J&K में आतंकी हमले में तीर्थयात्रियों की मौत

 


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने J&K में तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमले की घटना पर जताया दुख.जम्मू कश्मीर के रियासी में श्रद्धालुओं की बस, पर हुए  मौत का आंकड़ा बढ़कर 10 पहुंच गया है। बचाव अभियान पूरा हो चुका है। आतंकी हमले के समय बस में लगभग 50 लोग सवार थे। इनमें से 33 घायल हुए हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित कई नेताओं ने आतंकी हमले की आलोचना की है और श्रद्धालुओं की मौत पर दुख जताया है। आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।रविवार (9 जून) को एक बस श्रद्धालुओं को लेकर शिव खोड़ी मंदिर से कटरा लौट रही थी। बस जैसे ही जंगल के इलाके में पहुंची, घात लगाए आतंकियों ने बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों की गोलीबारी से ड्राइवर घबरा गया और बस पर अपना नियंत्रण खो दिया। बस खाई में जा गिरी। पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। आतंकियों की तलाश में भारतीय सेना, सीआरपीएफ, जम्मू और कश्मीर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।सोमवार सुबह तक राहत और बचाव कार्य पूरा हो गया। आतंकी हमले में घायल 33 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, इस हमले में जान गंवाने वालों का आंकड़ा 10 पहुंच गया। रियासी की एसएसपी मोहिता शर्मा ने बताया कि यात्रियों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। बस में सवाल श्रद्धालु स्थानीय नहीं हैं।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित देश के कई नेताओं ने इस आतंकी हमले की आलोचना की है। राष्ट्रपति ने लिखा "जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुए आतंकवादी हमले से मैं व्यथित हूं। यह नृशंस कृत्य मानवता के विरुद्ध अपराध है और इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए। पूरा देश पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़ा है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।" योगी आदित्यनाथ, जेपी नड्डा, पुष्कर सिंह धामी, विष्णु देवा साय और दिलीप घोष ने इस हमले की आलोचना की है।

मैं और मेरे सहयोगी, 140 करोड़ देशवासियों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं- PM मोदी का ट्वीट

J&K: उधमपुर के पिंगर वन क्षेत्र में लगी भीषण आग

लखनऊ के पारा इलाके के एक मकान में लगी आग, एक ही परिवार के 11 लोग झुलसे

दिल्ली जलसंकट पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

पीएम मोदी आज शाम 5 बजे कैबिनेट की पहली बैठक करेंगे

SKM प्रमुख पीएस तमांग आज सिक्किम के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे

T20 वर्ल्डकप: रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हराया.

T20 वर्ल्डकप 2024: दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच आज होगा मुकाबला

ओडिशा में CM चुनने के लिए भाजपा ने राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव को बनाया पर्यवेक्षक

J-K: रायसी में हुए आतंकी हमले को लेकर पीएम मोदी ने की एलजी मनोज सिन्हा से बात

खत्म हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम, मोदी 3.0 में 72 मंत्रियों ने ली शपथ

पंजाब से भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने ली मंत्री पद की शपथ

J-K के रियासी में तीर्थयात्रियों से भरी बस पर आतंकियों ने की गोलीबारी, तीन की मौत

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू पहुंचे

पूर्वी भारत और UP के कुछ इलाकों में अगले 5 दिनों तक लू चलने की संभावना- IMD

चुनाव हारने के बाद भी मुझे मंत्रिमंडल में शामिल करना बड़ी बात: रवनीत सिंह बिट्टू

कैबिनेट मंत्री पद को लेकर NCP में घमासान, सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल के बीच मतभेद

वोटर्स को धन्यवाद कहने 12 जून को वायनाड जाएंगे राहुल गांधी

हरियाणा के सोहना में बीटेक के छात्र ने बिल्डिंग से कूदकर की आत्महत्या

कंगना को थप्पड़ मारने वाली CISF की जवान के समर्थन में आज मोहाली के किसान निकालेंगे मार्च.

नेपाल के पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी को तीसरे कार्यकाल की बधाई दी, लिखा- दोनों देशों के संबंध मजबूत होंगे

समलोग और सुंगरवाड गांवों में पेयजल किल्लत जल्द होगी दूर

उपमंडल भोरंज में जल जीवन मिशन के तहत मालिया सधरियान पेयजल योजना फेज-दो का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। और पढ़ें

बेरोजगार बेटे को काम नहीं करने पर पिता अक्सर ताना देता था। उसे घर में पड़े रहने पर जहर खाकर मर जाने का कहता था। बेटे ने जान दे दी तो पुलिस ने पिता पर केस दर्ज कर लिया है।

कनाडा के खुफिया प्रमुख ने दो बार भारत का गुपचुप दौरा किया, निज्जर हत्याकांड की जानकारी साझा की. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कनाडा के खुफिया प्रमुख डेविड विग्नॉल्ट ने इस साल दो बार भारत का गुपचुप तरीके से दौरा किया। इस दौरान उन्होंने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में ओटावा की जांच के दौरान सामने आई जानकारी साझा की।

रविवार को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने एनडीए के नेता नरेंद्र मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जिसके बाद वो स्वतंत्र भारत के 20वें प्रधानमंत्री बन गए हैं.एनडीए सरकार में मोदी के अलावा 30 नेताओं ने कैबिनेट मंत्री की, 5 नेताओं ने राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) और 36 नेताओं ने राज्य मंत्री की शपथ ली है.बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी 2014 में पहली बार देश के प्रधानमंत्री चुने गए थे. इससे पहले लगातार तीन कार्यकाल तक वो गुजरात के मुख्यमंत्री रहे थे.हालांकि जिस तक 2019 में बीजेपी के पास सरकार बनाने के लिए पूर्ण बहुमत था, 2024 में बीजेपी के पास सरकार बनाने के लिए पूर्ण बहुमत नहीं है.नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए गठबंधन ने 543 में से 293 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई है. कैबिनेट में बीजेपी ने गठबंधन के अपने साथियों का भी ख्याल रखा है. तेलुगु देशम पार्टी, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा, लोक जनशक्ति रामविलास, जनता दल सेक्युलर और जनता दल यूनाइटेड को भी कैबिनेट में शामिल किया है.

1. राजनाथ सिंह ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है. पिछली सरकार में राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री का पद संभाल चुके हैं. 2014 में बीजेपी सरकार बनने के बाद वो गृह मंत्री बने थे, बाद में मोदी के दूसरे कार्यकाल में वो रक्षा मंत्री रहे थे. राजनाथ सिंह लखनऊ से सांसद चुने गए हैं.

2. अमित शाह ने तीसरे नंबर पर कैबिनेट मंत्री के पद की शपथ ली है. पिछली सरकार में अमित शाह ने केंद्रीय गृह मंत्री का पद संभाला. अमित शाह गुजरात की गांधीनगर सीट से दूसरी बार सांसद चुने गए हैं.

3. नितिन गडकरी ने चौथे नंबर पर शपथ ली है. उन्होंने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है. नितिन गडकरी महाराष्ट्र के नागपुर से सांसद चुने गए हैं.

 

4. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा फिलहाल राज्यसभा सांसद हैं और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.

5. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश की विदिशा लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं

6. निर्मला सीतारमण पिछली सरकार में ने वित्त मंत्री का पद संभाला था. निर्मला सीतारमण रक्षा मंत्री भी रह चुकी हैं. निर्मला सीतारमण राज्यसभा सांसद हैं.

7. एस जयशंकर नरेंद्र मोदी की पिछली सरकार में विदेश मंत्री का पद संभाल चुके हैं. एस जयशंकर गुजरात से राज्यसभा सांसद हैं. जयशंकर लगातार दूसरी बार कैबिनेट मंत्री बने हैं.

8. हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. मनोहर लाल पहली बार कैबिनेट मंत्री बने हैं. उन्होंने मार्च में हरियाणा के सीएम पद से इस्तीफा दिया. मनोहर लाल हरियाणा की करनाल लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं.

9. जेडीएस के एच डी कुमारस्वामी कर्नाटक के पूर्व सीएम रह चुके हैं. 18वें लोकसभा चुनाव में कुमारस्वामी ने कर्नाटक की मांड्या सीट से जीत दर्ज की है. कुमारस्वामी भारत के पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के बेटे हैं.

10. पीयूष गोयल उत्तरी मुंबई लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं. वो नरेंद्र मोदी की पहली दोनों सरकारों में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.

11. धर्मेंद्र प्रधान पिछली दोनों सरकारों में कैबिनेट मंत्री रहे हैं. वो पेट्रोलियम मंत्री और शिक्षा मंत्री का पद संभाल चुके हैं. ओडिशा की संबलपुर सीट से धर्मेंद्र प्रधान लोकसभा सांसद चुने गए हैं.

12. बिहार के पूर्व सीएम और हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. जीतनराम मांझी पहली बार कैबिनेट मंत्री बने हैं. वो गया लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं.

13. जेडीयू के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह पहली बार कैबिनेट मंत्री बने हैं. बिहार की मुंगेर लोकसभा सीट से ललन सिंह सांसद चुने गए हैं. वो बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.

14. सर्बानंद सोनोवाल पिछली सरकार में भी कैबिनेट मंत्री थे. सोनोवाल असम के सीएम भी रह चुके हैं. डिब्रूगढ़ लोकसभा सीट से सोनोवाल सांसद चुने गए हैं.

15. डॉ वीरेंद्र कुमार मध्य प्रदेश की टीकमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं. वीरेंद्र कुमार नरेंद्र मोदी की पहली दो सरकारों में भी मंत्री रह चुके हैं.

 

16. टीडीपी के राममोहन नायडू आंध्र प्रदेश की श्रीकाकुलम सीट से लोकसभा सांसद चुने गए हैं

17. प्रह्लाद जोशी नरेंद्र मोदी की पिछली सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं.

18. जुएल उरांव ओडिशा की सुंदरगढ़ लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं. जुएल उरांव पीएम मोदी की पहली सरकार में मंत्री रह चुके हैं.

19. गिरिराज सिंह बिहार की बेगूसराय सीट से सांसद चुने गए हैं. गिरिराज सिंह पीएम मोदी की पहली दोनों सरकारों में मंत्री रह चुके हैं.

20. अश्विनी वैष्णव पिछली सरकार में रेल मंत्री रहे हैं. वो ओडिशा से राज्यसभा सांसद हैं.

21. ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश की गुना सीट से सांसद चुने गए हैं. वो चौथी बार केंद्र सरकार में मंत्री बने हैं. सिंधिया नरेंद्र मोदी की सरकार में दूसरी बार मंत्री बनने के अलावा यूपीए सरकार की दोनों सरकारों में मंत्री रहे हैं. 2020 में सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. हालांकि 2019 में सिंधिया गुना से लोकसभा चुनाव हार गए थे.

22. भूपेंद्र यादव राजस्थान की अलवर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं. भूपेंद्र यादव पिछली सरकार में भी कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. वो दो बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं.

23. गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान की जोधपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं. गजेंद्र सिंह शेखावत पीएम मोदी की पिछली सरकार में भी कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.

24. अन्नपूर्णा देवी झारखंड के कोडरमा से सांसद हैं. अन्नपूर्णा देवी दूसरी बार केंद्र सरकार में मंत्री बनी हैं.

25. किरेन रिजिजू अरुणाचल प्रदेश से लोकसभा सांसद चुने गए हैं. रिजिजू दो बार राज्यमंत्री और एक बार कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.

26. हरदीप सिंह पुरी उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं. वो नरेंद्र मोदी की पहली दोनों सरकारों में भी मंत्री रहे हैं.

27. मनसुख मांडविया पिछली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं. गुजरात की पोरबंदर लोकसभा सीट से मनसुख मांडविया पहली बार सांसद चुने गए हैं. हालांकि दो बार मनसुख मांडविया राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं.

28. जी किशन रेड्डी तेलंगाना की सिकंदराबाद सीट से सांसद चुने गए हैं. नरेंद्र मोदी की पिछली सरकार में भी जी किशन रेड्डी केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं.

29. लोक जनशक्ति (रामविलास) के चिराग पासवान ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. चिराग पासवान पहली बार केंद्र सरकार में मंत्री बने हैं. चिराग पासवान बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं. एलजेपी (रामविलास) के पांच सांसदों को 18वें लोकसभा चुनाव में जीत मिली है और उनकी पार्टी का स्ट्राइक रेट 100 फीसदी रहा है.

30. सीआर पाटिल ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. सीआर पाटिल गुजरात के नवसारी लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं. सीआर पाटिल पहली बार केंद्र सरकार में मंत्री बने हैं.

राव इंद्रजीत सिंह- हरियाणा की गुड़गांव लोकसभा सीट से छठी बार सांसद चुने गए हैं. इंद्रजीत सिंह नरेंद्र मोदी की पिछली दोनों सरकारों में मंत्री रह चुके हैं.

जितेंद्र सिंह- उधमपुर सीट से सांसद चुने गए हैं. जितेंद्र सिंह नरेंद्र मोदी की पिछली सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं.

अर्जुन राम मेघवाल- राजस्थान की बीकानेर लोकसभा सीट से सांसद हैं और नरेंद्र मोदी की पिछली सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं.

प्रताप राव गणपत राव माधव- शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के सांसद हैं और उन्होंने बुलढाणा लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है. वो पहली बार केंद्र सरकार में मंत्री बने हैं.

जयंत चौधरी- राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष हैं और राज्यसभा सांसद हैं. जयंत चौधरी की पार्टी के लोकसभा में दो सांसद हैं. इस साल की शुरुआत में जयंत चौधरी एनडीए गठबंधन का हिस्सा बने थे.

जितिन प्रसाद- पीलीभीत से लोकसभा सांसद चुने गए हैं. वो यूपीए सरकार में भी केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. वे यूपी सरकार में भी मंत्री रहे हैं.

श्रीपद यशो नाइक- नॉर्थ गोवा लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं. वे नरेंद्र मोदी की पिछली दो सरकारों में मंत्री रह चुके हैं.

पंकज चौधरी- उत्तर प्रदेश की महाराजगंज लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं.

कृष्ण पाल- हरियाणा की फरीदाबाद लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं. वे नरेंद्र मोदी की पिछली दो सरकारों में भी मंत्री रह चुके हैं.

रामदास अठावले- आरपीआई के रामदास आठवले पिछली दोनों सरकारों में मंत्री रहे हैं.

रामनाथ ठाकुर- जेडीयू के राज्यसभा सांसद हैं और भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के बेटे हैं.

नित्यानंद राय- बिहार के उजियारपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं.

अनुप्रिया पटेल- अपना दल (सोनेलाल) की अनुप्रिया पटेल उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर लोकसभा सीट से सांसद चुनी गई हैं.

सुरेश गोपी- केरल से बीजेपी के इकलौते सांसद हैं.

वी सोमन्ना- कर्नाटक की तुमकुर सीट से चुने गए हैं.

टीडीपी सांसद चंद्रशेखर पेम्मासानी- आंध्र प्रदेश की गुंटूर सीट से लोकसभा सांसद हैं.

एसपी सिंह बघेल- उत्तर प्रदेश की आगरा सीट से चुने गए हैं.

शोभा करांदलाजे- कर्नाटक के बेंगलुरु उत्तर से सांसद हैं.

कीर्तिवर्धन सिंह- उत्तर प्रदेश की गोंडा सीट से सांसद हैं.

बीएल वर्मा- बीएल वर्मा बीजेपी सांसद हैं और उत्तर प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष हैं.

शांतनु ठाकुर- पश्चिम बंगाल के बनगांव से चुनाव जीते हैं.

एल मुरुगन- बीजेपी के एल मुरुगन तमिलनाडु के नीलगिरी से चुनाव हार गए थे. उन्हें डीएमके के राजा ने दो लाख से अधिक वोटों से हराया था.

अजय टम्टा- अजय टम्टा बीजेपी नेता हैं और उत्तराखंड के अल्मोड़ा से जीते हैं.

बंडी संजय कुमार- तेलंगाना की करीमनगर से सांसद हैं.

इनके अलावा कमलेश पासवान, भागीरथ चौधरी, सतीश दुबे, संजय सेठ, रवनीत सिंह बिट्टू, दुर्गादास, रक्षा खडसे, सुकांता मजूमदार, सावित्री ठाकुर, तोखन साहू, राजभूषण चौधरी, श्रीनिवास वर्मा, हर्ष मल्होत्रा, निमुबेन बंभानिया, मुरलीधर मोहोल, जार्ज कुरियन और पबित्रा मार्गेरिटा.

पिछले 24 घंटों के दौरान, नारियल गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश हुई।केरल, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मराठवाड़ा और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, आंतरिक तमिलनाडु, लक्षद्वीप, तेलंगाना, राजस्थान के कुछ हिस्सों और आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हुई। मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, जम्मू और कश्मीर और तमिलनाडु में हल्की बारिश हुई।पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ स्थानों पर लू की स्थिति बनी रही।अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण कोंकण गोवा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है।तेलंगाना, मराठवाड़ा, उत्तरी कोंकण और गोवा, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, लक्षद्वीप, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और विदर्भ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, दक्षिण गुजरात, मध्य प्रदेश और पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश हो सकती है।मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति संभव है।पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लू से लेकर भीषण लू की स्थिति संभव है।



Four people died after 7.7-magnitude earthquake hits Taiwan, the strongest to hit the country in 25 years.

A recent report says 36% of IIT Bombay graduates fail to get placement.

IPS officer Love Kumar has been appointed as the Inspector General (IG) in the SPG for two years.

Jupiter’s moon count increased from 80 to 92 with the discovery of 12 new moons, surpassing Saturn as the planet with the most moons.

US House approves bill mandating ByteDance to sell TikTok or face app ban.

Maharashtra government has agreed to grant financial benefits of Rs. 1 crore to the family of late Army Major Anuj Sood along with a monthly grant of ₹9,000 as a special case.

Gopi Thotakura is set to make history as the first Indian pilot to venture into space as a tourist, joining Blue Origin’s NS-25 mission.

Telangana government is in the process of drafting guidelines to provide a bonus of Rs. 500 per quintal to paddy farmers.

India achieved a historic milestone by surpassing 1 billion tonnes of coal and lignite production in FY23-24 for the first time.

The Defence Research and Development Organisation successfully conducted the first flight test of the Agni-5 missile with Mission Divyastra technology.

Union Home Minister Amit Shah inaugurated and released the ‘National Cooperative Database 2023.

India’s largest dairy products brand, Amul has announced the launch of four fresh milk variants in the United States.

PM Modi inaugurated the Start-up Mahakumbh, to promote and celebrate India’s startup ecosystem, at Bharat Mandapam in New Delhi.

Indian Navy saved 23 Pakistani fishermen from Somali Pirates in Arabian Sea.

The Environment Ministry of India has recently introduced Plastic Waste Management (Amendment) Rules, 2024 where manufacturers are allowed to produce carry bags and commodities from compostable or biodegradable plastics.

Presenting news in a school assembly can be a great way to inform and engage your peers. Here’s a step-by-step guide on how to present news in assembly:

Begin by introducing yourself to the audience and briefly explaining the purpose of your presentation.

Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy has signed into a new army law to boost conscription.

Russia successfully tested its Angara-A5 space rocket for the first time on April 11, 2024 from the Vostochny Cosmodrome in the Far East of Russia

Juan Vicente Pérez, the world’s oldest man, passed away at the age of 114. He was born on May 27, 1909.

Indian and Nepalese governments, with scholars from both countries, collaborate to advance Sanskrit research and education, aiming to bolster bilateral relations and preserve shared cultural heritage.

After a 13-year wait, Bulgaria and Romania partially joined the Schengen area, allowing free movement within Europe.

Thailand’s parliament has approved the marriage equality bill, becomes the third territory in Asia to legalise same-sex marriage.

Florida Governor passes a bill that prohibits minors under 14 from having social media accounts.

Rumi Alqahtani, a 27-year-old model and influencer from Saudi Arabia, announced that she will be the first participant from the country in the Miss Universe competition.

United Nations Development Programme released Gender Inequality Index 2022 where India stands at rank 108 out of 193 countries.

As per the data released by the Ministry of Civil Affairs, China’s marriage rates rise for first time in nine years. 7.68 million newlyweds are registered in the country, representing a 12.4% increase compared to the previous year.

OpenAI accuses Musk of abandoning them and now seeking to capitalize on their success in response to his lawsuit.

WHO has launched ‘CoViNet’, a global laboratory aimed at monitoring emerging coronaviruses.

The trailer and song for India’s first AI-based film IRAH have been released.

Chinese consumer tech giant Xiaomi has launched its first electric vehicle, the SU7, in Beijing.

IIT Guwahati develops India’s first recombinant vaccine for the swine fever virus.

China launched a new satellite from the Taiyuan Satellite Launch Center to monitor atmospheric, space environments.

Hyderabad-based startup Skyroot Aerospace achieved a milestone with test-firing the crucial stage-2 of Vikram-1 space launch vehicle, Kalam-250, at Sriharikota spaceport.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

एनकाउंटर में मारा गया लखनऊ बैंक लूटने वाला आरोपी