फ्रीबीज यानी मुफ्त चुनावी वादे

 

पीएम मोदी आज हिमाचल प्रदेश के मंडी और शिमला में करेंगे रैली.

पीएम मोदी की आज गुरदासपुर, जालंधर में रैली

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के आरा में आज संबोधित करेंगे चुनावी जनसभा

अहमदाबाद की साबरमती जेल में हत्या, कैदी ने ही कैदी को मौत के घाट उतारा.

:स्वाति बोलीं- राज्यसभा सीट नहीं छोड़ूंगी

राजस्थान में लू से 8 मौतें.

पोते से बोले देवगौड़ा- भारत लौटकर जांच का सामना करो

'चुनाव का बहिष्कार करो', दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में दीवारों पर अज्ञात ने लिखा, जांच शुरू

ज्ञानवापी पर आज वाराणसी कोर्ट में होगी सुनवाई

बीआरएस नेता के कविता की जमानत याचिका पर आज सुनवाई

अगर मेरी राज्यसभा की सीट चाहिए थी तो आराम से बोल देते: स्वाति मालीवाल

INDIA ब्लॉक की सरकार बनते ही मुसलमानों को भी मिलेगा आरक्षण: सपा सांसद ST हसन

UP: धनंजय सिंह ने की जौनपुर से BJP उम्मीदवार कृपा शंकर सिंह को जिताने की अपील

घटना के वक्त केजरीवाल घर पर थे: स्वाति मालीवाल

छत्तीसगढ़: बीजापुर में एनकाउंटर, सात नक्सली ढेर

महाराष्ट्रः ठाणे में केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट से अबतक 7 लोगों की मौत

बनासकांठा में सिलेंडर फटा, सात लोग हॉस्पिटल में भर्ती

खूंटी-चाईबासा सीमा पर मारा गया माओवादी संगठन का एरिया कमांडर

दिल्ली यूनिवर्सिटी के LSR कॉलेज में बम होने की धमकी मिली

पंजाब: हरमिंदर सिंह जस्सी बीजेपी में शामिल हुए

महाराष्ट्र: ठाणे के डोम्बिवली MIDC में केमिकल कंपनी के अंदर जोरदार धमाका, 3 KM तक गूंजी आवाज

बांग्लादेश सांसद हत्याकांड: मृतक के दोस्त ने ही मर्डर के लिए दिए थे 5 करोड़ रुपए

पश्चिम बंगाल: नंदीग्राम में BJP-TMC के बीच हिंसा के बाद सुरक्षाबलों ने किया लाठीचार्ज

पंजाब: शंभू-खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान आज PM की रैली में पहुंचेंगे पटियाला.

गुलाम नबी आजाद की दो टूक- जो कांग्रेस की चाल पर चलेगा... डूब जाएगा, जंग लग चुकी है पार्टी को. पूर्व कांग्रेसी और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद अपनी पार्टी प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक आजाद के जरिये सियासी जंग में डटे हैं। वे कांग्रेस पर लगातार हमलावर हैं।

पीएम मोदी आज हिमाचल और पंजाब में 4 रैलियों को करेंगे संबोधित. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार करेंगे. पीएम मोदी आज चार रौलियों को संबोधित करेंगे. सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री हिमाचल के शिमला में चुनाव प्रचार करेंगे. इसके बाद दोपहर 1.15 बजे कंगना रनौत के समर्थन में मंडी में रैली करेंगे. वहीं, 3.30 बजे पंजाब के गुरुदासपुर में रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद 5.30 बजे जालंधर में जनसभा करेंगे.

कर्नाटक चुनाव परिणाम के तुरंत बाद कांग्रेस ने मध्य प्रदेश और हरियाणा के लिए 500 रुपए में एलपीजी गैस सिलेंडर और फ्री बिजली देने का ऐलान किया. हरियाणा में तो कांग्रेस ने सरकार बनने पर मुफ्त में जमीन देने का भी वादा कर दिया है. कांग्रेस दोनों राज्यों की सत्ता में वापसी के लिए जोर-अजमाइश में जुटी है. मुफ्त वादों के मुद्दा पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी हो चुकी है.लेकिन मामले की जटिलता को देखते हुए तत्कालीन चीफ जस्टिस ने इसे 3 जजों की बेंच के पास भेज दिया था. सुप्रीम कोर्ट में रेवड़ी कल्चर पर आखिरी सुनवाई 1 नवंबर 2022 को हुई थी. उस वक्त तत्कालीन चीफ जस्टिस यूयू ललित ने जल्द ही मामले की सुनवाई के लिए बेंच बनाने की बात कही थी. सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल होने से अब तक 8 राज्यों में चुनाव हो चुके हैं. इन राज्यों में मुफ्त चुनावी घोषणाएं जीत का बड़ा फैक्टर साबित हुआ है.सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग ने हलफनामा दाखिल किया था. आयोग के मुताबिक फ्रीबीज की कोई स्पष्ट कानूनी परिभाषा नहीं है. आयोग ने कहा था कि परिस्थिति के हिसाब से फ्रीबीज की परिभाषा बदल जाती है. आयोग ने उदाहरण देते हुए कहा था- प्राकृतिक आपदा या महामारी के दौरान जब जीवन रक्षक दवा, खाना या पैसा दिया जाता है, तो इसे लोगों के रक्षा का जरिया माना जाता है, लेकिन आम दिनों में अगर ये दिए जाएं तो इन्हें फ्रीबीज कहा जाता है.भारत में फ्रीबीज यानी मुफ्त चुनावी वादे का टर्म अमेरिका से आया है. अमेरिकी राजनीति में फ्रीबीज शब्द सबसे पहले 1920 के दशक में इस्तेमाल हुआ था. फ्रीबीज शब्द का मतलब होता है, कोई ऐसी चीज जो आपको मुफ्त में दी जाती है. जनवरी 2022 में सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई. कोर्ट ने कहा कि इसे हम गंभीरता से ले रहे हैं. कोर्ट ने चुनाव आयोग से एक विस्तृत हलफनामा दाखिल करने के लिए कहा. मुफ्त चुनावी वादे पर टिप्पणी करते हुए कोर्ट ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक पार्टियां ज्यादा वादे कर देती है. अगस्त 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने फ्रीबीज पर डिटेल सुनवाई शुरू की. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग के ढील-ढाले रवैए पर नाराजगी जताई. कोर्ट ने हलफनामा दाखिल करने को लेकर फटकार लगाते हुए कहा कि आप गंभीर होते तो यह नौबत नहीं आती. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि शायद ही कोई पार्टी मुफ्त की योजनाओं के चुनावी हथकंडे छोड़ना चाहती है. हम चाहते हैं कि इस पर एक्सपर्ट पैनल बनाया जाए. चुनाव आयोग सभी संबंधित संस्थाओं से सुझाव लेकर इसके फॉर्मेट के बारे में बताएं. हम फ्रीबीज की परिभाषा तय करेंगे.फ्रीबीज पर सुनवाई के दौरान तत्कालीन चीफ जस्टिस ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक पार्टियां अवैध को तुरंत वैध कर देती है. चुनाव में कोई मतदाताओं को सिंगापुर ले जाने का वादा कर दे तो उसे कैसे रोका जा सकता है? आप और डीएमके ने सुनवाई का विरोध किया था. सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार से सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि आप इस पर सर्वदलीय बैठक क्यों नहीं बुलाते हैं? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लोक-कल्याण और रेवड़ी कल्चर में अंतर पहचानने की जरुरत है. इसलिए हम इस मामले को बड़ी बेंच में ट्रांसफर कर रहे हैं.

मुफ्त वादे चुनाव को प्रभावित करते हैं और राजनीतिक दलों को सत्ता तक पहुंचाने में मददगार भी साबित होते हैं. पिछले कुछ सालों से 5 मुफ्त घोषणाएं चुनाव में गेमचेंजर साबित हुईं. इनमें महिलाओं को मासिक भत्ता और मुफ्त बस यात्रा, फ्री बिजली स्कीम्स, मुफ्त अनाज योजना, किसान सम्मान निधि और मुफ्त एलपीजी गैस सिलेंडर प्रमुख हैं. कर्नाटक में 5 गारंटी ने बिगाड़ा बीजेपी का गेम- हाल ही में कांग्रेस के 5 गारंटी ने कर्नाटक में बीजेपी का गेम बिगाड़ दिया है. कर्नाटक की 228 में से कांग्रेस को 135 सीटों पर जीत मिली, जबकि बीजेपी 116 से 65 पर सिमट गई.. लोकनीति-सीएसडीएस सर्वे के मुताबिक बेरोजगारी और गरीबी के साथ ही रिश्वतखोरी का मुद्दा चुनाव में हावी रहा. कांग्रेस ने इसको देखते हुए 5 गारंटी स्कीम की घोषणा कर दी. कांग्रेस ने इस 5 गारंटी को राहुल गांधी का वचन बताकर प्रचार किया. कांग्रेस की 5 गारंटी में महिलाओं को 2000 रुपए मासिक भत्ता, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, घरों में 200 यूनिट तक फ्री बिजली जैसे अहम घोषणाएं शामिल हैं. कांग्रेस की तरह बीजेपी ने भी कई मुफ्त वादे का ऐलान किया था. बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में हर परिवार को 3 एलपीजी सिलेंडर, आधा लीटर दूध फ्री में देने जैसी मुफ्त घोषणाएं की. हालांकि, यह ज्यादा प्रभावी नहीं हो पाया.फ्रीबीज ने हिमाचल में भी हिला दी बीजेपी की सत्ता- हिमाचल में भी फ्री स्कीम्स ने बीजेपी को तगड़ा नुकसान पहुंचाया. पार्टी अध्यक्ष के गृह-राज्य में ही बीजेपी बुरी तरह हार गई. हिमाचल में ओल्ड पेंशन स्कीम और 5 लाख सरकारी नौकरी बड़ा मुद्दा बना. सत्ता में आई कांग्रेस ने चुनाव से पहले महिलाओं को 1500 रुपए पेंशन देने की घोषणा की थी, जो कारगर साबित हुआ. हिमाचल में कांग्रेस ने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की भी घोषणा की, जो गेमचेंजर का काम किया.कांग्रेस की तरह बीजेपी ने भी फ्री स्कीम्स की कई घोषणाएं की. इनमें साल में 3 एलपीजी सिलेंडर मुफ्त, लड़कियों को स्कूटी और साइकिल देने की घोषणा प्रमुख थी. इन राज्यों में भी फ्रीबीज ने जीत-हार में निभाया अहम रोल.कर्नाटक-हिमाचल ही नहीं, मुफ्त वादे ने कई चुनावों में जीत-हार तय करने में बड़ी भूमिका निभाई है. 2022 के यूपी चुनाव में बीजेपी ने कॉलेज जाने वाली लड़कियों को मुफ्त में स्कूटी और महिलाओं को साल में 2 गैस सिलेंडर देने का वादा किया था. चुनाव में जीत-हार तय करने में यह अहम कारक बना. 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव में मुफ्त कोरोना वैक्सीन बड़ा मुद्दा बन गया था. बीजेपी ने सरकार में आने पर सबको मुफ्त में वैक्सीन लगवाने की घोषणा की थी. यह मामला कोर्ट में भी गया, लेकिन कोर्ट ने घोषणा पर रोक से इनकार कर दिया. बीजेपी को इस सबका बड़ा फायदा मिला और बिहार में दूसरी बड़ी पार्टी बन गई. उस वक्त जेडीयू के साथ सरकार बनाने में भी कामयाब हुई थी.इसी तरह 2021 के बंगाल चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने जमकर मुफ्त योजनाओं की घोषणा की थी. ममता ने एससी- एसटी वर्ग को सालाना 12 हजार रुपए और निम् वर्ग के लोगों को 6 हजार रुपए देने की घोषणा की थी. इसके अलावा तृणमूल ने घर पर ही राशन पहुंचाने का ऐलान किया था. बिहार, यूपी और बंगाल के अलावा पंजाब चुनाव (2022), दिल्ली चुनाव (2020) और तमिलनाडु चुनाव (2021) में भी फ्री स्कीम्स गेमचेंजर साबित हुआ. दिल्ली और पंजाब में आप को और तमिलनाडु में डीएमको को स्पष्ट बहुमत मिला.ड्यूक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डैन एरीली ने फ्रीबीज पर विस्तार से लिखा है. एरीली के मुताबिक मुफ्त वादे कीमत से ज्यादा भावनाओं से जुड़ा हुआ होता है, इसलिए लोगों पर यह सीधा और तुरंत असर करता है. मुफ्त वादे के बारे में सुनने के बाद लोगों के व्यवहार का पैटर्न बदल जाता है और उनका किसी एक पक्ष की ओर झुकाव बढ़ता है. एरीली इसके पक्ष में स्टार्टअप्स कंपनियों द्वारा मार्केंटिंग टूल के लिए दिए जाने वाले मुफ्त उपहार का भी उदाहरण देते हैं.राजनीतिक जानकारों के मुताबिक भारत में राजनीतिक दलों ने जब से व्यवसायिक रणनीतिकारों का सुझाव लेना शुरू किया है, तब से फ्रीबीज में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. भारत में अमूमन सभी दल अब चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए व्यवसायिक रणनीतिकारों की मदद ले रहे हैं.नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अभिजीत भट्टाचार्य एक इंटरव्यू में कहते हैं, 'चुनाव से पहले मुफ्त वादों की घोषणा पर लगाम लगाना जरूरी है, लेकिन यह आसान नहीं है. वोटबैंक की वजह से पॉलिटिकिल पार्टियां रिस्क नहीं लेना चाहती है.'

फ्री स्कीम्स की घोषणा अमूमन चुनाव से पहले किया जाता है, जिससे वोट का फायदा हो. वहीं वेलफेयर स्कीम्स सरकार बनने के बाद लागू की जाती है.सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि आजीविका चलाने के लिए या आजीविका मिशन के तहत ट्रेनिंग देने के लिए लागू की गई स्कीम्स को फ्रीबीज नहीं कहा जा सकता है. कोर्ट ने मनरेगा का उदाहरण दिया था.वेलफेयर स्कीम्स लोगों के जीवन को बेहतर बनाती है. इससे रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा में मदद मिलती है. मिड-डे मिल को वेलफेयर स्कीम्स माना जाता है.

यूक्रेन को 275 मिलियन डॉलर का सैन्य सहायता पैकेज देगा अमेरिका. अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका यूक्रेन के लिए 275 मिलियन डॉलर का सैन्य सहायता पैकेज तैयार कर रहा है, जिसमें 155 मिमी तोपखाने के गोले, सटीक हवाई युद्ध सामग्री और जमीनी वाहन शामिल होंगे.

स्पेन में गिरी रेस्टोरेंट की छत, 4 लोगों की मौत, 20 घायल.स्पेन के लोकप्रिय पर्यटक द्वीप मल्लोर्का में एक रेस्तरां की छत ढह गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए, स्थानीय बचावकर्ताओं ने कहा: एएफपी

पूरा देश सरकार की कमियों से थक चुका है: शशि थरूर. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि लोग बदलाव चाहते हैं. मुझे यकीन है कि 4 जून को दिल्ली में बदलाव होगा. बीजेपी को केवल बिहार में ही नहीं, बल्कि पिछली बार की तुलना में कम वोट मिलेंगे. लेकिन पूरा देश सरकार की कमियों से थक चुका है. 2010 के बाद पश्चिम बंगाल में जारी किए गए सभी ओबीसी प्रमाणपत्रों को रद्द करने के कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले पर उनका कहना है, ममता बनर्जी ने इस पर बयान दिया है. मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा, हम पहले इसका अध्ययन करेंगे.

 खजुराहो से कुरुक्षेत्र चलने वाली गीतांजलि एक्सप्रेस डिरेल हो गई. ट्रेन की एक बोगी के पटरी से उतरने की वजह से हड़कंप मच गया. मौके पर प्रशासन मौजूद है. घटना में किसी भी जनहानि की कोई जानकारी नहीं है.

समुद्र तट पर आवारा कुत्तों का आतंक, वन-पर्यटन विभाग ने 'लालटेन महोत्सव' पर जताई आपत्ति. गोवा में समुद्र तट पर जाने वालों पर आवारा कुत्तों द्वारा हमला किए जाने की कई घटनाएं सामने आई हैं। कुत्तों ने दो सप्ताह के भीतर कुछ विदेशी नागरिक, एक बॉलीवुड अभिनेत्री और तीन दृष्टि मरीन लाइफसेवर्स एजेंसी के जीवन रक्षकों पर हमला किया है। वहीं, दूसरी ओर वन पर्यटन विभाग ने मोरजिम समुद्र तट पर 25 मई को आयोजित होने वाले लालटेन महोत्सव पर आपत्ति जताई है।

अब तो मंडी की सेपू बड़ी का कर्ज उतारें प्रधानमंत्री मोदी : विक्रमादित्य. मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एवं लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अब तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंडी की सेपू बड़ी का कर्ज अदा करना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इलेक्शन कैम्पेन के लिए अंतरिम ज़मानत देने का फ़ैसला सुनाया था. दोनों ही नेताओं के ख़िलाफ़ प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है.तो अरविंद केजरीवाल अंतरिम ज़मानत लेने में कामयाब रहे और हेमंत सोरेन को बेल नहीं मिल पाई.क़ानूनी विशेषज्ञों के अनुसार, ये स्पष्ट नहीं है कि लोकसभा चुनावों में प्रचार के लिए हेमंत सोरेन को अंतरिम ज़मानत क्यों नहीं दिया गया.दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार किया था. केजरीवाल ने नियमित ज़मानत के लिए याचिका दायर नहीं की. अदालत ने उन्हें ज़मानत देने के अपने फ़ैसले में कहा कि अरविंद केजरीवाल एक राष्ट्रीय पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं. उनके ख़िलाफ़ गंभीर आरोप हैं लेकिन वे साबित नहीं हुए हैं. तो केजरीवाल का कोई आपराधिक अतीत है और ना ही वे समाज के लिए ख़तरा हैं.सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "एक बार जब मामला अदालत के विचाराधीन होता है और गिरफ़्तारी की वैधता से जुड़े प्रश्न पर गौर किया जा रहा होता है तो और इसे अधिक समग्रता और उदारवादी नज़रिये से देखा जाना वाजिब है और वो भी तब जब 18वीं लोकसभा के लिए आम चुनाव हो रहे हों." कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी एक हालिया इलेक्शन कैम्पेन के दौरान अपने भाषण में जाति के मुद्दे का ज़िक्र किया.उन्होंने कहा, "दो चीफ मिनिस्टर अरेस्ट हुए, आदिवासी चीफ मिनिस्टर अभी भी अंदर है, अजीब बात है. आदिवासी चीफ मिनिस्टर पहले जेल गया, और आज तक नहीं निकला."

दे में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ी रही है। ऐसे में लोगों को अब बारिश का इंतजार है। बंगाल की खाड़ी से मानसून कब आएगा? इसे लेकर आईएमडी ने बड़ा अपडेट दिया है। हालांकि, केरल में प्री-मानसून आने से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है।दिल्ली एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी का कहर झेल रहा है तो वहीं दक्षिण भारत में मौसम कूल-कूल हो गया है। केरल में प्री-मानसून एक्टिव हो गया, जहां बारिश ने खूब तबाही मचाई, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं कि देश में मानसून कब दस्तक देगा? राजस्थान के बाड़मेर में आज 48.8 डिग्री तक पहुंचा पारा.अहमदाबाद में 46.6 रहा तापमान, अगले दो दिन रेड अलर्ट जारी.केरल के कई जिलों में भारी बारिश के आसार, रेड अलर्ट जारी.



Brutal heat in large parts of India; temperatures set to rise further,

Maharashtra: 6 killed, 48 injured as boiler explodes at Dombivli chemical plant.

PM Modi said the West Bengal government had crossed every limit of their obsession with the politics of appeasement.

"No One Can Snatch Reservations For Dalits, Tribals Till I Am Alive": PM Modi.

Pune Porsche crash: Juvenile Justice Board Remands Minor Accused to Rehabilitation Centre Till June 5.

Pune Porsche crash: Teen's grandfather, linked to Chhota Rajan in Shiv Sena leader's murder bid, questioned by police.

Aam Aadmi Party Rajya Sabha MP Swati Maliwal on Thursday stated even if any power puts pressure on me to resign I won't do.

Cyclone Remal to reach West Bengal and Bangladesh coasts by May 26 evening:

Job Crisis At IITs: 38% Students Unplaced Amid Rising Unemployment. Source -

2586th Buddh Purnima celebrated on May 23, 2024.

Adani group mcap regains $200 bn-mark as co rebuts coal invoicing claims. Source - Business Standard

Word of The Day for School Assembly with Meaning and Example

Iran prepares to bury late President, Foreign Minister and others killed in helicopter crash. Source

Iowa Tornadoes: Five dead, 36 injured, say officials as severe weather conditions grip US states. Source -

Nikki Haley says she ‘will be voting for Trump’, calls Joe Biden ‘a catastrophe’. Singapore Flight Turbulence: 22 People From Flight SQ321 Treated For Spinal, 6 For Head Injuries After High-Altitude Horror. Source - China Begins Military Drills Around Taiwan As 'Punishment'. Source

'Painful to lose': AB de Villiers' emotional reaction as roller coaster Eliminator ends in defeat for RCB. Source

PV Sindhu, Ashmita Chaliha advance to quarterfinals of Malaysia Masters badminton tournament. Source

'There's a Bug in Dressing Room': Sanju Samson Reveals Few RR Players Including Himself Not '100 Per Cent Fit'. Source

Argentina drub India Women 5-0 in Pro League Hockey. Source - The Stateman

T20 World Cup 2024: Nepal cricketer denied US visa despite being acquitted in rape case. Source

Indian-Origin Scientist Shrinivas Kulkarni Wins Shaw Prize In Astronomy For Discoveries On Dying Stars. Source

Sunita Williams' Piloted Starliner's Debut Crew Launch To Space Pushed To June. Source

Nasa prepares to launch PREFIRE mission to study earth's polar region. Source - Business Standard.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या