बाबा सिद्दीकी की हत्या

 

बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में सुपारी किलिंग के एंगल से भी जांच कर रही मुंबई पुलिस

दिल्ली के नरेला में एनकाउंटर, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर मधुर उर्फ अयान को गोली लगी

सत्ता में आए तो रद्द होगा अडाणी का धारावी प्रोजेक्ट: दशहरा रैली में बोले उद्धव ठाकरे

 हमने शिवसेना को आजाद करवाया: आजाद मैदान के दशहरा कार्यक्रम में बोले सीएम शिंदे

दिल्ली: लाल किले पर हुआ रावण दहन, कार्यक्रम में राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी हुए शामिल

हिमाचल प्रदेश के शिमला में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 3.0 मापी गई तीव्रता

J-K टेरर फंडिंग मामले में आरोपी और बारामूला के सांसद इंजीनियर राशिद की बढ़ी अंतरिम जमानत

वो लिंचिंग करते हैं, उनकी पार्टी आतंकी है: बीजेपी पर कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़के का हमला.

जम्मू-कश्मीर: AAP नेता अरविंद केजरीवाल आज डोडा जाएंगे

 उत्तरी इजरायल के कई इलाकों में बजा सायरन: IDF ने दी जानकारी

गाजा में इजरायली हमले में 19 लोगों की मौत.

आरोपी पिछले 25-30 दिनों से कर रहे थे इलाके की रेकी, बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में क्राइम ब्रांच का दावा. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के नाम आए सामने, करनैल सिंह (हरियाणा) और धर्मराज कश्यप (यूपी) के तौर पर हुई पहचान. बाबा सिद्दीकी मर्डर केसः क्राइम ब्रांच का दावा, पूछताछ में आरोपियों ने बिश्नोई गैंग के होने की बात कहीबाबा सिद्दीकी मर्डर: शव पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल ले जाया जा रहा हैएनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी का मर्डरएनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार शाम को उनके बेटे के दफ्तर के बाहर गोली मारकर हत्या (Baba Siddique Murder News) कर दी गई। पेट और सीने में गोली लगने के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गोली लगने से उनकी मौत हो गई। उनकी हत्या के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक यूपी और दूसरा हरियाणा का रहने वाला है। उनकी हत्या में शामिल तीसरा व्यक्ति अभी भी फरार है।

भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच आज (12 अक्टूबर 2024) को खेला गया। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 133 रनों से जीत दर्ज कर ली है।। मैच में भारत की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के पास थी वहीं बांग्लादेश की कप्तानी नजमुल हुसैन शन्तो (Najmul Hossain Shanto) कर रहे थे। मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और बांग्लादेश को 298 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम केवल 164 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज पर 3-0 से जीत दर्ज कर ली है।

दिल्ली के नादिर शाह हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। नादिर शाह हत्याकांड का मुख्य शूटर एनकाउंटर में गिरफ्तार हो गया है। पुलिस और गैंगस्टर के बीच कई राउड फायरिंग हुई। इस दौरान पुलिस ने उस अपराधी को दबोच लिया, जिसने पिछले महीने दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक जिम मालिक को गोलियों से भूनकर उसे मौत के घाट उतार दिया था

हसन नसरल्लाह की मौत के बाद हिजबुल्लाह ने इजराइल पर हमले तेज कर दिए हैं। हिजबुल्लाह लगातार इजराइल के कई इलाकों पर हमले कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिजबुल्लाह की तरफ से इजराइल पर एक साथ 40 से ज्यादा रॉकेट हमले किए गए। चिंता वाली बात यह है कि ये हमले इजराइल के रिहायशी इलाकों में हुए। जबकि, हिजबुल्लाह की ओर से लगातार दावा किया जा रहा है कि वह इजराइली सेना (IDF)या फिर मोसाद के हेडक्वार्ट्स को टारगेट कर रहा है। हालांकि, रिहायशी इलाकों में हो रहे इन हमलों ने आम जन-जीवन को तबाह कर दिया है

हमेशा के लिए खामोश हो गई रेडियो की जानी-पहचानी आवाज, रेडियो प्रेजेंटर इंद्रानंद सिंह झा ने दुनिया को कहा अलविदारेडिया की दुनिया की जानी-पहचानी आवाज आज हमेशा के लिए खामोश हो गई। आकाशवाणी दरभंगा के पूर्व रेडियो प्रेजेंटर इंद्रानंद सिंह झा ने दुनिया को अलविदा कह दिया। वह 77 वर्ष के थे और बीमार चल रहे थे। जानकारी के मुताबिक, उनका निधन अपने पैतृक गांव चनौर में हुआ।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि बालासाहेब ने देश को नारा दिया ‘गर्व से कहो हम हिंदू है’. कुछ लोगों को इस नारे से एलर्जी है, लेकिन ये हमारे लिए गर्व की बात है. ऐसे गर्व वाले नारों का अपमान करने वालों से हमने अपने शिवसेना को मुक्त कर दिया. महाविकास अघाड़ी पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि मुझे हल्के में मत लेना. मैं मैदान से भागने नहीं भगाने वाले में से हूं.

खुफिया विंग की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में विभिन्न स्थानों से 3 ड्रोन और एक हेरोइन पैकेट बरामद किया.

नोएडा साइबर पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने तीन शातिर साइबर अपराधियों को जयपुर से गिरफ्तार किया है. पड़के गए आरोपियों ने रिटायर्ड कर्नल से की थी दो करोड़ रुपए की ठगी. इसके अलावा पूछताछ के नाम पर रिटायर्ड कर्नल को कई घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा गया था.

गुजरात के मेहसाणा जिले में निर्माण स्थल पर मिट्टी धंसने से पांच मजदूरों की मौत हो गई है. ये जानकारी पुलिस ने दी है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “हरियाणा में जो हुआ, उस पर हम रिपोर्ट मंगा रहे हैं, रिपोर्ट आने के बाद सब सामने आ जाएगा. पूरा देश कह रहा था कि कांग्रेस जीतेगी, यहां तक ​​कि बीजेपी के नेता भी कह रहे थे कि कांग्रेस जीत रही है. सबके कहने के बाद भी, वह कौन सी वजह थी जिसकी वजह से हार हुई?”

बलहीनों को नहीं पूछता, बलवानों को विश्व पूजता है: मोहन भागवत. संघ प्रमुख मोहन भागवन ने अपने संबोधन में कहा कि बलहीनों को नहीं पूछता, बलवानों को विश्व पूजता है. उन्होंने नागपुर में RSS की दशहरा रैली में ये बात कही.

देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आ रहा। उत्तर भारत में ठंड की आहट महसूस होने लगी है तो दक्षिण भारत में बारिश के आसार जताए गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इससे सटे एनसीआर के इलाकों में स्थिति बिल्कुल अलग है। यहां दिन के समय खिली धूप के साथ बीच-बीच में बादल आ जाते हैं। हालांकि, रातें और सुबह के समय हल्की ठंड महसूस होने लगी है। इससे ये चर्चा शुरू हो गई है कि क्या दिल्ली में ठंड जल्दी दस्तक दे सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली समेत उत्तर भारत से मानसून की वापसी हो चुकी है। आइये जानते हैं दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य राज्यों में कहां कैसा रहेगा मौसम।उत्तर भारत से छंटे काले बादल, दक्षिण भारत में झमाझम बारिश का अलर्ट; IMD ने बताया अन्य राज्यों में मौसम का हालदिल्ली-यूपी, बिहार व उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का दौर पूरी तरह से थम चुका है। उत्तर भारत के बाद मानसून दक्षिण भारत और उत्तर-पूर्वी भारत में झमाझम बरस रहा है। बारिश से इन राज्यों का मौसम ठंडा बना हुआ है और गर्मी से राहत मिल रही है। इस बीच राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है, जिसके चलते कई जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने राज्य के 19 जिलों में आंधी और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है।



PM Modi laid the foundation of multiple development projects in Uttarakhand as he offered prayers at Jageshwar Dham.

4 people died after 21 coaches of the North East Superfast train derailed in Buxar, Bihar.

The Indian government launched “Operation Ajay” to bring back Indians stranded in Israel as war with Hamas intensified.

Indian foreign minister S. Jaishankar and Canadian FM Melanie Joly held a secret meeting over the killing of Hardeep Singh Nijjar.

PM Modi is set to flag off the RAPIDX train in Ghaziabad next week.

Israel-Hamas War: Netanyahu declared that Hamas needed to be crushed like ISIS as Israel deployed ground troops to take control of Gaza.

Israel struck Syrian airports in Aleppo and Damascus in its war against Hamas.

Indian foreign minister S. Jaishankar targeted China at the Indian Ocean conference in Colombo, warning of hidden dangers and unsustainable debts.

Iran and Saudi Arabia held talks on the Israel-Gaza war since restoring ties.

US Secretary of State Antony Blinken arrived in Israel, assuring PM Netanyahu of full US support in the war against Hamas.

World Cup 2023: India played its second match against Afghanistan and won by 8 wickets in a dominant performance.

Rohit Sharma broke multiple records in the India vs Afghanistan World Cup match, including the most World Cup centuries, the fastest World Cup century by an Indian and the most international sixes.

Sunil Chhetri will lead India in the Merdeka Tournament 2023 as India eyed positive results ahead of FIFA 2026 qualifiers.




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या