लोकतंत्र बचाओ रैली से हटाया गया केजरीवाल का पोस्टर

 

शाहिद सिद्दीकी ने RLD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया

2 अप्रैल से ओडिशा में तापमान बढ़ने की उम्मीद, 4-5 डिग्री सेल्सियस बदलाव की संभावना: आईएमडी

शराब घोटाला: केजरीवाल की ED की रिमांड आज खत्म

गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के घर पहुंचे ओवैसी, बेटे और परिजनों को दी सांत्वना

तहखाने में पूजा की अनुमति के खिलाफ ज्ञानवापी मस्जिद समिति की याचिका पर SC आज करेगा सुनवाई

पीएम नरेंद्र मोदी आज RBI के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जाएंगे मुंबई

IPL 2024 में पहली बार जीती दिल्ली कैपिटल्स, CSK को 20 रनों से हराया

'उनके प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया', जलपाईगुड़ी में आए तूफान पर पीएम मोदी का ट्वीट

कांग्रेस ने UP के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, सूची में 40 नाम.

Pilibhit News: आईजी के आदेश पर सात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा

बरखेड़ा। होली पर गांव कटकवारा में दो पक्षों में डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया था।

Pilibhit News: स्टेशन पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, ट्रेन में सीट के लिए धक्का-मुक्की

 हर काम सत्ता के लिए नहीं’; पीएम मोदी जयललिता को यादकर बोले- 2002 दंगों के बाद हमेशा साथ खड़ी रहीं

प्रधानमंत्री ने इस इंटरव्यू में यह भी कहा कि उनका हर कदम सिर्फ सत्ता, चुनावी जीत के लक्ष्य से उठाया गया नहीं होता। पीएम ने कहा, यदि चुनावी जीत ही उनका एकमात्र लक्ष्य होता तो वह पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता नहीं देते।

लोकतंत्र बचाओ रैली के मंच से क्यों हटाया गया केजरीवाल का पोस्टर? दिल्ली के रामलीला मैदान में लोकतंत्र बचाओ रैली में विपक्ष के नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस रैली में अरविंद केजरीवाल की पत्नी भी पहुंची थीं. दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्ष की लोकतंत्र बचाओ रैली से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पोस्टर मंच से हटा दिया गया. उस पोस्टर में केजरीवाल की तस्वीर थी, जिसमें उन्हें सलाखों के पीछे दिखाया गया था.कांग्रेस ने पहले ही दिया था ये संकेत. यह पता नहीं चला कि केजरीवाल का पोस्टर मंच से क्यों हटाया गया, लेकिन कांग्रेस ने पहले कहा था कि यह एक व्यक्ति केंद्रित रैली नहीं थी. कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने शनिवार (30 मार्च) को कहा था कि रामलीला मैदान में होने वाला 'लोकतंत्र बचाओ' कार्यक्रम किसी व्यक्ति विशेष पर केंद्रित नहीं होगा, बल्कि कई मुद्दों पर केंद्रित होगा. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा था कि विपक्षी दलों के एक सीटिंग मुख्यमंत्री- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई मंत्रियों को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया है. इस दौरान उन्होंने सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग, कथित चुनावी बॉन् घोटाला समेत कई मुद्दों की बात कही थी, जिसकी चर्चा दिल्ली के रामलीला मैदान की रैली में होनी थी.विपक्ष की लोकतंत्र बचाओ रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने जेल से दिए अरविंद केजरीवाल का संदेश पढ़ते हुए कहा, "भारत माता पीड़ा में हैं और यह अत्याचार नहीं चलेगा. मेरे पति को बहुत आशीर्वाद मिल रहा है."उन्होंने कहा, "अगर इंडिया गठबंधन सत्ता में आया, तो वह अच्छे अस्पतालों और शिक्षा सहित छह गारंटी को पूरा करेगा. अगर आपइंडियागठबंधन को अवसर देंगे तो हम एक महान राष्ट्र का निर्माण करेंगे."

सीरिया के अजाज शहर के व्यस्त बाजार में कार बम धमाका, सात लोगों की मौत, कई घायल. सीरिया के अजाज शहर में उस वक्त धमाका हुआ जब लोग खरीददारी में व्यस्त थे. एक स्वयंसेवी संस्था ने बताया कि मृतकों में दो बच्चे और एक अज्ञात महिला भी शामिल है.

केंद्र सरकार ने रविवार को नेचुरल गैस के दाम कम किए हैं. इस फैसले के चलते अब रिलायंस इंडस्ट्रीज के केजी डी6 ब्लॉक से निकलने वाली गैस के दाम 9.87 डॉलर प्रति एमबीटीयू  हो जाएंगे. घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम हर साल 1 अप्रैल और 1 अक्टूबर को तय किए जाते हैं. दाम घटाने का यह फैसला इंटरनेशनल गैस प्राइस में कमी के चलते लिया गया. हालांकि, इस कटोरी से सीएनजी और पीएनजी की कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.  केंद्र सरकार ने रविवार को एक नोटिफिकेशन के जरिए इस निर्णय की जानकारी दी. पेट्रोलियम मंत्रालय के अनुसार, अभी तक घरेलू प्राकृतिक गैस के रेट 9.96 डॉलर प्रति एमबीटीयू थे. एक अप्रैल से इसमें मामूली कटौती की गई है और अगले 6 महीनों के लिए नया रेट 9.87 डॉलर होगा. कठिन क्षेत्रों से निकाली जाने वाले गैस के दाम में यह लगातार तीसरी बार कटौती की गई है. इससे पहले 1 अक्टूबर, 2023 को सरकार ने गैस के रेट में 18 फीसदी की बड़ी कटौती की थी. सरकार ने गैस के दाम 12.12 डॉलर से घटाकर 9.96 डॉलर कर दिए थे. इससे पहले हुई कटौती में रेट 12.46 डॉलर से घटाकर 12.12 डॉलर कर दिए गए थे. घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम एक वित्त वर्ष में दो बार तय किए जाते हैं. इस गैस को फिर गाड़ियों में इस्तेमाल होने लायक सीएनजी (CNG) और किचन में प्रयोग होने वाली पीएनजी (PNG) में तब्दील किया जाता है. पीएनजी का इस्तेमाल बिजली बनाने और फर्टिलाइजर उत्पादन में भी किया जाता है.सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एवं नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) और ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) द्वारा पुराने फील्ड्स (Legacy Fields) से निकाली जा रही गैस के दाम अलग फॉर्मूले से तय होते हैं. इन्हें ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतों से जोड़ दिया गया है. इन्हें हर महीने तय किया जाता है. इसके अलावा डीप सी जैसे कठिन और नए इलाकों से निकाली जा रही गैस के दाम तय करने का फॉर्मूला अलग है. चूंकि साल 2023 में इंटरनेशनल रेट कम हुए हैं इसलिए भारत में भी गैस के दाम लगातार नीचे जा रहे हैं. देश की ऊर्जा जरूरतों का 6.3 फीसदी हिस्सा नेचुरल गैस से पूरा हो रहा है. सरकार की कोशिश है कि इस आंकड़े को 2030 तक 15 फीसदी पर ले जाया जाए.

1 अप्रैल से बदलने जा रहे हैं आपकी जेब पर असर डालने वाले ये नियम. नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत. नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ ही कई ऐसे पैसों से जुड़े नियम हैं,.कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में कल से बड़ा बदलाव होने जा रहा है. नए वित्त वर्ष में अगर कोई कर्मचारी नौकरी बदलता है तो ऐसे में उसका पीएफ खाता अब खुद खुद नए नियोक्ता के पास ट्रांसफर हो जाएगा. पहले सब्सक्राइबर्स की रिक्वेस्ट पर ही इसे ट्रांसफर किया जाता था.कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में कल से बड़ा बदलाव होने जा रहा है. नए वित्त वर्ष में अगर कोई कर्मचारी नौकरी बदलता है तो ऐसे में उसका पीएफ खाता अब खुद खुद नए नियोक्ता के पास ट्रांसफर हो जाएगा. पहले सब्सक्राइबर्स की रिक्वेस्ट पर ही इसे ट्रांसफर किया जाता था.नए वित्त वर्ष से न्यू टैक्स रिजीम डिफॉल्ट टैक्स रिजीम बन जाएगी. अगर कोई व्यक्ति किसी भी टैक्स रिजीम का चुनाव नहीं करता है तो उसका आईटीआर नए टैक्स रिजीम के तहत ही भरा जाएगा.नए वित्त वर्ष से न्यू टैक्स रिजीम डिफॉल्ट टैक्स रिजीम बन जाएगी. अगर कोई व्यक्ति किसी भी टैक्स रिजीम का चुनाव नहीं करता है तो उसका आईटीआर नए टैक्स रिजीम के तहत ही भरा जाएगा. बिना केवाईसी किए गए फास्टैग को निष्क्रिय कर दिया जाएगा. 1 अप्रैल से पहले फास्टैग में केवाईसी अपडेट करना अनिवार्य हो गया है.बिना केवाईसी किए गए फास्टैग को निष्क्रिय कर दिया जाएगा. 1 अप्रैल से पहले फास्टैग में केवाईसी अपडेट करना अनिवार्य हो गया है.एनपीएस खाते के लॉगिन के नियमों में बदलाव होने जा रहा है. PFRDA ने एनपीएस खाते में आधार-बेस्ड ऑथेंटिकेशन को अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में अब एनपीएस खाते में लॉग इन करने के लिए आईडी पासवर्ड के साथ ही आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भी दर्ज करना होगा.एनपीएस खाते के लॉगिन के नियमों में बदलाव होने जा रहा है. PFRDA ने एनपीएस खाते में आधार-बेस्ड ऑथेंटिकेशन को अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में अब एनपीएस खाते में लॉग इन करने के लिए आईडी पासवर्ड के साथ ही आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भी दर्ज करना होगा.एसबीआई ने ग्राहकों को झटका देते हुए अपने डेबिट कार्ड की सालाना मेंटेनेंस फीस को बढ़ाने का फैसला किया है. नए नियम लागू हो जाएंगे. इसके अलावा एसबीआई क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट पर मिलने वाले रिवार्ड प्वाइंट को भी बंद किया जा रहा है.आईसीआईसीआई बैंक उन ग्राहकों को कॉम्प्लीमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस देगा, जो अपने क्रेडिट कार्ड से एक तिमाही में 35,000 रुपये तक खर्च करेंगे. वहीं यस बैंक एक तिमाही में 10,000 रुपये खर्च करने पर घरेलू एयरपोर्ट का लाउंज एक्सेस देगा. आईसीआईसीआई बैंक उन ग्राहकों को कॉम्प्लीमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस देगा, जो अपने क्रेडिट कार्ड से एक तिमाही में 35,000 रुपये तक खर्च करेंगे. वहीं यस बैंक एक तिमाही में 10,000 रुपये खर्च करने पर घरेलू एयरपोर्ट का लाउंज एक्सेस देगा.इंश्योरेंस सेक्टर में भी बदलाव होने जा रहा है. अब पॉलिसी सरेंडर पर सरेंडर वैल्यू इस बात पर निर्भर करेगी कि आपने कितने सालों में पॉलिसी को सरेंडर किया है. नए नियम 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगे. इंश्योरेंस सेक्टर में भी बदलाव होने जा रहा है. अब पॉलिसी सरेंडर पर सरेंडर वैल्यू इस बात पर निर्भर करेगी कि आपने कितने सालों में पॉलिसी को सरेंडर किया है. नए नियम 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगे.कई दवाओं के लिए आपको ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी. ड्रग प्राइस रेगुलेटर ने नेशनल लिस्ट ऑफ एसेंशियल मेडिसिन (NLEM) के तहत कुछ जरूरी दवाओं जैसे पेन किलर, एंटीबायोटिक्स और संक्रमण रोधी दवाओं की कीमतों में इजाफे का फैसला किया है. नई कीमतें 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगी.कई दवाओं के लिए आपको ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी. ड्रग प्राइस रेगुलेटर ने नेशनल लिस्ट ऑफ एसेंशियल मेडिसिन (NLEM) के तहत कुछ जरूरी दवाओं जैसे पेन किलर, एंटीबायोटिक्स और संक्रमण रोधी दवाओं की कीमतों में इजाफे का फैसला किया है. नई कीमतें 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगी.

पिछले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई।पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, लक्षद्वीप और दक्षिणपूर्व मध्य प्रदेश में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं।उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तरी कर्नाटक में हल्की बारिश हुई।पूर्वी मध्य प्रदेश में छिटपुट ओलावृष्टि हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के कारण अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में बिजली गिर सकती है।31 मार्च को असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।पूर्वी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।



The Defence Research and Development Organisation successfully conducted the first flight test of the Agni-5 missile with Mission Divyastra technology.

Indian Navy saved 23 Pakistani fishermen from Somali Pirates in Arabian Sea

Union Home Minister Amit Shah inaugurated and released the ‘National Cooperative Database 2023

India’s largest dairy products brand, Amul has announced the launch of four fresh milk variants in the United States.

PM Modi inaugurated the Start-up Mahakumbh, to promote and celebrate India’s startup ecosystem, at Bharat Mandapam in New Delhi.

The Environment Ministry of India has recently introduced Plastic Waste Management (Amendment) Rules, 2024 where manufacturers are allowed to produce carry bags and commodities from compostable or biodegradable plastics, and must obtain a certificate from the Central Pollution Control Board before marketing or selling their products.

Thailand’s parliament has approved the marriage equality bill, becomes the third territory in Asia to legalise same-sex marriage.

Florida Governor passes a bill that prohibits minors under 14 from having social media accounts.

Rumi Alqahtani, a 27-year-old model and influencer from Saudi Arabia, announced that she will be the first participant from the country in the Miss Universe competition.

United Nations Development Programme released Gender Inequality Index 2022 where India stands at rank 108 out of 193 countries.

As per the data released by the Ministry of Civil Affairs, China’s marriage rates rise for first time in nine years. 7.68 million newlyweds are registered in the country, representing a 12.4% increase compared to the previous year.

It’s important for us to keep ourselves updated with the latest headlines of science and technology. Here are some interesting news headlines for morning assembly:

Chinese consumer tech giant Xiaomi has launched its first electric vehicle, the SU7, in Beijing.

Short video app TikTok is facing a potential ban in the United States. US politicians, wants TikTok’s parent ByteDance to sell its US operations to American owners.

IIT Guwahati develops India’s first recombinant vaccine for the swine fever virus.

China launched a new satellite from the Taiyuan Satellite Launch Center to monitor atmospheric, space environments.

Hyderabad-based startup Skyroot Aerospace achieved a milestone with test-firing the crucial stage-2 of Vikram-1 space launch vehicle, Kalam-250, at Sriharikota spaceport.

The National Football League changed a rule, banned the use of the hip-drop tackle starting from the 2024 season.

Sunil Chhetri became the 8th player in the world and the first Indian football player to play more than 150 international matches.

Sharfuddoula Ibne Shahid becomes first Bangladeshi Umpire to join ICC’s Elite Panel of Umpires.

Sunrisers Hyderabad scored 277 for 3 to post highest total in the history of the IPL during their match against Mumbai Indians.

Bijay Chhetri became the first Indian footballer to sign for a Latin American club.

IT Department imposes fine of ₹564.44 crore on various disallowances made by the Bank of India.

Prime Minister Narendra Modi launches PM-SURAJ portal, an initiative to offer credit support to the marginalized segments of society.

Naheed Divecha, representing Maharashtra, has won two gold medals in the Indian Masters National Badminton Championship 2024 held in Panchkula.

The RBI has finned nearly Rs 3 crore on SBI, Canara Bank, and City Union Bank for regulatory violations.

The 18-year-old athlete, Vinay won gold medal in the 59kg youth category, lifting a remarkable 120kg weight to secure victory at the Para Powerlifting World Cup held in Egypt.

Tata Motors & HPCL partnered to set 5000 vehicle charging station by 2024 end.

India has launched a new database designed to record crimes against UN peacekeepers and monitor progress in holding perpetrators accountable.

According to a report Brand Finance Insurance 100 2024, LIC has emerged as the strongest insurance brand globally.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

एनकाउंटर में मारा गया लखनऊ बैंक लूटने वाला आरोपी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर