Wikipedia में पक्षपात और अशुद्धियाँ, नोटिस
छठी मइया की कृपा से सबका अनुष्ठान सफलतापूर्वक संपन्न हो: पीएम मोदी.
अमेरिका: रुझानों में ट्रम्प को 9 राज्यों में बढ़त, 5 राज्यों में कमला आगे
तेलंगाना में आज से शुरू होगा जातिगत सर्वेक्षण, 80 हजार कर्मचारी गांव-गांव से जुटाएंगे डेटा
कनाडा की संसद में हिंदू मंदिरों पर हमले के मुद्दे पर PM ट्रूडो और LOP पोइलिवरे के बीच तीखी बहस
अमेरिका में कई मतदान स्थलों पर मिली बम की धमकी, रूसी ईमेल डोमेन भेजे गए मैसेज
महाराष्ट्र चुनाव के लिए MVA आज जारी करेगा घोषणापत्र, राहुल-खड़गे-पवार-उद्धव रहेंगे मौजूद
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री योव गैलेंट को किया बर्खास्त
कुपवाड़ा के लोलाब वन क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच चल रही मुठभेड़
सुबह दिल्ली से पटना लाया जाएगा शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की
आईपीएल नीलामी 24 और 25 नवंबर को होगी
जम्मू कश्मीर: बांदीपोरा के बाद अब अनंतनाग में एनकाउंटर
मालेगांव ब्लास्ट केस: साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ NIA कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया
झारखंड चुनाव के लिए INDIA गठबंधन का घोषणापत्र जारी, 7 गारंटियों का किया ऐलान
ओडिशा: पुरी-आनंद विहार नंदनकानन एक्सप्रेस ट्रेन पर चलीं गोलियां, जांच जारी
शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 694 अंक चढ़कर हुआ बंद
J-K: हंदवाड़ा में आतंकियों का एक मददगार गिरफ्तार.
केंद्र सरकार ने पॉपुलर और फ्री ऑनलाइन इनसाइक्लोपीडिया यानि विकिपीडिया (Wikipedia) को एक नोटिस भेजा है. इस नोटिस में केंद्र सरकार की ओर से लिखा गया कि विकीपीडिया द्वारा प्रदान की गई जानकारी में एकतरफा और भ्रामक जानकारियां होने की शिकायतें मिली हैं. नोटिस के जरिए केंद्र सरकार ने विकिपीडिया से पूछा है कि उसे सूचना प्रदान करने वाले एक माध्यम के बजाय प्रकाशक क्यों नहीं माना जाना चाहिए. सूचना और प्रसारण मंत्रालय के पत्र में कहा गया कि, ऐसा विचार है कि एक छोटा समूह इसके पृष्ठों पर संपादकीय नियंत्रण रखता है.केंद्र सरकार ने विकिपीडिया को ये नोटिस, उस समय भेजा है जब दिल्ली हाईकोर्ट में इसको लेकर पहले से लड़ाई चल रही है. दरअसस, इस कानूनी लड़ाई में समाचार एजेंसी ANI ने उन यूजर्स के बारे में जानकारी मांगी है. जिन्होंने फर्म के बारे में एडिट कर कुछ गलत चीजें लिखी थीं. बता दें कि विकिपीडिया पर कथित संपादन में ANI को भारत सरकार का ‘प्रचार उपकरण’ यानि प्रोपेगैंडा टूल बताया गया था.अदालत की एक बेंच ने विकिपीडिया को भारतीय कानूनों का पालन न करने के लिए चेतावनी देते हुए कहा था, कि अगर आपको भारत पसंद नहीं है, तो कृपया भारत में काम न करें. हम सरकार से आपकी साइट को ब्लॉक करने के लिए कहेंगे. ANI की तरफ से जारी की गई याचिका में कहा गया था कि विकिपीडिया को समाचार एजेंसी के बारे में जानकारी वाले पेज पर कुछ एडिट की अनुमति दी गई है. एडिट के जरिए विकीपीडिया पर लिखा गया कि न्यूज एजेंसी एएनआई भारत सरकार का प्रोपेगेंडा टूल है, जिसके चलते कंपनी ने मानहानि का दावा किया.आपको बता दें कि विकीपीडिया खुद को एक मुफ्त ऑनलाइन विश्वकोश के रूप में विज्ञापित करता है. जहां हस्तियों, मुद्दों या विभिन्न विषयों पर स्वयंसेवक पेज बना या संपादित कर सकते हैं. जानकारी का यह लोकप्रिय ऑनलाइन स्रोत कथित तौर पर गलत एवं मानहानि युक्त सामग्री उपलब्ध कराने को लेकर भारत में कानूनी मामलों में उलझा हुआ है.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने झारखंड के हजारीबाग में कहा, “बीजेपी लाओ और ‘एक रहो और नेक रहो’. देश का इतिहास इसका गवाह है, जब भी हमें जाति, क्षेत्र या भाषा के नाम पर बांटा गया है, हमें बेरहमी से काटा भी गया है. हम यह दोहराते हैं, जाति के नाम पर मत बांटो. जो लोग हमें बांट रहे हैं, वे देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं. उनके लिए देश उनके एजेंडे का हिस्सा नहीं है…वे वो सब कुछ करेंगे जो भारत के खिलाफ है. यह बांटने का समय नहीं है. यह पीएम मोदी की मानसिकता के अनुसार काम करने का समय है.”
हमास से जंग के बीच इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट को हटा दिया गया है. नेतन्याहू ने गैलेंट को बर्खास्त कर दिया है. प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के बीच बढ़ते मदभेद के बाद यह कदम उठाया गया है. फिलहाल विदेश मंत्री इजराइल काट्ज को रक्षा मंत्री का जिम्मा दिया गया.
बिहार की स्वर कोकिला लोक गायक शारदा सिन्हा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. उनके गाए मैथिली और भोजपुरी के लोकगीत पिछले कई दशकों से बेहद लोकप्रिय रहे हैं. आस्था के महापर्व छठ से जुड़े उनके सुमधुर गीतों की गूंज भी सदैव बनी रहेगी. उनका जाना संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति..
तीन सप्ताह में 252 करोड़ रुपये की शराब, मादक पदार्थ, मूल्यवान धातुएं जब्तमहाराष्ट्र में 15 अक्टूबर से चार नवंबर तक नकदी समेत 252 करोड़ रुपये की शराब, मादक पदार्थ और कीमती धातुएं जब्त की गईं। एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राज्य में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता 15 अक्टूबर को लागू हुई थी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. चोकलिंगम ने कहा कि पिछले तीन सप्ताह से अधिक समय के दौरान 63.47 करोड़ रुपये नकदी, 33.73 करोड़ रुपये की शराब, 32.67 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ, 83.12 करोड़ रुपये की सोने और चांदी जैसी कीमती धातुएं और (मतदाताओं को प्रलोभन से जुड़ीं) 36.62 रुपये की मुफ्त वस्तुएं जब्त की गई हैं।निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र की मतदाता सूची अद्यतन की, महाराष्ट्र में 9.7 करोड़ से अधिक मतदाता हैं, जिनमें से 22,22,704 की आयु 18-19 वर्ष है। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने अद्यतन मतदाता सूची का हवाला देते हुए मंगलवार को यह जानकारी दी। महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एस. चोकलिंगम ने कहा कि 30 अक्टूबर को अद्यतन की गई मतदाता सूची के अनुसार, राज्य में 9,70,25,119 मतदाता हैं, जिनमें 5,00,22,739 पुरुष और 4,49,96,279 महिलाएं हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 6,101 ‘ट्रांसजेंडर’, 6.41 लाख दिव्यांग और 1.16 लाख सेवा मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि 18-19 वर्ष आयु वर्ग के 22,22,704 मतदाता हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़े के अनुसार, कुल 288 विधानसभा सीट के लिए 20 नवंबर को होने वाले चुनाव में 4,140 उम्मीदवार मैदान में हैं।
सेना की उत्तरी कमान के कमांडर ने दक्षिण कश्मीर का दौरा किया. सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम वी सुचिंद्र कुमार ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर का दौरा किया और वहां आतंकवाद से मुकाबले के लिए तैयारियों की समीक्षा की। सेना की उत्तरी कमान ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘लेफ्टिनेंट जनरल एम वी सुचिंद्र कुमार ने चिनार कोर के जीओसी के साथ दक्षिण कश्मीर में आतंकवाद से मुकाबले के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन का दौरा किया और सुरक्षा बलों की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की।’’ पोस्ट में कहा गया है, ‘‘सैन्य कमांडर ने अनंतनाग में ऑपरेशन हलकान गली की सावधानीपूर्वक योजना बनाने और उसे अंजाम देने के लिए सैनिकों की सराहना की और सभी रैंक के कर्मियों से क्षेत्र में परिचालन उत्कृष्टता बनाए रखने का आह्वान किया।’’
बीटीआर में हाथियों की मौत जहर से नहीं हुई: अधिकारीमध्य प्रदेश के बांधवगढ़ अभयारण्य में जिन दस हाथियों की हाल में मौत हो गई थी उनके विसरा में ‘न्यूरोटॉक्सिन साइक्लोपियाजोनिक एसिड’ पाया गया, लेकिन यह हाथियों को ‘जहर’ देने का मामला नहीं है। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सरकार द्वारा गठित जांच दल का नेतृत्व कर रहे अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि हाथियों के विसरा रिपोर्ट से पता चला है कि कोदो के पौधों का बड़ी मात्रा में सेवन करने से उनके (हाथियों) शरीर में विषाक्तता उत्पन्न हुई। उमरिया जिले के बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य में 29 अक्टूबर को चार हाथी मृत पाए गए थे। बाद में हाथियों की संख्या बढ़कर 10 हो गई थी। कृष्णमूर्ति ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हाथियों की विसरा रिपोर्ट मंगलवार को भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई), बरेली से प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि इसमें नाइट्रेट-नाइट्राइट, भारी धातुओं के साथ-साथ ऑर्गेनोफॉस्फेट, ऑर्गनोक्लोरीन, पाइरेथ्रोइड और कार्बामेट समूह के कीटनाशकों का कोई अंश नहीं मिला। कृष्णमूर्ति ने कहा कि हाथियों में साइक्लोपियाज़ोनिक एसिड पाया गया, हालांकि विषाक्तता के वास्तविक स्तर का पता लगाया जा रहा है।
अब्दुस सत्तार को ममता बनर्जी का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया. पश्चिम बंगाल की पूर्ववर्ती वाम मोर्चा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे डॉ. अब्दुस सत्तार को मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अल्पसंख्यक मामलों एवं मदरसा शिक्षा विभाग का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सत्तार राज्य की पूर्ववर्ती वाम मोर्चा सरकार में कैबिनेट मंत्री और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के एक नेता थे। अधिकारी ने कहा, ‘‘सत्तार राज्य के अल्पसंख्यकों के लिए कल्याणकारी गतिविधियों से संबंधित सभी मामलों पर बनर्जी और अल्पसंख्यक मामलों तथा मदरसा शिक्षा विभाग को सलाह देंगे।’’
'अमेरिका के इतिहास में यह सबसे महत्वपूर्ण दिन है': डोनाल्ड ट्रंप. अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने मतदान के दिन मंगलवार को कहा कि ‘‘अमेरिका के इतिहास में यह सबसे महत्वूर्ण दिन है।’’ अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार सुबह देश के अधिकतर हिस्सों में मतदान शुरू हो गया। इस चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार एवं अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला है। ट्रंप ने अपने समर्थकों को ईमेल भेजकर यह टिप्पणी की है। लाखों अमेरिकी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा अपना अगला राष्ट्रपति चुनने के लिए देशभर में मतदान केंद्रों के सामने कतारों में खड़े हुए नजर आए। ट्रंप ने कहा, ‘‘अब आधिकारिक तौर पर यह चुनाव का दिन है। यह अमेरिकी इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण दिन होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मतदाताओं का उत्साह चरम पर है क्योंकि लोग अमेरिका को दोबारा से महान बनाना चाहते हैं। इसका मतलब है कि बड़ी संख्या में लोग मतदान करने आएंगे, जिससे लंबी कतारें नजर आएंगी। आपको अपना वोट देना होगा, चाहे कितना भी समय लगे। कतार में खड़ें रहें।’’ अमेरिका में रविवार तक आठ करोड़ लोग मतदान कर चुके थे। पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में मतदान किया। हैरिस ने ‘मेल-इन-बैलेट’ के जरिए मतदान किया, जबकि राष्ट्रपति जो बाइडन ने पिछले हफ़्ते डेलावेयर में मतदान किया था।
महायुति ने की बड़ी घोषणा; लाडकी बहिन योजना की राशि को बढ़ाने का किया वादामहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति के घोषणापत्र के दस प्रमुख वादों की मंगलवार को घोषणा की, जिसमें लाडकी बहिन योजना के तहत दी जाने वाली राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये करना और 25,000 महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती करना शामिल है। शिंदे ने कृषि ऋण माफ करने का भी वादा किया। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और शिवसेना के गठबंधन महायुति की यहां आयोजित रैली में शिंदे ने कहा कि आगामी दिन में विस्तृत घोषणापत्र जारी किया जाएगा। इस रैली में दोनों उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार मौजूद थे। शिंदे ने कहा, ‘‘हम लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत महिलाओं को दी जाने वाली वित्तीय सहायता को 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये (प्रति माह) करने की घोषणा करते हैं। इससे पता चलता है कि हम जो कहते हैं, उसे करके दिखाते हैं। हमने घोषणापत्र में महिला सुरक्षा पर भी जोर दिया है और पुलिस विभाग में 25,000 महिलाओं की भर्ती करने का भी फैसला किया है।’’ उन्होंने कहा कि राज्य के खजाने पर कोई बोझ डाले बिना कृषि ऋण माफ कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम शेतकारी सम्मान योजना के तहत दी जाने वाली राशि 12,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये करेंगे। इसके अलावा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 20 प्रतिशत की सब्सिडी भी दी जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये की जाएगी।
मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार हाथियों ने बड़ी मात्रा में खराब कोदो पौधे और अनाज खाए थे. आईवीआरआई की रिपोर्ट के अनुसार मृत हाथियों के विसरा में मिला साइक्लोपियाजोनिक एसिड मिला है.
दिल्ली में NDMC के नए चेयरमैन और सदस्यों की नियुक्ति को लेकर गजट जारी हो गया है. IAS अधिकारी केशव चंद्र को NDMC का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. बीजेपी नेता कुलजीत सिंह चहल को NDMC का उपाध्यक्ष, अनिल बाल्मिकी, सरिता तोमर और दिनेश प्रताप सिंह को गैर आधिकारिक सदस्य के तौर पर नियुक्त किया गया है.
दिल्ली पुलिस ने को नांगलोई और अलीपुर में हुई फायरिंग के मामलों में एक नाबालिग समेत 3 शूटर्स को पकड़ा है. सूत्रों के मुताबिक इन तीनों ने ही नांगलोई और अलीपुर में फायरिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद रंगदारी मांगी थी. फिलहाल इनसे पूछताछ जारी है.
जयपुर में जल जीवन मिशन में हुए घोटाले को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो ने पूर्व मंत्री महेश जोशी समेत 22 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर में जेजेएम के वित्तीय सलाहकार, चीफ इंजीनियर, एडिशनल चीफ इंजीनियर, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के नाम शामिल. इस पूरे मामले में एसीबी को ईमेल आईडी से बड़ी लीड मिली है. एक-एक आईडी की जांच करने पर सभी अधिकारियों के नामों का खुलासा हुआ. सभी फर्जी सर्टिफिकेट पर टेंडर देकर भ्रष्टाचार कर रहे थे.
झारखंड में अवैध खनन मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. सूत्रों के मुताबिक, 3 राज्यों में 16 ठिकानों पर सीबीआई की रेड पड़ी है. कोर्ट के आदेश के बाद पिछले साल नवंबर में मुकदमा दर्ज हुआ था. जिन जगहों पर सीबीआई की रेड पड़ी है उसमें 11 ठिकाने साहिबगंज और 3 रांची के हैं जबकि एक कोलकाता और एक पटना है. छापेमारी में 50 लाख कैश, 1 किलो गोल्ड और कुछ चांदी की ज्वेलरी बरामद की गई है.
IPS अधिकारी संजय वर्मा महाराष्ट्र के नए DGP बनाए गए हैं. बीते दिन कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की शिकायतों के बाद चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला को हटा दिया था.
जगदंबिका पाल 7 नवंबर को करेंगे बीजापुर और हुबली में प्रदर्शनकारी किसानों से मुलाकात
वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के अध्यक्ष जगदंबिका पाल 7 नवंबर को कर्नाटक के बीजापुर और हुबली में प्रदर्शनकारी किसानों से मिलेंगे. उनका यह दौरा हुबली और बीजापुर जैसे इलाकों में किसानों की जमीन को वक्फ की जमीन बताकर नोटिस दिए जाने के विवाद के बीच हो रहा है. कई बीजेपी नेता वहां धरने पर बैठे हैं. बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने इस मुद्दे पर जेपीसी अध्यक्ष को पत्र लिखा था.
महाराष्ट्र चुनाव: शरद पवार ने बारामती में अपने पोते के लिए कई रैलियां कींराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने अपने पोते युगेंद्र के समर्थन में मंगलवार को एक के बाद एक चुनावी रैलियों को संबोधित किया। बारामती सीट पर युगेंद्र का मुकाबला महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं अपने चाचा अजित पवार से है। पुणे जिले के बारामती तालुका के शिरसुफल में एक सभा को संबोधित करते हुए राकांपा (एसपी) प्रमुख पवार ने कहा कि इस साल की शुरुआत में बारामती लोकसभा सीट के लिए मुकाबला कठिन था क्योंकि यह पवार परिवार के सदस्यों के बीच हुआ था। पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार ने 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव में बारामती में राकांपा (एसपी) के उम्मीदवार युगेंद्र पवार और राकांपा के अध्यक्ष अजित पवार के बीच होने वाले मुकाबले का जिक्र करते हुए कहा कि अब, पांच महीने बाद क्षेत्र के लोग वैसी ही स्थिति देखेंगे। लोकसभा चुनाव में अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा को बारामती से मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ खड़ा किया गया था, जिससे यह मुकाबला पवार बनाम पवार हो गया था। शरद पवार ने कई चुनावी सभाएं करके अपनी बेटी सुले के लिए मतदाताओं से समर्थन मांगा था। चुनाव में सुप्रिया सुले की जीत हुई थी।
पिछले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण तमिलनाडु और दक्षिण केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हुई।असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई।पूर्वी राजस्थान और बिहार के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री या उससे अधिक ऊपर रहा।पश्चिमी हिमालय और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री अधिक रहा।दिल्ली और उत्तरी कैरोलिना का वायु गुणवत्ता सूचकांक और भी खराब हो गया और यह बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में पहुंच गया।अगले 24 घंटे को दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिणी तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।दक्षिणी आंध्र प्रदेश, दक्षिणी तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, पूर्वोत्तर भारत और पूर्वी उत्तर प्रदेश की तलहटी में हल्की बारिश संभव है।दिल्ली और एनसीआर के वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) में किसी सुधार की उम्मीद नहीं है और यह बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में रहेगा।
Supreme Court rules that not all private property can be redistributed by the government for public welfare.
UP Madarsa Act allows religious and NCERT education within madarsas, Supreme Court observes.
Sharad Pawar hints at retirement, supports Yugendra's bid for Baramati Assembly seat.
Suspended Peel Police officer Harinder Sohi filmed with Khalistan flag, anti-India slogans reported.
Karnataka HC seeks probe details from Lokayukta on MUDA scam involving CM Siddaramaiah.
AP Home Minister Vangalapudi responds to Deputy CM Pawan Kalyan's criticism of her competence.
Centre issues notice to Wikipedia over bias, questions its status as an intermediary.
West Bengal Court charges Sanjoy Roy in RG Kar rape and murder case.
Jammu and Kashmir Assembly names three legislators as session chairmen.
Salman Khan receives threat demanding temple apology or Rs 5 crore payment.
Verma appointed as Maharashtra DGP, replacing Rashmi Shukla after opposition
The outcome of the 2024 U.S. presidential race will hinge on seven key swing states—Arizona, Georgia, Michigan, Nevada, North Carolina, Pennsylvania, and Wisconsin—which together hold 93 electoral votes.
Myanmar's army chief is set to attend three summits in Kunming, China, amid escalating conflicts near the China-Myanmar border.
Israel reports the killing of top Hezbollah commander Abu Ali Rida in a strike within Lebanon.
Thailand extends visa-free entry for Indian nationals indefinitely, initially scheduled to end on November 11, 2024.
India approves 50 new solar parks with a combined capacity of 37.5 GW and advances offshore wind projects to meet renewable energy goals.
Two Chinese nationals injured in Karachi shooting, adding to a series of recent violent incidents targeting Chinese citizens in Pakistan, according to police and hospital officials.
China's Shenzhou-18 spacecraft returns with 34.6 kilograms of experimental samples, including microorganisms, alloy, and nanomaterials difficult to create on Earth, as reported by Science and Technology Daily.
India Submits Official Bid for 2036 Olympics, Sends Letter of Intent to IOC: Sources
Paris Olympics Gold Medalist Imane Khelif Reportedly ‘Confirmed’ as Male in Leaked Medical Reports
Virat Kohli Celebrates 36th Birthday, Hopes for Test Victory Against New Zealand
India Head Coach Gautam Gambhir to Be Questioned After BCCI’s Policy Violation: Report
Sporting Director Edu Leaves Arsenal After Five Years, Expected to Join Nottingham Forest’s Multi-Club Group
Mohammed Shami's Return to International Cricket Delayed, Absent from Bengal's Ranji Trophy Squad
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें