इजरायल से दहला लेबनान, 490 से अधिक लोग मारे

 

वैश्विक शांति और विकास के लिए ग्लोबल संस्थाओं में रिफॉर्म जरूरी, UN में बोले PM मोदी

न्यूयॉर्क में वियतनामी राष्ट्रपति टू लैम के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की द्विपक्षीय बैठक.

सुल्तानपुर एनकाउंटर पर बोले CM योगी- गरीब की झोपड़ी को उजाड़ने वाला भुगतेगा

दिल्ली की एक अदालत यासीन भटकल की हिरासत पैरोल याचिका पर आज करेगी सुनवाई

आज से महाराष्ट्र का दो दिवसीय दौरा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

नोएडा STF और गाजीपुर पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में एक बदमाश को लगी गोली

राजस्थान सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 183 अधिकारियों का तबादला किया

UN में पीएम मोदी का संबोधन, बोले- भारत में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले

जदयू MLC दिनेश सिंह के बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत

सरकार आने पर कुछ लोगों को सबक सिखाएंगे- फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस प्रत्याशी मामन खान का बयान

पुणे एयरपोर्ट का बदलेगा नाम, 'तुकाराम महाराज' के नाम से होगी पहचान

दिल्ली की RAU's कोचिंग के सीईओ को 7 दिसंबर तक मिली अंतरिम जमानत, 3 छात्रों की गई थी जान

रिकॉर्ड ऊंचाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स में 389 अंकों का उछाल

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में बड़ा हादसा, बिजली गिरने से पांच बच्चे और तीन युवकों की मौत.

महाराष्ट्र में आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर आरटीओ कर्मचारी संघ

आगरा: ताज महल में 'जलाभिषेक' और अनुष्ठानों से संबंधित एक मामले पर आज होगी सुनवाई

सीएम सिद्धारमैया MUDA मामले पर कर्नाटक हाई कोर्ट से आज आ सकता है फैसला

RJD छोड़कर JDU में वापसी करने वाले बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक बने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव

पंजाब: कैबिनेट फेरबदल से पहले CM भगवंत मान ने अपने OSD को हटाया

कांग्रेस हमेशा दलितों का अपमान करती है चाहे अशोक तंवर हों या बहन सैलजा: गृहमंत्री अमित शाह

 विनेश फोगाट हरियाणा की बेटी, कांग्रेस ने खिलाड़ियों के कंधे पर बंदूक रखकर चलाई: नायब सिंह सैनी

वाल्मीकि जयंती पर दलित बस्तियों में विशेष जनसंपर्क अभियान चलाएगी VHP

गुजरात: स्कूल प्रिंसिपल ने किया 6 साल की छात्रा का मर्डर, यौन उत्पीड़न का विरोध कर रही थी मासूम.

हिज्बुल्लाह के 300 ठिकानों पर इजरायल ने किया हमला

इजरायल में 30 सितंबर तक इमरजेंसी घोषित .

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यहां संयुक्तराष्ट्र महासभा (यूएनजीए) से इतर वियतनाम के राष्ट्रपति टो लाम से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ाने तथा संपर्क, व्यापार और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। मोदी तीन दिवसीय अमेरिकी यात्रा के दूसरे चरण के तहत न्यूयॉर्क में हैं, जहां उन्होंने वैश्विक संघर्षों की पृष्ठभूमि में आयोजित संयुक्त राष्ट्र के भविष्य के शिखर सम्मेलन को संबोधित किया। संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर मोदी ने टो लाम से मुलाकात की। मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “वियतनाम के राष्ट्रपति टो लाम से मुलाकात की। हमने भारत-वियतनाम मैत्री के पूर्ण आयाम पर चर्चा की। हम कनेक्टिविटी, व्यापार, संस्कृति और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।"

जबलपुर, रीवा, दतिया में सामूहिक बलात्कार के चार मामले दर्ज. मध्यप्रदेश के सतना, जबलपुर, रीवा और दतिया जिलों में सामूहिक बलात्कार के चार मामले दर्ज किए गए, जिनमें से दो पीड़ित नाबालिग हैं । पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीन मामलों में सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया है, जबकि चौथे मामले में शामिल दो लोगों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने बताया कि सभी मामलों में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कांग्रेस को विरोध करना है, तो राहुल गांधी का करे : केंद्रीय मंत्री बिट्टूकेंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को लेकर की गई अपनी टिप्पणी का बचाव करते हुए सोमवार को कहा कि ‘‘कांग्रेस पार्टी को विरोध करना है तो वह राहुल गांधी का करे ।’’ वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिट्टू के खिलाफ सीबीआई फाटक क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश की लेकिन पुलिस उन्हें बसों में बैठाकर ले गई। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बिट्टू को अपने बयान पर पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। यहां एक खेल कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे बिट्टू से हवाई अड्डे पर मीडिया ने जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ उनके बयान के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कांग्रेस या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बात नहीं है। बात पंजाब और सिखों की है।’’

तिरुपति लड्डू विवाद में FSSAI ने घी आपूर्तिकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया. तिरुपति में लड्डू में मिलावट के आरोपों के मद्देनजर एफएसएसएआई ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम को कथित रूप से घटिया घी की आपूर्ति करने के लिए तमिलनाडु स्थित एक कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। नोटिस में खाद्य नियामक ने 'ए आर डेरी फूड प्राइवेट लिमिटेड' से पूछा कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक विनियमन 2011 के प्रावधानों के उल्लंघन के लिए उसका केंद्रीय लाइसेंस निलंबित क्यों न कर दिया जाए। नोटिस के अनुसार एफएसएसएआई ने कहा कि उसे मंगलागिरी (आंध्र प्रदेश) स्थित 'प्रिवेंटिव मेडिसिन संस्थान' के निदेशक से जानकारी मिली है कि डिंडीगुल स्थित ए आर डेरी फूड प्राइवेट लिमिटेड पिछले चार वर्षों से तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को घी की आपूर्ति कर रही है।

लेबनान पर सोमवार को इजरायली हमलों में 90 से अधिक महिलाओं और बच्चों सहित 490 से अधिक लोग मारे गए, लेबनानी अधिकारियों ने कहा कि यह 2006 के इजरायल-हिजबुल्ला युद्ध के बाद से सबसे घातक हमला है। इजरायली सेना ने हिजबुल्ला के खिलाफ अपने व्यापक हवाई अभियान से पहले दक्षिणी और पूर्वी लेबनान के निवासियों को खाली करने की चेतावनी दी।बेरूत के दक्षिणी उपनगर में हिजबुल्ला के सीनियर कमांडर अली कराकी को भी निशाना बनाए जाने की सूचना है। इजरायल ने कहा है कि उसने हिजबुल्ला के 800 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया है, वहां से इजरायल पर हमले किए जाते थे या फिर वहां हमले की तैयारी की जाती थी।पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने वहां के लिए अतिरिक्त सैनिक और हथियारों का जखीरा रवाना कर दिया है। क्षेत्र की बिगड़ रही स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने चिंता जताई है। 2006 में हुए इजरायल और हिजबुल्ला के युद्ध के बाद दोनों पक्षों के संघर्ष में लेबनान के लिए सोमवार (23 सितंबर) का दिन सबसे ज्यादा खूनखराबे वाला रहा।हमास के समर्थन में साल भर पहले हिजबुल्ला की छेड़ी लड़ाई अब उस पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है। ताजा हमलों में इजरायली लड़ाकू विमान हमले के लिए लेबनान में काफी नीचे उड़ान भर रहे हैं और हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बना रहे हैं।इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ताजा कार्रवाई हिजबुल्ला के हजारों रॉकेटों और मिसाइलों को नष्ट करने के लिए की गई थी। यह युद्ध लेबनान के खिलाफ नहीं है। जबकि हिजबुल्ला ने कहा है कि वह इजरायल और कब्जे वाले वेस्ट बैंक के सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहा है।हिजबुल्ला के हमलों में सोमवार को एक इजरायली नागरिक के घायल होने की पुष्टि हुई है। दिनों-दिन तेज होते इजरायली हमलों से लेबनानी नागरिकों को अब युद्ध छिड़ने का भय सताने लगा है। वे कह रहे हैं कि लेबनान युद्ध झेलने की स्थिति में नहीं है और जान-माल के भारी नुकसान का अंदेशा है।इजरायली हमलों से बचने के लिए सीमा के नजदीक के दक्षिणी इलाके से नागरिक सुरक्षित स्थानों के लिए भाग रहे हैं, लेबनान सरकार उनके लिए अस्थायी ठिकाने बनाने में जुट गई है। इस बीच इजरायली सेना ने खासतौर से हिजबुल्ला के प्रभाव वाले दक्षिणी लेबनान के आमजनों को सशस्त्र संगठन के ठिकानों से दूर रहने की चेतावनी दी है। कहा है कि हिजबुल्ला लड़ाई में नागरिकों को ढाल बनाने के लिए उनके घरों से हमले कर रहा है। इजरायली सेना के प्रवक्ता ने इस दावे के समर्थन में लेबनान के एक घर से हिजबुल्ला लड़ाकों के क्रूज मिसाइल दागने का वीडियो दिखाया।

पंजाब में VC के गर्ल्स हॉस्टल में घुसने पर बवाल, नहाकर निकली छात्रा से पूछने लगे सवाल; प्रदर्शन भड़का. स्टूडेंट्स वीसी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने बगैर शर्त माफी की भी मांग की है। खबर है कि छात्रों की सुनवाई के लिए सोमवार दोपहर एक बैठक बुलाई गई थी। साथ ही विश्वविद्यालय ने छात्रों की परेशानियों के समाधान के लिए 9 सदस्यीय समिति का भी गठन किया है।

अमित शाह के बयान पर बांग्लादेश को आपत्ति, यूनुस सरकार भड़की;केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा था, 'राज्य में घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं है। वे हमारी बेटियों से शादी कर रहे हैं, जमीन हड़प रहे हैं और समृद्ध आदिवासी संस्कृति और विरासत को तबाह कर रहे हैं। हम हर एक को बाहर कर देंगे...।'

बदलापुर केस: आरोपी के एनकाउंटर पर विपक्ष का सवाल, CM बोले- सेल्फ डिफेंस में हुआ शिवसेना (उद्धव ठाकरे) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इसे महायुति सरकार की अक्षमता करार देते हुए कहा कि मामले के सह आरोपी अभी तक भाग रहे हैं और मुख्य आरोपी का एनकाउंटर कर दिया गया। ऐसा लग रहा है जैसे यह पूरी कहानी राज्य सरकार द्वारा लिखी गई है।

'खड़ाऊ' का जिक्र इन दिनों देश की राजधानी दिल्ली में खूब हो रहा है। आज तो इसकी गूंज और भी तेज सुनाई दे रही है। दिल्ली की नई सीएम आतिशी ने सोमवार जब सीएम की कुर्सी संभाली तो उनके बगल में एक और कुर्सी नजर आई। आतिशी ने कहा कि यह कुर्सी केजरीवाल की वापसी तक इसी कमरे में रहेगी। यह उनकी कुर्सी है। जिस तरह भरत जी ने खड़ाऊ रखकर सिंहासन संभाला मैं भी सीएम की कुर्सी वैसी ही संभालूंगी। इस कुर्सी को केजरीवाल का इंतजार रहेगा। यह पहली बार नहीं कहा गया इससे पूर्व भी दिल्ली के एक मंत्री ने ऐसी बात कही। यह बात क्यों कही गई इसके अपने मायने हैं लेकिन सवाल ये भी है कि क्या अरविंद केजरीवाल दिल्ली के राजा राम हैं? जिस त्याग को दर्शाने की बात हो रही है उसको समझने से पहले राम के खड़ाऊ के भाव को भी समझना जरूरी है। भरत ने श्री राम को अयोध्या वापस लाने के लिए बहुत प्रयास किए, लेकिन जब वे नहीं मानें तो उन्होंने श्री राम की चरण पादुकाओं को सिंहासन पर रखकर राजपाट का भार संभाल लिया। यह दिखाता है कि भरत के लिए श्री राम ही सर्वस्व थे।खड़ाऊ को सिंहासन पर रखकर भरत ने यह दिखाया कि वे राजपाट से अधिक श्री राम से प्रेम करते हैं। प्रभु श्री राम जब वनवास गए तब उनके भाई भरत की यह भक्ति और निष्ठा आज भी लोगों को प्रेरित करती है। उन्होंने अपने बड़े भाई के प्रति जो निष्ठा दिखाई, वह अनुकरणीय है। हिंदू धर्म में खड़ाऊ को पवित्र माना जाता है। इसके धार्मिक और सांस्कृतिक मायने भी हैं। उस ओर न जाते हुए यहां त्याग वाली भावना पर रहते हैं। आतिशी और उनके पहले सौरभ भारद्वाज की ओर से जो कहने की कोशिश हुई उससे इस बात को समझने में कोई मुश्किल नहीं आएगी कि आम आदमी पार्टी के भीतर क्या चल रहा है। अरविंद केजरीवाल के प्रति निष्ठा तो समझ आती है लेकिन सवाल ये है कि क्या अरविंद केजरीवाल दिल्ली के राजा राम हैं। आतिशी और दूसरे नेता यह तो जरूर बताने की कोशिश कर रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल ने बहुत बड़ा त्याग किया है। दिल्ली की सीएम आतिशी का इस बात पर जोर रहा कि जब तक दोबारा से केजरीवाल सीएम बनकर नहीं आ जाते तब तक वह भरत की तरह खड़ाऊ रखकर सत्ता चलाएंगी।यह भावना पार्टी के भीतर तो ठीक है लेकिन असली परीक्षा तो जनता के सामने है। अरविंद केजरीवाल दोबारा सीएम बनेंगे या नहीं यह फैसला तो जनता को ही करना है। आतिशी के इस कदम पर विपक्ष की ओर से सवाल खड़े किए जा रहे हैं। रिमोट कंट्रोल वाले शासन की याद दिलाई जा रही है। इन सबके बीच यह भी समझना जरूरी है कि खड़ाऊ का राजनीति से सीधा कोई वास्ता नहीं लेकिन यह एक महत्वपूर्ण प्रतीक है जिसका उपयोग राजनेता अपनी छवि बनाने और मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए भी करते हैं। अब जब दिल्ली के चुनाव होंगे और नतीजे सामने आएंगे तब ही यह पता चल पाएगा कि अरविंद केजरीवाल वापस उस खड़ाऊ में पैर रख पाते हैं या नहीं।

पिछले 24 घंटों के दौरान, तटीय कर्नाटक और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो बार भारी बारिश हुई।केरल, कर्नाटक, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, विदर्भ, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, दक्षिण मध्य प्रदेश और तटीय ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश हुई।लक्षद्वीप, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, छत्तीसगढ़, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, दक्षिण पूर्व राजस्थान और दक्षिण गुजरात में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटे को दौरान, दक्षिण मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्व गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, कोंकणी और गोवा, तटीय कर्नाटक और दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो बार भारी बारिश हो सकती है।मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।सिक्किम, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है।



Sri Lanka elections result: Anura Kumara Dissanayake elected President-The 

Israel army tells Lebanese to 'move away' from Hezbollah sites; dozens of Israeli air strikes on south, east Lebanon-

Iran MP Says Ex-President Raisi Used Pager, Claims Its Explosion Crashed Chopper-

Hezbollah fires dozens of rockets in northern Israel; buildings damaged, cars burnt to ashes-

Putin’s Deadly Assault Burns Kharkiv: Multiple Buildings, Vehicles Reduced To Ash In ‘Brutal’ Strike-

 Modi in US: PM interacts with top tech leaders and CEOs, discusses India's growth prospects-

EY employee death: Labour ministry awaits report, likely to come in 7-10 days-

This is Arvind Kejriwal’s chair’: Atishi takes charge as Delhi CM with an empty chair beside her-

PM Modi meets Palestinian PM Abbas in New York, expresses deep concern over Gaza humanitarian crisis-

Chess Olympiad 2024: India scripts history, wins maiden gold in men and women titles-

Carlos Alcaraz clinches Laver Cup for Team Europe in 13-11 victory over Team World-

Barcelona extend perfect start in La Liga with 6th win but loses Ter Stegen-

Erling Haaland nets 100th Man City goal, ties Cristiano Ronaldo record-

Boxing: Dubois knocks out Anthony Joshua to retain IBF heavyweight championship-Reuters 




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या