AAP का शराब घोटाले का नुकसान कांग्रेस को हुआ
आज से भारत में लागू हो जाएंगे
नए आपराधिक कानून, IPC, CrPC और एविडेंस एक्ट की लेंगे जगह
आबकारी घोटाला मामले
में के
कविता की
जमानत अर्जी
पर आज
फैसला सुनाएगा
दिल्ली हाईकोर्ट.
कोलकाता विधानसभा
परिसर में
आज तृणमूल
और भाजपा
का धरना-प्रदर्शन है.
संघ प्रमुख
मोहन भागवत
तीन दिन
के दौरे
पर वाराणसी
पहुंचे हैं.
गाजीपुर और
मिर्जापुर भी जाएंगे.
दिल्ली में
मौसम विभाग
ने भारी
बारिश का
अलर्ट जारी
किया है,
गुजरात और
राजस्थान के
लिए भी
ऑरेंज अलर्ट
जारी किया
है.
लोनावला में डैम के लेक में डूबने
से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, 2 बच्चे अब भी लापता
पारबती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो
परियोजना के लिए MP-राजस्थान ने साइन किया एमओयू
बारामूला के निर्दलीय सांसद राशिद
इंजीनियर की जमानत अर्जी पर दिल्ली की अदालत में आज सुनवाई
मेधा पाटकर मामले में दिल्ली
की अदालत आज सुनाएगी फैसला, पायी गई थीं मानहानि का दोषी
स्वाति मालीवाल मामले में बिभव
कुमार की जमानत अर्जी पर दिल्ली हाई कोर्ट में आज सुनवाई
ICC ने घोषित की T20 वर्ल्ड कप
की 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट', 11 प्लेयर्स में 6 भारतीय शामिल
हरिद्वार: गंगा में
जो वाहन
बह गए
थे उनको
SDRF ने निकाला
IAS निकुंज बिहारी धल
को ओडिशा
के सीएम
का अतिरिक्त
मुख्य सचिव
नियुक्त किया
गया
टीम इंडिया को
वर्ल्ड कप
जीतने पर
BCCI देगी 125 करोड़ का इनाम, जय
शाह का
ऐलान
बंगाल: कपल को
सड़क पर
पीटने वाला
आरोपी तजमुल
हक गिरफ्तार
दिल्ली में 1100 पेड़ो
की कटाई:
फैक्ट फाइंडिंग
टीम ने
DDA के अफसरों
को नोटिस
भेजा
पुणे: भुशी डैम
के पास
डूबने से
अब तक
तीन लोगों
की मौत,
दो की
तलाश जारी
गुजरात: अहमदाबाद में
भारी बारिश
की वजह
से कई
इलाकों में
जलभराव
महाराष्ट्र: लोनावला में
पांच पर्यटक
भूशी बांध
के पास
बहे, दो
के शव
बरामद
ED, CBI के दुरुपयोग के
खिलाफ संसद
परिसर में
कल प्रोटेस्ट
करेंगे INDIA गठबंधन के दल- संजय
सिंह.
दिल्ली: लोगों में
जागरूकता पैदा
करने के
लिए कनॉट
प्लेस थाने
के बाहर
नए आपराधिक
कानूनों के
बारे में
पोस्टर लगाए
गए.1 जुलाई
से पूरे
भारत में
नए आपराधिक
कानून लागू
हो जाएंगे.
मुंबई: महाराष्ट्र के
सीएम एकनाथ
शिंदे ने
कहा कि
पीएम मोदी
ने पिछले
10 साल में
जो काम
किया, उस
तरह का
काम कांग्रेस
60 साल में
नहीं कर
पाई. 10 साल
में जितना
विकास हुआ,
हमारे देश
की ख्याति
दुनिया भर
में बढ़ी.
पहले भारत
की बात
कोई नहीं
सुनता था
लेकिन अब
भारत बोलता
है और
दुनिया सुनती
है. यह
पीएम मोदी
की कड़ी
मेहनत का
नतीजा है.
उनके तीसरे
शासनकाल में
हमारी अर्थव्यवस्था
तीसरी सबसे
बड़ी बन
जाएगी. अपने
देश को
वैश्विक शक्ति
बनाएं.
आज यानी 1 जुलाई
से देश
में 3 नए
आपराधिक कानून
लागू हो
रहे हैं.
इनमें भारतीय
न्याय संहिता
(BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और
भारतीय साक्ष्य
अधिनियम (BSA) शामिल हैं. इसके साथ
ही देश
से अंग्रेजों
के समय
के कानून
का काम
खत्म हो
जाएगा.
एनपीएस में निवेश
करने वालों
के लिए
राहत भरी
खबर, अब
निवेश के
दिन ही
मिलेगी फंड
सेटलमेंट की
सुविधा
केंद्रीय कर्मचारियों को
जुलाई में
मिलेगा 18 महीने का एरियर! DA और
वेतन भी
बढ़ाया जाएगा
पीपीएफ, सुकन्या, SCSS, NSC समेत सभी स्मॉल सेविंग
स्कीम्स पर
ब्याज दरों
का ऐलान,
जुलाई में SBI, HDFC समेत
इन बैंकों
ने बदल
दिए क्रेडिट
कार्ड रूल,
इस्तेमाल से
पहले जान
लें नया
नियम?
एक साल में
505 टका कमाई,
डिफेंस कारोबार
की स्माल
कैप कंपनी
ने Ashish Kacholia को किया
मालामाल, आप
लगाएंगे दांव!
1601% का रिटर्न, 13,300 करोड़
का ऑर्डर
मिलने की
खबर से
3% उछला BHEL का शेयर, आप लगाएंगे
दांव
94835% रिटर्न, ग्लोबल एथनॉल
बिजनेस में
10% हिस्सा, Praj Industries के शेयर
जल्द छू
लेंगे 1000 रुपए का टार्गेट
10454% रिटर्न, अमेरिकी कंपनी
एबिक्स को
खरीदने की
दौड़ में
अव्वल, रॉकेट
बनने वाला
है Eraaya Lifespaces का शेयर
कोलकाता की ईवी
फाइनेंस, चार्जिंग
इंफ्रा कंपनी
ने एनसीडी
से जुटाए
22 करोड़, Mufin Green के शेयर
पर आप
लगाएंगे दांव
मोदी सरकार IRFC, मजगांव
डॉक, एनसीएफ़-RCF
में हिस्सा
बेचने की
कर रही
तैयारी, आप
खरीदेंगे शेयर!
कांग्रेस पार्टी के
नेता ने
लोकसभा चुनावों
में दिल्ली
में करारी
हार का
ठीकरा पूरी
तरह से
आम आदमी
पार्टी पर
फोड़ दिया
है। आम
आदमी पार्टी
इंडिया ब्लॉक
में कांग्रेस
की सहयोगी
है और
दिल्ली की
सातों सीटों
पर ये
दोनों मिलकर
चुनाव लड़े
थे। कांग्रेस
नेता अभिषेक
दत्त ने
न्यूज एजेंसी
एएनआई को
दिए एक
इंटरव्यू में
दावा किया
है, 'जिस
तरह से
अरविंद केजरीवाल
की आबकारी
नीति में
उनका रूप
सामने आया,
उनकी संलिप्तता
सामने आई
है, उसका
नुकसान कांग्रेस
पार्टी को
दिल्ली में
हुआ। अगर
हम आदमी
पार्टी के
बिना चुनाव
लड़ते तो
जिस तरह
से देशभर
में कांग्रेस
को सीटें
मिली हैं,
दिल्ली में
भी हम
जीतते।' 'AAP पर शराब घोटाले के
दाग का
नुकसान कांग्रेस
को हुआ'.
उन्होंने कहा
है कि
'अगर दिल्ली
में हम
इनके साथ
चुनाव नहीं
लड़ते तो
दिल्ली में
कांग्रेस की
सीटें (2014,2019 और 2024 में
एक भी
सीट कांग्रेस
नहीं जीती)
और ज्यादा
बढ़तीं...कहीं
न कहीं
एक्साइज स्कैम
का दाग
जो आम
आदमी पार्टी
पर लग
गया है,
उसका नुकसान
हमें हुआ
है।'कांग्रेस
नेता ने
दिल्ली में
पहले पानी
संकट और
फिर जलभराव
की दिक्कत
को लेकर
आम आदमी
पार्टी के
बारे में
और भी
काफी कुछ
कहा है
और यह
पूरा वीडियो
इस लेख
के अंत
में है।
उन्होंने दिल्ली
में पानी
की समस्या
पर मंत्री
आतिशी के
धरने को
भी 'ड्रामा'
कहा है।वैसे
आम आदमी
पार्टी की
ओर से
दिल्ली में
कांग्रेस के
साथ गठबंधन
खत्म करने
की घोषणा
चुनाव नतीजे
सामने आने
के बाद
ही कर
दी गई
थी। जबकि,
पंजाब में
दोनों दलों
ने अलग-अलग चुनाव
लड़ा था
और निश्चित
रूप से
कांग्रेस को
वहां इसका
फायदा मिलता
दिखा है।दिल्ली
प्रदेश कांग्रेस
के अध्यक्ष
देवेंदर यादव
ने भी
भारी बारिश
के बाद
दिल्ली के
विभिन्न हिस्सों
में जलभराव
को लेकर
आम आदमी
पार्टी सरकार
के खिलाफ
मोर्चा खोल
दिया है।उन्होंने
पीटीआई से
कहा, 'दिल्ली
का कोई
इलाका नहीं
है, जहां
आज जलभराव
नहीं हुआ
है, चाहे
रेलवे स्टेशन,
एयरपोर्ट, पार्क या रिहायशी इलाका
होगा। पहली
बार दिल्ली
पूरी तरह
से ठप
हो गई।
हम मानसून
की चेतावनी
देने के
लिए सरकार
को लगातार
चिट्ठी लिखते
रहे हैं,
लेकिन जब
संकट का
समय आया
तो आज
दिल्ली सरकार
भागती दिखी।'
वहीं दिल्ली
सरकार के
मंत्री सौरभ
भारद्वाज ने
कांग्रेस पर
पलटवार कर
कहा था,
'देश में
विपक्षी पार्टियां
संविधान बचाने
के लिए
संघर्ष कर
रही हैं...विरोधी दलों
में विभाजन
अच्छा नहीं
है। विभिन्न
राज्यों में
स्थानीय नेतृत्व
को अपनी
राय रखने
का अधिकार
है।'लोकसभा
चुनावों में
दिल्ली की
सात सीटों
में से
4 पर अरविंद
केजरीवाल की
आम आदमी
पार्टी और
3 पर कांग्रेस
लड़ी थी।
लेकिन, इन
दोनों के
गठबंधन से
भी बीजेपी
को कोई
फर्क नहीं
पड़ा और
वह लगातार
तीसरी बार
दिल्ली की
सभी लोकसभा
सीटें जीत
गई। तथ्य
ये है
कि कांग्रेस
पार्टी का
स्थानीय नेतृत्व
इस गठबंधन
के लिए
तैयार नहीं
था, लेकिन
उसे पार्टी
आलाकमान के
हुक्म के
सामने झुकना
पड़ गया।
वहीं आम
आदमी पार्टी
के संयोजक
अरविंद केजरीवाल
को प्रचार
करने के
लिए सुप्रीम
कोर्ट से
ऐतिहासिक जमानत
भी मिली।
उनकी पार्टी
की ओर
से इस
नाम पर
सहानुभूति बटोरने के भी सारे
प्रयास हुए,
लेकिन सारी
तरकीब फेल
कर गई।
मानसून की दस्तक
के साथ
ही बादल
जमकर बरस
रहे हैं।
यूपी के
अधिकांश हिस्सों
में मानसून
की पहली
बारिश काफी
अच्छी हुई
है। रविवार
से बारिश
और तेज
होने का
अनुमान मौसम
विभाग ने
व्यक्त किया
है। आगरा
और मथुरा
में भारी
बारिश के
साथ वज्रपात
के लिए
अलर्ट जारी
किया है।
बारिश के
कारण गर्मी
से राहत
मिली है।
प्रदेश के
लगभग सभी
जिलों में
मानसून दस्तक
दे चुका
है। शुक्रवार
को राजधानी
समेत मध्य
और पूर्वी
यूपी के
20 से अधिक
जिलो में
जमकर बादल
बरसे। शनिवार
के मौसम
पर इसका
असर भी
दिखा।लखनऊ में सुबह से ही
बादल छाए
रहे और
लगभग 10 बजे
तक बूंदाबांदी
का दौर
जारी रहा।
यहां दिन
का तापमान
सात डिग्री
गिरावट के
साथ 33.8 डिग्री
सेल्सियस पहुंच
गया। रात
में भी
लोगों ने
बड़ी राहत
महसूस की।
न्यूतम पारा
25 डिग्री रिकार्ड किया गया। राज्य
के अधिकतर
जिलों का
तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के नीच
रहा।
TISS dismisses 55 faculty members, 60 non-teaching staff
across campuses due to funding issues Source: Money Control
The Prime Minister made the remarks in his Mann Ki Baat
radio address, the first after the polls. The radio broadcast had taken a break
in February ahead of the general elections. Source: The Hindu
Shashi Tharoor, Rajeev Chandrasekhar continue to spar over
AIIMS in Kerala Source: The Print
Gujarat weather: Uprooted trees, water-logging plagues
Ahmedabad amid heavy rainfall; Red Alert issued Source: Mint
Rishi Sunak, Akshata Murty visit Neasden temple in London;
discuss India's T20 World Cup victory with community leaders Source: The Times
of India
Hurricane Beryl forecast to become a Category 4 storm as it near southeast Caribbean Source: The Indian Express
Far-right National Rally leads first voting round of French
parliament elections – exit polls Source: The Times of India
Chinese President Xi Jinping to attend SCO summit in Astana
Source: The Times of India
India Wins T20 World Cup 2024: Ravindra Jadeja joins Rohit
Sharma, Virat Kohli in retiring from T20Is Source: The Indian Express
Badminton sensation Malvika Bansod shocks Kristy Gilmour to
enter semifinals of US Open Source: The Times of India
Sunita Williams’ return to Earth may take months, NASA
likely to extend project Source: Mint
Nasa's Hubble telescope's most iconic images of the cosmos
Source: Mint
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें