राजधानी में घुटने लगा दम
पीएम मोदी 29 अक्टूबर को 70 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य कवर लॉन्च करेंगे.
आत्मनिर्भरता हमारी नीति ही नहीं, जुनून बन गया… मन की बात में बोले पीएम मोदी.
ईरान ने इजरायल के लिए सैन्य, राजनीतिक समर्थन रोकने का आह्वान किया
'इजरायल ने बड़ी गलती की है, हम उन्हें बताएंगे की ईरान क्या ताकत है' बोले खामेनई.
मिस्र के राष्ट्रपति ने गाजा में दो दिवसीय संघर्ष विराम की घोषणा की।
पीएम मोदी का गुजरात दौरा आज, स्पेन के PM के साथ करेंगे रोड शो
दिल्ली में बवाना की हवा सबसे खराब, 380 पहुंचा AQI
महाराष्ट्र: 'टिकटों का बंटवारा अपने आखिरी चरण में है', नागपुर में बोले भूपेश बघेल
दिल्ली: साइलेंसर लगाकर बाइक घुमा रहा था शख्स, SHO ने रोका तो कर दिया हमला
हैदराबाद पुलिस ने सभाओं और विरोध प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगाने की अधिसूचना जारी की
मोहित पांडे की मौत पर परिवार का आक्रोश स्वाभाविक है: मायावती
लखनऊ: कस्टोडियल डेथ मामले की जांच चिनहट थाने से हटाई गई, अब गोमती नगर थाना करेगा जांच
लखनऊ थाने में शख्स की हत्या के मामले में एक्शन, इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार चतुर्वेदी हटाए गए.
श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक के सामान से निकला कारतूस, एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया.
पंजाब में अब तक की सबसे बड़ी हेरोइन की खेप बरामद
दिल्ली हाई कोर्ट ने 200 से अधिक न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया
हैदराबाद के एबिड्स इलाके में पटाखों की दुकान में लगी भीषण आग
हरियाणा पुलिस ने पटाखों की बिक्री और भंडारण के लिए दिशानिर्देश जारी किए
महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस ने 14 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, 2 सीटों पर बदले नाम
महाराष्ट्र चुनाव: शिंदे गुट ने 20 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की.
राजनीति में त्याग के लिए कोई जगह नहीं… महाराष्ट्र सीट शेयरिंग पर बोले अखिलेश
सूरत के एक होटल को बम से उड़ाने की धमकी, 55 हजार डॉलर की रखी डिमांड
गुजरात के अमरेली में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.7 मापी गई तीव्रता
असम सरकार ने कर्मचारियों का DA 3 फीसदी बढ़ाया.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन सोमवार शाम को व्हाइट हाउस में देशभर से बड़ी संख्या में आए भारतीय अमेरिकियों के साथ दिवाली मनाएंगे. राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास और कार्यालय व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है, पिछले वर्षों की परंपरा को जारी रखते हुए राष्ट्रपति अपने भाषण से पहले ब्लू रूम में दीया जलाएंगे.
पीएम मोदी वडोदरा में करेंगे टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन।
हैदराबाद पुलिस ने धारा 144 लागू की।
एकनाथ शिंदे ने आदित्य ठाकरे के खिलाफ मिलिंद देवरा को मैदान में उतारा।
प्रधानमंत्री मोदी करेंगे ‘टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स' का उद्घाटनधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और स्पेन के उनके समकक्ष पेड्रो सांचेज सोमवार को संयुक्त रूप से वड़ोदरा में सी-295 विमान के निर्माण के लिए ‘टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स’ का उद्घाटन करेंगे। दोनों नेता सोमवार सुबह हवाई अड्डे से ‘टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स’ प्रतिष्ठान तक ढाई किलोमीटर तक के रोड शो का नेतृत्व करेंगे।
झामुमो ने चुनाव से तीन अधिकारियों को हटाने की मांग कीझारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने रविवार को निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार और दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को हटाने की मांग की और आरोप लगाया कि वे भाजपा के पक्ष में काम कर रहे हैं। बता दें, झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए 13 नवंबर और 20 नवंबर को चुनाव होने हैं।
मिस्र के राष्ट्रपति ने दिया गाजा में 2 दिन के संघर्ष विराम का प्रस्ताव. मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने गाजा में प्रस्तावित दो दिवसीय युद्धविराम और सीमित बंधकों की अदला-बदली की घोषणा की है। इसका उद्देश्य इजरायल और हमास के बीच एक वर्ष से अधिक समय से चल रहे युद्ध के बाद 'पूर्ण युद्धविराम' सुनिश्चित करना है।
हैदराबाद पुलिस आयुक्त ने 27 अक्टूबर 2024 से एक महीने के लिए हैदराबाद पुलिस सीमा में धारा 144 लागू कर दी है। कहा गया है कि कई संगठन/पार्टियां धरना और विरोध प्रदर्शन करके हैदराबाद शहर में सार्वजनिक शांति और व्यवस्था को प्रभावित करने वाली गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश कर रही हैं।
झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी के बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हमारी पार्टी इरफान अंसारी द्वारा सीता सोरेन के खिलाफ इस्तेमाल किए गए शब्दों की निंदा करती है लेकिन मैं हेमंत सोरेन की निंदा करना चाहता हूं कि उन्होंने अपनी भाभी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई नहीं की. सीएम सोरेन के लिए आदिवासी सम्मान कुछ भी नहीं है. शिबू सोरेन की बहू का अपमान किया जाता है और हेमंत सोरेन कुछ नहीं कहते. आदिवासी लोग उन्हें चुनाव में सबक सिखाएंगे.
हैदराबाद के सुल्तान बाजार में इलाके में आग की घटना पर ACP के शंकर ने बताया कि आग एक रेस्टोरेंट में लगी और इसका असर पास की पटाखों की दुकान पर भी पड़ा. आग बहुत बड़ी थी, इसलिए अधिक अग्निशामक वाहनों को मौके पर बुलाया गया। आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और कोई हताहत नहीं है.
हरियाणा के जींद में एसपी सुमित कुमार पर महिला कर्मचारियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. कई महिला कर्मियों ने ईमेल के जरिए मुख्यमंत्री नायब सैनी, एडीजीपी समेत कई अफसरों को अपनी शिकायत भेजी है. आरोप है कि महिला थाना की एसएचओ और एसपी द्वारा मिलकर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था.
लखनऊ में शख्स की हिरासत में मौत के मामले में चिनहट इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी को हटा दिया गया है. उनकी जगह भरत पाठक को चिनहट का नया इंस्पेक्टर बनाया गया है. इंस्पेक्टर चिनहट सहित अन्य पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है.
यूपी की पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि राजधानी लखनऊ में पुलिस हिरासत में व्यापारी मोहित पांडे की कथित तौर पर हुई मौत की घटना पर परिवार और लोगों में रोष व आक्रोश व्याप्त होना स्वाभाविक. यह घटना अति-निन्दनीय है. सरकार पीड़ित परिवार को न्याय देने के लिए प्रभावी कदम अवश्य उठाए.इसके अलावा, प्रदेश में महिलाओं पर भी आए दिन हो रही जुल्म-ज्यादती की घटनाएं अति-चिंतनीय है, जिन पर भी सरकार ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे, जो अत्यन्त जरूरी है.
पंजाब पुलिस ने राज्य में अब तक की सबसे बड़ी हेरोइन खेप की बरामद की है. पुलिस ने 105 किलो हेरोइन और छह हथियारों समेत दो को पकड़ा है. डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पुलिस टीमों ने 31.93 किलो कैफीन एनहाइड्रस और 17 किलो डीएमआर भी की बरामद, जिसे हेरोइन की मात्रा चार गुना बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. इस पाक-आधारित सीमा पार तस्करी रैकेट के पीछे तुर्की-आधारित तस्कर नवप्रीत सिंह उर्फ नव भुल्लर का हाथ बताया जा रहा है.
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, “मोदी सरकार में किसान सर्वोच्च प्राथमिकता पर हैं. मैं भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हम आपसे अनाज खरीदेंगे और जितनी जगह की जरूरत होगी, हम बना रहे हैं. हमने निकासी के लिए पंजाब को सर्वोच्च स्तर पर प्राथमिकता दी है. जब पंजाब के सीएम भगवंत मान मेरे पास आए थे, तो मैंने एफसीआई को निर्देश दिए थे कि अगर उन्हें जो गोदाम आवंटित किया गया है, उसमें जगह नहीं है, तो एफसीआई को तुरंत ढुलाई का जिम्मा संभालना होगा. 2013-2014 में ए ग्रेड धान के लिए एमएसपी 1,345 रुपए थी, सामान्य ग्रेड के लिए यह 1,310 रुपए थी. आज हम कुल 2,300 रुपए दे रहे हैं. 10 साल में हमने इतनी बढ़ोतरी की है…मैं मुख्यमंत्री से भी अनुरोध करता हूं कि वे संबंधित लोगों से बात करें और खरीद बढ़ाएं. हम पंजाब के किसानों के साथ खड़े हैं. मोदी सरकार पंजाब के किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है. हमने जो भी प्रतिबद्धता जताई है, हम उसे जरूर पूरा करेंगे.
शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब आरजेडी में शामिल हो गए हैं. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सामाजिक न्याय की अपनी विचारधारा को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे. साथ मिलकर नफरत के खिलाफ काम करना जरूरी है. हम बिहार में शांति का माहौल बनाए रखने के लिए काम करेंगे.
मन की बात’ के 115वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आत्मनिर्भरता हमारी नीति ही नहीं, हमारा जुनून बन गया है. बहुत साल नहीं हुए, सिर्फ 10 साल पहले की बात है, तब अगर कोई कहता था कि भारत में कोई जटिल तकनीक विकसित की जा रही है तो कई लोगों को विश्वास नहीं होता था, तो कई उपहास उड़ते थे। लेकिन आज वही लोग, देश की सफलता को देखकर अचंभे में रहते हैं. आत्मनिर्भर हो रहा भारत हर क्षेत्र में कमाल कर रहा है.
राजधानी में घुटने लगा दम : स्मॉग की चादर में लिपटी दिल्ली, आज से और बिगड़ेंगे हालात; AQI 400 के पार. 24 घंटे के भीतर वेंटिलेशन इंडेक्स 6000 घनमीटर प्रति सेकंड रहने का अनुमान है। दिवाली से पहले राजधानी की आबोहवा जहरीली हो गई है। दिल्ली-एनसीआर में आज भी स्मॉग की चादर है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन महसूस हो रही है। हवाओं की दिशा बदलने व गति कम होने से आसमान में स्मॉग की चादर छाई नजर आई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 356 दर्ज किया गया, जोकि बेहद खराब है। यह शनिवार की तुलना में 101 सूचकांक अधिक है। उधर, सीपीसीबी का पूर्वानुमान है कि सोमवार से दो दिन तक यही स्थिति बनी रह सकती है। साथ ही, बुधवार से हवा गंभीर श्रेणी में पहुंचने की आशंका है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हवा में पटाखों और पराली के धुएं की हिस्सेदारी बढ़ेगी। इससे वायु गुणवत्ता खराब होगी।बदलते मौसम से रविवार को सफदरजंग में 1500 मीटर दृश्यता रही। जबकि पालम में इससे कम 1000 मीटर दृश्यता दर्ज की गई। वेंटिलेशन इंडेक्स 3000 घनमीटर प्रति सेकंड रही। 24 घंटे के भीतर वेंटिलेशन इंडेक्स 6000 घनमीटर प्रति सेकंड रहने का अनुमान है। डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के मुताबिक रविवार को हवा में ट्रांसपोर्ट से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 13.028 फीसदी, कूड़ा जलने से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 1.208 फीसदी रही। जबकि शनिवार को पराली के धुएं की हिस्सेदारी 5.5023 फीसदी रही।सीपीसीबी के अनुसार बवाना, बुराड़ी, जहांगीरपुरी में एक्यूआई 400 के पार रहा। यह गंभीर श्रेणी में हवा है। जबकि, डीटीयू, अशोक विहार, आईटीओ समेत 27 इलाकों में हवा बेहद खराब रही। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, रविवार को हवा दक्षिण-पूर्व दिशा से चली। इस दौरान हवा की गति 8 किलोमीटर प्रतिघंटा रही। सोमवार को हवा दक्षिण-पूर्व दिशा से चलने का अनुमान है। ऐसे में हवा की गति आठ से 12 किलोमीटर प्रतिघंटे से चलेगी।
Leader of Opposition Rahul Gandhi described the Bandra railway station stampede on Sunday as an example of "India's failing infrastructure."
The Eknath Shinde-led Shiv Sena faction announced Milind Deora, former Congress MP and current Rajya Sabha member, as their candidate to challenge MLA Aaditya Thackeray of Shiv Sena (UBT) in Mumbai’s Worli constituency.
Over 50 Indian flights, including those by Akasa Air, IndiGo, and Vistara, received bomb threats on Sunday, bringing the total to over 350 in the last two weeks.
Tamil actor and politician Vijay revealed a clear political agenda for his party, Tamilaga Vettri Kazhagam (TVK), at its inaugural state conference on Sunday.
On Saturday, Telangana police suspended 39 Telangana Special Police (TGSP) personnel over conduct breaches, following large protests demanding improved working conditions.
Sharad Pawar’s NCP (SP) has fielded 76 candidates so far, while Ajit Pawar’s faction has named 49, with both factions competing in key constituencies such as Anushakti Nagar, Parali, and Phaltan.
S. Jaishankar stated that troop disengagement at Depsang and Demchok in Ladakh is an initial step toward easing tensions along the Line of Actual Control.
Israeli airstrikes in Gaza leave 22 dead, while a truck crashes into a bus stop near Tel Aviv, killing one person and injuring many others.
The Israeli Defence Forces reported that four soldiers were killed and 14 injured in a Hezbollah attack in southern Lebanon.
Japan’s ruling coalition may fall short of a majority in parliament, according to exit polls, creating uncertainty over the future government of the world's fourth-largest economy.
Michelle Obama voiced her "genuine fear" on Saturday about Donald Trump possibly regaining the White House, passionately urging voters as the US election remains tightly contested.
In the Philippines, severe flooding and landslides have left at least 115 people dead or missing.
New Zealand scored 259 for 9 (Devine 79, Bates 58, Radha 4-69) and defeated India Women, who were all out at 183 (Radha 48, Devine 3-27, Tahuhu 3-42), by 76 runs.
Afghanistan A made history by winning the Emerging Teams Asia Cup for the first time, with Darwish Rasooli’s team defeating Sri Lanka in the final at Al Amerat.
India captain Rohit Sharma encouraged his team to focus on the upcoming third Test, instead of lingering on their unexpected series defeat to New Zealand.
MS Dhoni shared that he hopes to enjoy "whatever last few years of cricket" he has left. Though there’s still uncertainty about his participation in IPL 2025, Chennai Super Kings CEO Kasi Viswanathan expressed optimism that Dhoni will be part of the next season.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें