एक्ट ईस्ट पॉलिसी' के 10 साल पूरे

 

रूस के राष्ट्रपति पुतिन आज ईरानी राष्ट्रपति से करेंगे मीटिंग

यूक्रेन के प्रधानमंत्री जेलेंस्की ने इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी से मुलाकात की

इजरायल ने बेरूत के रिहायशी इलाकों में किया हवाई हमला, 11 की मौत, 48 घायल

इजरायल पर  हिज्बुल्लाह ने 105 रॉकेट दागे

यरूशलेम के कट्टरपंथी समूह हिज्ब-उत-तहरीर पर भारत सरकार ने प्रतिबंध लगाया

रतन टाटा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

दिल्ली पुलिस ने मोबाइल टावरों से रिमोट रेडियो यूनिट चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा

लखनऊ: जयप्रकाश नारायण केंद्र में श्रद्धांजलि की अनुमति न मिलने पर अखिलेश का BJP पर निशाना

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सिक्किम दौरे पर रहेंगे

बिहार: कटिहार-किशनगंज रूट पर मालगाड़ी डिरेल

ड्रग्स मामला: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने पूछताछ के लिए 2 लोगों को हिरासत में लिया

कर्नाटक CM सिद्धारमैया ने बनाई 7 मंत्रियों की कमेटी, कथित 'BJP कोविड घोटाले' की करेगी जांच

यूपी में 11 अक्टूबर को महानवमी पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

दिल्ली में MLA फंड को 10 करोड़ से बढ़ाकर 15 करोड़ (सालाना) किया गया



लाओ पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक के प्रधानमंत्री सोनेक्से सिफान्डोन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाओ पीडीआर की राजधानी वियनतियाने के दौरे पर रहेंगे. यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी लाओ पीडीआर द्वारा आयोजित 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ASEAN-इंडिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया है. सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा, मैंने भारत की एक्ट-ईस्ट नीति की घोषणा की थी. पिछले एक दशक में इस नीति ने भारत और ASEAN देशों के संबंधों को नई ऊर्जा, दिशा और गति दी है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कम्युनिस्ट देश लाओस में इंडिया-आसियान समिट को संबोधित किया। मोदी ने कहा, '21वीं सदी इंडिया और ASEAN देशों की सदी है। आज जब दुनिया के कई हिस्सों में संघर्ष और तनाव की स्थिति है, भारत और ASEAN की मित्रता, संवाद और सहयोग बहुत महत्वपूर्ण है।' मोदी ने भारतीय समुदाय के साथ लाओस की रामायण भी देखी। वे आज लाओस में ईस्ट एशिया समिट में शामिल होंगे।मोदी सरकार की 'एक्ट ईस्ट पॉलिसी' के 10 साल पूरे: इस साल मोदी सरकार की 'एक्ट ईस्ट पॉलिसी' के 10 साल पूरे । यह पॉलिसी भारत की डिप्लोमेसी का अहम हिस्सा है, जिसका मकसद दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के साथ संबंधों को मजबूत करना है। PM मोदी ने 2014 में इंडिया-आसियान समिट के दौरान इस पॉलिसी की घोषणा की थी। यह पॉलिसी पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव की लुक ईस्ट पॉलिसी का अपग्रेडेड वर्जन मानी जाती है, जिसे उन्होंने 1992 में शुरू किया था।

दस सालों में पीएम मोदी की कई ऐसी पॉलिसीज रही हैं जिन पर दुनिया की करीबी निगाहें रही हैं. इन्हीं में से एक पीएम मोदी की एक्ट ईस्ट पॉलिसी भी रही है. विदेशी कूटनीति में ऐसे टर्म का बड़ा महत्त्व है, जिनकी समीक्षा भी होती रहती है. फिलहाल इस यात्रा के दौरान कनेक्टिविटी में सुधार और डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे का विस्तार प्रमुख मुद्दा बना रहेगा. पीएम की यह यात्रा ‘एक्ट ईस्ट’के 10 वर्ष पूरे होने के मौके पर हो रही है, ऐसे में उम्मीदें शायद कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं.यहां गौर करने वाली बात है कि इस यात्रा के दौरान साउथ चाइना सी में क्षेत्रीय तनाव और म्यांमार में गृह युद्ध पर भी चर्चा होगी. इतना ही नहीं आसियान ने एक शांति योजना प्रस्तावित की है जिसमें म्यांमार में संघर्षरत गुटों के बीच युद्ध विराम और मध्यस्थता की बात कही गई है. पीएम के दौरे को लेकर आए आधिकारिक बयान में भी कहा गया कि म्यांमार की स्थिति के बारे में आसियान देशों और उनके साझेदारों के बीच पांच सूत्री आम सहमति थी. फिलहाल अब देखना होगा कि इन दो दिनों में इस पर भारत की तरफ से क्या रुख रहने वाला है.वैसे भी पीएम मोदी ने कहा है वो आसियान नेताओं के साथ व्यापक रणनीतिक साझेदारी में प्रगति की समीक्षा करेंगे हमारे सहयोग की भविष्य की दिशा तय करेंगे. लेकिन पीएम अपने बयान में यह बताना नहीं भूले कि पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए चुनौतियों पर विचार-विमर्श करने का अवसर प्रदान करेगा. इस समूचे क्षेत्र के साथ भारत के करीबी, सांस्कृतिक और सभ्यतागत संबंध हैं जो बौद्ध धर्म और रामायण की साझा विरासत से समृद्ध हैं.एक तथ्य यह भी है कि पीएम मोदी आसियान-भारत सम्‍मेलन में 10वीं बार हिस्‍सा लेंगे. औपचारिक तौर पर मोदी लाओस के प्रधानमंत्री सोनेक्‍से सिफनाडोन के निमंत्रण पर विएंतियाने पहुंच रहे हैं. 21वें आसियान-भारत शिखर सम्‍मेलन और 19वें पूर्वी एशिया सम्‍मेलन में उनकी हिस्सेदारी पर निगाहें बनी हुई हैं. वैसे तो दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्रों के संघ (आसियान) की स्थापना 1967 में की गई थी. इसके सदस्य देशों में इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपीन, सिंगापुर, थाइलैंड, भारत, वियतनाम, लाओ पीडीआर, कंबोडिया और ब्रूनेई दारस्सलाम हैं. वहीं आगरा पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन की बात करें तो इसमें 10 आसियान देश और आठ साझेदार देश-ऑस्ट्रेलिया, चीन, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया, न्यूजीलैंड, रूस और अमेरिका शामिल होंगे. तिमोर-लेस्ते पर्यवेक्षक की भूमिका में है.एक्ट ईस्ट पॉलिसी की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवंबर 2014 में एक्ट ईस्ट पॉलिसी की शुरुआत आसियान-भारत शिखर सम्मेलन के दौरान की थी. इसका मकसद भारत की रणनीतिक, आर्थिक और व्यापारिक संबंधों को हिंद-प्रशांत एशिया क्षेत्र और दक्षिण चीन सागर क्षेत्र में मजबूत करना है. इस बार उनके लिए यह अच्छा मौका है कि वियंतियाने में आसियान सम्मेलन प्रधानमंत्री की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर होगा.डिफेंस एक्सपर्ट्स इस बात को क्लियर मानकर चलते हैं कि भारत अपनी इस पॉलिसी के तहत दक्षिण चीन सागर से लेकर हिंद महासागर में चीन के बढ़ते दखल को रोकना भी चाहता है. इन दस सालों में भारत को इसका लाभ भी मिला है. एक्ट ईस्ट पॉलिसी के बहाने ही निवेश आया. इन देशों के साथ व्यापार के विस्तार हुए. अगर आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो सिर्फ आसियान देशों के साथ व्यापार दस सालों में 65 बिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 120 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया है. निर्यात भी बढ़ा है. भारत ने इसमें प्रमुख रूप से अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, कोरिया, और आसियान देशों को रखा है. आसियान में सिंगापुर, फिलीपींस, म्यांमार, कोरिया, मलेशिया, वियतनाम, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, थाईलैंड, कंबोडिया शामिल हैं. इन सबके बीच ब्रुनेई दक्षिण-पूर्व एशिया का वो देश है, जो साउथ चाइना सी और हिंद महासागर को जोड़ने वाले समुद्री मार्ग के करीब है. इसलिए भारत ब्रुनेई के साथ भी दोस्ती बढ़ा रहा है. 

दक्षिण कोरियाई लेखिका हेन कांग को साहित्य का नोबेल पुरस्कार दिया गया है. नोबेल पुरस्कार से सम्मानित लेखिका हेन कांग का जन्म 1970 में दक्षिण कोरियाई शहर ग्वांगजू में हुआ था. यह सम्मान उनके काव्यात्मक गद्य के लिए दिया गया है. साउथ कोरिया की हान कांग को साहित्य का नोबेल पुरस्कार दिया जाएगा। वे नोबेल प्राइज जीतने वाली 18वीं और पहली कोरियाई महिला हैं। हान को ये सम्मान जीवन की मार्मिक कहानियों को खूबसूरत अंदाज में पेश करने के लिए मिला है। वे 2016 में उपन्यास 'द वेजिटेरियन' के लिए ‘मैन बुकर इंटरनेशनल प्राइज’ भी जीत चुकी हैं। आज नोबेल पीस प्राइज का ऐलान होगा।हान कांग की प्रमुख रचनाएं: शॉर्ट स्टोरी में फ्रूट्स ऑफ माई वुमन (2000), फायर सैलामैंडर (2012) शामिल हैं। नावेल में ब्लैक डियर (1998), योर कोल्ड हैंड्स (2002), द वेजीटेरियन (2007), ब्रीथ फाइटिंग (2010), और ग्रीक लेसन्स (2011), ह्यूमन एक्ट्स (2014), द व्हाइट बुक (2016) और आई डू हैं। इसके अलावा कविता संग्रह, आई पुट द इवनिंग इन द ड्रॉअर (2013) भी है।अब तक 121 लोग सम्मानित हो चुके: साहित्य के क्षेत्र में अभी तक 121 लोगों को नोबेल पुरस्कार मिल चुका है, इनमें 18 महिलाएं हैं। रवींद्र नाथ टैगोर साहित्य के नोबेल से सम्मानित होने वाले एक मात्र भारतीय हैं। उन्हें यह पुरस्कार 1913 में मिला था।

केंद्र सरकार ने 1953 में यरूशलम में बने वैश्विक इस्लामी कट्टरपंथी संगठन हिज्ब-उत-ताहिर को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है. हिज्ब उत तहरीर के खिलाफ UAPA लगाया गया है. हिज्ब पर सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को आतंकवाद के लिए प्रेरित करने और आईएसआईएस में शामिल कराने का आरोप है.

नगर निगम शिमला के आयुक्त भूपेंद्र अत्री ने संजौली मस्जिद की तीन मंजिलें गिराने के लिखित आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. हस्ताक्षरित आदेश की प्रतियां सभी पार्टियों को शुक्रवार तक भेजी जा सकती हैं.

काशी विश्वनाथ धाम के नाम पर समस्त अधिग्रहित भूमि का स्वामित्व विश्वनाथ मंदिर के पक्ष में घोषित करने व अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद से जमीन की अदला बदली को चुनौती देने वाले वाद पर 11 अक्टूबर को सुनवाई होगी. सिविल जज ने सुनवाई के लिए मंजूर करते हुए विपक्षी प्रदेश सरकार, काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट और अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद को सूचित करने के लिए सम्मन जारी का आदेश दिया है.

अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में दो बांग्लादेशी महिलाओं रब्बाना अख्तर और असमा खातून को अगरतला रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया. वे उचित दस्तावेज के बिना बांग्लादेश से भारत में आ गए थे और ट्रेन से दूसरे राज्य की यात्रा करने की योजना बना रहे थे: ओसी, जीआरपीएस, अगरतला, त्रिपुरा

भोपाल में नवजात बच्ची को बोरे में छोड़कर महिला भाग गई. मामला ऐशबाग इलाके का है. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लेागों ने बोरी को खोला तो उसमें नवजात बच्ची मिली. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक 25 अक्टूबर से मथुरा में होगी. यह बैठक दो दिनी होगी.

आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनावों के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से 6 उम्मीदवारों के नाम जारी करने पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, ये सपा का राजनीतिक दाव है जिससे कांग्रेस पार्टी ज्यादा सीट ना मांगे. यह उनकी साजिश है. गठबंधन धर्म निभाने के लिए बहुत त्याग करना पड़ता है. गठबंधन को साथ लेकर चलना और लोगों को संतुष्ट करना कोई सीखे तो प्रधानमंत्री मोदी से सीखे. यह उनके गठबंधन का मामला है.

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक तालाब में नहाते समय तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई. घटना विंध्याचल थाना क्षेत्र के दुहौवा गांव की यादव बस्ती में हुई. मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि बच्चे दोपहर के समय तालाब में नहाने गए थे. उन्होंने बताया कि मरने वाले बच्चों की उम्र 12, 10 और सात साल है तथा सभी हर्रई इलाके के रहने वाले थे.

दिल्ली के रमेश नगर से स्पेशल सेल ने 200 किलो कोकीन ज़ब्त किया है. कोकीन की कीमत करीब 2000 करोड़ रुपये बताई जा रही है. बता दें कि एक गोदाम का ताला तोड़कर सेल ने ये कोकीन बरामद की है. अभी ऑपरेशन जारी है.

लखीमपुर में विधायक के साथ थप्पड़ कांड मामले में बीजेपी ने आरोपी सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को तलब किया है और दो दिन में इसका जवाब मांगा है.

उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के नए सीएम होंगे. आज नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक दल की बैठक में ये फैसला लिया गया.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के गर पर चल रही बैठक खत्म हो गई है. बैठक में बाद अजय माकन ने बताया कि बैठक में हरियाणा में हार के कारणों पर चर्चा की गई. बैठक में भूपेन्द्र हुड्डा, पर्यवेक्षक अशोक गहलोत, अजय माकन सहित कई नेता मौजूद थे.

कंज्यूमर अफेयर मंत्रालय ओला इलेक्ट्रिक के खिलाफ क्लास एक्शन लेने की तैयारी में है. कंपनी के खिलाफ अब तक 10,000 से ज्यादा शिकायतें मिली हैं. ओला इलेक्ट्रिक की तरफ से शिकायत सुलझाने में कोई सहयोग नहीं मिला है. सरकार कंपनी के जवाब का इंतजार कर रही है. कंपनी के पास जवाब देने के लिए 18 अक्टूबर तक का वक्त है. नए कंज्यूमर एक्ट में क्लास एक्शन लेने का प्रवधान है.

इंडस्ट्रियलिस्ट रतन नवल टाटा का राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के वर्ली श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार हुआ। इससे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। टाटा का पार्थिव शरीर नरीमन पॉइंट स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। यहां से उनकी अंतिम यात्रा वर्ली श्मशान घाट पहुंची। गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे, गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल, महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस समेत तमाम नेताओं ने अंतिम संस्कार के पहले टाटा को श्रद्धांजलि दी।कौन संभालेगा टाटा की विरासत: रतन टाटा ने अपना उत्तराधिकारी नियुक्त नहीं किया था। अभी समूह की सबसे बड़ी कंपनी टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन हैं, लेकिन इससे भी ऊपर टाटा ट्रस्ट है, जिसकी कमान टाटा परिवार के सदस्य ही संभालते रहे हैं। निधन से पहले तक रतन ही टाटा ट्रस्ट के प्रमुख थे। रतन के सौतेले भाई नोएल नवल टाटा के पास ग्रुप की कई कंपनियों में हिस्सेदारी है। वे टाटा की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए एक मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं।

ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) की 2024 की लिस्ट में इस साल भारत 127 देशों में 105वें नंबर पर है। पिछले साल भारत 125 देशों में 111वें स्थान पर था। यानी इस साल हालत में मामूली सुधार हुआ है। वहीं नेपाल 68, श्रीलंका 56 और बांग्लादेश 84वें नंबर पर है। यानी इन देशों की हालत हमसे बेहतर है। पाकिस्तान की रैंकिंग 109 है। ये हमसे थोड़ा ही पीछे है। चीन, UAE और कुवैत समेत 22 देश पहले नंबर पर हैं।ग्लोबल हंगर इंडेक्स क्या होता है: ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) बताता है कि किसी भी देश में भुखमरी की स्थिति क्या है। जिन देशों का GHI स्कोर कम होता है, उनकी रैंकिंग भी कम होती है यानी वहां के लोग कम भूखे हैं। GHI को हर साल कंसर्न वर्ल्डवाइड और वर्ल्ड हंगर हेल्प नाम के यूरोपीयन NGO तैयार करते हैं। दुनियाभर के अलग-अलग देशों में 4 पैमानों का आंकलन करने के बाद इंडेक्स को तैयार किया जाता है।

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने टेनिस से रियाटरमेंट का ऐलान किया है। नवंबर में होने वाला डेविस कप फाइनल नडाल के करियर का आखिरी इवेंट होगा। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। 38 साल के स्पेनिश स्टार पिछले कुछ वर्षों से चोट की समस्या से जूझ रहे थे।नडाल 22 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन: 22 ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल की गिनती दुनिया के अब तक महानतम टेनिस खिलाड़ियों में होती है। मेंस खिलाड़ियों में उनसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब खिलाड़ी सिर्फ नोवाक जोकोविच जीत सके हैं। जोकोविच के नाम 24 टाइटल हैं। नडाल मेंस सिगल्स में सबसे ज्यादा (22) ग्रैंड स्लैम जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। सर्बिया के नोवाक जोकोविच 24 ग्रैंड स्लैम के साथ पहले नंबर पर हैं।

नेशनल: कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस, डॉक्टरों की भूख हड़ताल 5वां दिन: सरकार से मीटिंग बेनतीजा; मुर्शिदाबाद के दुर्गा पंडाल में पूर्व प्रिंसिपल को दिखाया महिषासुर )

बिजनेस: TCS को दूसरी तिमाही में ₹11,909 करोड़ का मुनाफा: सालाना आधार पर यह 5% बढ़ा, 10 रुपए प्रति शेयर लाभांश भी देगी कंपनी 

नेशनल: देश के 11 लाख बच्चे बाल विवाह के खतरे में: UP में इन बच्चों की संख्या 5 लाख से ज्यादा; NCPCR ने 2023-24 का डेटा जारी किया

स्पोर्ट्स: मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड जीत के करीब: पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 5 विकेट खोए; हैरी ब्रूक ने सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा 

इंटरनेशनल: ईरान पर पलटवार की तैयारी में इजराइल: नेतन्याहू ने 30 मिनट की बाइडेन से बात; रक्षा मंत्री बोले- ऐसा हमला होगा ईरान समझ नहीं पाएगा 

इंटरनेशनल: अमेरिका से टकराया सदी का सबसे खतरनाक तूफान मिलटन: 3 घंटे में हुई 3 महीनों की बारिश; बाढ़ की चपेट में 20 लाख लोग 

पिछले 24 घंटों के दौरान, उत्तरी कर्नाटक, असम, सिक्किम और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, सिक्किम, ओडिशा, विदर्भ, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप और महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश हुई।रायलसीमा, तेलंगाना, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, गुजरात, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और उत्तराखंड में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटे को दौरान, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, दक्षिणी मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।



Renowned industrialist and philanthropist Ratan Tata passes away at the age of 86.

Shagun Parihar, the BJP's only female candidate, secures a victory in Kishtwar, J&K.

Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini discusses his third-term bid with Prime Minister Modi.

Following the J&K Assembly results, Mehbooba Mufti says the Centre should let the J&K government function smoothly.

The Bombay High Court confirms the Shirdi Trust's eligibility for a tax exemption on anonymous donations.

Over 20 people have sadly lost their lives due to Israeli airstrikes in Lebanon.

After a tragic explosion near Karachi Airport, China has issued a travel warning for Pakistan.

A new book reveals that Trump secretly sent Covid test kits to Putin.

New Zealand’s squad for the Test series against India is announced, with Kane Williamson missing the first Test.

Spanish tennis player Paula Badosa apologises following accusations of racist behaviour.

Magnus Carlsen loses a match in the Global Chess League to Maxime Vachier-Lagrave after an unusual mistake with the white pieces.




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर