तालिबान ने महिलाओं के पढ़ने और बोलने पर लगाया बैन
तालिबान ने सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के पढ़ने और गाने पर लगाया बैन
चंपाई सोरेन 30 अगस्त को भाजपा में शामिल होंगे, असम CM हिमंता ने दी जानकारी
आंध्र प्रदेश: कडपा-रायचोटी नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत
महाराष्ट्र के मालवान में शिवाजी की प्रतिमा ढहने का मामला, दो लोगों के खिलाफ
लखनऊ में आज बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में विभव कुमार की जमानत पर आज SC में सुनवाई
कोलकाता में आज 'छात्र समाज' की रैली, नबन्ना अभियान के लिए जुटेंगे स्टूडेंट्स
सुप्रीम कोर्ट में आज मैरिटल रेप की कई याचिकाओं पर सुनवाई शुरू होगी
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 9 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की
हिमाचल में विधानसभा का मॉनसून सत्र, विपक्ष ने सर्वदलीय बैठक में नहीं लिया हिस्सा
हम साथ लड़ेंगे, जीतेंगे और जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाएंगे- कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल
J-K: 51 सीटों पर लड़ेगी नेशनल कॉन्फ्रेंस, 32 सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव, सीट शेयरिंग फाइनल
भारी बारिश के कारण गुजरात में सभी प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे: राज्य शिक्षा मंत्री प्रफुल्ल पंशेरिया
भारत में रहना होगा तो राम और कृष्ण की जय कहना होगा- MP के सीएम मोहन यादव का बयान
J-K चुनाव के लिए BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, PM मोदी, शाह और CM योगी करेंगे प्रचार
यह पुरानी मांग थी जिसे स्वीकारा गया, लद्दाख में 5 नए जिले बनने पर सोनम वांगचुक ने जताई खुशी
मर्डर केस में बंद एक्टर दर्शन को बेलगाम या बेल्लारी जिला जेल में किया जाएगा शिफ्ट- सूत्र
कोलकाता रेप-मर्डर केस: 9 अगस्त को रात 2:45 बजे तक जिंदा थी पीड़िता, फोन पर मैसेज का दिया था जवाब
J-K चुनाव जीतने के लिए पाकिस्तान या हिजबुल से गठबंधन करेगी कांग्रेस, बोले जीतन राम मांझी
रूस ने यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमला किया
BSP के आत्मसम्मान का फैसला अटल, राजनीति से संन्यास लेने का कोई सवाल नहीं: मायावती.
UP: अब बाइक और 15 हजार वेतन वालों को भी पीएम आवास, पात्रता सूची के नियमों में किया गया बदलाव, पढ़ें अपडेट.
अफगानिस्तान में तालिबान ने महिलाओं को लेकर नए कानून लागू कर दिए है। नए कानूनों में महिलाओं के सख्त हिदायत देते हुए उनके घर से बाहर बोलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।तालिबान ने सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के पढ़ने और गाने पर लगाया बैन. इन कानूनों में महिलाओं को सार्वजनिक स्थानों पर हर समय अपने शरीर और चेहरे को मोटे कपड़े से ढकने के लिए कहा है। नए कानूनों को तालिबान के सुप्रीम लीडर मुल्ला हिबातुल्लाह अखुंदजादा ने मंजूरी दे दी है। इन कानूनों को हलाल और हराम की दो कैटेगिरी में बांटा गया है। तालिबान के इस फैसले की संयुक्त राष्ट्र संघ ने कड़ी निंदा की है। साथ ही कई मानवाधिकार संगठनों ने इन कानूनों को लेकर आपत्ति भी जताई है।
पुरुषों का मन न भटके इसलिए नए कानून बनाए. अंग्रेजी अखबार द गार्जियन के मुताबिक तालिबान ने इन कानूनों के पीछे की वजह देते हुए कहा है कि महिलाओं की आवाज से भी पुरुषों का मन भटक सकता है।इसलिए इससे बचने के लिए सार्वजनिक तौर पर महिलाओं को नहीं बोलना चाहिए। तालिबान ने महिलाओं के घर में गाने और तेज आवाज में पढ़ने से भी मना किया है।इसके अलावा पुरुषों को भी घर से बाहर निकलते समय घुटनों तक अपने शरीर को ढंकना होगा। जिन महिलाओं या लड़किओं को नए कानूनों के उल्लंघन का दोषी पाया जाएगा, उन्हें कड़ी सजा देने का प्रावधान किया गया है। संयुक्त राष्ट्र ने इस सजा की निंदा करते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार नियमों के खिलाफ बताया था। तालिबानी हुकूमत के सुप्रीम लीडर मुल्ला हिबातुल्लाह अखुंदजादा ने इस साल मार्च में महिलाओं के खिलाफ एक फरमान जारी किया था। इस फरमान के मुताबिक जो भी महिला अडल्ट्री (पति के अलावा दूसरे पुरुष से संबंध बनाना) मामले में दोषी हुई, उसकी पत्थरों से मार-मारकर हत्या कर दी जाएगी।एक ऑडियो मैसेज में अखंदजादा ने पश्चिमी देशों के लोकतंत्र को चुनौती देते हुए इस्लामिक कानून शरिया को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया था। उसने कहा- आप कहते हैं कि यह महिलाओं के अधिकारों का उल्लंघन है जब हम उन्हें पत्थर मारकर मार देते हैं, लेकिन जल्द ही एडल्ट्री के लिए यह सजा लागू की जाएगी। दोषी महिलाओं को सरेआम कोड़े और पत्थर मारे जाएंगे।तालिबानी नेता ने आगे कहा- जब हमने काबुल पर दोबारा कब्जा किया था तब हमारा काम खत्म नहीं हुआ था। हम चुपचाप बैठकर चाय नहीं पिएंगे। हम अफगानिस्तान में शरिया वापस लाकर रहेंगे।
क्या है अफगानिस्तान का शरिया कानून. तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद कहा था कि देश में शरिया कानून लागू होगा। दरअसल, शरिया इस्लाम को मानने वाले लोगों के लिए एक लीगल सिस्टम की तरह है। कई इस्लामी देशों में इसका इस्तेमाल होता है। हालांकि, पाकिस्तान समेत ज्यादातर इस्लामी देशों में यह पूरी तरह लागू नहीं है। इसमें रोजमर्रा की जिंदगी से लेकर कई तरह के बड़े मसलों पर कानून हैं।शरिया में पारिवारिक, वित्त और व्यवसाय से जुड़े कानून शामिल हैं। शराब पीना, नशीली दवाओं का इस्तेमाल करना या तस्करी, शरिया कानून के तहत बड़े अपराधों में से एक है। यही वजह है कि इन अपराधों में कड़ी सजा के नियम हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की पात्रता सूची के नियमों में बदलाव किया गया है। इसके योजना के तहत मकान बनाने के लिए तीन किस्तों में 1.20 लाख रुपये मिलते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की पात्रता सूची के नियमों में बदलाव किया गया है। नई आवास नीति के अनुसार, अब फ्रिज, बाइक और 15 हजार रुपये तक प्रतिमाह कमाने वालों को भी योजना का लाभ मिल सकेगा। अभी तक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को भी पात्र माना जाता था। इस योजना के तहत मकान बनाने के लिए 1.20 लाख रुपये सरकार देती है। डीआरडीए विभाग ने पात्र लाभार्थियों के लिए सर्वे शुरू करा दिया है। केंद्र के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए नए नियम बना दिए हैं। किसी के पास तीन या चार पहिया माेटराइज्ड वाहन है तो उस परिवार के सदस्य को पात्र नहीं माना जाएगा। कृषि उपयोग के लिए भी तीन या चार पहिया वाहन रखने वाला परिवार भी योजना का पात्र नहीं होगा।50 हजार रुपये या इससे अधिक के क्रेडिट कार्ड वाला व्यक्ति भी अपात्र माना जाएगा। इसके अतिरिक्त परिवार में सरकारी कर्मचारी, गैर कृषि इंटरप्राइजेज में पंजीयन, जिनके घर में 15 हजार रुपये या इससे अधिक मासिक आय हो, आयकर व व्यावसायिक कर जमा करने वाले, 2.5 एकड़ सिंचित व पांच एकड़ या इससे अधिक असिंचित भूमि वाला परिवार भी अपात्रता की श्रेणी में आएगा।पीएम आवास योजना को पांच वर्ष का विस्तार दिया गया है। इसमें 2011 के सामाजिक व आर्थिक सर्वे और 2019 के आवास प्लस की सर्वे सूची में नाम होने के बाद भी लाभ पाने से वंचित रह गए लोग भी लाभान्वित किए जाएंगे।ग्राम्य विकास आयुक्त ने जिलों को दिए गए निर्देश में कहा है कि 30 अगस्त तक पंचायतवार सर्वेक्षणकर्ता की तैनाती के साथ उनका पंजीयन व ग्राम पंचायतवार मैपिंग हो जानी चाहिए। सर्वेक्षण के लिए सरकारी कर्मचारी ही लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिन पंचायत सचिवों के पास एक से अधिक क्लस्टर हैं, वहां विकास खंड स्तर पर तैनात अन्य कर्मचारी को सर्वेक्षण का दायित्व देने के लिए निर्देशित किया गया है। शासन के नए नियमावली के अनुसार सर्वे शुरू करा दिया गया है। जो भी इस योजना के पात्र लाभार्थी होंगे, उन्हें आवास की धनराशि दी जाएगी।
कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल में 2010 के बाद जारी सभी OBC सर्टिफिकेट रद्द करने के आदेश दिए थे। इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
शराब नीति मामले से जुड़े CBI केस में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत खत्म होगी।
कोलकाता रेप-मर्डर केस के मुख्य आरोपी संजय रॉय ने अपना जुर्म कबूल लिया है। संजय ने कहा कि उसने रेप के बाद ट्रेनी डॉक्टर का मर्डर किया था। घटना को अंजाम देने से पहले वो रेड लाइट एरिया गया था। रास्ते में भी एक लड़की को छेड़ा और गर्लफ्रेंड से न्यूड तस्वीरें मांगी थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 25 अगस्त को हुए पॉलीग्राफ टेस्ट में ये बातें कही हैं।18 दिन बाद कबूलनामा: संजय का यह कबूलनामा मर्डर और रेप के 18 दिन बाद आया है। 8 और 9 अगस्त की रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर का रेप और मर्डर हुआ था। 9 अगस्त की सुबह मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में लड़की की अर्धनग्न बॉडी मिली थी।
जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने कैंडिडेट्स की 3 लिस्ट जारी की। पहली लिस्ट में 3 फेज के 44 कैंडिडेट्स के नाम थे। इसके खिलाफ जम्मू भाजपा दफ्तर में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस लिस्ट को थोड़ी ही देर में डिलीट कर दिया गया। दो घंटे बाद दूसरी लिस्ट जारी हुई, जिसमें फर्स्ट फेज के 15 कैंडिडेट्स के नाम थे। इसके बाद तीसरी लिस्ट आई, जिसमें एक कैंडिडेट का नाम था।BJP बोली- अभी फर्स्ट फेज पर फोकस: भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा, 'अभी फोकस 18 सितंबर को होने वाली फर्स्ट फेज की वोटिंग पर है। मैं हर कार्यकर्ता से पर्सनली बात करूंगा।' पहली लिस्ट जारी होने के बाद डिलीट कर दी गई। दैनिक भास्कर ने इस पर जम्मू-कश्मीर के मीडिया प्रभारी सज्जाद से सवाल किया। उन्होंने बताया कि 44 उम्मीदवारों की सूची टाइपिंग एरर के कारण रद्द की गई।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग फाइनल हो गई। राज्य की 90 सीटों पर चुनाव होने हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 और कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 5 सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी। 2 सीटें CPI (M) और पैंथर्स पार्टी को मिली हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 22 अगस्त को विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन का ऐलान किया था।
DDCA के प्रेसिडेंट रोहन जेटली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए सेक्रेटरी बन सकते हैं। भास्कर के सूत्रों के मुताबिक, बोर्ड के मौजूदा सेक्रेटरी जय शाह के ICC चेयरमैन बनने पर रोहन ही उनकी जगह लेंगे। रोहन जेटली का नाम बोर्ड के सेक्रेटरी बनने की रेस में सबसे आगे है।जय शाह आज नॉमिनेशन कर सकते हैं: BCCI के मौजूदा सेक्रेटरी जय शाह का इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) चेयरमैन बनना लगभग तय है। वे 27 अगस्त की शाम तक नामांकन भर सकते हैं। ऐसे में शाह को भारतीय क्रिकेट बोर्ड की पोस्ट छोड़नी होगी। ICC के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान और एमपी के बीच श्रीकृष्ण गमन पथ बनाने का ऐलान किया है। यह धार्मिक सर्किट करीब 525 किलोमीटर का हो सकता है। जिसे दोनों राज्य सरकारें मिलकर बनाएंगी। भगवान कृष्ण के गमन पथ को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।कौन से इलाके पथ में आएंगे: CM भजनलाल ने कहा, 'भगवान श्रीकृष्ण मथुरा से भरतपुर, कोटा, झालावाड़ के रास्ते छोटे-छोटे गांवों से होते हुए उज्जैन पहुंचे थे। हमने उनकी राह में पड़ने वाले स्थानों को चिह्नित कर लिया है। उन सभी धार्मिक स्थानों को एमपी और राजस्थान सरकार जोड़ेंगी।'
रूस के सारातोव में एक ड्रोन सुबह 38 मंजिला रिहायशी इमारत से टकराया। इसमें 4 लोग घायल हो गए। रूस ने इस हमले का आरोप यूक्रेन पर लगाया। सरातोव यूक्रेन सीमा से 900 किमी दूर है। पलटवार में रूस ने यूक्रेनी शहरों कीव, खारकीव, ओडेसा और लीव समेत 12 शहरों पर 100 मिसाइलें और 100 ड्रोन दागे। कीव पर 11 TU-95 स्ट्रैटजिक बॉम्बर्स, किंझल बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला हुआ।सारातोव में है रूस का स्ट्रैटजिक बॉम्बर मिलिट्री बेस: रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेनी सेना ने सारातोव प्रांत के एंगेल्स में सबसे ऊंची बिल्डिंग को निशाना बनाया। एंगेल्स में रूस का स्ट्रैटजिक बॉम्बर मिलिट्री बेस भी है। रूस-यूक्रेन जंग के शुरू होने के बाद से ही यूक्रेन कई बार इस पर हमला कर चुका है।
नेशनल: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 5 नए जिले बनेंगे: जिलों की संख्या बढ़कर 7 होगी; पीएम मोदी बोले- अब विकास पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा.
डिप्लोमेसी: भारत में शांति सम्मेलन कराना चाहता है यूक्रेन: जेलेंस्की बोले- PM मोदी से बात की, रूस को बुलाने के लिए भी तैयार
क्राइम: मर्डर के आरोपी एक्टर दर्शन जेल में सिगरेट पीते दिखे: 7 अफसर सस्पेंड; कर्नाटक CM का दूसरी जेल में शिफ्ट करने का आदेश
बिजनेस: टेलीग्राम CEO की गिरफ्तारी पर मस्क बोले: जुकरबर्ग को भी पकड़ो, इंस्टाग्राम पर बच्चों का शोषण हो रहा; रूस बोला- हमने डुरोव को चेताया था
क्राइम: TMC सांसद अभिषेक बनर्जी की बेटी को रेप की धमकी: ऐसा करने वाले को 10 करोड़ का इनाम; बंगाल बाल-अधिकार संरक्षण आयोग ने नोटिस लिया
पॉलिटिक्स: दिल्ली में BJP नेताओं से मिल सकते हैं चंपाई सोरेन: असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा बोले- उनके BJP में आने से पार्टी मजबूत होगी
इंटरनेशनल: बांग्लादेश में फिर हिंसा, 50 घायल: होमगार्ड अंसार ग्रुप ने सचिवालय घेरा, स्टूडेंट बचाने आए; अंसार पर हसीना के एजेंट होने का आरोप
इंटरनेशनल: लादेन की तरह काम कर रहा हमास चीफ सिनवार: चिट्ठियों से भेजता है संदेश, अमेरिका और इजराइल मिलकर भी नहीं ढूंढ पा रहे
इंटरनेशनल: पाकिस्तान में 3 आतंकी हमले, 39 की मौत: बलूचिस्तान में हाईवे बंद कर 23 लोगों को गोली मारी, रेलवे लाइन-पुलिस स्टेशनों पर भी अटैक
यूपी के प्रयागराज में अधेड़ उम्र का एक शख्स रेलवे ट्रैक पर सो गया। उसने बारिश से बचने के लिए छाता भी लगाया था। इस शख्स को रेलवे ट्रैक पर सोता देख ट्रेन रोकनी पड़ी। इसके बाद लोकोपायलट ने उसे जगाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दिल्ली के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी अगले पांच दिनों तक बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आज भी मथुरा, इटावा, लखनऊ में कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो हुई। वहीं कल पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है। IMD के अनुसार कल चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, संत रविदासनगर में बारिश हो सकती है।राजस्थान में मानसून का दौर जारी है जहां बीते चौबीस घंटे में प्रतापगढ़ जिले में भारी से अति भारी श्रेणी की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आज (सोमवार) व कल (मंगलवार) कई जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के दक्षिणी व पूर्वी भागों में आगामी एक-दो दिन भारी से अधिक भारी बारिश होने व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश की प्रबल संभावना है। इसके साथ ही कल दक्षिणी राजस्थान के कुछ भागों में 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
railing in polls, Trump suggests he may skip ABC News debate with Harris-
Meta cracks down on Iranian hackers targeting US elections, takes down their WhatsApp accounts-
Australia gives workers right to ignore bosses’ after-hours calls, emails-
Brazil’s Foreign Minister Mauro Vieira arrives in India for 9th Joint Commission Meeting-
Pakistan to introduce polymer plastic currency, redesign banknotes by year-end-
BJP issues revised first list of 15 candidates for J&K Assembly polls-
Ladakh Gets 5 New Districts: Zanskar, Drass, Sham, Nubra And Changthang-
Mumbai to see heavy rainfall till August 26; heavy downpour alert issued for Pune, Nagpur, and other areas for next 5 days-
Nagarjuna Akkineni asks people not to believe ‘exaggerated’ rumours of N-Convention's demolition-
Ahead of polls, Maharashtra becomes first state to approve Unified Pension Scheme-
Shikhar Dhawan Joins Legends League Cricket Following International Retirement-
West Indies wins 2nd T20 to secure a series victory after South Africa stumbles in run chase-
Who is Gout Gout, the Australian sprinter who has been compared to Usain Bolt?-
Carlos Brathwaite unleashes fury after controversial dismissal, angrily smashes helmet for a ‘six’ in T10 league match-
Telangana CM Revanth Reddy reiterates government’s commitment to promote sports-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें