मेडिकल कॉलेज में आगजनी 10 बच्चों की मौत

 

झांसी मेडिकल कॉलेज में आगजनी की घटना, 10 बच्चों की मौत, शॉर्ट सर्किट से लगी आग.

झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड: जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं 16 बच्चे.

सीएम योगी ने झांसी के मंडलायुक्त और डीआईजी को 12 घंटे में घटना के संबंध में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए

US प्रेसिडेंट ट्रंप ने कैरोलिन लेविट को व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी नियुक्त किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नमो ऐप के माध्यम से पूरे महाराष्ट्र में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बातचीत

झांसी मेडिकल कॉलेज की घटना दुर्भाग्य पूर्णः डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आज पहली अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट उड़ान भरेगी

गुजरात में भूकंप, पाटन, बनासकांठा में महसूस किए गए झटके

मऊ में दो बाइकों की टक्कर के बाद दो ग्रुपों में झड़प और पुलिस पर पथराव

झारखंड: PM मोदी के विमान ने भरी देवघर से उड़ान, तकनीकी खराबी के चलते काफी देर तक रुकना पड़ा.

महाराष्ट्र के हिंगोली में हुई अमित शाह के हेलिकॉप्टर की चेकिंग.

राहुल गांधी ने गोड्डा से उड़ान भरी, करीब दो घंटे तक फंसा रहा था हेलिकॉप्टर

नरेश मीणा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, SDM को जड़ा था थप्पड़

 UP लोक सेवा आयोग ने किया PCS एग्जाम की तारीख का ऐलान, 22 दिसंबर को होगी परीक्षा.

प्रयागराज: 5 दिनों से चल रहा छात्रों का धरना खत्म

यूपी लोक सेवा आयोग ने RO/ARO एग्जाम के लिए समिति गठित की.

कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस के पार्षद पर हमला

सैमसन और तिलक के धमाकेदार शतक, भारत 3-1 से श्रृंखला जीता.

भारत डिजिटल दुनिया में सबसे बड़ी प्रयोगशाला बन गया है : नीति आयोग के सीईओनीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने शुक्रवार को कहा कि विशाल डिजिटल बुनियादी ढांचे के साथ भारत डिजिटल दुनिया में सबसे बड़ी प्रयोगशाला बन गया है, जहां कोई भी बड़े पैमाने पर प्रयोग कर सकता है। यहां 'इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस' (आईएसबी) में अपने मुख्य भाषण में उन्होंने कहा कि देश के 2047 तक 30 लाख करोड़ अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की उम्मीद है जो अमेरिका और चीन की अर्थव्यवस्थाओं के वर्तमान आकार को पार कर जाएगी। उनके अनुसार हालांकि पिछले दस सालों में हर हफ्ते एक विश्वविद्यालय और दो कॉलेज खोले गए, लेकिन सिर्फ 29 प्रतिशत लोग ही विश्वविद्यालयों में दाखिला लेते हैं।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक झांसी पहुंचे, CM ने 12 घंटे में मांगी रिपोर्टयूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज पहुंचे। कल रात, मेडिकल कॉलेज की नवजात गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में भीषण आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई थी। इस सीएम योगी ने 12 घंटे के अंदर घटना की रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। झाँसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि फरवरी में फायर सेफ्टी ऑडिट हुआ था. जून में मॉक ड्रिल भी हुई थी. ये घटना कैसे हुई और क्यों हुई, इस बारे में जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. 7 नवजात शिशुओं के शवों की पहचान कर ली गई है, 3 शवों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. नवजात शिशुओं के परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सचिन माहौर कहते हैं, एनआईसीयू वार्ड में 54 बच्चे भर्ती थे. अचानक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के अंदर आग लग गई, आग बुझाने के प्रयास किए गए लेकिन चूंकि कमरा अत्यधिक ऑक्सीजनयुक्त था, इसलिए आग तेजी से फैल गई. कई बच्चों को बचा लिया गया। 10 बच्चों की मौत हो गई. घायल बच्चों का इलाज चल रहा है.

उत्तर गुजरात के पाटन जिले में 4.2 तीव्रता का भूकंपउत्तर गुजरात के पाटन जिले में शुक्रवार रात 4.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने यह जानकारी दी है। गांधीनगर स्थित राज्य नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों ने बताया कि भूकंपीय हलचल महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए, लेकिन क्षेत्र में किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। गांधीनगर स्थित आईएसआर ने बताया कि भूकंप रात 10:15 बजे दर्ज किया गया और इसका केंद्र पाटन से 13 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित था। उत्तरी जिलों- बनासकांठा, पाटन, साबरकांठा और मेहसाणा से प्राप्त रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भूकंप के झटके दो से तीन सेकंड तक महसूस किये गये।

बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली में बीएस-III पेट्रोल और BS-IV डीजल वाहनों पर प्रतिबंधदिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली सरकार ने शुक्रवार से राष्ट्रीय राजधानी में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी-III) के तहत बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल चार पहिया वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लगा दिया है। 

बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य के पास तेंदुए के हमले में चार वर्षीय बालक की मौतबहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य के पास स्थित बाजपुर गांव में तेंदुए के हमले में शुक्रवार दोपहर चार वर्षीय बालक की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ग्रामीणों ने बताया कि सेंचुरी के कतर्नियाघाट वन रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत बाजपुर बनकटी के मजरा सीताराम पुरवा निवासी संदीप शुक्रवार सुबह अपनी पत्नी व चार वर्षीय पुत्र अभिनंदन के साथ गन्ने की फसल काटने गांव स्थित खेतों में गए थे।

मंगलुरु में पार्ट टाइम' नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी मामले में पांच गिरफ्तारमंगलुरु में पार्ट टाइम नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले पांच साइबर अपराधियों को पुलिस ने छापेमारी कर शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलुरु की कोणाज़े थाने की पुलिस ने ‘‘पार्ट टाइम’’ नौकरी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान सैयद महमूद, शोएब, मोहम्मद शारिक अहमद, मोहसीन अहमद खान और मोहम्मद आज़म के रूप में हुई है।

बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में गोलीबारी, जांच जारीबाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में बृहस्पतिवार रात करीब आठ बजे गोलीबारी हुई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने 45 वर्षीय स्थानीय निवासी बिजिंदर द्वारा की गई पीसीआर कॉल पर कार्रवाई की। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से दो कारतूस बरामद किए हैं और ऐसा प्रतीत होता है कि एक गोली निशाने से चूक गयी थी। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि सी ब्लॉक से स्थानीय लड़कों का एक समूह वहां आया और उनमें से एक ने गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी के पीछे का कारण दो समूहों के बीच विवाद माना जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस के पार्षद पर हमलाकोलकाता नगर निगम (केएमसी) वार्ड संख्या 108 के तृणमूल कांग्रेस पार्षद सुशांत घोष शुक्रवार शाम उस समय बाल-बाल बच गए, जब दो व्यक्तियों ने उन पर नजदीक से गोली चलाने की कोशिश की। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। दोपहिया वाहन पर आए दो हमलावरों में से एक ने जब पिस्तौल का ट्रिगर दबाया तो कोई गोली नहीं चली। उन्होंने बताया कि हमलावरों में से एक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सैमसन और तिलक के धमाकेदार शतक, भारत 3-1 से श्रृंखला जीताभारत ने संजू सैमसन और तिलक वर्मा की धमाकेदार नाबाद शतकीय पारियों की बदौलत शुक्रवार को यहां चौथे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 138 रन से जीत हासिल कर श्रृंखला 3-1 से अपने नाम की। सैमसन (नाबाद 109) और वर्मा (नाबाद 120) के बीच दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 210 रन की अटूट साझेदारी से भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट पर 283 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

लखनऊ में 16 November 2024 का मौसम, अधिकतम तापमान 30.23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। आसमान साफ रहने की संभावना है। रविवार : लखनऊ में 17 November 2024 का मौसम, अधिकतम तापमान 30.62 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।पिछले 24 घंटों के दौरान, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट और तटीय तमिलनाडु में मध्यम से भारी बारिश हुई।रायलसीमा, तमिलनाडु, केरल, तटीय कर्नाटक, गोवा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हुई।दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण कोंकण और गोवा, तेलंगाना और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश हुई।14 नवंबर को दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में रहा।दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक मामूली रूप से सुधरा है और अब बहुत खराब श्रेणी से गंभीर श्रेणी में है।अगले 24 घंटों में, तमिलनाडु, केरल, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और कर्नाटक के दक्षिण तट पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।रायलसीमा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, दक्षिण तेलंगाना और दक्षिण कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में हल्की बारिश संभव है।गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है।हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और जम्मू कश्मीर में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।उत्तरी पंजाब में हल्की बारिश संभव है। दिल्ली और एनसीआर और कई उत्तर भारतीय शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में रहेगा।



U.S. citizens now owe a record $1.17 trillion on credit cards, with an 8.1% year-over-year increase. Despite rising balances, delinquency rates have improved, signaling that debt burdens remain manageable.

China introduces new tax reforms to boost the residential property market. First-time buyers will benefit from reduced deed taxes, while the country works to recover from a four-year slump in the real estate sector.

The Indian government plans to introduce a production-linked incentive (PLI) scheme by the end of this financial year to promote the manufacturing of power transmission equipment, reducing reliance on imports.

Maharashtra’s political parties are planning significant budget increases to woo voters ahead of the state elections, including cash transfers and free services that could add billions to the state’s budget.

The European Union releases draft rules to implement its AI Act, focusing on regulating the use of AI across Europe to ensure it is used safely and responsibly. Feedback will be collected until May 2025.

After Huawei’s launch of the first-ever tri-fold smartphone, Samsung is reportedly developing its own two-fold model, signaling growing competition in the foldable phone market.

Honasa Consumer, the company behind Mamaearth, reports a loss of ₹19 crore in the July-September period of 2024, with slower-than-expected growth in its flagship brand’s revenue.

The social media platform Bluesky, founded by Twitter’s ex-CEO Jack Dorsey, experiences a surge in users following the U.S. election as many seek alternative platforms for online engagement.

Ahead of his highly anticipated concert in Hyderabad, Punjabi singer Diljit Dosanjh faces restrictions on songs promoting alcohol, drugs, and violence, as the government seeks to ensure a family-friendly event.

With elections approaching, political parties in Maharashtra are ramping up promises, including cash transfers, free bus rides, and unemployment benefits, which could significantly impact the state’s budget and future development.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या