4 दिन में संसद की कार्यवाही सिर्फ 40 मिनट

 

PM मोदी आज ओडिशा में पुलिस महानिदेशकों के सम्मेलन में भाग लेंगे.

सांसदों के विरोध प्रदर्शन के कारण संसद की कार्यवाही 2 दिसंबर तक स्थगित

सीरिया के पलमायरा में हुए हमले में 36 लोग मारे गए, इजरायल को ठहराया जा रहा जिम्मेदार

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली 2 दिसंबर को चीन की पहली आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे.

बांग्लादेश में नहीं थम रही हिंसा, आज जुमे की नमाज के बाद चटगांव में मंदिरों पर हुआ हमला.

हमें उम्मीद है कि चिन्मय दास और अन्य पर जांच पारदर्शी और निष्पक्ष होगी- भारतीय विदेश मंत्रालय

दूसरी तिमाही में देश की जीडीपी में आई गिरावट, घटकर 5.4% हुई.

चक्रवाती तूफान फेंगल का असर, तमिलनाडु के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा

आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू आज एनटीआर भरोसा के तहत पेंशन वितरित करेंगे

हिंसा के बारे में जानकारी जुटाने आज संभल जाएगा सपा का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज एक दिवसीय यात्रा पर अरुणाचल प्रदेश जाएंगे

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज वायनाड का दौरा करेंगे

संसद सुरक्षा उल्लंघन मामला: पटियाला हाउस कोर्ट ने आज होगी सुनवाई

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज से शुरू हो सकता है लैंडिंग ट्रायल

JNU में 2017 से अब तक मिलीं 151 यौन उत्पीड़न की शिकायतें, RTI में खुलासा

उत्तर प्रदेश में डीजी चिकित्सा रतनपाल सिंह को बनाया गया

राजस्थान BJP अध्यक्ष को धमकी देने वाला युवक अनूपगढ़ से गिरफ्तार

संभल जाने की जिद पर अड़े तौकीर रजा को पुलिस ने हिरासत में लिया

लखनऊ में सोफे के कारखाने में लगी आग, दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर मौजूद

चंडीगढ़ ब्लास्ट मामले में दो लोगों की पहचान हुई, गोल्डी बराड़ ने ली थी धमाके की जिम्मेदारी

सत्ता के भूखे लोग जनता से झूठ बोल रहे हैं: ओडिशा की रैली में बोले पीएम मोदी

गृह मंत्रालय ने डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड के खिलाफ शुरू किया जागरूकता अभियान.

ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, एडिलेड टेस्ट से तेज गेंदबाज हेजलवुड बाहर.

 उत्तर प्रदेश के संभल में विवादित जामा मस्जिद परिसर में सर्वेक्षण के दौरान भड़की हिंसा की जानकारी लेने के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार को संभल जाएगा। सपा की ओर से शुक्रवार को यह जानकारी दी गयी।

बांग्लादेश के चट्टोग्राम में शुक्रवार को नारेबाजी कर रही भीड़ ने तीन हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की। इस्कॉन के एक पूर्व सदस्य के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किये जाने के बाद से चट्टोग्राम में विरोध प्रदर्शन जारी है।

चक्रवाती तूफान फेंगल के शनिवार दोपहर पुडुचेरी के निकट पहुंचने की आशंका के मद्देनजर अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को यहां सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। भारत मौसम विभाग ने शुक्रवार को बताया कि चक्रवाती तूफान के पुडुचेरी के निकट पहुंचने की संभावना है और इस दौरान हवा की गति 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।

उत्तर प्रदेश के संभल में जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया ने 10 दिसंबर 2024 तक बीएनएसएस की धारा 163 लागू करते हुए निषेधाज्ञा जारी की है। इस धारा के तहत बिना पूर्व अनुमति के 5 या अधिक लोगों का एकत्र होना प्रतिबंधित है।

उत्तरी नाइजीरिया में नाइजर नदी में नाव के पलट जाने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज़्यादा लोग लापता हो गए, जिनमें ज़्यादातर महिलाएं हैं। नाइजर राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता इब्राहिम औडू के हवाले से एसोसिएटेड प्रेस ने बताया कि नाव पलटने के समय उसमें लगभग 200 यात्री सवार थे, जो कोगी राज्य से पड़ोसी राज्य नाइजर जा रही थी।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों में हार को पार्टी के लिए ‘बड़ा झटका’ करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि अब जवाबदेही तय करने के साथ ही कठोर निर्णय लेने होंगे। उन्होंने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में यह भी कहा कि पार्टी नेताओं को अनुशासन का सख्ती से पालन करना चाहिए और पार्टी को पुराने ढर्रे की राजनीति से हर बार सफलता नहीं मिल सकती।खरगे ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) ने चुनावी प्रक्रिया को संदिग्ध बना दिया है और ऐसे में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करवाना निर्वाचन आयोग का संवैधानिक दायित्व है।

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत 25 नवंबर को हुई थी। 4 दिन में सदन की कार्यवाही सिर्फ 40 मिनट चली। हर दिन औसतन दोनों सदन (लोकसभा और राज्यसभा) में करीब 10-10 मिनट तक कामकाज हुआ।एक दिन में 6 घंटे कार्यवाही का समय होता है। साल 2018 में लोकसभा सचिवालय की रिपोर्ट के अनुसार सदन चलाने में हर घंटे 1.6 करोड़ रुपए खर्च होते हैं। तब से अब तक चार साल में महंगाई बढ़ी है। लेकिन, 2018 की रिपोर्ट के ही आधार पर चलें तो सदन चलाने का एक दिन का खर्च करीब दस करोड़ रुपए आता है।

लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष ने अडाणी और संभल मुद्दा उठाया। विपक्षी सांसद कार्यवाही के दौरान लगातार हंगामा करते रहे। स्पीकर ने कई बार उन्हें बिठाने की कोशिश की, मगर विपक्ष शांत नहीं हुआ।शुक्रवार को स्पीकर ओम बिरला ने कहा- सहमति-असहमति लोकतंत्र की ताकत है। मैं आशा करता हूं सभी सदस्य सदन को चलने देंगे। देश की जनता संसद के बारे में चिंता व्यक्त कर रही है। सदन सबका है, देश चाहता है संसद चले। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार (2 दिसंबर) तक स्थगित कर दी गई।राहुल ने बुधवार को संसद के बाहर कहा था कि अडाणी पर अमेरिका में 2 हजार करोड़ की रिश्वत देने का आरोप है। उन्हें जेल में होना चाहिए। मोदी सरकार उन्हें बचा रही है.संसद के दोनों सदनों के स्थगित होने पर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि सरकार बड़ा दिल दिखाएगी और विपक्ष को महत्वपूर्ण मुद्दे उठाने का मौका देगी। सरकार को ऐसा तरीका खोजना चाहिए, जिससे विपक्ष अपनी बात कह सके और सरकार अपनी बात रख सके।'कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि वह कौन सा मुद्दा उठाना चाहती है और कब। क्या सरकार ने कहा था कि अडाणी, मणिपुर, संभल, चीन और विदेश नीति पर चर्चा होगी? सरकार की तरफ से कुछ नहीं आया। उन्होंने न तो विषय स्पष्ट किया और न ही तारीख। जिस दिन वे विषय और तारीख स्पष्ट कर देंगे, हम सदन चला पाएंगे। लेकिन हम सरकार में एक नया अहंकार देख रहे हैं।

राज्यसभा में विपक्षी सांसदों की लगातार नारेबाजी के बीच सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, इसे जायज नहीं ठहराया जा सकता। हम बहुत खराब मिसाल कायम कर रहे हैं। हमारे काम जनता-केंद्रित नहीं हैं। हम अप्रासंगिकता की ओर बढ़ रहे हैं। इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही 2 दिसंबर को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।संसद के शीतकालीन सत्र पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, सरकार अडाणी, संभल और मणिपुर से जुड़े मुद्दों पर चर्चा से भाग रही है। जब सरकार नहीं चाहती कि संसद चले तो वह कैसे चल सकती है?28 नवंबर को संसद पहुंची प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली। इस दौरान राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी साथ नजर आए।28 नवंबर को संसद पहुंची प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली। इस दौरान राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी साथ नजर आए।केरल के वायनाड लोकसभा उपचुनाव में प्रियंका गांधी की जीत के बाद लोकसभा में दोबारा कांग्रेस के 99 सांसद हो गए हैं। वायनाड सीट राहुल गांधी ने छोड़ी थी, जबकि नांदेड़ सीट कांग्रेस सांसद बसंतराव चव्हाण के निधन के चलते खाली हुई थी। इन पर हाल ही में उपचुनाव हुए हैं और दोनों ही सीटें कांग्रेस के पास वापस आ गई हैं।यह पहली बार हुआ है कि कांग्रेस पार्टी से जुड़े गांधी परिवार के 3 सदस्य एक साथ संसद के सदस्य हैं। राहुल गांधी रायबरेली से और प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड से लोकसभा सांसद हैं। जबकि सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा सांसद हैं।25 नवंबर: पहला दिन- राज्यसभा में धनखड़-खड़गे के बीच बहस संसद के शीतकालीन सत्र का 25 नवंबर को पहला दिन था। राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और लीडर ऑफ अपोजिशन (LoP) मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच बहस हुई। दरअसल धनखड़ ने खड़गे से कहा कि हमारे संविधान को 75 साल पूरे हो रहे हैं। उम्मीद है आप इसकी मर्यादा रखेंगे। इस पर खड़गे ने जवाब दिया कि इन 75 सालों में मेरा योगदान भी 54 साल का है, तो आप मुझे मत सिखाइए।

27 नवंबर: दूसरा दिन- अडाणी मुद्दे पर लोकसभा में हंगामा, सदन स्थगित 27 नवंबर को सत्र के दूसरे दिन लोकसभा में सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने अडाणी मुद्दे पर हंगामा किया था। 12 बजे दोबारा कार्यवाही शुरू हुई तो फिर हंगामा हुआ। विपक्ष ने यूपी के संभल में हिंसा का मुद्दा भी उठाया। जिसके बाद लोकसभा और राज्यसभा दोनों को 28 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।

28 नवंबर: तीसरा दिन- प्रियंका गांधी पहली बार संसद पहुंचीं, सांसद की शपथ ली 28 नवंबर को सत्र का तीसरा दिन था। प्रियंका गांधी पहली बार संसद पहुंचीं। उन्होंने लोकसभा में सांसद पद की शपथ ली। इस दौरान हाथ में संविधान की कॉपी ली। प्रियंका के साथ उनकी मां सोनिया और राहुल गांधी भी संसद पहुंचे। प्रियंका वायनाड सीट से उपचुनाव जीती हैं। प्रियंका के साथ नांदेड़ से उपचुनाव जीतने वाले रविंद्र चव्हाण ने भी शपथ ली।संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कुल 16 विधेयक पेश किए जाने हैं। इनमें से 11 विधेयक चर्चा के लिए रखे जाएंगे। जबकि 5 कानून बनने के लिए मंजूरी के लिए रखे जाएंगे। वन नेशन वन इलेक्शन के लिए प्रस्तावित विधेयकों का सेट अभी सूची का हिस्सा नहीं है, हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सरकार इसे सत्र में ला सकती है।वहीं, राज्यसभा बुलेटिन में कहा गया है कि लोकसभा से पारित एक अतिरिक्त विधेयक भारतीय वायुयान विधेयक राज्यसभा में मंजूरी के लिए लंबित है।केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सत्र के तीसरे दिन सोशल मीडिया पर वल्गर कंटेंट की रोकथाम के लिए सख्त कानून बनाने की बात कही थी। वैष्णव ने कहा- जिन देशों से ऐसे कंटेंट आते हैं, उनकी संस्कृति हमसे काफी अलग है। वल्गर कंटेंट की रोकथाम के लिए पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी को इस विषय पर ध्यान देने और कानून को सख्त करने की जरूरत है। उन्होंने कहा था कि सोशल मीडिया के युग में एडिटोरियल चेक होना समाप्त हो गया है। पहले प्रेस से जो कुछ भी छपता था, उसे चेक किया जाता था कि यह सही है या गलत, और फिर उसे मीडिया में लाया जाता था। उन्होंने कहा कि एडिटोरियल चेक के खत्म होने के कारण आज सोशल मीडिया एक तरफ फ्रीडम ऑफ प्रेस का बहुत बड़ा माध्यम बन गया है, लेकिन दूसरी तरफ यह एक अनकंट्रोल्ड एक्सप्रेशन हैं, जिसमें कई तरह के वल्गर कंटेंट डाले जाते हैं। इसके लिए मौजूदा कानून को और सख्त करने की आवश्यकता है। इसके लिए हमें आम सहमति की भी जरूरत है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शुक्रवार को मुलाकात कर अल्पावधि कृषि ऋण सीमा में सुधार, 10,000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता और मेकेदातु संतुलन जलाशय एवं कलसा बंडूरी परियोजनाओं के लिए तत्काल मंजूरी दिए जाने का अनुरोध किया। संसद परिसर में हुई बैठक में सिद्धरमैया ने कृषि, जल संसाधन और शहरी बुनियादी ढांचे सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए कई प्रमुख मामलों में हस्तक्षेप किए जाने पर जोर दिया।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने कथित तौर पर 2,800 करोड़ रुपये के चिटफंड घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में कोलकाता में एक व्यक्ति और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है। एक बयान में कहा गया कि विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत ने प्रयाग ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रवर्तक बासुदेब बागची और उनके बेटे अविक बागची को दस दिनों की ईडी हिरासत में भेज दिया। ईडी ने 26 नवंबर को कोलकाता और मुंबई में इन दोनों और कुछ अन्य के परिसरों पर छापेमारी की थी। इन दोनों पर मासिक आय योजना (एमआईएस), ‘‘रिडीमेबल’’ तरजीही शेयर और क्लब सदस्यता प्रमाणपत्र जैसी ‘‘झूठी’’ उच्च-रिटर्न योजनाओं के तहत 2,800 करोड़ रुपये की जमा राशि एकत्र करके जनता को ‘‘धोखा’’ देने का आरोप है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) और महानिरीक्षकों (आईजीपी) के अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस की कुर्की पर सशर्त रोक लगा दी है। यह रोक एक सप्ताह के भीतर बकाया राशि जमा करने पर निर्भर है। अगली सुनवाई की तारीख 7 जनवरी, 2025 है।

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को एक अभियान के दौरान चार आतंकवादियों को मार गिराया। सेना की मीडिया शाखा ने यह जानकारी दी।

दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना गहरा दबाव उत्तर-उत्तरपश्चिम दिशा में बढ़ा है। सुबह 05:30 बजे यह 10.4° उत्तरी अक्षांश और 82.7° पूर्वी देशांतर के पास स्थित था। पिछले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश हुई।तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, दक्षिण केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गंगा के पश्चिम बंगाल क्षेत्र, तटीय ओडिशा, मणिपुर और मिज़ोरम में भी हल्की बारिश दर्ज की गई।वहीं, दिल्ली और एनसीआर की वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी रही।अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।इसके अलावा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंतरिक तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, और तटीय ओडिशा में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।लक्षद्वीप, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, गंगा के पश्चिम बंगाल क्षेत्र, मणिपुर, मिज़ोरम, और त्रिपुरा में हल्की बारिश हो सकती है।वहीं, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के गिलगित-बाल्टिस्तान, मुज़फ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू और कश्मीर, और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है।दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बहुत खराब श्रेणी में ही बना रहेगा।



NHRC takes suo motu cognizance of woman’s suicide in Hyderabad

PM Modi expresses sadness at the demise of Mangal Munda

Home Minister Amit Shah inaugurates all-India Director Generals and Inspector Generals of Police Conference

Deputy Chairman of the Rajya Sabha Harivansh addresses Dr. Rajendra Prasad Memorial Lecture

211 Indian fishermen are in the custody of Pakistan, 141 in Sri Lanka and 95 in Bangladesh: Union Minister Kirti Vardhan Singh

PM Ayushman Bharat Health Infrastructure Mission aims to strengthen health services delivery and public health infrastructure: Health Minister

Six Lakh Women Beneficiaries Trained Under SAMARTH Scheme, Says Union Minister Pabitra Margherita

Statement of Intent on Cooperation on Design & Development of Electric Propulsion Systems for Indian Navy signed with UK

French Minister Sophie Primas Arrives in Puducherry for 3-Day India Visit

Australia PM says social media platforms now have a responsibility to protect children

Bangladesh: Bank accounts of Chinmoy Prabhu, 16 others, frozen

Deep depression over Bay of Bengal claims 12 lives in Sri Lanka, two missing

India-Bosnia and Herzegovina hold 4th Foreign Office Consultations in Sarajevo

Georgia’s new government led by PM Irakli Kobakhidze wins parliamentary confidence

People in Nepal debate on BRI implications before PM Oli’s official visit to China

PV Sindhu, Lakshya Sen move to semifinals of Syed Modi International badminton tournament

India Beats Japan 3-2 in Men’s Junior Asia Cup 2024 hockey tournament in Muscat   

Rohit Sharma hails India, Australia relations at Australian Parliament

ICC Champions Trophy meeting Highlights: Pakistan stay firm on no hybrid model

WPL 2025 auction to be held in Bengaluru on December 15




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या