AAP की हरियाणा के लिए 5 गारंटी - सुनीता केजरीवाल

 

बांसुरी स्वराज के खिलाफ दिल्ली HC पहुंचे सोमनाथ भारती, नई दिल्ली से उनके चुनाव को दी चुनौती

पीएम मोदी आज भरत मंडपम में विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र का उद्घाटन करेंगे

कोलकाता में आज वार्षिक शहीद दिवस रैली निकालेगी TMC

नेपाल: नए प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली आज हासिल करेंगे विश्वास मत

केंद्र सरकार ने संसद के मानसून सत्र से पहले आज (21 जुलाई) बुलाई है सर्वदलीय बैठक

पुणे पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, आज महाराष्ट्र BJP के वरिष्ठ नेताओं के साथ करेंगे बैठक

गुजरात के कच्छ में महसूस किए गए भूकंप के झटके

NEET-UG मामले से जुड़ी रही, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एग्जाम का सिटी और सेंटरवाइज रिजल् जारी कर दिया है।

विमेंस एशिया कप में भारत और यूएई के बीच दिन का पहला मैच होगा। दूसरा मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा।

नेपाल के नए प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के संसद में विश्वास मत हासिल करेंगे। उन्होंने 15 जुलाई को चौथे कार्यकाल की शपथ ली थी।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG एग्जाम का सिटी और सेंटरवाइज रिजल् जारी किया है। इसमें कैंडिडेट्स की पहचान जाहिर नहीं की गई है। गुजरात के गोधरा और झारखंड के हजारीबाग के सेंटर्स से कोई भी कैंडिडेट टॉपर नहीं है। दोनों जगहों से पेपर लीक की बात सामने आई थी। गोधरा के जय जलराम स्कूल के सेंटर से सिर्फ 2 स्टूडेंट ने 600 नंबर स्कोर किए हैं। पेपर लीक मामले में इसी स्कूल के चेयरमैन दीक्षित पटेल को CBI ने 30 जून को गिरफ्तार किया था।CBI ने की 3 और गिरफ्तारियां कीं: CBI ने NEET पेपर लीक केस में कथित मास्टरमाइंड शशिकांत पासवान समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। शशिकांत NIT जमशेदपुर से B.Tech ग्रेजुएट है। इसके अलावा 2 MBBS स्टूडेंट्स कुमार मंगलम बिश्नोई और दीपेंद्र शर्मा को भी गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किए गए MBBS स्टूडेंट्स भरतपुर, राजस्थान के एक मेडिकल स्कूल से हैं। दोनों 5 मई को हजारीबाग में मौजूद थे। इसी दिन NEET UG का एग्जाम था। ये पेपर चुराने वाले पंकज कुमार के लिए सॉल्वर का काम कर रहे थे। CBI पेपर लीक केस में अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

डॉ. मनोज सोनी 2017 में UPSC के मेंबर के तौर पर जुड़े थे। मनोज 2005 में यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा में सबसे कम उम्र के वाइस चांसलर बने थे। उस समय उनकी उम्र 40 साल थी।डॉ. मनोज सोनी 2017 में UPSC के मेंबर के तौर पर जुड़े थे। मनोज 2005 में यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा में सबसे कम उम्र के वाइस चांसलर बने थे। उस समय उनकी उम्र 40 साल थी। UPSC के चेयरमैन मनोज सोनी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है। मनोज का कहना है कि वह सामाजिक और धार्मिक कामों पर ध्यान देंगे। मनोज का इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है। वह 16 मई 2023 को UPSC के चेयरमैन बने थे। उनका कार्यकाल मई 2029 तक था।कांग्रेस ने कहा- विवादों के बीच पद से हटाया गया: कांग्रेस लीडर और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने कहा, 'मनोज को UPSC से जुड़े विवादों के बीच पद से हटाया गया है। 2014 से अब तक लगातार संवैधानिक बॉडी की शुचिता बुरी तरह प्रभावित हुई है।' वहीं मनोज सोनी का कहना है कि उनका इस्तीफा ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के विवादों और अन्य आरोपों से किसी भी तरह से जुड़ा नहीं है।

आम आदमी पार्टी (AAP) चीफ अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने हरियाणा के लिए 5 गारंटियों का ऐलान किया। इसमें 24 घंटे फ्री घरेलू बिजली, फ्री इलाज, मुफ्त शिक्षा, महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए और हर युवा को रोजगार देना शामिल है। हालांकि AAP ने पंजाब में भी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए देने का ऐलान किया था, लेकिन अभी तक ये वादा पूरा नहीं हो पाया है। AAP पहली बार सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी: AAP हरियाणा में पहली बार सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है। 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 46 सीटों पर कैंडिडेट्स उतारे थे। हालांकि किसी भी सीट पर जीत नहीं मिली। सभी जगह उसके उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई थी। AAP को पूरे राज्य में सिर्फ 59,839 वोट मिल सके थे।दिल्ली के LG वीके सक्सेना के प्रधान सचिव ने मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखी। इसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर सही डाइट नहीं लेने का आरोप लगाते हुए उनकी तबीयत का जिक्र किया है। प्रधान सचिव ने कहा, 'केजरीवाल जानबूझकर कम कैलोरी ले रहै हैं। रिपोर्ट मिली है कि उन्होंने 6 जून से 13 जुलाई तक तीन बार के खाने में कम कैलोरी की डाइट ली है। उनका वजन भी 2 किलो कम हो गया है।'इस पर AAP नेता संजय सिंह ने कहा, 'ये क्या मजाक कर रहें हैं LG साहब? क्या कोई आदमी खुद की शुगर कम करेगा? यह बहुत खतरनाक होता है। LG साहब को अगर बीमारी के बारे में पता नहीं है तो उन्हें ऐसा लेटर नहीं लिखना चाहिए। ईश्वर ना करें कभी आप के साथ ऐसा समय आए।' केजरीवाल 21 मार्च को अरेस्ट हुए थे: केजरीवाल को शराब नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप को लेकर ED ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। 12 जुलाई को उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई थी। हालांकि वे जेल से बाहर नहीं पाए, क्योंकि 26 जून को CBI ने भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। केजरीवाल 25 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में हैं।

भारत में कोरोना महामारी के पहले फेज में यानी 2020 में हुई मौतें सरकारी आंकड़ों से 8 गुना ज्यादा थीं। ये दावा कतर के मीडिया हाउस अलजजीरा ने किया है। दावे के मुताबिक, 2020 में भारत में 12 लाख मौतें हुई थी। हालांकि भारत सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, 2020 में कोरोना से करीब 1 लाख 48 हजार लोगों की मौत हुईं थीं। अलजजीरा ने 10 बड़े डेमोग्राफर्स (जनसंख्या की स्टडी करने वाले) और इकोनॉमिस्ट की रिपोर्ट के आधार पर मौतों से जुड़े नए आंकड़े जारी किए हैं। सरकार ने WHO के डेटा को खारिज किया था: सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 2020 में कोरोना के पहले फेज और 2021 में डेल्टा वेव के साथ आए दूसरे फेज के बाद देश में महामारी की वजह से 4.81 लाख लोगों की मौत हुई। WHO ने इन आंकड़ों को गलत बताते हुए दावा किया कि भारत में असल में 20-65 लाख लोगों की मौत हुई थी, जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा थी। हालांकि केंद्र सरकार ने WHO के दावे को खारिज कर दिया था।

बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण बहाली के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ 15 जुलाई से जारी हिंसा में अब तक 115 लोग मारे जा चुके हैं। हिंसा पर काबू पाने के लिए पूरे देश में कर्फ्यू लगाया गया है। सेना को तैनात किया गया है। साथ ही हिंसा कर रहे लोगों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया है। बांग्लादेश में बढ़ते तनाव के बीच हजार से ज्यादा भारतीय स्टूडेंट्स अपने घर लौट आए हैं। हिंसक आंदोलन की वजह: 2018 में बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में 56% आरक्षण था। स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों को 30%, पिछड़े जिलों के लिए 10%, महिलाओं के लिए 10% रिजर्वेशन था। अल्पसंख्यकों के लिए 5% और विकलांग छात्रों के लिए भी 1% का कोटा रखा गया। 2018 में छात्रों ने आरक्षण के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके बाद सरकार ने पूरा 56% आरक्षण हटा दिया।हालांकि 5 जून 2024 को हाई कोर्ट ने सरकार को पहले की तरह ही आरक्षण देने का निर्देश दिया। इस फैसले के विरोध में छात्र फिर सड़क पर उतर आए। इनका कहना है कि स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों को मिलने वाले 30% आरक्षण खत्म किया जाए। हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ 7 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

नेशनल: जम्मू में 500 स्पेशल पैरा कमांडो तैनात: 50-55 पाकिस्तानी आतंकियों की मौजूदगी का शक, इनका मकसद भारत में टेरर नेटवर्क फिर एक्टिव करना

ADR की रिपोर्ट: ममता बनर्जी की TMC खर्च में सबसे बड़ी पार्टी: BRS कमाई में टॉप, 20 रीजनल पार्टियों का खर्च आय से ज्यादा

क्राइम: तमिलनाडु BSP अध्यक्ष हत्या केस में भाजपा पदाधिकारी गिरफ्तार: हमलावर को 10 लाख देने का आरोप, मामले में अब तक 15 संदिग्ध पकड़े गए

माइक्रोसॉफ्ट आउटेज: सरकार ने कहा- फ्लाइट ऑपरेशन सही हुआ: एअर इंडिया ने रिफंड देने का किया ऐलान

गुजरात: वडोदरा में स्कूल की दीवार गिरी, 4 बच्चे घायल: स्टूडेंट 10 फीट नीचे गिरे, बीच में शेड था इसलिए गंभीर चोटें नहीं आईं

नेशनल: दिल्ली में एक और किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट का खुलासा: 8 गिरफ्तार; सरगना ने पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश और गुजरात में अब तक 34 ऑपरेशन करवाए

इंटरनेशनल: रूस में कैद अमेरिकी पत्रकार को 16 साल जेल: जासूसी करने का दोषी ठहराया, 3 दिन कमरे में बंद रखा; बाइडेन बोले- अमेरिकी होने की सजा दी

फ्लोरिडा की वॉल्टन काउंटी पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि वे सड़क किनारे घूम रहे काले भालू के साथ सेल्फी लें। यह भालू इस हफ्ते की शुरुआत से हाईवे 98 के किनारे रह रहा है। पुलिस के मुताबिक, भालू में गंभीर तनाव और उदासी के लक्षण हैं। वहीं हाइवे से गुजर रहे लोग भालू के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे हैं। फ्लोरिडा के जंगलों में 4 हजार से ज्यादा काले भालू रहते हैं।

एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ 21 जुलाई रात को सक्रिय होगा, जिसका असर मौसम में दिखेगा। बारिश के बाद लोगों को उमसभरी गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।पिछले कुछ दिन से सुस्त मानसून में सोमवार से सक्रियता आने की संभावना है। 22 से 24 जुलाई के दौरान मौसम में बदलाव और मानसून में सक्रियता दिखाई देगी।  मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्र मोहन ने बताया कि हरियाणा में मानसून कमजोर और सुस्त पड़ा हुआ है। राज्य में मानसून बारिश के आंकड़ों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।एक जुलाई से 20 जुलाई के दौरान हरियाणा राज्य के केवल चार जिलों मेंं सामान्य से अधिक बारिश हुई है। इनमेंं महेंद्रगढ़ में सामान्य से 27 प्रतिशत, सिरसा में 14 प्रतिशत, फतेहाबाद में 25 प्रतिशत और नूंह मेवात मेंं 34 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज हुई है। शेष हरियाणा के 18 जिलों में सामान्य से कम मानसून गतिविधियों को दर्ज किया गया है।एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ 21 जुलाई रात को सक्रिय होगा। जिसके चलते 22-24 जुलाई के दौरान मौसम में बदलाव और मानसून में सक्रियता की संभावना बन रही है। इस दौरान हरियाणा में अधिकतर स्थानों पर तेज गति से हवाएं चलने और गरज -चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बूंदाबांदी की संभावना बन रही है।भारतीय मौसम विभाग ने संपूर्ण इलाके पर येलो अलर्ट जारी कर दिया हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर में हल्की बारिश हुई है। प्रदेश में न्यूनतम तापमान 25 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है। अधिकतम तापमान 35 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है।



Supreme Court and the opposition lashed out at the Centre and Manipur government over shocking violence involving women.

Centre may act against Twitter for hosting the viral parading video of Manipur Women.

Brij Bhushan received bail from Delhi Court in sexual harassment case levelled against him by prominent wrestlers.

Telangana schools faced temporary closure due to heavy rains.

The Reserve Bank of India (RBI) cancelled the license of the United India Co-operative Bank for failing to comply with the rules.

Rakesh Pal was appointed by the Ministry of Defense as the 25th Director General of the Indian Coast Guard.

57 countries gave visa-free access to Indian passport holders as the country’s rank improved to 80th position.

India’s Anshuman Jihngran became the youngest person to cross the North Channel.

Violence erupted in Baghdad after protesters stormed the Swedish embassy over Quran burning.

Apple is building a Generative AI chatbot to rival OpenAI’s ChatGPT.

Russia pulled out of the Black Sea grain deal, leading to an exponential rise in the prices of Wheat.

India donated $1 million to the United Nations to support the promotion of the Hindi language.

Mumbai was ranked as the best Indian city for students in the QS Best Student Cities 2024 ranking at 118th place. No Indian city made it to the top 100.

Indian Chess Grandmaster R. Praggnanandhaa won the V Geza Hetenyi Memorial Super GM Chess Tournament 2023 in Hungary.

HS Prannoy exited Korea Open 2023 Badminton tournament, while Satwiksairaj Reddy and Chirag Shetty advanced to the quarter-finals.

India's Women’s cricket team beat Bangladesh by 108 runs in the 2nd ODI.

Pakistan defeated Sri Lanka by four wickets to tie with India at the top of the ICC World Test Championship.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर