अल्जीरिया में राष्ट्रपति मुर्मू का गर्मजोशी से स्वागत

 

महाराष्ट्र के नेताओं से आज मुलाकात करेंगे राहुल गांधी, चुनावी तैयारियों का लेंगे जायजा

कैलिफोर्निया में ट्रंप की रैली के बाहर बंदूकों के साथ एक शख्स गिरफ्तार

हिज्बुल्लाह का इजरायल पर हमला, आईडीएफ के 4 सैनिकों की मौत

पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के प्रदर्शन के बाद देशभर में आज से रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल

दिल्ली वक्फ बोर्ड केसः राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी सुनवाई

BJP के पूर्व सासंद हरनाथ सिंह यादव ने सलमान खान को बिश्नोई समाज से माफी मांगने के लिए कहा

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस: आरोपी धर्मराज कश्यप निकला बालिग, बोन ऑसिफिकेशन टेस्ट में पुष्टि

जम्मू-कश्मीर में हटा राष्ट्रपति शासन, 16 अक्टूबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण संभव

महिला T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया से हारी टीम इंडिया

इजरायल के बिन्यामिना में एक ही ड्रोन हमले में 3 लोग मारे गए और 5 गंभीर रूप से घायल

यूपी BJP की बैठक खत्म, 9 सीटों पर लड़ेगी भाजपा, मीरपुर सीट गई RLD के खाते में

गुजरात में एक बड़े ड्रग रैकेट का भंडाफोड़, 5000 करोड़ रुपये का कोकीन बरामद

 BJP ने हरियाणा में विधायक दल का नेता चुनने के लिए अमित शाह और मोहन यादव को बनाया पर्यवेक्षक

भारतीय नौसेना का जहाज शार्दूल दुबई पहुंचा, UAE के साथ समुद्री सुरक्षा को मजबूत करना लक्ष्य.

राष्ट्रपति मुर्मू का अल्जीरिया में गर्मजोशी से स्वागत किया गयाराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण के तहत रविवार को अल्जीरिया पहुंचीं, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। भारत की राष्ट्रपति के ‘एक्स’ पर आधिकारिक अकाउंट से साझा की गई पोस्ट में कहा गया, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में अल्जीयर्स, अल्जीरिया पहुंचीं। यह भारत के किसी राष्ट्रपति की अल्जीरिया की पहली यात्रा है। पोस्ट में कहा गया, हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति की अगवानी स्वयं अल्जीरिया के राष्ट्रपति अब्देल मजीद तब्बौन ने की। अल्जीरिया की कैबिनेट के अन्य सदस्य भी इस दौरान मौजूद थे। राष्ट्रपति का गर्मजोशी से औपचारिक स्वागत किया गया। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक अन्य पोस्ट में कहा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में अल्जीयर्स पहुंचीं, जहां उनका औपचारिक स्वागत किया गया। यह किसी भारतीय राष्ट्रपति की अल्जीरिया की पहली यात्रा है। स्वयं अल्जीरिया के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति मुर्मू का गर्मजोशी से स्वागत किया।

झारखंड के पलामू में दो नाबालिगों के साथ सामूहिक दुष्कर्म. झारखंड के पलामू जिले में दुर्गा पूजा मेले से घर लौट रही दो नाबालिग लड़कियों के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (छतरपुर) अवध यादव ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को नौडीहा बाजार पुलिस थाना क्षेत्र की है लेकिन रविवार शाम को मामला सामने आया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि दलित परिवार की दो लड़कियां शुक्रवार को सरायडीह में नौडीहा पूजा मेले से घर लौट रही थीं, तभी आरोपियों ने उन्हें पकड़ लिया और कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िताओं ने अपने परिवार के सदस्यों को आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि दो दिनों तक पंचायत के जरिये मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया। इस संबंध में रविवार देर शाम पुलिस में शिकायत दायर की गई।

 पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड के मुख्य आरोपियों का उनके गृहनगर पहुंचने पर कुछ हिंदुत्व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। एक अधीनस्थ अदालत ने नौ अक्टूबर को परशुराम वाघमारे, मनोहर यादव और छह अन्य आरोपियों को जमानत दे दी थी और 11 अक्टूबर को उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया। वे सभी छह साल से अधिक समय तक सलाखों के पीछे रहे।

जब वे शनिवार रात अपने गृहनगर पहुंचे तो हिंदुत्व कार्यकर्ता उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास ले गए, जहां भगवा शॉल और माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया और इस दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘सनातन धर्म की जय’ के नारे लगाए गए।

एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने आरोपी धर्मराज कश्यप का अस्थि परीक्षण किया, जिसमें यह साबित हुआ कि वह नाबालिग नहीं है। बाबा सिद्दीकी की शनिवार को उपनगरीय बांद्रा में तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मुंबई पुलिस ने हरियाणा के रहने वाले गुरमेल बलजीत सिंह (23) और उत्तर प्रदेश के रहने वाले धर्मराज राजेश कश्यप (19) को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि फायरिंग के दौरान मौके पर मौजूद एक आरोपी भाग गया था। एक अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को अपराध शाखा की टीम ने अदालत में पेश किया, जहां धर्मराज कश्यप के वकील ने दावा किया कि वह नाबालिग है। अधिकारी ने बताया कि एक अदालत ने रविवार को कश्यप के अस्थि-संरक्षण परीक्षण का आदेश दिया, जिसमें यह साबित हुआ कि वह नाबालिग नहीं है। उन्होंने बताया कि उसे अदालत में पेश किया गया और 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

हिज्बुल्लाह के हमले में 4 इजराइली सैनिकों की मौतइजराइल और हिज्बुल्लाह के बीच जंग अब और तेज होती दिख रही है। एक तरफ इजराइल लेबनान में हमले कर रहा है तो दूसरी ओर लेबनान साइड से हिज्बुल्लाह भी बड़ा पलटवार कर रहा है। हिज्बुल्लाह ने रविवार को इजराइल पर कई ड्रोन हमले किए, जिसमें 4 इजराइली सैनिकों की मौत हो गई है, जबकि 40 लोग घायल हो गए हैं।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और इस बार के चुनाव में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की रैली से पहले एक शख्स को हथियार के साथ पकड़ा गया है। ट्रंप पर पहले भी गोली चल चुकी है और वो बाल-बाल बचे थे। इस शख्स की गिरफ्तारी को ट्रंप की हत्या के प्रयास से जोड़कर देखा जा रहा है।

जम्मू-कश्मीर से रविवार को राष्ट्रपति शासन हटा लिया गया, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में नयी सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया। इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक राजपत्र अधिसूचना जारी की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा हस्ताक्षरित अधिसूचना में कहा गया है, भारत के संविधान के अनुच्छेद 239 और 239ए के साथ पठित जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 (2019 का 34) की धारा 73 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए, जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के संबंध में 31 अक्टूबर 2019 का आदेश, जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 की धारा 54 के तहत मुख्यमंत्री की नियुक्ति से तुरंत पहले निरस्त किया जाता है।

14 अक्टूबर को FAIMA ने किया एलिक्टिव और ओपीडी सर्विस बंद करने का एलान किया है. देश भर के कई RDA ने बंद का समर्थन किया है. कोलकाता में 9 दिन से अनिश्चित कालीन अनशन पर 7 डॉक्टर्स बैठे हैं. उसमें से 3 डॉक्टर्स की तबियत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कल सरकार का रुख देखने के बाद FAIMA आगे की प्लानिंग तय करेगा.

बहराइच में हुए गोलीबारी को लेकर सीएम योगी ने सख्ती से कार्रवाई करने के आदेश दिए है. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि उपद्रवियों की पहचान कर कठोरतम कार्रवाई करें. सीएम योगी ने कहा कि प्रतिमा विसर्जन जारी रहे. सरकार की जिम्मेदारी है कि सभी को सुरक्षा की गारंटी दी जाए.

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले के गुरेज के तुलैल मार्केट दावर इलाके में रविवार रात आग लग गई. हालांकि आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है. फिलहाल मौके पर दमकलकर्मी, पुलिस और स्थानीय लोग आग पर काबू पाने और आग बुझाने के लिए काम कर रहे हैं.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और गुजरात पुलिस ने आज 13 अक्टूबर को गुजरात के अंकलेश्वर में अवकार ड्रग्स लिमिटेड कम्पनी की तलाशी में 518 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई. इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत करीब 5,000 करोड़ रुपये है. इससे पहले 1 अक्टूबर, 2024 को दिल्ली के स्पेशल सेल ने महिपालपुर के एक गोदाम में छापेमारी करके 562 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना की खेप को जब्त की. इस मामले में अब तक कुल 1,289 किलोग्राम कोकेन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक थाईलैंड की मारिजुआना बरामद हो चुकी है, जिसकी कीमत 13,000 करोड़ रुपये है.

बहराइच के हरदी के महसी महराजगंज में प्रतिमा विसर्जन जुलूस में जमकर बवाल हुआ है. इस दौरान गोलीबारी की भी घटना सामने आई. गोली लगने से एक 20 साल के व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं 2 लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है. एडीजी जोन और डीआईजी जोन मौके पर पहुंच रहे हैं.

मुंबई पुलिस ने बताया कि एनसीपी नेता सचिन कुर्मी की हत्या के मामले की जांच अब मुंबई क्राइम ब्रांच करेगी. उनकी हत्या तीन लोगों ने धारदार हथियार से हमला करके की थी. इस मामले में अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच करेगी.

हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में अम्बाला छावनी से सातवीं बार जीत दर्ज करने के बाद रविवार को दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की. हरियाणा की जीत के बाद अनिल विज की जेपी नड्डा से ये पहली मुलाकात है.

पीएम मोदी ने रविवार को अचानक भारत मंडपम में पीएम गतिशक्ति अनुभूति केंद्र का दौरा किया. इस दौरान पीएम ने पीएम ने गतिशक्ति के प्रभाव के कारण देश भर में परियोजनाओं की योजना और क्रियान्वयन में की गई प्रगति की सराहना की. साथ ही उन्होंने कई क्षेत्रों में इसके अपनाए जाने की भी सराहना की, जिससे विकसित भारत के सपने को पूरा करने में गति मिल रही है.

7 अक्टूबर को इजराइल पर हुए हमास हमले को लेकर ईरान ने एक बड़ा बयान देते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया है. इसपर ईरान ने कहा कि हमास के हमले में उसका कोई हाथ नहीं है. ईरान ने कहा कि हमास के टॉप लीडरशिप तक को इस ऑपरेशन के बारे में नहीं पता था. इजराइल के आरोपों को ईरान ने खारिज करते है हुए कहा कि सात अक्तूबर का हमला हमास के कसाम ब्रिगेड ने किया था और ईरान ने इसके लिए कभी फंडिंग नहीं की थी.

हरिद्वार जेल से दो कैदी के फरार होने के मामले में लापरवाही बरतने को लेकर जेलर समेत 6 सुरक्षा कर्मी सस्पेंड हुए हैं. जेल मुख्यालय की इस बड़ी कार्रवाई से जेल प्रशाशन मे हड़कंप मचा हुआ है. रामलीला देख रहे दो कैदी दो दिन पहले रात का फायदा उठाकर फरार हो गए थे.

चारधाम के कपाट बंद होने की तारीख तय हो गई है. 3 नवंबर को केदारनाथ, 17 नवंबर को बंद बद्रीनाथ, 3 नवंबर को यमुनोत्री, 2 नवंबर को गंगोत्री धाम के कपाट बंद होंगे.

दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र ब्लॉक-सी स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. मौके पर कुल 16 दमकल गाड़ियां पहुंचीं. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

14 अक्टूबर को बिहार का मौसम शुष्क बना रहेगा. किसी भी जिले में बारिश की कोई संभावना नहीं है. रात के समय ओस की बारिश हो रही है. इस वजह से सुबह हल्की ठंडक महसूस की जा रही है. आने वाले दिनों में ठंडक में और बढ़ोतरी होने की संभावना है. आज दिन का अधिकतम तापमान 32°C से 34°C के बीच रहने की संभावना है वहीं रात्रि का न्यूनतम तापमान कई जिलों में 20°C के आस पास रह सकता है. राजधानी पटना में तो दिन की शुरुआत 19°C के साथ हुई. इस वजह से ठंडक अधिक महसूस की गई. हल्की धुंध भी सुबह के समय देखी गई. आसमान में बादल छाए हुए है. उत्तर पश्चिम बिहार, उत्तर मध्य बिहार के जिलों में रात का सबसे कम न्यूनतम तापमान 22°C से 24°C के बीच रहने की संभावना है. शेष जिलों का न्यूनतम तापमान 24°C से 26°C के बीच रहने की संभावना है.आईएमडी पटना द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 13 अक्टूबर 2024 को दक्षिण पश्चिम मॉनसून की वापसी समस्त बिहार से हो गयी है. इस साल मॉनसून का आगमन बिहार राज्य में 20 जून 2024 को हुआ एवं राज्य में इसका प्रसार सम्पूर्ण रूप से 28 जून 2024 तक हो गया. राज्य से मॉनसून की वापसी की शुरुआत 11 अक्टूबर 2024 से शुरु हुई एवं इसकी सम्पूर्ण वापसी राज्य से 13 अक्टूबर 2024 को हुई है. मॉनसून ऋतु के दौरान राज्य में कुल वर्षा 798.3 मिमी दर्ज की गई जो कि सामान्य 992.2 मिमी से 20% कम है.



Hindustan Aeronautics Limited (HAL) has been upgraded to Maharatna status by the Department of Public Enterprises, following Finance Minister Nirmala Sitharaman’s approval. The recommendation came from two high-level committees and was announced on October 12 via a post on X.

Lok Sabha Speaker Om Birla is leading a parliamentary delegation to the 149th IPU Assembly in Geneva from October 13-17. Birla will address the theme of “Harnessing Science, Technology, and Innovation for a Peaceful, Sustainable Future” and meet with the Indian Diaspora.

Prime Minister Narendra Modi congratulated the Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) as it enters its 100th year, praising its volunteers for their commitment to India’s development. He emphasized the organization’s dedication to Maa Bharati, inspiring future generations.

Tesla CEO Elon Musk introduced a fully autonomous, electric robotaxi, expected to launch by 2027. Priced under $30,000, the vehicle lacks a steering wheel and pedals, promising to be 10-20 times safer than human-driven cars, with wireless charging technology.

Indonesia has tightened visa regulations, increasing penalties for tourists breaching immigration laws. Violations that previously carried up to one year in jail can now result in sentences of up to 20 years, reflecting a more stringent immigration policy.

The WTO has lowered its 2025 global trade growth forecast from 3.3% to 3%, citing ongoing conflict in West Asia. The disruption of Red Sea shipping routes and rising energy costs are expected to have significant impacts on global trade and supply chains.

Adriana Ruano’s story is an inspirational sporting triumph. From a gymnastics career cut short by injury to volunteering at the 2016 Rio Olympics, she rediscovered her competitive spirit. Despite losing her father before the Tokyo Games, Ruano persevered to win her country’s first-ever gold at the Paris Olympics.

Ayhika and Sutirtha Mukherjee made Indian table tennis history by reaching the semifinals of the Asian Championships. They overcame South Korea’s Kim Nayeong and Lee Eunhye in a thrilling 3-1 quarterfinal victory.

The National Board of Examination Medical Science (NBEMS) has introduced new changes to the NEET-SS 2024 exam pattern, which is set for March 29-30. The updates include revised exam schedules and structure, aimed at better aligning the super specialty entrance tests with evolving medical education standards.

The Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE) has scheduled the Rajasthan Eligibility for Teacher Education (REET) exam for January 2025. A key change this year is the introduction of five answer options instead of four.




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर