अबॉर्शन को कमला हैरिस ने बनाया चुनावी मुद्दा

 

आज अयोध्या में मनााया जाएगा दीपोत्सव.

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आज शाम 6:15 बजे अयोध्या के साधु संत और केंद्रीय मंत्री घाट पर माता सरयू का दूध से अभिषेक करेंगे.

अबॉर्शन को कमला हैरिस ने बनाया चुनावी मुद्दा, वाशिंगटन की रैली में डोनाल्ड ट्रंप पर बरसीं.

इजराइल ने UNRWA को किया बैन, इजराइल की सीमा में काम करने पर लगाई रोक

चीन ने मानवयुक्त स्पेसशिप Shenzhou-19 लॉन्च किया

स्पेन में भारी बारिश के कारण फ्लैश फ्लड में कम से कम पांच लोग लापता

गुजरात के एकता नगर को आज पीएम मोदी 280 करोड़ रुपए की सौगात देंगे

अमेरिका ने भारत-चीन सीमा पर सैन्य डिसइंगेजमेंट का स्वागत किया

अगर ईरान जवाबी हमला करता है तो पूरी ताकत से जवाब देंगे- इजरायली मिलिट्री चीफ

आज गुजरात में होंगे पीएम मोदी, एकता नगर और केवड़िया जाएंगे

दिल्ली से पटना के बीच आज होगी नए वंदे भारत की शुरुआत

कर्नाटक HC एक्टर दर्शन की अंतरिम जमानत याचिका पर आज फैसला सुनाएगा

झारखंड चुनाव के पहले चरण से उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की आखिरी तारीख आज

लेबनान: संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल में तैनात ऑस्ट्रिया के 8 जवान घायल

कांग्रेस ने झारखंड के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, राहुल, प्रियंका, खड़गे और कई नेता शामिल

चुनाव आयोग ने हरियाणा चुनाव में अनियमितताओं के कांग्रेस के आरोपों को खारिज किया

पटना मेट्रो हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 5-5 लाख की मदद का ऐलान

डेमचोक-देपसांग से भारत-चीन के सैनिक पीछे हटे

राजस्थान: सीकर में बस हादसा, अब तक 12 की मौत

शिवडी सीट पर महायुति ने नहीं उतारा उम्मीदवार, मनसे नेता बाला नंदगांवकर को सपोर्ट करेगी भाजपा

अजित गुट के टिकट पर मानखुर्द शिवाजीनगर सीट से चुनाव लड़ेंगे नवाब मलिक

किसी भी किसान को जमीन खाली करने के लिए नहीं कहा जाएगा, वक्फ विवाद पर बोले CM सिद्धारमैया

फेयरप्ले ऐप केस: मुंबई और कच्छ में 8 जगहों पर ईडी की छापेमारी

केरल: कांग्रेस लीडर प्रियंका गांधी ने वायनाड में किया रोड शो

महाराष्ट्र: चुनाव से पहले BJP को झटका, MNS में शामिल हुईं तृप्ति सावंत

दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी अंकुश और वैभव जैन को हाई कोर्ट से मिली जमानत.

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीट के लिए करीब 8,000 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 634 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

महाराष्ट्र: भाजपा 148, कांग्रेस 103 सीट पर लड़ेगी चुनाव, कुछ सीट पर स्थिति स्पष्ट नहीं

केरल के नीलेश्वरम में पटाखा हादसा: मंगलुरु में 26 लोगों का इलाज जारी

दिल्ली सरकार ने 111 अन्य प्रतिष्ठानों के लिए 24 घंटे संचालन की मंजूरी दी

दीपावली पर देशवासियों को बड़ी सौगात, नहीं बढ़ेंगे डीजल-पेट्रोल के दामदीपावली पर तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल पंप डीलरों को बड़ी सौगात दी है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल पंप डीलरों को कमीशन बढ़ाने का फैसला किया है। यह 30 अक्टूबर से लागू होगा। तेल कंपनियों ने कहा है कि डीलरों का कमीशन बढ़ाने के बाद भी डीजल-पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ेंगे। इंडियन ऑयल ने दूरदराज के स्थानों में स्थित उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए अंतरराज्यीय माल ढुलाई को सुगम बनाया है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस फैसले पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "धनतेरस के शुभ अवसर पर तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल पंप डीलरों को दी गई बड़ी सौगात का हार्दिक स्वागत। 7 वर्षों से चली आ रही डिमांड पूरी हुई। उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं मिलेंगी, लेकिन पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। तेल कंपनियों द्वारा दूरदराज स्थानों (तेल विपणन कंपनियों के पेट्रोल और डीजल डिपो से दूर) पर स्थित उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए अंतर-राज्य माल ढुलाई को युक्तिसंगत बनाने का भी निर्णय किया गया है, जिसका मैं स्वागत करता हूं। इसके परिणामस्वरूप देश के कई हिस्सों में पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी आएगी।"

मध्य प्रदेश कांग्रेस में पनपे असंतोष के बाद पदाधिकारियों की दूसरी सूची जारी, मध्य प्रदेश में प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की सूची जारी होने के बाद पनपे असंतोष को कम करने की कोशिशें शुरू हो गई है। मंगलवार की रात पदाधिकारियों की दूसरी सूची जारी कर दी गई। दो दिन पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी में 177 पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई थी। इस सूची में शामिल नेताओं को लेकर पार्टी के भीतर से ही विरोध के स्वर उठने लगे थे। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने तो पार्टी की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार लोगों को ही कार्यकारिणी में शामिल करने तक का आरोप लगा दिया था। इसी तरह की नाराजगी और नेताओं में भी थी। परिणामस्वरुप पार्टी की ओर से मंगलवार की रात पदाधिकारियों की दूसरी सूची जारी कर दी गई। दूसरी सूची के अनुसार राजनीतिक मामलों की कमेटी में 25 सदस्य बनाए गए हैं। इसी तरह अनुशासन समिति में पांच सदस्यों को शामिल किया गया है। 84 सचिव बनाए गए हैं, संयुक्त सचिवों की संख्या 36 है और कोषाध्यक्ष अशोक सिंह को बनाया गया है। दूसरी सूची में सबसे महत्वपूर्ण नाम कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ का है, जिन्हें पहली सूची में जगह नहीं मिली थी। पहली सूची में 177 लोगों को स्थान मिला था। इस सूची में परिवारवाद की छाया साफ नजर आई थी। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह और नजदीकी रिश्तेदार प्रिय व्रत सिंह के अलावा कांतिलाल भूरिया के पुत्र विक्रांत भूरिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के भाई सचिन यादव को शामिल किया गया था। अब दूसरी सूची में राजनीतिक मामलों की समिति में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और अरुण यादव को जगह मिली है। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि प्रदेश कार्यकारिणी की पहली सूची ऐसे समय आई, जब राज्य के बुधनी और विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना है। पहली सूची को लेकर हुई बयानबाजी ने पार्टी नेतृत्व की चिंता बढ़ा दी थी, यही कारण है कि बढ़ते असंतोष को कम करने के लिए पदाधिकारियों की दूसरी सूची जारी की गई है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा देने और रोजगार के नए अवसर पैदा करने के वास्ते 111 अतिरिक्त दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को 24 घंटे खोलने की अनुमति दे दी। दिल्ली सरकार ने एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया कि इस निर्णय का उद्देश्य व्यावसायिक पहुंच को बढ़ाना है, जिससे उपभोक्ताओं को आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं तक चौबीसों घंटे पहुंच मिल सके। श्रम विभाग द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव वाणिज्यिक और खुदरा व्यवसायों को निरंतर संचालित करने की अनुमति देता है, हालांकि दिल्ली दुकानें और प्रतिष्ठान अधिनियम का कड़ाई से पालन किया जाएगा। आतिशी ने बयान में कहा, ‘‘प्रावधानों और नियमों के किसी भी उल्लंघन के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’

केरल में आग लगने के मामले में तीन लोग गिरफ्तार. कासरगोड के समीप नीलेश्वरम में एक मंदिर में आग लगने की घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इसने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान राजेश बी, भारतन और चंद्रशेखरन के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, उनमें भारतन और चंद्रशेखरन मंदिर समिति के सचिव एवं अध्यक्ष हैं जबकि राजेश ने पटाखे फोड़े थे। सोमवार देर रात नीलेश्वरम के समीप एक मंदिर में थेय्याम उत्सव के दौरान आग लग जाने से 154 लोग झुलस गए जिनमें से आठ की हालत गंभीर बताई जाती है।

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 634 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कियाझारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए कुल 634 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी। नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन मंगलवार को 297 उम्मीदवारों ने 38 सीट पर चुनाव लड़ने के लिए अपने दस्तावेज जमा किए। इन सीट पर 20 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा। नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को होगी, जबकि उम्मीदवार एक नवंबर तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार गमालियल हेम्ब्रम ने मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ बरहेट विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद हेम्ब्रम ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ना एक चुनौती है, लेकिन बरहेट के लोगों ने इस चुनौती को स्वीकार करने का फैसला किया है। निर्वाचन क्षेत्र के लोग अभी भी सड़क और पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं।’’

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीट के लिए करीब 8,000 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कियामहाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट के लिए लगभग 8,000 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। मंगलवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि थी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि 20 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए 7,995 उम्मीदवारों ने निर्वाचन आयोग के पास 10,905 नामांकन दाखिल किए हैं। उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल करना 22 अक्टूबर को शुरू हुआ और यह प्रक्रिया 29 अक्टूबर को समाप्त गई। नामांकन पत्रों का सत्यापन और जांच 30 अक्टूबर को होगी तथा उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि चार नवंबर को अपराह्न तीन बजे तक है।

भारत और चीन के बीच सीमा पर सैन्य डिसइंगेजमेंट हो चुकी है और एक बार फिर से दोनों देशों की तरफ से पेट्रोलिंग शुरू की जाएगी. अमेरिका ने दोनों देशों की सैन्य डिसइंगेजमेंट का स्वागत किया.

चीन ने लॉन्च किया शेनझोउ-19 मिशन, स्पेस में भेजे 3 मानवयुक्त अंतरिक्षयान. चीन ने आज यानी 30 अक्टूबर को सुबह 4:27 बजे (बीजिंग समय) शेनझोउ-19 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान लॉन्च किया.

कांग्रेस विधायक और महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) विजय वडेट्टीवार ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 30 अक्टूबर को ‘ गारंटी कार्ड ‘ जारी करेगी.

कोलकाता रेप केस: जूनियर डॉक्टर्स सरकार के खिलाफ निकालेंगे रैली. पश्चिम बंगाल में आरजी कर मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर के लिए इंसाफ की मांग कर रहे जूनियर डॉक्टर 30 अक्टूबर को सरकार के खिलाफ रैली निकालेंगे. जूनियर डॉक्टरों ने सीबीआई दफ्तर तक रैली निकालने का फैसला किया है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिवाली के मौके पर अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर जाएंगे. राजनाथ सिंह तवांग में जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे. रक्षा मंत्री 30 अक्टूबर को तवांग में रहेंगे. इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू भी मौजूद रहेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केवड़िया के एकता नगर जाएंगे और शाम करीब 5:30 बजे एकता नगर में 280 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न अवसंरचना व विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद शाम करीब 6 बजे वे आरंभ 6.0 में 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के अधिकारी प्रशिक्षुओं को संबोधित करेंगे.

उपराष्ट्रपति कमला हैरिस शुक्रवार को बेयोंसे के साथ मिलकर रिपब्लिकन टेक्सास में एक रैली करेंगी, जिसका उद्देश्य राज्य के सख्त गर्भपात प्रतिबंध से होने वाले खतरनाक चिकित्सा परिणामों को उजागर करना और इसका दोष सीधे तौर पर डोनाल्ड ट्रम्प पर डालना है ।जब से टेक्सास में गर्भपात पर प्रतिबन्ध लगाया गया है, राज्य में शिशु मृत्यु दर बढ़ गई है, जन्म दोषों के कारण अधिक बच्चे मर रहे हैं तथा मातृ मृत्यु दर में भी वृद्धि हुई है।हैरिस के अभियान ने बेयोंसे के 2016 के ट्रैक "फ्रीडम" को अपना गान बनाया है, और यह संदेश उपराष्ट्रपति के प्रजनन स्वतंत्रता के लिए किए गए प्रयासों से मेल खाता है। हैरिस ने कहा, "जब किसी महिला की अपने शरीर के बारे में निर्णय लेने की स्वतंत्रता का मुद्दा मतपत्र पर होता है, तो अमेरिकी लोग स्वतंत्रता के लिए वोट देते हैं, भले ही वे किसी भी पार्टी के लिए पंजीकृत हों।"राष्ट्रपति पद के चुनाव में कड़ी टक्कर के बीच डेमोक्रेटिक उम्मीदवार गर्भपात के अधिकार को मतदाताओं के लिए एक प्रमुख प्रेरक के रूप में देख रहे हैं - जिसमें रिपब्लिकन महिलाएं भी शामिल हैं, खासकर तब जब ट्रम्प ने सुप्रीम कोर्ट के तीन न्यायाधीशों को नियुक्त किया जिन्होंने संवैधानिक अधिकार को खत्म करने के लिए मतदान किया और वे इस बारे में असंगत रहे हैं कि यदि मतदाता उन्हें व्हाइट हाउस में वापस लाते हैं तो वे इस मुद्दे पर कैसे विचार करेंगे।यह संदेश टेक्सास से कहीं आगे जाकर राजनीतिक युद्धक्षेत्र वाले राज्यों तक भी पहुंचना है, जहां हैरिस को उम्मीद है कि रो बनाम वेड मामले के बाद के प्रभाव मतदाताओं को प्रेरित करेंगे और वे राष्ट्रपति पद के लिए उनके प्रयास का समर्थन करेंगे।अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासी संग्राम मचा हुआ है. चुनाव में कई मुद्दे उभर कर सामने आए हैं. इनमें सबसे बड़ा मुद्दा गर्भपात पर लोग मुखर हो रहे हैं. यह मुद्दा इस बार अमेरिका के चुनावों में एक प्रमुख मुद्दा बनकर उभर रहा है. डोना बिडोनी ने सेंट्रल पार्क में प्रदर्शनकारियों के एक समूह का नेतृत्व करते हुए कहा “गर्भपात एक ऐसी चीज है जिसे एक महिला अपने शरीर से हटा रही है. यह एक महिला है जो अपने शरीर के लिए कुछ कर रही है और वह जानती है कि ये परिस्थितियां क्या हैं… इसलिए यह महिला के लिए है कि वह कहे और निर्णय ले, न कि पुरुष.”दो साल पहले, संयुक्त राज्य अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने ‘रो बनाम वेड’ फैसले को पलट दिया, जिसके परिणामस्वरूप 22 राज्यों ने गर्भपात पर प्रतिबंध लगा दिया. कमला हैरिस का अभियान इस दावे के इर्द-गिर्द घूमता है कि ट्रंप उस सुप्रीम कोर्ट के फैसले के ‘वास्तुकार’ थे, और अगर वह फिर से सत्ता में आते हैं तो वह गर्भपात पर संघीय प्रतिबंध लगाएंगे. यह महिलाओं के मतदाताओं को, जो अमेरिका की आधी से अधिक आबादी हैं, हैरिस के पक्ष में जुटा रहा है.सेंट्रल पार्क में एक बेंच पर बैठी एक वरिष्ठ नागरिक जीन कहती हैं, “गर्भपात एक महिला का निर्णय है… पहले से ही बनाए गए कानूनों के कारण, ऐसी कई महिलाएं हैं जो इसके कारण पीड़ित हैं और मर गई हैं. जीवन की परवाह करना महत्वपूर्ण है.” वह अमेरिका में नाबालिगों को जन्म देने के लिए मजबूर किए जाने और गर्भवती महिलाओं की भीड़ द्वारा उन राज्यों में चिकित्सा सुविधाओं पर पड़ने वाले दबाव की ओर इशारा करती हैं, जहां 2022 से गर्भपात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

प्रयागराज, संत रविदास नगर, वाराणसी, ग़ाज़ीपुर, चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र में कल हल्की बारिश के साथ ही ठंड बढ़ने के आसार हैं। हालांकि अभी भी यूपी के कई राज्य ऐसे हैं जहां पर खूब गर्मी पड़ रही है लेकिन मौसम विभाग के अनुसार उन जगहों पर भी दिवाली के बाद ठंड दस्तक देने लगेगी।पिछले 24 घंटों के दौरान, गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई।तटीय कर्नाटक, केरल, दक्षिण तमिलनाडु, ओडिशा, और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई।दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, और सिक्किम में हल्की बारिश दर्ज की गई।दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' से 'अत्यधिक खराब' श्रेणी में बना हुआ है।अगले 24 घंटे को दौरान, हल्की से मध्यम बारिश बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्व विदर्भ, पूर्व मध्य प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, कोंकण और गोवा, दक्षिण कर्नाटक, तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में संभव है।पश्चिमी हिमालय के ऊपरी हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, केरल, लक्षद्वीप, गुजरात और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है।



PM Modi stated that elderly citizens in Delhi and West Bengal cannot benefit from a government scheme, attributing this to political non-implementation by the respective state governments.

On Tuesday morning, the Indian Army neutralised two more terrorists in Jammu’s Akhnoor sector, bringing the total to three in a 27-hour encounter that began on Monday after militants targeted an Army convoy near the Assan temple in Sunderbani.

Sources in the Indian Army reported that India and China will soon begin ‘coordinated’ patrols in areas inaccessible since the stand-off began in April 2020.

Shiv Sena leader and Chief Minister Eknath Shinde has released a new candidate list that includes Sanjana Jadhav, daughter of BJP leader Raosaheb Danve.

The Kerala Police arrested two individuals following a fireworks accident during the Anjootambalam Veererkavu Temple festival in Nileshwaram, which injured 154 people. Authorities cited negligence by temple officials as the cause.

A confrontation erupted between lawyers and police at the District and Sessions Court complex in Ghaziabad’s Raj Nagar area when lawyer Nahar Singh Yadav entered a heated exchange with the judge.

Andhra Pradesh Minister Nara Lokesh met with Microsoft CEO Satya Nadella on Tuesday, expressing interest in collaborating to boost digital transformation and create opportunities in the state.

US President Joe Biden, as he prepares to leave office, hosted the White House’s annual Diwali event, welcoming over 600 prominent Indian-Americans. Attendees included Congressman Shri Thanedar, US Surgeon General Vice Admiral Vivek H Murthy, and IMF First Deputy Managing Director Gita Gopinath.

Lebanon’s Hezbollah announced on Tuesday the election of Naim Qassem, the group’s deputy leader, as its new secretary general, following the death of Hassan Nasrallah in an Israeli airstrike on Beirut’s southern suburb last month.

Respected economist Christophe Barraud has forecasted a win for Republican nominee Donald Trump in the November 5 US presidential election, citing financial indicators that suggest a likely GOP victory.

On October 28, business mogul Elon Musk attended a rally for Donald Trump wearing a 'Make America Great Again' hat. The hat’s font has sparked debate, with some questioning its resemblance to Nazi symbolism, as reported by Fast Company.

NATO Secretary-General Mark Rutte confirmed Monday that North Korean soldiers have joined Russian forces in support of the ongoing conflict in Ukraine.

Sports News Headlines for Today’s Assembly

Rodri wins the 2024 Men's Ballon d'Or as Real Madrid chooses to boycott the event.

New Zealand has opted for caution with Kane Williamson, excluding him from the final Test against India in Mumbai.

Matthew Wade has decided to transition into coaching, taking on the role of Australia’s wicketkeeping and fielding coach for the T20I series against Pakistan.

Magnus Carlsen's bold prediction for Gukesh vs Ding Liren: “If the Indian player scores first, he’ll win the match comfortably.”




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या