अमेरिकी वोटरों की प्राथमिकता

 

UP: भारी बारिश के बाद खतरे के निशान के ऊपर बह रहीं गंगा, शारदा और घाघरा सहित कई नदियां'

PM मोदी आज देश की पहली वंदे मेट्रो सर्विस को दिखाएंगे हरी झंडी

PM मोदी गांधीनगर में आज पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभार्थियों से करेंगे बातचीत'

राजनीति में नहीं जाना मैंने पहले ही बोला था- केजरीवाल के इस्तीफे पर बोले अन्ना हजारे चेले से नाराज दिखे गुरु

J-K विधानसभा चुनाव: चिनाब घाटी में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे अमित शाह

कनाडा के प्रशांत तट पर आया 6.6 तीव्रता का भूकंप: यूएसजीएस

हरिद्वार में ज्वेलरी शॉप में डकैती के आरोपियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक आरोपी घायल

कोलकाता रेप एंड मर्डर केस: साल्ट लेक इलाके में स्थित स्वास्थ्य भवन में डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी

फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच पर ट्रंप गोल्फकोर्स में गोलीबारी'

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी पहुंचेंगे.

 जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है.

अलर्ट! दिल्ली में फिर डेंगू की दस्तक, 2 लोगों की मौत; अब भी न संभले तो फैल जाएगी महामारी!

अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की. अमेरिका के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को यहां बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की और उन्हें दक्षिण एशियाई देश के लोगों के वास्ते अधिक न्यायसंगत और समावेशी भविष्य बनाने के लिए आर्थिक और राजनीतिक संबंधों को विस्तार देने का आश्वासन दिया। अमेरिकी वित्त विभाग में अंतरराष्ट्रीय वित्त के सहायक मंत्री ब्रेंट नीमन के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने ढाका के सरकारी अतिथि गृह में यूनुस से मुलाकात की। दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो के सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल हुए, जो शनिवार को भारत से ढाका पहुंचे थे।

कोई बाइडेन और कमला की हत्या की कोशिश नहीं कर रहा, मस्क का बड़ा बयान. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक बार फिर निशाना बनाया गया है. उनकी हत्या की कोशिश की गई है. दरअसल, ट्रंप के गोल्फ क्लब के पास फायरिंग की गई है. जिस दौरान गोलीबारी की गई, उस वक्त ट्रंप क्लब के अंदर ही मौजूद थे. FBI का कहना है कि एक बार फिर उनकी हत्या की कोशिश की गई है. हम घटना की जांच करेंगे.मुझे फ्लोरिडा में पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प और उनकी संपत्ति के पास गोलीबारी की खबरों के बारे में जानकारी दी गई है और मुझे खुशी है कि वह सुरक्षित हैं. अमेरिका में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं: उपराष्ट्रपति कमला हैरिस

पीएम मोदी आज गुजरात को 8000 करोड़ की सौगात देंगे. इसके साथ ही भुज से अहमदाबाद तक भारत की पहली वंदे मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा अहमदाबाद में कई अन्य विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता वी हनुमंत राव कहते हैं कि जब भी आप कोई नया काम शुरू करते हैं, चाहे वह कोई दुकान शुरू करना हो, कोई व्यवसाय शुरू करना हो, घर बनाना हो हर बार सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है. मुझे उम्मीद है कि ऐसी चीजें जारी रहेंगी ताकि अगले पीढ़ी समझ सकती है कि देशभक्ति और भक्ति एक साथ निभानी चाहिए.

पश्चिम बंगाल के कोलकाता के साल्ट लेक इलाके में स्थित स्वास्थ्य भवन में जूनियर डॉक्टरों ने लगातार छठी रात अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा.

नोएडा में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्यानोएडा के 142 सेक्टर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की रविवार शाम को कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज सिंह ने बताया कि रविवार रात करीब सात बजे सेक्टर 137 मेट्रो स्टेशन के पीछे नवेंद्र झा नामक व्यक्ति को गोली मार दी गई जिसे फेलिक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया । उनके अनुसार उपचार के दौरान नवेंद्र झा की मौत हो गयी। सिंह ने बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी। उनके मुताबिक जांच में पता चला कि नवेंद्र झा की एक भूसंपत्ति को लेकर नीरज गुप्ता नाम के व्यक्ति से विवाद चल रहा है। यह विवाद अदालत में विचाराधीन है। बताया जा रहा है कि इसी विवाद के चलते नवेंद्र झा की गोली मार कर हत्या की गई है।

दिल्ली पुलिस ने यातायात परामर्श जारी कियापुलिस ने रविवार को एक परामर्श जारी कर कहा कि ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर जुलूस निकाले जाने के कारण 16 सितंबर को दिल्ली के कई हिस्सों में यातायात प्रभावित रहेगा।. ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पैगंबर मोहम्मद के जन्म की याद में मनाया जाता है। 

राजस्थान: तनाव के बीच ईद-ए-मिलाद के जुलूस की इजाजत नहीं. तनाव के बीच राजस्थान के जहाजपुर में राज्य सरकार ने ईद-ए-मिलाद के जुलूस की इजाजत नहीं दी है. जहाजपुर में हिंदुओं के जुलूस पर पथराव के बाद से स्थिति तनावपूर्ण है.

अमेरिकी वोटरों को राष्ट्रपति चुनाव के दिन डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस या रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप में किसी एक को चुनना होगा.' उप राष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस ने कहा है कि उनकी पहले दिन से ये प्राथमिकता होगी कि वो कामकाजी परिवारों के लिए खाने-पीने की चीज़ों और मकान की क़ीमतों को कम करने की कोशिश करेंगी.. उन्होंने कहा है कि वो ग्रॉसरी की क़ीमतें ग़ैर वाजिब ढंग से बढ़ाने पर प्रतिबंध लगाएंगी और पहली बार घर ख़रीद रहे लोगों की मदद के लिए क़दम उठाएंगी. वो ये सुनिश्चित करेंगी कि अधिक से अधिक मकान बनाए जाएं. इसके लिए वो इन्सेंटिव देने की व्यवस्था करेंगी.वहीं ट्रंप ने महंगाई को ख़त्म करने का वादा किया है. उन्होंने अमेरिका को एक बार फिर से वैसा देश बनाने का वादा किया है जहां लोग सस्ती चीज़ें ख़रीद सकें. ट्रंप ने ब्याज दरों को कम करने का वादा किया है. हालांकि ब्याज दरें सरकार के नियंत्रण में नहीं होतीं. उन्होंने कहा है कि जिन आप्रवासियों के पास अमेरिका में रहने के दस्तावेज़ नहीं हैं, उन्हें वापस भेजने से हाउसिंग पर बोझ कम होगा और लोगों को मकान मिल पाएंगे.ट्रंप और कमला हैरिस के बीच डिबेट में पालतू जानवरों को खाने, महंगाई, गर्भपात जैसे दावों की हक़ीक़त. कमला हैरिस ने गर्भपात के अधिकार को अपने चुनावी अभियान के केंद्र में रखा है. वो ऐसे क़ानून का समर्थन कर रही हैं जो पूरे देश में लोगों के लिए एक जैसे प्रजनन अधिकारों का रास्ता साफ़ करेगा.जबकि हाल के कुछ हफ़्तों में गर्भपात विरोधी रुख़ के समर्थन के मामले में ट्रंप संघर्ष करते दिखे हैं.ट्रंप ने अपने कार्यकाल में सुप्रीम कोर्ट में जिन तीन जजों को नियुक्त किया था उन्होंने 1973 के ‘रो बनाम वेड केस’ में दिए गए उस फ़ैसले को पलट दिया था जिसमें गर्भपात को संवैधानिक अधिकार बना दिया गया था.कमला हैरिस को देश की दक्षिणी सीमा पर आप्रवासियों की भीड़ को नियंत्रित करने का ज़िम्मा दिया गया था. उन्होंने वहां उन इलाकों में अरबों डॉलर का निजी निवेश कराया ताकि लोगों को उत्तर की ओर आने से रोका जाएगा.2023 के आख़िर में मैक्सिको से रिकॉर्ड संख्या से आप्रवासी सीमा पार कर अमेरिका में घुसे. लेकिन अब ये तादाद कम हुई है.मौजूदा प्रचार अभियान के दौरान हैरिस ने दक्षिण अमेरिकी देशों से अमेरिका में आने वाले आप्रवासियों के मामले में कड़ा रुख़ अपनाया है.उन्होंने बार-बार इस बात पर ज़ोर दिया कि ह्यूमन ट्रैफिकिंग को रोकने में कैलिफोर्निया का उनका अभियोजक का बैकग्राउंड काफी काम आएगा.जबकि ट्रंप ने कथित अवैध आप्रवासियों को रोकने के लिए बॉर्डर को सील करने का वादा किया है और सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाने की वकालत की है. लेकिन उन्होंने रिपब्लिकन समर्थकों से हैरिस समर्थित कड़े और क्रॉस-पार्टी बॉर्डर बिल को समर्थन न देने की अपील की है.उन्होंने कहा कि वो जीते तो अमेरिका के इतिहास में बगैर दस्तावेज़ों वाली अब तक की सबसे बड़ी आप्रवासी आबादी को वापस भेजा जाएगा.कमला हैरिस बड़ी कंपनियों, उद्योगों और साल भर में चार लाख डॉलर कमाने वाले अमेरिकियों पर टैक्स बढ़ाना चाहती हैं.लेकिन उन्होंने मतदाताओं से ऐसे कई क़दम उठाने का वादा किया है जिनसे अमेरिकी परिवारों पर टैक्स का बोझ कम होगा.इनमें चाइल्ड टैक्स क्रेडिट का दायरा बढ़ाने जैसा क़दम भी शामिल है.दूसरी ओर ट्रंप ने खरबों डॉलर की टैक्स कटौती के कई प्रस्ताव रखे हैं.ट्रंप के मुताबिक़ 2017 में उनकी सरकार ने जो टैक्स कटौतियां की थीं उन्हें विस्तार दिया गया था. इन कटौतियों से ज़्यादातर अमीरों को ही मदद मिली थी.विश्लेषकों का कहना है कि हैरिस और ट्रंप दोनों के टैक्स प्लान से राजकोषीय घाटा बढ़ेगा.लेकिन सरकारी ख़ज़ाने पर ट्रंप की योजना हैरिस की योजना से ज़्यादा बोझ डालेगी. हैरिस ने कहा है कि रूस के साथ युद्ध में यूक्रेन को दी जाने वाली उनकी मदद जारी रहेगी.उन्होंने ये भी कहा कि अगर वो जीतीं तो ये सुनिश्चित करेंगी कि 21वीं सदी अमेरिका की हो चीन की नहीं.हैरिस इसराइल-फ़लस्तीन मुद्दे पर लंबे समय से दो देशों के सिद्धांत की समर्थक रही हैं. उन्होंने कहा कि ग़ज़ा में जल्द से जल्द युद्ध ख़त्म हो. जबकि ट्रंप अलग-थलग विदेश नीति के पैरोकार हैं. वो चाहते हैं कि अमेरिका दुनिया में कहीं भी होने वाले संघर्षों से खुद को दूर रखे.उन्होंने कहा है कि वह रूस से सौदेबाज़ी कर यूक्रेन युद्ध को 24 घंटे में ख़त्म करा देंगे.जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी का कहना है कि इससे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और मज़बूत होंगे.ट्रंप ने खुद को इसराइल के कट्टर समर्थक के तौर पर पेश किया हैलेकिन इस बारे में बहुत कम बताया है कि वो ग़ज़ा युद्ध को कैसे ख़त्म कराएंगे. हैरिस ने हर आयात पर टैरिफ़ लगाने की ट्रंप की नीति की आलोचना की है. उन्होंने उसे एक नेशनल टैक्स करार दिया है, जिसका देश के परिवार पर सालाना चार हज़ार रुपये का बोझ पड़ेगा.हैरिस भी आयात पर टैरिफ़ लगा सकती हैं लेकिन वो इस मामले में चुनिंदा चीज़ों पर ये टैक्स लागू करना चाहेंगी.ट्रंप ने टैरिफ़ को अपने चुनाव प्रचार अभियान का प्रमुख नारा बनाया है. उन्होंने कहा है कि वो विदेश से आने वाली चीज़ों पर 10 से 20 फीसदी टैरिफ़ लगाएंगे. जबकि चीन से आने वाले सामान पर इससे भी ज़्यादा टैरिफ़ लगाया जाएगा. बतौर उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने महंगाई घटाने वाला क़ानून पारित कराने में मदद की. इन्फ्लेशन रिडक्शन एक्ट की वजह से सैकड़ों अरब डॉलर रिन्युबल एनर्जी सेक्टर, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स टैक्स क्रेडिट और रिबेट प्रोग्राम के मद में दिए गए.लेकिन उन्होंने फ्रैकिंग का विरोध छोड़ दिया है. फ्रैकिंग गैस और तेल निकालने की तकनीक है, जिसका पर्यावरणवादी विरोध कर रहे हैं.जबकि राष्ट्रपति रहते हुए ट्रंप ने पर्यावरण संरक्षण के सैकड़ों नियमों को वापस ले लिया था. इनमें बिजली संयंत्रों और वाहनों से कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में कटौती का क़ानून भी शामिल था.अपने मौजूदा प्रचार अभियान में उन्होंने आर्कटिक में ड्रिलिंग बढ़ाने का वादा किया है. उन्होंने इलेक्ट्रिक कारों को निशाना बनाया है.अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रंप? पहली डिबेट में कौन पड़ सकता है भारीहैरिस उस व्हाइट हाउस प्रशासन का हिस्सा रही हैं जिसने डॉक्टरों की लिखी दवाइयों के दाम घटा दिए थे और इंसुलिन की कीमत 35 डॉलर तय कर दी थी.जबकि ट्रंप ने कहा है कि अपने राष्ट्रपति रहते उन्होंने जिस अफोर्डेबल केयर एक्ट को ख़त्म किया था उसे दोबारा बहाल नहीं करेंगे. इस क़ानून से लाखों लोगों का मेडिकल इंश्योरेंस होता था.उन्होंने कहा कि फर्टिलिटी ट्रीटमेंट के लिए टैक्स पेयर का पैसा खर्च होगा. लेकिन संसद में इस तरह की योजना का रिपब्लिकन ही विरोध करेंगे.

 उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत में कैसा रहेगा मौसम का हाल। पूर्वोत्तर से लेकर पश्चिम भारत में ठंड रहेगी या गर्मी का रहेगा सितम। देश के किस हिस्से में अधिकतम तापमान रहेगा। किस हिस्से में न्यूनतम तापमान होगा। देश के प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नै और कोलकाता का कैसा रहेगा तापमान। किस हिस्से में होगी बारिश कहां कोहरा करेगा परेशान। किस राज्य में सबसे पहले सूर्योदय, कहां सबसे पहले होगा सूर्यास्त। 



Ballistic missile fired by Yemen’s Houthis hits Israel sparking fire-

Eight people die while attempting to cross English Channel to the UK-

6 killed as heaviest rain in decades hits parts of central and eastern Europe-

Severe Flooding In Myanmar: Typhoon Yagi’s Impact Causes 74 Deaths-

US rejects claims of CIA involvement in alleged plot to kill Maduro after Venezuela arrests six-

 RG Kar Ex-Principal Sandip Ghosh, Kolkata Cop Sent to CBI Custody Till September 17-

 We accepted all demands, but CM refused to hold meeting, say protesting doctors-

IMD issues ‘red’ alert in West Bengal, Jharkhand, Odisha for heavy rainfall-

Arvind Kejriwal to vacate chief minister's house in next 15 days: Sources-

 India in talks to acquire 31 weaponised MQ-9B Predator drones for $3.9 billion from US-Firstpost

1. Neeraj Chopra misses Diamond Trophy by agonising 1cm, finishes 2nd in javelin final-

2. Duleep Trophy highlights, 2nd Round Day 4: India A beats India D by 186 runs; India C vs India B match drawn-

3. Lionel Messi makes history and scores two goals in four minutes on his dazzling return from injury layoff-

4. Vinicius Junior, Kylian Mbappe Penalties Help Real Madrid Beat Real Sociedad-

5. Davis Cup: Djokovic keeps Serbia on track as Ruud seals Norway win-

Use these headlines for your school assembly and stay informed always. 




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर