वाजपेयी से किया वादा तोड़ा-नवाज़ शरीफ़
नवाज़ शरीफ़ ने क्यों कहा - वाजपेयी से किया वादा तोड़ा , ये हमारा कसूर . पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने ' भारत से वादा तोड़ने को अपनी ग़लती ' की बात कही है . मुस्लिम लीग ( नवाज़ ) पार्टी की जनरल काउंसिल की एक बैठक में नवाज़ शरीफ़ ने तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ ' पाकिस्तान की वादाख़िलाफ़ी ' का ज़िक्र करते हुए ये बात कही . शरीफ़ बोले , '' वाजपेयी साहेब आए और हमसे आकर वादा किया . ये बात अलग है कि हमने वादे के ख़िलाफ़ अर्ज़ी की . उसमें हमारा कसूर है . उसमें हम कसूरवार हैं .'' अटल बिहारी वाजपेयी के लाहौर दौरे के बाद कारगिल में भारत - पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था . तब नवाज़ शरीफ़ पाकिस्तान के पीएम थे और जनरल परेवज़ मुशर्रफ़ सेना प्रमुख थे . बाद में मुशर्रफ़ ने तख्तापलट कर सत्ता अपने हाथों में ले ली थी . शरीफ़ दावा करते हैं , '' आज 28 मई है . इस दिन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने कहा ...