मोदी सरकार जन आशीर्वाद यात्रा'



लखनऊ, मोहनलालगंज लोकसभा के अंतर्गत सरोजनीनगर विधानसभा में केंद्रीय राज्यमंत्री व मोहनलागंज लोकसभा से तीसरी बार भाजपा लोकसभा प्रत्याशी श्री कौशल किशोर जी के नेतृत्व में हजारों चार पहिया वाहन के साथ 'फिर एक बार मोदी सरकार जन आशीर्वाद यात्रा' निकाली गई।


कौशल किशोर की अगुवाई में सरोजनीनगर विधानसभा में निकली 'फिर एक बार मोदी सरकार जन आशीर्वाद यात्रा' कौशल किशोर की जन आशीर्वाद यात्रा का सैकड़ो स्थानों पर हुआ स्वागत, पूरे सरोजनी नगर विधानसभा में सुबह से देर रात तक हजारों चार पहिया वाहनों के साथ हुई यात्रा जगह जगह जनमानस ने उत्साह पूर्वक किया स्वागत।
केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर द्वारा सुबह 07 बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से शुरू हुई यात्रा फतेहगंज,खुशहालगंज,हरदोईया मोड़,बेहटा,पलेहडा,खुर्रमपुर,अंधपुर पिपरसण्ड (हुल्ली खेड़ा) लोनहा मवई चौराहा अमांवा चक ऐन कन्जा खेड़ा चौराहा,सादुल्लानगर,तेरवा,नरायण चौराहा,बरकोता,सैदपुरपुरही,भटगंवा पाण्डे,रहीमनगर,लतीफनगर गांव,रसूलपुर,भटगाव,गढ़ी चिनौटी,रामचौरा,बन्थरा हनुमान मंदिर बन्थरा थाना,बन्थरा गांव,उम्मेद खेड़ा,दरेहटा मोड़,धावापुर,कौड़िया मोड़,नींवा,खटोला,सोहावा,जैतीखेड़ा,जंगली खेड़ा,परवर पूरब, परवर पश्चिम,माती,अमोल,कल्ली सबाखेड़ा,पी०जी०आई,मगैया चौराहा,कालिन्दी मोड़,मामा चौराहा,खुनखुन पैलैस (स्कोप हॉस्पिटल),शहीद पथ से निलमथा मोड़,विजय नगर चौराहा,मेन बाजार,दुर्गापुरी,सेक्टर 06,सेक्टर 05,शनी मंदिर,तेलीबाग,वरदानी हनुमान मंदिर,देवीखेड़ा मोड़,बंगला बाजार,खजाना चौराहा,आशियाना चौराहा,अन्नपूर्णा कार्यालय,नाबार्ड चौराहा,लोकबन्धु चौराहा,बरिगंवा मंदिर तिराहा,कमेटी हाल,सिप्रंग डेल मोड़,कोमल आइस्क्रीम,शनी मंदिर चौराहा, सेक्टर एफ,पराग चौराहा,निर्वाना चौराहा,पावर हाउस चौराहा,स्मृति चौराहा,किला चौराहा,बिजनौर अन्डरपास,शहीद पथ,रायल सिटी,बिजनौर बाजार,बिजनौर थाना फिर नटकुर मैदान में जनसभा के साथ समापन हुआ। यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत हुआ । सैकड़ों जगह पर स्वागत के लिए महिलाओ बुजुर्गों समेत युवाओं में भारी उत्साह दिखा सभी के द्वारा फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार, मैं हूं मोदी का परिवार के नारों की गूंज के साथ स्वागत किया गया। जनमानस में भारी उत्साह दिखा कहीं केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर को फूलों से तौला गया तो कहीं लड्डुओं से और यात्रा के दौरान एक जगह पर कार्यकर्ताओ द्वारा सेब की बड़ी माला से स्वागत किया गया।
इस यात्रा में विधायक राजेश्वर सिंह,सम्मानित ब्लाक प्रमुख,जिला पंचायत सदस्य,ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं हजारों कार्यकर्ता और पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

लखनऊ से अशोक कुमार कनौजिया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

एनकाउंटर में मारा गया लखनऊ बैंक लूटने वाला आरोपी