अग्निवीर भर्ती रैली एक जुलाई से बरेली में
इसरो ने की आरएलवी पुष्पक की लगातार तीसरी सफल लैंडिंग
NEET-PG परीक्षा स्थगित होना
दुखद: FAIMA डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष
NTA 6 शहरों में 1563 उम्मीदवारों
के लिए
दोबारा आयोजित
करेगी NEET (UG) परीक्षा 2024
लखनऊ: चुनाव में
पार्टी की
हार की
समीक्षा के
लिए आज
पार्टी नेताओं
संग बैठक
करेंगी मायावती
दिल्ली के उपराज्यपाल
से आज
मुलाकात करेंगे
AAP नेता, पानी की समस्या पर
करेंगे चर्चा
भारत और यूरोपीय
संघ फ्री
ट्रेड एग्रीमेंट
के लिए
बातचीत फिर
से शुरू
करेंगे
अर्बन नक्सल वाले
बयान को
लेकर महाराष्ट्र
के CM एकनाथ
शिंदे को
भेजा गया
लीगल नोटिस
44 दिन में रिकॉर्ड
9 लाख से
अधिक यात्री
पहुंचे गंगोत्री
और यमुनोत्री
घुटने की सर्जरी के लिए स्विट्जरलैंड
से अमेरिका जाएंगे दलाई लामा.
चीन में निवेश रोकने के लिए अमेरिका
ने तैयार किया कानून; वैश्विक कारोबार भी प्रभावित होगा. चीन में निवेश रोकने के लिए
अमेरिका ने कानून तैयार किया है। इस फैसले से वैश्विक कारोबार भी प्रभावित होने की
आशंका है। रिपोर्ट के मुताबिक चीन में ईवी, सैन्य और तकनीकी विकास भी बाधित होने का
खतरा है।
12 साल के बच्चों
को यातनाएं:
मासूम के
मुंह में
कपड़ा ठूंसा...जलाए पैरों
के तलवे;
बर्बरता की
हदें की
पार. नरायच
में रहने
वाले 12 साल
के बच्चे
पर दबंगों
ने ऐसी
यातनाएं दीं,
जिससे सुनने
के बाद
रूह कांप
जाएगी। बच्चे
को दबंगों
ने उस
समय पकड़ा,
जब वो
शौच के
लिए जा
रहा था।
पुलिस ने
इस मामले
में केस
दर्ज कर
लिया है।
पांगणा स्कूल की
युवा संसद
का चुनाव,
छवि राष्ट्रपति,
किशोरी बनीं
प्रधानमंत्री. पीएमश्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ
माध्यमिक पाठशाला
पांगणा में
शनिवार को
युवा संसद
का चुनाव
हुई। इसमें
पहली से
लेकर पांचवीं
और छठी
से लेकर
12वीं कक्षा
तक के
कक्षाओं से
सभी प्रतिनिधि
संसद के
तौर पर
चुने गए।
गुजरात से चोरी
हुआ डंपर
जब्त, पुलिस
को चकमा
देने के
लिए ओरिजनल
नंबर प्लेट
भी बदली
हुई थी,
दो गिरफ्तार.
सिरोही कोतवाली
थानाधिकारी मैरुसिंह की अगुवाई में
टीम द्वारा
20 जून 2024 को गुजरात से चोरी
हुए डंपर
को जब्त
कर 2 आरोपी
गिरफ्तार किए
गए है।
पुलिस को
चकमा देने
के लिए
ओरिजनल नंबर
प्लेट भी
बदली हुई
थी।
'गलत नजरों से
देखते हैं
इंस्पेक्टर': प्रशिक्षु महिला दरोगा ने
लगाए गंभीर
आरोप, पुलिस
कमिश्नर से
लगाई गुहार.
आगरा में
तैनात प्रशिक्षु
महिला दरोगा
ने इंस्पेक्टर
पर गंभीर
आरोप लगाए
हैं। पीड़िता
ने कहा
कि इंस्पेक्टर
साहब करते
अश्लील हरकत
करते हैं।
इतना ही
नहीं रात
में कमरे
पर बुलाते
हैं।
लांगणा में दो
नए बोरवेलों
से होगी
पानी की
आपूर्ति.लांगणा
पंचायत में
गहराए पेयजल
संकट के
बीच लोगों
के लिए
राहत की
खबर है।
जलशक्ति विभाग
ने कई
महीने से
ठप पड़े
पंप हाउस
पर अतिरिक्त
मोटर लगाकर
पेयजल आपूर्ति
को बहाल
कर दिया।
हार्दिक को याद
है कोच
द्रविड़ का
यह बयान,
कहा- वनडे
विश्व कप
में भी
वापसी करना
चाहता था,
लेकिन. भारत
में वनडे
विश्व कप
2023 के दौरान
वह बांग्लादेश
का ही
मैच था
जिसमें हार्दिक
को चोट
लगी थी
और वह
पूरे टूर्नामेंट
से बाहर
हो गए
थे। अब
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 विश्व
कप 2024 में
उन्होंने जबरदस्त
वापसी की
और टीम
इंडिया को
अपने दम
पर जीत
दिलाई।
बरेली में एक
जुलाई से
अग्निवीर भर्ती
रैली. एक
जुलाई से
बरेली में
अग्निवीर भर्ती
रैली आयोजित
की जाएगी।
यह भर्ती
रैली युद्ध
विधवाओं के
पुत्रों, जाट
रेजिमेंट के
भूतपूर्व एवं
सेवारत सैनिकों,
युद्ध शहीदों
व घायलों
के पुत्रों
व सगे
भाइयों के
लिए आयोजित
की जा
रही है।
यूनिट हेडक्वार्टस कोटा के
तहत सेना
भर्ती रैली
(Agniveer Recruitment Rally) एक जुलाई से
बरेली के
जाट रेजिमेंटल
सेंटर में
होगी. भर्ती
रैली में
अग्निवीर सामान्य
ड्यूटी, अग्निवीर
ट्रेड्समैन, अग्निवीर खिलाड़ी, अग्निवीर लिपिक
पदों के
लिए सिलेक्शन
होंगे.यूनिट
हेडक्वार्टस कोटा के तहत अग्निवीर
सामान्य ड्यूटी,
अग्निवीर ट्रेड्समैन,
अग्निवीर खिलाड़ी
(जो अभ्यर्थी
जाट रेजिमेंटल
सेन्टर में
स्पोर्ट्स ट्रॉयल में भाग लिए
थे) और
अग्निवीर लिपिक
पदों हेतु
भर्ती रैली
1 जुलाई 2024 से 8 जुलाई 2024 तक जाट
रेजिमेन्टल सेन्टर (जेआरसी), बरेली में
होगी. भर्ती
रैली युद्ध
वीरांगनाओं के पुत्रों, जाट रेजिमेन्ट
के भूतपूर्व
एवं सेवारत
सैनिकों, युद्ध
के दौरान
शहीद एवं
घायल सैनिकों
के पुत्रों
तथा सगे
भाइयों के
लिए होगी.
इसके अतिरिक्त
इस भर्ती
रैली में
अन्य रेजिमेन्टों
के भूतपूर्व
एवं सेवारत
सैनिकों, युद्ध
के दौरान
घायल सैनिकों
के भाई,
पुत्र तथा
कानूनी रूप
से गोद
लिए हुए
बच्चे व
सर्वश्रेठ खिलाड़ी भाग ले सकते
हैं.अभ्यर्थियों
को प्रारम्भिक
जांच के
लिए समस्त
वांछित प्रमाण
पत्र एवं
दस्तावेजों के साथ प्रातः 4:00 बजे
भर्ती स्थल
जाट रेजिमेन्टल
सेन्टर के
जाट गेट
पर पहुंचना
होगा. सात
बजे के
बाद आने
वाले अभ्यर्थियों
को भर्ती
में सम्मिलित
होने की
अनुमति नहीं
दी जाएगी.
अभ्यर्थियों का चिकित्सकीय परीक्षण 2 जुलाई
2024 से होगी
और लिखित
परीक्षा 8 सितंबर 2024 को आयोजित की
जाएगी. अधिक
जानकारी के
लिए अभ्यर्थियों
को जाट
रेजिमेन्टल सेन्टर, बरेली के भर्ती
कार्यालय से
संपर्क करने
की सलाह
दी जाती
है. 1 जुलाई
को अग्निवीर
सामान्य ड्यूटी
पद हेतु
उत्तराखंड और किसी भी राज्यों
के अभ्यर्थियों
के लिए
(उत्तर प्रदेश,
राजस्थान और
हरियाणा को
छोड़कर) जिन
खिलाड़ियों को खेल परीक्षण के
दौरान चयनित
किया गया
था.
2 जुलाई को अग्निवीर
सामान्य ड्यूटी
पद हेतु
हरियाणा के
अम्बाला, भिवानी,
फरीदाबाद, फतेहाबाद, गुड़गांव (गुरूग्राम), हिसार,
रेवाडी, नूंह
(मेवात), चरखी
दादरी, झज्जर,
जींद, कैथल,
करनाल, कुरूक्षे़त्र,
महेंद्रगढ़, पलवल, पंचकुला, पानीपत, रोहतक,
सिरसा, सोनीपत
और यमुनानगर
के अभ्यर्थियों
के लिए
भर्ती रैली
आयोजित की
जाएगी.
4 जुलाई को उत्तर
प्रदेश के
आगरा, अलीगढ़,
इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, अमेठी (छत्रपति
शाहूजी महाराज
नगर), अमरोहा
(जेपी नगर),
औरैया, आजमगढ़,
गोंडा, गोरखपुर,
हमीरपुर, हरदोई,
हाथरस, जौनपुर,
झांसी, कनौज,
कानपुर नगर,
कांशीराम नगर
(कासगंज), कौशाम्बी, लखीमपुर खेरी, कुशीनगर
(पडरौना), ललितपुर, लखनऊ, महराजगंज, महोबा,
मैनपुरी, मऊ,
मेरठ, चंदौली,
चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फैजाबाद
चंदौली, चित्रकूट,
देवरिया, एटा,
इटावा, फैजाबाद,
फर्रूखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध
नगर के
युवा अग्निवीर
सामान्य ड्यूटी
पद हेतु
शामिल हो
सकते हैं.
5 जुलाई को अग्निवीर
सामान्य ड्यूटी
पद हेतु
उत्तर प्रदेश
के बागपत,
बहराइच, बलिया,
बलरामपूर, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती,
बदायूं, भदोही,
बुलन्दशहर, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, जालौन,
हापुर (पंचशील
नगर), पीलीभीत,
प्रतापगढ़, रामपुर, रायबरेली, सहारनपुर, संत
कबीर नगर,
शाहजहांपुर, गाजियाबाद, गाजीपुर, मथुरा, शामली,
श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर,
उन्नाव, वाराणसी,
कानपुर देहात,
बिजनोर और
सम्भल (भीम
नगर) के
अभ्यर्थियों के लिए भर्ती रैली
आयोजित की
जाएगी.
6 जुलाई को अग्निवीर
सामान्य ड्यूटी
पद हेतु
राजस्थान के
अजमेर, बांसवाडा,
बारा, बाडमेर,
भरतपुर, भीलवाड़ा,
बीकानेर, बूंदी,
चितौड़गढ़, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही,
टोंक, उदयपुर,
जोधपुर, अलवर
और श्रीगंगानगर
के अभ्यर्थियों
के लिए
भर्ती रैली
आयोजित की
जाएगी.
8 जुलाई को अग्निवीर
ट्रेड्समैन पद हेतु सभी राज्यों
के अभ्यर्थियों
के लिए
भर्ती रैली
आयोजित की
जाएगी और
अग्निवीर लिपिक
पद हेतु
केवल जाट
रेजिमेन्ट के लिए सभी राज्यों
के अभ्यर्थियों
के लिए
भर्ती रैली
आयोजित की
जाएगी.
रूस के राष्ट्रपति
व्लादिमीर पुतिन ने साल 2000 में
पहली बार
उत्तर कोरिया
की यात्रा
की थी.
इतने लंबे
समय के
बाद यह
यात्रा दोनों
देशों के
लिए किसी
मौक़े की
तरह थी
कि वे
अपनी दोस्ती
को दुनिया
के सामने
बढ़ा-चढ़ा
कर दिखाएं.
सिर्फ़ दिखावे
भर की
बात नहीं
रही. उत्तर
कोरिया के
प्रमुख किम
जोंग ने
घोषणा की
कि वे
यूक्रेन युद्ध
में रूस
का पूरी
तरह से
समर्थन करते
हैं.इन
शब्दों और
इस मुलाक़ात
में दक्षिण
कोरिया, अमेरिका
और यूरोपीय
संघ को
बहुत बड़ा
खतरा दिखाई
दे रहा
है.हालांकि
सच यह
है कि
दोनों नेताओं
को लगता
है कि
उन्हें एक
दूसरे की
ज़रूरत है.
पुतिन को
युद्ध जारी
रखने के
लिए गोला-बारूद चाहिए,
वहीं उत्तर
कोरिया को
पैसों की
ज़रूरत है.
लेकिन इस
क्षेत्र में
असली ताक़त
उत्तर कोरिया
के पास
नहीं है.
पुतिन और
किम जोंग,
चीन की
मदद से
ही दोस्ती
कर रहे
हैं, इसलिए
वे उसे
नाराज़ नहीं
करना चाहते,
क्योंकि चीन
दोनों देशों
पर लगे
पश्चिमी प्रतिबंधों
के बीच
व्यापार और
प्रभाव बनाए
रखने के
लिए एक
महत्वपूर्ण स्रोत है.भले पुतिन,
किम के
साथ अपनी
गहरी दोस्ती
की तारीफ़
कर रहो
हों, लेकिन
उन्हें पता
होना चाहिए
कि इसकी
एक सीमा
है और
वह कोई
और नहीं
बल्कि चीनी
राष्ट्रपति शी जिनपिंग हैं. ऐसे
कुछ संकेत
हैं कि
चीन के
राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपने दो
सहयोगियों के क़रीब आने से
बहुत ख़ुश
नहीं हैं.मई में
चीन के
राष्ट्रपति जिनपिंग ने पुतिन से
मुलाक़ात की
थी. रिपोर्ट्स
के मुताबिक़
इस मुलाक़ात
के बाद
पुतिन से
यह अनुरोध
किया गया
था कि
वे इस
मुलाक़ात के
बाद सीधे
उत्तर कोरिया
न जाएं.ऐसा लगता
है कि
चीनी अधिकारियों
को इस
यात्रा में
उत्तर कोरिया
को शामिल
किए जाने
का विचार
पसंद नहीं
आया है.चीनी राष्ट्रपति
पर पहले
से ही
अमेरिका और
यूरोप दबाव
डाल रहे
हैं कि
वह रूस
को अपना
समर्थन देना
बंद करे
और उसे
वह सामान
न दे
जो यूक्रेन
युद्ध को
बढ़ाने का
काम कर
रहे हैं.
शी जिनपिंग
इन चेतावनियों
को नज़रअंदाज़
नहीं कर
सकते. जिस
तरह से
दुनिया को
चीन के
सामान की
ज़रूरत है,
उसी तरह
चीन को
भी दुनिया
की दूसरी
सबसे बड़ी
अर्थव्यवस्था बने रहने, विदेशी पर्यटकों
और निवेश
की ज़रूरत
है.यह
वजह है
कि चीन
अब यूरोप
के कुछ
देशों के
साथ-साथ
थाईलैंड और
ऑस्ट्रेलिया से आने वाले लोगों
को वीजा
फ्री यात्रा
की पेशकश
कर रहा
है. इतना
ही नहीं
एक बार
फिर से
विदेशी चिड़ियाघरों
में पांडा
भेजे जा
रहे हैं.चीन के
महत्वाकांक्षी नेता शी जिनपिंग के
लिए धारणाएं
मायने रखती
हैं, क्योंकि
वे एक
बड़ी वैश्विक
भूमिका निभाना
चाहते हैं
और उनकी
टक्कर सीधा
अमेरिका से
है.यह
बात तय
है कि
वे ख़ुद
को ऐसे
व्यक्ति के
रूप में
नहीं देखते,
जिसका बहिष्कार
किया जाए
या वे
पश्चिमी देशों
से नए
दबाव का
सामना भी
नहीं करना
चाहते.बावजूद
इन दबावों
के चीन,
रूस के
साथ अपने
संबंधों को
संभाल रहा
है. हालांकि
उन्होंने अभी
तक यूक्रेन
पर रूस
के हमले
की निंदा
नहीं की
है, लेकिन
उसने रूस
को इस
युद्ध में
कोई बड़ी
सैन्य सहायता
भी नहीं
भेजी है.मई में
राष्ट्रपति पुतिन से मुलाक़ात के
दौरान चीनी
राष्ट्रपति ने बहुत संभलकर बयान
दिए थे,
हालांकि दूसरी
तरफ़ पुतिन
उनके बारे
में प्रशंसा
करते हुए
दिखाई दिए
थे.किम
जोंग के
परमाणु हथियारों
को बढ़ाने
की कोशिशों
का चीन
अब तक
समर्थन करते
आया है.
उसने बार-बार संयुक्त
राष्ट्र में
अमेरिका के
नेतृत्व वाले
प्रतिबंधों में टांग अड़ाने का
काम किया
है. हालांकि
शी जिनपिंग,
किम जोंग
उन के
इस रवैये
के प्रशंसक
नहीं हैं.उत्तर कोरिया
बार-बार
हथियारों का
परीक्षण करता
है. यही
वजह है
कि जापान
और दक्षिण
कोरिया, अमेरिका
के साथ
अपने कड़वे
इतिहास को
भुलाकर उसके
क़रीब गए
हैं.जब
तनाव बढ़ता
है तो
प्रशांत महासागर
में अधिक
अमेरिकी युद्धपोत
दिखाई देने
लगते हैं.
ऐसे में
‘पूर्वी एशियाई
नेटो’ बनने
की संभावना
से चीन
को डर
लगने लगता
है.उत्तर
कोरिया के
मिसाइल प्रोग्राम
से जुड़ा
शख़्स जो
दक्षिण कोरिया
में सांसद
बन गयाचीन
की नाराज़गी
रूस को
इस बात
के लिए
मजबूर कर
सकती है
कि वह
उत्तर कोरिया
को और
अधिक तकनीक
बेचने के
फ़ैसले पर
पुनर्विचार करे. यह अमेरिका के
लिए भी
एक बहुत
बड़ी चिंता
है.हालांकि
उत्तर कोरिया
के तोपखाने,
पुतिन के
लिए यूक्रेन
युद्ध में
एक बड़ी
ताक़त साबित
होंगे, लेकिन
इसके बदले
मिसाइल तकनीक
का इस्तेमाल
करना कोई
बड़ी बात
नहीं होगी.पुतिन को
यह एहसास
हो सकता
है कि
चीन को
नाराज़ करना
फ़ायदे का
सौदा नहीं
है, क्योंकि
वह रूस
से तेल
और गैस
ख़रीदता है.
इतना ही
नहीं पश्चिमी
प्रतिबंधों के बीच चीन ने
उसका हाथ
पकड़ा हुआ
है.उत्तर
कोरिया को
चीन की
ज़रूरत और
भी ज़्यादा
है. यह
एकमात्र ऐसा
देश है,
जहां किम
जोंग जाते
हैं. उत्तर
कोरिया का
क़रीब आधा
तेल रूस
से आता
है, लेकिन
उसका कम
से कम
80 प्रतिशत व्यापार चीन के साथ
होता है.चीन और
उत्तर कोरिया
के संबंधों
पर टिप्पणी
करते हुए
एक विश्लेषक
का कहना
है कि
यह किसी
एक ऐसे
तेल के
दिए की
तरह है
जो लगातार
जल रहा
है.हालांकि
पुतिन और
किम जोंग
भले ही
सहयोगी दिखने
की कोशिश
करें लेकिन
दोनों के
लिए चीन
की अहमियत
कहीं ज्यादा
है. साम्राज्यवादी
पश्चिम के
ख़िलाफ़ उनकी
घोषित लड़ाई
के बावजूद
यह युद्ध
को देखते
हुए की
गई साझेदारी
है. यह
और मज़बूत
हो सकती
है लेकिन
अभी के
लिए ऐसा
लगता है
कि हर
कोई इसमें
अपना फ़ायदा-नुक़सान देख
रहा है.
भले ही
वे अपनी
साझेदारी को
गठबंधन के
स्तर तक
क्यों न
ले जाएं.रूस और
उत्तर कोरिया
के बीच
'कॉम्प्रिहेंसिव स्ट्रैटिजिक पार्टनरशिप' एग्रीमेंट इस
बात की
कोई गारंटी
नहीं है
कि किम
जोंग गोला-बारूद की
आपूर्ति जारी
रख सकेंगे,
क्योंकि किम
को अपने
लिए भी
इसकी बड़ी
ज़रूरत है.
इसकी वजह
है कि
दक्षिण कोरिया
उसके सामने
बैठा है
और उससे
रक्षा के
लिए भी
उसे हथियारों
की ज़रूरत
है. इससे
भी ज्यादा
ज़रूरी बात
यह है
कि रूस
और उत्तर
कोरिया ने
दशकों तक
अपने संबंधों
को प्राथमिकता
नहीं दी.जब पश्चिम
के साथ
उनके दोस्ताना
संबंध थे
तब पुतिन
ने उत्तर
कोरिया पर
दो बार
प्रतिबंध लगाए
थे. इतना
ही नहीं
उत्तर कोरिया
को परमाणु
कार्यक्रम छोड़ने के लिए मनाने
में रूस
अमेरिका, चीन,
दक्षिण कोरिया
और जापान
के साथ
शामिल तक
हो गया
था.2018 में
जब किम
जोंग ने
कूटनीतिक शिखर
सम्मेलनों के लिए बाहर क़दम
रखा तो
उनकी राष्ट्रपति
पुतिन से
सिर्फ़ एक
बार ही
मुलाक़ात हुई.उस वक़्त
किम के
चेहरे पर
मुस्कान, गर्मजोशी
से गले
मिलना और
रूस के
साथ दोस्ती
का दिखावा
करना, दक्षिण
कोरिया के
राष्ट्रपति के लिए था.
पिछले 24 घंटों के
दौरान अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
और लक्षद्वीप
में मध्यम
से भारी
बारिश हुई।कोंकण
और गोवा,
मध्य महाराष्ट्र,
केरल, तटीय
कर्नाटक, ओडिशा
और तटीय
आंध्र प्रदेश
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
हुई।बिहार, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश,
विदर्भ, छत्तीसगढ़,
तेलंगाना, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल,
कर्नाटक, कोंकण
और गोवा,
तमिलनाडु और
दक्षिण गुजरात
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।आंध्र
प्रदेश, आंतरिक
कर्नाटक, मराठवाड़ा,
बिहार, पश्चिमी
उत्तर प्रदेश,
पश्चिमी हिमालय
और पंजाब
और हरियाणा
में हल्की
बारिश हुई।दक्षिण-पश्चिम उत्तर
प्रदेश के
अलग-अलग
इलाकों में
लू।अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण
मध्य प्रदेश,
छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, कोंकण और
गोवा, तटीय
कर्नाटक, केरल,
लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार
द्वीप समूह
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
संभव है।मध्य
महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश के उत्तरी
तट, दक्षिण
गुजरात, छत्तीसगढ़,
जम्मू कश्मीर,
हिमाचल प्रदेश,
पूर्वी गुजरात,
पूर्वी राजस्थान,
सिक्किम, ओडिशा
और पूर्वोत्तर
भारत में
हल्की से
मध्यम बारिश
संभव है।रायलसीमा,
आंतरिक कर्नाटक
और पश्चिम
बंगाल के
गंगा के
तटीय इलाकों,
बिहार, उत्तर
प्रदेश और
तमिलनाडु में
हल्की बारिश
हो सकती
है।अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी
उत्तर प्रदेश
के कुछ
इलाकों में
लू चल
सकती है
और उसके
बाद इसमें
कमी आ
सकती है।
Bihar Deputy Chief Minister Vijay Kumar Sinha accused the
prime suspect in the NEET paper leak of having ties to officials linked with
RJD leader Tejashwi Yadav. In retaliation, the RJD posted a photo showing
another accused, Amit Anand, being felicitated by Deputy Chief Minister Samrat
Choudhary. This photo was later deleted from social media.
Nitin Paranjpe, HUL’s non-executive chairman, announced
India’s goal to become a $10 trillion economy and the third-largest globally by
2030. To achieve this, India needs to increase its annual growth rate from 7%
to over 8%. He emphasized the ambitious but necessary nature of this goal.
According to UNCTAD, Foreign Direct Investment (FDI) to
India dropped by 43% to $28 billion in 2023 amid a global 2% decline. India
fell to 15th place from 8th in terms of FDI inflows but remained in the Top-5
for greenfield projects and international project finance deals.
In response to irregularities in NEET and UGC-NET exams,
Uttar Pradesh plans to introduce a strict law to combat paper leaks and solver
gangs. The law includes severe penalties such as heavy fines, bulldozer
actions, and imprisonment for those involved in such activities.
India reiterated its support for ASEAN-led efforts and the
ASEAN Five-Point Consensus to address Myanmar’s humanitarian and security
crisis. India calls for an immediate cessation of violence, release of political
detainees, and resolution of the crisis through constructive dialogue.
Anil Ambani’s Reliance Capital acquisition for Rs 9,650
crore faces delays. Hinduja Group’s IIHL, the winning bidder, plans to raise Rs
7,300 crore through bond offerings due to funding hurdles. The deal, approved
by NCLT in February 2024, is expected to close within a month.
Nine Indian ports were listed in the Global Top 100 in the
Container Port Performance Index 2023 by the World Bank and S&P Global.
Union Minister Sarbananda Sonowal credited the Sagarmala program for
modernising ports, improving efficiency, and enhancing service delivery.
The National Testing Agency (NTA) will hold NEET-UG re-exams
for 1,563 candidates on June 23, following issues in the May 5 exam. Delays due
to administrative errors prompted this re-exam, with results expected by June
30. Previous scorecards from June 4 will be cancelled.
The Ministry of Electronics and Information Technology
launched the Rs 10,372 crore IndiaAI Mission. Top engineering students from 50
institutes will receive fellowships for AI projects, with B.Tech students
getting Rs 1 lakh and M.Tech students receiving Rs 2 lakh.
Prime Minister Narendra Modi and Bangladeshi counterpart
Sheikh Hasina discussed enhancing cooperation in trade and connectivity during
her visit to India. This marks the first bilateral visit since India’s new
government formation, highlighting strengthened bilateral ties.
Ex-chief advisors for NCERT political science textbooks,
Yadav and Palshikar, demand their names be removed from revised editions. They
object to changes made without their consent, including omitting references to
the Babri Masjid and other historical events.
The Public Examinations (Prevention of Unfair Means) Act,
2024, aims to prevent cheating in exams. Effective June 21, it imposes 3-10
years imprisonment and fines up to Rs 1 crore for organized cheating, covering
exams like UPSC, SSC, and those by the NTA.
Lt Governor Manoj Sinha conducted the ‘Pratham Puja’ via
video to start the Annual Shri Amarnath Ji Yatra. He highlighted efforts to
improve facilities, infrastructure, and security to ensure a smooth, safe, and
hassle-free pilgrimage for devotees.
Finance Minister Nirmala Sitharaman chaired the 53rd GST
Council meeting, discussing online gaming taxation, retrospective tax
amendments, and reinsurance exemptions. This is the first meeting since October
2023, following the 28% levy on online gaming.
Indian authorities discovered irregularities in Chinese
companies’ operations, including visa misuse, tax evasion, and bypassing Home
Ministry scrutiny. Investigations revealed large-scale misuse of e-visas and
improper visa categories, raising security concerns about Chinese nationals
overstaying and travelling to sensitive areas.
The Department of Animal Husbandry, in collaboration with
the World Bank, conducted an Avian Influenza Outbreak and Response Simulation
Exercise in Bhopal. The workshop, addressing unusual outbreaks in Kerala and
global trends, aimed to enhance preparedness and response strategies for avian
influenza.
Also Read:
At the Tech Immigration Summit, lawmakers stressed the
urgent need to address the severe backlog of Indian professionals seeking Green
Cards. Despite bipartisan support, the Biden administration has not advanced
the EAGLE Act, leaving many Indian immigrants facing wait times over 20 years.
Tajikistan’s parliament approved a law banning hijabs and
children’s festivities during Eid al-Fitr and Eid al-Adha. The bill, focusing
on traditional Islamic clothing, aims to ensure “proper education and safety”
during these religious events, as stated by Religion Committee head Sulaiman
Davlatzoda.
India’s Ministry of External Affairs criticized an
Australian Broadcasting Corporation documentary on PM Modi, calling it biased
and untruthful. MEA Spokesperson Randhir Jaiswal condemned the documentary for
attempting to malign India and justify terrorism, opposing any such portrayal.
A Canadian court upheld the no-fly list status for Sikh
extremists Bhagat Singh Brar and Parvkar Singh Dulai. The Federal Court of
Appeal found reasonable grounds to suspect they pose a security threat or may
commit a terrorism offence, dismissing their appeal.
India’s business activity grew in June, driven by
manufacturing and services gains. HSBC’s India Composite Purchasing Managers’
Index rose to 60.9 from 60.5 in May. The manufacturing index increased to 58.5,
and the services index slightly rose to 60.4, indicating robust economic
expansion.
A Swiss court sentenced four Hinduja family members to up to
four and a half years in jail for exploiting domestic workers at their Geneva
villa. However, the court cleared them of illegal human trafficking charges,
with the family’s business manager receiving an 18-month suspended sentence.
Melinda French Gates endorsed Joe Biden for the US
presidential election, her first-ever political endorsement. She praised Biden
for supporting reproductive rights and announced plans to invest $12.5 billion
in addressing gender equity issues, including the gender pay gap and women’s
political participation.
The US and China resumed semi-official nuclear arms talks in
March, the first in five years. Chinese representatives assured the US they
wouldn’t use nuclear weapons over Taiwan, stating confidence in prevailing
through conventional means in any conflict involving the democratically
governed island.
UN Secretary-General Antonio Guterres worries about rising
conflict threats as Israel and Hezbollah clash verbally and on borders. UN
peacekeepers aim to prevent missteps amid heightened rhetoric.
UN chief Antonio Guterres highlights digital tech’s rapid
advancements which are transforming economies but warns of increased cyber
threats, urging caution against weaponizing digital tools that risk global
vulnerabilities.
Pat Cummins secured a hat-trick as Australia limited
Bangladesh to 140-8 in their T20 World Cup clash in Antigua. Cummins dismissed
Mahmudullah, Mahedi Hasan, and Towhid Hridoy, finishing with 3-29. Spinner Adam
Zampa contributed with 2-24, showcasing a disciplined bowling performance.
Ex-Indian football coach Igor Stimac criticized the All
India Football Federation following his dismissal after failing to qualify for
the 2026 FIFA World Cup third round. In a virtual press conference, Stimac accused
AIFF of mismanagement and disclosed personal health issues during his tenure.
Cristiano Ronaldo’s Portugal faces Turkey in Euro 2024
qualifiers after narrowly beating the Czech Republic. Ronaldo, emphasizing team
unity and focus, posted training photos on Instagram, motivating his teammates
for the upcoming crucial match on June 22, 2024.
The Pakistan Cricket Board (PCB) responded to online
allegations of match-fixing against the national team, demanding evidence and
threatening legal action. PCB dismissed the claims as baseless, arising after
Pakistan’s early exit from the 2024 T20 World Cup.
South Korea summoned the Russian ambassador to protest a
defense pact with North Korea, signed by President Putin and Kim Jong Un.
Tensions escalated with North Korean threats and border incidents, including
warning shots by South Korean military to repel intruding soldiers.
Indian chess prodigy R Praggnanandhaa, 18, achieved a
notable victory over World No. 1 Magnus Carlsen at the Norway Chess 2024
tournament. Despite Carlsen winning his sixth title, Praggnanandhaa’s win
marked a significant milestone in his chess career.
Rohan Bopanna and Matthew Ebden lost to Karen Khachanov and
Taylor Fritz in the Cinch Championships quarterfinals. The top-seeded duo
displayed resilience but ultimately succumbed in straight sets during the
London tournament.
Mathias Fullerton advanced to the semifinals of the Hyundai
Archery World Cup in Antalya, defeating Jean Philippe Boulch 149-148. This
marks Fullerton’s first World Cup stage semifinal appearance since 2021,
overcoming struggles with his trigger release.
India aims to secure a semifinal spot in the T20 World Cup
with a win over Bangladesh in Antigua. Despite past victories over Bangladesh,
India faces challenges with Virat Kohli’s batting position and Shivam Dube’s
form, considering lineup adjustments for optimal performance.
The Gujarat High Court lifted the temporary stay on Junaid
Khan’s debut film ‘Maharaj,’ now streaming on Netflix. Initially barred on June
13, the court permitted its release after ruling it doesn’t harm any
community’s sentiments. The film features Junaid Khan, Jaideep Ahlawat, and
Sharvari Wagh.
Vikrant Massey’s ’12th Fail,’ depicting Manoj Kumar Sharma’s
journey from poverty to IPS officer, will have a special screening at the
Shanghai Film Festival, concluding on June 23. The film, directed by Vidhu
Vinod Chopra, gained worldwide acclaim and is featured on the festival’s
closing night.
Coca-Cola India advances plastic circularity with 100%
recycled polyethylene terephthalate (rPET) bottles in an Affordable Small
Sparkling Package (ASSP) format. The 250ml ASSP bottles are now available in
Odisha, marking a significant step in sustainable packaging.
Shark Tank India, launched in December 2021, aimed to
support aspiring entrepreneurs. However, it faces legal disputes, including
Sony’s actions against Dorje Tea and Fit & Flex’s Pathik Patel for using
show clips on social media. Sony disabled accounts and flagged posts without
prior notice, leading to backlash.
‘Maharaj,’ based on journalist Karsan Das Mulji’s life, faced a temporary release suspension due to claims of hurting religious sentiments. Featuring Junaid Khan, Jaideep Ahlawat, Shalini Pandey, and Sharvari Wagh, the film’s ban was lifted by Gujarat High Court on June 21, allowing its Netflix release
.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें