बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ हिसंक प्रदर्शन

 

एलन मस्क ने X पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले विश्व नेता बनने के लिए PM मोदी को बधाई दी

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप को पुराने बयान पर घेरा

महाराष्ट्र: ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर से जुड़ी कंपनी PCMC ने किया सील

उत्तर प्रदेश: अयोध्या पहुंचे NSG कमांडो

हमें आतंकवाद को आर्थिक सहायता समेत हर प्रकार के समर्थन पर रोक लगानी चाहिए, UN में बोला भारत

नूंह में ब्रजमंडल यात्रा की ड्रोन से होगी वीडियोग्राफी, पहाड़ पर तैनात रहेंगे पुलिस के जवान

बिहार: बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आज राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगा इंडिया ब्लॉक

आज रांची जाएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

जम्मू में आतंक के सफाए का प्लान तैयार, 200 से ज्यादा वाहनों में सैनिक भेजे गए

बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शनों के बीच 245 भारतीय स्वदेश लौटे

एशिया कप: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हराया

यूपी विधानसभा का मानसून सत्र 29 जुलाई से होगा शुरू

गोरखपुर जाएंगे सीएम योगी, अश्फ़ाकउल्लाह खां उद्यान में करेंगे वृक्षारोपण

IAS पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर को पुणे सत्र न्यायालय ने 25 जुलाई तक अग्रिम जमानत दी

UP: पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी पूर्व सांसद बेटी संघमित्रा को कोर्ट ने फरार घोषित किया

दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोनम किन्नर का इस्तीफा, बोलीं- अधिकारी भ्रष्टाचार कर रहे

NEET पेपर लीक: CBI ने RIMS रांची की छात्रा सुरभि को गिरफ्तार किया

माइक्रोसॉफ्ट संकट: कोलकाता एयरपोर्ट की ओर आने वाली 11 उड़ानें रद्द, 29 फ्लाइट डिले

झारखंड: वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर सहायक पुलिसकर्मियों का रांची में प्रोटेस्ट, लाठीचार्ज

अमेरिकी एंटी-वायरस कंपनी क्राउडस्ट्राइक के एक सॉफ्टवेयर अपडेट का असर माइक्रोसॉफ्ट पर पड़ा। इससे शुक्रवार (19 जुलाई) को सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक, करीब 15 घंटों तक माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले दुनियाभर के 95% कंप्यूटर ठप पड़ गए। दुनियाभर में एयरपोर्ट, फ्लाइट, ट्रेनें, हॉस्पिटल, बैंक, रेस्तरां, डिजिटल पेमेंट, स्टॉक एक्सचेंज, टीवी चैनल से लेकर सुपर मार्केट जैसी जरूरी सेवाएं रुक गईं। सबसे ज्यादा असर एयरपोर्ट पर देखा गया। दुनियाभर में 3% यानी करीब 4,295 फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ीं।केवल अमेरिका में ही 1100 फ्लाइट रद्द और 1700 डिले हुईं। भारतीय समयानुसार इसका असर सुबह 10:40 बजे दिखना शुरू हुआ। मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु समेत देश के बड़े एयरपोर्ट पर भारी भीड़ देखी गई। ऑनलाइन सर्विसेज ठप होने से कई एयरपोर्ट पर फ्लाइट बोर्डिंग पास हाथ से लिखकर दिए गए। हालांकि शाम तक कई सेवाएं सामान्य होने लगीं।इतने व्यापक असर के चलते यह इतिहास का सबसे बड़ा आईटी संकट बन गया है। इसेडिजिटल पैंडेमिकभी बताया जा रहा है। माइक्रोसॉफ्ट ने सुबह करीब 5 बजे इसकी जानकारी दी थी। हालांकि, एपल और लाइनक्स के यूजर्स इससे प्रभावित नहीं हुए।क्राउडस्ट्राइक के सॉफ्टवेयर अपडेट के कारण कंप्यूटर स्क्रीन पर नीले बैकग्राउंड के साथ मैसेज दिखा। इसे ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (BSOD) कहा जाता है। ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ एक क्रिटिकल एरर स्क्रीन है जो विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर दिखाई देती है। जब यह एरर आता है, तो कंप्यूटर ऑटोमेटिकली रिस्टार्ट हो जाता है। डेटा खोने की भी संभावना रहती है।इस आउटेज के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने तुरंत कहा कि यह एक "थर्ड पार्टी इश्यू" है। दूसरे शब्दों में- ये उसकी गलती नहीं थी। माइक्रोसॉफ्ट के पास समस्या से निजात पाने का कोईप्लान बीनहीं था। वह इंतजार करती रही कि खुद साइबर सिक्योरिटी फर्म इसे दूर करेगी।यह खतरनाक स्थिति है। आर्थिक तंत्र के अहम घटकों की माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम पर अत्यधिक निर्भरता है। ऐसा नहीं है कि इसके विकल्प नहीं है। कई कंपनियांलाइनेक्सऔरमेकका इस्तेमाल करती हैं। लेकिन एयरलाइन और दूसरे उद्योग यह मानकर चल रहे थे कि माइक्रोसॉफ्ट में गड़बड़ी नहीं सकती।अब समय गया है कि देश में वैकल्पिक ऑपरेटिंग सिस्टम के विकास को गंभीरता से लिया जाए। सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और यूपीआई जैसे वित्तीय टेक्नोलॉजी सिस्टम बनाना हमारी क्षमता बताता है। दुनिया में 95% कंप्यूटर माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम से चलते हैं। यहमोनोपॉलीखतरनाक है। इसका विकल्प ढूंढ़ने की जरूरत है।क्राउडस्ट्राइक के अपडेट के कारण ही माइक्रोसॉफ्ट के एज्योर क्लाउड और माइक्रोसॉफ्ट 365 सर्विसेज में परेशानी आई है। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा, "हमें समस्या की जानकारी है और हमने कई टीमों को इसे सुलझाने में लगाया है। हमने इसके कारण का पता लगा लिया है।'' इससे वही यूजर प्रभावित हुए हैं जो माइक्रोसॉफ्ट एज्योर का इस्तेमाल करते हैं।माइक्रोसॉफ्ट ऐज्योर क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म है। ये एप्लिकेशन और सर्विसेज को बनाने, डिप्लॉय और मैनेज करने का काम करता है। वहीं माइक्रोसॉफ्ट 365 प्रोडक्टिविटी सॉफ्टवेयर है, जिसमें वर्ड, एक्सेल, पावरपॉइंट, आउटलुक और वन नोट जैसे लोकप्रिय एप्लिकेशन शामिल हैं।माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्य नडेला ने रात 9:29 बजे X पर घंटों सर्विसेज ठप रहने पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, 'कल क्राउडस्ट्राइक ने एक अपडेट जारी किया, जिसने विश्व स्तर पर IT सिस्टम को प्रभावित किया। हम लोगों को उनके सिस्टम को सुरक्षित ऑनलाइन वापस लाने के लिए टेक्निकल गाइडेंस देने की दिशा में क्राउडस्ट्राइक और पूरे इंडस्ट्री के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।'

 लंदन स्टॉक एक्सचेंज ग्रुप (LSEG) ने घोषणा की कि उसका डेटा और सिस्टम फिर से चालू हो गया है। ग्रुप ने बयान जारी करते हुए अपने ग्राहकों से कहा, ''हम वर्तमान में डेटा के बैकलॉग पर काम कर रहे हैं।"

RBI ने बताया कि देश के फाइनेंशियल और पेमेंट सिस्टम पर कोई असर नहीं दिखा। हालांकि, 10 बैंक और /NBFC पर इसका असर देखने को मिला। हालांकि, कुछ समय बात इसे ठीक कर लिया गया।

लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की फ्लाइट करीब 2 घंटे तक रुकी रही। ऐसा माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में तकनीकी दिक्कत आने से हुआ। लखनऊ से दिल्ली जाने के लिए शिवराज सिंह की इंडिगो फ्लाइट 6E 6008 को दोपहर 1.35 बजे टेकऑफ करना था। पहले इसे 40 मिनट डिले करके 2.15 पर रिशेड्यूल किया गया। इसके बाद दोबारा 3.20 पर रिशेड्यूल की गई। तब यह उड़ान भर पाई। माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में तकनीकी दिक्कत से अमौसी एयरपोर्ट पर लगभग सभी फ्लाइट्स प्रभावित हुई है। इसे लेकर एयरपोर्ट पर हंगामे जैसी स्थिति बन गई।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता हरियाणा जाएंगी। विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करेंगी।

2023 बैच की ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर के खिलाफ UPSC ने FIR दर्ज कराई है। पूजा पर आरोप है कि उसने अपनी पहचान बदलकर UPSC की तय सीमा से ज्यादा बार सिविल सर्विसेस का एग्जाम दिया। UPSC ने कहा कि पूजा के खिलाफ गहन जांच में पाया गया कि उन्होंने अपना नाम, माता-पिता का नाम, सिग्नेचर, फोटो, ईमेल ID, मोबाइल नंबर और एड्रेस बदलकर UPSC का एग्जाम दिया। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूजा के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी, आईटी एक्ट और डिसेबिलिटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।पूजा की IAS ट्रेनिंग रोकी गई: पूजा पर ट्रेनिंग के दौरान पद का गलत इस्तेमाल करने और खराब आचरण करने का आरोप लगा था। सबसे पहले पुणे के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर सुहास दिवासे ने पूजा के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके बाद उनका ट्रांसफर वाशिम कर दिया गया था।इसके बाद पूजा खेडकर पर पहचान छिपाने और OBC , विकलांगता कोटे के दुरुपयोग करने का आरोप लगा। केंद्र की कमेटी इसकी जांच कर रही है। 16 जुलाई को पूजा की ट्रेनिंग रोक दी गई और उन्हें मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (LBSNAA) वापस बुला लिया गया। हालांकि, वे अभी भी वाशिम में ही हैं।

यूपी में कांवड़ यात्रा मार्गों पर पड़ने वाली दुकानों में दुकानदार को अपना नाम लिखना होगा। इसमें दुकान मालिक का नाम और डिटेल लिखी जाएगी। शुक्रवार को सीएम योगी ने यह आदेश दिया। सरकार का कहना है कि कांवड़ यात्रियों की शुचिता बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया है। इसके अलावा, हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट बेचने वालों पर भी कार्रवाई होगी। यूपी के बाद उत्तराखंड के हरिद्वार में भी यह आदेश लागू कर दिया गया है।विपक्ष ने नाराजगी जताई: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने इस फैसले को लोकतंत्र पर हमला बताया है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने इस फैसले को असंवैधानिक बताया। उन्होंने कहा कि यह फैसला चुनावी लाभ के लिए है। यह प्रयास धर्म विशेष के लोगों का आर्थिक बायकॉट करने का है।NDA के सहयोगी दल भी फैसले के खिलाफ: सरकार के इस आदेश के खिलाफ NDA के 3 सहयोगी दल खुलकर सामने गए हैं। आरएलडी ने इसे गलत परंपरा बताया, तो लोजपा (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान ने फैसले का समर्थन करने से इनकार किया। वहीं, JDU का कहना है कि यूपी सरकार को फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए।

बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों को आरक्षण देने के खिलाफ हिसंक प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शनकारियों ने सैकड़ों कैदियों को छुड़ाने के बाद एक जेल में आग लगा दी। इससे पहले उन्होंने गुरुवार को सरकारी टीवी चैनल BTV के मुख्यालय में आग लगा दी थी। हिंसक प्रदर्शन में अब तक 64 लोग मारे जा चुके हैं और 2500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बांग्लादेश में स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों को सरकारी नौकरी में 30 प्रतिशत का आरक्षण मिलता है। छात्र इसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।300 लोग भारत पहुंचे: बांग्लादेश में जारी हिंसा के बाद वहां से भारतीय लोगों का पलायन शुरू हो गया है। 300 से अधिक भारतीय, नेपाली और भूटानी नागरिक मेघालय पहुंच गए हैं। इनमें से अधिकांश छात्र हैं। असम सरकार ने कहा कि वह अपने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विदेश मंत्रालय के संपर्क में है।आखिर विवाद क्यों हुआ: साल 2018 में बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में 56% आरक्षण था। इसमें स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों को नौकरी में 30%, पिछड़े जिलों के लिए 10%, महिलाओं के लिए 10% दिया गया। अल्पसंख्यकों के लिए 5% और विकलांग छात्रों के लिए भी 1% कोटा रखा गया। 2018 में छात्रों ने आरक्षण के खिलाफ प्रदर्शन किया। सरकार ने इसके बाद पूरा 56% आरक्षण हटा दिया। लेकिन कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को पहले की तरह ही आरक्षण देने का निर्देश दिया। इस फैसले के विरोध में छात्र फिर सड़क पर उतर आए। उनका कहना है कि नौकरी में 56% में स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों को मिलने वाले 30% को खत्म किया जाए।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 13 जुलाई को हुए जानलेवा हमले के बाद कल पहली बार भाषण दिया। ट्रम्प ने विस्कॉन्सिन राज्य में हो रहे पार्टी कन्वेंशन में अपने समर्थकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए नॉमिनेशन भी स्वीकार कर लिया। ट्रम्प ने कहा कि मेरा हाथ खून से सन गया था। लेकिन गोलीबारी के बीच भी मैं शांत रहा। मेरे समर्थक वहां से भागे नहीं। वे मेरे साथ खड़े रहे। सीक्रेट सर्विस की टीम ने भी बेहतरीन काम किया।अवैध प्रवासियों को एलियन बताया: ट्रम्प ने अवैध प्रवासियों की तुलना एलियन्स से की। उन्होंने कहा कि अमेरिका में नौकरियां किसे मिल रही हैं, अमेरिका की 107% नौकरियां गैर कानूनी एलियन्स हड़प रहे हैं। ट्रम्प ने अवैध प्रवासियों की तुलना फिल्मी दुनिया के मॉन्सटर्स से करते हुए कहा कि वे आपको खा जाएंगे।

विमंस एशिया कप में इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर अपना पहला मैच जीत लिया है। पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करने आई थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने 108 रन पर ऑलआउट कर दिया। सबसे ज्यादा 25 रन सिदरा अमीन ने बनाए। दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट लिए। रन चेज में इंडियन ओपनर्स शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने 85 रन की साझेदारी की। स्मृति ने 45 और शेफाली ने 40 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से सैयदा अरूब शाह ने 2 विकेट लिए।मैच विनर दीप्ति शर्मा रहीं: दीप्ति ने अपने कोटे के 4 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए। इतना ही नहीं, 18वें ओवर में एक रनआउट भी किया। इस ओवर में 3 विकेट आए थे। उन्होंने कप्तान निदा दार, तुबा हुसैन और नशरा सिंधू को पवेलियन भेजा। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ मैच चुना गया।

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगभग 1 हफ्ते से बाढ़ के हालात बने हुए हैं। बाढ़ का सबसे ज्यादा असर गोरखपुर में है। यहां राप्ती नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। अब तक 55 से ज्यादा गांव डूब चुके हैं। NDRF, SDRF और PAC की टीम 100 नावें लगाकर राहत-बचाव के काम में जुटी है। वहीं, वाराणसी में गंगा में 30 घाट डूब चुके हैं। दशाश्वमेध घाट के गंगा आरती स्थल तक पानी पहुंच गया है। अस्सी घाट की पुराने आरती स्थल की जगह बदल दी गई है। आज आरती 4 फीट पीछे होगी।

नेशनल: चिनाब ब्रिज पर 15 अगस्त को पहली ट्रेन चलेगी: यह दुनिया का सबसे ऊंचा आर्च ब्रिज, 8 तीव्रता के भूकंप को झेल सकता है

सुप्रीम कोर्ट: इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट में 22 जुलाई को सुनवाई: याचिकाकर्ता की मांग- कोर्ट की निगरानी में SIT जांच हो, पार्टियों से पैसे वसूले जाएं

यूपी: काशी विश्वनाथ की फर्जी वेबसाइट बनाकर श्रद्धालुओं को ठगा: रुद्राभिषेक की ऑनलाइन बुकिंग कराते, पंडितजी का नंबर देकर पैसा मंगवाते

सुप्रीम कोर्ट: बिलकिस बानो केस में दोषियों की अंतरिम जमानत याचिका खारिज: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- दूसरी बेंच के आदेश पर अपील की सुनवाई नहीं कर सकते

नेशनल: चार धाम के नाम पर दूसरे मंदिर-ट्रस्ट नहीं बनेंगे: उत्तराखंड सरकार का फैसला; दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनाने का शंकराचार्य ने विरोध किया था

इंटरेनशनल: अमेरिकी राजदूत के बयान पर विदेश मंत्रालय का रिएक्शन: कहा- हमें भी फैसले लेने की आजादी, मोदी-पुतिन के मिलने पर नाराज हुआ था US

बिजनेस: पेटीएम को पहली-तिमाही में ₹839 करोड़ का घाटा: पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹357 करोड़ था, एक साल में शेयर 45% गिरा

इंटरनेशनल: लादेन का करीबी अमीन उल-हक पाकिस्तान के गुजरात में गिरफ्तार: ओसामा की सिक्योरिटी संभालता था, 9/11 हमले के बाद भागने में मदद की थी

पिछले 24 घंटों के दौरान, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और तटीय आंध्र प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हुई।गुजरात, विदर्भ, तेलंगाना और दक्षिण छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान और उत्तराखंड में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हुई।ओडिशा, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदान, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दक्षिण उत्तर प्रदेश और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश हुई।बिहार, पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर लद्दाख और उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, कोंकण और गोवा, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तरी तेलंगाना और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में मध्यम से भारी बारिश संभव है।दक्षिण ओडिशा, विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण मध्य प्रदेश, गुजरात, तटीय कर्नाटक, उत्तरी केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश की तलहटी, बिहार और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, रायलसीमा, तमिलनाडु, पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश संभव है।



Bangladesh protests: 22 more killed in anti-quota clashes, death toll touches 28

UP Gonda Train Accident Highlights: Two dead, several others injured as Chandigarh-Dibrugarh Express derails

Mumbai’s first underground metro line to commence operations from July 24.

SC directs NTA to publish centre and city-wise results, next hearing on Monday

Rahul Gandhi and Prime Minister Modi slammed the attempt on Trump’s life. MIB changes the proposed broadcasting bill with new sections.

Prime Minister Narendra Modi replies to Donald Trump’s “friend” attack: “Very worried.”

IIT teams would audit government structures in Andhra Pradesh at Amaravati.

The legislator for the ninth BRS defected to Congress. INDIA gained 10 assembly seats through a by-election.

Jammu and Kashmir feel unhappy as new norms give LG greater control.

Global leaders denounce assassination attempt targeting former US President Donald Trump.

‘Upset’ Bangladesh PM Hasina cuts short China visit, returns to Dhaka.

K P Sharma Oli-led Nepal government will be sworn in on Monday.

I’ve a hunch this spacecraft will carry us home: Sunita who’s stranded in space.

Alec Baldwin’s criminal case was about ammo at its stunning beginning and tragic end.

Joe Biden calls assault on Donald Trump ‘sick’: ‘We cannot condone this’.

India vs. Pakistan: Yusuf Pathan and Ambati Rayudu lead India Champions to the World Title of Legends title.

Wimbledon: Barbora Krejcikova might become a modern-day superstar following her amazing title victory.

Zimbabwe vs. India: Shubman Gill’s side wins by 10 wickets courtesy of a superb 93 from Yashasvi Jaiswal, who merits the opening slot.

Tennis players at various phases of their careers battling for history at the Wimbledon final are Novak Djokovic and Carlos Alcaraz.

Before the 2025 IPL season, Ricky Ponting will stand down as head coach of the Delhi Capitals.

Google to bring Pixel 9 Pro Fold smartphone to India

Travel, banking and businesses hit after Microsoft software bug causes worldwide IT chaos.

NASA postponed Artemis’ third mission till 26.

Self 18 rocket may boast the United Kingdom space program.

A new way to look at cold dark matter containing 25% of our existing universe.

School Assembly News Headlines July 2024 – Politics

Arvind Kejriwal’s production warrant in the excise policy case is granted by a Delhi court.

July 10 by-elections in West Bengal: Trinamool vs. BJP for four assembly seats.

New India vs. NDA: Elections are being held on the same day for 13 assembly seats across 7 states.

Ukraine keeps a keen eye on PM Modi and Russia’s bilateral talks on July 9.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर