संविधान के 75 साल पूरे, आज राष्ट्रपति दोनों संसदों सदस्यों को करेंगी संबोधित

 

संविधान के 75 साल पूरे होने पर आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक संबोधित करेंगी

संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन होगा. दूसरा दिन काफी हंगामेदार होने की उम्मीद है.

भारत के संविधान को अपनाने के 75 वर्ष पूरे होने के महत्वपूर्ण अवसर पर पीएम मोदी आज संविधान दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे. वह भारतीय न्यायपालिका की वार्षिक रिपोर्ट (2023-24) भी जारी करेंगे.

बांग्लादेश में इस्कॉन के चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी के बाद भारी विरोध प्रदर्शन शुरू

समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जाएगा संभल.

संभल हिंसा की होगी मजिस्ट्रेट जांच: मुरादाबाद कमिश्नर

टीएमसी मणिपुर में लगातार जारी जातीय हिंसा

 पश्चिम बंगाल को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) योजना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी योजनाओं के तहत केंद्र के हिस्से की धनराशि जारी न किए जाने का मुद्दा उठाएगी

महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई आज

पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी इमरान समर्थकों से बोले- रेड लाइन क्रॉस मत करो

IPS रश्मि शुक्ला फिर बनीं महाराष्ट्र की DGP

एकनाथ शिंदे की अपील- कोई भी समर्थन के लिए उनके आवास पर एकत्र न हो

कांग्रेस आज भारत जोड़ो संविधान अभियान की करेगी शुरुआत

उदयपुर: सिटी पैलेस के बाहर पथराव, राजपरिवार के दोनों पक्षों के समर्थकों ने किया पथराव

केंद्रीय कैबिनेट ने QR कोड वाले नए PAN कार्ड को दी मंजूरी, योजना का नाम है 

किसान कल्याण- प्राकृतिक खेती पर आधारित राष्ट्रीय मिशन को कैबिनेट ने दी मंजूरी.

इस्कॉन ने भारत सरकार से की दखल की अपील।

देवेंद्र फडणवीस देर रात पहुंचे दिल्ली, आज नड्डा व अमित शाह से कर सकते हैं मुलाकात।

महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले में दिल्ली की अदालत करेगी सुनवाई।

संविधान के 75 साल पूरे होने पर आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक संबोधित करेंगी. संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर एक सिक्का और डाकटिकट जारी किया जाएगा.

देश के संविधान के 75 साल पूरे होने पर पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में आज कार्यक्रम होगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित सभी सांसद इसमें मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति धनखड़ दोनों संसदों सदस्यों को संबोधित करेंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला स्वागत भाषण देंगे। संविधान अपनाने की 75वीं वर्षगांठ को दर्शाने वाला सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया जाएगा।इसके अलावा 'भारतीय संविधान का निर्माण: एक झलक' और 'भारतीय संविधान का निर्माण और इसकी गौरवशाली यात्रा' टाइटल वालीं किताबें लॉन्च होंगी। संस्कृत और मैथिली में संविधान की प्रतियां भी जारी की जाएंगी। भारतीय संविधान के निर्माण के ऐतिहासिक महत्व और यात्रा वाली शॉर्ट फिल्म भी दिखाई जाएगी। दरअसल, संविधान सभा ने 26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान पारित किया था, जिसे 26 जनवरी 1950 को देश ने स्वीकार किया था। सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय ने 19 नवंबर 2015 को एक अधिसूचना जारी की थी। इसमें 26 नवंबर को हर साल ‘संविधान दिवस’ के तौर पर मनाने की बात कही थी। इसका मकसद नागरिकों में संवैधानिक मूल्यों के प्रोत्साहन के तौर पर मनाना है। संविधान की पांडुलिपि चमड़े की काली जिल्द में हैं, जिस पर सोने की कारीगरी है।26 नवंबर 1949 को लागू क्यों नहीं हुआ था संविधान? ऐसा करने की एक खास वजह थी, दरअसल, 26 जनवरी, 1930 को कांग्रेस ने देश की पूर्ण आजादी का नारा दिया था। इसी की याद में संविधान को लागू करने के लिए 26 जनवरी, 1950 तक इंतजार किया गया।1929 में जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन में पहली बार पूर्ण स्वराज की शपथ ली गई थी। उस अधिवेशन में अंग्रेज सरकार से मांग की गई थी कि भारत को 26 जनवरी, 1930 तक संप्रभु दर्जा दे दिया जाए। फिर 26 जनवरी, 1930 को पहली बार पूर्ण स्वराज या स्वतंत्रता दिवस मनाया गया था।इसके बाद 15 अगस्त, 1947 तक यानी अगले 17 सालों तक 26 जनवरी को ही स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता रहा। इस दिन के महत्व की वजह से 1950 में 26 जनवरी को देश का संविधान लागू किया गया और इसे गणतंत्र दिवस घोषित किया गया।दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान संविधान सभा ने 2 साल 11 महीने और 17 दिन की कड़ी मेहनत के बाद 26 नवंबर 1949 को संविधान एडॉप्ट किया। हालांकि, कानूनी रूप से इसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया, जिस दिन हम सब रिपब्लिक डे मनाते हैं। भारत के संविधान की मूल अंग्रेजी कॉपी में 1 लाख 17 हजार 369 शब्द हैं। जिसमें 444 आर्टिकल, 22 भाग और 12 अनुसूचियां हैं।प्रेम बिहारी ने लिखी थी संविधान की मूल कॉपीप्रेम बिहारी संविधान की मूल कॉपी को लिखते हुए। वो उस वक्त देश के सबसे बड़े कैलीग्राफी आर्टिस्ट माने जाते थे।डॉ. भीमराव अंबेडकर को संविधान सभा की ड्राफ्टिंग सभा का अध्यक्ष होने के नाते संविधान निर्माता होने का श्रेय दिया जाता है। मगर प्रेम बिहारी वे शख्स हैं जिन्होंने अपने हाथ से अंग्रेजी में संविधान की मूल कॉपी यानी पांडुलिपि लिखी थी। इस काम में उन्हें 6 महीने लगे और कुल 432 निब घिस गईं।देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने खुद कैलीग्राफर प्रेम बिहारी से संविधान की मूल कॉपी लिखने की गुजारिश की थी। प्रेम बिहारी ने न केवल इसे स्वीकार किया था बल्कि इसके बदले फीस लेने से भी इनकार किया था।संविधान को हाथ से लिखने में प्रेम बिहारी को 6 महीने लगे थे। इस दौरान 432 निब घिस गईं थीं। प्रेम बिहारी को संविधान हाल में एक कमरा दिया गया, जो बाद में संविधान क्लब हो गया। भारत का संविधान दुनिया में अकेला है, जिसके हर भाग में चित्रकारी भी की गई है।इसमें राम-सीता के चित्र हैं। इन्हें शांति निकेतन के नंदलाल बोस की अगुवाई वाली टीम ने अपनी कला से सजाया। उनके भी नाम संविधान की मूल कॉपी में लिखे हैं।संविधान की हिंदी कॉपी कैलीग्राफर वसंत कृष्ण वैद्य ने हाथ से लिखी है। इसका कागज अलग है। इसे हैंडमेड पेपर रिसर्च सेंटर पुणे में बनाया गया है। संविधान की हिंदी कॉपी में 264 पन्ने हैं, जिसका वजन 14 किलोग्राम है। 

बांग्लादेश सरकार ने इस्कॉन के चिन्मय प्रभु को हिरासत में ले लिया है। उन्होंने हिंदुओं के पक्ष में रैली निकाली थी। इस्कॉन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है और चिन्मय प्रभु व इस्कॉन पर लगाए गए आरोपों का खंडन किया है।इस्कॉन ने ट्वीट किया, हमें परेशान करने वाली खबरें मिली हैं कि इस्कॉन बांग्लादेश के प्रमुख नेताओं में से एक श्री चिन्मय कृष्ण दास को ढाका पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. यह बेबुनियाद आरोप लगाना अपमानजनक है कि इस्कॉन का कहीं भी आतंकवाद से कोई लेना-देना है. भारत सरकार से तत्काल कदम उठाने और बांग्लादेश सरकार से बात करने का आग्रह करता है और बताता है कि हम एक शांतिप्रिय भक्ति आंदोलन हैं. हम चाहते हैं कि बांग्लादेश सरकार चिन्मय कृष्ण दास को रिहा करे तुरंत इन भक्तों की सुरक्षा के लिए भगवान कृष्ण से हमारी प्रार्थना है.

रिश्वत लेने के आरोप में दिल्ली पुलिस का हेड कांस्टेबल गिरफ्तारकेंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को अपराध शाखा के मादक पदार्थ रोधी कार्यबल में तैनात दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को एक व्यक्ति को झूठे मामले में नहीं फंसाने के लिए कथित तौर पर दो लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया।

फरीदाबाद के होटल में जहरीला पदार्थ खाकर युगल ने दी जानहरियाणा में फरीदाबाद के एक होटल में युवा जोड़े ने कथित रूप से जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने बताया कि शिव एन्क्लेव, इस्माइलपुर निवासी मोहित (28) और तनु (21) को अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

देवेंद्र फडणवीस अपनी पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक के लिए सोमवार देर रात राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे। उन्हें मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है। महाराष्ट्र में अगली सरकार के गठन की रूपरेखा पर चर्चा के लिए फडणवीस गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं।

उदयपुर के राजपरिवार के दो गुटों के बीच सोमवार रात झड़प हो गई, जिसके बाद सिटी पैलेस के बाहर पथराव हुआ। राजसमंद से भाजपा विधायक और मेवाड़ के नव-विरासत महाराणा विश्वराज सिंह मेवाड़ और उनके समर्थकों ने महल में प्रवेश करने से रोके जाने के बाद सिटी पैलेस के बाहर डेरा डाल दिया।

एक साथ तीन पूड़ियां खाने के बाद दम घुटने से छात्र की मौतकेंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को अपराध शाखा के मादक पदार्थ रोधी कार्यबल में तैनात दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को एक व्यक्ति को झूठे मामले में नहीं फंसाने के लिए कथित तौर पर दो लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, 2750 करोड़ रुपये की अटल इनोवेशन मिशन 2.0 पहल को मंजूरी देने का केंद्रीय मंत्रिमंडल का निर्णय नए क्षेत्रों और क्षेत्रों में लीक से हटकर सोचने की संस्कृति का विस्तार करके हमारे युवाओं की अभिनव शक्ति को बढ़ावा देगा.

नाना पटोले ने बड़ी हार के बाद आलाकमान को इस्तीफे पेशकश की है. सूत्रों के मुताबिक, आलाकमान ने कहा कि, ये वक्त नहीं है, सिर्फ अध्यक्ष का मसला नहीं है, चुनावी धांधलियों का मामला है, इसलिए अभी इस्तीफे के मामले को मीडिया में देकर नैरेटिव खराब न करें. आलाकमान के फैसले का इंतजार करें. अभी पद पर रहिए. हार की समीक्षा के बाद फैसला होगा.

लखनऊ में मौसम, अधिकतम तापमान 27.95 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17.37 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। आसमान साफ रहने की संभावना है। बुधवार : लखनऊ में 27 November 2024 का मौसम, अधिकतम तापमान 27.23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16.42 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के दक्षिणी भागों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।लक्षद्वीप और तटीय तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश हुई।जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश और कुछ स्थानों पर हल्का हिमपात हुआ।दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में बना रहा।अगले 24 घंटों के दौरान, तटीय तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।उत्तर और मध्य श्रीलंका में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। श्रीलंका और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है।जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में छिटपुट हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।दिल्ली और एनसीआर की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हो सकता है, लेकिन यह बहुत खराब श्रेणी में ही बनी रहेगी।



PM Modi inaugurates ICA Global Cooperative Conference in New Delhi

Year-long celebrations of 75 years of Constitution adoption to begin on Nov 26

EAM Jaishankar calls for ceasefire, two-state solution at MED Mediterranean Dialogues Conference

Both Houses of Parliament adjourned for the day amid ruckus over alleged bribery charges against a particular business group and other issues

India has emerged as global leader in Cooperative movement says, Union Minister Amit Shah

PM Modi thanks Guyana President for his support to Ek Ped Maa Ki Naam initiative

PM Modi expresses hope for productive Winter session of Parliament; Urges MPs to utilise session for strengthening India’s global reputation

Union Minister Mansukh Mandaviya participates in Hamara Samvidhan Hamara Swabhiman Padyatra

Constitution belongs to people of the nation & every section of society has faith in it: Lok Sabha Speaker Om Birla

Nepal: Environment Dept urges public to avoid burning wastes amid rising air pollution

UN seeks more funding for Sudan’s 2025 humanitarian response plan: Top humanitarian official

3 day orientation programme for newly elected MPs from today in Sri Lanka

Yamandú Orsi wins close presidential election in Uruguay

Rishabh Pant, Shreyas Iyer fetch record bids on Day 1 of IPL auction in Saudi Arabia

Puneri Paltan to face Jaipur Pink Panthers in Pro Kabaddi League

BGT 2024-25: India crush Australia by 295 runs, take 1-0 lead in series

Hyderabad FC to face Odisha FC in Indian Super League Football

India thrash Australia by 295 runs in first Test at Perth

Indian men’s team to face Kazakhstan in qualifiers of FIBA Asia Cup today     

Indian Super League Football: Kerala Blasters FC beat Chennaiyin FC 3-0

Puneri Paltan beat Bengal Warriorz 51-34 in Pro Kabaddi League




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या