नागरिकता कानून की धारा 6A पर फैसला आज



 दिल्ली की आबोहवा खराब होनी शुरू हो गई है. कई इलाकों में AQI 300 के पार चला गया है.

हरियाणा: नायब सिंह सैनी आज लेंगे CM पद की शपथ, PM मोदी भी हो सकते हैं शामिल

गुजरात के कच्छ जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके

दिल्ली और मथुरा पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में लॉरेंस बिश्नोई-हाशिम बाबा गैंग का शूटर गिरफ्तार

नागरिकता कानून की धारा 6A की संवैधानिक वैधता पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज

पॉप बैंड वन डायरेक्शन के पूर्व सिंगर लियाम पायने की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत

फ्रीबीज पर बैन की मांग वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

वुमेन्स टी-20 वर्ल्ड कपः सेमीफाइनल के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत

जस्टिस संजीव खन्ना होंगे सुप्रीम कोर्ट के अगले चीफ जस्टिस, 10 नवंबर को संभालेंगे पदभार

नई सरकार के बनने पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने प्रशासनिक परिषद के अधिकार वापस लिए

निज्जर हत्या: ट्रूडो ने माना कि भारत पर आरोप लगाते वक्त उनके पास ठोस सबूत नहीं थे

छत्तीसगढ़: ईडी ने डीएमएफ घोटाले में एक अधिकारी को गिरफ्तार किया

बहराइच हिंसा के बाद हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा अभी तक बंद है। सूत्रों के अनुसार शनिवार से इंटरनेट सेवाएं शुरू की जा सकती हैं। 

विकसित भारत के लक्ष्य के लिए प्रवासियों की भूमिका महत्वपूर्ण : राष्ट्रपति मुर्मूराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत के 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लक्ष्य पर जोर देते हुए इस दिशा में भारतीय प्रवासियों की महत्वपूर्ण भूमिका का बुधवार को उल्लेख किया। राष्ट्रपति तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा के दूसरे चरण में बुधवार को मॉरिटानिया पहुंचीं। 1960 में मॉरिटानिया के स्वतंत्र होने के बाद से शीर्ष स्तर के किसी भारतीय नेता की मॉरिटानिया की यह पहली यात्रा है। मुर्मू ने मॉरिटानिया की राजधानी में समुदाय के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम वर्ष 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के अपने लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और हमारा प्रवासी परिवार इस प्रक्रिया में बहुत महत्वपूर्ण कारक है।’’ राष्ट्रपति ने अफ्रीकी देश मॉरिटानिया और भारत के बीच सांस्कृतिक समानताओं पर भी जोर दिया तथा साझा मूल्यों का उल्लेख किया। मुर्मू अल्जीरिया की यात्रा के बाद यहां पहुंची हैं। वह अपनी यात्रा के अंतिम चरण में मलावी जाएंगी।

नवी मुंबई पुलिस ने सलमान खान की हत्या की साजिश में वांछित व्यक्ति को गिरफ्तार किया. नवी मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की हत्या की कथित साजिश के सिलसिले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी सुक्खा को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने बताया कि सुक्खा को नवी मुंबई लाया जा रहा है और बृहस्पतिवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस ने इस साल जून में दावा किया था कि उसने सलमान खान को निशाना बनाने की साजिश का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सलमान को पनवेल के पास उनके फार्महाउस जाते समय निशाना बनाये जाने का दावा किया था। अप्रैल 2024 में सलमान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर गोलीबारी के बाद यह घटनाक्रम हुआ था।

महाराष्ट्र के लातूर जिले में जेल से पैरोल पर बाहर आए एक हत्या के मामले में दोषी व्यक्ति ने उदगीर में अपनी पत्नी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। घटना के बाद से आरोपी अमित नटकारे उर्फ ​​सोनू फरार है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नटकारे पर पहले भी दो हत्या के मामले दर्ज हैं और उनमें से एक में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। अधिकारी ने बताया कि पैरोल पर बाहर आने के बाद वह अपनी पत्नी भाग्यश्री को परेशान कर रहा था और मांग कर रहा था कि वह अपने माता-पिता से पैसे लेकर आए ताकि वह अपनी सजा के खिलाफ अपील दायर कर सके। उन्होंने बताया कि मंगलवार देर रात इस मुद्दे पर दंपति के बीच झगड़ा हुआ और नटकारे ने कथित तौर पर अपनी पत्नी को दो गोली मारी। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

पाकिस्तान और रूस ने बुधवार को व्यापार, उद्योग, ऊर्जा, संपर्क, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और शिक्षा के क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने पर सहमति जताई। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके रूसी समकक्ष मिखाइल मिशुस्तीन के बीच इस्लामाबाद में 23वीं एससीओ (संघाई सहयोग संगठन) शासनाध्यक्ष परिषद की बैठक के दौरान यह सहमति बनी। ‘रेडियो पाकिस्तान’ की खबर के अनुसार, दोनों प्रधानमंत्रियों ने द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं पर चर्चा की और पिछले दो दशकों में पाकिस्तान-रूस संबंधों में सकारात्मक गति का उल्लेख किया। दोनों पक्षों ने संयुक्त राष्ट्र और एससीओ सहित बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।

जम्मू-कश्मीर में बुधवार को नव निर्वाचित सरकार के कार्यभार संभालने के कुछ ही घंटों बाद प्रशासन ने कई ऐसे आदेशों को रद्द कर दिया जिनके तहत केंद्र शासित प्रदेश के शासन के लिए उपराज्यपाल की अध्यक्षता वाली प्रशासनिक परिषद को अधिकार सौंपे गए थे। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, 2020 में शुरू किए गए कुछ सरकारी आदेश वापस ले लिए गए हैं। इन्हें रद्द करने का आदेश सामान्य प्रशासन विभाग के आयुक्त/सचिव संजीव वर्मा ने जारी किया। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उनकी पांच सदस्यीय मंत्रिपरिषद ने बुधवार दिन में शपथ लेने के बाद सरकार का कार्यभार संभाल लिया है।

छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित जिला खनिज न्यास (डीएमएफ) घोटाले के मामले में राज्य सरकार की एक महिला अधिकारी को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। ईडी के अधिवक्ता सौरभ पांडेय ने यहां बताया कि आदिवासी और अनुसूचित जाति विकास विभाग में तैनात माया वारियर को मंगलवार को गिरफ्तार कर आज (बुधवार) यहां रायपुर की पीएमएलए (धन शोधन निवारण अधिनियम) अदालत में पेश किया गया। पांडेय ने बताया कि कथित घोटाले के संबंध में यह पहली गिरफ्तारी है। उन्होंने बताया कि अदालत ने वारियर को 22 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में भेज दिया। अधिवक्ता ने बताया, “हमने डीएमएफ मामले में रानू साहू को पेशी वारंट पर पेश करने का अनुरोध करते हुए अदालत में एक अर्जी दाखिल की थी लेकिन जेल अधिकारियों ने बताया कि उन्हें कुछ चिकित्सकीय जटिलताएं हैं।” साहू निलंबित आईएएस अधिकारी हैं, जो राज्य के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा दर्ज कथित कोयला घोटाले के मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। पांडेय ने बताया, “हमने बृहस्पतिवार को फिर से उन्हें पेश करने का अनुरोध किया है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और मथुरा पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा गैंग के शूटर योगेश को गिरफ्तार कर लिया है. योगेश दिल्ली में 12 सितंबर को जिम संचालक नादिर शाह की हत्या में मुख्य शूटर था. दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में 12 सितंबर को वारदात हुई थी. मुठभेड़ में योगेश के पैर में गोली लगी है. गोली लगने के बाद योगेश को गिरफ्तार कर लिया गया. यह मुठभेड़ आगरा मथुरा हाईवे पर हुई है.

हरियाणा में नायब सरकार के शपथ के बाद चंडीगढ़ में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक होगी. 20 राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम को पीएम मोदी संबोधित करेंगे. नेशनल डेवलपमेंट के एजेंडे पर ये बैठक होगी. संविधान के अमृत महोत्सव और आपातकाल पर भी चर्चा होगी.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी17 अक्टूबर को सुबह करीब10 बजे नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय अभिधम्म दिवस और पाली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा प्रदान करने के समारोह में भाग लेंगे. इस अवसर पर वह सभा को संबोधित भी करेंगे.

फेमिना मिस इंडिया 2024 के विनर की घोषणा हो चुकी है. निकिता पोरवाल ने खूबसूरती के इस ताज को अपने नाम किया है. वो मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं. अब निकिता पोरवाल मिस वर्ल्ड में भारत को रिप्रजेंट करती नजर आएंगी.

जस्टिस संजीव खन्ना भारत के 51वें चीफ जस्टिस होंगे. सीजेआई धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ के रिटायर होने के बाद वे आगामी नवंबर में इस पद को संभालंगे. जस्टिस खन्ना का मुख्य न्यायाधीश के तौर पर कार्यकाल केवल छह महीने का ही होगा. सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, वे 13 मई, 2025 को रिटायर होंगे.

नागरिकता अधिनियम की धारा 6 ए के खिलाफ याचिकाओं पर फैसला आज; पांच जजों की पीठ कर रही थी सुनवाई. सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस सूर्यकांत, एमएम सुंदरेश, जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ फैसला सुनाएगी। इस धारा को असम समझौते को आगे बढ़ाने के लिए 1985 में एक संशोधन के माध्यम से संविधान मे शामिल किया गया था। सुप्रीम कोर्ट असम समझौते को आगे बढ़ाने के लिए 1985 में संशोधन के माध्यम से जोड़े गए नागरिकता अधिनियम की धारा 6 ए की सांविधानिक वैधता को चुनौती वाली याचिकाओं पर बृहस्पतिवार को फैसला सुनाएगी। सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस सूर्यकांत, एमएम सुंदरेश, जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ फैसला सुनाएगी। इस धारा को असम समझौते को आगे बढ़ाने के लिए 1985 में एक संशोधन के माध्यम से संविधान मे शामिल किया गया था। पीठ ने फैसला सुरक्षित रखने से पहले चार दिनों तक अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम दीवान, कपिल सिब्बल और अन्य की दलीलें सुनीं थीं। बता दें कि धारा 6ए की संवैधानिक वैधता पर सवाल उठाते हुए 17 याचिकाएं दाखिल की गई थी। धारा 6ए को असम समझौते के तहत संविधान के नागरिकता अधिनियम में शामिल लोगों की नागरिकता से निपटने के लिए एक विशेष प्रावधान के रूप में शामिल किया गया था। केंद्र सरकार ने एक हलफनामे में सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि वह भारत में विदेशियों के अवैध प्रवास की सीमा के बारे में सटीक डाटा प्रदान करने में सक्षम नहीं होगी, क्योंकि ऐसा प्रवास गुप्त तरीके से होता है। 7 दिसंबर को, शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार को नागरिकता अधिनियम, 1955 की धारा 6 ए (2) के माध्यम से भारतीय नागरिकता प्रदान करने वाले प्रवासियों की संख्या और भारतीय क्षेत्र में अवैध प्रवास को रोकने के लिए अब तक क्या कदम उठाए गए हैं, इस पर डाटा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था।हलफनामे में कहा गया था कि 2017 से 2022 के बीच 14,346 विदेशी नागरिकों को देश से निर्वासित किया गया। जनवरी 1966 से मार्च 1971 के बीच असम में प्रवेश करने वाले 17,861 प्रवासियों को इस प्रावधान के तहत भारतीय नागरिकता दी गई। इसमें कहा गया था कि 1966-1971 के बीच विदेशी न्यायाधिकरणों के आदेश से 32,381 लोगों को विदेशी घोषित किया गया।नागरिकता अधिनियम की धारा-6ए विशेष प्रावधान के तहत शामिल की गई थी ताकि असम समझौते के तहत आने वाले लोगों की नागरिकता से संबंधित मामलों से निपटा जा सके। कानून के इस प्रावधान में कहा गया है कि जो लोग एक जनवरी 1966 को या इसके बाद और 25 मार्च 1971 से पहले बांग्लादेश सहित उल्लेखित इलाकों से असम आए हैं और यहां निवास कर रहे हैं उन्हें वर्ष 1985 में संशोधित नागरिकता कानून के तहत नागरिकता के लिए धारा-18 के तहत अपना पंजीकरण कराना होगा। इसका नतीजा यह है कि बांग्लादेश से असम आने वालों के लिए कानून का यह प्रावधान 25 मार्च 1971 की ‘कट ऑफ तारीख’ तय करता है।

मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत द्वारा किसानों को लेकर दिए गए विवादित बयान के मामले में आगरा में उनके खिलाफ स्पेशल कोर्ट में जो केस दायर किया गया था. उस मामले में आज सुनवाई होगी.

उत्तराखंड के खटीमा की सब्जी मंडी मार्केट में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. स्थानीय दुकानों में फैलती आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं. आग से अभी तक कितनी दुकानों को नुकसान हुआ है, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस और प्रशासन भी मौके पर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. वहीं अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र ने कहा, “आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. फिलहाल आग बुझाने के प्रयास जारी हैं.”

उत्तर प्रदेश के बहराइच की घटना पर ASP ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी ने कहा कि एक व्यक्ति की हत्या किए जाने के संबंध में सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के उद्देश्य से भ्रामक सूचना फैलाई जा रही हैं, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गोली लगने से पाया गया है. घटना में केवल एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है. सभी लोगों से अनुरोध है कि भ्रामक सूचना ना फैलाएं और अफवाहों पर ध्यान ना दें. जनपद में पूर्ण रूप से शांति है.

यूपी के सुल्तानपुर में राहुल गांधी मानहानि मामले में आज सुनवाई होगी. विजय मिश्रा ने कोर्ट में केस से संबंधित साक्ष्य पेश किए. इस मामले में 20 फरवरी से राहुल गांधी जमानत पर हैं.26 जुलाई को राहुल गांधी ने अपना बयान दर्ज करवाया था. कर्नाटक चुनाव के दौरान अमित शाह पर बयान दिया था.

पिछले 24 घंटों के दौरान, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट और तटीय तमिलनाडु में भारी से बहुत भारी बारिश हुई।तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई, तमिलनाडु, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, दक्षिण मध्य प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश हुई।पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, तटीय ओडिशा, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, गंगीय पश्चिम बंगाल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटे को दौरान, तमिलनाडु, केरल, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।तेलंगाना और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिणी गुजरात और दक्षिणी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।



The Indian Supreme Court questions West Bengal's civic volunteer recruitment, asking if it’s an act of political patronage, and requests the state to provide a legal basis through an affidavit.

India's Foreign Minister Jaishankar, at the SCO meeting in Pakistan, asserts that terrorism-linked cross-border activities will not encourage trade.

Following heavy rains, South-Western Railway has canceled some express trains due to waterlogged tracks in Chennai.

Andhra Pradesh faces intense rains, with Nellore and Tirupati districts experiencing heavy overnight downpours.

India dismisses Canada’s claims regarding the Nijjar assassination, calling it “the same old claims from the same old Trudeau for the same old reasons.”

Nayab Singh Saini is set to become the Chief Minister of Haryana under the new BJP government, awaiting approval from legislators today.

The depression over the southwest Bay of Bengal is predicted to make landfall near Puducherry and Nellore; Chennai and Bengaluru experience continued rainfall.

The Supreme Court’s Chief Election Commissioner, Rajiv Kumar, warns that exit poll projections lead to distortions, urging polling agencies to introspect.

Omar Abdullah has been sworn in as the first Chief Minister of the Union Territory of Jammu and Kashmir.

The Nanded Lok Sabha by-election in Maharashtra is scheduled for November 20.

In a collaboration with the Ministry of Home Affairs, the National Forensic Sciences University has launched a cyber commando training programme.

A fallen tree briefly halted Metro services on the Purple Line in Bengaluru.

The Tamil Nadu government resolved a dispute with Samsung after initial setbacks, ending a workers’ strike through a provisional settlement.

Prime Minister Modi meets French astronaut Thomas Pesquet, emphasizing space exploration cooperation.

Canadian Sikh leader Jagmeet Singh demands a ban on the RSS and actions against Indian diplomats.

Newark fire crews battle to contain a blaze that destroyed multiple homes.

Germany’s flagship airline, Lufthansa, fined $4 million by the US over alleged discrimination against Jewish passengers.

President Trump touts tariffs as his favourite economic strategy during a Chicago speech.

Israel conducts airstrikes on southern Beirut following an evacuation order by its military.

Kamala Harris would chart her own path for the country, says President Biden, noting a key election distinction.

Abu Dhabi’s crown prince embraces his daughter warmly after her jiu-jitsu performance.

Lufthansa fined $4 million by the US for allegedly discriminating against Jewish passengers.

Sanju Samson, after his T20I century, hopes for a Test team call-up and shares encouraging feedback from team management.

Persistent rain delays the opening session of the India vs. New Zealand first Test match in Bengaluru.

Thomas Tuchel has signed on as the new head coach of England's national football team.

The BCCI is set to review Harmanpreet Kaur’s role as captain of the Indian women’s cricket team.

Lionel Messi, after scoring his 10th hat-trick for Argentina, says he feels youthful again.

India aims to secure its World Test Championship final spot as it faces New Zealand in the first Test.




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर