धि का आदेश जारी किया था। ये ऐलान ऐसे समय में किया गया जब सरकारी बल, उत्तरी और मध्य सीरिया में कई मोर्चों पर विद्रोही गुटों के साथ भीषण लड़ाई में लगे हुए हैं।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जारी आदेश के अनुसार, सैलरी हाइक सभी सैन्य कर्मियों पर लागू होगी। वेतन वृद्धि आदेश जारी होने की तारीख से उनके मूल वेतन में जोड़ दी जाएगी।सैलरी हाइक ऐसे समय में की गई जब सीरियाई सरकारी सेना हामा, अलेप्पो और इदलिब प्रांतों सहित प्रमुख क्षेत्रों में विद्रोही गुटों के खिलाफ अभियान तेज कर रही है।विद्रोही गुटों ने पिछले सप्ताह से उत्तरी सीरिया पर अपने हमले तेज कर दिए थे और सीरिया के दूसरे सबसे बड़े शहर अलेप्पो पर कब्ज़ा कर लिया था।संघर्ष के बीच यूएन की एक रिपोर्ट चर्चा में है। 'एक्स' पोस्ट के अनुसार, 'यूनाइटेड नेशन वर्ल्ड फूड प्रोग्राम' ने बताया कि हाल ही में हुई हिंसा के कारण 2,80,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं।
लखनऊ: अवैध सिलेंडर भरने के दौरान विस्फोट, 4 घायल. लखनऊ में अवैध सिलेंडर भरने के दौरान विस्फोट हो गया, जिसमें चार लोग घायल हुए हैं। डीसीपी पश्चिम ओमवीर सिंह का कहना है, हमें 112 के जरिए सूचना मिली कि दुबग्गा इलाके में धमाका हुआ है। 4 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। पड़ोस के 2 बच्चों को भी मामूली चोटें आई हैं। मौके पर निरीक्षण करने पर पता चला कि वहां अवैध सिलेंडर भरने का काम हो रहा था। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
यूएई में रह रहे रिश्तेदार के बेटे की आवाज में प्रिंसिपल को आया फोन, ठगों ने लूट लिए डेढ़ लाख रुपये.ऑडियो डीपफेक लोगों से ठगी करने का हाईटेक तरीका बन गया है। साइबर ठग उन्नत मशीन लर्निंग तकनीक का इस्तेमाल करते हैं। इसमें वाइस क्लोनिंग की मदद भी लेते हैं। जानें विस्तार से खबर में।
आंगनबाड़ी केंद्र में पहले सेल्फी अपलोड होगी, फिर पकेगा भोजन; गड़बड़ी को रोकेगा अब पोषण ट्रैकर एप. हिमाचल प्रदेश में राशन वितरण में गड़बड़झाले की संभावना को शून्य करने के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। अब आंगनबाड़ी केंद्रों में उपस्थित बच्चों का फोटो कार्यकर्ता सहित पोषण ट्रैकर पर अपलोड करने के बाद ही अब राशन पकेगा।
गिरिपार की पंचायत कमरऊ में अनोखी शादी, संयुक्त परिवार के 4 भाइयों की एक साथ निकलेगी बरात. ऐतिहासिक कमरऊ पंचायत में शनिवार को एक ही घर से चार बारातें निकलेंगी। ध्यान रहे कि नब्बे के दशक में इस गांव को एशिया के सबसे अमीर गांवों की सूची में शामिल किया गया था।
हिमाचल में पुलिस कांस्टेबलों के 1,088 पदों के लिए दिसंबर महीने में ही ग्राउंड टेस्ट होगा। कांस्टेबल की भर्ती के लिए 1.15 लाख आवेदन आए हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश हुई।अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, तमिलनाडु, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, मध्य महाराष्ट्र और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हुई।रायलसीमा, दक्षिण छत्तीसगढ़, विदर्भ, केरल और असम में हल्की बारिश दर्ज की गई। बिहार के कुछ हिस्सों में मध्यम धुंध देखी गई।दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) मध्यम श्रेणी में रहा।अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा, तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।ओडिशा, पूर्वी असम, दक्षिण कोंकण और गोवा तथा लक्षद्वीप में हल्की बारिश हो सकती है।8 और 9 दिसंबर के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी संभव है।8 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में बिखरी हुई बारिश हो सकती है।
Farmers suspend ‘Delhi chalo’ march as police fire tear gas shells near Shambhu border
Rajya Sabha chairman Jagdeep Dhankhar: Money found in seat allotted to Congress MP Abhishek Singhvi
India's 2024 Paralympics Team Wins NDTV Sports Performance Of The Year Award
Shivraj Chouhan assures MSP for all farm produce amid farmers' Delhi march
Delhi HC asks Centre to clear its stance on Subramanian Swamy's plea on Rahul Gandhi's citizenship
Putin’s India visit will aim to shape global multipolarity
Ex-Telangana Minister T Harish Rao arrested in phone tapping case
School principal shot dead by student in Madhya Pradesh's Chhatarpur
Iran says it conducted a successful space launch in a program long criticised by the West
South Korea’s governing party leader calls for suspension of Yoon’s powers
Emmanuel Macron vows to name new French PM within days
UK introduces grace period for eVisa transition until March 2025
Elon Musk donated more than $250mn to Donald Trump’s campaign, electoral filings show
7.0 magnitude earthquake strikes California, tsunami warning issued briefly
China hails completion of 3,046-km green barrier encircling the Taklimakan Desert: FM
Baba Vanga's Prediction 2025: Will Syria Clashes Result In World War 3?
World Chess Championships: Magnus Carlsen says Gukesh is no longer the favourite – ‘Pure 50-50 at this point’
Epic Scenes At Adelaide As Umpires Send Back Virat Kohli After KL Rahul No-Ball Incident
Champions Trophy 2025 in the hybrid model; mysterious spray Halts Pushpa 2 screening
India tour of Australia: Border-Gavaskar Trophy second test in Adelaide: Pink ball test in Adelaide day 1; Ryan ten Doeschate press conference
Jasprit Bumrah turns 31, Sanjana Ganesan drops adorable wish for India pacer
KL Rahul will open in Adelaide, confirms Rohit Sharma
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें