कांग्रेस ने 28 बागी छह साल के लिए निलंबित

 


ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से की बात, यूक्रेन में युद्ध न बढ़ाने को कहा,

आज भारत दौरे पर रहेंगे रूस के डिप्टी पीएम.

'धमकी भरे मैसेज भेज रहे ट्रंप समर्थक', डेमोक्रेटिक नेता अजय भूतोरिया का आरोप.

तूफान, ब्लैकआउट के बाद 6.8 तीव्रता के भूकंप से हिला क्यूबा

जस्टिस संजीव खन्ना आज संभालेंगे मुख्य न्यायाधीश का पदभार.

पुलिस ने भोपाल के व्यवसायी को 'डिजिटल अरेस्ट' से बचाया.

दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा, IGI एयरपोर्ट पर सबसे कम विजिबिलिटी

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने 7 और बागी उम्मीदवारों को सस्पेंड किया

बहराइच कांड: बुलडोजर एक्शन पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज

DUSU चुनाव पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज

झारखंड में आज चार रैली करेंगे यूपी सीएम योगी

आज 51वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ लेंगे न्यायमूर्ति संजीव खन्ना 

महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस ने 28 बागी उम्मीदवारों को निलंबित किया

श्रीनगर में सीआरपीएफ जवान ने गोली मारकर खुदकुशी की

जींद में 11 किसानों पर पराली जलाने के आरोप में प्राथमिकी

अयोध्या में चौदह कोसी परिक्रमा पूरी, 30 से 35 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान

बिहार में बिना वैध दस्तावेजों के यात्रा करने के आरोप में दो अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार.

जींद में 11 किसानों पर पराली जलाने के आरोप में प्राथमिकी.

सीआरपीएफ जवान ने गोली मारकर खुदकुशी की.

महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस ने 28 बागी उम्मीदवारों को निलंबित किया.

ओवैसी ने पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में औरंगाबाद में की चुनावी रैली.

PM मोदी का मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद कार्यक्रम आज,

जस्टिस संजीव खन्ना आज देश के 51वें प्रधान न्यायाधीश का पद ग्रहण करेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में उन्हें शपथ दिलाएंगी। वह जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का स्थान लेंगे। 

भोपाल में रविवार को पुलिस ने एक व्यवसायी को साइबर अपराधियों की ठगी का शिकार होने से बचाया जिन्होंने उसे ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर लिया था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मध्यप्रदेश पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ ने एक विज्ञप्ति में बताया कि शहर के अरेरा कॉलोनी निवासी विवेक ओबेरॉय को शनिवार को अपराह्न करीब एक बजे एक व्यक्ति ने फोन करके खुद को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) का अधिकारी बताया। इसमें कहा गया कि जालसाजों ने ओबेरॉय की ऐसे लोगों से बात कराई जिन्होंने खुद को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और मुंबई अपराध शाखा का अधिकारी बताया। विज्ञप्ति में कहा गया कि उन्होंने ओबेरॉय को यह दावा करके फंसाया कि उनके आधार कार्ड का उपयोग करके कई फर्जी बैंक खाते खोले गए हैं और आधार कार्ड का उपयोग संदिग्ध गतिविधियों के लिए सिम कार्ड खरीदने के वास्ते भी किया गया है। ‘डिजिटल अरेस्ट’ साइबर ठगी का नया तरीका है। ऐसे मामलों में ठग खुद को कानून प्रवर्तन अधिकारी बताकर लोगों को ऑडियो या वीडियो कॉल करके डराते हैं और उन्हें उनके घर में डिजिटल तौर पर बंधक बना लेते हैं। साइबर जालसाजों ने ओबेरॉय को ‘स्काइप’ वीडियो कॉलिंग ऐप डाउनलोड कर उन्हें एक कमरे में रहने को कहा। इस दौरान, व्यवसायी ने मध्यप्रदेश साइबर पुलिस को सूचित किया और पुलिस उनके ‘डिजिटल अरेस्ट’ के दौरान वहां पहुंच गई। विज्ञप्ति में बताया गया कि जब पुलिस ने फर्जी कानून प्रवर्तन अधिकारियों से अपनी पहचान सत्यापित करने को कहा तो जालसाजों ने वीडियो कॉल काट दी। इसमें कहा गया कि ठगों को व्यवसायी के ‘डिजिटल अरेस्ट’ के दौरान उनके बैंक खातों की जानकारी मिल गई थी, लेकिन उन्होंने कोई धनराशि अंतरित नहीं की।

अयोध्या की चौदह कोसी परिक्रमा रविवार को पूरी हो गई, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के भाग लेने का अनुमान लगाया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार अयोध्या के जिलाधिकारी (डीएम) चंद्र विजय सिंह ने बताया कि परिक्रमा रविवार को शुभ समय के अनुसार पूरी हुई और पिछले सभी रिकॉर्ड टूट गए जिसके तहत अनुमानित 30 से 35 लाख भक्तों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर सुचारू आयोजन किया और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार अयोध्या में परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शुभ समय से शुरू हुई परिक्रमा के लिए देर रात से भीड़ जुटनी शुरू हो गई, कई भक्तों ने उत्साहपूर्वक ‘‘जय श्री राम’’ के जयकारे लगाए और उन्होंने 42 किलोमीटर का रास्ता केवल पांच घंटे में तय किया। अधिकारियों ने बताया कि भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में सरयू नदी में पवित्र स्नान करने के बाद लाखों श्रद्धालुओं ने कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार शाम को चौदह कोसी परिक्रमा शुरू की। बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद रातभर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी निरीक्षण करते देखे गए। अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसलिए रातभर उच्चाधिकारी भी मेला क्षेत्र में मुस्तैदी के साथ जुटे रहे। अब तक मिली जानकारी के अनुसार तकरीबन 30 से 35 लाख श्रद्धालुओं के द्वारा परिक्रमा किये जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

ओडिशा सरकार और पुरी के गजपति महाराज को भारत के बाहर निर्धारित समय के इतर रथयात्रा आयोजित नहीं करने का आश्वासन दिए जाने के बावजूद, इस्कॉन ने नौ नवंबर को ह्यूस्टन में इसका आयोजन किया। इस्कॉन ने भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और सुदर्शन चक्र के बिना भगवान जगन्नाथ के ‘नंदीघोष’ रथ की प्रतिकृति के साथ ‘आनंद उत्सव’ के तहत ‘रथ यात्रा’ का आयोजन किया जिसे लेकर ओडिशा में भक्तों और प्राधिकारियों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। इस घटना की पुरी गोवर्धन पीठ के प्रवक्ता मातृ प्रसाद मिश्रा ने आलोचना की है। उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए इसे ‘‘हमारे धर्म के खिलाफ एक साजिश’’ बताया और भारत में अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की। विधि मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने रविवार को कहा कि पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन इस मामले पर निर्णय लेगा तथा वह जो भी फैसला करेगा, राज्य सरकार उसका समर्थन करेगी। इस बीच, ह्यूस्टन इस्कॉन के प्रमुख सारंग ठाकुर दास ने संस्था की वेबसाइट पर अपलोड किए गए एक बयान में कहा कि मंदिर ने शुरू में देवताओं के साथ रथ यात्रा की योजना बनाई थी, ‘‘लेकिन स्थानीय समुदाय में हमारे कुछ मित्रों ने चिंता जताई थी, इसलिए हमने योजना में थोड़ा बदलाव करने का फैसला किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस्कॉन के लिए उत्सव में भाग लेने वालों को भगवान जगन्नाथ के दर्शन का अवसर प्रदान करना इस आयोजन की मुख्य विशेषता है। हालांकि, अन्य लोगों के लिए प्राचीन परंपरा और कैलेंडर का अनुपालन प्राथमिकता है।’’

बिहार के मधुबनी जिले में एक महिला समेत दो अमेरिकी नागरिकों को कथित तौर पर बिना वैध दस्तावेजों के नेपाल में प्रवेश करने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अमेरिकी नागरिक कैलिफोर्निया के निवासी हैं। पुलिस ने दो स्थानीय लोगों को भी गिरफ्तार किया, जिन्होंने भारत-नेपाल सीमा के पास जयनगर इलाके में उनके ठहरने के दौरान उन्हें सहायता प्रदान की थी। पुलिस के अनुसार, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 48वीं बटालियन के सुरक्षाकर्मियों ने शनिवार दोपहर को जयनगर पुलिस थाना क्षेत्र की बेतोंहा सीमा चौकी के पास दो अमेरिकी नागरिकों को उस समय को रोका जब वे भारत से नेपाल जा रहे थे। जयनगर के पुलिस उपाधीक्षक अंकुर कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘उन्हें एसएसबी जवानों ने उस समय पकड़ा जब वे बिना वैध दस्तावेजों के नेपाल में घुसने की कोशिश कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए अमेरिकी नागरिक पति-पत्नी हैं। नेपाल में जन्मी महिला ने अमेरिकी नागरिक से शादी करने के बाद अमेरिका की नागरिकता ले ली थी। दोनों से पुलिस, एसएसबी और अन्य संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से पूछताछ की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों अमेरिकी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें साजो-सामान उपलब्ध कराने के आरोप में दो स्थानीय लोगों को भी पकड़ा गया है।’’

हरियाणा का जींद जिले में पुलिस ने 11 किसानों के खिलाफ पराली जलाने के आरोप में मामले दर्ज किए हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। वायु प्रदूषण के मद्देनजर सरकार ने पराली जलाने पर रोक लगाई हुई है। खेतों में भौतिक निरीक्षण के साथ उपग्रह से नजर रखी जा रही है। पराली जलाने पर जुर्माने के साथ मुकदमा भी दर्ज कराया जा रहा है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कृषि विभाग की शिकायत पर किसानों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने शहर के शिवपुरा इलाके में एक शिविर में अपनी सर्विस राइफल से कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कांस्टेबल निर्मल पाल सिंह ने सीआरपीएफ की 61 बटालियन के शिविर में अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। अधिकारियों के मुताबिक, सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। यह अभी पता नहीं चला है कि जवान ने यह कदम क्यों उठाया।

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने रविवार को 28 बागी उम्मीदवारों को ‘‘पार्टी विरोधी’’ गतिविधियों के कारण छह साल के लिए निलंबित कर दिया। ये 22 विधानसभा क्षेत्रों से महाविकास आघाड़ी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।जिन प्रमुख नेताओं को कार्रवाई का सामना करना पड़ा, उनमें पूर्व मंत्री राजेंद्र मुलक (रामटेक निर्वाचन क्षेत्र), याज्ञवल्क जिचकर (काटोल), कमल व्यवहारे (कसबा), मनोज शिंदे (कोपरी पचपखाड़ी) और आबा बागुल शामिल हैं। कांग्रेस के एक बयान में कहा गया है कि यह निर्णय एआइसीसी प्रभारी रमेश चेन्निथला के निर्देश पर लिया गया है।नए निलंबित नेताओं में शामिल हैं - शामकांत सानेर, राजेंद्र ठाकुर, अबा बागुल, मनीष आनंद, सुरेश कुमार जेठलिया, कल्याण बोराडे और चंद्रपॉल चौकसे। इससे पहले बीते दिन पार्टी ने 21 अन्य बागियों को निलंबित कर दिया, जिससे 22 निर्वाचन क्षेत्रों में निलंबन की कुल संख्या 28 हो गई।पहले निलंबित नेताओं की सूची में शामिल हैं - आनंदराव गेडाम, शीलू चिमुरकर, सोनल कोवे, भरत येरेमे, अभिलाषा गवतुरे, प्रेमसागर गणवीर, अजय लांजेवार, विलास पाटिल, आसमा जावद चिखलेकर, हंसकुमार पांडे, कमल व्यवहारे, मोहनराव दांडेकर, मंगल विलास भुजवल, मनोज शिंदे, सुरेश पाटिलखेड़े, विजय खडसे, शब्बीर खान, अविनाश लाड याग्वल्य जिचकर, राजू झोड़े और राजेंद्र मुखाह।महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होने हैं और सभी 288 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। विपक्षी एमवीए गठबंधन, जिसमें कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी), और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एससीपी) शामिल हैं सत्ता हासिल करने के लिए जी जान लगाए हुए है।वहीं, महायुति गठबंधन जिसमें एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल हैं, वो दोबारा सरकार बनाने की कोशिश में है।

कई हफ्तों के तूफान और ब्लैकआउट के बाद रविवार को पूर्वी क्यूबा में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे द्वीप पर कई लोग सहम गए. संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की एक रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र बार्टोलोमे मासो, क्यूबा से लगभग 25 मील (40 किमी) दक्षिण में स्थित था.यह गड़गड़ाहट क्यूबा के पूर्वी हिस्से में महसूस की गई, जिसमें सैंटियागो डे क्यूबा जैसे बड़े शहर भी शामिल थे. क्षति या चोट की कोई तत्काल रिपोर्ट नहीं थी.

भुवनेश्वर: नीति आयोग के नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया के सदस्य रमेश चंद कहते हैं, अगर हम पिछले 10 वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो ओडिशा की कृषि में स्पष्ट बदलाव देखा जा सकता है. ओडिशा में फसल क्षेत्र की विकास दर इस प्रकार है. भारत की तुलना में पशुधन की वृद्धि दर 33% अधिक है. पशुधन क्षेत्र एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जहां ओडिशा की वृद्धि दर भारत की तुलना में कम है कृषि संबद्ध क्षेत्र भारत की विकास दर से 1% बेहतर है, लेकिन इसके बावजूद, ओडिशा की उत्पादकता, चाहे वह फसल उत्पादकता हो या जीवन स्टॉक उत्पादकता, भारत की उत्पादकता से नीचे है, इसलिए इसे और आगे बढ़ाने की क्षमता है इसकी कृषि वृद्धि को 67% तक ले जाना चाहिए जैसा कि आंध्र प्रदेश में हुआ, जैसा कि मध्य प्रदेश में हुआ, इसके लिए मैंने आज 5-6 सुझाव दिए हैं, मुझे उम्मीद है कि राज्य उन पर कार्रवाई करेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से आज 12.30 बजे सीधा संवाद करेंगे और जीत का मंत्र देंगे. मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी इस अभियान के माध्यम से बूथ कार्यकर्ताओं से सीधा चर्चा करके और उन्हें झारखंड विजय के लिए प्रेरित करेंगे. इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश में किए गए विकास कार्यों व चलाए गए अभियानों के बारे में इस कार्यक्रम में चर्चा होगी.

मध्य प्रदेश: मुख्य पुलिस अधीक्षक भरत नौटिया का कहना है, ‘तीन दिन पहले एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार की घटना हुई थी. आरोपियों को पकड़ने के लिए 2-3 टीमें तैनात की गईं. केदारनाथ के जंगल में मुठभेड़ हुई. आरोपी अस्पताल में भर्ती है. उसकी हालत अब स्थिर है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल दौरे पर रहेंगे, जहां वो वायनाड और कोझिकोड में प्रियंका गांधी के साथ एक रोड शो करेंगे. वायनाड में हो रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी को मैदान में उतारा है.

लखनऊ में 11 November 2024 का मौसम, अधिकतम तापमान 31.86 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। आसमान साफ रहने की संभावना है। मंगलवार : लखनऊ में 12 November 2024 का मौसम, अधिकतम तापमान 32.12 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.03 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।देश के मौसम की जानिए यहां पल-पल की जानकारी। उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत में कैसा रहेगा मौसम का हाल। पूर्वोत्तर से लेकर पश्चिम भारत में ठंड रहेगी या गर्मी का रहेगा सितम। देश के किस हिस्से में अधिकतम तापमान रहेगा। किस हिस्से में न्यूनतम तापमान होगा। देश के प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नै और कोलकाता का कैसा रहेगा तापमान। किस हिस्से में होगी बारिश कहां कोहरा करेगा परेशान। किस राज्य में सबसे पहले सूर्योदय, कहां सबसे पहले होगा सूर्यास्त। जम्मू-कश्मीर से लेकर केरल तक अरुणाचल से महाराष्ट्र तक मौसम की सटीक जानकारी के लिए एनबीटी के साथ जुड़े रहें।



iranian charged for plotting Trump assassination tasked with targeting Israeli tourists in Sri Lanka: U.S authority

14 soldiers among 26 killed in Pakistan railway station blast

Ukraine commander says North Korean troops prepare to fight alongside Russian troops

Putin signs a mutual defence pact with North Korea.

Russia is open to hearing Trump's proposals for ending the war

Maharashtra Assembly Elections: Amit Shah releases BJP’s ‘Sankalp Patra’ in Mumbai, saying BJP will not allow religion-based reservation in the country.

India's coal import rises 8% to 140.60 MT in April-September.

Accessibility for disabled persons is a human and fundamental right: SC judgment

Layer of smog covers Delhi as air quality remains 'very poor' for 10th day post-Diwali

Parliament’s Winter Session to kickstart on November 25

India will not be travelling to Pakistan for Champions Trophy, confirms BCCI.

Neeraj Chopra is to be coached by javelin legend Jan Železný, who holds the javelin throw world record.

Prithvi Shaw is included in Mumbai’s Syed Mushtaq Ali Trophy probables list.

James Anderson says he is keen to participate in IPL 2025.

Gautham Gambhir will be asked to step down as Team India's Coach if India loses BGT series.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या