जमीन के बदले नौकरी, चार्जशीट में ईडी का दावा

 

यूएनजीए: विदेश मंत्री एस जयशंकर आज जनरल डीबेट को करेंगे संबोधित

US दौरे से तुरंत इजरायल वापस लौट रहे PM बेंजामिन नेतन्याहू

बेरूत में हुए ताजा इजरायली हमले में 2 की मौत, 76 घायल 

इजरायली सेना ने बेरूत में हिज्बुल्लाह हेडक्वार्टर को बनाया निशाना, बिल्डिंग में नसरुल्लाह के होने की आशंका.

जापान सरकार ने अपने नागरिकों से लेबनान छोड़ने की अपील की

लेबनान में इजरायली हमलों से अब तक 700 से ज्यादा लोगों की मौत, 2600 घायल

SKM आज शहीद भगत सिंह की जयंती को कॉर्पोरेट विरोधी दिवस के रूप में मनाएगा

भारतीय सेना ऑपरेशन सद्भावना के तहत आज से स्पीति में दो दिवसीय मैराथन का आयोजन करेगी.

हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिसार में एक रैली को करेंगे संबोधित

पीएम मोदी आज जम्मू के एमए स्टेडियम में एक रैली को करेंगे संबोधित

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज जम्मू-कश्मीर में करेंगी चुनावी रैलियां

दिल्ली चुनाव को लेकर आज और कल राजस्थान में बीजेपी और RSS के नेता करेंगे मंथन

आज घोषित किए जा सकते हैं DUSU चुनाव के नतीजे

'जम्मू-कश्मीर के लोग शांति की मांग कर रहे हैं...', PAK पीएम ने UNGA में उठाया कश्मीर का मुद्दा

दिल्ली: नारायणा रोड पर कार शोरूम पर फायरिंग, बदमाशों ने चलाईं 20 से ज्यादा गोलियां

बीजेपी को मिली MCD स्टैंडिंग कमेटी की 18वीं सीट, 115 वोटों से जीते सुंदर सिंह

कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ FIR, MUDA स्कैम में जांच पर रोक लगाने से HC ने किया था इनकार

लड्डू विवाद के बीच जगन मोहन रेड्डी ने अपना तिरुपति मंदिर का दौरा रद्द किया

अहमदाबाद: नवरात्रि में गरबा आयोजकों के लिए निर्देश, रात 12 बजे के बाद नहीं होगी लाउडस्पीकर की अनुमति

UP: DIG जुगल किशोर तिवारी किए गए बहाल, फायरमैन के खिलाफ सजा खत्म करने पर हुए थे सस्पेंड

केरल के एर्नाकुलम में रिपोर्ट किया गया MPox का दूसरा केस

झारखंड: हजारीबाग में होगा बीजेपी की परिवर्तन यात्राओं का समापन, 2 अक्टूबर को होगी PM मोदी की रैली

पंजाब में पंचायत चुनाव से पहले सुनील जाखड़ का इस्तीफा, पंजाब बीजेपी अध्यक्ष का पद छोड़ा

YSRCP सांसद रयागा कृष्णैया ने राज्यसभा सीट से दिया इस्तीफा.

नेपाल में बाढ़ को लेकर अलर्ट जारीनेपाल के बाढ़ पूर्वानुमान प्रभाग ने देश के विभिन्न भागों के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी की है। कहा गया है कि भारी वर्षा के बाद विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ता रहेगा, जिसके बाद बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

 भारत ने गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर प्रतिबंध हटाया. केंद्र ने शुक्रवार को गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से हटा दिया। एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई। सरकार ने जुलाई 2023 में चावल की घरेलू आपूर्ति सुनिश्चित करने और कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए प्रतिबंध लगाया था।

अमेरिका के हेलेन' तूफान से 30 लोगों की मौत. अमेरिका के चार राज्यों में ‘हेलेन’ तूफान से मरने वालों की संख्या कम से कम 30 तक पहुंच गई है। खबर के अनुसार, ये मौत फ्लोरिडा, जॉर्जिया, उत्तरी कैरोलिना और दक्षिण कैरोलिना में हुईं।

राम जन्मभूमि मंदिर में प्रसाद को जांच के लिये भेजा गया. अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में प्रसाद के रूप में वितरित किए जा रहे इलायची दाने के नमूने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने एकत्र किए हैं और उन्हें जांच के लिए झांसी की एक सरकारी प्रयोगशाला में भेजा है। सहायक खाद्य आयुक्त ने यह जानकारी दी।

बेरूत में हिजबुल्लाह मुख्यालय पर मिसाइल हमला. इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच जंग आर-पार की हो गई है। अब इजराइली सेना ने बेरूत में हिजबुल्ला के केंद्रीय मुख्यालय को निशाना बनाया है और उस पर मिसाइल हमले किए।

मौसम विभाग बिहार के 13 जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है. इन राज्यों में भारी बारिश के कारण बाढ़ के खतरे की चेतावनी दी गई है. पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, पटना, जहानाबाद, मधुबनी और भोजपुर जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखा कि सरकार की इस हठधर्मिता के विरोध एवं गांधी वाटिका म्यूजियम को आम जनता के लिए शुरू करने के लिए मैं और तमाम गांधीवादी 28 सितंबर यानी आज सेंट्रल पार्क के गेट नंबर 5 पर स्थित गांधी वाटिका म्यूजियम पर सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक धरना देंगे.

केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने समरकंद में भारत और उज्बेकिस्तान के बीच नई द्विपक्षीय निवेश संधि (बीआईटी) पर हस्ताक्षर के बाद उज्बेकिस्तान-भारत व्यापार मंच को संबोधित किया. उज्बेकिस्तान की कुछ उल्लेखनीय कंपनियों को संबोधित करते हुए, केंद्रीय वित्त मंत्री ने दोनों देशों के उद्योग सदस्यों के बीच सार्थक बातचीत और सहयोग को प्रोत्साहित किया.

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट किया, आज भारत-कैरिकॉम विदेश मंत्रियों की एक शानदार बैठक हुई. डोमिनिका के विदेश मंत्री विंस हेंडरसन के साथ सह-अध्यक्षता की गई. स्वास्थ्य, आईटी, फिनटेक, क्षमता निर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा और खाद्य सुरक्षा में हमारी साझेदारी को उन्नत करने और सहयोग को गहरा करने पर चर्चा हुई. कैरिकॉम के साथ हमारे संबंध पिछले अनुभवों से प्रेरित हैं, वर्तमान जरूरतों को पूरा करते हैं और एक उज्जवल भविष्य की आकांक्षा रखते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 28 सितंबर को हिसार में बड़ी रैली करेंगे. वह हिसार के एयरपोर्ट चौक के पास स्थित मैदान में विशाल रैली को संबोधित करेंगे. हिसार से भाजपा के डॉ. कमल गुप्ता मैदान में हैं.

देश में पेट्रोल-डीजल 2-3 रुपए लीटर तक सस्ता हो सकता है। मार्च से अब तक कच्चे तेल की कीमतें 12% घटी हैं, इसी वजह से ऑयल कंपनियों का मार्जिन बढ़ा है। क्रूड ऑयल की एवरेज कीमत भी इस महीने कम होकर 74 डॉलर प्रति बैरल रह गई है। कंपनियों की कमाई पेट्रोल पर 15 रुपए और डीजल पर 12 रुपए प्रति लीटर बढ़ी है। इससे पहले मार्च 2024 में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 2 रुपए प्रति लीटर घटाई गई थीं।मुख्य रूप से 4 बातों पर निर्भर करते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम. 1- कच्चे तेल की कीमत.  2-रुपए के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की कीमत. 3- केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा वसूले जाने वाला टैक्स. 4- देश में फ्यूल की मांग. 

दिल्ली की एयर क्वालिटी पर SC की फटकार, सरकार की दलील- 10,000 फैक्ट्रियां बंद करने को कहा. दिल्ली में प्रदूषण और खराब एयर क्वालिटी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने CAQM यानी कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट को फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा, ‘प्रदूषण की वजह से इमरजेंसी जैसे हालात हैं.आप पराली जलाने के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं? आपकी कार्रवाई सिर्फ कागज पर है।’ CAQM ने कोर्ट को बताया कि 10,000 से ज्यादा फैक्ट्रियों को बंद करने का आदेश दिए गए हैं। CAQM क्या है: दरअसल, केंद्र सरकार ने 2021 में CAQM का गठन किया था। इसे दिल्ली-NCR और आसपास के इलाकों में बढ़ते प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए बनाया गया है। पिछली सुनवाई के दौरान 27 अगस्त को कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली-NCR के पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में कर्मचारी कम होने की वजह से ठीक से काम नहीं हो रहा। कोर्ट ने 5 राज्यों को आदेश दिया था कि वे खाली पड़ी नौकरियों को 30 अप्रैल 2025 तक भरें, ताकि प्रदूषण पर काबू पाया जा सके।

CM सिद्धारमैया पर MUDA स्कैम में FIR, स्पेशल कोर्ट ने लोकायुक्त को कार्रवाई के निर्देश दिए थे. MUDA घोटाले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उनकी पत्नी, साले और कुछ अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की गई थी। कर्नाटक के CM सिद्धारमैया के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) घोटाले में FIR दर्ज की है। बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट ने 25 सितंबर को सिद्धारमैया के खिलाफ लोकायुक्त जांच का आदेश दिया था। सिद्धारमैया मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) से मुआवजे के लिए फर्जी दस्तावेज लगाने का आरोप है। MUDA केस क्या है: साल 1992 में MUDA ने रिहायशी इलाके बनाने के लिए किसानों से कुछ जमीन ली थी। इसके बदले इंसेंटिव 50:50 स्कीम के तहत MUDA ने किसानों को रिहायशी इलाके में 50% साइट या एक वैकल्पिक साइट दी। सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती को जमीन के बदले साउथ मैसुरु के पॉश इलाके में 14 साइट्स मिले। सिद्धारमैया की पत्नी को मुआवजे के तौर पर मिले प्लॉट की कीमत उनकी गांव वाली जमीन से बहुत ज्यादा है। हालांकि ये मुआवजा 2022 में बसवराज बोम्मई सरकार के समय मिला था।

उत्तर प्रदेश में स्कूल की तरक्की के लिए बच्चे की हत्या, स्कूल मालिक का तांत्रिक पिता गिरफ्तार. यूपी के हाथरस में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले 11 साल के छात्र की हत्या कर दी गई। स्कूल मैनेजर के तांत्रिक पिता ने गला दबाकर बच्चे की हत्या की। उसका मानना था कि बच्चे की बलि देने से स्कूल की तरक्की होगी। वह शव को कार में डालकर ठिकाने लगाने जा रहा था। इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जिस हॉस्टल में हत्या हुई, वहां 600 लोग रहते हैं: घटना 23 सितंबर की है। पुलिस ने इसका खुलासा 26 सितंबर को किया। जांच के दौरान स्कूल के पास काले जादू से जु़ड़ी चीजें मिलीं। घटना स्कूल के एक हॉस्टल में हुई, जिसमें करीब 600 स्टूडेंट्स रहते हैं। आरोपी ने 6 सितंबर भी हत्या का प्रयास किया था।डेटा क्या कहता है: नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के डेटा के मुताबिक, 2022 में जादू-टोने और अंधविश्वास की वजह से 85 हत्याएं हुई थीं । इनमें ज्यादातर मामले छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड और ओडिशा के थे। देश में 2000 से 2016 तक ऐसी घटनाओं में 2,500 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। इनमें ज्यादातर महिलाएं थीं।

कानपुर टेस्ट के पहले दिन बांग्लादेश 107/3: बारिश के कारण 35 ओवर ही फेंके गए. बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन 3 विकेट खोकर 107 रन बनाए हैं। पहले दिन कानपुर में बारिश की वजह से सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो सका। आमतौर पर एक दिन में 90 ओवर फेंके जाते हैं। बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 31 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने LBW किया। मोमिनुल हक 40 और मुश्फिकुर रहीम 6 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।

बांग्लादेशी फैन टाइगर रॉबी ने इशारों में कहा कि उनको मुक्का मारा गया है। हालांकि, पुलिस ने मारपीट की घटना से इनकार किया है।. स्टेडियम में बांग्लादेशी फैन से मारपीट: टेस्ट के दौरान बांग्लादेशी सुपर फैन टाइगर रॉबी के साथ मारपीट का मामला सामने आया। रॉबी स्टेडियम की जर्जर बिल्डिंग पर बांग्लादेशी झंडा लहराने के लिए चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, तभी उन्हें पुलिस ने रोक दिया। इस दौरान उनकी पुलिस और भारतीय फैन्स के साथ झड़प भी हुई। रॉबी ने बताया कि उन्हें मुक्का मारा गया।

US में हेलेन चक्रवात की चक्रवात, 6 राज्यों में इमरजेंसी, 12 राज्यों में 1.20 करोड़ लोग प्रभावित. हेलेन तूफान को इस साल अमेरिका में आए सबसे बड़े तूफान में से एक कहा जा रहा है।अमेरिका में हेलेन चक्रवात की वजह से 12 राज्यों में 5 लोगों की मौत हुई है। फ्लोरिडा, जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलिना, साउथ कैरोलिना, वर्जीनिया और अलबामा में इमरजेंसी घोषित की गई है। तूफान की वजह से 12 राज्यों में 1 करोड़ 20 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। ये आंकड़ा 5 करोड़ तक पहुंच सकता है। हेलेन चक्रवात 225 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से फ्लोरिडा के तट से टकराया था।हेलेन चौथा सबसे बड़ा तूफान: हेलेन पिछले 35 साल में आया अमेरिका का चौथा सबसे बड़ा तूफान है। इससे पहले 2017 में इरमा (124 मौतें), 2005 में विल्मा (23 मौतें) और 1995 में ओपल (27 मौतें) ने तबाही मचाई थी। हेलेन मैक्सिको की खाड़ी में आया 100 साल का सबसे बड़ा तूफान है। हेलेन की वजह से फ्लोरिडा में 12 लाख, जॉर्जिया में 1.9 लाख और नॉर्थ-साउथ कैरोलिना में 30 हजार घरों की बिजली गुल है।

इजराइल ने लेबनान में हिजबुल्लाह हेडक्वार्टर पर मिसाइलें दागीं, 6 इमारतें ध्वस्त, 2 की मौत. इजराइली बेंजामिन नेतन्याहू ने यूनाइडेट नेशंस जनरल एसेंबली (UNGA) में शुक्रवार रात 8 बजे स्पीच दी थी। इसके एक घंटे बाद इजराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में रिहायशी इलाके पर हमला किया, जिसमें 6 इमारतें पूरी तरह तबाह हो गई, 2 लोग मारे गए। इनमें से एक हिजबुल्लाह का हेडक्वार्टर बताया जा रहा है। जहां हमला हुआ, वहां हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह मौजूद था। अभी तक पता नहीं चल सका कि वो मारा गया या नहीं।नेतन्याहू ने UNGA में 2 नक्शे दिखाए: नेतन्याहू ने UNGA में कहा, ' मैं स्पीच नहीं देना चाहते थे, लेकिन इजराइल को लेकर फैलाए जा रहे झूठ ने मुझे अपने देश का पक्ष रखने पर मजबूर कर दिया। आज एक नक्शा दिखा रहा हूं, यह आतंक का नक्शा है।'इजराइली प्रधानमंत्री ने इस नक्शे में ईरान, इराक, सीरिया और यमन को दिखाया। इन देशों को काले रंगों में रंग कर श्राप बताया गया था। एक में सऊदी, मिस्र और सूडान को क्षेत्र के लिए वरदान बताया गया था। नेतन्याहू ने दोनों नक्शों का हाथ में उठाकर कहा, 'एक तरफ भविष्य की उम्मीद है तो दूसरी तरफ भविष्य का अंधकार।'. 

जमीन के बदले नौकरी मामले में राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही ED ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. आरोप पत्र में राष्‍ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव को मुख्‍य साजिशकर्ता बताया गया है. साथ ही दावा किया गया है कि रेलवे में नौकरी और उसके बदले जमीन का लेनदेन खुद लालू यादव ही तय करते थे. चार्जशीट में ईडी ने दावा किया है कि तत्‍कालीन रेलवे मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार ने रेलवे में नौकरी देने के नामपर लोगों से रिश्‍वत के तौर पर प्‍लॉट लिए थे. ईडी की चार्जशीट के बाद लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.चार्जशीट में ED ने दावा किया कि तत्कालीन रेलवे मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार ने रेलवे में नौकरी देने के नाम पर लोगों से रिश्वत के तौर पर लैंड प्‍लॉट लिए थे. आरोप है कि अपराध से अर्जित ज़मीन पर लालू यादव के परिवार का क़ब्ज़ा है. ED का आरोप है कि लालू यादव ने घोटाले की साज़िश इस तरह से रची कि अपराध से अर्जित ज़मीन पर कंट्रोल तो उनके परिवार का हो लेकिन ज़मीन सीधे इनसे और परिवार से लिंक न हो पाए. चार्जशीट के मुताबिक, प्रोसीड ऑफ़ क्राइम यानी अपराध से अर्जित आय को खपाने के लिए कई शैल कंपनियां खोली गई थीं और जमीनें उनके नाम पर करवाई गई थीं. जांच के दौरान खुलासा हुआ कि रेलवे में नौकरी और उसके एवज में रिश्वत के तौर पर ज़मीन लेना दोनों लालू प्रसाद यादव ख़ुद तय कर रहे थे. इसमें उनका साथ परिवार और उनके करीबी अमित कात्याल दे रहे थे.प्रवर्तन निदेशालय का आरोप है कि रिश्वत के तौर पर ली गई कई लैंड प्‍लॉट ऐसे थे, जो लालू प्रसाद यादव के परिवार की ज़मीन के ठीक बराबर में थे. इन प्‍लॉट्स को कौड़ियों के दाम पर खरीदा गया था. अपराध से अर्जित आय के जरिये लालू के परिवार और उनसे जुड़ी कंपनियों के पास करीब 7 प्‍लॉट आए जो पटना के महुआ बाग में स्तिथ हैं. ईडी ने दावा किया है कि इनमें से चार ज़मीन के टुकड़े अपरोक्ष और परोक्ष रूप से राबड़ी देवी से जुड़ी हुई हैं. चार्जशीट में दावा किया गया है कि रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव का दानापुर के महुआ बाग गांव से पुराना नाता है, क्योंकि ये पटना के राजकीय पशु चिकित्सा महाविद्यालय के पास स्थित है, जहां लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के अन्य सदस्य साल 1976 में रहा करते थे.ईडी ने चार्जशीट में आगे दावा किया कि भोला यादव ने पीएमएलए की धारा 50 के तहत दिए अपने बयान में स्वीकार किया है कि वह तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के ओएसडी थे. इसके अलावा भोला यादव ने कहा कि गिफ्ट डीड लालू यादव के पटना आवास (10, सर्कुलर रोड, पटना) पर हुई थी. रेल मंत्री के ओएसडी के रूप में भोला यादव की नियुक्ति की पुष्टि रेल मंत्रालय द्वारा जारी विभिन्न आदेशों के साथ-साथ सीबीआई की चार्जशीट से भी हुई है. लालू यादव से जब उनकी बेटी को करोड़ों रुपए की जमीन गिफ्ट के तौर पर मिलने को लेकर सवाल किए तो उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया और इस मामले से संबंधित भूमि लेनदेन पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

तिरुपति लड्‌डू विवाद: जगन को मंदिर जाने की इजाजत नहीं: पूर्व CM बोले- घर में बाइबिल पढ़ता हूं लेकिन सभी धर्मों का सम्मान; राज्य में राक्षसों की सरकार 

नेशनल: दिल्ली MCD स्टैंडिंग कमेटी इलेक्शन, BJP कैंडिडेट की जीत: कांग्रेस-AAP का बहिष्कार; दिल्ली मेयर ने 5 अक्टूबर की तारीख दी थी, LG ने फैसला पलटा 

लाइफ-साइंस: केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मरीज मिला: भारत में यह तीसरा मामला; 29 साल का युवक UAE से केरल लौटा था, स्ट्रेन की पुष्टि बाकी 

नेशनल: मानहानि केस में केजरीवाल-आतिशी की याचिका पर सुनवाई टली: सुप्रीम कोर्ट 30 सिंतबर को मामला सुनेगा, भाजपा नेता ने मानहानि का केस किया था 

पॉलिटिक्स: हरियाणा कांग्रेस ने 13 बागियों को निकाला: अब तक 16 नेताओं पर कार्रवाई; इनमें से 8 निर्दलीय लड़ रहे, बाकी पार्टी उम्मीदवारों के विरोध में 

नेशनल: बदलापुर एनकाउंटर- आरोपी के पिता की हाईकोर्ट से गुहार: लोग बेटे को दफनाने नहीं दे रहे; कोर्ट का पुलिस को आदेश- सुनसान जगह तलाशें 

स्पोर्ट्स: KKR के मेंटर बने ड्वेन ब्रावो: ​सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट लिया, 11 घंटे बाद नई जिम्मेदारी संभाली; लिखा- शरीर साथ नहीं दे रहा 

पिछले 24 घंटों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी से बहुत भारी बारिश हुई। दक्षिण गुजरात और उत्तरी कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी बारिश हुई।तटीय ओडिशा, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदान, आंध्र प्रदेश के उत्तरी छोर, विदर्भ, दक्षिण मध्य प्रदेश, असम के कुछ हिस्सों, अरुणाचल प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।उत्तर पूर्वी भारत, बिहार, झारखंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हुई।राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटे को दौरान, पश्चिम बंगाल, बिहार, विदर्भ, दक्षिण मध्य प्रदेश, उत्तरी कोंकण और गोवा और दक्षिण गुजरात में उप-हिमालय के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है।झारखंड, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।पूर्वोत्तर भारत, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।हरियाणा, पंजाब, मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में हल्की बारिश संभव है।



Lalu Prasad, family obtained illegal gratification in form of land for jobs in railways: ED to court

Rain forces early end to play on Day 1 of second Test

Jagan likely to be issued notice by police at Tirupati Airport ahead of his temple visit

4 held for raping Pune girl they met on social media; crime uncovered during college talk

Unidentified gang loots Rs 70 lakh from three ATMs in Kerala's Thrissur

Father of Badlapur case accused moves HC seeking burial spot

MCD standing committee poll with additional commissioner as presiding officer unconstitutional: AAP

Lebanon fears Gaza-like carnage as Israel ramps up airstrikes

Former Defence Minister Ishiba chosen to lead Japan's ruling party. He'll become PM next week

HC bail direction ordering closure of YouTube channel 'unwarranted', 'extraneous': SC

Hathras horror: 11-year-old boy killed as sacrifice for school's prosperity by owner; 5 held

"I am being targeted as opposition is scared of me," says Karnataka CM Siddaramaiah

SC raps Commission for Air Quality Management over pollution, stubble burning

Omar asks BJP to seek forgiveness from people for revival of terrorism in Jammu

PM Modi's monopoly model has taken away jobs, devastated MSMEs: Rahul




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या