कश्मीर में पहला अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक कार्यक्रम


 

PM मोदी आज वाराणसी में करेंगे 1,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ

जम्मू कश्मीर में CM उमर अब्दुल्ला ने किया इंटरनेशनल मैराथन का उद्घाटन.

दिल्ली में फिर दिखी धुंध की परत, AQI 353 पहुंंचा

अजमेर में अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन, तोड़ी गईं कई दुकानें

नेतन्याहू की हत्या के प्रयास के बाद भड़का इजरायल, बेरूत और गाजा पर तेज किए हमले'

इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन से की बात

मुझे मारने की कोशिश हिज्बुल्ला की बड़ी गलती: ईजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू

दिल्ली: रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में सुनाई दी धमाके की आवाज, दिखा धुएं का गुबार

आरसीपी सिंह ने BJP छोड़कर अपनी खुद की पार्टी बनाने का ऐलान किया

प्रदूषण हॉटस्पॉट आनंद विहार का दौरा करेंगे दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

धौलपुर में बड़ा हादसा, बस-टेंपो की टक्कर में 11 लोगों की मौत

गाजा में इजरायली हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 42,519 हुई

मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जारांगे ने आज महाराष्ट्र चुनाव के लिए अपनी कार्ययोजना का करेंगे ऐलान

J-K: उरी में सेना ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, 1 आतंकी को किया ढेर

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अल्जीरिया, मॉरिटानिया और मलावी की अपनी सप्ताह भर की तीन देशों की यात्रा के समापन के बाद दिल्ली पहुंचीं.यह भारत के राष्ट्रपति की तीन अफ्रीकी देशों की पहली यात्रा थी. उन्होंने द्विपक्षीय बैठकें भी कीं और प्रवासी भारतीयों से बातचीत की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी दौरे रहेंगे. इस दौरान, वे वाराणसी में 23 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिनकी कुल लागत 611 करोड़ रुपए है. इन परियोजनाओं में शंकर हॉस्पिटल और सिविल एविएशन के एयरपोर्ट शामिल है. मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र को रविवार 20 अक्टूबर को बड़ी सौगात मिलने वाली है. इस क्षेत्र के रीवा जिले में बने प्रदेश के छठे हवाई अड्डे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण करने वाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार रीवा के एयरपोर्ट का प्रधानमंत्री मोदी रविवार को बनारस से वर्चुअली लोकार्पण करेंगे. 

राहुल गांधी के रांची से रविवार को दिल्ली लौटने के बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. बैठक में प्रत्याशियों के नाम की मुहर लगेगी. इसी दिन कांग्रेस महाराष्ट्र में भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेगी. इधर, शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई. बैठक में संभावित प्रत्याशियों के नाम की चर्चा की गई.

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्वीट किया, ईरान के प्रॉक्सी हिजबुल्लाह द्वारा आज मेरी और मेरी पत्नी की हत्या करने का प्रयास एक गंभीर गलती थी. यह मुझे या इज़राइल राज्य को हमारे भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हमारे दुश्मनों के खिलाफ अपना उचित युद्ध जारी रखने से नहीं रोकेगा. मैं ईरान और उसके प्रतिनिधियों से कहता हूं. जो कोई भी इजराइल के नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. हम आतंकवादियों और उन्हें भेजने वालों को खत्म करना जारी रखेंगे. हम अपने बंधकों को गाजा से घर लाएंगे हमारी उत्तरी सीमा पर रहने वाले हमारे नागरिकों को उनके घरों में सुरक्षित लौटाया जाएगा. इजराइल हमारे सभी युद्ध उद्देश्यों को हासिल करने और आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारे क्षेत्र में सुरक्षा वास्तविकता को बदलने के लिए प्रतिबद्ध है.

इजराइल के विदेश मामलों के मंत्री, इजराइल काट्ज़ ने ट्वीट किया, संयुक्त राष्ट्र में ईरानी दूतावास ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर हत्या के प्रयास की जिम्मेदारी से इनकार करते हुए दावा किया कि हिजबुल्लाह इसके पीछे था. काट्ज ने कहा कि प्राइमरी प्रॉक्सी, टेंटेकल ईरान ने बनाया, वित्त पोषित किया, सशस्त्र, प्रशिक्षित, और अब अपने सभी कार्यों में नियंत्रण रखने वाली कंपनी को अचानक एक स्वतंत्र इकाई के रूप में चित्रित किया गया है, आपके झूठ और झूठे दिखावे आपकी मदद नहीं करेंगे आप जिम्मेदार हैं.

रविवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कश्मीर मैराथन का उद्घाटन किया, जो घाटी में आयोजित होने वाला पहला अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक कार्यक्रम है। इस ऐतिहासिक अवसर पर बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी भी उपस्थित थे। मैराथन में देश-विदेश से करीब 2000 एथलीटों ने भाग लिया, जिसमें भारत के शीर्ष लंबी दूरी के धावक, एशियाई स्वर्ण पदक विजेता और यूरोप तथा अफ्रीका के कुछ बेहतरीन धावक शामिल थे।इस कार्यक्रम में दो श्रेणियां शामिल हैं एक 42 किलोमीटर की फुल मैराथन और 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन। इसका आयोजन पर्यटन विभाग द्वारा किया गया है, जिसका उद्देश्य यह दिखाना है कि घाटी में स्थिति में सुधार हुआ है। वहीं पर्यटन निदेशक राजा याकूब ने कहा, “कश्मीर सभी के लिए खुला है। हम दुनिया के विभिन्न हिस्सों से पर्यटकों का स्वागत करते हैं। अगर कोई 42 किलोमीटर दौड़ रहा है तो यह अपने आप में एक संदेश है कि कश्मीर अब शांतिपूर्ण है।” उन्होंने यह भी बताया कि मैराथन के माध्यम से कश्मीर की विरासत, विशिष्ट उत्पादों, हस्तशिल्प और व्यंजनों को दुनिया के सामने लाने का लक्ष्य है।इसके अलावा याकूब ने कहा कि, “इन धावकों के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर हैं, इसलिए वे हमारे ब्रांड एंबेसडर होंगे।” कश्मीर मैराथन न केवल एक खेल आयोजन है, बल्कि यह घाटी की सांस्कृतिक और प्राकृतिक सुंदरता को भी दर्शाने का एक अवसर है।

झारखंड में सीट शेयरिंग को लेकर इंडिया गठबंधन में नाराजगी बरकरार है. सूत्रों के मुताबिक, कम सीट मिलने से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव नाराज चल रहे हैं. इंडिया गठबंधन में बड़ी टूट हो सकती है. आज 11 बजे प्रेस वार्ता कर आरजेडी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा कर सकती है.

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 66 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। सूची के अनुसार, बाबूलाल मरांडी धनवार सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि चंपई सोरेन सरायकेला से चुनावी मैदान में उतरेंगे।

पश्चिम बंगाल बीजेपी नेता दिलीप घोष ने उपचुनावों पर कहा, “हम घोषणा का इंतजार कर रहे थे. बीजेपी कार्यकर्ता इसके लिए तैयार हैं. हम पूरी ताकत से उपचुनाव लड़ेंगे. उम्मीदवार की घोषणा कर दी गई है. पार्टी कार्यकर्ता शुभोदीप रॉय हमारे उम्मीदवार हैं.”

राजस्थान के धौलपुर में स्लीपर कोच बस ने टेंपो को टक्कर मार दी. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पांच बच्चे, तीन बच्चियां, दो महिला एवं एक पुरुष शामिल हैं. टेंपो सवार बाड़ी शहर के गुमट मोहल्ला निवासी हैं. पुलिस ने सभी के शवों को बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. बरौली गांव में भात कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौटे थे.

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और अभिनेता सुनील शेट्टी ने श्रीनगर के पोलो स्टेडियम से कश्मीर की पहली अंतर्राष्ट्रीय मैराथन को हरी झंडी दिखाई. अभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा कि लोग कश्मीर आना चाहते हैं और इस तरह का आयोजन पूरी दुनिया को संदेश देता है कि दुनिया भर से लोग यहां भाग लेने के लिए आ रहे हैं और यह एक बड़ी बात है.

इजराइली सेना IDF ने हमास चीफ याह्या सिनवार का नया वीडियो जारी किया है। यह वीडियो 7 अक्टूबर को उस पर हुए घातक हमले से कुछ घंटे पहले का है। इसमें हमास चीफ सिनवार अपनी पत्नी व बच्चों के साथ घर के नीचे बनी सुरंग में जाता दिखाई दे रहा है। उसके साथ खाने-पीने का सामान भी है। IDF का दावा है कि हमास चीफ याह्या सिनवार इजराइली हमले से बचने के लिए यहां लंबे समय तक रुकने की तैयारी में था।

यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा है कि एक वीडियो में कथित रूप से दर्जनों उत्तर कोरियाई सैनिकों को रूसी सैन्य वर्दी एवं उपकरण लेने के लिए कतार में खड़े दिखाया गया है। अधिकारी ने कहा कि इसका उद्देश्य यूक्रेनी सेना को डराना है और युद्ध के मैदान में एक अन्य देश के प्रवेश के साथ ढाई साल के युद्ध में एक नया अध्याय जोड़ना है। वीडियो की पुष्टि यूक्रेन के ‘सामरिक संचार और सूचना सुरक्षा केंद्र’ द्वारा की गई है।

दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार शाम को पैसों के विवाद को लेकर दो समूहों के बीच करीब 17 राउंड गोलियां चलीं। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गोलीबारी की घटना में 22 वर्षीय महिला घायल हो गई जिसकी पहचान इफरा के तौर पर हुयी है।

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा पर सेना ने शनिवार को घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि सतर्क सैनिकों ने उरी सेक्टर के कमलकोट इलाके में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधियां देखीं और घुसपैठियों को चुनौती दी। अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसका सेना के जवानों ने जवाब दिया। उन्होंने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि इसमें एक घुसपैठिया मारा गया है।

दिल्ली-एनसीआर में तापमान बढ़ने के कारण गर्मी का अहसास होने लगा है. दिल्ली-एनसीआर में 25 अक्टूबर के बाद ठंड का दौर शुरू होने की संभावना है.यूपी, हरियाणा, पंजाब, गुजरात और उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहने की संभावना, दिल्ली-एनसीआर में तापमान बढ़ने के साथ ही लोगों को एक बार फिर गर्मी का अहसास होने लगा है। हालांकि अक्टूबर के शुरुआती दिनों में हल्की-हल्की ठंड का अहसास हुआ था। बीते 4 दिनों से देश की राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान बढ़ रहा है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, 25 अक्टूबर के बाद ठंड का दौर शुरू हो सकता है। रविवार से 23 अक्टूबर तक अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री तक रह सकता है। इस दौरान आसमान साफ रहेगा। 24 अक्टूबर से तापमान में गिरावट आनी शुरू हो जाएगी। अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक रह सकता है।त्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, राजस्थान और उत्तराखंड में रविवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना कम है, लेकिन उत्तराखंड और पंजाब में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा, एक पश्चिमी विक्षोभ 21 अक्टूबर से उत्तर-पश्चिमी भारत को प्रभावित कर सकता है, जिससे हल्की बारिश की संभावना बढ़ जाएगी। अभी तापमान सामान्य रहेगा और मौसम मुख्य रूप से साफ रहेगा।



The Cyber Security Association of China has called for an investigation into Intel Corp.’s domestic sales, alleging security flaws and backdoors in its chips, potentially compromising user safety.

Tech Mahindra announced a year-on-year increase of 153.1% in its consolidated net profit for the September quarter, reaching ₹1,250 crore, alongside a revenue rise of 3.5% to ₹13,313 crore.

Zomato’s board is set to meet to discuss a proposal to raise funds from institutional investors, marking the company’s first move for fundraising since its IPO in July 2021.

India’s cricket team clinched a convincing victory in the ODI series against Australia, showcasing exceptional performances from key players. This win boosts their confidence ahead of the upcoming World Cup.

Veteran actress Shabana Azmi expressed her gratitude on Instagram after receiving the Excellence in Cinema Award at the MAMI Mumbai Film Festival, presented by Waheeda Rehman.

Branson is set to co-pilot a commercial stratospheric balloon flight, taking him 20 miles up into the sky, marking another venture into space following his 2021 trip.

Severe weather warnings have been issued as heavy rainfall is anticipated in isolated areas of Tamil Nadu, Puducherry, Karaikal, and parts of Karnataka, with widespread rain forecasted in several regions.

Telugu actor Kiran Abbavaram expressed his desire for increased recognition of Telugu films in Tamil Nadu, lamenting the lack of support for his upcoming film KA, set for release on October 31.

The Indian Ministry of Education has released updated safety guidelines for schools, emphasizing mental health support, emergency preparedness, and enhanced infrastructure to ensure a safer learning environment for students.

The WHO has launched a new global initiative to address mental health challenges exacerbated by the pandemic, focusing on increasing access to mental health resources and support in underserved communities.




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

एनकाउंटर में मारा गया लखनऊ बैंक लूटने वाला आरोपी