जम्मू-कश्मीर-दूसरे चरण का मतदान आज
इजरायली हमलों के बाद लेबनान से हजारों लोग सीरिया भागे
इजरायल-लेबनान में हालात खराब, युद्ध किसी के हित में नहीं: UNGA में बोले बाइडेन
UNGA में बाइडेन ने किया भारत का जिक्र, बोले- जनता ने चुनाव से शांतिपूर्ण भविष्य तय किया.
यूपी: ग्रेटर नोएडा के एक्सो मार्ट में आज से शुरू होगा इंटरनेशनल ट्रेड शो
आज होगा कोलकाता रेप कांड के खिलाफ बीजेपी का 'कालीघाट चलो' मार्च
हरियाणा के गुहाना में आज चुनावी रैली करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
आज बसपा सुप्रीमो मायावती हरियाणा के जींद में करेंगी चुनाव प्रचार
न्यूयॉर्क में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार डॉ. यूनुस से मिले US प्रेसिडेंट बाइडेन
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: आज होगा दूसरे चरण का मतदान
कंगना रनौत के 'कृषि कानून' वाले बयान से बीजेपी ने किया किनारा
झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर EC ने की समीक्षा बैठक
कैरेबियन सागर में बना तूफान हेलेन फ्लोरिडा की ओर बढ़ा
यूपी: ED ने पूर्व विधायक आरिफ अनवर से जुड़ी 8.24 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच की
बदलापुर कांड: ज्यादा खून बहने से हुई अक्षय शिंदे की मौत, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा
'10 अक्टूबर से पहले सड़कों को गड्ढामुक्त बनाएं', UP के CM योगी आदित्यनाथ का विभागों को निर्देश
अखिलेश का रिश्ता माफिया से है, अपराधी पर कार्रवाई होती है तो उन्हें दुख होता है: गिरिराज सिंह
दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में याचिका लगाकरAAP विधायक अमानतुल्ला खान ने जेल के अंदर इलेक्ट्रिक केतली और ग्लूकोमीटर ले आने की अनुमति मांगी, जिस पर कोर्ट ने जेल प्रशासन से रिपोर्ट तलब किया है. अमानतुल्लाह खान की इस अर्जी पर कोर्टआज सुनवाई करेगा.
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर गौतस्करों और गौरक्षकों में मुठभेड़ हो गई. इको कार में गौतस्करो के हरियाणा मूवमेंट की जानकारी मिली तो गोरक्षकों ने गौतस्करों का हाइवे पर पीछा किया. इस दौरान गौतस्करों ने 6 से 7 राउंड फायरिंग फायरिंग की. लगातार पीछा करने के बाद हरियाणा के फिरोजपुर झिरका में गौतस्कर कार छोड़कर भाग गए. गाड़ी में ठूंस ठूंस कर भरे हुए गौवंश मिले, जिसमें 1 की मौत हो चुकी थी. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. हरियाणा पुलिस ने गाड़ी जब्त कर गौवंश को गौशाला में छोड़ा दिया.
उत्तर प्रदेश के मथुरा में मौजूद कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई किए जाने की संभावना है. कोर्ट ने एक अगस्त को मुस्लिम पक्ष के आवेदन खारिज कर दिए थे और कहा था कि हिंदू पक्ष के सभी मुकदमे पोषणीय यानी सुनवाई के योग्य हैं.
देश के किस राज्य में हैं सबसे ज्यादा बेरोजगार युवा, PLFS के आंकड़ों ने पेश की केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में 15 से 29 साल के आयुवर्ग में सबसे ज्यादा 36.2 प्रतिशत बेरोजगारी दर दर्ज की गई है। यहां महिलाओं के मामले में बेरोजगारी 79.7 फीसदी और पुरुषों के लिहाज से आंकड़ा 26.2 प्रतिशत है। इसके बाद अंडमान और निकोबार आईलैंड है, जहां बेरोजगारी दर 33.6 फीसदी है।
अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा से लेकर टेक जगत तक से संकेत मिल रहे हैं कि भारत भरोसेमंद साझेदार है। इस बात की झलक पीएम मोदी की दुनिया की बड़ी कंपनियों के साथ बैठक में भी देखने को मिली। मीटिंग के दौरान रेग्युलेटरी और लीगल बदलावों का सुझाव दिया गया, लेकिन मोदी की तरफ से व्यक्तिगत संपर्क की तारीफ भी हुई।
भाजपा में शामिल होने वाले आप नेता करतार तंवर की विधानसभा सदस्यता समाप्त.छतरपुर के विधायक करतार सिंह तंवर की दिल्ली विधानसभा की सदस्यता विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने दलबदल विरोधी कानून के तहत समाप्त कर दी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। तंवर 2020 के विधानसभा चुनाव में छतरपुर निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) के टिकट पर चुने गए थे। उन्होंने इस साल पार्टी छोड़ दी और एक अन्य विधायक राजकुमार आनंद के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।
श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने संसद भंग कीश्रीलंका के नवनियुक्त राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने मंगलवार को संसद भंग करने संबंधी विशेष राजपत्र अधिसूचना पर हस्ताक्षर कर दिए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। संसद मंगलवार मध्य रात्रि से भंग मानी जाएगी और चुनाव 14 नवंबर को होंगे।
कंगना के बयान से BJP का किनारा. कृषि कानूनों को लेकर सांसद कंगना रनौत के बयान से भाजपा ने किनारा कर लिया है। उन्होंने एक कार्यक्रम में कृषि कानूनों की वापसी को लेकर बयान दिया था.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण में 26 सीटों के लिए आज (25 सितंबर) वोटिंग होगी. इस दौरान करीब 25 लाख मतदाता 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता रवींद्र रैना प्रमुख हैं. 26 सीटें छह जिलों के अंतर्गत आती हैं. इनमें से तीन जिले कश्मीर संभाग के अंतर्गत हैं जबकि इतने ही जिले जम्मू संभाग के हैं. एक अधिकारी ने बताया, ‘‘सुचारु और निर्बाध चुनाव कराने के वास्ते निर्वाचन आयोग ने इस चरण में 3,502 मतदान केंद्र बनाए हैं. इनमें से 1,056 शहरी क्षेत्र में जबकि 2,446 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाकों में स्थापित किए गए हैं.’’ अधिकारियों ने कहा कि दूसरे चरण के लिए मतदान भय मुक्त माहौल में सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र के आसपास एक बहु-स्तरीय सुरक्षा घेरा लगाया गया है.देशभर के 15,500 से अधिक विस्थापित कश्मीरी पंडित मतदाता जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 24 मतदान केंद्रों पर वोट डालने के पात्र हैं. विस्थापित कश्मीरी पंडित मध्य कश्मीर के श्रीनगर, बडगाम और गंदेरबल जिलों के 15 क्षेत्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.राहत एवं पुनर्वास आयुक्त अरविंद करवानी ने बताया कि 15,500 से अधिक कश्मीरी प्रवासी मतदाता दूसरे चरण के चुनाव के लिए जम्मू, उधमपुर और दिल्ली में स्थापित 24 विशेष मतदान केंद्रों पर अपने वोट डालने के पात्र हैं.अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन आयोग की पारदर्शिता सुनिश्चित करने की कोशिश के तहत सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा होगी. एक अधिकारी ने बताया, ‘‘मतदाताओं की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए, दूसरे चरण के लिए 157 विशेष मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. इनमें 26 ‘पिंक मतदान केंद्र’ हैं जो पूरी तरह से महिला कर्मियों द्वारा प्रबंधित होंगे, 26 मतदान केंद्र विशेष रूप से दिव्यांगों द्वारा संचालित, 26 मतदान केंद्र युवाओं द्वारा संचालित, 31 सीमा मतदान केंद्र, 26 हरित मतदान केंद्र और 22 अद्वितीय मतदान केंद्र हैं.’’ उन्होंने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक जारी रहेगा. दूसरे चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मतदाता करेंगे उनमें नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता रवींद्र रैना शामिल हैं. अब्दुल्ला गांदेरबल और बडगाम दो सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कर्रा सेंट्रल शाल्टेंग से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. रैना राजौरी जिले के नौशेरा का प्रतिनिधित्व फिर से हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं जहां से वह 2014 में विजयी हुए थे. दूसरे चरण में जेल में बंद अलगाववादी नेता सर्जन अहमद वागे उर्फ बरकती पर भी नजर रहेगी जो इंजीनियर रशीद द्वारा लोकसभा में दर्ज की गई जीत की परिपाटी को दोहराने की उम्मीद कर रहे हैं. रशीद ने नेशनल कांफ्रेस उम्मीदवार को हराया था. बरकती दो सीट बीरवाह और गांदेरबल से चुनाव लड़ रहे हैं. रशीद इंजीनियर के नाम से चर्चित शेख अब्दुल रशीद ने इस साल की शुरुआत में तिहाड़ जेल से रहते हुए बारमूला सीट से संसदीय चुनाव लड़ा था और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला को दो लाख से अधिक मतों से हराया था. इस चरण में और जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है,उनमें अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी (चन्नापोरा), पूर्व मंत्री अली मोहम्मद सागर (खानयार), अब्दुल रहीम राथर (चरार-ए-शरीफ), चौधरी जुल्फिकार अली (बुधल) और सैयद मुश्ताक बुखारी (सूरनकोट) शामिल हैं. चौधरी जुल्फिकार अली और सैयद मुश्ताक बुखारी इस बार बीजेपी के टिकट पर किस्मत आजमा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए 18 सितंबर को हुए पहले चरण के मतदान के दौरान 61.38 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. केंद्र शासित प्रदेश में तीसरे और अंतिम चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा. मतों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी. आंकड़ों के मुताबिक श्रीनगर जिले में 93 उम्मीदवार, बडगाम जिले में 46, राजौरी जिले में 34, पुंछ जिले में 25, गांदेरबल में 21 और रियासी जिले में 20 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कश्मीर संभाग के तहत श्रीनगर जिले में हजरतबल, खानयार, हब्बकदाल, लाल चौक, चन्नापोरा, जादीबल, सेंट्रल शाल्टेंग और ईदगाह सीट आती हैं. बडगाम जिले के अंतर्गत बडगाम, बीरवाह, खानसाहिब, चरार ए शरीफ और चडूरा सीट आती हैं. गांदेरबल जिले में दो सीट कंगन (सुरक्षित) और गांदेरबल हैं. जम्मू संभाग में जिन सीटों पर मतदान होगा उनमें रियासी जिले की गुलाबगढ़ (सुरक्षित), रियासी, श्री माता वैष्णो देवी; राजौरी जिले की कालाकोटे-सुंदरबनी, नौशेरा, राजौरी (सुरक्षित), पुंछ जिले की बुद्धल (सुरक्षित), थन्नामंडी (सुरक्षित), सुरनकोट (सुरक्षित), पुंछ हवेली और मेंढर (सुरक्षित) सीट शामिल हैं.
पिछले 24 घंटों के दौरान, मुंबई, पश्चिमी मध्य प्रदेश, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, तटीय ओडिशा, तटीय कर्नाटक और गंगीय पश्चिम बंगाल सहित महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हुई।पूर्वी असम, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड, आंतरिक ओडिशा, दक्षिण मध्य प्रदेश, केरल, लक्षद्वीप और पूर्वी गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश हुई।अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पश्चिम असम और नागालैंड में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटे को दौरान, महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, केरल, दक्षिण-पूर्व गुजरात, दक्षिण मध्य प्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।पूर्वोत्तर भारत, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिण गुजरात, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।आंतरिक कर्नाटक, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है।
Manchester United is exploring a major redevelopment plan for its iconic Old Trafford stadium, which could boost the British economy by £7.3 billion. The club is considering either building a new 100,000-seat stadium or renovating the existing 74,000-capacity venue, though public funding will not be involved.
Yuki Bhambri has successfully advanced to the finals of the Chengdu Open in China, partnering with Albano Olivetti. The duo defeated the second-seeded team, showcasing their talent and teamwork, and will face the top-seeded French pair in the championship match.
Indian fast bowler Jasprit Bumrah received high praise from Australian cricketer Steve Smith after his impressive performance in the Test match against Bangladesh. Bumrah took five wickets, demonstrating his skill and strength ahead of the upcoming Border-Gavaskar Trophy series.
Karnataka’s football scene is thriving, with 11 players representing the state in the Indian Super League (ISL). This resurgence reflects a strong commitment to nurturing young talent and reviving the sport’s popularity in the region.
Fans are eagerly anticipating British band Coldplay’s concert in India, scheduled for January 2025. Unacademy CEO Gaurav Munjal expressed his excitement after successfully securing tickets, highlighting the overwhelming demand that caused a temporary crash of the ticketing platform.
Bollywood stars Alia Bhatt and Aishwarya Rai made a striking appearance at Paris Fashion Week as ambassadors for L’Oréal. Alia’s stylish outfit, featuring a metallic silver bustier, showcased the growing influence of Indian celebrities in international fashion.
Will.i.am, the lead singer of the Black Eyed Peas, has introduced a unique radio concept where artificial intelligence acts as the host and DJ. He believes this innovative approach will enhance creativity and collaboration in the music industry.
This month marks the 25th anniversary of Steve Jobs’ legendary “Think Different” speech, which inspired a generation to embrace creativity and innovation. The speech emphasized the importance of thinking outside the box and challenging the status quo.
The popular reality show Bigg Boss Marathi 5 is approaching its grand finale on October 6. All remaining contestants face eviction, raising the stakes and keeping viewers on the edge of their seats as they anticipate who will win this exciting season.
Pratibha Ranta plays a pivotal role in “Laapataa Ladies,” which explores the lives of two brides who are accidentally swapped during a train journey, highlighting societal challenges.
Prime Minister Narendra Modi wrapped up his successful three-day US visit, where he attended the Quad Leaders’ Summit in Delaware and addressed the UNGA. He also held bilateral meetings with Japan, Australia, and Vietnam, reinforcing Indo-Pacific cooperation and international ties.
India reported its first Mpox case in a 38-year-old man from Kerala who recently returned from the UAE. The Clade 1b strain was detected, reinforcing the importance of ongoing public health measures and monitoring.
On the sidelines of the UNGA Summit of the Future, Prime Minister Modi met with Ukraine’s President Zelensky, Armenia’s Prime Minister Pashinyan, and Vietnam’s President To Lam, focusing on boosting bilateral cooperation and addressing global issues.
The Employees’ Provident Fund Organisation recorded its highest-ever member growth in July, with 20 lakh net additions, driven by the 18-25 age group. The Labour Minister celebrated this achievement as a significant milestone in India’s employment landscape.
Vice President Jagdeep Dhankhar will open the second edition of the Uttar Pradesh International Trade Show in Gautam Buddha Nagar, featuring Vietnam as the partner country. The event will showcase Uttar Pradesh’s trade and cultural highlights.
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman reached Tashkent to attend the 9th AIIB Annual Meeting. She will also sign a Bilateral Investment Treaty with Uzbekistan, promoting economic cooperation between the two nations.
Karnataka High Court dismissed the petition of CM Siddaramaiah challenging the Governor’s sanction for his prosecution in the MUDA scam. The court also canceled the interim order related to the case registration.
The sixth Quad Summit was hosted in Delaware, marking a tribute to President Biden. As Modi rises as the seniormost leader, India prepares to host the 2025 summit, highlighting its strategic role in the Quad.
Coal India has entered into a joint venture with Rajasthan’s RRVUNL to expand renewable energy resources in the state, supporting India’s shift toward clean energy and environmental sustainability.
Tech giants Google and Nvidia announced plans to strengthen their AI engagement in India after meetings with PM Modi. Their collaboration is set to impact sectors like healthcare, education, and agriculture.
Chief Minister Yogi Adityanath is strategically reasserting his hardline Hindutva stance with key by-elections approaching in Uttar Pradesh. Facing internal party challenges and aiming to solidify Hindu votes, this shift has significant implications for both the BJP and Yogi’s political future.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें