अस्पताल के निदेशक ने नर्स के साथ किया दुष्कर्म

 

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज वोटिंग, ट्रंप और हैरिस के बीच मुख्य मुकाबला.

मणिपुर के छात्रों ने राष्ट्रीय एकता यात्रा के तहत राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की

पीएम मोदी ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की निंदा की

कनाडा की घटना की कड़ी निंदा करता हूं, भारत सरकार दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करवाए: केजरीवाल

कनाडा: ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर हमले के सिलसिले में पुलिस ने 3 लोगों को किया अरेस्ट

इजरायली सेना ने सीरिया में की एयरस्ट्राइक, हिज्बुल्लाह के ठिकानों को बनाया निशाना.

भारतीय मूल की हॉलीवुड एक्ट्रेस पूर्णा जगन्नाथन ने किया कमला हैरिस का समर्थन

सहारनपुर में ब्याज के पैसे को लेकर सूदखोरों ने महिलाओं को घर में घुसकर पीटा

लखनऊ में 75 वर्षीय पुजारी की हत्या, पुलिस ने जताई संपत्ति विवाद में मर्डर की आशंका

संपत्ति वितरण पर संवैधानिक अधिकारों से जुड़े मामले पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

उत्तर प्रदेश मदरसा कानून को रद्द करने के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

राजौरी में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक सैनिक की मौत, एक अन्य घायल

गायिका शारदा सिन्हा की हालत गंभीर, वेंटिलेटर पर की गईं शिफ्ट

दिल्ली में 14 नवंबर को होगा MCD के नए मेयर का चुनाव

महाराष्ट्र: नाम वापसी के आखिरी दिन 9 बागियों ने वापस लिया नाम, कई अब भी चुनावी मैदान में

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस: पांच आरोपियों की आज कोर्ट में हुई पेशी

मैसूर लोकायुक्त पुलिस ने कथित MUDA घोटाले मामले में CM सिद्धारमैया को भेजा नोटिस

दिल्ली के नांगलोई में तबड़तोड़ फायरिंग, प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस को बनाया गया निशाना

 आगरा में एयर फोर्स का विमान हुआ क्रैश, पायलट सहित दो लोगों ने कूदकर बचाई जान.

एम्स में भर्ती शारदा सिन्हा की तबीयत अचानक बिगड़ी, वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट

पाकिस्तानी नौसेना ने 350 किलोमीटर तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया

भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख के देपसांग में एक प्रमुख स्थल पर सफलतापूर्वक गश्त की

पुरी जगन्नाथ मंदिर की चारदीवारी में दरारें दिखीं, ASI को सर्वेक्षण कराने का आग्रह, ओडिशा के पुरी स्थित 12वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर की चारदीवारी में दरारें पाए जाने के बाद प्राधिकारियों ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) से इसका वैज्ञानिक सर्वेक्षण कराने का सोमवार को आग्रह किया। एएसआई मंदिर का संरक्षक है। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक अरबिंद पाढी ने एएसआई को एक पत्र लिखकर कहा कि मंदिर परिसर के चारों ओर की दीवार पर दरारें देखी गई हैं। पाढी ने एएसआई से ‘मेघनाद पचेरी’ की तत्काल मरम्मत करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि एसजेटीए की सिविल निर्माण शाखा ने दीवार पर पानी के रिसाव को रोकने के लिए कदम उठाए हैं। पाढी ने बताया कि आनंद बाजार की जल निकासी व्यवस्था में सुधार के लिए निविदा प्रक्रिया भी शुरू की गई है। आनंद बाजार मंदिर के अंदर एक स्थान है जहां लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं। मंदिर प्रशासन ने मरम्मत कार्य में एएसआई को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी झारखंड में 10 नवंबर को रैलियों को संबोधित करेंगे, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनावी राज्य झारखंड का 10 नवंबर को फिर से दौरा करेंगे और कम से कम दो रैलियों को संबोधित करेंगे। यह जानकारी असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को दी। प्रधानमंत्री मोदी ने गढ़वा और चाईबासा में सोमवार को दो जनसभाओं को संबोधित किया। शर्मा ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री 10 नवंबर को झारखंड का दौरा करेंगे। वह दो रैलियों को संबोधित करेंगे जिसमें वह बोकारो या रांची में या फिर बोकारो और गुमला में रैलियों को संबोधित करेंगे और रांची में एक रोड शो करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि रैलियों के स्थल के बारे में अभी अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है। झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को कराए जाएंगे जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने सोशल मीडिया मंच से ऐसे वीडियो हटाने के अनुरोध वाली एक याचिका पर केंद्र और राज्य सरकारों और उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल को भी नोटिस जारी किया। दमोह के एक व्यवसायी डॉ. विजय बजाज ने अदालती कार्यवाही के सीधा प्रसारण वीडियो सोशल मीडिया मंचों पर अवैध रूप से साझा करने, संपादित करने और उसे प्रसारित करने के खिलाफ एक याचिका दायर की थी। बजाज की पैरवी करने वाले वकील उत्कर्ष अग्रवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि यह मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की कार्यवाही के सीधा प्रसारण से संबंधी नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने कहा, ‘‘याचिका में अदालत से यह भी अनुरोध किया गया है कि अदालती कार्यवाही के सीधा प्रसारण वीडियो को सोशल मीडिया मंचों पर अवैध रूप से साझा करके इन वीडियो पर मिली व्यूवरशिप (देखने वाले लोगों की संख्या) के जरिये धन अर्जित करने वालों से उक्त धन की वसूली के लिए भी निर्देश जारी किया जाए। कॉपीराइट का उल्लंघन करके अवैध रूप से अपलोड किए गए कुछ वीडियो विशेष रूप से प्रस्तुत किए गए।’’ मुख्य न्यायाधीश एस. के. कैत और न्यायमूर्ति विवेक जैन की खंडपीठ ने याचिका पर सुनवाई की। अग्रवाल ने बताया कि याचिका की सुनवाई के दौरान यूट्यूब और एक्स को नोटिस जारी किया गया है।

उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में एक कार के डिवाइडर से टकरा जाने से उक्त वाहन में सवार तीन महिलाएं घायल हो गईं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सिविल लाइंस पुलिस थाने में एक दुर्घटना की रविवार सुबह जानकारी मिली। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल पर एक जलती हुई कार मिली और बताया गया कि घायलों को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि चिकित्सा केंद्र में पुलिस टीम को पता चला कि इस दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से भाग गया तथा तीन महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि इस घटना के संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है तथा दो महिलाओं को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि तीनों महिलाएं 20-23 साल की आयु की हैं और तीनों दोस्त हैं।

कानपुर में निजी अस्पताल के निदेशक ने नर्स के साथ दुष्कर्म किया. कानपुर में एक निजी अस्पताल के निदेशक ने 22 वर्षीय नर्स के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। आशंका है कि दुष्कर्म से पहले नर्स को शीतल पेय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया गया। प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कल्याणपुर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अभिषेक पांडे ने कहा कि महिला पिछले कुछ महीने से कल्याणपुर के एक निजी अस्पताल में नर्स के रूप में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि रविवार शाम को वह अस्पताल में निदेशक द्वारा दी गई पार्टी में शामिल हुई थी। एसीपी ने कहा कि आरोपी ने उसे आधिकारिक काम के बहाने रात के समय अस्पताल में रुकने के लिए कहा, आधी रात के आसपास उसने उसे अपने कमरे में बुलाया और जबरदस्ती अंदर खींचकर दरवाजा बंद कर दिया। एक अन्य अधिकारी ने नाम उजागर न करने का अनुरोध करते हुए कहा, निदेशक ने नर्स को बंधक बनाकर कथित तौर पर उससे बलात्कार किया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने नर्स को घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने अभी तक आरोपी की पहचान उजागर नहीं की है। गिरफ्तारी के बाद उसे अदालत में पेश किया गया। अधिकारी ने कहा कि पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जाएगी और उसे मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराने के लिए अदालत में पेश किया जाएगा।

गाजियाबाद की एक अदालत में वकीलों पर पुलिस द्वारा हाल में किये गए लाठीचार्ज के मामले को लेकर सोमवार को गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने हड़ताल की और धरना दिया। धरने में जिला न्यायाधीश अनिल कुमार के खिलाफ विरोध की आगे की रणनीति पर विचार किया गया। वहीं, इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ के अवध बार एसोसिएशन (ओबीए) के सदस्य गाजियाबाद के वकीलों के साथ एकजुटता दिखाते हुए सोमवार को उच्च न्यायालय में हड़ताल पर रहे। गाजियाबाद की एक अदालत में 29 अक्टूबर को उस समय वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई थी, जब जिला न्यायाधीश अनिल कुमार ने प्रदर्शनकारी वकीलों के एक समूह को अदालत कक्ष से हटाने के लिए पुलिसकर्मियों को बुलाया था। इसमें दर्जनभर से अधिक अधिवक्ता घायल हो गए थे। धरने पर बैठे अधिवक्ताओं ने न्यायाधीश कुमार को निलंबित कर गाजियाबाद से स्थानांतरित करने, दोषी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों का तत्काल स्थानांतरण करने, लाठीचार्ज के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी गठित करने और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। अधिवक्ताओं ने कहा कि मांगे नहीं माने जाने तक हड़ताल जारी रहेगी।

ऑस्कर 2025 के लिए चुनी गई लघु फिल्म ‘सनफ्लावर वर द फर्स्ट वंस टू नो'भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के छात्रों की बनाई लघु फिल्म “सनफ्लावर वर द फर्स्ट वंस टू नो” को ऑस्कर 2025 की लाइव एक्शन लघु फिल्म श्रेणी के लिए चुना गया है। पुणे स्थित एफटीआईआई ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस साल मई में आयोजित कान फिल्म महोत्सव में इस फिल्म को ला सिनेफ सेक्शन के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार मिला था। पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार चिदानंद एस. नाइक ने फिल्म का निर्देशन, सूरज ठाकुर ने सिनेमैटोग्राफी, मनोज वी. ने संपादन किया है जबकि अभिषेक कदम ने इसमें आवाज दी।

इंफाल घाटी के गांवों के कम से कम 20 छात्रों ने सोमवार को अपनी राष्ट्रीय एकता यात्रा के तहत नयी दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। भारतीय सेना ने यहां यह जानकारी दी। सेना के स्पीयर कोर द्वारा ‘ऑपरेशन सद्भावना’ के तहत आयोजित इस कार्यक्रम के तहत एंड्रो, याइरीपोक, याम्बेम और अंगथा गांवों के छात्रों ने मुर्मू को एक स्मृति चिह्न भी भेंट किया और उनके साथ अपने सपने और आकांक्षाएं साझा कीं। एक बयान में कहा गया है कि इस दौरे के माध्यम से छात्र लखनऊ और आगरा भी जा सकेंगे, जिससे उन्हें महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थलों को देखने और भारत की विविध संस्कृति के बारे में अपनी समझ को और गहरा करने का मौका मिलेगा। बयान में कहा गया है कि ‘‘इस पहल का उद्देश्य राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ावा देना और देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संपर्क में आकर युवाओं को सशक्त बनाना है।’’ छात्रों का 12 नवंबर को इंफाल लौटने का कार्यक्रम है।

पुलिस ने सोमवार को जगदीश श्रीराम उइके के घर की तलाशी ली, जिस पर हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और एयरलाइन को बम रखे होने की धमकी भरे फर्जी संदेश भेजने का आरोप है। इन धमकियों की वजह से बड़े पैमाने पर व्यवधान उत्पन्न हुआ था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। गोंदिया जिले के अर्जुनी मोरगांव निवासी उइके (35) ने 31 अक्टूबर को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। नागपुर पुलिस के अधिकारी ने कहा, ‘‘साइबर थाने की टीम ने अर्जुनी मोरगांव स्थित उसके घर की पांच घंटे तक तलाशी ली और परिजनों तथा दोस्तों से भी पूछताछ की। अभी तक कोई भी सबूत नहीं मिला है। उइके दावा है कि उसने एक किताब लिखी है, जिसके प्रचार के लिए ये मेल भेजे थे।’’ उल्लेखनीय है कि 26 अक्टूबर तक 13 दिन में, भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित 300 से अधिक उड़ानों को बम रखे होने की धमकी भरे फर्जी संदेश मिले थे, जिनमें से अधिकांश सोशल मीडिया के माध्यम से जारी किए गए थे।

पाकिस्तान की नौसेना ने युद्धपोत से 350 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली एक स्वदेशी बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। नौसेना ने सोमवार को यह जानकारी दी। नौसेना के अनुसार, ‘‘350 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली मिसाइल जमीन और समुद्र के लक्ष्यों को उच्च सटीकता के साथ भेदने में सक्षम है।’’ यह मिसाइल एक उन्नत नेविगेशन प्रणाली से सुसज्जित है, जिसमें दिशा और गति बदलने की विशेषताएं हैं। पाकिस्तान के नौसेना प्रमुख एडमिरल नवीद अशरफ, पाकिस्तानी नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी, वैज्ञानिक और इंजीनियर मिसाइल के परीक्षण के दौरान मौजूद थे। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नौसेना और वैज्ञानिकों को बधाई दी।

ओडिशा में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें उन्होंने सहमति जताई कि पार्टी हाईकमान राज्य इकाई के नए प्रमुख की नियुक्ति करेगा। कांग्रेस चुनाव समिति के सदस्य चरणदास महंत ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने इस मामले के संबंध में ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के कुछ पूर्व अध्यक्षों, विधायकों और सांसदों व पार्टी नेताओं के साथ एक बैठक की। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी की राज्य इकाई को भंग कर दिए जाने के बाद से पीसीसी प्रमुख का पद साढ़े तीन महीने से अधिक समय से रिक्त है। महंत ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘सभी वरिष्ठ नेताओं ने आज सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया और सहमति जताई कि पार्टी हाईकमान राज्य इकाई के नए प्रमुख की नियुक्ति करेगा।”

हरियाणा कांग्रेस ने हाल ही में हुए राज्य विधानसभा चुनाव में ‘‘सत्तारूढ़ भाजपा के इशारे पर हुई गड़बड़ी और हेराफेरी’’ के अपने आरोपों की पड़ताल के लिए सोमवार को आठ सदस्यीय समिति का गठन किया। पार्टी का मानना है कि इन गड़बड़ियों के चलते ‘‘पार्टी का प्रदर्शन खराब रहा।’’ कांग्रेस की हरियाणा ईकाई के प्रमुख उदय भान की ओर से जारी आदेश के अनुसार, पूर्व विधायक करण सिंह दलाल इस समिति का नेतृत्व करेंगे और इसमें नूंह विधायक आफताब अहमद, पूर्व विधायक जयवीर सिंह वाल्मीकि भी शामिल हैं। आदेश में कहा गया है, “हाल ही में संपन्न हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार/पार्टी/उम्मीदवार के इशारे पर की गई गड़बड़ियों और हेराफेरी का पता लगाने के उद्देश्य से तत्काल प्रभाव से निम्नलिखित सदस्यों वाली एक समिति गठित की जाती है। इन गड़बड़ियों के कारण कांग्रेस का प्रदर्शन अप्रत्याशित रूप से निराशाजनक रहा।” आदेश में कहा गया है, “समिति पार्टी के सभी उम्मीदवारों और अन्य नेताओं के परामर्श से संबंधित विवरण एकत्र करेगी और मामले में आगे की कार्रवाई करने के लिए एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट हरियाणा प्रदेश कांग्रेस समिति को सौंपेगी।” हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव के पांच अक्टूबर को घोषित परिणाम में भाजपा ने 48 सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखी जबकि कांग्रेस को 37 सीट पर जीत मिली।

नए राष्ट्रपति को चुनने के लिए अमेरिका में आज मतदान, ट्रंप और कमला हैरिस के बीच मुख्य जंगअमेरिका की बागडोर आने वाले चार वर्षों के लिए किसके हाथों में होगी, इसके लिए आज का दिन निर्णायक भूमिका अदा करने वाला है। आज अमेरिका में नए राष्ट्रपति को चुनने के लिए मतदान शुरू होगा। देर रात तक शायद तय हो जाएगा कि वहां का अगला राष्ट्रपति बनने की उम्मीद किसके लिए ज्यादा है। वैसे तो अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में कुल आठ प्रत्याशी हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय मूल की उप राष्ट्रपति व डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस के बीच हो रहा है। ये देखना दिलचस्प होगा कि राष्ट्रपति की कुर्सी तक कौन पहुंचेगा?

भारतीय सेना ने सोमवार को पूर्वी लद्दाख के देपसांग क्षेत्र में गश्त वाले स्थानों में से एक स्थान पर सफलतापूर्वक गश्त की। कुछ दिन पहले ही भारतीय और चीनी सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख के गतिरोध वाले दो स्थानों-डेमचोक और देपसांग से सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूरी की थी। डेमचोक में गश्त सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के एक दिन बाद शुक्रवार को शुरू हुई। लेह स्थित फायर एंड फ्यूरी कोर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भारतीय और चीनी पक्षों के बीच देपसांग और डेमचोक में गश्त फिर से शुरू करने और सैनिकों की वापसी के लिए सहमति बनने के बाद, आज देपसांग में गश्ती स्थलों में से एक पर भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक गश्त की। यह वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर शांति और सौहार्द बनाए रखने की दिशा में एक और सकारात्मक कदम है।’’ यह तुरंत पता नहीं चल पाया है कि सैनिकों ने किस स्थल पर गश्त की। सरकार ने शनिवार को कहा था कि भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में दूसरे टकराव स्थल देपसांग में सत्यापन गश्त शुरू कर दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा था कि सैनिकों को पीछे हटाने पर चीन के साथ समझौते के बाद डेमचोक और देपसांग में पारस्परिक सहमति वाली शर्तों पर सत्यापन गश्त शुरू कर दी गई है।

उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम. वी. सुचिंद्र कुमार ने सुरक्षा बलों की परिचालन तैयारियों की समीक्षा करने के लिए यहां अखनूर सेक्टर का सोमवार को दौरा किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ने सुरक्षा बलों द्वारा दो दिवसीय अभियान में तीन कट्टर आतंकवादियों को मार गिराये जाने के एक सप्ताह बाद इस सेक्टर का दौरा किया। उत्तरी कमान ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने उत्तरी कमान के कमांडर को "उभरते खतरों का मुकाबला करने के लिए की गई सुरक्षा तैयारियों एवं उपायों’’ के बारे में जानकारी दी।’’ इसने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल कुमार ने अखनूर सेक्टर में सैनिकों के हालिया अभियान के लिए उनकी सराहना की।

हरियाणा के गुरुग्राम के सोहना एक्सप्रेसवे पर सोमवार को तेज रफ्तार एक कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें बैठे तीन किशोरों में से दो की मौत हो गई जबकि तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी मच गई। उसने बताया कि टाटा अल्ट्रोज कार का चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और कार पहले बिजली के एक खंभे से टकराई और फिर सड़क के दूसरी ओर खड़ी एक अन्य कार ‘होंडा सिटी’ से जा टकराई, जिससे एक बाइक सवार भी इसकी चपेट में आ गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की उम्र 19 वर्ष है तथा उनकी पहचान दिल्ली के घिटोरनी निवासी दक्ष और गुरुग्राम के नाथूपुर के रहने वाले अक्षत के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि वे अपने एक अन्य मित्र ध्रुव के साथ विश्वविद्यालय जा रहे थे लेकिन उन्होंने तेज रफ्तार से गाड़ी चलाई जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। ध्रुव की हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि अन्य दो घायलों 34 वर्षीय मोहित (सोहना निवासी) और 38 वर्षीय ईश्वर (पलवल निवासी) को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दिल्ली के एम्स में आईसीयू में भर्ती बिहार की प्रसिद्ध लोकगीत गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत सोमवार शाम अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है। छठ गीतों से बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के आम लोगों के दिलों पर राज करने वाली लोकगायिका के बेटे अंशुमन सिन्हा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया, "इस बार यह सच्ची खबर है, मां वेंटिलेटर पर हैं।" उन्होंने लोगों से प्रार्थना जारी रखने की अपील करते हुए कहा, "बहुत बड़ी लड़ाई में मां जा चुकी हैं। और मुश्किल है, काफी मुश्किल है। इस बार काफी मुश्किल है। बस यही प्रार्थना कीजिए कि वह लड़कर बाहर आ सकें।" बेहद भावुक और रुआंसे अंशुमन ने कहा कि वह डॉक्टर से मिलकर आए हैं। उन्होंने बताया कि अचानक उनकी स्थिति बिगड़ी है। शारदा सिन्हा पिछले कुछ दिनों से एम्स में भर्ती हैं। उन्होंने वहीं से आस्था के महापर्व छठ का एक नया गीत 'दुखवा मिटाईं छठी मईया' का ऑडियो सॉन्ग रिलीज किया था। पद्म भूषण से सम्मानित 72 वर्षीय शारदा सिन्हा मैथिली और भोजपुरी गानों के लिए जानी जाती हैं। उनके चर्चित गानों में 'विवाह गीत' और 'छठ गीत' शामिल हैं। संगीत में उनके योगदान के लिए उन्हें पद्म श्री और पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया है। शारदा सिन्हा का जन्म 1 अक्टूबर 1952 को बिहार के समस्तीपुर में संगीत से जुड़े एक परिवार में हुआ था। उन्होंने 1980 में ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन से अपना करियर शुरू किया और जल्द ही अपनी दमदार आवाज और भावनात्मक प्रस्तुति के लिए मशहूर हो गईं।

पश्चिमी यूपी में मंगलवार को मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की बारिश के आसार हैं। इसके अलावा दोनों भागों में सुबह के समय धुंध और हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है।बीते दो दिनों से दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में सुबह के वक्त धुंध और स्मॉग चादर दिखाई दे रही है।ताज्जुब की बात यह है कि नवंबर के महीने में भी गुलाबी ठंड का अहसास नहीं हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से 9 नवंबर के बीच अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। 7 नवंबर तक कोहरा और स्मॉग रहने की संभावना है, जबकि 8 और 9 नवंबर को धुंध छाई रह सकती है। अगले 6 से 7 दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना कम है।



Just two weeks before Maharashtra’s Assembly elections, the Election Commission has directed the transfer of Maharashtra DGP Rashmi Shukla amid opposition concerns over alleged bias favouring the ruling Mahayuti alliance.

The Election Commission has revised the bypoll dates for 14 assembly seats, moving them from November 13 to November 20, 2024.

A bus carrying 43 passengers veered off the road and plummeted into a 200-metre-deep gorge near Almora’s Marchula area, stopping close to a rivulet.

In a recent development for the Maharashtra Assembly polls, Gopal Shetty has retracted his independent candidacy from the Borivali constituency.

At least 12 people sustained injuries after a grenade was thrown in a crowded Sunday market close to the heavily protected Tourist Reception Centre in central Srinagar, causing widespread panic.

The BJP's manifesto for the Jharkhand elections includes a commitment to enforce the Uniform Civil Code while granting exceptions for tribal populations.

The newly elected Jammu and Kashmir Assembly session saw a commotion when PDP lawmaker Wahid Parra proposed a motion seeking the reversal of the 2019 revocation of Article 370.

Delhi’s air pollution, measured by PM2.5 levels, has reached dangerous levels, currently standing 59 times above the World Health Organization’s recommended limit.

External Affairs Minister S Jaishankar shared an anecdote about Prime Minister Narendra Modi questioning in 2014 why India’s relations with Australia hadn’t progressed more, despite favourable conditions.

Mount Lewotobi Volcano Erupts in Eastern Indonesia, Leaving Nine Dead and Prompting Evacuations The eruption of Mount Lewotobi in Indonesia’s east has resulted in at least nine casualties and prompted the evacuation of several nearby villages as lava and ash plumes soared, officials reported.

Israel Withdraws Longstanding Agreement with UN Palestinian Refugee Agency Israel has formally informed the UN of its decision to cancel the longstanding agreement that governed its interactions with UNRWA, the UN agency for Palestinian refugees, since 1967, the foreign ministry announced on Monday.

Trump Remarks on Reporters and Comments About Leaving White House Spark Reactions Former President Donald Trump made comments suggesting reporters face violence and implied regret over his departure from the White House after his 2020 defeat by Joe Biden.

Israeli Forces Announce Elimination of Hezbollah Rocket Commander in Southern Lebanon The Israeli military reported the killing of Jaafar Khader Faour, a key Hezbollah commander in charge of the Nasser Brigade’s rocket operations, responsible for multiple recent attacks on Israel.

Angry Crowd Pelts Spanish Royals and Prime Minister During Flood-Hit Town Visit Spanish royals and the prime minister faced an enraged crowd throwing mud and yelling accusations, leading officials to cut short their visit to a flood-affected town where over 200 people have died.

China to Allow Visa-Free Entry for Nationals of Several Countries Starting November 8 From November 8, citizens of several countries, including South Korea, will be able to enter China for business, tourism, family visits, or transit without a visa for up to 15 days, as announced by Chinese authorities.

Indian High Commission Condemns Sikh Separatists’ Disruption at Toronto Hindu Temple Event The Indian High Commission in Ottawa has condemned the recent disturbance caused by Sikh separatist activists at a Hindu temple near Toronto, where the incident took place during a routine consular event.

India Falls Short of 147-Run Target, Losing Third Test Against New Zealand by 26 Runs; Fans React Online

IPL 2025 Mega Auction Expected to Take Place in Riyadh, Tentative Dates Set for November 24-25

Wriddhiman Saha Announces Retirement from Cricket Post Ranji Trophy Season

Bruno Fernandes Apologises to Erik ten Hag Following Manchester United's Managerial Change

RCB Shocks Fans with Announcement of Virat Kohli’s Captaincy Change Ahead of IPL 2025 Auction



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर