अंतिम चरण. हीटवेव का क़हर: तापमान 50
लोकसभा चुनाव के लिए आखिरी चरण
के लिए आज पड़ेंगे वोट. लोकसभा चुनाव के लिए आज सातवें और आखिरी चरण के लिए वोट डाले
जाएंगे. इस चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान हैं. इनमें उत्तर प्रदेश, बिहार,
हिमाचल प्रदेश, पंजाब, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और चंडीगढ़ के निर्वाचन क्षेत्र
शामिल हैं.
जनवरी मार्च की तिमाही में
7.8 फीसदी रही भारत की GDP
मिर्जापुर: गर्मी की वजह से अब
तक 12 चुनाव कर्मियों की जान गई.
पुरानी और जर्जर पाइपलाइनों की
वजह से 40 फीसदी पानी बर्बाद हो रहा है- LG
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के
तहत वोटिंग शुरू
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के
तहत सुबह 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
की अंतरिम जमानत याचिका पर आज सुनवाई
जम्मू: अमरनाथ यात्रा के लिए
ऑनलाइन हेलिकॉप्टर बुकिंग आज से होगी शुरू
लोकसभा चुनावः सातवें चरण की
57 सीटों पर वोटिंग आज, 904 उम्मीदवार मैदान में
टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कपः इंडिया
और बांग्लादेश के बीच आज खेला जाएगा वॉर्म-अप मैच
दिल्ली में इंडिया ब्लॉक के नेताओं
की बैठक आज, चुनावी प्रदर्शन पर होगी चर्चा
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास
मिले ग्रेनेड को NSG ने किया डिफ्यूज
तमिलनाडु के तिरुवल्लूर
में एक
पेंट फैक्ट्री
में आग
लगने से
तीन लोगों
की हुई
मौत
नोएडा: पूरी तरह
खुलi
एलिवेटेड रोड,
सेक्टर 18 से सेक्टर 61 तक का
काम पूरा
चारधाम यात्रा को
लेकर फिर
शुरू होंगे
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन,
हरिद्वार एवं
ऋषिकेश में
करा सकेंगे
रजिस्ट्रेशन
राजकोट अग्निकांड को
देखते हुए
गुजरात BJP का फैसला, 4 जून को
नतीजों के
बाद नहीं
मनाएंगे जश्न
गृह मंत्री ने
चक्रवात प्रभावित
राज्यों के
सभी 4 मुख्यमंत्रियों
से बात
की
कोर्ट ने प्रज्वल
रेवन्ना को
6 जून तक
SIT हिरासत में भेजा
स्वाति मालीवाल से
मारपीट मामले
में कोर्ट
ने विभव
कुमार को
14 दिन की
न्यायिक हिरासत
में भेजा
बिहार आपदा प्रबंधन
विभाग के
मुताबिक लू
से 10 मतदानकर्मियों
समेत 14 लोगों
की हुई
मौत
पाकिस्तान के PM शहबाज
शरीफ 4 से
8 जून तक
के लिए
जाएंगे चीन
मैं जेल में
रहूंगा लेकिन
काम नहीं
रुकेगा- सरेंडर
से पहले
बोले CM केजरीवाल
अभिषेक दांगी की
याचिका खारिज
करने के
पटना HC के
आदेश में
हस्तक्षेप करने से SC का इनकार
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान
के घर
की कुर्की-
नोएडा की
कोर्ट ने
दिया आदेश
NDA सरकार की हठधर्मिता
के कारण
भीषण गर्मी
में छात्र-छात्राओं और
शिक्षकों की
मौत- तेजस्वी
यादव
दिल्ली: विवेकानंद कैंप
में पानी
के लिए
जद्दोजहद, सुबह 6 बजे से इंतजार
करते हैं
लोग
लखनऊ: गोमती नगर
के एक
5 स्टार होटल
में FSDA की
छापेमारी, 16 प्रोडक्ट मिले एक्सपायर
लखनऊ: डकैती की
योजना को
अंजाम देने
से पहले
बदमाश राजेश
मुठभेड़ में
गिरफ्तार
कांग्रेस को हर
धार्मिक विषय
पर आपत्ति
है- विपक्ष
द्वारा PM के 'ध्यान' के विरोध
पर ज्योतिरादित्य
सिंधिया
बिहार के औरंगाबाद
में लू
से 12 लोगों
की मौत
रोक के बाद
भी कराए
छोटे-मोटे
काम... बड़े
घोटाले की
आशंका, जांच
के आदेश
के बाद
रिपोर्ट तलब.
आयुक्त ने
मामले में
तमाम शिकायतें
मिलने के
बाद चार
सदस्यीय कमेटी
बनाकर जांच
के आदेश
दिए हैं।
कमेटी ने
सभी डीसीपी
से रिपोर्ट
तलब
की है।
बंगाल की नौ
सीटों पर
चलेगा मोदी
मैजिक या
दीदी का
जलवा रहेगा
बरकरार, अंतिम
चरण में
होगा फैसला.
राजनीतिक विश्लेषक
मानते हैं
कि भाजपा
और प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
खुद जिस
तरह की
दावे बंगाल
को लेकर
कर रहे
हैं, ऐसे
मे इन
नौ में
से कितनी
जगह भाजपा
का खाता
खुलेगा यह
भी देखना
महत्वपूर्ण होगा।
राजधानी में उबर
और आवेग
कंपनियां दौड़ाएंगी
प्रीमियम बसें,
पहले से
बुक डिजिटल
टिकट से
होगी यात्रा.
दिल्ली परिवहन
विभाग ने
आवेग को
फरवरी में
लाइसेंस दिया
था। अब
उबर को
लाइसेंस जारी
किया गया
है। अधिकारियों
ने उम्मीद
जताई है
कि जून
में प्रीमियम
बसें सड़कों
पर दौड़ने
लगेंगी।
चीन से खालिस्तान
के समर्थन
में प्रचार
की साजिश,
मेटा ने
चीनी नेटवर्क
से जुड़े
कई अकाउंट
हटाए. चीनी
नेटवर्क ने
ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान,
ब्रिटेन और
नाइजीरिया सहित विभिन्न देशों में
बसे सिख
समुदाय को
अपना निशाना
बनाया। रिपोर्ट
में कहा
कि खुद
को सिख
दिखाते हुए
पोस्ट करना,
परस्पर साठगांठ
करके सामग्री
शेयर करने,
पेजों और
फेसबुक ग्रुप
बनाने जैसी
गतिविधियां फर्जी खातों से चलाई
गईं। जिन्हें
मेटा ने
हटा दिया।
बुजुर्ग बहनों के
शव: टॉप
फ्लोर पर
तपता कमरा,
जर्जर कूलर
का ही
सहारा, फोरेंसिक
को मिले
ये साक्ष्य,फोरेंसिक टीम
के अनुसार
जिस जगह
दोनों के
शव मिले,
वहां पर
अत्यधिक गर्मी
थी। आगे
के हिस्से
में प्लॉस्टिक
का एक
शेड लगा
था, जो
भीषण गर्मी
में माहौल
को और
गर्म बना
रहा था।
दोनों बुजुर्ग
बहनें गर्मी
से बचने
के लिए
एक जर्जर
कूलर पर
निर्भर थीं।
लोकसभा चुनाव के
अंतिम चरण
से पहले
हीटवेव का
क़हर: बिहार
और ओडिशा
में 18 की
मौत. भारत
के कई
राज्यों में
पड़ रही
भीषण गर्मी
से लोगों
का बुरा
हाल है.
कई शहरों
में बीते
कुछ दिनों
से पारा
45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा
है. एक
जून को
होने वाले
सातवें और
आख़िरी चरण
के मतदान
से पहले
अत्यधिक गर्मी
ने केंद्र
और प्रदेश
सरकारों की
चिंता बढ़ा
दी है.हाल के
दिनों में
राजस्थान के
कई ज़िलों
में तापमान
50 डिग्री के पार दर्ज किया
गया. इस
बीच राजस्थान
हाई कोर्ट
ने गुरुवार
को सरकार
से अपील
की है
कि हीटवेव
की स्थिति
को देखते
हुए वो
इसे राष्ट्रीय
आपदा घोषित
करे. मौसम
विभाग की
ताज़ा जानकारी
के अनुसार
पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली
के कुछ
हिस्सों में,
उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य
प्रदेश, विदर्भ,
छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और ओडिशा
के अलग-अलग स्थानों
में पहली
जून, 2024 को ऊष्ण लहर की
स्थिति होने
की संभावना
है.गर्मी
की वजह
से मारे
गए लोगों
में 10 मतदान
कर्मी भी
शामिल हैं.
पांच मतदान
कर्मी आरा,
तीन रोहतास,
एक-एक
कैमूर और
औरंगाबाद ज़िले
के रहने
वाले थे.
वहीं मारे
गए चार
आम नागरिक
औरंगाबाद ज़िले
के रहने
वाले थे.आरा के
ज़िला मजिस्ट्रेट
महेंन्द्र कुमार ने कहा "आज
तापमान काफी
अधिक है
और हीटवेव
में काम
करना बड़ी
चुनौती साबित
हो रहा
है. हमने
अपनी मेडिकल
टीमों तो
अलर्ट पर
रखा है.
अस्पतालों में हमने पुलिस और
मोबाइल टीमों
को तैयार
किया है."दिल्ली सरकार
में मंत्री
और आम
आदमी पार्टी
नेता आतिशी
मार्लेना ने
कहा है
कि दिल्ली
भीषण हीटवेव
से जूझ
रही है
."इस गंभीर हीटवेव से दारौन
दिल्ली में
पानी की
किल्लत है
और दिल्ली
के लोग
इस कारण
परेशान हैं.
दिल्ली में
भीषण गर्मी
का असर
पशु पक्षियों
पर पड़
रहा है.
दिल्ली चिड़ियाघर
में इस
कारण जानवरों
के बेहोश
होने और
बीमार होने
की ख़बर
है.हीटवेव
के मद्देनज़र
तैयारियों पर उन्होंने कहा, "प्रदेश
सरकार ने
मनरेगा का
समय सवेरे
5.30 से 12.30 तक किया गया है.
एक दूसरा
बदलाव ये
किया गया
है कि
30 फीसदी काम
के लिए
100 फीसदी भुगतान किया जाएगा."सोनभद्र
के जिला
मजिस्ट्रेट विजय सिंह ने शुक्रवार
को बताया
है कि
जिले में
शुक्रवार को
दो लोगों
की मौत
कथित तौर
पर हीटस्ट्रोक
के कारण
हुई है.
दोनों चुनाव
की ड्यूटी
में तैनात
थे.विजय
सिंह ने
एएनआई को
बताया कि
चुनावों के
लिए एक
टीम को
रॉबर्ट्सगंज के लिए रवाना होना
था. दोपहर
को तीन
लोग बीमार
पड़ गए
जिन्हें अस्पताल
ले जाया
गया. इनमें
से दो
की मौत
हो गई
है.इनमें
जो लक्षण
दिख रहे
हैं वो
हीटस्ट्रोक के हैं. असली कारणों
का पता
बाद में
चल पाएगा.
सीएमओ ने
बताया है
कि इनमें
हीटस्ट्रोक के लक्षण थे.शुक्रवार
को मिर्ज़ापुर
में चुनाव
की ड्यूटी
पर तैनात
23 जवानों के बीमार पड़ने की
ख़बर है.मिर्ज़ापुर डिविज़नल
मेडिकल कॉलेज
के प्रिंसिंपल
बीआर लाल
ने बताया,
"छह लोगों
की मौत
हुई है
और दो
की हालत
गंभीर है."भारत के
कुछ हिस्सों
में गर्मियों
के दिनों
में अधिक
तापमान का
होना बड़ी
बात नहीं
है, लेकिन
सालों से
हो रहे
वैज्ञानिक शोध से पता चला
है कि
जलवायु परिवर्तन
के कारण
साल दर
साल गर्मी
ज़्यादा तेज़
और ज़्यादा
वक्त तक
पड़ रही
है.शोधकर्ता
कहते हैं
कि भारत
जैसे अधिक
आबादी वाले
मुल्कों में
इसका बड़ा
असर पड़
रहा है.
पड़ोसी पाकिस्तान
में भी
इस कारण
से जंगलों
में आग
लगने की
ख़बरें हैं.
रॉयटर्स के
अनुसार वहां
बीते महीने
पारा 50 डिग्री
के आंकड़े
को पार
कर गया
था.भारत
उन मुल्कों
में शुमार
है जो
सबसे अधिक
ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन करते
हैं. भारत
ने कहा
है कि
2070 तक उसकी
अर्थव्यवस्था नेट ज़ीरो यानी शून्य
ग्रीनहाऊस गैस उत्सर्जन के लक्ष्य
को प्राप्त
करेगी.लेकिन
भारत के
मौजूदा पीएम
नरेंद्र मोदी
का कहना
है कि
भारत के
विकास के
लिए जीवाश्म
ईंधन की
भूमिका अहम
है.
मध्य प्रदेश: जबलपुर
के नेताजी
सुभाष चंद्र
बोस मेडिकल
कॉलेज में
खड़ी एंबुलेंस
में आग
लग गई.
आग बुझाने
का काम
चल रहा
था. विवरण
की प्रतीक्षा
है.
महाराष्ट्र: मुंबई के
ताड़देव इलाके
में एक
इमारत में
आग लग
गई. मौके
पर दमकल
की गाड़ियां
मौजूद थीं.
विवरण की
प्रतीक्षा है.
इजरायल-हमास जंग:
बंधकों की
रिहाई को
लेकर नया
सीजफायर प्लान
पेश. इज़राइल
के प्रधान
मंत्री नेतन्याहू
ने वार्ताकारों
को गाजा
में बंधकों
की वापसी
के लिए
एक प्रस्ताव
पेश करने
के लिए
अधिकृत किया
है- प्रधान
मंत्री कार्यालय,
रॉयटर्स की
रिपोर्ट
पश्चिम बंगाल में
कानून-व्यवस्था
बनाए रखने
के लिए
चुनाव आयोग
ने 6 जून
तक केंद्रीय
बलों की
400 कंपनियां तैनात रखने का फैसला
किया है.
एक वरिष्ठ
अधिकारी ने
कहा कि
एक जून
को मतदान
होने के
बाद केंद्रीय
बल के
आधे जवान
यहां से
चले जाएंगे,
लेकिन छह
जून तक
400 कंपनियां यहां तैनात रहेंगी.
1 जून से बदलने वाले हैं आपकी जेब पर असर डालने वाले ये नियम, एक जून से ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) , आधार कार्ड (Aadhar card) , पैन कार्ड (PAN Card) से संबंधित नियमों में बदलाव तो होगा ही साथ ही एलपीजी सिलेंडर के दाम (LPG Cylinder Prices ) भी बदल सकते हैं. ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े नियम एक जून से बदलने वाले हैं. जिसके बारे में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने घोषणा की थी. नए नियम के अनुसार जून महीने की पहली तारीख से ही ड्राइविंग टेस्ट के लिए आरटीओ के बजाय निजी ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्रों पर भी जा सकते हैं.निजी केंद्र भी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पात्रता का टेस्ट आयोजित कर सकते हैं. साथ ही वे इसके लिए प्रमाण पत्र भी जारी कर सकते हैं. लेकिन ये टेस्ट केवल वे ही केंद्र आयोजित कर सकते हैं, जिन्हें आरटीओ से मान्यता प्राप्त है.इसके साथ ही जुर्माने में भी बदलाव किया गया है. यदि कोई नाबालिग गाड़ी चलाते पकड़ा गया तो उसे 25 हजार रुपये जुर्माने का भुगतान करना होगा. इसके अलावा उसका 25 साल की उम्र तक लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा.यदि आपने अभी तक पैन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक नहीं किया है तो 1 जून के बाद इसके परिणामों को भुगतना होगा. इसके अलावा आधार कार्ड को 14 जून से पहले मुफ्त में अपडेट किया जा सकता है. बाद में अपडेट कराने पर शुल्क का भुगतान करना होगा.हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम अपडेट किये जाते हैं. तेल कंपनियां 1 जून जून को गैस सिलेंडर की नई कीमतें जारी करेंगी. मई महीने में कमर्शियल सिलेंडर के दाम कम किये गए थे. जिसे लेकर उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी थोड़ी राहत मिल सकती है.
मोदी के ध्यान
के खिलाफ
कांग्रेस हाईकोर्ट
पहुंची, इसे
आचार संहिता
का उल्लंघन
बताया. PM मोदी उसी जगह ध्यान
कर रहे
हैं, जहां
1892 में स्वामी
विवेकानंद ने ध्यान किया था।प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
30 मई की
शाम करीब
6 बजे से
कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल
में ध्यान
कर रहे
हैं। तमिलनाडु
कांग्रेस ने
इस आयोजन
को आचार
संहिता का
उल्लंघन बताते
हुए मद्रास
हाईकोर्ट में
याचिका दायर
की है।
कांग्रेस का
आरोप है
कि PM अपने
पद का
दुरुपयोग कर
रहे हैं।
साथ ही
ध्यान के
जरिए अप्रत्यक्ष
रूप से
वोटर्स को
प्रभावित कर
रहे हैं।
PM एक जून
सुबह 10 बजे
तक विवेकानंद
रॉक मेमोरियल
में रहेंगे।कांग्रेस
ने कहा-
यह वोट
पाने की
कोशिश: तमिलनाडु
कांग्रेस कमेटी
ने याचिका
में कहा
है कि
प्रधानमंत्री की विवेकानंद रॉक यात्रा
पर कोई
आपत्ति नहीं
कर सकता
है, लेकिन
उनकी यात्रा
लोकसभा चुनाव
के कूलिंग
पीरियड के
दौरान हो
रही है।
ध्यान के
जरिए वह
हिंदू भावनाओं
को उकसा
कर वोट
हासिल कर
सकते हैं।
प्रधानमंत्री या पार्टी को किसी
भी रूप
में प्रचार
की अनुमति
नहीं दी
जानी चाहिए।
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल
के मुख्य
आरोपी सांसद
प्रज्वल रेवन्ना
को बेंगलुरु
कोर्ट ने
6 दिन की
SIT रिमांड पर भेजा है। रेवन्ना
गुरुवार रात
करीब 1 बजे
जर्मनी से
भारत पहुंचे
थे। एयरपोर्ट
से SIT ने
उन्हें कस्टडी
में ले
लिया। प्रज्वल
हासन लोकसभा
सीट से
JDS उम्मीदवार हैं। वे 26 अप्रैल को
वोटिंग के
बाद जर्मनी
चले गए
थे। उनके
खिलाफ 3 महिलाओं
से यौन
उत्पीड़न के
मामले दर्ज
हैं। इनके
वीडियो भी
वायरल हुए
थे।पोटेंसी टेस्ट कराने पर विचार:
SIT प्रज्वल का पोटेंसी टेस्ट कराने
पर भी
विचार कर
रही है।
पोटेंसी टेस्ट
यह पता
लगाने के
लिए किया
जाता है
कि रेप
का आरोपी
सेक्शुअल हमला
कर सकता
है या
नहीं। फोरेंसिक
टीम प्रज्वल
का ऑडियो
सैंपल भी
लेगी, जिससे
पता लगाया
जा सके
कि वायरल
वीडियो में
सुनाई दे
रही आवाज
प्रज्वल की
है या
नहीं।
चैट GPT की पेरेंट
कंपनी OpenAI ने अपने इन्वेस्टिगेशन में
दावा किया
है कि
एक इजराइली
फर्म ने
भारत में
लोकसभा चुनाव
प्रभावित करने
की कोशिश
की। STOIC नाम की इस पॉलिटिकल
कैंपेन मैनेजमेंट
फर्म ने
एंटी-BJP एजेंडा
चलाया और
कांग्रेस की
तारीफ की।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर
सोशल मीडिया
पर आर्टिकल्स
और कमेंट्स
जनरेट किए।
इन्हें फेसबुक,
इंस्टा और
X पर पोस्ट
किया गया।
रिजर्व बैंक ऑफ
इंडिया (RBI) ने ब्रिटेन से अपना
100 टन (करीब
1 लाख किलो)
सोना वापस
मंगाया है।
1991 के बाद
ऐसा पहली
बार है,
जब RBI ने
इतने बड़े
पैमाने पर
विदेश में
जमा सोने
का भंडार
निकाला है।
मार्च 2024 में RBI के पास कुल
822.1 टन सोना
था, जिसमें
से 413.8 टन
विदेशों में
जमा था।
RBI धीरे-धीरे
विदेशों में
जमा सोने
की मात्रा
कम कर
रही है
और इसे
भारत ला
रही है।RBI
विदेशों में
सोना क्यों
रखता है:
सभी देशों
के केंद्रीय
बैंक सोने
को अलग-अलग जगहों
पर रखना
चाहते हैं,
ताकि जोखिम
कम हो
सके। सबसे
पहले तो
सोने की
सेफ्टी को
ध्यान में
रखा जाता
है। अगर
भारत में
आपदा या
राजनीतिक अस्थिरता
से आर्थिक
स्थिति खराब
होती है
तो इससे
उबरने में
विदेशों में
रखा सोना
काम आता
है। प्राकृतिक
आपदाओं से
भी सोने
के भंडार
को नुकसान
पहुंच सकता
है। अलग-अलग जगह
सोना रखने
से यह
जोखिम कम
होता है।कई
केंद्रीय बैंकों
के लिए
सोने का
भंडारगृह है
ब्रिटेन: ब्रिटेन
का बैंक
ऑफ इंग्लैंड
परंपरागत रूप
से कई
केंद्रीय बैंकों
के लिए
सोने का
भंडारगृह रहा
है। भारत
की आजादी
से पहले
से ही
कुछ मात्रा
में सोना
लंदन में
जमा है।
आजादी से
पहले, ब्रिटेन
बैंक ऑफ
इंग्लैंड में
भारत का
सोना रखता
था। इसलिए
आजादी के
बाद भी,
भारत ने
कुछ सोना
लंदन में
ही रखा
हुआ है।
वित्त वर्ष 2024 की
चौथी तिमाही
यानी, जनवरी-मार्च 2024 में
GDP ग्रोथ 7.8% रही है। वहीं पिछले
साल की
समान तिमाही
यानी, Q4FY23 में GDP ग्रोथ 6.1% रही थी।
सरकार ने
पूरे साल
यानी, वित्त
वर्ष 2024 के लिए भी GDP का
प्रोविजनल एस्टिमेट जारी किया है।
FY24 में GDP ग्रोथ 8.2% रही है। पिछले
वित्त वर्ष
यानी, FY23 में GDP ग्रोथ 7% रही थी।
FY24 की GDP ग्रोथ रिजर्व बैंक के
7% के अनुमान
से 1.2% ज्यादा
है।
जल संकट से
जूझ रही
दिल्ली सरकार
ने सुप्रीम
कोर्ट का
रुख किया
है। राज्य
सरकार ने
अपील की
है कि
कोर्ट हरियाणा,
उत्तर प्रदेश
और हिमाचल
प्रदेश से
एक महीने
के लिए
एक्स्ट्रा पानी देने के लिए
निर्देश दे।
CM अरविंद केजरीवाल ने भी भाजपा
से अपील
की है
कि वह
हरियाणा और
उत्तर प्रदेश
में अपनी
सरकारों से
एक महीने
के लिए
पानी देने
के लिए
कहे।
नेशनल: बिभव कुमार
को 14 दिन
की ज्यूडिशियल
कस्टडी: स्वाति
मालीवाल से
मारपीट का
आरोप, केजरीवाल
के PA ने
गिरफ्तारी को चुनौती दी थी
.
पुणे पोर्श केस:
आरोपी के
पिता-दादा
को 14 दिन
की ज्यूडिशियल
कस्टडी: पुलिस
को तीसरे
शख्स की
तलाश; नाबालिग
से पूछताछ
के लिए
जुवेनाइल बोर्ड
को लेटर
स्पोर्ट्स: निशांत ने
भारत को
बॉक्सिंग का
चौथा ओलिंपिक
कोटा दिलाया:
यह मेंस
कैटेगरी में
पहला; अब
तक 61 ओलिंपिक
बर्थ हासिल
कर चुका
है इंडिया
इंटरनेशनल: चीन ने
सिक्किम से
150 किमी दूर
फाइटर-जेट्स
तैनात किए:
सैटेलाइट इमेज
से हुआ
खुलासा, 5500 किमी तक है इसकी
रेंज
नेशनल: दिल्ली-सैन
फ्रांसिस्को फ्लाइट 24 घंटे लेट हुई:
200 पैसेंजर्स बिना AC 6 घंटे बंद रहे,
कई बेहोश;
एविएशन मिनिस्ट्री
ने एअर
इंडिया को
नोटिस भेजा
इंटरनेशनल: इमरान बोले-जनरल बाजवा
पर भरोसा
करना मेरी
सबसे बड़ी
गलती: इंटरव्यू
में पूर्व
आर्मी चीफ
को बताया
धोखेबाज, कहा-
उसे दूसरा
कार्यकाल देकर
हुई भूल
इंटरनेशनल: पोर्न स्टार
केस- ट्रम्प
सभी 34 मामलों
में दोषी
करार: सजा
पर सुनवाई
11 जुलाई को;
राष्ट्रपति पद पर रहे पहले
व्यक्ति जो
दोषी पाए
गए
ब्राजील के एक
शख्स ने
अपने दाएं
पैर को
210 डिग्री घुमाकर 'सबसे ज्यादा पैर
घुमाने' का
गिनीज वर्ल्ड
रिकॉर्ड बनाया
है। इस
दौरान रेनाटो
बेमा को
कई नियमों
का पालन
करना पड़ा।
जैसे कि
पैर को
घुमाते समय
एड़ी नहीं
उठनी चाहिए।
पैर घुमाने
के बाद
कम से
कम 10 सेकंड
तक रुकना
भी जरूरी
था। रेनाटो
से पहले
3 लोगों ने
यह रिकॉर्ड
बनाया था,
लेकिन वह
अपने पैर
को 180 डिग्री
से कम
घुमा पाए
थे।
. हीटवेव से देशभर
में 40 लोगों
की मौत,
सबसे गर्म
कानपुर, यहां
पारा 48.2°C रिकॉर्ड हुआ. शुक्रवार को
देशभर में
गर्मी की
वजह से
40 लोगों की
मौत हुई।
इनमें से
25 लोग लोकसभा
चुनाव की
ड्यूटी में
UP और बिहार
में तैनात
थे। UP में
सबसे ज्यादा
17, बिहार में 14, ओडिशा में 5 और
झारखंड में
4 लोगों की
मौत हुई
है। इन
राज्यों में
1300 से ज्यादा
लोग लू
लगने से
अस्पताल में
भर्ती हैं।
शुक्रवार को
UP का कानपुर
देश में
सबसे गर्म
रहा, यहां
पारा 48.2 तक पहुंचा। वहीं हरियाणा
के सिरसा
में पारा
47.8, दिल्ली के आयानगर में 47 डिग्री
पहुंचा।आज से 2 से 6 डिग्री गिरेगा
पारा: मौसम
विभाग ने
1 जून के
लिए देश
में कहीं
भी हीटवेव
का रेड
अलर्ट जारी
नहीं किया
है। हिमाचल
प्रदेश, पंजाब,
हरियाणा, उत्तराखंड,
राजस्थान, उत्तर प्रदेश, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़,
दिल्ली, मध्य
प्रदेश और
छत्तीसगढ़ अगले
पांच दिन
का तापमान
मौजूदा तापमान
से 2-6 डिग्री
कम रह
सकता है।
और छत्तीसगढ़ अगले पांच दिन का तापमान मौजूदा तापमान से 2-6 डिग्री कम रह सकता है।
Lok Sabha Election Phase 7
LIVE: JP Nadda casts his vote in Himachal's Bilaspur
PM Modi's appeal to Lok
Sabha polls phase 7 voters: ‘Let’s make our democracy…'
Prime Minister Narendra
Modi appealed to voters to cast their votes in the seventh phase of Lok Sabha
elections
The government is running
various schemes to promote the use of LPG cylinders for cooking in homes
‘Nagpur did not log 56°C’: MeT says reading likely due to sensor glitch
A station in Delhi,
Mungeshpur, recorded 52.3°C on Wednesday, but the India Meteorological Department
(IMD) said it is verifying that record.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें