सामूहिक धर्म परिर्वतन से पीछे हटा तौकीर रजा

 

अमेरिका: पुलिस ने रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के पास एक व्यक्ति को मारी गोली

'इजरायली हमले में मारे गए 57 लोग', फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों का दावा

आज से अपना राजनीतिक दौरा शुरू करेंगी शशिकला

केजरीवाल की जमानत अर्जी पर आज अदालत में जवाब दाखिल कर सकती है CBI

CM योगी आज मंत्रियों के साथ करेंगे मीटिंग, विधानसभा उपचुनाव को लेकर होगी चर्चा

नीति आयोग का पुनर्गठन किया गया, अमित शाह-राजनाथ बने पदेन सदस्य

दिल्ली: जेपी नड्डा और केशव प्रसाद मौर्य के बीच करीब एक घंटे चली मुलाकात

पूजा खेडकर ने पुणे DM पर लगाया हैरेसमेंट का आरोप

पश्चिम बंगाल: शुभेंदु अधिकारी ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात की

तिहाड़ जेल में बंद के कविता की तबीयत बिगड़ी, DDU अस्पताल ले जाया गया

पूजा खेडकर पर एक्शन, IAS ट्रेनिंग एकेडमी ने तुरंत वापस बुलाया

गुजरात: चांदीपुर वायरस से अब तक 8 की मौत

NEET पेपर लीक: CBI ने पंकज और राजू सिंह को गिरफ्तार किया

मुंबई हिट एंड रन: आरोपी मिहिर शाह को 30 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया

UP: दो महीने के लिए स्थगित किया गया डिजिटल अटेंडेंस सिस्टम

बिहार: मुकेश सहनी के पिता की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया

दिल्ली में बन रहे केदारनाथ मंदिर का उत्तराखंड में विरोध शुरू, चमोली में नारेबाजी

जम्मू-कश्मीर में अगले महीने हो सकता है विधानसभा चुनाव का ऐलान

RLD ने राजकुमार सांगवान को लोकसभा में पार्टी का नेता बनाया

बिहार: IAS अधिकारी संजीव हंस के आवास पर ED की छापेमारी

तालिबान की अलकायदा से अपील- अपने सदस्यों का काबुल में रजिस्ट्रेशन कराए

300 करोड़ की भूमि के बंटवारे की जांच करेगा प्रशासनउप्र राज्य कर्मचारी विकास लोक सहकारी आवास समिति लि. द्वारा संचालित धनीपुर, किशनपुर एवं असदपुर क्याम की तीन आवासीय योजनाओं में 300 करोड़ रुपये से अधिक की भूमि का बंटवारा नियम विरुद्ध तरीके से किया गया है।

अब शिक्षक-शिक्षिका एक-दूसरे को बहन जी और गुरु जी बोलेंगे, छात्राएं छात्रों से कहेंगी भैया. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा ने इस आशय का आदेश जारी किया। छात्र-छात्राओं से लेकर शिक्षक-शिक्षिकाओं के बीच अभिवादन में नमस्ते या जयहिंद बोला जाएगा। बीएसए का मानना है कि इस बदलाव से भारतीय संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और एक-दूसरे का सम्मान बढ़ेगा।

Hathras बिजली संकट पर फूटा गुस्सा, गिजरौली उपकेंद्र घेरा.बेहिसाब बिजली कटौती पर सोमवार देर रात गिजरौली विद्युत उपकेंद्र से जुड़े इलाकों के बाशिंदों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोग सोमवार की देर रात बिजलीघर पर पहुंच गए और घेराव कर लिया। लोगों ने बिजली अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना ने कहा है कि तीस्ता परियोजना में भारत और चीन दोनों की दिलचस्पी थी लेकिन वह चाहती हैं कि इस परियोजना को भारत पूरा करे.शेख़ हसीना चीन के दौरे से लौटने के बाद रविवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रही थीं.हालांकि यह प्रेस कॉन्फ़्रेंस पीएम हसीना के चीन दौरे पर थी लेकिन तीस्ता परियोजना, आरक्षण विरोधी आंदोलन, सरकार में भ्रष्टाचार, यूनिवर्सिटी में शिक्षकों की पेंशन और पेपर लीक से जुड़े सवाल भी पूछे गए.एक अरब डॉलर की तीस्ता नदी विकास परियोजना से भारत की सुरक्षा चिंताएं जुड़ी हुई थीं.अगर यह परियोजना चीन के पास जाती तो ये भारत के लिए बड़े झटके की तरह होता. दक्षिण एशिया में चीन का बढ़ता प्रभाव भारत के लिए लंबे समय से चिंता का विषय रहा है.बांग्लादेश में भारत और चीन दोनों का प्रभाव है लेकिन शेख़ हसीना सरकार के बारे में कहा जाता है कि उनकी क़रीबी भारत से ज़्यादा है. 414 किलोमीटर लंबी तीस्ता नदी भारत से बहती हुई बांग्लादेश में जाती है.जून महीने में जब शेख़ हसीना भारत के दौरे पर आई थीं तो इस परियोजना पर प्रमुखता से बात हुई थी.भारत और बांग्लादेश के बीच कई साझी नदियां हैं, जो हिमालय से निकलकर बंगाल की खाड़ी में जाकर मिलती हैं.भारत के जाने-माने सामरिक विशेषज्ञ ब्रह्मा चेलानी तीस्ता नदी परियोजना पर शेख़ हसीना के फ़ैसले को काफ़ी अहम मानते हैं.''क़रीब एक अरब डॉलर की यह परियोजना भारत के लिए काफ़ी संवेदनशील थी क्योंकि यह चिकेन-नेक की तरह है. इस परियोजना का चीन के हाथ से निकलना भारत के लिए राहत की बात है. शेख़ हसीना ने कहा, ''मैं चाहती हूं कि ये परियोजना भारत पूरी करे क्योंकि तीस्ता का पानी भारत से होकर आता है. अगर हमें उनसे पानी चाहिए तो ये काम भारत को करना चाहिए. इस प्रोजेक्ट में जो चाहिए होगा, भारत वो मुहैया करवा सकेगा. शेख़ हसीना ने कहा, ''हमारा दक्षिणी बंगाल काफ़ी नज़रअंदाज़ हुआ है. मैंने चीन से दक्षिणी क्षेत्र के विकास के लिए कहा है. पिछड़ा होने के कारण यहां काम करना मुश्किल है. मैंने काम को बाँट दिया है. ऐसा करके हमारा काम आसान होगा. मैं ढंग से काम कर पाऊंगी. शेख़ हसीना ने कहा कि वह सबके साथ दोस्ती चाहती हैं.तीस्ता परियोजना के लिए जून महीने में शेख़ हसीना ने चीन से आसान शर्तों पर क़र्ज़ मुहैया करवाने का अनुरोध करने की बात कही थी.वहीं मई 2024 में भारत के विदेश सचिव के ढाका दौरे के दौरान बांग्लादेशी विदेश मंत्री हसन महमूद ने पत्रकारों को बताया था कि भारत तीस्ता परियोजना के लिए वित्तीय सहायता देना चाहता है.इस परियोजना के तहत बाढ़ पर अंकुश लगाना, कटाव रोकना और ज़मीन दोबारा हासिल करने जैसे काम किए जाने हैं. इस परियोजना के तहत बांग्लादेश वाले हिस्से में एक बैराज का निर्माण किया जाना है.कई जगहों पर तीस्ता की चौड़ाई पांच किलोमीटर है, उसे कम किया जाएगा. कुछ जगहों पर नदी की गहराई भी बढ़ाई जानी है और तटबंधों को मज़बूत किया जाना है.इस परियोजना के ज़रिए तटीय इलाक़ों में रहने वाले लोगों की मुश्किलें भी कम हो जाएंगी.साल 2011 में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के ढाका दौरे के दौरान ही तीस्ता समझौते पर हस्ताक्षर किया जाना था. लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विरोध के कारण वह अधर में लटक गया.साल 2014 में केंद्र की सत्ता में आने के एक साल बाद 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ममता बनर्जी को साथ लेकर बांग्लादेश के दौरे पर गए थे. वहां उन्होंने तीस्ता के पानी के बँटवारे पर एक समझौते की सहमति का भरोसा दिया था.लेकिन 10 साल बीतने के बावजूद अब तक तीस्ता की समस्या का कोई समाधान नहीं निकल पाया था. पिछले हफ़्ते शेख़ हसीना चीन के दौरे से बीच में ही लौट आई थीं. यह एक असामान्य घटना थी.कहा जा रहा है कि शेख़ हसीना जो सोचकर चीन गई थीं, वो हासिल नहीं हुआ.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हसीना मन मुताबिक़ वित्तीय मदद चीन से नहीं मिलने के कारण ख़ुश नहीं थीं.चीन ने पाँच अरब डॉलर के क़र्ज़ का आश्वासन दिया था लेकिन बांग्लादेश को सिर्फ़ दो अरब डॉलर की मदद चीन से मिली. इस बारे में जब शेख़ हसीना से पूछा गया तो वो बोलीं, ''जो लोग ये कह रहे हैं कि चीन दौरे से कुछ हासिल नहीं हुआ, वो अफ़वाह फैला रहे हैं ताकि मेरा अपमान कर सकें. हसीना बोलीं, ''मैं इस मामले को अहमियत नहीं देना चाहती. मुझे इन सब की आदत है. जो ये सब सवाल उठा रहे हैं वो क्या जानबूझकर ऐसा कह रहे हैं या फिर वो मुझे अपमानित करना चाहते हैं. आलोचक बहुत कुछ बोलते हैं. जो बोलते हैं, बोलने दीजिए. मुझे इसकी परवाह नहीं. हसीना ने बताया कि चीन दौरे के दौरान 21 समझौते हुए और सात एलान किए गए. चीन से संबंधों पर शेख़ हसीना ने कहा, ''चीन से हमारे संबंध अच्छे हैं. इससे पहले मैं भारत दौरे पर गई थी, तब कहा गया कि मैंने देश भारत को बेच दिया है. मैं चीन गई तो कुछ हासिल नहीं हुआ. ये सब बयान आते रहते हैं. मुझे लगता है कि लोग मानसिक रूप से बीमार हैं.''शेख़ हसीना ने शी जिनपिंग का बांग्लादेश में बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए शुक्रिया अदा किया.प्रेस वार्ता में हसीना ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति को चटगांव की 800 एकड़ ज़मीन में निवेश करने के लिए कहा गया है.इसके अलावा बांग्लादेश ने रोहिंग्या संकट से निपटने के लिए भी चीन की मदद मांगी है.हसीना ने उम्मीद जताई है कि क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीन बांग्लादेश का साथ देता रहेगा.अगले साल बांग्लादेश और चीन के राजनयिक संबंधों के 50 साल पूरे हो रहे हैं.हसीना ने उम्मीद जताई है कि रिसर्च, शिक्षा, आईसीटी टेक्नॉलजी, संस्कृति के मामले में कम्युनिकेशन और सहयोग को आगे ले जाया जा सकेगा.

सामूहिक धर्म परिर्वतन के ऐलान से पीछे हटा तौकीर रजा, निकाह कार्यक्रम रद्द, सामने आई बड़ी वजह.मौलाना तौकीर रजा ने योगी राज में सामूहिक धर्म परिवर्तन करने और पांच हिंदू युवतियों के निकाह की घोषणा की थी. देश के कई धार्मिक संगठनों ने इसका कड़ा विरोध किया था. वहीं अब जानकारी मिली है कि तौकीर रजा ने सामूहिक निकाह की इस घोषणा को वापस ले लिया है. गौरतलब है कि तौकीर रजा ने 21 जुलाई को निकाह कराने के लिए जिला प्रशासन से परमीशन मांगी थी. जिला प्रशासन से परमिशन ना मिलने पर मौलाना तौकीर रजा महज एक दिन में ही बैकफुट पर गया और निकाह करवाने के कार्यक्रम को निरस्त कर दिया.मौलाना तौकीर रजा इत्तेहाद मिल्लत कौसिल का राष्टीय अध्यक्ष है. हाल ही में दिए गए उनके विवादित बयान से देश की राजनीति गरमाई थी. योगी सरकार के अधिकारियों ने कहा था कि अगर कानून हाथ में लिया और बिना परमिशन के कुछ हुआ, तो ठिकाने लगाने में कोई कसर छोड़ी जाएगी.जानकारी के मुताबिक, अधिकारी तौकीर पर चुप्पी साध रहे थे, मगर एसएसपी ने फ्रंट पर आकर जबाब दिया. प्रशासन 5 जोड़ों के नाम खोज रहा था लेकिन बाद में पता चला कि ये मामले धर्म परिवर्तन के थे ही नहीं. केवल तौकीर माहौल को गर्म करना चाहता था. उसकी बातें सिर्फ हवाई थीं. जब प्रशासन को इस बारे में पता चल गया तो अपने ऐलान से पलट गया और अपनी घोषणा वापस ले ली.तौकीर रजा ने कहा था कि 21 जुलाई को सुबह 11 बजे खलील हायर सेकेंडरी स्कूल में पहले चरण में 5 जोड़ों का धर्म परिवर्तन करवाकर निकाह करवाएगा. रजा ने यह भी कहा था कि प्रशासन से परमिशन मांगी है, हिन्दू तो वो भी नहीं मांगते हैं. अब रजा ने अपने ऐलान को वापस ले लिया है. इस मामले को लेकर शिरडी साइन सर्व देव मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने कहा ने कहा था कि सावन के पवित्र माह में मौलाना का ऐलान कहीं ना कहीं शांति भंग करने की एक साजिश है.

वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की बिहार के दरभंगा जिले में स्थित उनके पैतृक आवास पर मंगलवार को हत्या कर दी गई. दरभंगा पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी से चार लोगों की पहचान हुई. मृतक जीतन सहनी से दो लोगों ने ब्याज पर पैसे उधार लिए थे. जीतन सहनी ने ब्याज पर रुपया लेने के बदले बाइक सिक्योरिटी पर रख ली थी. देर रात चारों लोग बाइक छुड़ाने पहुंचे थे. चार में से दो लोगों की दो दिन पहले जीतन सहनी से कहासुनी भी हुई थी. दोनों ने सबक सिखाने को लेकर धमकी दी थी.पुलिस के मुताबिक, ‘जीतन सहनी के घर के पास लगे सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज में यह देखा गया कि रात 10.30-11:00 बजे के बीच 4 लोग घर के अंदर गए थे. कुछ देर घर के अंदर रहने के बाद बाहर निकल गए. इन लोगों को चिह्नित कर डिटेन कर पूछताछ की जा रही है. इनके मोबाइल डिटेल, पूर्व की हिस्ट्री, मृतक के साथ लेनदेन, देर रात्रि में घर मे जाने का कारण आदि बिंदुओ पर इन लोगों से पूछताछ के साथ-साथ अन्य लोगों से भी इन लोगों के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है.अभी तक की जांच में यह पाया गया है कि इनमें दो लोगों ने मृतक से ब्याज पर पैसा उधार लिया था. इनमें से एक संदिग्ध ने अपनी मोटरसाइकिल भी मृतक के पास लोन की सिक्योरिटी के रूप में रखी हुई थी जिसे छुड़ाने की बात करने ये लोग रात में गए थे. इनमें दो लोगों के साथ मृतक की दो दिन पहले कहा सुनी भी हुई थी, जिसमे दोनों संदिग्ध को सबक सिखाने की धमकी दी थी.’अपर पुलिस महानिदेशक (हेडक्वार्टर) जितेंद्र सिंह गंगवार ने इससे पहले बताया, ‘हत्या की इस वारदात को संभवत: सोमवार की रात को अंजाम दिया गया, जिसकी जानकारी पुलिस को सुबह छह बजे मिली. जीतन अपने घर में अकेले ही रह रहे थे. मौके पर मौजूद वस्तुओं में कमरे के भीतर पाया गया तीन गिलास भी शामिल है, जिनमें कुछ तरल पदार्थ पाए गए हैं जिनकी जांच की जा रही है. घर में तीन मोटरसाईकिल भी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है के तीनो दोपहिया किसके हैं.’गंगवार ने कहा, ‘घटनास्थल पर एक आलमारी मिली है, जो पहले कमरे में हुआ करती थी, वहां से कुछ रूपये और कुछ कागजात भी बरामद किए गए हैं. ये चीजों बाहर मिली हैं और इन सबकी जांच की जा रही है. मृतक के सीने और पेट पर किसी तेज धार हथियार से हमला कर गहरे घाव किए गए हैं.’

लोग इस वक्त बारिश के बाद भी उमस और गर्मी से काफी परेशान हैं। मौसम विभाग ने आज भी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया था लेकिन आज भी दिल्ली-NCR में बारिश नहीं हुई। वहीं दूसरे राज्यों के मौसम पर नजर डालें तो यूपी हो या मुंबई हर जगह बारिश की वजह से कुछ इलाकों में जलभराव भी हो गया है। नदी हो या झील सभी अपने उफान पर बह रही हैं।इन दिनों दिल्लीवासियों की नींद उमस और गर्मी ने उड़ा रखी है। मौसम विभाग ने एक बार फिर कल के लिए हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। हालांकि बारिश होगी या नहीं ये तो कल ही पता चल पाएगा। IMD के अनुसार कल दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में रिमझिम बारिश हो सकती है। वहीं कल दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहने की उम्मीद है। वहीं इस पूरे सप्ताह दिल्ली का अधिकतम 33-35 के बीच रहने का अनुमान है।

शहर       न्यूनतम तापमान (°C)      अधिकतम तापमान (°C)

दिल्ली   29           35

नोएडा    29           36

गाजियाबाद          29           37

पटना     29           33

लखनऊ 29           35

जयपुर   29           37

भोपाल   25           32

मुंबई       23           29

अहमदाबाद          25           33

जम्मू     26           36

उत्तर प्रदेश भी अब उन राज्यों में गिना जाने लगा है जहां पर ये मॉनसूनी बारिश आफत का रूप ले रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है। IMD के पूर्वानुमान के अनुसार कल उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है। इस पूरे सप्ताह यूपी में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग लोगों को नदी और तालाब से दूरी बनाए रखने को भी कहा है। हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने पूरे सप्ताह के लिएयेलो अलर्टपहले ही जारी कर दिया था। शिमला में स्थित मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 21 जुलाई तक बारिश का अनुमान जताया है। रविवार शाम से राज्य के कुछ हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिसमें सबसे अधिक 36.8 मिलीमीटर बारिश सुंदरनगर में दर्ज की गई। इसके बाद मंडी में 16.6 मिमी, पंडोह में 12 मिमी, पांवटा साहिब में 8.2 मिमी, करसोग में 8.1 मिमी, गोहर में 7 मिमी, बग्गी में 5.7 मिमी, सोलन में 4.4 मिमी और कुफरी में 4 मिमी बारिश दर्ज की गई।



Supreme Court Gets 2 New Judges, First From Manipur

CBI arrests man who stole NEET-UG paper from NTA trunk: Reports

CUET UG Result: JNU, DU plan weekend classes, shorter breaks to rejig calendar amid delayed admissions

7th Pay Commission: Karnataka Announces Over 27% Salary Hike For Employees

Sri Lanka to lift ban on foreign research vessels next year

Veteran Sri Lankan Tamil leader Sampanthan passes away

President Joe Biden says it was a ’mistake’ to say he wanted to put a ’bull’s-eye’ on Donald Trump

Trump announces 39-year-old senator J.D. Vance as running mate Advertisement

Messi loses fitness battle at Copa America, puts goal of playing 6th World Cup on hold

IND v SL: Hardik Pandya set to captain in T20Is, to miss ODIs due to personal reason

Complaint against cricketers Yuvraj, Harbhajan, Raina for ‘mocking’ differently-abled people

Paris Olympics: Indonesians Alfian-Ardianto first challenge for Satwik-Chirag as badminton men’s doubles draw announced



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

एनकाउंटर में मारा गया लखनऊ बैंक लूटने वाला आरोपी