फर्जी वीडियो खिलाफ हो कार्रवाई -PM
समाज को फर्जी वीडियो से बचाना
हमारी जिम्मेदारी, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करे EC: PM मोदी
18 जून को होगा UGC-नेट का एग्जाम-
यूजीसी प्रमुख जगदेश कुमार
सुप्रीम कोर्ट में आज पतंजलि
मामले पर होगी सुनवाई
युद्धविराम की बातचीत शुरू होते
ही गाजा में इजरायली हमलों में 40 फिलिस्तीनी मारे गए
अमेरिका: उत्तरी कैरोलिना में
कई लॉ एनफोर्समेंट अधिकारियों को गोली मारी गई
बांसुरी स्वराज आज अपना नामांकन
दाखिल करेंगी
राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश के
भिंड में करेंगे रैली
यूक्रेन के ओडेसा में रूसी मिसाइल
हमले में चार की मौत
चुनाव आयोग के निर्देश पर मध्य
प्रदेश में कई अधिकारियों, कर्मचारियों का ट्रांसफर
BJP के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत
गौतम सड़क दुर्घटना में घायल, मुरादाबाद बाईपास पर हुआ हादसा
मैं अमेठी या
रायबरेली, कहीं से चुनाव नहीं
लड़ूंगा- आजतक
से बोले
मल्लिकार्जुन खड़गे
यूपी: सिद्धार्थनगर के
गांव में
घुसे तेंदुए
का रेस्क्यू
किया गया
BSP ने अमेठी से
उम्मीदवार बदला, अब नैनी सिंह
चौहान को
टिकट
उत्तराखंड: बीते 24 घंटे
में जंगलों
में 47 जगह
आग लगी
कश्मीर में खराब
मौसम और
भारी बारिश
के कारण
मंगलवार को
सभी स्कूल
बंद रहेंगे
इस संभावना को
नकारा नहीं
जा सकता
कि PoK जल्द
भारत का
हिस्सा होगा-
राजनाथ सिंह
झारखंड: हीटवेव के
चलते अगले
आदेश तक
KG से लेकर
8वीं क्लास
तक छुट्टी
गृह मंत्री का
एडिटेड वीडियो
वायरल करने
का मामला,
असम पुलिस
ने एक
शख्स को
गुवाहाटी से
गिरफ्तार किया
जयपुर, नागपुर, गोवा...
देशभर में
एक साथ
कई हवाई
अड्डों को
मिली बम
से उड़ाने
की धमकी
'वह आतंकवादी नहीं
हैं, गिरफ्तारी
की क्या
जरूरत है?',
केजरीवाल का
पक्ष रखते
हुए SC में
बोले सिंघवी
कर्नाटक: विवादित वीडियो
पर HD रेवन्ना
का बयान-
4 से 5 साल
पुराना है
क्लिप, मेरे
खिलाफ साजिश
मुंबई: 4 मई को
केंद्रीय मंत्री
नारायण राणे
के लिए
सभा करेंगे
राज ठाकरे
कांग्रेस ने पंजाब
की 4 सीट
पर घोषित
किए उम्मीदवार,
लुधियाना से
अमरिंदर सिंह
राजा वारिंग
को दिया
टिकट
बिहार: ओवैसी की
पार्टी ने
9 लोकसभा सीट
पर चुनाव
लड़ने का
किया ऐलान
कोटा में कोचिंग
छात्र ने
फांसी लगाकर
की आत्महत्या,
5 मई को
था नीट
का पेपर
IPL 2024: KKR ने दिल्ली कैपिटल्स
को 7 विकेट
से हराया.
UPI के बावजूद बढ़ी
नकदी की
मांग, ATM से हर महीने निकाले
गए 1.43 लाख
करोड़ रुपये.
रिपोर्ट में
कहा गया
है कि
बीते वित्त
वर्ष के
दौरान महानगरों
में एटीएम
से नकदी
निकासी 37.49 फीसदी बढ़ी है। इस
अवधि के
दौरान कस्बों
एवं देहात
में लोगों
ने एटीएम
से एक
साल पहले
की तुलना
में 12.50 फीसदी अधिक नकदी निकासी
की।
समाज को फर्जी
वीडियो से
बचाना हमारी
जिम्मेदारी, ऐसे केस में कार्रवाई
करे EC: PM मोदी. PM मोदी ने एआई के
दुरुपयोग को
लेकर लोगों
को आगाह
करते हुए
कहा है
कि समाज
को फर्जी
वीडियो से
बचाना हमारी
जिम्मेदारी है उन्होने चुनाव आयोग
से फेक
वीडियो केस
में कार्रवाई
करने का
आग्रह किया
. उन्होने रैली के दौरान सोशल
मीडिया और
तकनीक के
दुरुपयोग को
लेकर चिंता
जताई. पीएम
मोदी ने
एआई के
इस्तेमाल से
बनाए जा
रहे फर्जी
वीडियो के
सामने आने
की बात
की और
लोगों से
सतर्क रहने
और फर्जी
वीडियो के
किसी भी
मामले की
रिपोर्ट पुलिस
अधिकारियों को देने के लिए
कहा. मोदी
ने कहा,
‘‘विरोधी सामाजिक
कलह पैदा
करने के
लिए मेरे,
अमित शाह
और जे
पी नड्डा
जैसे नेताओं
के उद्धरणों
को तोड़-मरोड़कर पेश
करने के
लिए एआई
का इस्तेमाल
कर रहे
हैं।'' उन्होंने
कहा, ‘‘तकनीक
का इस्तेमाल
कर मेरी
आवाज में
ये लोग
फर्जी वीडियो
बना रहे
हैं, जिससे
खतरा पैदा
हो रहा
है। अगर
आपको कोई
फर्जी वीडियो
दिखाई दे
तो पुलिस
को सूचित
करें। कभी
हमने सोचा
भी न
हो, ऐसे
वाक्य हमारे
मुंह से
बुलवाए जा
रहे। यह
समाज में
आग लगाने
की कोशिश
के तहत
किया जा
रहा है।प्रधानमंत्री
ने आगे
कहा, “फेक
वीडियो से
समाज के
अंदर तनाव
पैदा करने
का षड्यंत्र
चल रहा
है। देश
में अगर
शांतिपूर्ण चुनाव चलते रहे, तो
इनके इरादे
कभी भी
सफल नहीं
हो सकते
और इसलिए
आने वाले
एक महीने
के अंदर
देश में
कोई बड़ी
हरकतें करने
का इनका
इरादा है।
मैं यह
आरोप बड़ी
गंभीरता से
उन पर
लगा रहा
हूं। सामाजिक
तनाव पैदा
करके अनहोनी
घटनाएं घटे
इसके लिए
खेल खेले
जा रहे
हैं।“
कांग्रेस को घेरते
हुए पीएम
मोदी ने
कहा, “जो
लोग आरक्षण
के नाम
पर झूठ
बोलकर हमारे
देश के
लोगों को
गुमराह करने
में लगे
हैं, मैं
उनसे पूछना
चाहता हूं।
इतने आरक्षण
के गीत
गा रहे
हो तो
जम्मू कश्मीर
में रहने
वाले आदिवासी,
दलित क्या
वो आरक्षण
के हकदार
नहीं थे?
जम्मू कश्मीर
में मेरे
दलित और
आदिवासी भाई-बहनों को
आरक्षण से
दूर क्यों
रखा गया,
संविधान वहां
लागू क्यों
नहीं किया
गया?”ओबीसी
आरक्षण में
सेंध लगाने
का आरोप
लगाते हुए
प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत का
संविधान धर्म
के आधार
पर आरक्षण
की इजाजत
नहीं देता
है, लेकिन
उन्होंने (कांग्रेस) रातो-रात कर्नाटक
के सभी
मुस्लिमों को ओबीसी घोषित कर
दिया और
रातो रात
ओबीसी के
आरक्षण को
वहां के
मुस्लिमों को दे दिया। अब
कांग्रेस, संविधान बदलकर यही फॉर्मूला
पूरे देश
में लागू
करना चाहती
है।पीएम मोदी
ने कहा,
“कांग्रेस और महाविकास आघाडी (MVA) वालों
कान खोलकर
सुन लीजिए,
जब तक
मोदी जिंदा
है और
जब तक
जनता-जनार्दन
का मुझ
पर आशीर्वाद
है, तब
तक धर्म
के नाम
पर आरक्षण
लाने की
कोशिश, संविधान
बदलने की
कोशिश आप
नहीं कर
पाओगे।“
कोविड के बाद
यात्रा और
पर्यटन क्षेत्र
में तेज
सुधार, नौ
साल में
मिलेंगे 5.82 करोड़ रोजगार.जनवरी 2023 से
यात्रा और
पर्यटन क्षेत्र
में दिहाड़ी
नौकरियों में
14 फीसदी की
वृद्धि हुई
है। इसमें
अनुवादक, फोटोग्राफर
और टूर
गाइड जैसे
पद शामिल
हैं। अगले
दो वर्षों
में इस
क्षेत्र की
नौकरियों में
20 फीसदी तक
वृद्धि की
उम्मीद है।
IMEC: 'सिल्क रूट की
तरह गेम
चेंजर होगा
भारत-मध्य
पूर्व-यूरोप
आर्थिक गलियारा',
प्रधानममंत्री मोदी बोले. प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी ने
कहा कि
भारत-मध्य
पूर्व-यूरोप
आर्थिक गलियारा
सिल्क रूट
की तरह
एक बड़ा
गेम चेंजर
होगा। आईएमईसी
के लिए
पिछले साल
भारत की
मेजबानी में
आयोजित G20 शिखर सम्मेलन के दौरान
एक समझौता
हुआ था।
जम्मू-कश्मीर में
आफत की
बारिश-बर्फबारी:
रामबन में
भूस्खलन से
बच्चे की
मौत; कई
जिलों में
स्कूलों में
छुट्टी. जानकारी
के अनुसार
पिछले तीन
दिनों से
लगातार बारिश
और बर्फबारी
हो रही
है। पर्वतीय
इलाकों में
हिमस्खलन की
चेतावनी जारी
की है,
जबकि झेलम
नदी अपने
सामान्य निशान
से ऊपर
बह रही
है।
गर्मी ने अप्रैल
में तोड़ा
100 साल का
रिकॉर्ड, मई
में कैसा
रहेगा मौसम?
उत्तराखंड बोर्ड: 10वीं
और 12वीं
रिजल्ट का
आज होगा
घोषित, यहां
करें चेक
PAK ने फिर IMF के
सामने फैलाए
हाथ, देश
चलाने के
लिए चाहिए
खरबों रुपए
UP की 3 हॉट सीटों
पर कब
खत्म होगा
सस्पेंस? नामांकन
में बचे
सिर्फ 4 दिन
हड़प्पा सभ्यता से
पुराना है
भारत-ईरान
का रिश्ता,
ऋग्वेद में
है जिक्र.
भारत की आजादी
के समय
विभाजन का
दंश भारत
और ईरान
के रिश्ते
पर भी
पड़ा. हालांकि
धीरे-धीरे
दोनों देशों
के रिश्तों
में गर्माहट
आना शुरू
हुई. भारत
के विरोध
में पाकिस्तान
का साथ
देने वाला
ये देश
धीरे-धीरे
भारत का
खास दोस्त
बनता चला
गया.करनाल
में 1739 में
हुई एक
जंग ने
हिंंदुस्तान के दिल में ईरान
के प्रति
जहर घोल
दिया. ये
हमला किया
था ईरान
के शासक
नादिर शाह
ने. मुगल
इतिहास में
नादिर शाह
को लुटेरा
बताया गया
है. हालांकि
वह ईरान
के अफशरीद
वंश का
संस्थापक था.
इस युद्ध
में मुगलों
की हार
हुई और
नादिर शाह
मुगल काल
की सबसे
सुंदर कृति
तख्त ए
ताऊस को
भारत से
ले गया.
ये वही
तख्त था,
जिस पर
कोहिनूर हीरा
जड़ा गया
था. इसे
शाहजहां ने
बनवाया था
जो दिल्ली
के किले
में रखा
गया था.
ईरानी शासक
के इस
हमले ने
पूरे हिंदुस्तान
को हिला
दिया था.
इस हमले
से दोनों
मुल्कों के
बीच आई
खटास ने
उस रिश्ते
को प्रभावित
किया जो
हड़प्पा सभ्यता
से जुड़ा
था. उस
काल से
जब ईरान
को फारस
कहा जाता
था और
यह पारसियों
का गढ़
हुआ करता
था.ईरान-इजराइल के
बीच बढ़ते
तनाव के
बीच इस
बात पर
बहस चल
रही है
कि यदि
दोनों देशों
में युद्ध
होता है
तो भारत
किसका साथ
देगा. दरअसल
दोनों ही
देशों से
भारत के
घनिष्ठ संबंध
में हैं.
खासतौर से
ईरान के
साथ भारत
का संबंध
हड़प्पा और
मेसोपोटामिया सभ्यता के दौरान से
है. ईरान
में भारतीय
दूतावास की
वेबसाइट के
मुताबिक 2000 से 3 हजार ईसापूर्व आधुनिक
ईराक और
ईरान और
उत्तर पश्चिम
भारत में
रहने वाले
लोग एक
ही क्षेत्र
से आए
थे. दोनों
इलाकों की
खुदाई में
मिले समकालीन
मुहरों और
डिजाइनों में
समानता से
भी इसकी
पुष्टि होती
है. भारत
के पवित्र
ग्रंथ ऋग्वेद
और पारसियों
के पवित्र
ग्रंथ अवेस्ता
में भी
दोनों देशों
का जिक्र
है.सिंधु
घाटी सभ्यता
के समय
भारत और
ईरान के
बीच व्यापारिक
संबंध था.
उस वक्त
भारत और
ईरान के
बीच फारस
की खाड़ी
और अरब
सागर के
माध्यम से
व्यापार होता
था. ईरान
के किश,
सुसा और
उर में
सिंधु मुहरों
की खुदाई
में इसके
सबूत मिले
हैं. इतिहासकारों
की मानें
तो उस
वक्त ईरान
से भारत
सोना, चांदी,
सीसा, जस्ता
खरीदता था,
जबकि ईरान
भारत से
हाथी दांत
मंगाता था.ऐसा माना
जाता है
कि भारतीय
और ईरानी
इंडो-आर्यन
सभयता की
शुरुआत से
पहले एक
ही परिवार
के थे.
तेहरान में
भारतीय दूतावास
की वेबसाइट
में भी
इस बात
का जिक्र
है. इसमें
बताया गया
है कि
कैसे ताजिकिस्तान,
उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान, तुर्कमेनिस्तान
में कई
सदियों तक
यह साथ
ही रहते
थे. इनकी
बोल चाल
की भाषा,
सामान्य क्रियाकलाप,
नियम सब
एक थे.
भारतीय धर्म
ग्रंथ ऋग्वेद
और पारसियों
के पवित्र
ग्रंथ अवेस्ता
में भी
इसका जिक्र
है. इसमें
ये भी
बताया गया
है कि
आर्य अपनी
मातृभूमि को
एयरयानावेजो कहते थे. वैदिक वृत्तांत
में बताया
गया है
कि कैसे
आर्यों ने
अपनी भूमि
को छोड़ा
और पूरे
एशिया में
फैल गए.पारसियों के
ग्रंथ अवेस्ता
में भारत
का उल्लेख
है, इसमें
उत्तर भारत
का भी
वर्णन है,
जबकि ऋग्वेद
में फारस
का उल्लेख
मिलता है.
उस समय
फारसियों को
पारसिक कहा
जाता था,
इसी से
पारसी बना.
ईरान के
भारतीय दूतावास
के मुताबिक
उस वक्त
इंडो यूरोपीय
भाषा थी.
एक इंडिक
थी और
दूसरी ईरानी,
बाद में
इंडिक संस्कृत
और ईरानी
फारसी भाषा
के तौर
पर विकसित
हुई. माना
तो ये
भी जाता
है कि
भारत का
नाम ईरान
से आया
है, यानी
पहले ग्रीक,
फिर लैटिक
और फिर
अंग्रेजी. माना जाता है कि
इंडिया एक
ग्रीक शब्द
है, जिसे
इंडिया लिखा
जाता और
बोला हिंदिया
जाता है.
आसान भाषा
में समझतें
तो यह
संस्कृत में
सिंधु के
फ़ारसी उच्चारण,
हिंडोस से
आया है.
इसी से
ईरान नाम
संस्कृत के
आर्य से
संबंधित है.
जो अब
तक बोला
जाता है.640
ईस्वी के
आसपास ईरान
पर अरब
का हमला
हुआ. इसके
बाद ईरान
में शिया
धर्म की
नींव पड़ी.
हालांकि इन्हें
राजनीतिक तौर
पर मजबूत
होने में
कुछ साल
लग गए.
यह ईरान
में पहली
इस्लामिक क्रांति
के बाद
बुरे दिन
शुरू हो
गए. यह
वो दौर
था जब
ईरान में
इस्लामिक कानून
सख्ती से
लागू किए
जा रहे
थे. इसी
दौर में
पारसी समुदाय
का ईरान
से पलायन
शुरू हुआ
और धीरे-धीरे ये
शिया मुस्लिमों
का गढ़
बनता गया.
खासतौर से
सॅसेनियन साम्राज्य
के पतन
के बाद
मुस्लिम आक्रांताओं
से बचने
के लिए
पारसी भागे
और पूर्वी
भारत में
शरण ली.
आज भी
इनके परिवार
भारत में
बसे हैं.भारत की
आजादी के
समय विभाजन
का दंश
भारत और
ईरान के
रिश्ते पर
भी पड़ा
और दोनों
देश जो
भौगोलिक तौर
पर एक-दूसरे के
करीब थे,
उनके बीच
पाकिस्तान की नींव पड़ी. 1950 के
दशक में
दोनों देशों
के बीच
राजनयिक संबंध
स्थापित हुए.
हालांकि तब
तक ईरान
का झुकाव
पाकिस्तान की तरफ हो गया
था. पाकिस्तान
को सबसे
पहले देश
के तौर
पर मान्यता
देने वाला
ईरान ही
था. पाकिस्तान
के साथ
1965 और 1971 के युद्ध में ईरान
ने पाकिस्तान
का समर्थन
किया था.ईरान के
शाह रजा
पहलवी ने
1969 में भारत
का दौरान
किया. इसके
बाद तत्कालीन
पीएम इंदिरा
गांधी भी
1973 में ईरान
गईं. 1974 में शाह दोबारा भारत
आए. इसके
बाद भारत
ईरान के
लिए एक
कच्चे तेल
के एक
बड़े ग्राहक
के तौर
पर उभरा.
1979 में ईरान
में इस्लामिक
क्रांति हुई
और शिया
देश का
राष्ट्रधर्म घोषित किया गया. इसके
बाद रजा
पहलवी को
कुर्सी छोड़नी
पड़ी. 1998 में ईरान और पाकिस्तान
में रिश्ते
तल्ख हुए,
जब 11 ईरानी
राजनयिकों की तालिबान द्वारा हत्या
कर दी
गई. इसके
बाद ईरान
का झुकाव
भारत की
तरफ फिर
बढ़ा. जब
ईरान ने
तालिबान का
विरोध किया
तो भारत
ने खुलकर
उसका समर्थन
किया.2016 में पीएम नरेंद्र मोदी
ने भारत
और ईरान
के संबंधों
को नई
पहचान दी.
इस कार्यक्रम
को संबोधित
करते वक्त
पीएम नरेंद्र
मोदी ने
कहा था
कि- भारत
और ईरान
दो ऐसी
सभ्यताएं हैं
जो अपनी
महान संस्कृति
के मिलन
का उत्सव
मनाती हैं.
दुर्लभ फारसी
पांडुलिपि कलीला-वा-दिमनाह भारत
और ईरान
के बीच
घनिष्ठ ऐतिहासिक
संबंधों को
दर्शाती है.
जातक और
पंचतंत्र की
भारतीय कहानियां
में भी
फारस का
उल्लेख मिलता
है. यह
दो समाजों
के बीच
आदान-प्रदान
और सांस्कृतिक
विचारों की
यात्रा का
एक उत्कृष्ट
उदाहरण है.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, जम्मू
कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान और
मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम
बारिश और
बर्फबारी के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बर्फबारी
हुई।हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और
उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों
पर हल्की
से मध्यम
बारिश और
बर्फबारी हुई।उत्तरी
पंजाब, सिक्किम,
विदर्भ, मराठवाड़ा,
तटीय ओडिशा
और पूर्वोत्तर
भारत में
हल्की से
मध्यम बारिश
और गरज
के साथ
बौछारें पड़ीं।उत्तरी
हरियाणा, पूर्वी
मध्य प्रदेश,
छत्तीसगढ़, आंतरिक ओडिशा, लक्षद्वीप और
केरल में
हल्की बारिश
हुई।कई स्थानों
पर हीटवेव
की स्थिति
उत्पन्न हुई,
साथ ही
गंगीय पश्चिम
बंगाल, बिहार
और ओडिशा
में अलग-अलग स्थानों
पर गंभीर
हीटवेव की
स्थिति उत्पन्न
हुई।केरल, कोंकण और गोवा, रायलसीमा
और तेलंगाना
के कुछ
हिस्सों में
लू की
स्थिति उत्पन्न
हुई।अगले 24 घंटों के दौरान गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद,
लद्दाख, जम्मू
कश्मीर और
हिमाचल प्रदेश
में कई
स्थानों पर
हल्की से
मध्यम बारिश
और बर्फबारी
संभव है।
29 अप्रैल को गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद
और जम्मू
कश्मीर में
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश और
बर्फबारी हो
सकती है।उत्तराखंड
में हल्की
बारिश संभव
है।अरुणाचल प्रदेश में हल्की से
मध्यम बारिश
और बर्फबारी
संभव है।पूर्वोत्तर
भारत में
छिटपुट हल्की
बारिश के
साथ एक
या दो
स्थानों पर
मध्यम बारिश
हो सकती
है।विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और
दक्षिण ओडिशा
के कुछ
हिस्सों में
बारिश संभव
है।पंजाब के
उत्तरी हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश और
गरज के
साथ छिटपुट
ओलावृष्टि हो सकती है।उत्तरी हरियाणा
और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान
में हल्की
बारिश संभव
है।केरल में
हल्की छिटपुट
बारिश हो
सकती है।
India’s Diplomatic Achievements: External Affairs Minister
Dr. S. Jaishankar highlighted India’s potential and global diplomatic efforts.
He emphasised the country’s role in hosting the G20 summit for integrated
development, enhancing diplomatic presence beyond metropolitan cities, and
ensuring maritime security.
Summit on Critical Minerals: The Ministry of Mines organized
a summit to promote collaboration and innovation in critical mineral
exploration. Secretary VL Kantha Rao stressed India’s economic growth and clean
energy needs, emphasizing the importance of mineral exploration. A key deal was
signed to support sustainable energy and economic development.
Monitoring Seasonal Influenza: The Union Health Ministry is
closely monitoring seasonal influenza across India. While there are concerns
about avian influenza in the USA, India has not seen a significant increase in
flu cases. Proper hygiene practices are vital to prevent transmission.
Concerns Over Deepfakes: McAfee’s report reveals concerns
over political deepfakes among Indians. Cyberbullying and creating fake content
are top worries. Deepfakes can harm public trust and influence elections,
highlighting the need for awareness and preventive measures.
BSE Faces Regulatory Fee Increase: BSE faces higher regulatory
fees after SEBI’s decision to calculate fees based on options contracts’
notional value. This decision has led to a significant drop in BSE’s shares.
The discrepancy arises from the calculation method, impacting the exchange’s
financial outlook.
Sri Lanka Considers Lifting Vehicle Import Restrictions: Sri
Lanka is considering lifting vehicle import restrictions to stimulate economic
growth. The move follows recommendations from a committee appointed by
President Ranil Wickremasinghe. While aimed at meeting revenue targets, it may
strain foreign exchange reserves.
Nepal’s Investment Summit: Nepal hosts the Third Investment
Summit to attract foreign investment and launch development projects. Prime
Minister Prachanda inaugurated the event, presenting numerous investment
opportunities, especially in hydropower projects, to over 1,600 investors from
55 countries.
India Secures Olympic Quota in Women’s Skeet: Maheshwari
Chauhan wins a silver medal, securing an Olympic quota for India in women’s
skeet shooting. Her achievement adds to India’s shooting success and
strengthens its medal prospects for the Paris 2024 Olympics.
Manchester City’s Premier League Victory: Manchester City secures a vital victory over Nottingham Forest in their quest for a fourth consecutive Premier League title. Goals from Gvardiol and Haaland keep City in contention, closing the gap on league leaders Arsenal.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें