NEET विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका
UPSC Prelims 2024: आज आयोजित
होगी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा
कर्नाटक में पेट्रोल 3 रुपये
और डीजल 3.2 रुपये महंगा हुआ
दिल्ली में जल संकट के बीच कांग्रेस
ने AAP के खिलाफ खोला मोर्चा, करेगी मटका फोड़ प्रदर्शन
संसद परिसर में महात्मा गांधी
की प्रतिमा के साथ अंबेडकर, शिवाजी की मूर्तियों का आज अनावरण
गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर
सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए आज करेंगे बैठक
AAP विधायक आज केंद्रीय जल शक्ति
मंत्री सीआर पाटिल से करेंगे मुलाकात
उत्तराखंड में हुए सड़क हादसे
पर UP के CM योगी ने जताया शोक, अधिकारियों की टीम रुद्रप्रयाग रवाना
रुद्रप्रयाग हादसा: मृतकों
के परिजनों
को 2 लाख,
तो घायलों
को 50 हजार
की आर्थिक
मदद का
ऐलान
रेनुकास्वामी मर्डर: एक्टर
दर्शन समेत
10 आरोपी पांच
दिन की
पुलिस हिरासत
में भेजे
गए
शेयर बाजार में
कथित हेरफेर
को लेकर
TMC ने बनाई
4 सदस्यीय टीम, SEBI प्रमुख से करेगी
मुलाकात
बीजेपी की चार
सदस्यीय समिति
करेगी बंगाल
का दौरा,
राजनीतिक हिंसा
पर पार्टी
अध्यक्ष को
सौंपेगी रिपोर्ट
लोनी औद्योगिक क्षेत्र
स्थित केमिकल
फैक्ट्री में
लगी भीषण
आग, आग
बुझाने में
जुटी दमकल
विभाग की
टीम
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर
में सुरक्षाबलों
के साथ
मुठभेड़ में
8 नक्सली ढेर
शिवसेना सांसद के
साले के
खिलाफ FIR, चुनाव सेंटर के अंदर
इस्तेमाल किया
था मोबाइल
NEET पेपर लीक: बिहार
में EOU ने
9 परीक्षार्थियों को भेजा
नोटिस
बसपा MLC मोहम्मद इकबाल
के खिलाफ
मामले में
ED का एक्शन,
कुर्क की
4440 करोड़ की सम्पत्ति
भारत-कनाडा का
मैच धुला,
अब सुपर-8
में अफगानिस्तान
से पहला
मैच
टी20 विश्व कप
में आज
पाकिस्तान बनाम आयरलैंड.
बांग्लादेश बनाम नेपाल
और श्रीलंका
बनाम नीदरलैंड
दिल्ली मेट्रो के
फेज-4 के
सभी प्रोजेक्ट
ट्रैक पर,
तीन कॉरिडोर्स
का हो
रहा है
निर्माण. फेज
चार के
अंतिम कॉरिडोर
रिठाला-कुंडली
मेट्रो को
केंद्रीय वित्त
मंत्रालय के
पब्लिक इन्वेस्टमेंट
बोर्ड ने
स्वीकृति के
बाद फेज-चार के
सभी छह
कॉरिडोर के
निर्माण का
रास्ता साफ
हो गया
है।
गंगा दहशरा आज:
बदायूं रोड
पर डायवर्जन
लागू... रामगंगा
की ओर
आज वाहनों
का आवागमन
प्रतिबंधित. बरेली में रविवार को
गंगा दशहरा
पर स्नान
पर्व के
दौरान बदायूं
रोड पर
डायवर्जन सख्ती
से लागू
रहेगा। स्नान
खत्म होने
तक रामगंगा
की ओर
वाहनों का
आवागमन प्रतिबंधित
रहेगा।
रुहेलखंड में चार
दिन तक
भीषण गर्मी
का ऑरेंज
अलर्ट, 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता
है तापमान.
बरेली समेत
पूरे रुहेलखंड
क्षेत्र में
भीषण गर्मी
का प्रकोप
जारी है।
फिलहाल राहत
के आसार
नहीं है।
मौसम विभाग
की ओर
से चार
दिन तक
भीषण गर्मी
का ऑरेंज
अलर्ट जारी
किया गया
है।
गृह मंत्री अमित
शाह जम्मू-कश्मीर के
हालात पर
हाई लेवल
मीटिंग करेंगे।
वे 29 जून
से शुरू
होने वाली
अमरनाथ यात्रा
की तैयारियों
की समीक्षा
भी करेंगे।
स्विट्जरलैंड में चल
रही यूक्रेन
पीस समिट
का आज
दूसरा दिन
है। यूक्रेन
जंग रुकवाने
की अपनी
शर्तों की
लिस्ट जारी
करेगा।
NEET विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका लगाई गई है। इस याचिका में 20 स्टूडेंट्स ने NEET एग्जाम रद्द करने और फिर से एग्जाम कराने की मांग की है। साथ ही मामले की जांच CBI या किसी दूसरी स्वतंत्र एजेंसी से कराने की मांग की है। इससे पहले 3 और याचिकाएं दाखिल हो चुकी हैं। स्टूडेंट शिवांगी मिश्रा और 9 अन्य छात्रों ने रिजल्ट की घोषणा से पहले 1 जून को दायर की। काउंसलिंग पर रोक लगाने के साथ परीक्षा रद्द कर जांच की मांग की गई। सुप्रीम कोर्ट ने काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। पिटीशनर हितेश सिंह कश्यप ने दायर की। गुजरात के गोधरा में जय जल राम परीक्षा सेंटर को चुनने के लिए कर्नाटक, ओडिशा, झारखंड आदि राज्यों में 26 छात्रों ने 10-10 लाख रुपए घूस दी थी। याचिका में पेपर लीक की CBI जांच की मांग की गई है। सुनवाई 8 जुलाई को होगी।फिजिक्सवाला के को फाउंडर अलख पांडेय ने 1563 स्टूडेंट को ग्रेस मार्क्स दिए जाने के खिलाफ याचिका लगाई। 13 जून को सुनवाई हुई। NTA ने कहा- 1563 स्टूडेंट्स के ग्रेस मार्क्स रद्द कर दिए जाएंगे। सभी स्टूडेंट्स के रिजल्ट बिना ग्रेस मार्क्स के जारी किए जाएंगे। ये फिर से एग्जाम दे सकते हैं।
अब फोन पर
अनजान नंबर
से कॉल
आने पर
कॉलर का
नाम भी
दिखाई देगा।
टेलिकॉम कंपनियों
ने मुंबई
और हरियाणा
सर्किल में
ट्रायल शुरू
किया है।
अन्य शहरों
में भी
ये सर्विस
जल्द ही
शुरू होगी।
इस सर्विस
का नाम
कॉलिंग नेम
प्रेजेंटेशन (CNAP) है। इससे
स्पैम और
फ्रॉड कॉल
को रोकने
में मदद
मिलेगी। सरकार
और टेलिकॉम
रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के
दबाव के
बाद कंपनियों
ने यह
टेस्टिंग शुरू
की है।
ट्रूकॉलर की
तरह होगी
यह सर्विस:
ट्रूकॉलर इंडिया
के मैनेजिंग
डायरेक्टर ऋषित झुनझुनवाला ने कहा
कि CNAP सर्विस
कंपनी की
मौजूदा कॉलर
ID एप्लिकेशन की तरह ही होगी,
लेकिन इससे
उनके बिजनेस
को कोई
नुकसान नहीं
होगा।
PM मोदी के साथ
सेल्फी लेते
हुए यह
वीडियो इटली
की PM जॉर्जिया
मेलोनी ने
अपने सोशल
मीडिया अकाउंट
पर शेयर
किया। G7 के
आउटरीच सेशन
से इतर
PM मोदी ने
कई देशों
के नेताओं
से मुलाकात
की। इनमें
इटली की
PM जॉर्जिया मेलोनी से लेकर कनाडा
के PM जस्टिन
ट्रूडो तक
शामिल रहे।
मेलोनी ने
मोदी के
साथ अपनी
सेल्फी का
वीडियो भी
शेयर किया।
जिसमें वह
कहती हैं-
हैलो फ्रॉम
मेलोडी टीम।
इस वीडियो
को मोदी
ने रिट्वीट
करते हुए
कहा, ‘भारत-इटली की
दोस्ती आबाद
रहे।’मेलोनी
ने पुतिन
के प्रस्ताव
को प्रोपेगैंडा
बताया: मेलोनी
ने रूसी
राष्ट्रपति पुतिन के सीजफायर के
प्रस्ताव को
प्रोपेगैंडा बताया। पुतिन ने 14 जून
को कहा
कि था
कि वह
सीजफायर का
आदेश दे
देंगे, अगर
यूक्रेन रूसी
कब्जे वाले
चार इलाकों
से अपनी
सेना हटा
देता है।
G7 समिट में
यूक्रेन को
50 बिलियन डॉलर का लोन देने
के लिए
एग्रीमेंट हुआ। मेलोनी ने कहा
कि यह
लोन अमेरिका,
ब्रिटेन, कनाडा
और जापान
मिलकर देंगे।
उत्तराखंड के बद्रीनाथ
हाईवे पर
एक टैंपो
ट्रैवलर अलकनंदा
नदी में
गिर गया।
हादसे में
14 पर्यटकों की मौत हो गई,
जबकि 12 घायल
हैं। 7 गंभीर
घायलों को
हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश
एम्स में
भर्ती कराया
गया। ट्रैवलर
में 26 यात्री
सवार थे।
यह हाईवे
की बाउंड्री
तोड़ते हुए
करीब 660 फीट
नीचे खाई
में जा
गिरा। सभी
यात्री बद्रीनाथ
दर्शन के
लिए जा
रहे थे।हादसे
की वजह:
हादसे की
वजह ड्राइवर
को झपकी
लगना बताया
जा रहा
है। हालांकि
अब तक
इस पर
प्रशासन का
आधिकारिक बयान
नहीं आया
है। घटनास्थल
के नजदीक
ही रेलवे
प्रोजेक्ट का काम चल रहा
है। 3 मजदूर
लोगों को
बचाने नदी
में कूदे।
इनमें से
2 वापस आ
गए, लेकिन
1 की मौत
हो गई।
भारत और कनाडा
के बीच
फ्लोरिडा के
लॉडरहिल में
होने वाला
टी-20 वर्ल्ड
कप मैच
बारिश के
कारण रद्द
हो गया।
अंपायर्स ने
दो बार
निरीक्षण करने
के बाद
मैच रद्द
करने का
फैसला लिया।
फ्लोरिडा में
पिछले एक
हफ्ते से
भारी बारिश
हो रही
है। आज
इसी मैदान
पर आयरलैंड
और पाकिस्तान
के बीच
मैच है,
जिसके रद्द
होने की
संभावना है।
भारत और
कनाडा के
बीच अब
तक कोई
इंटरनेशनल मुकाबला नहीं हुआ है।
6 हफ्तों में हटेगा
नसाउ काउंटी
स्टेडियम: न्यूयॉर्क का नसाउ काउंटी
क्रिकेट स्टेडियम
अगले 6 हफ्तों
में डिसमैंटल
कर दिया
जाएगा। उसके
बाद यहां
सिर्फ खाली
मैदान दिखेगा।
हालांकि वर्ल्ड
कप के
दौरान इस्तेमाल
आउटफील्ड और
पिच बरकरार
रहेंगे। यह
अस्थाई स्टेडियम
106 दिन में
बनकर तैयार
हुआ था।
नसाउ स्टेडियम अब
टी-20 वर्ल्ड
के सबसे
धीमे ग्राउंड
के रूप
में दर्ज
हो चुका
है। यहां
6 रन प्रति
ओवर से
कम रन
बने हैं।
अमेरिका में
होने वाले
वर्ल्ड कप
के 16 में
से 15 मैच
शनिवार तक
खेले जा
चुके हैं।
अब सिर्फ
फ्लोरिडा में
एक बचा
है। इसके
बाद सुपर-8
से लेकर
फाइनल तक
के मैच
वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे।
मुंबई में एक
जॉइंट प्रेस
कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता
बालासाहेब थोराट, शिवसेना (UBT) चीफ उद्धव
ठाकरे, NCP चीफ शरद पवार और
पृथ्वीराज चव्हाण।
मुंबई में एक
जॉइंट प्रेस
कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता
बालासाहेब थोराट, शिवसेना (UBT) चीफ उद्धव
ठाकरे, NCP चीफ शरद पवार और
पृथ्वीराज चव्हाण।
मुंबई में महाविकास
अघाड़ी (MVA) के नेताओं की बैठक
हुई। इसके
बाद शिवसेना
(UBT) नेता उद्धव ठाकरे ने ऐलान
किया कि
गठबंधन महाराष्ट्र
में विधानसभा
का चुनाव
एक साथ
लड़ेगी। विधानसभा
की 288 सीटों
पर अक्टूबर
में चुनाव
हो सकते
हैं।
लोकसभा चुनाव में
MVA ने 31 सीटें जीतीं: ठाकरे ने
महाराष्ट्र के लोकसभा चुनाव में
MVA की सीटें
आने पर
जनता को
धन्यवाद दिया।
दरअसल, लोकसभा
चुनाव में
गठबंधन ने
महाराष्ट्र की 48 सीटों में से
31 सीटें जीती
हैं, जबकि
भाजपा गठबंधन
को 17 सीटें
मिली हैं।
राजस्थान में प्री-मानसून एक्टिविटी
जारी है।
वहीं, गुजरात
में 11 जून
को एंट्री
लेने के
बाद मानसून
रुक गया
है। 10-14 जून के बाद से
मानसून स्थिर
होने के
चलते कमजोर
हुआ है,
जिसके चलते
MP और अन्य
राज्यों में
यह 18-19 जून
तक पहुंच
सकता है।
मौसम विभाग
ने उत्तर-पूर्वी राज्यों
मणिपुर, मिजोरम,
नगालैंड और
त्रिपुरा में
16-19 जून तक बारिश का रेड
अलर्ट जारी
किया है।किन
राज्यों में
हीटवेव: MP यूपी, राजस्थान, ओडिशा, हिमाचल
प्रदेश, पश्चिम
बंगाल में
भी 17 जून
तक हीटवेव
रहेगी। बिहार
और झारखंड
में भी
18 जून तक
हीटवेव चलेगी।
शनिवार को
यूपी का
कानपुर देश
में सबसे
गर्म रहा,
यहां पारा
46.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। हमीरपुर
में पारा
46.2, झांसी में 46.1 और प्रयागराज-वाराणसी
में 46 डिग्री
तक पहुंचा।
राजस्थान के
गंगानगर और
चुरू में
अधिकतम तापमान
45.2, MP के सीधी और रीवा में
43.8, सतना में 43.4 दर्ज किया गया।
हाईकोर्ट बोला-सुनीता
केजरीवाल सोशल
मीडिया से
सुनवाई के
VIDEO हटाएं: दिल्ली CM की दलीलों की
क्लिप पोस्ट
की थीं;
मेटा-यूट्यूब
को भी
नोटिस
छत्तीसगढ़ में फोर्स
ने 8 नक्सलियों
को मार
गिराया: अबूझमाड़
में एक
जवान शहीद,
2 घायल; 161 दिन में 141 माओवादी ढेर.
केंद्रीय मंत्री सुरेश
गोपी बोले-
इंदिरा गांधी
मदर ऑफ
इंडिया: कांग्रेसी
और मार्क्सवादी
नेताओं को
राजनीतिक गुरु
बताया; कहा-
गलत मतलब
न निकालें
शीना बोरा हत्याकांड:
2012 में जब्त
हड्डियां गायब:
CBI ने कहा-
बहुत ढूंढने
पर भी
नहीं मिल
रहीं; फोरेंसिक
एक्सपर्ट की
गवाही से
खुलासा
स्विट्जरलैंड के यूक्रेन
पीस समिट
में शामिल
होगा भारत:
तारों के
जाल से
होगी वेन्यू
की सुरक्षा,
सम्मेलन में
हिस्सा नहीं
लेंगे रूस,
चीन, सऊदी
साउथ अफ्रीका में
रामफोसा दूसरी
बार बने
राष्ट्रपति: देश में 30 साल बाद
गठबंधन की
सरकार, मंडेला
की पार्टी
को विपक्षी
दल ने
दिया समर्थन
हरियाणा के गुरुग्राम
में गर्मी
से बचने
के लिए
ट्रैफिक पुलिस
कूलिंग जैकेट
का इस्तेमाल
कर रही
है। शहर
में ऐसी
13 जैकेट डिस्ट्रीब्यूट
की गई
हैं। 3 किलो
वजनी इस
जैकेट में
आइस पैड
और दो
पंखे भी
लगे हैं।
फिलहाल इस
जैकेट का
ट्रायल चल
रहा है।
इसमें कुछ
चुनौतियां देखने को मिली, जैसे
कि जैकेट
का वजन
ज्यादा है
और इसमें
लगे आइस
पैड 2 से
ढाई घंटे
ही चलते
हैं। इन्हें
फिर से
जमाने के
लिए फ्रीजर
की जरूरत
पड़ती है।
पुलिस बूथ
के आस-पास फ्रिज
नहीं है।
पाकिस्तान बाहर, भारत
की सेमीफाइनल
की राह
आसान: सुपर-8
की 2 टीमों
से टीम
इंडिया टी-20
वर्ल्ड कप
में कभी
नहीं हारी
राजस्थान में बुलेट
ट्रेन का
ट्रायल ट्रैक,
देश में
पहला: मिट्टी
में दबी
थी अंग्रेजों
की बनाई
लाइन, सैटेलाइट
से खोजकर
बिछाया नेटवर्क
MP में बैन, भोपाल
के गेम
जोन में
हुक्का अवेलेबल:
संचालक बोला-
एसीपी की
हिस्सेदारी है, जो करना है
करो, कोई
डिस्टर्ब नहीं
करेगा
भास्कर के कैमरे
पर असली-नकली सोने-चांदी का
टेस्ट: तेजाब
की बूंद
डालते ही
मिलावटी चांदी
हरी हो
गई, लेकिन
असली सोना
और निखर
गया
70% अग्निवीरों को स्थायी
नौकरी: ज्यादा
सैलरी और
7 साल का
कार्यकाल; अग्निपथ योजना में क्या
बदलाव कर
सकती है
मोदी सरकार
अनसुनी दास्तान: राजेश
खन्ना की
हीरोइन, जो
परिवार के
साथ लापता
हुईं: सालभर
बाद मिला
लैला का
कंकाल, सौतेले
पिता को
सजा-ए-मौत
सेहतनामा- क्या कब्ज
की वजह
से बढ़ता
वजन: मोटापा
नहीं, कई
लाइफ स्टाइल
बीमारियों का कारण कब्ज, रोज
खाएं 30 ग्राम
फाइबर.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, सिक्किम,
असम और
तेलंगाना में
कहीं-कहीं
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश हुई।
तटीय कर्नाटक, केरल, पूर्वोत्तर
भारत, दक्षिण-पश्चिम मध्य
प्रदेश और
उप-हिमालयी
पश्चिम बंगाल
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।लक्षद्वीप,
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह, आंतरिक
कर्नाटक, रायलसीमा,
तटीय आंध्र
प्रदेश, ओडिशा,
छत्तीसगढ़, गुजरात, जम्मू कश्मीर और
हिमाचल प्रदेश
में हल्की
बारिश हुई।पूर्वोत्तर
राजस्थान, हरियाणा के कुछ हिस्सों,
दिल्ली और
पश्चिमी उत्तर
प्रदेश में
गरज और
धूल भरी
आंधी के
साथ हल्की
से बहुत
हल्की बारिश
हुई।पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार के
कुछ हिस्सों
और पश्चिम
बंगाल के
गंगा के
मैदानी इलाकों,
उत्तरी ओडिशा
और दक्षिणी
उत्तराखंड में एक या दो
स्थानों पर
लू से
लेकर भीषण
लू की
स्थिति बनी
रही।पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा,
दिल्ली, झारखंड
और पूर्वोत्तर
मध्य प्रदेश
में लू
की स्थिति
बनी रही।अगले
24 घंटों के
दौरान, दक्षिणी
छत्तीसगढ़, दक्षिणी ओडिशा, असम और
तेलंगाना के
कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश और
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश की
संभावना है।लक्षद्वीप,
आंध्र प्रदेश,
पूर्वोत्तर भारत, कोंकण और गोवा,
मध्य महाराष्ट्र,
मराठवाड़ा और तटीय कर्नाटक में
हल्की से
मध्यम बारिश
की संभावना
है।दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश, ओडिशा,
दक्षिणी गुजरात
के कुछ
हिस्सों, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान,
उत्तरी छत्तीसगढ़,
रायलसीमा, अंडमान और निकोबार द्वीप
समूह और
पश्चिमी हिमालय
में हल्की
बारिश हो
सकती है।उत्तर
प्रदेश, पंजाब,
हरियाणा, दिल्ली,
झारखंड और
उत्तराखंड में लू से लेकर
भीषण लू
की स्थिति
बनी रह
सकती है।हिमाचल
प्रदेश, जम्मू
संभाग, पूर्वी
मध्य प्रदेश
और उत्तरी
छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में
लू की
स्थिति बनी
रह सकती
है।मध्य प्रदेश,
पंजाब, हरियाणा,
दिल्ली और
उत्तर प्रदेश
के कुछ
हिस्सों में
रात का
मौसम गर्म
रहने की
संभावना है।
Govt’s responsibility to
ensure that competition among corporates not stifled: Congress
Shah to take stock of security situation in JK after terror
attacks
Modi returns to Delhi after presenting India’s vision at G7
DMK blames testing agency for NEET issue
Will work towards fulfilling semiconductor related
initiatives of Modi: Kumaraswamy
Restoration of road connectivity to North Sikkim underway:
BRO
Soaring temperatures may lead to increased risk of migraine
attacks: Scientists
Pawakhali,Thakurganj section raliway line approved for
commissioning
Tesam Pongte elected unopposed as Arunachal Pradesh Assembly
Speaker
Modern warfare no longer solely physical domain, says IAF
chief
Nadda forms four-member panel to look into political
violence in Bengal
Rupee falls 2 paise to close at 83.56 against US dollar
Rajkot fire: Game zone co-owner held; arrests in case rise
to ten
Over 1,200 tourists stranded as landslides, rain hit Sikkim
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें