AI अब देगा सरकारी योजनाओं की जानकारी
ताइवान के पास दक्षिणी जापानी
द्वीप पर जोरदार भूकंप, सुनामी की भी चेतावनी
इस्तांबुल में नाइट क्लब में
रिनोवेशन के दौरान लगी भीषण आग, 29 लोगों की मौत
UP के मुजफ्फनगर और मुरादाबाद
में आज जनसभा को संबोधित करेंगे अमित शाह
PM नरेंद्र मोदी आज डिजिटल नमो
रैली में पन्ना प्रमुखों को करेंगे संबोधित
अरविंद केजरीवाल की याचिका पर
दिल्ली HC में आज होगी सुननवाई
महाराष्ट्र: छत्रपति संभाजीनगर
के छावनी
इलाके में
स्थित एक
घर में
लगी आग,
7 लोगों की
मौत
ताइवान की राजधानी
ताइपे में
भूकंप के
तेज झटके,
7.2 रही तीव्रता
मैसूर से बीजेपी
उम्मीदवार महाराजा यदुवीर वाडियार आज
करेंगे नामांकन
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन
खड़गे आज
शुरू करेंगे
डोर-टू-डोर कैंपेन
आज AAP के खिलाफ
दिल्ली के
जंतर-मंतर
पर धरना
देंगे एनडीए
नेता
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा
आज राजस्थान
के झालावाड़
में जनसभा
को करेंगे
संबोधित
कांग्रेस नेता राहुल
गांधी वायनाड
लोकसभा सीट
से आज
फाइनल करेंगे
अपना नॉमिनेशन.
AIMIM ने बिहार प्रदेश अध्यक्ष
अख्तरुल ईमान को किशनगंज से लोकसभा उम्मीदवार बनाया, आज भरेंगे पर्चा
कच्चा तेल 88 डॉलर के पार, कीमतें
छह माह में सर्वाधिक, रूसी तेल इकाइयों पर यूक्रेन का हमला है वजह. यूक्रेन ने मंगलवार
को रूस की सबसे बड़ी रिफाइनरियों में से एक पर ड्रोन से हमला किया। हालांकि, इस हमले
से रिफाइनरी की प्राथमिक तेल शोधन इकाई प्रभावित हुई है। प्रभावित इकाई संयंत्र की
कुल वार्षिक उत्पादन क्षमता 3.40 लाख बैरल प्रतिदिन का आधा हिस्सा है।
राज्यसभा में नहीं
दिखेंगे मनमोहन
सिंह, 33 साल
बाद 54 सदस्यों
संग होने
जा रहे
रिटायर; मल्लिकार्जुन
खरगे ने
लिखा लेटर.
मनमोहन सिंह
91 साल के
हैं. वह
देश में
आर्थिक सुधारों
के सूत्रधार
माने जाते
हैं. अक्टूबर
1991 में वह
पहली बार
राज्यसभा सदस्य
बने थे,
जबकि 2004 से 2014 तक देश के
प्रधानमंत्री रहे.
पहली बार मंडल
भाजपा कार्यकर्ताओं
से मिले
आशीष, बोले-
पन्ना प्रमुख
रहा, आरएसएस
का स्वयंसेवक
भी हूं.
भाजपा में
शामिल हुए
निर्दलीय विधायक
आशीष शर्मा
ने कहा
कि प्रदेश
में निकम्मी
सरकार कार्य
कर रही
है। सीएम
सुक्खू के
नेतृत्व वाली
सरकार को
लोगों के
कामों से
नहीं बल्कि
अपने मित्रों
से मतलब
है।
प्रधानमंत्री मोदी का
तमिलनाडु के
साथ गहरा
रिश्ता, सामने
आईं 32 साल
पुरानी तस्वीरें.
यात्रा की
शुरुआत में
अमर शहीद
भगत सिंह,
सुखदेव और
राजगुरु के
परिजनों ने
उन्हें श्रीनगर
में तिरंगा
झंडा फहराने
के लिए
सौंपा था।
इसके अलावा
इन तस्वीरों
में परमवीर
चक्र विजेता
कॉन्सेटबल अब्दुल हामिद के बेटे
जुबैद अहमद
और अली
हसन भी
मौजूद थे।
अब AI देगा तमाम
सरकारी योजनाओं
की जानकारी,
ये आर्टिफिशियल
इंटेलिजेंस (AI) बेस्ट प्लेटफॉर्म सभी लोगों
को उन
सरकारी योजनाओं
की जानकारी
देगा, जो
उनके लिए
ही बनाई
गई हैं.
केंद्र और
राज्य सरकारों
की तरफ
से लोगों
के लिए
तरह-तरह
की योजनाएं
लाई जाती
हैं, इन
योजनाओं का
मकसद जरूरतमंद
लोगों तक
मदद पहुंचाना
और उन्हें
आर्थिक तौर
पर मजबूत
करना होता
है. हालांकि
कई लोगों
को ज्यादातर
योजनाओं के
बारे में
जानकारी ही
नहीं होती
है, ऐसे
में वो
पात्र होते
हुए योजनाओं
का लाभ
नहीं ले
पाते हैं.
ऐसे तमाम
लोगों के
लिए अब
एक बड़ी
खुशखबरी सामने
आई है,
उनकी इस
परेशानी का
हल अब
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) निकालने वाला है.
केंद्र सरकार
की तरफ
से एक
ऐसा प्लेटफॉर्म
लॉन्च किया
जा रहा
है, जिसके
जरिए लोगों
को उन
योजनाओं को
खुद ही
पता चल
जाएगा, जिनके
लिए वो
योग्य हैं.
बताया जा
रहा है
कि अगले
कुछ ही
हफ्तों में
ये लॉन्च
हो सकता
है. इस
प्लेटफॉर्म के लॉन्च होने के
बाद किसी
भी सरकारी
योजना की
जानकारी के
लिए आपको
गूगल पर
नहीं भटकना
होगा, साथ
ही आप
किसी भी
तरह की
योजना का
लाभ उठाने
से नहीं
छूटेंगे. इस
एआई बेस्ड
प्लेटफॉर्म को लेकर मिली जानकारी
के मुताबिक
इसमें सरकार
के तमाम
मंत्रालयों से जुड़ी हर योजना
की जानकारी
होगी. एक
बार कोई
इस प्लेटफॉर्म
पर लॉगइन
कर देगा
तो उसे
खुद ही
पता चल
जाएगा कि
वो किन
योजनाओं का
हकदार है.
अगर कोई
पहले से
एक योजना
का लाभ
ले रहा
है तो
उसे दूसरी
योजना में
आवेदन करने
का सुझाव
भी दिया
जाएगा. कुल
मिलाकर इस
AI बेस्ड प्लेटफॉर्म
का मकसद
ज्यादा से
ज्यादा लोगों
को सरकार
की तमाम
योजनाओं से
जोड़ना है.
भारत सरकार
लगातार एआई
पर काम
कर रही
है और
इसके लिए
एक पूरा
प्लान तैयार
किया जा
रहा है,
इससे मुमकिन
है कि
आने वाले
समय में
तमाम सरकारी
विभागों में
एआई का
इस्तेमाल हो
पाएगा. इसे
एआई इंडिया
मिशन का
नाम दिया
गया है.
किसानों से सीधे
न खरीदें
कारोबारी; गेहूं खरीद पर 17 साल
बाद केंद्र
सरकार की
ऐसी सलाह.केंद्र सरकार
ने शीर्ष
गेहूं उत्पादक
राज्यों से
यह सुनिश्चित
करने को
कहा है
कि निजी
व्यापारी इस
साल कम-से-कम
तीन करोड़
टन गेहूं
खरीदने की
भारतीय खाद्य
निगम की
योजना के
रास्ते में
बाधा न
बनें।
सेबी प्रमुख बोलीं-
विदेशी निवेशकों
को भारत
में भरोसा,
उच्च मूल्यांकन
के बाद
भी पूंजी
बाजार में
निवेश. भारतीय
उद्योग परिसंघ
के कार्यक्रम
में बुच
ने कहा,
कुछ लोग
कहते हैं
कि हमारा
बाजार महंगा
है। फिर
भी निवेश
क्यों आ
रहा है?
क्योंकि यह
उस आशावाद
और विश्वास
का प्रतिबिंब
है, जो
दुनिया आज
भारत में
रखती है।
यहां ध्रुवीकरण ही
निर्णायक, मुख्य मुकाबला सपा और
भाजपा के
बीच; आजम
पर असमंजस!.
न कोई
किंतु, न
कोई परंतु।
हवाएं तैयार
हैं। बेताब
हैं। बेकरार
हैं। दीयों
का इम्तिहान
लेने को।
रामपुर के
चुनावी रण
में सवालों
के बवंडर
हैं। मुद्दे
भी कई
हैं। पर,
हवाओं को
सब पता
है। फैसला
तो हवाओं
का रुख
ही करेगा।
जिन चिरागों
में दम
होगा, वही
टिकेंगे। रामपुर
में हवा
का रुख
कैसा है,
पेश है
ये रिपोर्ट...
और पढ़ें
दो हफ्ते में
थाने में
जमा करवाएं
हथियार, नहीं
तो होगी
कार्रवाई. आदर्श आचार संहिता लागू
होने के
बाद लाइसेंसी
हथियारों को
पुलिस थानों
में जमा
करवाने के
निर्देश जारी
किए हैं।
निर्देशों के 16 दिनों के भीतर
जिला में
21 फीसदी लाइसेंसी
हथियार धारकों
ने पुलिस
थाना में
अपने हथियार
जमा करवा
दिए हैं।
ताइवान की राजधानी
ताइपे में
बुधवार (3 अप्रैल) सुबह भूकंप के
जोरदार झटके
महसूस किए
गए. रिक्टर
स्केल पर
भूकंप की
तीव्रता 7.5 मापी गई, जो खतरनाक
कैटेगरी में
आती है.
ताइवान सेंट्रल
वेदर एडमिनिस्ट्रेशन
ने इसकी
जानकारी दी
है. रॉयटर्स
की रिपोर्ट
के मुताबिक,
भूकंप के
झटके इतने
ज्यादा तेज
थे कि
ताइपे के
कई हिस्सों
की बिजली
गुल हो
गई है.
भूकंप के
झटकों के
तुरंत बाद
पड़ोसी देश
जापान अलर्ट
हो गया
है और
उसने सुनामी
की चेतावनी
जारी कर
दी. लोगों
को निचले
इलाकों से
जाने को
भी कहा
गया.भूकंप
के जोरदार
झटकों की
वजह से
अभी तक
किसी के
मारे जाने
या फिर
घायल होने
की जानकारी
सामने नहीं
आई है.
हालांकि, सोशल
मीडिया पर
सामने आए
वीडियो में
भूकंप की
वजह से
भूस्खलन और
कई जगहों
पर इमारतों
के गिरने
की खबर
है. वोलकेनो
डिस्कवरी की
रिपोर्ट के
मुताबिक, भूकंप
के झटके
स्थानीय समय
के मुताबिक
सुबह 9 बजे
महसूस किए
गए हैं.
भूकंप की
गहराई 35 किमी
थी और
इसे देश
के एक
बड़े हिस्से
में महसूस
किया गया.
भूकंप की
गहराई की
वजह से
इसे इसके
केंद्र में
बहुत तेज
महसूस किया
गया. सीएनएन
की रिपोर्ट
के मुताबिक,
भूकंप का
केंद्र हुलिएन
शहर से
लगभग 18 किलोमीटर
दक्षिण में
रहा. ताइवान
के सेंट्रल
वेदर एडमिनिस्ट्रेशन
ने भी
भूकंप के
झटकों के
बाद सुनामी
की चेतावनी
जारी कर
दी है.
सीडब्ल्यूए की तरफ से निवासियों
को सुनामी
का अलर्ट
भेजा गया
है. इसमें
बताया है
कि उत्तरी
तटीय इलाकों
में सुनामी
आ सकती
है. लोगों
से कहा
गया है
कि वे
तुरंत ऊंचाई
वाले इलाकों
में चले
जाएं. 7.5 तीव्रता वाले भूकंप के
बाद कई
और झटके
भी महसूस
किए गए
हैं. इसमें
से कुछ
भूकंप के
झटके 6.5 की
तीव्रता वाले
रहे. वहीं,
ताइवान के
पड़ोसी देश
जापान ने
भी भूकंप
के जोरदार
झटकों के
बाद सुनामी
का अलर्ट
जारी कर
दिया. जापान
की मेट्रोलॉजिकल
एजेंसी ने
3 मीटर (10 फीट) ऊंचाई वाली सुनामी
की लहरों
के आने
की चेतावनी
जारी की
है. जोरदार
भूकंप के
बाद जापान
किसी भी
तरह का
रिस्क नहीं
लेना चाहता
है. सुनामी
की चेतावनी
जारी होने
के साथ
ही ओकिनावा
के दक्षिणी
हिस्से में
तटीय क्षेत्रों
से लोगों
को दूर
रहने को
कहा गया.
उन्हें यहां
से बाहर
जाने को
कहा गया
है, ताकि
सुनामी से
उनकी जान
बचाई जा
सके. ताइवान
के पास
जापान का
मियाकोजीमा द्वीप मौजूद है. ताइवान
प्रशांत महासागर
के 'रिंग
ऑफ फायर'
के पास
स्थित है.
इस इलाके
में हमेशा
ही भूकंप
के झटके
आते रहते
हैं. 'रिंग
ऑफ फायर'
प्रशांत महासागर
के किनारे
से शुरू
होता है
और ये
दक्षिण अमेरिका
के देश
चिली तक
फैला हुआ
है. इस
वजह से
इंडोनेशिया से लेकर चिली तक
में हमेशा
ही जोरदार
भूकंप के
झटके महसूस
किए जाते
रहे हैं.
ताइवान भी
भूकंप से
अछूता नहीं
रहा है.
2018 में हुलिएन
शहर में
6.2 तीव्रता का भूकंप आया था,
जिसमें 17 लोगों की मौत हुई
थी, जबकि
300 लोग घायल
हुए थे.
1999 में आए
भूकंप में
2400 लोग मारे
गए थे.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, पूर्वोत्तर
भारत में
हल्की से
मध्यम बारिश
और गरज
के साथ
बौछारें पड़ीं।
दक्षिणी केरल
और दक्षिणी
तमिलनाडु में
हल्की बारिश
हुई।मध्य प्रदेश,
महाराष्ट्र, पूर्वी उत्तर प्रदेश और
बिहार और
ओडिशा के
कुछ हिस्सों
में न्यूनतम
तापमान सामान्य
से 3.1 और
5 डिग्री ऊपर
रहा।अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर
भारत में
हल्की से
मध्यम बारिश
और गरज
के साथ
एक-दो
स्थानों पर
तीव्र बारिश
हो सकती
है।अगले 2 से 3 दिनों के दौरान
पश्चिमी हिमालय
में बारिश
और ऊंचे
पहाड़ों पर
बर्फबारी संभव
है।सिक्किम, केरल और दक्षिणी तमिलनाडु
में हल्की
बारिश की
गतिविधियाँ संभव हैं।पूर्वी मध्य प्रदेश,
उत्तरी आंतरिक
कर्नाटक, रायलसीमा
और गंगीय
पश्चिम बंगाल
के एक
या दो
इलाकों में
लू की
स्थिति संभव
है।मध्य महाराष्ट्र
और मराठवाड़ा
के अलग-अलग हिस्सों
में रात
का मौसम
गर्म होने
की संभावना
है।
India’s Q3 GDP growth at 8.4% and easing US inflation
boosted investor sentiment, lifting Sensex and Nifty to record highs. Strong
economic indicators like higher manufacturing PMI, GST collections, and market
cap crossing Rs 400 lakh crore also drove the rally.
The World Bank approved a $452 million program to strengthen
the resilience and management of roads and bridges in Assam, providing year-round
connectivity for 1,739 villages and expected savings of over $82 million in
travel costs within 6 years.
The Centre, Tripura government, and TIPRA Motha party signed
an agreement addressing demands raised by TIPRA Motha over the last 3 years
regarding constitutional solutions for issues faced by Tripura’s tribal
communities.
The Financial Intelligence Unit penalized Paytm Payments
Bank Rs 5.49 crore for violating anti-money laundering norms related to
facilitating online gambling activities.
By 2030, India is projected to produce 30% of the world’s
milk supply, according to the National Dairy Development Board, highlighting
the country’s leading role in global dairy production.
A Brazilian court ordered Meta to stop using the name
“Facebook” in the country within 30 days, following a lawsuit by a local
company with the same name alleging damage from third parties confusing the
firms.
South Korean President Yoon Suk Yeol appealed for
international support for reunification efforts with North Korea, following
Pyongyang’s declaration earlier this year labeling Seoul as its “Principal
Enemy¨.
Bajrang Punia, Vinesh Phogat, Sakshi Malik, and Satyawrat
Kadiyan filed a petition in the Delhi High Court opposing the Wrestling
Federation of India’s decision to hold selection trials for the 2024 Senior
Asian Championships and Olympic qualifier.
Max Verstappen secured pole position for the Bahrain Grand Prix,
the first race of the 2023 F1 season, putting the Red Bull driver in prime
position to launch his bid for a fourth championship title from the front row
alongside Ferrari’s Charles Leclerc.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें