NEET मामले में CBI ने की एक और गिरफ्तारी

 

मंगलुरु में निर्माण स्थल पर भूस्खलन से मिट्टी के नीचे फंसे मजदूर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

यूनाइटेड किंगडम में संसद की 650 सीटों के लिए वोटिंग आज, ऋषि सनक और केर स्टार्मर में टक्कर

जो बाइडेन राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से हटने पर विचार नहीं कर रहे हैं: व्हाइट हाउस

भोले बाबा के आश्रम के बाहर हलचल, मैनपुरी में बाबा के आश्रम पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी

संसद में नहीं हो सकेगी नारेबाजी- सांसदों की शपथ के प्रारूप को लेकर स्पीकर ओम बिरला ने बनाए नियम

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी अपोलो अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर

अग्निवीर अजय कुमार पर आर्मी का बयान- मृतक के परिवार को दिए गए 98.39 लाख रुपये

हाथरस घटना पर जांच समिति गठित, दो महीने में राज्य सरकार को सौंपेगी रिपोर्ट

चंपई सोरेन के इस्तीफे के बाद हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा

झारखंड में 7 जुलाई को शपथ लेंगे हेमंत सोरेन- सूत्र

दिल्ली यूनिवर्सिटी के लॉ फैकल्टी ने कल सुबह से शुरू होने वाली लास्ट सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित किया

बिहार के सारण जिले में एक ही दिन में दूसरा पुल गिरा, करीब 100 साल पुराना था ब्रिज

ब्रिटेन: ऋषि सुनक को बोरिस जॉनसन का समर्थन, लोगों से कंजर्वेटिव पार्टी को वोट देने की अपील

NEET मामले में CBI ने की एक और गिरफ्तारी, धनबाद से आरोपी अमन सिंह अरेस्ट

बिहार: JDU MLC राधा चरण साह को पटना हाईकोर्ट से जमानत मिली

मंत्रिपरिषद के गठन के बाद बनाई गईं नई कैबिनेट समितियां, सहयोगी दलों के मंत्रियों को भी मिली जगह

दिल्ली शराब घोटाला: ED मामले में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 12 जुलाई तक बढ़ाई गई

बारबाडोस से भारत पहुंची टीम इंडिया, दिल्ली में लैंड हुई BCCI की चार्टर्ड फ्लाइट

मुंबई में आज शाम टी20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम का होगा विजय परेड

टी20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के रोड शो के लिए मुंबई में सुरक्षा कड़ी की गई

यूके में संसद की वोटिंग आज, सुनक और स्टार्मर में होगा मुकाबला.

सीबीआई ने बुधवार को नीट-यूजी पेपर लीक मामले में साजिशकर्ता बताए जा रहे अमन सिंह को झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार किया। NEET-UG जांच के सिलसिले में जांच एजेंसी द्वारा यह सातवीं गिरफ्तारी है। रविवार को  सीबीआई ने गुजरात के गोधरा जिले में एक निजी स्कूल के मालिक को गिरफ्तार किया था जो इस मामले में छठी गिरफ्तारी थी। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई को कथित तौर पर पेपर लीक में शामिल झारखंड में सक्रिय मॉड्यूल के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद सिंह को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने इससे पहले हजारीबाग में स्थित ओएसिस स्कूल के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य और कथित तौर पर नीट परीक्षार्थियों को ठहरने के लिए वह फ्लैट उपलब्ध कराने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था, जहां से बिहार पुलिस ने जले हुए प्रश्नपत्र बरामद किए थे। सीबीआई ने इस मामले में छह प्राथमिकी दर्ज की है। बिहार में दर्ज प्राथमिकी पेपर लीक होने से संबंधित है, जबकि गुजरात और राजस्थान में दर्ज प्राथमिकी परीक्षार्थी के स्थान पर किसी दूसरे व्यक्ति के परीक्षा देने और धोखाधड़ी से संबंधित हैं।  शनिवार को एजेंसी ने मामले के संबंध में झारखंड के एक पत्रकार को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम जमालुद्दीन अंसारी है, जो राज्य में एक हिंदी समाचार पत्र के लिए काम करता है, अधिकारियों ने कहा कि उसे प्रिंसिपल एहसानुल हक और वाइस की मदद करने की कोशिश करने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था।  पंचमहल जिले में गोधरा के पास स्थित जय जलाराम स्कूल के मालिक दीक्षित पटेल को कथित तौर पर उम्मीदवारों से उनके परीक्षा अंक बढ़ाने का वादा करके ₹5 लाख से ₹10 लाख के बीच मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पंचमहल जिले में गोधरा के पास स्थित जय जलाराम स्कूल के मालिक दीक्षित पटेल को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था।  

यूके की जनता आज अपना नेता चुनेगी. यहां कंजर्वेटिव पार्टी के लीडर प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का सीधा मुकाबल लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर से है. अब तक जो एग्जिट पोल आए हैं, उनके मुताबिक इस बार सुनक के हाथ से सत्ता जाती नजर रही हैं.

भोले बाबा के आश्रम के बाहर पुलिस की तैनात है. इस पर डीएसपी मैनपुरी सुनील कुमार ने कहा कि आश्रम के अंदर 40-50 सेवादार हैं. वह (भोले बाबा) अंदर नहीं हैं, तो वह कल थे और ही आज हैं

हाथरस जनपद में भोले बाबा के सत्संग में अचानक हुई भगदड़ से 150 से अधिक लोगों के मृत एवं हजारों लोगों के घायल होने की दुखद खबर पीड़ादायक है।इस दुखद घटना पर आज वाराणसी आजाद पार्क लहुराबीर  में युवा कांग्रेस के सयोजन में कांग्रेसजनों  द्वारा शोक सभा आयोजित की गई। जिसमें मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना हेतु दो मिनट का मौन रखा गया।आभार-उपस्थित समस्त सम्मानित जन!!

उत्तर प्रदेश में दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा के योद्धा आज अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में उतर जाएंगे. करीब एक सप्ताह रहकर पूरी विधानसभा का सर्वे करेंगे, इसके बाद रिपोर्ट भाजपा प्रदेश मुख्यालय को सौपेंगे.

विदेश मंत्री एस जयशंकर अस्ताना में आज आयोजित होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन में भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे. कजाकिस्तान की अध्यक्षता में एससीओ परिषद के प्रमुखों की 24वीं बैठक आयोजित होगी.

T20 World Cup 2024 की ट्रॉफी घर लाने वाली टीम 4 जुलाई यानी गुरूवार की को सुबह-सुबह बारबाडोस से आएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 4 जुलाई की सुबह 11 बजे पुरुष भारतीय क्रिकेट टीम से मिलेंगे.

कजाखस्तान की अध्यक्षता में एससीओ परिषद के प्रमुखों की 24वीं बैठक आयोजित होगी.

कर्नाटक भाजपा की कार्यकारिणी की बैठक बेंगलुरू के पैलेस ग्राउंड में होगी. बैठक में पार्टी द्वारा राज्य सरकार की विफलताओं के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया जाएगा.

यूपी पुलिस में सिपाही रहे सूरजपाल जाटव बने 'भोले बाबा'. उत्तर प्रदेश में हाथरस ज़िले के सिकन्द्राराऊ इलाक़े के पुलराई गाँव में आयोजित एक सत्संग में मची भगदड़ से अब तक 122 लोगों की मौत हो चुकी है.इस कथावाचक को लोग भोले बाबा और विश्व हरि के नाम से भी जानते हैं.जुलाई महीने के पहले मंगलवार को होने वाले आयोजन को मानव मंगल मिलन कहा गया था और उसके आयोजक के तौर पर मानव मंगल मिलन सद्भावना समागम समिति का नाम है. नारायण साकार के चरणों की धूल को लेकर मची भगदड़. सूरजपाल जाटव नामक पूर्व पुलिस कॉन्स्टेबल ने नौकरी छोड़कर यह रास्ता अपनाया और देखते-देखते लाखों भक्त बना लिए. नारायण साकार हरि एटा ज़िले से अलग हुए कासगंज ज़िले के पटियाली के बहादुरपुर गांव के निवासी हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस की नौकरी के शुरुआती दिनों में वे स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) में तैनात रहे और क़रीब 28 साल पहले छेड़खानी के एक मामले में अभियुक्त होने के कारण निलंबन की सज़ा मिली.निलंबन के कारण सूरजपाल जाटव को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था. हालांकि इससे पहले सूरजपाल जाटव क़रीब 18 पुलिस थाना और स्थानीय अभिसूचना इकाई में अपनी सेवाएं दे चुके थे. छेड़खानी वाले मामले में सूरजपाल एटा जेल में काफ़ी लंबे समय तक क़ैद रहे और जेल से रिहाई के बाद ही सूरजपाल बाबा की शक्ल में लोगों के सामने आए. पुलिस सेवा से बर्खास्त होने के बाद सूरजपाल अदालत की शरण में गए फिर उनकी नौकरी बहाल हो गई लेकिन 2002 में आगरा ज़िले से सूरजपाल ने वीआरएस ले लिया.पुलिस सेवा से मुक्ति के बाद सूरजपाल जाटव अपने गांव नगला बहादुरपुर पहुँचे, जहाँ कुछ दिन रुकने के बाद उन्होंने ईश्वर से संवाद होने का दावा किया और ख़ुद को भोले बाबा के तौर पर स्थापित करने की दिशा में काम शुरू किया.कुछ सालों के अंदर ही उनके भक्त उन्हें कई नामों से बुलाने लगे और इनके बड़े-बड़े आयोजन शुरू हो गए, जिनमें हज़ारों लोग शरीक होने लगे.75 साल के सूरजपाल उर्फ़ भोले बाबा तीन भाई हैं.सबसे बड़े सूरजपाल है, दूसरे नंबर पर भगवान दास हैं, जिनकी मौत हो चुकी है जबकि तीसरे नंबर पर राकेश कुमार हैं, जो पूर्व में ग्राम प्रधान भी रह चुके हैं. दिलचस्प ये भी है कि नारायण साकार अपने भक्तों से कोई भी दान, दक्षिणा और चढ़ावा आदि नहीं लेते हैं लेकिन इसके बावजूद उनके कई आश्रम स्थापित हो चुके हैं. समिति अध्यक्ष राजकिशोर यादव बताते हैं, "जब कभी भी बाबा का कोई सत्संग कार्यक्रम होता है तो उनको इस बात की सूचना दे दी जाती है, जिसके आधार पर कमिटी के माध्यम से संपूर्ण व्यवस्था होती है.

पिछले 24 घंटों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तर प्रदेश के उत्तरी जिलों, बिहार और उत्तराखंड में मध्यम से भारी बारिश हुई।झारखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट, केरल और पूर्वी गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश हुई।अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, मराठवाड़ा, तमिलनाडु की पहाड़ियों, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है।पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, दिल्ली, पूर्वी गुजरात, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, ओडिशा, केरल, हिमाचल प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।जम्मू कश्मीर, लद्दाख, रायलसीमा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है।



Amritpal Singh likely to take oath as Lok Sabha member on July 5 Source:

NBE planning extra security measures for NEET-PG Source

The BJP's Nirmala Sitharaman, re-elected for a second consecutive term as the Finance Minister, is expected to present the Union Budget 2024 for the fiscal year 2024–25 in July. Source:

CUET UG Result 2024: NTA to announce results soon, provisional answer key awaited Source: Financial Express

Jaishankar to represent India in place of Modi at SCO summit in Kazakhstan Source: The Hindu

Xi’s Kazakhstan visit to draw new blueprint for ties, SCO Source: Global Times

Flood fears in China's east as rain swells Yangtze river levels Source: The Times of India

Putin arrives in Kazakhstan for Russia-China dominated SCO summit Source: The Economic Times.

Sports Minister lends weight to IOA plea to include Yoga in Asian Games Source: Economic Times

Cristiano Ronaldo announced his retirement from European competitions after Portugal's win over Slovenia, his sixth Euro tournament, reaching the quarterfinals against France. Source: Moneycontrol

Mission 2032: JSW’s Inspire Institute of Sports launches an elite swimming programme with Mizuho Bank. Source: 




In Women’s Cricket India defeat South Africa by 10 wickets in record-laden Test match in Chennai Source: All India Radio

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या