जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में बवाल
BRICS समिट: PM मोदी और शी जिनपिंग के बीच होगी द्विपक्षीय बातचीत
BRICS ने अपनी अलग पहचान बनाई है, आज विश्व के कई देश इससे जुड़ना चाहते हैं- कजान में बोले पीएम मोदी.
गृह मंत्रालय ने बढ़ाया बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन का रेसिडेंस परमिट
लद्दाख में भारत-चीन गतिरोध पर हुआ समझौता, चीन ने की पुष्टि
अमेरिकी चुनाव: बिल गेट्स ने कमला हैरिस की मदद के लिए 50 मिलियन डॉलर डोनेट किए
कनाडा ने चीन से स्टील और एल्युमीनियम के इंपोर्ट पर लगाया 25% टैरिफ
रूस: पीएम मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति पेजेशकियन से की मुलाकात
ओडिशा में चक्रवात दानाः एनडीआरएफ के 150 जवान 25 टन राहत सामग्री के साथ भुवनेश्वर पहुंचे
प्रियंका गांधी आज वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए दाखिल करेंगी नामांकन
महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस 104 तो 88 सीटों पर लड़ेगी NCP, उद्धव गुट को 96 सीटें
दिल्ली: जामिया यूनिवर्सिटी में दिवाली प्रोग्राम के दौरान हंगामा, जमकर नारेबाजी हुई
महाराष्ट्र चुनाव के लिए MNS ने जारी की 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
झारखंड चुनाव के लिए RJD ने जारी की लिस्ट, 6 उम्मीदवारों की हुई घोषणा
बम की अफवाह के कारण श्रीनगर हवाईअड्डे पर उड़ान में देरी, एयरपोर्ट पर परेशान हो रहे यात्री
महायुति में सीट शेयरिंग फाइनल! 156 सीटों पर BJP, शिवसेना को 78-80 सीटें, NCP को 53-54 सीटें संभव
विस्तारा की 11 उड़ानों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी.
एयर इंडिया की 13 फ्लाइट्स को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी
मीटिंग में झड़प के बाद कल्याण बनर्जी पर एक्शन, JPC से सस्पेंड हुए TMC सांसद
दिल्ली: वक्फ पर JPC की मीटिंग में BJP और TMC नेता के बीच झड़प, कल्याण बनर्जी को लगी चोट
हरियाणा: पराली जलने की घटनाओं पर कृषि विभाग का बड़ा एक्शन, 24 कर्मचारी सस्पेंड.
मुसलमानों की तरफ बुरी नजर से देखने वालों की ईंट से ईंट बजा देंगे: तेजस्वी यादव.
लखनऊ में बीजेपी विधायक राम चंद्र प्रधान के आवास पर हमला की खबर है. बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात लोगों ने हथियार और लोहे की छड़ से हमला किया है. हमले के समय विधायक घर पर मौजूद नहीं थे. ऐसे में हमलावरों ने घर के नौकर की ही पिटाई कर फरार हो गए.
बरेली की नवाबगंज नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष शहला ताहिर के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन पर चेयरमैन रहने के दौरान 10.14 करोड़ रुपये के सरकारी धन के गबन का आरोप लगा था।शासन ने उन्हें बर्खास्त कर मामले की जांच आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू) को सौंपी थी। सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने ईओडब्ल्यू की एफआईआर के आधार पर शहला ताहिर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। उन्हें जल्द ही नोटिस देकर दस्तावेजों के साथ पूछताछ के लिए तलब करने की तैयारी है। शहला के खिलाफ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर के भाई नीरेंद्र सिंह राठौर ने शिकायत की थी। बता दें कि सपा नेता व पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव की करीबियों में शुमार शहला ताहिर और भाजपा नेता रविंद्र सिंह राठौर के बीच पुरानी अदावत रही है। शहला ने सपा सरकार में रविंद्र पर एक दिन में 32 मुकदमे दर्ज कराए थे। भाजपा की सरकार आने पर शहला की घेराबंदी शुरू की गई और शासन में इसकी शिकायत वर्ष 2021 में हुई थी। इसके बाद मई 2022 में शहला को पालिका अध्यक्ष पद से हाथ धोना पड़ा था।
दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में मंगलवार रात जमकर बवाल हुआ। दीपावली के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के विरोध में दो छात्र गुट आपस में भिड़ गए। सूचना मिलते ही मौके पर सैकड़ों छात्र जमा हो गए और दोनों तरफ से नारेबाजी होने लगी। आरोप है कि इस दौरान एक गुट ने फिलिस्तीन जिंदाबाद के भी नारे लगाए और कुछ छात्राओं से अभद्रता भी की। सूचना मिलते ही सुरक्षाकर्मियों के साथ ही शिक्षकों ने मोर्चा संभाला और छात्रों को शांत कराया। जानकारी के मुताबिक, इस हिंसा में कई छात्र घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से सभी छात्रों को हटाया। जामिया परिसर को शांत कराया गया। जामिया परिसर में हुए इस कथित बवाल और हंगामे का वीडियो मंगलवार देर रात को वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो पर बढ़ी संख्या में लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं।एबीवीपी (ABVP) के एक पदाधिकारी ने बताया कि यह एक बेहद शांतिपूर्ण मनाया जाने वाला कार्यक्रम था। इसे एबीवीपी के राष्ट्रीय कला मंच की ओर से आयोजित किया गया था। दीप जलाए गए थे लेकिन कुछ लोगों ने आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया। इसके बाद एक तरफ वंदे मातरम और दूसरी तरफ से अल्ला हू अकबर के नारे लगने शुरू हो गए। इस दौरान कुछ छात्रों के बीच हाथापाई भी हुई। वहीं देर रात एबीवीपी जामिया मिल्लिया इस्लामिया के अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव ने बयान जारी किया। उनके मुताबिक कार्यक्रम स्थल पर बाहरी लोगों व असामाजिक तत्वों ने फिलिस्तीन जिंदाबाद व अन्य उकसाऊ नारे लगाते हुए दीपोत्सव के दीप तोड़ दिए।
जानकीपुरम थाना अंतर्गत भिटौली चौराहे के पास पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक अपराधी जख्मी हो गया। अपर पुलिस उपायुक्त (उत्तर) जितेन्द्र कुमार दूबे ने संवाददाताओं को बताया कि जानकीपुरम थाना क्षेत्र में एक स्कूटी पर दो संदिग्ध व्यक्ति मंगलवार की रात जा रहे थे जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने पुलिस पर कथित रूप से गोलीबारी कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की जिससे एक संदिग्ध व्यक्ति घायल हो गया। दूबे ने बताया कि इस व्यक्ति की पहचान कमलेश तिवारी के रूप में हुई जिसके खिलाफ दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि कमलेश के बाएं पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी भागने में कामयाब रहा। फरार अपराधी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। इनके पास से एक देसी तमंचा और स्कूटी बरामद की गई है।
राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को सीवरेज टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। थानाधिकारी सुभाष बिजारणियां ने बताया सरदापुरा में एलएनटी कंपनी की ओर से सीवरेज के टैंक की सफाई करवाई जा रही थी। सीवरेज टैंक की सफाई करने उतरे तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया, एक मजदूर 20 फुट गहरे टैंक में नीचे उतरकर सफाई कर रहा था। इस दौरान वह बेहोश हो गया। उसके दो साथी बचाने के लिए अंदर गए, लेकिन वे भी बेहोश हो गए। उन्होंने बताया कि तीनों मजदूरों को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थानाधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सज्जन कुमार (40), राजेश ऊर्फ महेन्द्र (38) और मुकेश (33) के रूप में की गई है।
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच पार्किंग शुल्क दोगुना किया. राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए एक और कदम उठाते हुए नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने लुटियंस दिल्ली क्षेत्र में अपने पार्किंग शुल्क को दोगुना कर दिया है। एनडीएमसी के आदेश में कहा गया है, जलवायु परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के दूसरे चरण के निरस्त होने तक एनडीएमसी द्वारा प्रबंधित पार्किंग के लिए पार्किंग शुल्क (ऑफ रोड/इनडोर) को बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है। इसमें कहा गया है कि सड़क पर पार्किंग स्थलों और पार्किंग के लिए मासिक पास धारकों के लिए शुल्क में वृद्धि लागू नहीं की जाएगी। एनडीएमसी ने आदेश के लिए तत्काल प्रभाव से सख्त अनुपालन का निर्देश दिया है।
सीट बंटवारे को लेकर एमवीए में गतिरोध संभवत: दूर, आज होगी घोषणामहाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास आघाडी(एमवीए) गठबंधन के शीर्ष नेताओं की मंगलवार देर रात बैठक हुई और इस बाबत संकेत हैं कि विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया है। शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि बुधवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर इसकी घोषणा की जाएगी। एमवीए के किसी भी नेता ने मीडिया में आई इन खबरों की पुष्टि नहीं की कि कांग्रेस 105, शिवसेना (यूबीटी) 95 और राकांपा (शरदचंद्र पवार) 84 सीट पर चुनाव लड़ेगी। बाकी सीटें गठबंधन में शामिल छोटी पार्टियों को दी जाएंगी। राज्य में कुल 288 सीट हैं। वार्ता, विशेषकर शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस के बीच बातचीत में बाधा आने के बाद, राज्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट ने पहले राकांपा (शरदचंद्र पवार) अध्यक्ष शरद पवार और फिर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग आज द्विपक्षीय बैठक करेंगेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग बुधवार को रूस में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के इतर द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, जो मई 2020 में पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद उत्पन्न होने के बाद उनकी पहली संरचित बैठक होगी। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने यह घोषणा की। यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब एक दिन पहले ही भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अपनी सेनाओं द्वारा गश्त करने के समझौते पर सहमति जताई थी। यह चार साल से चल रहे गतिरोध को समाप्त करने की दिशा में एक बड़ी सफलता है। मिस्री ने कहा, मैं पुष्टि कर सकता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग के बीच कल (बुधवार को) द्विपक्षीय बैठक होगी। नवंबर 2022 में, मोदी और शी ने इंडोनेशियाई राष्ट्रपति द्वारा जी-20 नेताओं के लिए आयोजित रात्रिभोज में एक-दूसरे का अभिवादन किया और संक्षिप्त बातचीत की।
पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उप-चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने तीन उम्मीदवारों की घोषणा की है. पंजाब में डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा, चब्बेवाल और बरनाला विधानसभा सीट पर उप-चुनाव होना है. बीजेपी ने गिद्दड़बाहा सीट से पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, डेरा बाबा नानक से रविकरण कहलों व बरनाला से केवल सिंह ढिल्लों को उम्मीदवार घोषित किया है. बीजेपी ने अभी चब्बेवाल से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.
सुप्रीम कोर्ट ने तीस्ता सीतलवाड़ को अंतरराष्ट्रीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म महोत्सव के लिए एम्स्टर्डम जाने की अनुमति दे दी है. तीस्ता सीतलवाड अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘साइकिल महेश’ के आगामी विश्व प्रीमियर के लिए एम्स्टर्डम की यात्रा करने के लिए अनुमति मांगी थीं.
पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हुई।गुजरात, कोंकण और गोवा, तेलंगाना, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हुई।दक्षिणी छत्तीसगढ़ और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटे को दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, कर्नाटक, रायलसीमा और दक्षिण कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।24 घंटों के बाद ओडिशा के उत्तरी तट और पश्चिम बंगाल के गंगा के तटीय क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।अगले 2 से 3 दिनों के दौरान ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट पर समुद्र की स्थिति खराब से बहुत खराब रहने की उम्मीद है।नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, दक्षिण असम, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।उत्तर मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, दक्षिण गुजरात और पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश संभव है।
Cyclone Dana is expected to hit Odisha and West Bengal, likely making landfall between Puri and Sagar Island on the night of October 24-25.
Mehbooba Mufti, leader of the Peoples Democratic Party, has urged Chief Minister Omar Abdullah and Lieutenant Governor Manoj Sinha to step in regarding reports that non-local workers are being pressured to leave the Valley.
As Delhi's air quality drops to “very poor,” schools in the region are taking precautions by limiting outdoor activities, following the implementation of Stage II pollution-control measures under the Graded Response Action Plan (GRAP).
On October 22, Uttar Pradesh informed the Supreme Court that it would hold off on enforcing demolition notices against certain Bahraich residents accused of rioting until tomorrow.
Trinamool Congress MP Kalyan Banerjee has been suspended for one day due to his alleged disruptive behaviour during a joint parliamentary committee meeting concerning the Waqf bill.
The Jammu and Kashmir Police’s Counter-Intelligence Wing conducted several raids on October 22 to break up a new militant group thought to be linked to the banned organisation Lashkar-e-Taiba (LeT).
The Congress party announced its first list of 21 candidates for the upcoming Jharkhand assembly elections on Monday night, naming Finance Minister Rameshwar Oraon to run for the Lohardaga seat, which is reserved for Scheduled Tribes.
Home Minister Amit Shah celebrated his 60th birthday on Tuesday, with Prime Minister Narendra Modi and various prominent politicians extending their greetings.
Prime Minister Narendra Modi arrived in Kazan on Tuesday for the 16th BRICS Summit, where he met with Russian President Vladimir Putin for bilateral discussions.
Two sources from Hamas reported that the group is leaning towards forming a ruling committee based in Doha, rather than choosing one individual to succeed its leader, Yahya Sinwar, who was killed by Israeli forces last week.
The Israeli military announced that it found a large stash of cash and gold, worth hundreds of millions of dollars, in a hidden Hezbollah bunker located beneath a hospital in Beirut.
Elon Musk, acting as a surrogate for Donald Trump, has sparked concerns about legality after offering to pay one million dollars to a registered voter in a swing state every day until the US Election Day on November 5.
India’s assistant coach Ryan ten Doeschate confirmed that Rishabh Pant is fit to play as the wicketkeeper for the second Test against New Zealand at the Maharashtra Cricket Association Stadium in Pune. Pant is expected to take the gloves as India aims to level the series on Thursday.
Cricket will not be part of the 2026 Commonwealth Games (CWG), which will take place in Glasgow from July 23 to August 2. Only ten sports will be included in this edition, leaving out cricket, which made a return to the CWG in 2022 with a women's T20 event.
Sakshi Malik, who was a key figure in last summer's protest, stated that Babita convened a meeting with several wrestlers and urged them to protest against the alleged wrongdoing of former WFI chief Brij Bhushan Sharan Singh.
Former India U-19 captain Prithvi Shaw has been left out of Mumbai’s Ranji Trophy squad for the upcoming match against Tripura, which takes place on October 21.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें