पेरिस ओलंपिक-मनु भाकर ने जीता पहला मेडल
बिहार के ओबीसी आरक्षण के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
दिल्ली शराब घोटालाः मनीष सिसोदिया
की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून
सत्र आज से शुरू होगा
दिल्ली कोचिंग हादसाः
राष्ट्रीय महिला आयोग ने आप
विधायक दुर्गेश
पाठक को
भेजा नोटिस
राजेंद्र नगर : बेसमेंट
में चलने
वाले कोचिंग
सेंटरों पर
सीलिंग की
कार्रवाई शुरू
राजेंद्र नगर हादसे
का मामला
हाईकोर्ट पहुंचा,
मुआवजा देने
की मांग
की गई
योगी सरकार ने
हमीरपुर रिश्वत
मामले में
2 अधिकारियों को निलंबित किया
एनटीए ने CUET-UG का
नतीजा किया
घोषित
पीएम मोदी ने
मनु भाकर
से बात
कर दी
बधाई, पेरिस
ओलंपिक में
शूटर ने
जीता है
मेडल
महिला एशिया कप
फाइनल: श्रीलंका
ने भारत
को 8 विकेट
से हराकर
खिताब पर
किया कब्जा.
भारत ने श्रीलंका
को दूसरे
टी20 मैच
में 7 विकेट
से हराया,
सीरीज में
2-0 की ली
बढ़त
भारतीय महिला तीरंदाजी
टीम क्वार्टर
फाइनल में
नीदरलैंड से
0-6 से हारी,
पदक की
दौड़ से
हुई बाहर
पेरिस ओलंपिकः हॉकी
में आज
भारत और
अर्जेंटीना के बीच होगा मुकाबला
दिल्ली की INA मार्केट
के फास्ट
फूड रेस्तरां
में लगी
आग, कई
लोग घायल
IAS कोचिंग सेंटर हादसाः
राष्ट्रीय महिला आयोग ने AAP विधायक
दुर्गेश पाठक
को जारी
किया समन
क्रिकेटः भारत और
श्रीलंका के
बीच आज
तीसरा Tटी20
मैच
पेरिस ओलंपिक: टेनिस
मेन्स डबल्स
मैच का
पहला सेट
हारी बोपन्ना-बालाजी की
जोड़ी
कोचिंग सेंटर की
इमारत के
बेसमेंट में
पानी घुसने
से श्रेया
की मौत
हो गई.
इस हादसे
में श्रेया
के अलावा
दो अन्य
छात्रों की
मौत हो
गई. हादसे
में तान्या
सोनी नाम
की एक
छात्रा और
नेविन डेल्विन
नाम के
एक छात्र
की भी
मौत हुई
है. तान्या
का परिवार
तेलंगाना में
रहता है,
जबकि नेविन
केरल के
एर्नाकुलम के रहने वाले हैं.
शनिवार की
शाम दिल्ली
के ओल्ड
राजेंद्र नगर
में मौजूद
एक इमारत
के बेसमेंट
में मौजूद
हॉल में
कुछ छात्र-छात्राएं पढ़ाई
कर रहे
थे या
टेस्ट दे
रहे थे.
ये इमारत
सिविल सर्विसेस
के लिए
तैयारी कराने
वाले एक
निजी कोचिंग
संस्थान की
थी.. शाम
को भारी
बारिश की
वजह से
यहां की
सड़कों पर
जल भराव
हो गया
था. तभी
अचानक यहाँ
सड़कों पर
मौजूद पानी
तेज़ी से
कोचिंग सेंटर
के बेसमेंट
में भरने
लगा. कुछ
ही देर
में पूरे
बेसमेंट में
कई फ़ीट
पानी जमा
हो गया.इस कारण
कोचिंग सेंटर
में मौजूद
क़रीब 18 छात्र
और वहाँ
काम करने
वाले कर्मचारी
फंस गए.
हादसे में
तीन छात्रों
को अपनी
जान गंवानी
पड़ी."पहले यहाँ सामान्य दरवाज़ा
था, लेकिन
कुछ दिन
पहले ही
उसको हटाकर
यहां बायोमेट्रिक
सिस्टम वाले
दरवाज़े लगा
दिए गए
हैं. ऐसे
लगता है
कि पानी
भर जाने
से बायोमेट्रिक्स
सिस्टम फ़ेल
हो गया
और लोग
बाहर नहीं
निकल पाए.
कोचिंग सेंटर
के सामने
मौजूद छात्रों
और दुकानदारों
का कहना
है कि
आम तौर
पर इस
इलाक़े में
बारिश के
साथ सड़कों
पर तीन-चार फ़ुट
तक पानी
जमा हो
जाता है.
उनका कहना
है कि
शिकायत करने
के बाद
भी इसपर
कोई कार्रवाई
नहीं हुई.
दिल्ली के
ओल्ड राजेंद्र
नगर इलाक़े
में सकड़
के दोनों
तरफ सिविल
सर्विसेस की
तैयारी कराने
वाले दर्जनों
कोचिंग संस्थानों
की कतार
नज़र आती
है.कोचिंग
सेंट्रर्स के साथ ही यह
इलाक़ा किताबों
की दुकान,
होटल और
अन्य व्यवसाय
का बड़ा
केंद्र बन
गया है.इलाक़े में
ख़भों से
लेकर दीवारों
तक आईएएस
और आईपीएस
की तैयारी
से जुड़े
कोचिंग संस्थानों
के दावे
और इश्तेहार
नज़र आते
हैं.गलियों
में खंभों
से लटकते
बिजली के
तार और
टूटी-फूटी
सड़कों के
बीच आँखों
में सपने
लेकर गुज़रते
हज़ारों छात्र
और छात्राएं
यहां की
सड़कों की
पहचान बन
गए हैं.एक दिन
भारत की
सबसे बड़ी
परीक्षा पासकर
सरकारी अधिकारी
की नौकरी
के लिए
चुना जाना
इन छात्रों
का सपना
है. कोचिंग
के लिए
इलाक़े में
रह रहे
छात्र यहीं
पर किराए
पर रहना
पसंद करते
हैं. छात्रों
का कहना
है कि
यहां के
स्थानीय मकान
मालिक किराये
के तौर
पर छोटे
कमरे के
लिए भी
उनसे अच्छी
क़ीमत वसूल
करते हैं.यहां गलियों
में मौजूद
गंदगी और
जहां-तहां
फेंके गए
कूड़े के
अलावा लटकते
हुए बिजली
के तार
भी काफ़ी
ख़तरनाक दिखाई
देते हैं.
इस घटना
के बाद
इलाक़े में
छात्रों में
भारी आक्रोश
है. उन्होंने
इसके ख़िलाफ़
रविवार को
दिनभर प्रदर्शन
किया. छात्रों
की मांग
है कि
इसके लिए
दोषी लोगों
के ख़िलाफ़
सख़्त कार्रवाई
की जाए.दिल्ली में
कोचिंग कर
रहे छात्रों
के साथ
हादसे का
यह पहला
मामला नहीं
है. कुछ
दिन पहले
राजेंद्र नगर
के पास
ही मौजूद
पटेल नगर
में एक
छात्र की
मौत करंट
लगने से
हो गई
थी.पिछले
साल मुखर्जी
नगर भी
ऐसी ही
एक घटना
का गवाह
बना था.
मुखर्जी नगर
सिविल सर्विसेस
की तैयारी
के लिए
दिल्ली में
सबसे बड़ा
केंद्र है.दिल्ली पुलिस
के डीसीपी
सेंट्रल एम
हर्षवर्धन के मुताबिक़, "इस मामले
में कोचिंग
सेंटर के
मालिक और
इसके संयोजक
को हिरासत
में लिया
गया है.
जांच में
जो भी
लोग दोषी
पाए जाएंगे
उ"के
ख़िलाफ़ कड़ी
कार्यवाई की
जाएगी."फ़िलहाल हादसे के बाद
दिल्ली में
सियासत भी
जारी है.
बीजेपी ने
इस मामले
में दिल्ली
सरकार और
दिल्ली नगर
निगम पर
काबिज़ आम
आदमी पार्टी
की सरकार
को ज़िम्मेदार
बताया है.वहीं इलाक़े
से आम
आदमी पार्टी
के विधायक
दुर्गेश पाठक
का कहना
है कि
इलाक़े में
15 साल से
बीजेपी के
विधायक थे,
उन्होंने ड्रेनेज
सिस्टम क्यों
नहीं बनाया.हालांकि इस
मामले में
स्थानीय छात्र
दिल्ली नगर
निगम के
अधिकारियों को भी दोषी ठहरा
रहे हैं.
पेरिस ओलंपिक में
मनु भाकर
ने भारत
के लिए
जीता पहला
मेडल, भारतीय
निशानेबाज़ मनु भाकर पेरिस ओलंपिक
में रविवार
को 10 मीटर
एयर पिस्टल
शूटिंग के
महिला वर्ग
के फ़ाइनल
में तीसरे
स्थान पर
रही हैं.
उन्हें कांस्य
पदक मिला
है. इसी
के साथ
पेरिस ओलंपिक
में भारत
को अपना
पहला पदक
मिल गया
है. इस
मुक़ाबले में
पहला और
दूसरा स्थान
पर दक्षिण
कोरिया की
खिलाड़ियों को मिला. उम्मीद की
जा रही
थी कि
वो भारत
के लिए
पेरिस ओलंपिक
का पहला
मेडल जीतने
में क़ामयाब
होंगी, और
उन्होंने ये
ऐतिहासिक कारनामा
कर दिखाया.साथ ही
वो ओलंपिक
खेलों में
मेडल जीतने
वाली पहली
महिला शूटर
बन गई
हैं. मनु
भाकर की
जीत के
बाद हरियाणा
के झज्जर
ज़िले के
गोरिया गांव
में उनके
घर पर
जश्न का
माहौल है.मनु भाकर
की मां
सुमेधा भाकर
ने कहा,
"मेरी मनु से कभी कोई
उम्मीद नहीं
रही. मैं
बस इतना
चाहती हूं
कि मेरी
बेटी जहां
जाए खुश
होकर आए,
उसका दिल
न टूटे.
उनके पिता
राम किशन
भाकर ने
कहा, "मुझसे ज़्यादा यहां पड़ोसी
खुश हैं.
मनु ने
पेरिस ओलंपिक
में मेडल
की शुरुआत
की है
और पूरा
देश खुश
है. इसके
लिए मैं
सभी देश
वासियों का
धन्यवाद करता
हूं. "मनु को उपकरणों आदि
में हर
जगह से
मदद मिली
है, खेल
मंत्रालय और
फ़ेडरेशन से
भी. जसपाल
राणा के
साथ जुड़ने
के बाद
मनु का
हौसला बहुत
बढ़ा हुआ
है. मनु
भाकर के
पिता राम
किशन ने
कहा, "मनु 2016 में जब 10वीं
में थीं
तबसे ही
वो शूटिंग
की प्रैक्टिस
कर रही
हैं. बीच
में मनु
इस खेल
से हट
कर कुछ
और करने
की सोचने
लगी थी.
यह मनु
की पुरानी
आदत है
जैसा उसने
कराटे में
नेशनल जीतने
के बाद
बताया कि
मैं अब
ये गेम
नहीं खेलूंगी.
उसी तरह
हमने इस
मामले को
भी सामान्य
तौर पर
लिया था
"शूटिंग के लिए यह सफलता
बहुत ज़्यादा
ज़रूरी थी,
क्योंकि इसमें
क़रीब 20 हज़ार
बच्चे अभ्यास
कर रहे
हैं, इसमें
हरियाणा के
बहुत सारे
शूटर हैं.
इससे खिलाड़ियों
को बहुत
अधिक बूस्ट
मिलेगा और
यह गेम
अपनी नई
उचाईयों पर
जाएगा. "मनु ने 10वीं तक
बहुत सारे
गेम बदले
हैं. कराटे
में उसने
नेशनल में
सिल्वर मेडल
जीता था.
इसके अलावा
स्केटिंग और
बॉक्सिंग भी
किया है.उनका कहना
है कि
अभी भी
मनु भाकर
के दो
इवेंट बाक़ी
हैं, मुझे
उम्मीद है
कि वो
अच्छा प्रदर्शन
करेंगी.मनु
भाकर के
पदक जीतने
पर मनु
भाकर को
भारत की
राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू ने उन्हें
बधाई दी.उन्होंने सोशल
मीडिया प्लेटफ़ॉर्म
एक्स पर
लिखा, "वो शूटिंग प्रतियोगिता में
ओलंपिक मेडल
जीतने वाली
पहली भारतीय
महिला हैं.
भारत को
मनु भाकर
पर गर्व
है.मनु
भाकर की
इस सफलता
के लिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी
एक्स अकाउंट
से पोस्ट
करते हुए
लिखा, "एक ऐतिहासिक पदक! बहुत
बढ़िया मनु
भाकर पेरिस
ओलंपिक में
भारत का
पहला पदक
जीतने के
लिए. पधानमंत्री
ने मनु
को बधाई
देते हुए
लिखा, "कांस्य पदक के लिए
बधाई.यह
सफलता और
भी खास
है क्योंकि
वह भारत
के लिए
निशानेबाजी में पदक जीतने वाली
पहली महिला
बन गई
हैं. एक
अविश्वसनीय उपलब्धि! खेल मंत्री मनसुख
मांडविया ने
मनु भाकर
के ब्रॉन्ज़
मेडल जीतने
को गर्व
का पल
बताया है.
मनु हरियाणा
के झज्जर
ज़िले के
गोरिया गांव
की रहने
वाली है.
उनकी मां
स्कूल में
पढ़ाती हैं,
जबकि पिता
मरीन इंजीनियर
रहे हैं.साल 2018 में
मेक्सिको में
इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (ISSF) में
भारत के
लिए मनु
भाकर ने
दो गोल्ड
मेडल जीते
थे.पहला
गोल्ड मनु
ने 10 मीटर
एयर पिस्टल
(महिला) कैटेगरी
में जीता
और दूसरा
गोल्ड 10 मीटर
एयर पिस्टल
(मिक्स इवेंट)
में हासिल
किया था.एक दिन
में शूटिंग
में दो
गोल्ड जीत
कर 16 साल
की मनु
ने नया
रिकॉर्ड बनाया
था. ऐसा
करने वाली
वो सबसे
कम उम्र
की महिला
खिलाड़ी थीं.बहुत कम
लोग जानते
हैं कि
जिस पिस्टल
से निशाना
साधकर मनु
ने भारत
के लिए
दो गोल्ड
मेडल जीते
थे, उसके
लिए लाइसेंस
लेने के
लिए उन्हें
ढाई महीने
लंबा इंतज़ार
करना पड़ा
था.मनु
को स्कूल
में उनके
साथी 'ऑलराउंडर'
कहकर पुकारा
करते थे.
ऐसा इसलिए
क्योंकि मनु
ने बॉक्सिंग,
एथलेटिक्स, स्केटिंग, जूडो कराटे जैसे
कई खेलों
में हाथ
आज़माया है.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, विदर्भ,
मध्य प्रदेश
और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान
में मध्यम
से भारी
बारिश हुई।मध्य
महाराष्ट्र, उत्तरी तेलंगाना, सिक्किम, जम्मू
और हिमाचल
प्रदेश में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक या
दो बार
भारी बारिश
हुई. पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, झारखंड,
ओडिशा, छत्तीसगढ़,
मध्य महाराष्ट्र,
मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, उत्तराखंड,
हिमाचल प्रदेश,
जम्मू कश्मीर,
राजस्थान के
कुछ हिस्सों,
तटीय कर्नाटक,
केरल और
अंडमान द्वीप
समूह में
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई।गुजरात, राजस्थान के कुछ हिस्सों,
दिल्ली, पंजाब,
हरियाणा, उत्तर
प्रदेश, बिहार,
तमिलनाडु और
आंध्र प्रदेश
में हल्की
बारिश हुई।अगले
24 घंटों के
दौरान, मध्य
प्रदेश, विदर्भ,
उत्तरी मध्य
महाराष्ट्र, पूर्वी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र,
कोंकण और
गोवा और
तटीय कर्नाटक
में मध्यम
से भारी
बारिश संभव
है।केरल, जम्मू
कश्मीर, हिमाचल
प्रदेश, उत्तराखंड,
सिक्किम, असम,
पश्चिम बंगाल,
झारखंड और
ओडिशा में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक या
दो बार
भारी बारिश
हो सकती
है।पूर्वोत्तर भारत, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़,
उत्तर प्रदेश,
पंजाब, हरियाणा,
सौराष्ट्र और कच्छ, तेलंगाना, उत्तरी
आंतरिक कर्नाटक
और लक्षद्वीप
में हल्की
से मध्यम
बारिश संभव
है।दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश,
उत्तरी मध्य
प्रदेश, आंध्र
प्रदेश, तमिलनाडु
और दक्षिणी
आंतरिक कर्नाटक
में हल्की
बारिश संभव
है।
President Droupadi Murmu appoints new Governors for nine
states: All about the post and its procedures
NTA issues revised NEET UG Results; 75 pc drop in toppers
from previous result
‘Central transfers to Karnataka increased substantially’:
Nirmala Sitharaman
Prashant Kishor’s Jan Suraaj to become political party on
Gandhi Jayanti
Sri Lanka will hold presidential election on September 21,
its first since declaring bankruptcy in 2022
EAM Jaishankar & US Secretary Blinken discuss regional
& global issues in Tokyo
UNESCO adds 25 new sites to World Heritage List during 46th
World Heritage Committee Session
Kamala Harris files nomination for US presidential elections
PM Modi speaks to Manu Bhaker: 'You have made India very
proud
Manu Bhaker quotes Bhagavad Gita after historic Bronze at
Paris Olympics
Indian Men’s Hockey team beat New Zealand 3-2 at Paris
Olympics
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें