पेरिस में पैरालंपिक की शुरुआत आज से

 



 कोलकाता रेप-मर्डर केस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बयान से जुड़ी रही। उन्होंने कहा कि मैं घटना को लेकर निराश और डरी हुई हूं।

 झारखंड की राजनीति से जुड़ी रही। पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) से इस्तीफा दे दिया।

UPSC को मिली आधार वेरिफिकेशन की मंजूरी, आवेदक को ओटीपी से करना होगा ऑथेंटिकेशन

बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को गृह मंत्रालय ने दी Y+ कैटगरी की सुरक्षा

बृजभूषण शरण सिंह की अर्जी पर दिल्ली HC में सुनवाई, आपराधिक कार्यवाही खत्म करने की मांग

सीएम सिद्धारमैया से जुड़े MUDA जमीन घोटाला मामले पर कर्नाटक हाईकोर्ट में आज सुनवाई

पूजा खेडकर की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज फिर सुनवाई

जापान में टाइफून शानशान का असर, भारी बारिश में एक की मौत, कई घायल

आज बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, हरियाणा चुनाव के उम्मीदवारों पर होगी चर्चा

विंबलडन चैंपियन बारबोरा क्रेजिकोवा यूएस ओपन के सेकंड राउंड से बाहर.

दिल्ली में विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी।

बर्खास्त ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की जमानत याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में फिर सुनवाई होगी. 29 अगस्त तक उन्हें गिरफ्तारी से राहत मिली हुई थी. UPSC ने 31 जुलाई को पूजा का सिलेक्शन रद्द किया था.

महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, महंगाई सहित अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस नारी न्याय आंदोलन चलाएगी. 29 अगस्त को भोपाल में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. इसके बाद सभी जिलों में प्रदर्शन होंगे. साथ ही महिला आरक्षण, जातीय जनगणना, समान कार्य-समान वेतन सहित अन्य विषयों को लेकर जन-जागरण अभियान भी चलाया जाएगा.

दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. आज दिल्ली सचिवालय मे पर्यावरण एक्सपर्ट्स और संबंधित विभागों के साथ राउंड टेबल कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा. राउंड टेबल कांफ्रेंस में सीएक्यूएम, सीपीसीबी, डीपीसीसी, पर्यावरण विभाग, आईएमडी , डीजीसीए, आईआईटी, यूएनईपी, सीएसई समेत अन्य विभागों व संस्थाओं के अधिकारी और प्रतिनिधि शामिल होंगे.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दो सितंबर से विधानसभा के शुरू होने वाले मानसून सत्र से पहले मंत्री परिषद की बैठक बुलाई है. आज सुबह 11 बजे पंजाब सिविल सचिवालय-1 की दूसरी मंजिल पर कैबिनेट की बैठक होगी. इससे पहले 14 अगस्त को सीएम मान की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई थी.

विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है. हरियाणा में उम्मीदवारों के चुनाव के लिए 29 अगस्त को भाजपा के केंद्रीय कमेटी की मीटिंग होगी, जिसमें हरियाणा के उम्मीदवारों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर की बचीं हुई सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे.

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी तैयारी में जुटी हुई है. इसी बीच उम्मीदवारों को लेकर आज पीएम मोदी मीटिंग करेंगे. माना जा रहा है कि बीजेपी आज लिस्ट भी जारी कर सकती है.

पेरिस पैरालंपिक 2024 शुरू होने में अब कुछ घंटे ही बाकी हैं. फ्रांस की राजधानी पैरालंपिक की मेजबानी करने के लिए तैयार है. पैरालंपिक की ओपनिंग सेरेमनी 28 अगस्त, बुधवार रात होनी है. भारत ने पेरिस पैरालंपिक के लिए 84 खिलाड़ियों का दल भेजा है. यह पैरांलंपिक में भारत का सबसे बड़ा दल है. ये खिलाड़ी 12 खेलों में हिस्सा लेंगे.पेरिस पैरालंपिक गेम्स 28 अगस्त से 8 सितंबर तक होने हैं. ओपनिंग सेरेमनी भारतीय समयानुसार बुधवार रात 11:30 बजे से होगी. 29 अगस्त, गुरुवार दोपहर से इसके मुकाबले शुरू होंगे. जियोसिनेमा पैरालंपिक गेम्स पेरिस 2024 का लाइव-स्ट्रीम करेगा. जियोसिनेमा पर इवेंट के लाइव कवरेज के अलावा, स्पोर्ट्स18 टीवी नेटवर्क इन खेलों के डेली हाइलाइट्स भी दिखाएगा. बता दें कि वायकॉम 18 के सभी प्लेटफॉर्म्स पर पेरिस ओलंपिक को 17 करोड़ से अधिक दर्शकों ने 1500 करोड़ मिनट से अधिक देखा था.84 पैरा-एथलीटों के साथ, भारत पैरालंपिक खेलों में अब तक का अपना सबसे बड़ा दल भेज रहा है. 12 खेलों में भाग लेने वाले भारत के चार पैरा-एथलीट अपने अपने गेम के चैंपियन हैं. इनमें सुमित अंतिल (पुरुष भाला फेंक F64), कृष्णा नागर (पुरुष बैडमिंटन एकल SH6), मनीष नरवाल (पुरुष शूटिंग 50 मीटर पिस्टल SH1) और अवनी लेखरा (महिला 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग स्टैंडिंग SH1) शामिल हैं.

ममता बोलीं- बंगाल की आग दिल्ली तक जाएगी: बंगाल बंद के दौरान हुए प्रदर्शन और आगजनी पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर राज्य में आग लगवाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर बंगाल में आग लगी तो असम से लेकर दिल्ली तक जाएगी और पीएम की कुर्सी गिर जाएगी।

कोलकाता रेप-मर्डर केस में राष्ट्रपति का बयान: कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का पहला बयान आया। उन्होंने कहा कि मैं घटना को लेकर निराश और डरी हुई हूं। ऐसी घटनाओं को भूल जाना समाज की खराब आदत है। उन्होंने आगे कहा कि जब स्टूडेंट्स, डॉक्टर्स और नागरिक कोलकाता में प्रोटेस्ट कर रहे थे, तो अपराधी दूसरी जगहों पर शिकार खोज रहे थे। कोई भी सभ्य समाज अपनी बेटियों और बहनों पर इस तरह के अत्याचारों की इजाजत नहीं दे सकता। देश के लोगों का गुस्सा जायज है, मैं भी गुस्से में हूं।

आरजी कर हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की IMA मेंबरशिप सस्पेंड; केंद्र की राज्यों को चिट्ठी- अस्पतालों में नाइट पेट्रोलिंग हो. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए रेप-मर्डर को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की सदस्यता सस्पेंड कर दी है। वहीं, केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस प्रमुख (DGP) को लेटर लिखा है। इसमें कहा है कि अस्पताल में नाइट पेट्रोलिंग और आने-जाने वाले लोगों के एक्सेस को कंट्रोल करने की जरूरत है।

गोवा में डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए टास्क फोर्स का गठन: गोवा भारत का पहला ऐसा राज्य है, जहां अस्पतालों और डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इसमें 27 सदस्य होंगे। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने यह जानकारी दी है।

जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने 17 सीटों पर प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इससे पहले 22 अगस्त को 8 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी। इसमें पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा का नाम भी था। दूसरी लिस्ट जारी होने के कुछ देर बाद महबूबा ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया। महबूबा इस साल हुए लोकसभा चुनाव में अनंतनाग से मैदान में थीं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।3 चरणों में मतदान, 4 अक्टूबर को नतीजे: जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर को पहले चरण की वोटिंग होगी। 27 अगस्त को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि थी। चुनाव आयोग के मुताबिक, सात जिलों के 24 विधानसभा क्षेत्रों में 279 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। सबसे ज्यादा अनंतनाग जिले में कुल 72 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों के लिए 18 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच 3 चरणों में मतदान होंगे। नतीजे 4 अक्टूबर 2024 को आएंगे। सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 है।

चंपाई सोरेन ने 28 अगस्त को दिल्ली में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। शिवराज झारखंड के चुनाव प्रभारी भी हैं। झारखंड के पूर्व CM चंपाई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि हमने जो भी फैसला लिया है, झारखंड के हित में लिया है। हम संघर्ष करने वाले व्यक्ति है, पीछे नहीं हटेंगे। पूर्व सीएम ने आगे कहा कि वे 30 अगस्त को बीजेपी में शामिल होंगे। पार्टी उन्हें जो भी दायित्व देगी, उसी हिसाब से काम करेंगे। दरअसल, 18 अगस्त को चंपाई ने एक चिट्ठी के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने CM पद से इस्तीफा लिए जाने के तरीके को आत्मसम्मान पर चोट बताया था।चंपाई सोरेन की जासूसी का दावा: असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। सरमा ने कहा कि चंपाई सोरेन की जासूसी हो रही थी। दिल्ली पुलिस ने ऐसे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों को दिल्ली पुलिस ने अपनी कस्टडी में रखा है। असम के सीएम भाजपा की ओर से झारखंड के सह चुनाव प्रभारी भी हैं।

देश में जोधपुर-आगरा समेत 12 औद्योगिक स्मार्ट शहर बनेंगे, 10 राज्यों में 28 हजार करोड़ की स्कीम मंजूर. देश के 9 राज्यों में 12 औद्योगिक स्मार्ट शहर तैयार किए जाएंगे। इसके अलावा 10 राज्यों में 6 कॉरिडोर बनेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने इसकी मंजूरी दी। 12 औद्योगिक स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 10 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और 30 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलने की संभावना है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रोजेक्ट की कुल लागत 28,602 करोड़ होगी।

फ्रांस में टेलीग्राम CEO का केस कोर्ट को ट्रांसफर, UAE की राफेल डील सस्पेंड करने की खबर के बाद फैसला. फ्रांस में टेलीग्राम के CEO पावेल डुरोव का केस पुलिस हिरासत से कोर्ट को ट्रांसफर कर दिया गया है। अब इन्वेस्टिगेटिव जज तय करेगा कि उनके खिलाफ आपराधिक मामलों में जांच चलेगी या नहीं। इससे पहले कोर्ट ने डुरोव को 29 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए थे। फ्रांस में डुरोव पर टेलीग्राम के जरिए बाल यौन शोषण सामग्री को बढ़ावा देने, ड्रग ट्रैफिकिंग और संगठित अपराध से जुड़े 11 से ज्यादा केस दर्ज हैं। इसी सिलसिले में उन्हें 24 अगस्त को पेरिस में हिरासत में लिया गया था। दावा- टेलीग्राम CEO की गिरफ्तारी से UAE नाराज: ईरान की मेहर न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, डुरोव की गिरफ्तारी से UAE नाराज है। इसी वजह से उसने फ्रांस से 80 राफेल फाइटर जेट खरीदने की डील सस्पेंड कर दी है। UAE ने 2021 में फ्रांस की एरोस्पेस कंपनी डसॉल्ट के साथ 80 फाइटर जेट खरीदने का सौदा किया था। इनकी डिलीवरी 2027 तक होनी थी।

उत्तराखंड के हल्द्वानी में दो महिलाओं के साथ 10 लड़कों के छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिख रहा है कि लड़कियां रात में अपनी कार से घर जा रही थीं, तभी काले रंग की स्कॉर्पियो ने उनका रास्ता रोक रोकने की कोशिश की। कुछ देर बाद पास से दूसरी कार निकली, जिसके दोनों गेट पर दो लड़के लटके हुए थे और महिलाओं पर भद्दे कमेंट कर रहे थे। लड़कियों को 25 मिनट तक परेशान किया गया: यह वीडियो प्राची जोशी नाम की यूजर ने शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि यह वीडियो हल्द्वानी की रहने वाली एक लड़की ने उन्हें भेजा है। प्राची ने उन दोनों लड़कियों का नाम नहीं बताया है, हालांकि उनके हवाले से पूरी घटना की जानकारी दी है। पोस्ट में लिखा है कि दोनों कारों में बैठे लड़के 25 मिनट तक लड़कियों को परेशान करते रहे।

जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने से 3 लोगों की मौत हो गई, 4 घायल हुए हैं। जिला प्रशासन ने मौके पर NDRF को रवाना किया है। उधर, गुजरात के 13 जिलों में पिछले 24 घंटे में 200 मिमी से ज्यादा बारिश हुई। 18 जिलों में बाढ़ के हालात हैं, 5 जिलों राजकोट, आणंद, मोरबी, खेड़ा, वडोदरा और द्वारका में सेना को तैनात किया गया है। 3 दिन में 15 मौतें: गुजरात में बाढ़-बारिश के चलते पिछले 3 दिनों में 15 लोगों की मौत हो गई। 23 हजार लोगों को रेस्क्यू किया गया है। 50 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। अहमदाबाद, राजकोट, बोटाद, आणंद, खेड़ा, महिसागर, कराच और मोरबी में प्राइमरी-सेकेंडरी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है। सौराष्ट्र और कच्छ में आज बेहद भारी बारिश का अनुमान है।

नेशनल: शिवाजी की मूर्ति गिरने पर शरद बोले- ये गंभीर मामला: उद्धव बोले- भगत सिंह कोश्यारी की टोपी कभी नहीं उड़ी, मूर्ति हवा से कैसे गिरी 

नेशनल: भागवत को Z+ से बढ़ाकर ASL सिक्योरिटी दी गई: शाह को भी यही सुरक्षा, इसमें केंद्रीय सुरक्षाबलों के साथ लोकल एजेंसीज के जुड़ने का प्रोटोकॉल 

यूपी: मदरसे में छाप रहे थे 100-100 रुपए के नकली नोट: प्रयागराज में मौलवी ने खपाए 5 लाख, 4 आरोपियों में एक 8वीं तो दूसरा 10वीं पास 

झारखंड: अब हेमंत सोरेन के करीबी को बेल: सुप्रीम कोर्ट बोली- PMLA के सेक्शन 45 में जमानत की 2 शर्तें, लेकिन ये आजादी नहीं छीन सकतीं 

स्पोर्ट्स: राष्ट्रपति बोलीं- ओलिंपिक होस्ट करना चाहता है भारत: गेम्स में कबड्डी भी शामिल होना चाहिए; मोदी भी जता चुके मेजबानी की इच्छा 

इंटरनेशनल: पाकिस्तान में सरकार के पास कैश की कमी: दफ्तरों में साफ-सफाई के खर्चे पर रोक, सरकारी विभागों की संख्या भी घटाई 

इंटरनेशनल: सुनीता विलियम्स की मां बोलीं- बेटी के लिए परेशान नहीं: वह अनुभवी एस्ट्रोनॉट, जानती है क्या करना है; फरवरी 2025 में धरती पर लौटेंगी सुनीता 

अमेरिका की एक स्थानीय झील से एक मछुआरे को ऐसी अनोखी मछली मिली है, जिसके दांत एकदम इंसानों की तरह हैं। इस मछली का नाम पाकू है। इसे वाइल्डलाइफ म्यूजियम में रखा गया है। पाकू मछली को पहली बार 1980 के दशक में देखा गया था। यह एक शाकाहारी मछली है। चीजों को वह अपने अनोखे दांतों से आसानी से चबा लेती है।

यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) के तहत कितने साल नौकरी करने वालों को, कितनी पेंशन मिलेगी? जवाब: UPS के तहत सर्विस पीरियड के आधार पर 3 तरीके से पेंशन मिलेगी- सरकार इन तीनों तरह की पेंशन के साथ डियरनेस रिलीफ (DR) नाम से महंगाई भत्ता भी देगी। सवाल 2 : यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत पेंशन कैसे जोड़ी जाएगी? जवाब: यूनिफाइड पेंशन स्कीम 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी। इसके तहत पूरी पेंशन (आखिरी 12 महीनों की बेसिक सैलरी के औसत की 50% राशि+DR) उन्हें मिलेगी, जिनकी नौकरी के 25 साल पूरे हो जाएंगे। UPS के तहत उन कर्मचारियों को शामिल किया गया है जो साल 2004 में NPS लागू होने के बाद से सर्विस में हैं। इस हिसाब से UPS के तहत पूरी 50% पेंशन उन्हीं- को मिलेगी, जो कम से कम 2029 तक नौकरी में रहेंगे। कर्मचारियों को पेंशन देने के लिए उनके पेंशन कॉर्पस यानी पेंशन कोष को दो हिस्सों में बांटा जाएगा- सवाल 3 : UPS के तहत पेंशन की रकम का इन्वेस्टमेंट कैसे होगा? जवाब: NPS में कर्मचारी अपना इंडिविजुअल पेंशन फंड अपने मनचाहे तरीके से निवेश कर सकते हैं। इसमें डिफॉल्ट मोड के तरीके के अलावा कई अन्य स्कीम्स भी हैं। कर्मचारी बैंकों, वित्तीय संस्थानों और प्राइवेट कंपनियों के जरिए इन स्कीम्स में निवेश कर सकता है। ICICI, SBI, HDFC जैसे बैंक और LIC समेत कुल 9 पेंशन फंड मैनेजर्स ये स्कीम प्रोवाइड कराते हैं। इन स्कीमों के जरिए निवेश पर करीब 15% का फायदा होता है, लेकिन यह इससे कम भी हो सकता है। UPS में पेंच ये है कि तय की गई पेंशन तभी मिलेगी जब पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी PFRDA के नियम के मुताबिक डिफॉल्ट मोड में ही इन्वेस्टमेंट किया जाए। वहीं, अगर कोई कर्मचारी अपने तरीके से एन्यूइटी (इन्वेस्टमेंट का सालाना प्लान) में निवेश करके ज्यादा फायदा कमाता है तो उसे ज्यादा पेंशन मिल सकती है, लेकिन अगर कर्मचारी को नुकसान होता है तो एक बेंचमार्क लेवल तक के नुकसान की भरपाई ही सरकार- करेगी। हालांकि UPS के तहत कर्मचारी अपने कुल पेंशन फंड (इंडिविजुअल पेंशन फंड+गारंटी रिजर्व फंड) से 60% पैसा निकाल सकते हैं। ऐसे में पेंशन भी उसी अनुपात में कम हो जाएगी। सवाल 4: UPS और NPS में से किसमें ज्यादा पेंशन कैसे मिलेगी? जानकारों का कहना है कि जो लोग हाल ही में रिटायर होने वाले हैं, उनके लिए UPS बेहतर है। हालांकि उन्हें निवेश से लाभ कमाने का अवसर नहीं मिलेगा। वहीं, जिनकी लंबी नौकरी बाकी है, उनके लिए NPS बेहतर है। वे लंबे समय का निवेश करके लाभ कमा सकते हैं। सवाल 5 : 8वें वेतन आयोग के आने से सैलरी पर क्या फर्क पड़ेगा? जवाब: केंद्र सरकार हर 10 साल में नया वेतन आयोग लाती है। अभी 7वां वेतन आयोग चल रहा है, इसका कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 को खत्म होगा। उम्मीद की जा रही है कि साल 2026 से 8वां वेतन आयोग लागू हो जाएगा। 8वें वेतन आयोग का वेतन मैट्रिक्स 1.92 के फिटमेंट फैक्टर का इस्तेमाल करके तैयार किया जाएगा। इसे ऐसे समझिए- केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सैलरी के 18 लेवल हैं। लेवल-1 कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 1800 रुपए ग्रेड--पे के साथ 18,000 रुपए है। इसे 8वें वेतन आयोग के तहत बढ़ाकर 34,560 रुपए किया जा सकता है। इसी तरह केंद्र सरकार में कैबिनेट सचिव स्तर के अधिकारियों को लेवल-18 के तहत अधिकतम 2.5 लाख रुपए की बेसिक सैलरी मिलती है। यह बढ़कर तकरीबन 4.8 लाख रुपए हो सकती है। सवाल 6: 8वें वेतन आयोग के तहत सैलरी बढ़ने से पेंशन कितनी बढ़ेगी? जवाब: अगर जनवरी 2026 में 8वां वेतन आयोग लागू हुआ तो केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 34,560 रुपए होने का अनुमान है। साल 2004 से जोड़ें तो नौकरी में 25 साल पूरे करने वाले कर्मचारियों का पहला बैच 2029 में रिटायर होगा। अब मान लीजिए 8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद लेवल-1 के एक कर्मचारी की बेसिक सैलरी 34,560 रुपए हो गई है तो इसकी 50% रकम 17,280 रुपए होती है। इस हिसाब से कर्मचारी को 17,280 रुपए+DR की धनराशि पेंशन के तौर पर मिलेगी। हालांकि, यह रेयर केस में ही होगा कि कोई कर्मचारी लेवल-1 पर नौकरी ज्वाइन करने के बाद रिटायरमेंट तक उसी लेवल पर रहे। प्रमोशन और अन्य नियमानुसार समय-समय पर इस लेवल में बढ़ोतरी होती रहती है। इसलिए कर्मचारी को इससे कहीं ज्यादा धनराशि पेंशन के रूप में मिलेगी। वहीं, लेवल-18-के कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 4.80 लाख रुपए होगी। इसका 50% कुल 2.40 लाख रुपए+DR की धनराशि पेंशन के तौर पर मिलेगी। सवाल 7: रिटायरमेंट के बाद लम-सम अमाउंट (Lump-Sum) किस हिसाब से मिलेगी? जवाब: सरकार हर कर्मचारी को उसकी हर 6 महीने की नौकरी पूरी करने पर उसकी बेसिक सैलरी+DA का 10% पैसा, रिटायरमेंट के बाद लम-सम अमाउंट के तौर पर देगी। यह रकम ग्रेच्युटी के अतिरिक्त होगी। इसे ऐसे समझिए कि अगर किसी कर्मचारी ने 10 साल 3 महीने नौकरी की है तो उसे 10 साल की बेसिक सैलरी+DA की 10% राशि बतौर लम-सम अमाउंट दी जाएगी। पहले की ही तरह मेडिकल रीइम्बर्समेंट और एरियर में कोई बदलाव नहीं किया है। ये दोनों फायदे NPS के तहत भी उसी तरह दिए जा रहे थे, जिस तरह ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) में दिए जाते थे। हालांकि ग्रेच्युटी और जनरल प्रोविडेंट फंड को लेकर UPS में कोई घोषणा नहीं की गई है। कहा जा रहा है कि यह लाभ NPS की ही तरह चलेंगे। सवाल 8: पेंशन फंड से पैसा निकालने पर टैक्स कितना लगेगा? जवाब: UPS के तहत टैक्सेशन से जुड़ी चीजें अभी स्पष्ट रूप से बताई नहीं गई हैं। जानकारों का कहना है कि पेंशन पर NPS के--तहत ही टैक्स के नियम लागू होंगे। इसके तहत पेंशन फंड का 60% तक पैसा निकालने पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इसके अलावा सरकार ने जो लम-सम अमाउंट देने की बात कही है, उस पर टैक्स के क्या नियम लागू होंगे, यह अभी स्पष्ट नहीं है। सवाल 9: कर्मचारी अभी भी 2004 से पहले वाली ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग क्यों कर रहे हैं? जवाब: ओल्ड पेंशन स्कीम को दिसंबर, 2003 में बंद कर दिया गया था और NPS लागू कर दी गई थी। NPS और UPS के उलट OPS में कमर्चारी को पेंशन के लिए कोई रकम नहीं देनी होती थी। जैसा कि उसे NPS और UPS में बेसिक सैलरी+DA का 10% जमा करना होता है। कर्मचारी को आखिरी सैलरी का फिक्स 50% बतौर पेंशन मिलता था। ये रकम सरकार अपने खजाने से देती थी। इससे केंद्र सरकार और राज्यों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा था। साल 1990-91 में केंद्र का पेंशन पर होने वाला खर्च 3,272 करोड़ और सभी राज्यों का कुल पेंशन खर्च 3,131 करोड़ रुपए था। वहीं, 30 साल बाद 2020-21 में केंद्र का पेंशन पर होने वाला खर्च 58 गुना बढ़कर 1 लाख, 90 हजार, 886 करोड़ रुपए हो गया। जबकि इतने ही सालों में--राज्यों का पेंशन पर खर्च 125 गुना बढ़कर 3 लाख, 86 हजार 1 करोड़ रुपए हो गया। कर्मचारियों का कहना है कि OPS में पेंशन में बढ़ोतरी ज्यादा थी। मेडिकल सुविधाएं बेहतर थीं। साथ ही मनचाहे समय पर रिटायरमेंट के बाद भी पेंशन का फायदा मिलता था। इसके अलावा जनरल प्रोविडेंट फंड मिलता था और 20 लाख रुपए तक की ग्रेच्युटी मिलती थी। हालांकि अभी तक UPS में इसे लेकर कोई स्पष्ट निर्देश नहीं आए हैं, इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि OPS के ये फायदे UPS में मिलेंगे या नहीं।-

पिछले 24 घंटों के दौरान, गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश हुई। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण-पूर्व और मध्य उत्तर प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हुई। तटीय ओडिशा, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, उत्तर पश्चिम राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और पूर्वी असम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।पश्चिम बंगाल, बोहर, झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के कुछ हिस्सों, दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश हुई।पूर्वोत्तर भारत, केरल, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, 28 अगस्त को गुजरात के पश्चिमी हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है और उसके बाद इसमें कमी आएगी।अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश संभव है।ओडिशा, झारखंड, उत्तर प्रदेश और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, गुजरात क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, लक्षद्वीप, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, पश्चिमी राजस्थान और मराठवाड़ा में हल्की बारिश संभव है।



Indian Students Protest Against Canadian Government Over Deportation Fears- 

Australia Restricts Foreign Student Intake For 2025, Indians Impacted- 

Thousands Urged to Evacuate Amid Fears of "Violent" Typhoon in Japan-

NFRA Claims Kamala Harris and Other Candidates Are Ineligible for Presidency- 

The world with only girls? Study reveals shrinking male chromosome, raising concerns for future generations- 

Modi Cabinet Approves 12 Industrial Smart Cities Across 10 States With 'Plug-N-Play' And 'Walk-To-Work' Concepts- 

Mamata Slams Calcutta High Court's Decision To Not Restrain BJP's 'Bangla Bandh' Call-

PM Modi hails 10 years of Jan Dhan Yojana; shares how it has been ‘game-changing’- 

ED fines DMK MP S Jagathrakshakan and family ₹908 crore in FEMA case- 

Kangana Ranaut faces more heat as Himachal Pradesh assembly adopts resolution against her- 

ChatGPT 'impresses' Anand Mahindra with his greetings photo for India's Paralympics 2024 team-

KL Rahul meets LSG owner Sanjiv Goenka as IPL retention talks gain momentum- 

Jay Shah's endeavours as BCCI secretary made it a pioneer for others to follow: Sachin Tendulkar-

'144 Kmph To 128 Kmph': Ex-Pakistan Captain Namedrops Jasprit Bumrah In Brutal Rant- 

Zaheer Khan to join Lucknow Super Giants as head of talent development programme- 




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या