पानी में नशीला पदार्थ मिला ऑटो ड्राइवर ने किया रेप

 


दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद जलभराव

संतोष ओझा दिल्ली बीजेपी के पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष नियुक्त किए गए

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में 30 वर्षीय छात्र ने किया सुसाइड

पीएम मोदी की आज अहम मीटिंग, पंजाब समेत अन्य राज्यों में NHAI प्रोजेक्ट्स की समीक्षा करेंगे

राउज कोचिंग सेंटर में फिर से क्लास शुरू करने की मांग पर दिल्ली HC में आज सुनवाई

यूपी: फर्रुखाबाद में पेड़ से लटका मिला दो सहेलियों का शव, परिवार-पुलिस का रेप-हत्या से इनकार

कोलकाता रेप-मर्डर केस: प्रदर्शन में 100 से ज्यादा छात्र घायल; BJP ने बंगाल बंद बुलाया. काता में बीजेपी का 12 घंटे हड़ताल, शहर की बढ़ाई गई सुरक्षा, तैनात होंगे 5000 पुलिसकर्मी

सुप्रीम कोर्ट में आज PMLA के रिव्यू की मांग पर सुनवाई होगी

पश्चिम बंगाल के जूनियर्स डॉक्टर्स आज कोलकाता में करेंगे बड़ी रैली

आज पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन करेगी बीजेपी

यूपी में कई स्टेशनों के नाम बदले जाने पर सियासत.  में कई स्टेशनों के नाम बदले जाने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार से आग्रह है कि रेलवे स्टेशनों के सिर्फ ‘नाम’ नहीं, हालात भी बदलें. और जब नाम बदलने से फुरसत मिल जाएं तो रिकार्ड कायम करते रेल-एक्सीडेंट्स के हादसों के रोकथाम के लिए भी कुछ समय निकालकर विचार करें.

 केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं/ आई मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने न्यायिक हिरासत की अवधि 3 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी है. 

सतीश कुमार रेलवे बोर्ड के अगले चेयरमैन होंगे. फिलहाल वो मेंबर ट्रेक्शन रोलिंग स्टॉक के पद पर तैनात हैं. सतीश कुमार IRMS सर्विसेज के हैं.

राज्यसभा की बारह सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी के नौ और उसके सहयोगी दलों के दो सदस्य निर्विरोध चुने गए. 

कूनो नेशनल पार्क में एक और चीता की मौत हो गई है. जिस चीता की मौत हुई है उसका नाम पवन रखा गया था. मौत के पीछे कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है. मामले की जांच की जा रही है.

कोलकाता में डॉक्टर से रेप और हत्या के विरोध में पुलिस मुख्यालय के सामने धरने पर बैठे बीजेपी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बीजेपी ने कल पश्चिम बंगाल में 12 घंटे के बंद का ऐलान भी किया है. दूसरी ओर लाल बाजार चौक पर पुलिस ने टियर गैस का इस्तेमाल किया.

ग्वालियर के वकील ने बीजेपी सांसद कंगना रनौत को मानहानि का नोटिस भेजा. पी सांसद कंगना रनौत को मानहानि का नोटिस भेजा गया है. किसानों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में किसान संघर्ष समिति के नेता और एडवोकेट विश्वजीत रतौनिया की ओर से यह नोटिस दिया गया है. नोटिस में 7 दिन के भीतर माफी की मांग की गई है.

कोलकाता में डॉक्टर से रेप और हत्या के विरोध में बीजेपी ने कल यानी बुधवार को 12 घंटे का पश्चिम बंगाल बंद बुलाया है. केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने यह जानकारी दी.

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. पार्टी ने बुधल सीट से चौधरी जुल्फीकार अली को टिकट दिया है.

हरियाणा में जाट-दलित समीकरण के साथ नया गठबंधन बना है. थोड़ी देर में दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर आजाद गठबंधन का औपचारिक ऐलान करेंगे. दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर आजाद ने हाथ मिलाया है. JJP और आजाद समाज पार्टी मिलकर हरियाणा का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

बीजेपी में शामिल होने को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि हमने नया चैप्टर शुरू किया है. हमने संन्यास की सोची थी, लेकिन बाद में लोगों की मांग पर राजनीति में रहने का फैसला किया है. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर विश्वास किया है, जिसके बाद बीजेपी ज्वॉइन करने का फैसला किया. हम कल झारखंड जा रहे हैं. वहीं, बाबूलाल मरांडी के दिल्ली आने को लेकर उन्होंने कहा कि हमें कुछ नहीं मालूम है और वह इस पर कुछ नहीं बोलेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय कैबिनेट की बैठक करेंगे। सरकार के कामकाज और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

पेरिस में समर पैरालिंपिक की शुरुआत होगी। 8 सितंबर तक चलने वाले गेम्स में भारत की तरफ से 84 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे, वाटर कैनन चलाई। प्रदर्शनकारियों की ओर से हुई पत्थरबाजी में कई पुलिसवाले भी घायल हुए।

ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस में पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर छात्रों ने मार्च निकाला। इस दौरान हावड़ा से लगे संतरागाछी में बैरिकेडिंग तोड़ दी गई। पुलिस ने लाठीचार्ज किया, आंसू गैस के गोले छोड़े और वाटर कैनन चलाई। कई छात्रों को हिरासत में लिया गया। छात्रों को हिरासत में लेने के खिलाफ भाजपा ने बुधवार को 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया है। हालांकि ममता सरकार ने इसकी इजाजत नहीं दी है।सचिवालय की तरफ मार्च निकाला था: प्रदर्शनकारियों ने मार्च को 'नबन्ना अभियान' नाम दिया था। नबन्ना, पश्चिम बंगाल सरकार का अस्थाई सचिवालय है, जहां मुख्यमंत्री, मंत्री और अफसर बैठते हैं। राइटर्स बिल्डिंग स्थित सचिवालय का अभी रेनोवेशन चल रहा है। नबन्ना के पास BNS की धारा 163 (CrPC की धारा 144) लगा दी गई है। यहां एक साथ 5 से ज्यादा 

BCCI सचिव जय शाह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नए चेयरमैन चुने गए हैं। उन्हें निर्विरोध चुना गया। शाह 1 दिसंबर को पद संभालेंगे। वह अक्टूबर 2019 से BCCI के सचिव हैं। साथ ही जनवरी 2021 से एशियन क्रिकेट काउंसिल के चीफ भी हैं। ICC चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने तीसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद शाह ने नॉमिनेशन दाखिल किया था। न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म होगा। बसे युवा चेयरमैन होंगे जय शाह: 35 साल के जय शाह इसी साल 22 सितंबर को 36 साल के हो जाएंगे। वह 1 दिसंबर को 36 साल की उम्र में ICC चेयरमैन का पद संभालेंगे। वह ICC के 16वें चेयरमैन होंगे, उनसे पहले सभी 15 चेयरमैन की उम्र 55 साल से ज्यादा ही रही। शाह से पहले 2006 में साउथ अफ्रीका के पर्सी सोन 56 साल की उम्र में प्रेसिडेंट बने थे। उनसे 20 साल छोटे शाह अब 36 साल की उम्र में ICC के सबसे युवा चेयरमैन बनेंगे।

अब महाराष्ट्र में दरिंदगी, कॉलेज से घर जा रही थी नर्सिंग स्टूडेंट, नशीला पानी पिलाकर ऑटो ड्राइवर ने किया रेप. गिरी में नर्सिंग की छात्रा को घर जाते समय ऑटो ड्राइवर ने पिलाया नशीला पानी, फिर किया रेपमहाराष्ट्र: रत्नागिरी में नर्सिंग की छात्रा को घर जाते समय ऑटो ड्राइवर ने पिलाया नशीला पानी, फिर किया रेप. कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर से दरिंदगी के बाद अब महाराष्ट्र से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. महाराष्ट्र के रत्नागिरी में एक ऑटो ड्राइवर ने कॉलेज से घर जा रही 19 साल की एक नर्सिंग छात्रा को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ रेप किया. पुलिस ने बताया कि ऑटो ड्राइवर ने लड़की को नशीला पानी पिलाया और जब वह बेहोश हो गई तो उसे एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ रेप किया.पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, नर्सिंग की छात्रा ने अपने कॉलेज से घर जाने के लिए एक ऑटो बुक किया था, लेकिन रास्ते में ड्राइवर ने उसके साथ रेप किया. होश में आने पर पीड़िता ने अपने घरवालों को फोन किया. यह घटना उस वक्त हुई जब वह घर जाने के लिए ऑटो रिक्शा में सवार हुई. ऑटो ड्राइवर ने उसे पहले नशीला पदार्थ मिला पानी पिलाया. इसके बाद वह उसे सुनसान जगह पर ले गया, रेप किया और फरार हो गया.लड़की के परिवार ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस घटना के बाद रत्नागिरी में भारी विरोध प्रदर्शन हुए और लोगों ने न्याय की मांग को लेकर सड़कों को जाम कर दिया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से ड्राइवर की तलाश कर रही है. पीड़िता को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब देशभर में 9 अगस्त को कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 31 वर्षीय एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के लिए न्याय की मांग को लेकर व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने 29 कैंडिडेट्स की तीसरी लिस्ट जारी की है। इसमें सेकेंड फेज के 10 और थर्ड फेज के 19 उम्मीदवारों के नाम हैं। उधर, नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने 32 कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट जारी की है। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला गांदरबल से और पार्टी प्रवक्ता तनवीर सादिक जदीबल सीट से चुनाव लड़ेंगे। राज्य में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन है। नेशनल कॉन्फ्रेंस 51, जबकि कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।राज्य में 3 फेज में चुनाव: जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों के लिए 18 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच 3 चरणों में मतदान होंगे। फर्स्ट फेज में 24 सीटों पर 18 सितंबर को, दूसरे फेज में 26 सीटों पर 25 सितंबर को और तीसरे फेज में 40 सीटों पर 1 अक्टूबर को चुनाव होंगे। नतीजे 4 अक्टूबर 2024 को आएंगे। सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 है।

PM मोदी ने पुतिन से फोन पर बात की, 2 महीने में दूसरी बार यूक्रेन जंग पर चर्चा.  मोदी ने इस महीने चौथी बार फोन पर किसी राष्ट्राध्यक्ष से बातचीत की है। उन्होंने पुतिन और बाइडेन से बातचीत से पहले इजराइली PM नेतन्याहू और बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर यूनुस से बात की थी। PM मोदी ने इस महीने चौथी बार फोन पर किसी राष्ट्राध्यक्ष से बातचीत की है। उन्होंने पुतिन और बाइडेन से बातचीत से पहले इजराइली PM नेतन्याहू और बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर यूनुस से बात की थी। क्रेन दौरे के 4 दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से फोन पर बात की। मोदी ने एक्स पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘पुतिन से भारत-रूस की स्पेशल और स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप को मजबूत करने को लेकर बात की। उनसे रूस-यूक्रेन जंग को लेकर भी विचार साझा किए।’ PM मोदी जंग रोकने को लेकर पुतिन से बीते 2 महीने में 2 बार बात कर चुके हैं। उन्होंने पुतिन से 8 जुलाई को मॉस्को में मुलाकात भी की थी।एक दिन पहले बाइडेन से बात की: 26 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी बातचीत की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन में शांति और स्थिरता के लिए भारत के समर्थन की बात दोहराई थी। मोदी और बाइडेन के बीच बांग्लादेश के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। मोदी और बाइडेन ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

मंकीपॉक्स के पब्लिक इमरजेंसी घोषित होने के 15 दिन के अंदर भारत ने इस संक्रमण की जांच के लिए RT-PCR किट डेवलप कर लिया है। इस किट का नाम IMDX Monkeypox Detection RT-PCR Assay है। इसे सीमेंस हेल्थीनीयर्स ने तैयार किया है। यह सिर्फ 40 मिनट में टेस्ट रिजल्ट दे देगी।WHO ने Mpox को 14 अगस्त को हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 14 अगस्त को Mpox यानी मंकीपॉक्स को ग्लोबल पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया था। यह दो साल में दूसरी बार था जब इस बीमारी को हेल्थ इमरजेंसी बताया गया। इस वायरस का नया स्ट्रेन (Clad-1) पिछले स्ट्रेन के मुकाबले ज्यादा संक्रामक है और इसकी मृत्यु दर भी ज्यादा हैं।

शराब नीति घोटाला केस: के. कविता को जमानत: सुप्रीम कोर्ट बोला- जांच हो चुकी, ट्रायल में देरी होगी; महिला हैं बेल मिलनी चाहिए 

राज्यसभा उपचुनाव: 12 सीटों में भाजपा के 9 कैंडिडेट निर्विरोध जीते: बिहार और महाराष्ट्र से सहयोगी दलों को 1-1 सीट, तेलंगाना में कांग्रेस कैंडिडेट की जीत 

बदलापुर यौन शोषण केस: बॉम्बे हाईकोर्ट ने पुलिस को फटकारा: कहा- पीड़ित परिवार को थाने बुलाया, केस दर्ज करने में प्रोसीजर फॉलो नहीं हुआ 

नेशनल: केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 3 सितंबर तक बढ़ी: CM बोले- शुगर लेवल डाउन हो रहा, लंच की मांग की; CBI ने 14 दिन की कस्टडी मांगी थी 

नेशनल: कश्मीरी छात्राओं ने राहुल गांधी से पूछा- शादी कब करेंगे: जवाब- कोई प्लानिंग नहीं, होती है तो ठीक है; अब इस दबाव से निकल चुका 

स्पोर्ट्स: विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान: हरमनप्रीत कौर कप्तान, भारत का पहला मैच 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से होगा. 

सेक्शुअल हैरेसमेंट केस: साउथ सुपरस्टार मोहनलाल का AMMA के प्रेसिडेंट पद से इस्तीफा: कमेटी मेंबर्स सिद्दीकी और बाबूराज पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप, पूरी कमेटी हुई भंग 

हरियाणा विधानसभा चुनाव: JJP-ASP का गठबंधन: दुष्यंत चौटाला का ऐलान; 70 पर जजपा, 20 पर आजाद समाज पार्टी उतारेगी उम्मीदवार 

इंटरनेशनल: बलूचिस्तान में 130 पाकिस्तानी सैनिकों को मारने का दावा: बलूच आर्मी ने 12 जगह हमले किए, इनमें से 7 फिदायीन अटैक 

पाकिस्तान क्रिकेट में AI कर रहा सिलेक्शन, चैंपियंस कप में 80% खिलाड़ी AI ने चुने. B चीफ मोहसिन नकवी ने कहा कि सिलेक्शन कमेटी ने सिर्फ 20% प्लेयर्स को सिलेक्ट किया। किस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में खिलाड़ियों का सिलेक्शन अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की मदद से हो रहा है। PCB चीफ मोहसिन नकवी ने कहा कि चैंपियंस कप के लिए 150 प्लेयर्स का सिलेक्शन हुआ। जिनमें 80% को AI ने, जबकि 20% को सिलेक्शन कमेटी ने चुना। अब इस सिलेक्शन को कोई चैलेंज नहीं कर सकता। चैंपियंस कप इकबाल स्टेडियम में 12 से 29 सितंबर तक खेला जाएगा। पाकिस्तान में इससे पहले 50 ओवर का आखिरी घरेलू टूर्नामेंट मार्च 2022 में हुआ था।

देश के पूर्वी, पूर्वोत्तर, पश्चिमी, मध्य और दक्षिणी हिस्से में मानसून सक्रिय है। मौसम विभाग ने आज 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। गुजरात में 3 दिन में 15 लोगों की मौत हुई है। राजकोट, आणंद, मोरबी, खेड़ा, वडोडरा और द्वारका में सेना को तैनात किया गया है। अब तक 23 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है।मध्य प्रदेश में 29-30 अगस्त से फिर स्ट्रॉन्ग सिस्टम बनेगा। सितंबर की शुरुआत भी तेज बारिश से होगी। प्रदेश में अब तक सीजन की 88% यानी 33 इंच बारिश हो चुकी है। बिहार में नदियां उफान पर हैं। भागलपुर, मुंगेर और वैशाली में गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है। प्रदेश में अब तक 24% कम बारिश हुई है। उत्तर प्रदेश में अभी बारिश का दौर जारी है। इस सीजन में 12% बारिश कम हुई है।



Mark Zuckerberg claims he regrets caving into Biden-Harris admin to censor content on Meta-

Modi briefs Biden on Ukraine visit in call, discusses ‘shared concerns’ about Bangladesh- 

Australia will only accept 270,000 international student enrollments in 2025- 

Chinese military plane carries out first violation of Japanese airspace

Australia gives millions of workers 'right to disconnect

SC subtly highlighted that excise policy case is fabricated: BRS on Kavitha being granted bail-

Narendra Modi speaks to Vladimir Putin, shares insights on Ukraine visit- 

Owaisi criticises HYDRA demolition drive, asks if GHMC building will be next- 

Jammu and Kashmir election: Former CM Omar Abdullah to contest from Ganderbal-

Protest by ticket aspirants force BJP to trim candidate list for J&K Assembly election- 

Suspense over on Champai Soren: Ex-Jharkhand CM to join BJP on August 30, says Himanta Biswa Sarma- 

AAP holds protest in Haryana against Kangana Ranaut's remarks on farmers protest- 

UP Police Constable Admit Card 2024: Admit Card for 30 August Exam Released; Get Direct Link Here- 

Kharge family trust gets plot in aerospace park near Bengaluru, BJP alleges new land scam- 

Class 12 Board Results To Be Based On Classes 9 To 11: NCERT Report- NDTV

Paralympics 2024: India eye record haul with largest ever contingent in fray at Paris- 

'Virat Is The Greatest Finisher': James Anderson Hails Kohli As One Of The Best Chase Masters In Cricket History-

KL Rahul meets LSG owner Sanjiv Goenka as IPL retention talks gain momentum-

Ravindra Jadeja released from Duleep Trophy, BCCI reveals no reason; Siraj, Umran Malik ruled out due to illness-

Lionel Messi rested as Argentina name squad for 2026 FIFA World Cup qualifiers, Paulo Dybala recalled



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या