भारत का कनाडा के खिलाफ सख्त कदम, 6 राजनयिक निष्कासित

 

कनाडा के 6 राजनयिक भारत से निष्कासित, 19 अक्टूबर तक छोड़ना होगा देश.

कनाडा से भारतीय उच्चायुक्त को वापस बुलाएगा भारत, निज्जर पर गलत बयान के बाद भारत का कड़ा रुख

कनाडाई नागरिकों की सुरक्षा के लिए कोई भी कदम उठाने से नहीं हिचकेंगे: PM ट्रूडो

पाकिस्तान में आज से शुरू होगी SCO समिट, विदेश मंत्री जयशंकर होंगे शामिल

ब्रिक्स सदस्यता के लिए आवेदन करेगा श्रीलंका, विदेश मंत्री ने दी जानकारी.

बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल  के परिवार से कल मुलाकात करेंगे CM योगी

इजरायल के राजदूत से मुलाकात करेंगे UP सीएम योगी आदित्यनाथ

झारखंड चुनाव को लेकर शाम 5 बजे बीजेपी चुनाव समिति की बैठक होगी.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः महायुति सीट शेयरिंग फॉर्मूले का आज कर सकती है ऐलान

दिल्ली कोर्ट इंजीनियर राशिद की जमानत पर आज जारी कर सकता है आदेश

वुमेन्स टी-20 वर्ल्ड कपः इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच मुकाबला आज

मणिपुर हिंसाः मैतेई, कुकी और नगा विधायकों की आज दिल्ली में बैठक

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन की जमानत पर फैसला आज

 बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: पुलिस को 7वें आरोपी की भी तलाश, शूटर्स और लॉरेंस गैंग से जुड़े तार

महाराष्ट्र के दो नेता धुर्पतराव सावड़े और अविनाश घाटे ने छोड़ी भाजपा, कांग्रेस में हुए शामिल

एक्टर अतुल परचुरे का 57 साल की उम्र में निधन

16 अक्टूबर को CM पद की शपथ लेंगे उमर अब्दुल्ला

अगस्त में 3.65 प्रतिशत से बढ़कर सितंबर में 5.49 प्रतिशत हुई खुदरा महंगाई दर

RAU's कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत के मामले में CBI ने कोर्ट में 6 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

मुंबई: उद्धव ठाकरे की हुई एंजियोप्लास्टी सर्जरी, हार्ट में थे ब्लॉकेज

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाई गई, मिली Z कैटेगरी की सिक्योरिटी

झारखंड: रांची में कई जगहों पर ED की छापेमारी

केरल सरकार आज विधानसभा में 'वक्फ संशोधन विधेयक' के खिलाफ लाएगी प्रस्ताव.

भारत और कनाडा के बीच तनाव एक बार फिर से काफी ज्यादा बढ़ गया है। भारत सरकार ने सोमवार की शाम कनाडा सरकार को जमकर लताड़ लगाई थी और अपने राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया था। वहीं, अब भारत ने कनाडा के खिलाफ एक और सख्त कदम उठाया है। भारत सरकार ने कनाडा के 6 राजनयिकों को देश से निष्कासित कर दिया है। भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है कि भारत में रह रहे 6 कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया गया है। विदेश मंत्रालय ने आगे बताया है कि सभी निष्कासित किए गए 6 कनाडाई राजनयिकों को  19 अक्टूबर रात 11:59 बजे तक या उससे पहले भारत छोड़ने को कहा गया है।भारत सरकार ने इन 6 कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित करने का निर्णय लिया है:1. स्टीवर्ट रॉस व्हीलर, कार्यवाहक उच्चायुक्त 2. पैट्रिक हेबर्ट, उप उच्चायुक्त. 3. मैरी कैथरीन जोली, प्रथम सचिव. 4. लैन रॉस डेविड ट्राइट्स, प्रथम सचिव. 5. एडम जेम्स चुइप्का, प्रथम सचिव. 6. पाउला ओरजुएला, प्रथम सचिवभारत सरकार ने सोमवार को कनाडा से अपने उच्चायुक्त और अन्य लक्षित राजनयिकों और अधिकारियों को वापस बुलाने का फैसला किया है। विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि उग्रवाद और हिंसा के माहौल में, ट्रूडो सरकार के कार्यों ने राजनयिकों की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया। हमें उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की वर्तमान कनाडाई सरकार की प्रतिबद्धता पर कोई भरोसा नहीं है। इसलिए भारत सरकार ने फैसला किया है कि उच्चायुक्त और अन्य लक्षित राजनयिकों और अधिकारियों को कनाडा से वापस बुला लिया जाए। दरअसल, कनाडा ने हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड की जांच में भारतीय हाई कमिश्नर और डिप्लोमेट्स को 'पर्सन ऑफ इंटरेस्ट' के रूप में लिंक किया है, जिसकी भारत ने खुली आलोचना की और और 'बेतुका आरोप' बताते हुए चेतावनी भी दी है। भारत सरकार ने कनाडा के डिप्टी हाई कमिश्नर को तलब भी किया है। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान जारी करते हुए कनाडाई सरकार पर आरोपों के सबूत शेयर ना करने की बात भी कही। भारत ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर राजनीतिक लाभ के लिए वोट बैंक पॉलिटिक्स का आरोप लगाया है।

चीन ने अपने 125 फाइटर जेट और 17 नेवी और कोस्टगार्ड शिप को ताइवान सीमा पर तैनात कर दिया है. चीन की इस हरकत के बाद ताइवान की एयरफोर्स और नेवी भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है.

मलकानगिरी में आदिवासी युवती से दुष्कर्मडिशा के मलकानगिरी जिले में 19 वर्षीय आदिवासी युवती से कथित तौर पर दुष्कर्म का मामला सामने आया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार को मोटू थानाक्षेत्र में उस समय हुई, जब गांव के लोग दुर्गा पूजा समारोह में व्यस्त थे। पुलिस के मुताबिक, रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

उत्तर-पूर्वी मिस्र में एक राजमार्ग पर एक विश्वविद्यालय के छात्रों को ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई, जिससे 12 विद्यार्थियों की मौत हो गई और 33 अन्य विद्यार्थी घायल हो गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार रात यह जानकारी दी।

बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश पुणे में रची गई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश पुणे में रची गई थी और हमलावरों (शूटर) को लक्ष्य की पहचान के लिए एक तस्वीर और एक ‘फ्लेक्स बैनर’ मुहैया कराया गया था। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने 66 वर्षीय नेता की शनिवार रात हुई हत्या की जांच के दौरान साजिश में पुणे के प्रवीण लोणकर और उसके भाई शुभम लोणकर की कथित भूमिका का खुलासा किया।

दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए आज से GRAP स्टेज 1 लागू कर दिया गया है. राजधानी में सोमवार को प्रदूषण खराब कैटेगिरी में रहा है.

त्तर प्रदेश के औरैया जनपद में उस समय हड़कंप मच गया जब एक छात्रा कोचिंग से पढ़कर अपने घर वापस लौट रही थी तभी असलहाधारी एक युवक ने छात्रा को रोकते हुए उसके सीने में गोली मार दी. घटना के बाद छात्रा को आनन फानन में अस्पताल में पहुंचाया गया है जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. घटना को अंजाम देने वाला आरोपी अभी फरार है.

यूपी के कुशीनगर में भगवान श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी करने से नाराज सैकड़ों युवकों ने बवाल काटा है. युवक घंटो तक गांधी चौक पर सड़क जामकर प्रदर्शन करते रहे. युवको ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए बुलडोजर चलाने की मांग की है.

यूपी के बहराइच में हिंसा के बाद प्रशासन ने चार एसपी-एसएसपी रैंक के अधिकारी, 4 डीएसपी, आरएएफ की एक कंपनी और पीएसी की 3 कंपनियों के साथ भारी पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी है. पुलिस ने अभी तक 30 उपद्रवियों को हिरासत में लिया है और सभी से पूछताछ की जा रही है.

यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस ने साइबर ठगों के सिंडिकेट का बड़ा पर्दाफाश किया है. लगभग 14 राज्यों में डेढ़ करोड़ से ऊपर की ठगी करने वाले गिरोह के 10 सदस्यों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा मे एटीएम,पासबुक आदि बरामद की है.

दिल्ली में विपक्षी दलों के सांसदों ने वक्फ संशोधन बिल पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक का बहिष्कार किया है. सदस्यों ने आरोप लगाया कि कर्नाटक राज्य अल्पसंख्यक आयोग और कर्नाटक अल्पसंख्यक विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष अनवर मणिप्पादी ने वक्फ विधेयक के बारे में नहीं बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे पर टिप्पणी कर दी. कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के सांसदों का आरोप है कि अनवर कर्नाटक सरकार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर जमीन को लेकर अनावश्यक आरोप लगा रहे हैं.

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने कल होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर 700 से ज्यादा याचिकाएं खारिज कर दी हैं. इसके अलावा हाईकोर्ट ने 250 पंचायतों की चुनाव प्रक्रिया पर लगी रोक भी हटा दी है. ऐसे में साफ है कि कल यानी 15 अक्टूबर की सुबह 8 बजे वोटिंग होगी.

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हेडकांस्टेबल की पत्नी और उसकी बेटी की हत्या के बाद तनाव पैदा हो गया है. घटना से गुस्साए लोगों ने शहर बंद कर दिया और आरोपी के घर और गोदाम के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी. गुस्साई भीड़ ने एसडीएम को भी दौड़ा लिया.

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार प्रवीण लोनकर को कोर्ट ने 21 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. प्रवीण शुभम लोनकर का भाई है जिसे घटना का मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा है.

बहराइच की घटना पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मेरी अपील है कि कानून व्यवस्था बनी रहे. घटना दुखद है. सरकार को न्याय करना चाहिए. जिस समय ये जुलूस निकला उस समय पुलिस को इस बात का ध्यान रखना चाहिए था कि रूट पर सुरक्षा है या नहीं, पर्याप्त पुलिस की तैनाती है या नहीं. लाउडस्पीकर पर क्या बजाया जा रहा.

दिल्ली में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, “आज की बैठक में आने वाले विधानसभा के चुनाव की पूरी रणनीति की तैयारी हुई है. महाविकास अघाड़ी के गठबंधन को हम सामने लेकर जाएंगे. बीजेपी राजनीति में जो गंदी नीति करती है उसे तोड़कर महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनाएंगे. सीट शेयरिंग का मुद्दा कोई नहीं है. हम 288 सीटों पर लड़ेंगे.”

शिवसेना UBT प्रमुख उद्धव ठाकरे की तबीयत ठीक नहीं है. वह अस्पताल में चेक अप के लिए पहुंचे हैं. उद्भव ठाकरे की पहले एंजियोप्लास्टी हो चुकी है. आज सुबह 8 बजे से रिलायंस अस्पताल में हृदय की धमनियों में रुकावट ( ब्लॉकेज) का पता लगाने के लिए उद्धव ठाकरे की जांच चल रही है. उद्धव की एंजियोग्राफी होने की संभावना है.

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का कहना है, ‘कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने इस्लामिक कट्टरपंथी तत्वों के बेहद गंभीर मामले वापस ले लिए हैं. मैं देश की जानकारी में लाना चाहता हूं कि यह एक पुलिस स्टेशन पर हमला था. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को मारने की कोशिश की और पुलिस स्टेशन जला दिया. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. कांग्रेस अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए उन लोगों से हाथ मिलाने की कोशिश कर रही है जो असामाजिक और राष्ट्रविरोधी हैं.

पश्चिम बंगाल में निजी अस्पतालों के डॉक्टरों ने आज से 48 घंटे की आंशिक काम बंदी का आह्वान किया है. इसके साथ-साथ डॉक्टरों ने आरजी कर अस्पताल की पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे आंदोलनकारी कनिष्ठ चिकित्सकों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए किया है. FAIMA ने भी एलिक्टिव और ओपीडी सर्विस बंद करने का ऐलान किया है.

पिछले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, उत्तरी कोंकण और गोवा, विदर्भ, दक्षिण मध्य प्रदेश और गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।तमिलनाडु, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण-पूर्व राजस्थान, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश, उप-हिमालय पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश हुई।असम तटीय ओडिशा, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, गंगीय पश्चिम बंगाल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटे को दौरान, तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।तेलंगाना और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो बार भारी बारिश हो सकती है।विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात और दक्षिण मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, ओडिशा, छत्तीसगढ़, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है।



The Competition Commission of India (CCI) is poised to impose penalties on WhatsApp due to violations of competition laws related to its 2021 privacy policy update, which allowed user data sharing with its parent company, Meta. The investigation highlighted that both companies abused their dominant market position.

The Union Home Ministry has officially revoked President’s Rule in Jammu and Kashmir, enabling the formation of a new government. This decision, signed by President Droupadi Murmu, marks a significant step toward restoring local governance in the union territory.

The CCI is preparing to take formal action against WhatsApp for its controversial 2021 privacy policy, which allegedly violates competition laws by facilitating data sharing with Meta. This could lead to substantial penalties for the messaging service.

 IndiGo Flights Also TargetedAn Air India flight traveling from Mumbai to New York was diverted to New Delhi Airport following a bomb threat. In a related incident, two IndiGo flights received similar threats, prompting authorities to implement heightened security measures to protect passengers.

Indian captain Harmanpreet Singh was acquired by Soorma Hockey Club for ₹78 lakh, marking the highest bid of the day in the Hockey India League auction.

Indian badminton player Tanya Hemanth triumphed over Tung Ciou-Tong of Taipei to claim her third international title at the Bendigo International Challenge in Australia.

In a thrilling encounter, Australia beat India by nine runs, solidifying their place in the semi-finals of the Women’s T20 Cricket World Cup.

Cricket Australia chief selector George Bailey confirmed that Steve Smith will resume his favored number four batting position in the upcoming Border-Gavaskar series against India.

Apple plans to release a more affordable version of its Vision headset, expected to retail around $2,000, providing a notable alternative to the premium-priced Vision Pro.

Uber introduced a new AI assistant powered by OpenAI’s GPT-4, aimed at helping drivers transition to electric vehicles during the Go Get Zero sustainability conference.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

एनकाउंटर में मारा गया लखनऊ बैंक लूटने वाला आरोपी