उपचुनाव के लिए आज मतदान
मणिपुर हिंसा पर बना पैनल गृह मंत्रालय को आज सौंपेगा रिपोर्ट
ब्राजील: विश्व विद्या गुरुकुलम के छात्रों द्वारा प्रस्तुत रामायण प्रोग्राम में शामिल हुए PM मोदी
यूक्रेन ने रूस में 6 अमेरिकी निर्मित ATACMS मिसाइलें दागीं: रूसी सेना
SC ने सार्वजनिक जगहों पर बच्चों की देखभाल और खाने के लिए विशेष स्थान की मांग वाली याचिका पर शुरू की सुनवाई
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट तैयार, चुनाव आयोग से परमिशन के बाद होगा जारी
बिटकॉइन लेनदेन के आरोपों पर बोलीं सुप्रिया सुले- बीजेपी गंदी राजनीति कर रही
ब्राजील पुलिस ने राष्ट्रपति लुईस की हत्या की साजिश रचने के आरोप में 5 को गिरफ्तार किया
अनिल देशमुख पर हमला सलीम-जावेद की लिखी कहानी जैसा: देवेंद्र फडणवीस
अगले साल बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार महिला संवाद यात्रा निकालेंगे
नालासोपारा 'कैश कांड' में अब तक 3 FIR, 9 लाख से ज्यादा कैश बरामद
यह 5 करोड़ किसके SAFE से निकला? 'कैश फॉर वोट' के आरोप पर राहुल गांधी का पोस्ट
दिल्ली विधानसभा का सत्र 29 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच चलेगा
मणिपुर: चुराचांदपुर में कुकी संगठनों ने रैली निकाली
पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर 5.9KG गोल्ड के साथ सिविल इंजीनियर गिरफ्तार
बिहार: नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग को किया स्थगित,
मोदी ने की ब्राजील, चिली और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से भेंट, द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा कीप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को यहां ब्राजील, चिली और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से भेंट की तथा रक्षा, ऊर्जा, जैव ईंधन एवं कृषि जैसे विविध क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तौर-तरीकों पर चर्चा की। नाइजीरिया की दो दिवसीय यात्रा के बाद, रविवार को ब्राजील के रियो डी जेनेरियो शहर पहुंचे मोदी ने यहां जी20 शिखर सम्मेलन से इतर राष्ट्रपति लुइज इनासियो लुला डा सिल्वा से मुलाकात की और जी20 की अध्यक्षता के दौरान ब्राजील द्वारा किये गए विभिन्न प्रयासों के लिए उनकी सराहना की। लुला के साथ वार्ता के बाद ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मोदी ने कहा, ‘‘हमने दोनों देशों के बीच समग्र द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की तथा ऊर्जा, जैव ईंधन, रक्षा, कृषि आदि क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।’’ प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच “सार्थक बैठक” हुई, जिस दौरान उन्होंने समग्र द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की तथा रक्षा, कृषि, जैव ईंधन, डिजिटल प्रौद्योगिकी आदि क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। सूत्रों ने बताया कि द्विपक्षीय बैठक की शुरुआत करते हुए राष्ट्रपति लुला ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि उन्होंने यहां जी-20 की मेजबानी के दौरान कई चीज़ों को करने का प्रयास किया है, जो भारत में आयोजित जी-20 से प्रेरित है।
जयपुर से देहरादून जा रहे ‘इंडिगो’ के एक विमान में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण मंगलवार शाम को उसका मार्ग परिवर्तित कर दिल्ली ले जाया गया। विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा कि विमान की आवश्यक जांच किए जाने के बाद फिर से उसका परिचालन किया जाएगा। एक सूत्र ने बताया कि विमान के इंजन में कुछ समस्या थी, लेकिन इसकी पूरी तरह से पुष्टि नहीं की जा सकती है। इंडिगो ने बताया कि जयपुर से देहरादून जा रही उसकी उड़ान- 6 ई 7468 में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण उसका मार्ग दिल्ली के लिए परिवर्तित कर दिया गया और यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई।
उपचुनाव के लिए कहां-कहां वोटिंग. लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान होगा। प्रदेश की नौ सीटों अंबेडकरनगर में कटेहरी, मैनपुरी में करहल, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद में मीरापुर, मिर्जापुर में मझवां, कानपुर नगर में सीसामऊ, अलीगढ़ में खैर, प्रयागराज में फूलपुर और मुरादाबाद में कुंदरकी सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होंगे और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। पंजाब में चार विधानसभा क्षेत्रों - गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल (सुरक्षित) और बरनाला में मतदान आज सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी। इन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद उपचुनाव जरूरी हो गए थे। चार विधानसभा क्षेत्रों में से गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक और चब्बेवाल पर पहले कांग्रेस का कब्जा था और बरनाला सीट से आप विधायक प्रतिनिधित्व कर रहे थे। उत्तराखंड में केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान होगा जहां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी कांग्रेस का सीधा मुकाबला है। भाजपा के सामने जहां इस सीट पर जीत को बरकरार रखने की चुनौती है वहीं कांग्रेस बद्रीनाथ के बाद केदारनाथ में भाजपा को फिर पटखनी देने के मूड में है। केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव 20 नवंबर को होगा। निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस विधायक शफी परमबिल के वडकारा निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद इस उपचुनाव की आवश्यकता उत्पन्न हुई।
झारखंड में भी दूसरे चरण के लिए आज होगा मतदान, जानें वोटिंग से जुड़ा अपडेटझारखंड में आज दूसरे और अंतिम चरण में कुल 81 विधानसभा सीटों में से 38 पर मतदान होगा, जिसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) उम्मीदवार एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और विपक्ष के नेता एवं भाजपा उम्मीदवार अमर कुमार बाउरी सहित 528 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा। बुधवार को 14,218 मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। इनमें से 31 मतदान केंद्रों पर मतदान शाम चार बजे समाप्त होगा। आज 60.79 लाख महिलाओं सहित कुल 1.23 करोड़ मतदाता मतदान करने के पात्र हैं। कुल मिलाकर 528 उम्मीदवार - 472 पुरुष, 55 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर- मैदान में हैं।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान आज, महायुति-एमवीए के बीच कड़ा मुकाबलामहाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए आज मतदान होगा। इस चुनाव में जहां सत्तारूढ़ ‘महायुति’ गठबंधन सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है, वहीं विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) को सत्ता में शानदार वापसी की उम्मीद है। महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीट पर मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम छह बजे समाप्त होगा। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
ईरान ने संवद्धित यूरेनियम का भंडार बढ़ाया, परमाणु आयुध तैयार करने के और करीब पहुंचासंयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था की एक गोपनीय रिपोर्ट के अनुसार ईरान ने अंतरराष्ट्रीय मांगों की अवज्ञा करते हुए संवर्धित यूरेनियम के अपने भंडार को और बढ़ा दिया है। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि 26 अक्टूबर तक ईरान के पास 60 प्रतिशत संवर्धित किया गया 182.3 किलोग्राम यूरेनियम था, जो अगस्त की रिपोर्ट के हिसाब से 17.6 किलोग्राम अधिक है। परमाणु आयुध तैयार करने के लिए 90 प्रतिशत संवद्धित यूरेनियम की आवश्यकता होती है।
हरियाणा के सोहना-ताउरू मार्ग के समीप मंगलवार को एक कार खाई में गिर गई, जिससे एक अधिवक्ता की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी पंकज के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, एक शादी समारोह से लौटते समय एक मोड़ पर पंकज का कार पर से नियंत्रण खो जाने के कारण वाहन 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। सोहना सिटी थाने के प्रभारी निरीक्षक अजयवीर भड़ाना ने कहा, ‘‘चिकित्सकों ने बताया कि अधिवक्ता की मौत सिर में चोट लगने के कारण हुई। हमने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच की जा रही है।’’ उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद अधिवक्ता का शव, परिजनों को सौंप दिया गया है।
मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में एक आंगनवाड़ी में खाना खाने से मंगलवार को 16 बच्चे बीमार हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि गोपालपुरा गांव के ग्रामीण बाल देखभाल केंद्र में खीर-पूरी खाने के बाद बच्चों ने पेट में ऐंठन की शिकायत की और उल्टी शुरू कर दी। कल्याणपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ महेंद्र झारिया ने कहा, ‘‘गोपालपुरा के वसुनिया फलिया आंगनवाड़ी में खीर-पूरी खाने के बाद 16 बच्चे बीमार हो गए। खीर-पूरी खाने के दो घंटे बाद उन्होंने पेट दर्द की शिकायत की और उन्हें उल्टी होने लगी । शाम पांच बजे उन्हें अस्पताल ले जाया गया।’’ उन्होंने कहा कि उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि कम से कम 5-6 बच्चे अधिक निर्जलित हैं।
ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो 29 साल के वैवाहिक जीवन के बाद अलग हो रहे हैं। उनके वकील ने मंगलवार को यह जानकारी दी। दंपति की ओर से एक बयान में, तलाक मामलों की वकील वंदना शाह ने कहा कि उन्होंने ‘‘अपने रिश्ते में काफी भावनात्मक तनाव’’ के बाद अलग होने का निर्णय लिया है। शाह द्वारा मीडिया को जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘शादी के कई साल बाद सायरा और उनके पति ए आर रहमान ने एक दूसरे से अलग होने का कठिन फैसला लिया है। यह फैसला उनके रिश्ते में काफी भावनात्मक तनाव के बाद लिया गया है।’’ ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में रहमान ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद थी कि हम तीस साल पूरे कर लेंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चीजों का एक अदृश्य अंत होता है। टूटे हुए दिलों के वजन से भगवान का सिंहासन भी हिल सकता है। फिर भी, इस बिखराव में, हम अर्थ तलाशते हैं, भले ही टुकड़ों को फिर से अपनी जगह न मिले। हमारे दोस्तों, इस नाजुक दौर से गुजरते समय हमारी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद।’’ बानो और रहमान (57) की शादी 1995 में हुई थी और वे तीन संतान - बेटियां खतीजा, रहीमा और बेटे अमीन के माता-पिता हैं। बानो ने पहले एक बयान में अलग होने की घोषणा की, जिसके बाद एक संयुक्त बयान जारी किया गया।
बिहार के नालंदा-राजगीर में चल रहे महिला एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने सेमीलाइनल मुकाबले में जापान को 2-0 से हराकर भारतीय महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. कल भारत और चीन बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
मुंबई के बोरीवाली पूर्व देवीपाढ़ा के मागाठाणे विधानसभा में शिवसेना शिंदे गुट के उम्मीदवार प्रकाश सुर्वे का लाखों रुपए कैश पकड़ा गया है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पदाधिकारियों ने बांटते समय कैश पकड़ा है. कैश पकड़े जाने के बाद कस्तूरबा पुलिस और चुनाव आयोग कि टीम मौके पर पहुंच गई है. रॉयल वेस्टर्न मेंस वियर नामक दुकान में पैसे बांटे जा रहे थे. पुलिस ने दुकान को सील कर दिया है.
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और खुले माहौल में संपन्न कराने के लिए राज्य भर में 2 लाख से अधिक पुलिस और सुरक्षाकर्मी तैनाती की गई है. इसमें महाराष्ट्र पुलिस बल, होम गार्ड बल, नागरिक सुरक्षा बल, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, राज्य सशस्त्र पुलिस बल, राज्य रिजर्व पुलिस बल की जनशक्ति शामिल है.
महाराष्ट्र में वोटिंग से ठीक एक दिन पहले नासिक के एक होटल में 1.98 करोड़ रुपए कैश बरामद हुआ है. जिले के डीएम ने कहा कि अभी तक की मिली सूचना के अनुसार होटल से 1.98 करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं. एक टीम इसकी जांच में जुटी हुई है.
PM मोदी ने रियो डी जनेरियो में ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा से मुलाकात की. पीएम मोदी जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रियो डी जनेरियो पहुंचे हुए हैं. इससे पहले उनकी जो बाइडेन से भी भी मुलाकात हुई थी.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द ही भारत दौरे पर आएंगे. क्रेमलिन प्रेस सचिव दिमित्री पेसकोव ने कहा कि हम तारीख पर काम कर रहे हैं.
दिल्ली मेट्रो फेज-4 पर दिल्ली CM आतिशी ने कहा, “आज मैंने जिन ट्रेनों का निरीक्षण किया है, वे अगले 3-4 महीनों में धरातल पर उतरेंगी और फेज-4 में भी कई लाइनों की कुछ महीनों में शुरुआत हो जाएगीय” AAP में कई नए चेहरों के शामिल होने पर उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी 2012 में बनी थी. जिस दिन पार्टी की शुरुआत हुई थी उस दिन अरविंद केजरीवाल ने मंच से बोला था कि अगर किसी भी पार्टी में कोई अच्छे लोग AAP से जुड़ना चाहते हैं, उनका AAP में स्वागत है. अलग-अलग पार्टियों, सामाजिक संगठनों, NGOs से लोग AAP से जुड़ते रहे हैं.”
गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर में 50वें अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम 10 साल में जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर और नक्सल इलाकों में हिंसा में 70 फीसदी की कमी लेकर आए.
प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर की सभी अदालतों को वर्चुअल हीयरिंग करने को कहा है. साथ ही शीर्ष अदालत ने वकीलों को वर्चुअल पेश होने के निर्देश दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जितने कम वाहन चलेंगे, उतना प्रदूषण घटेगा और यह सभी के सहयोग से ही होगा.
महाराष्ट्र में शिवसेना-UBT के नेता सदानंद थरवल, उनके बेटे अभिजीत सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शिंदे की शिवसेना ज्वॉइन की. वोटिंग से पहले ठाणे के डोंबिवली में उद्धव को बड़ा झटका लगा है. डोंबिवली से दीपेश म्हात्रे को टिकट दिए जाने से सदानंद नाराज थे.
अवैध माइनिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है. ईडी ने यूपी पुलिस की FIR के आधार पर माइनिंग को लेकर नया केस दर्ज किया था.
उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है, जिसके कारण दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में सर्दी बढ़ने और कोहरे के और घने होने की चेतावनी जारी की है।पिछले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बहुत घना कोहरा दर्ज किया गया। आगरा में दृश्यता शून्य रही।रायलसीमा, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, केरल और गुजरात के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया।हरियाणा के हिसार में सबसे कम न्यूनतम तापमान 9.1°C रिकॉर्ड किया गया।अरुणाचल प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से 5°C या उससे अधिक दर्ज किया गया।उत्तर-पूर्व भारत, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों में यह सामान्य से 3-5°C अधिक रहा।पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-3°C की गिरावट आई।तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में रहा।अगले 24 घंटों में, दिल्ली और एनसीआर के वायु गुणवत्ता सूचकांक में कोई खास सुधार की उम्मीद नहीं है। इसके बेहद खराब से गंभीर श्रेणी में बने रहने की आशंका है.पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है। तमिलनाडु के तटीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो बार भारी बारिश हो सकती है।आंतरिक तमिलनाडु केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभावना है।कर्नाटक के दक्षिणी तट पर छिटपुट हल्की बारिश संभव है।
Day 2 of Summit: PM Modi to address 1st session on Sustainable Development & Energy Transition
Govt committed to sustainable agriculture, promoting organic farming: Union Minister Shivraj Singh Chouhan
NITI Aayog Atal Innovation Mission felicitates 15 fellows for completing Community Innovator Fellowship programme
India’s vision for free, open, secure maritime network resonates globally: PM Modi
Jal Shakti Ministry launches 3-week-long campaign ‘Hamara Shauchalay: Hamara Samman’ on World Toilet Day
Global South faces crisis due to global conflicts: PM Modi at G-20 Summit
UK PM Keir Starmer announces relaunch of FTA talks with India following bilateral meeting with PM Modi
Moody’s Ratings downgrades its outlook on Bangladesh economy to negative
Russia vetoes UNSC resolution calling for an immediate ceasefire in Sudan
Sri Lanka President urges IMF to balance economic reforms with citizens’ hardships
Sri Lankan President Anura Kumara Dissanayake to visit India in Dec
India’s High Commission in Sri Lanka celebrates 555th birth anniversary of Guru Nanak Dev
Dubai hosts 3rd Global Freight Summit, drawing over 5,000 industry leaders
China Open Masters: Sumeeth-Sikki Reddy secures victory in Round-32 match
South Korea secures 5th position in Women’s Asian Hockey Champions Trophy 2024
Team India’s Women ODI squad for upcoming tour of Australia announced
IFSC Youth Asian Climbing Championship: Joga Purty bags silver medal in Women’s U18 Speed Climbing event
Test captain Rohit Sharma to miss opening match against Australia beginning Nov 22
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें