नारायणा हत्याकांड में 4 और गिरफ्तार

 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से ओडिशा की पांच दिवसीय यात्रा पर जाएंगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चंडीगढ़ के दौरे पर जाएंगे

भारी बारिश की चेतावनी के चलते पुडुचेरी के सभी स्कूल-कॉलेज आज बंद रहेंगे

यूक्रेन को 725 मिलियन डॉलर का हथियार पैकेज देगा अमेरिका

बांग्लादेश में हिंदू धर्मगुरु का बचाव करने पर वकील रामेन रॉय पर हमला

चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका पर आज बांग्लादेश की कोर्ट में होगी सुनवाई

इजरायल के रणनीतिक मामलों के मंत्री से आज अमेरिकी विदेश मंत्री की होगी मुलाकात

इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ नए हमलों की घोषणा की.

पाकिस्तान: इमरान खान, उनकी पत्नी और 94 अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

यूपी के किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली सीमा के पास डटे

अडानी विवाद: एसकेएम ने जेपीसी जांच की विपक्ष की मांग के समर्थन में प्रदर्शन करने की धमकी दी

संभल हिंसा के विरोध में एएमयू के छात्रों ने निकाला मार्च, राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा

नारायणा हत्याकांड में 4 और गिरफ्तार. दिल्ली पुलिस ने नारायणा इलाके में 36 वर्षीय मनोज की हत्या के सिलसिले में चार और लोगों को गिरफ्तार किया है और एक किशोर को हिरासत में लिया है। यह मामला इसलिए सुर्खियों में है क्योंकि आरोपी किशोरों में से एक का कुछ महीने पहले मनोज के छोटे भाई प्रमोद की हत्या से संबंध था।

अदालत ने पूजा खेडकर की मां का हथियार लाइसेंस रद्द करने के पुलिस के आदेश को खारिज किया बंबई उच्च न्यायालय ने विवादास्पद पूर्व आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर का हथियार लाइसेंस रद्द करने संबंधी पुणे पुलिस आयुक्त के आदेश को खारिज कर दिया है। न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे और न्यायमूर्ति पृथ्वीराज चव्हाण की खंडपीठ ने 27 नवंबर को मामले को नए सिरे से विचार करने के लिए पुणे आयुक्त के पास यह गौर करते हुए भेजा था कि मनोरमा खेडकर को पहले भेजा गया नोटिस विधिवत तरीके से नहीं था। मनोरमा खेडकर ने पुणे पुलिस आयुक्त द्वारा उनका हथियार लाइसेंस रद्द किए जाने के आदेश को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। आयुक्त ने दो अगस्त को यह आदेश जारी किया था।

अडानी विवाद: एसकेएम ने जेपीसी जांच की विपक्ष की मांग के समर्थन में प्रदर्शन करने की धमकी दी. संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने अदाणी मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर सोमवार को निशाना साधा और व्यापारिक समूह पर लगे आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की विपक्ष की मांग के समर्थन में प्रदर्शन करने की धमकी दी। किसानों के कई संगठनों के संयुक्त संगठन एसकेएम ने एक बयान जारी कर कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली क्षेत्र का निजीकरण करने के प्रस्ताव के खिलाफ चार दिसंबर को प्रदर्शन किया जाएगा। एसकेएम ने केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार पर उद्योगपति गौतम अडानी को बचाने का आरोप लगाया। अमेरिका की एक अदालत में अडानी और उनके समूह पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है।

पाकिस्तान: इमरान खान, उनकी पत्नी और 94 अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी. पाकिस्तान की आतंकवाद निरोधक अदालत ने इमरान खान की पार्टी के समर्थकों द्वारा पिछले सप्ताह इस्लामाबाद में किए गए प्रदर्शन से संबंधित एक मामले में पूर्व प्रधानमंत्री खान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी, खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर और 93 अन्य के खिलाफ सोमवार को गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ के संस्थापक इमरान खान ने 24 नवंबर को देशव्यापी प्रदर्शन के लिए अंतिम आह्वान किया था जिसमें उनकी और अन्य नेताओं को रिहा करने, आठ फरवरी के चुनावों में पीटीआई की जीत को मान्यता देने के अलावा 26वें संविधान संशोधन को निरस्त करने की मांग की गई थी। 26वें संविधान संशोधन ने न्यायाधीशों और मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की प्रक्रिया को बदल दिया था।

यूपी के किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली सीमा के पास डटे. उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से किसान सोमवार को सरकार द्वारा अधिग्रहित अपनी जमीनों के उचित मुआवजे की मांग को लेकर दिल्ली कूच के लिए नोएडा-दिल्ली सीमा पर पहुंचे और बोल किसान हल्ला बोल जैसे नारे लगाकर प्रदर्शन किया। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शुरू हुए किसानों के आंदोलन और नारेबाजी ने पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है। संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी की ओर किसानों के इस विरोध मार्च को देखते हुए पुलिस ने कई अवरोधक लगाए हैं।

श्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित इस्कॉन के प्रवक्ता राधारमण दास ने सोमवार को दावा किया कि बांग्लादेश में आध्यात्मिक नेता चिन्मय कृष्ण दास का एक कानूनी मामले में बचाव करने वाले अधिवक्ता रमन रॉय पर बर्बर हमला किया गया है और उनकी हालत बेहद गंभीर है। दास के अनुसार, पड़ोसी देश में कट्टरपंथियों ने रॉय के घर में घुसकर तोड़फोड़ की और उन पर हमला किया। उन्होंने कहा कि रॉय का एकमात्र कसूर था कि उन्होंने अदालत में चिन्मय कृष्ण दास का बचाव किया था।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में छात्रों के एक समूह ने संभल में हुई हालिया हिंसा के खिलाफ सोमवार को अपना विरोध जताने और देश में सांप्रदायिक नफरत की कथित बढ़ती घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए एक मार्च निकाला.प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को दोपहर बाबे सर सैयद गेट तक मार्च किया और भारत के राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उनसे देश में बढ़ते सांप्रदायिक ध्रुवीकरण पर संज्ञान लेने का आग्रह किया गया.

महाकुम्भ में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार आदिकालीन भारतीय संस्कृति की दिव्यता और अलौकिकता का दर्शन होगा. प्रयागराज मेला प्राधिकरण, शहर के विभिन्न चौराहों पर 26 नक्काशीदार मूर्तियां स्थापित करने जा रहा है.उपजिलाधिकारी (एसडीएम)- मेला अभिनव पाठक ने बताया कि शहर के 26 चौराहों पर अर्जुन, गरुड़, नंदी, ऐरावत और मां गंगा के साथ ही श्रवण कुमार की नक्काशीदार मूर्तियां स्थापित की जा रही हैं. पौराणिक महत्व की ये मूर्तियां महाकुम्भ में आने वाले देशी विदेशी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र होंगी.

ED ने एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ को समन भेज पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा है. प्रवर्तन निदेशालय की ओर से उन्हें 9 दिसंबर को बुलाया गया है. इसके अलावा ED ने एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ के 7 बैंक अकाउंट फ्रीज किए हैं और दो मोबाइल जब्त किए हैं.यह छापेमारी पोर्नोग्राफी नेटवर्क मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में की गई थी.

भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा है कि फिल्म साबरमती रिपोर्ट के जरिए सच्चाई सामने आई है. गोधरा की चर्चा सब करते हैं पर पोस्ट गोधरा किस साजिश के तहत आग लगाई गई उसकी चर्चा कोई नही करता, इस फिल्म ने सारे पर्दे खोल दिए. अब सच सामने आ गया है.

नेपाल सरकार ने चीन से दो करोड़ अमेरिकी डॉलर की अनुदान सहायता स्वीकार कर ली है. नेपाल के पीएम के.पी. शर्मा ओली ने चीन यात्रा से पहले ये ऐलान किया है. चौथी बार पीएम का पदभार ग्रहण करने के बाद ओली की यह पहली चीन यात्रा है. सूचना एवं संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने रविवार को यह जानकारी दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिसंबर को चंडीगढ़ जाएंगे. वह वहां पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक) में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से हिस्सा लेंगे. यह कार्यक्रम मुख्य तौर पर पुलिस विभाग से जुड़ा है. प्रधानमंत्री तीन नए आपराधिक कानूनों की समीक्षा को लेकर चंडीगढ़ में आ रहे हैं. इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे.

दक्षिणी गिनी में फुटबॉल मैच के दौरान अचानक मची भगदड़ में 56 लोगों की मौत हो गई है. ये भगदड़ क्यों हुई इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है.

देश में मौसम का मिजाज बदल चुका है। तमिलनाडु, केरल, और दक्षिण कर्नाटक में फेंगल चक्रवात के कारण अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अनुमान है। दिल्ली में ठंड की संभावना है, जबकि झारखंड में तापमान में तीन से पांच डिग्री की गिरावट हो सकती है।1पिछले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई।रायलसीमा और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो बार भारी बारिश हुई।दक्षिणी तमिलनाडु, दक्षिणी केरल, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय ओडिशा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हुई।आंतरिक ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश हुई।जम्मू और कश्मीर में छिटपुट हल्की बर्फबारी हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, केरल, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश संभव है।तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र, दक्षिणी कोंकण और गोवा, विदर्भ के कुछ हिस्सों और आंतरिक ओडिशा में हल्की बारिश संभव है।गिलगित बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद और जम्मू और कश्मीर में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है।उत्तरी मैदानी इलाकों में हवा की गति बढ़ने के कारण दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में सुधार होने की उम्मीद है और यह खराब श्रेणी में पहुंच जाएगा।



Sukhbir Singh Badal 'held guilty' by Akal Takht for religious misconduct, asked to clean toilets and serve langar as punishment.

Parliamentary proceedings: Lok Sabha, and Rajya Sabha adjourned till December 3 amid Opposition ruckus

Delhi air pollution: GRAP IV norms to remain in force as Supreme Court refuses relaxation

Protesting farmers leave the site after breaking barricades in Noida, traffic resum.es

Kolkata hospital says it won't treat Bangladeshi patients

BJP appoints Vijay Rupani, and Nirmala Sitharaman as central observers for the Maharashtra legislative meeting

Karnataka Government Declares Holiday Tomorrow For Schools, Colleges? Bengaluru Braces For Rains

UPSC educator Avadh Ojha joins AAP ahead of Delhi Assembly polls in presence of Arvind Kejriwal, Manish Sisodia

Pakistan's anti-terrorism court sends Imran Khan on 14-day judicial remand in connection with seven new cases

Gold Prices drop 1% on dollar’s strength, Trump’s warning to BRICS

New York City Paying $220 Million To Pakistan-Owned Hotel; Vivek Ramaswamy Says 'Nuts'

$16 Billion Siphoned Yearly During Sheikh Hasina Rule: Bangladesh Report

South Korea may become the first country to disappear from the face of the Earth. The reasons are not as simple as they seem to be

Travel Advisory for UK-Bound Passengers: eVisa, ETA mandatory for all passengers

Ananda Krishnan, a Malaysian tycoon whose son gave up a  $5 billion empire to become a monk, passes away

'Dangerous' Kylian Mbappé what Real Madrid needs

Abu Dhabi T10: Deccan Gladiators seal final spot for fourth consecutive season

IPL 2025: Not Venkatesh Iyer! Ex-CSK Star Likely To Captain Kolkata Knight Riders

Paris 2024 champion Kumar Nitesh nominated for the Para-Badminton ‘Player of the Year Award

Pakistan Under-19 vs United Arab Emirates Under-19 Highlights: Pakistan Under-19 beat United Arab Emirates Under-19 by 69 runs

'Definitely going to play for the next couple of years': PV Sindhu confirms her future plans.




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या