खेतीबाड़ी की ओर लौटे भारतीय
अमेरिकी राष्ट्रपति जो
बाइडेन अगले
हफ्ते बाल्टीमोर
जाएंगे, ब्रिज
ढहने की
घटना का
लेंगे जायजा
भारतीय नौसेना ने
सोमाली लुटेरों
से 23 पाकिस्तानी
नागरिकों को
बचाया, अरब
सागर में
हुआ था
हमला
अरविंद केजरीवाल को
सीएम पद
से हटाने
की मांग
के साथ
दिल्ली हाईकोर्ट
में एक
और जनहित
याचिका दायर
अरविंद केजरीवाल की
गिरफ्तारी के खिलाफ INDIA ब्लॉक की
रैली में
शामिल होंगी
सोनिया गांधी
बीआरएस से राज्यसभा
सदस्य के.केशव राव,
और उनकी
बेटी आज
कांग्रेस में
शामिल हो
सकते हैं
सीएम योगी आदित्यनाथ
आज बागपत,
बुलंदशहर और
गौतमबुद्ध नगर में करेंगे सभी
को संबोधित
लोकसभा चुनाव 2024: पहला
चरण: बिहार
को छोड़कर
उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम
तिथि आज
मुख्तार अंसारी के
गांव पहुंचा
शव, आज
सुबह की
नमाज के
बाद दफनाया
जाएगा
मुख्तार अंसारी के
जनाजे में
नहीं शामिल
हो पाएंगे
बेटे अब्बास
अंसारी! SC में आज सुनवाई संभव
नहीं.
19 अप्रैल से एक जून तक एग्जिट
पोल का नहीं होगा प्रसारण, चुनाव आयोग ने जारी किया फरमान. 19 अप्रैल से एक जून तक
किसी भी तरह के एग्जिट पोल के आयोजन और प्रसारण रतिबंधित रहेंगे। भारत निर्वाचन आयोग
ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दिया है।
मुख्तार अंसारी: दुस्साहस से
खौफ खाती थी पुलिस, डीजीपी मुख्यालय में थी सीधी इंट्री, जेलर पर तान दी थी रिवाल्वर.
मुख्तार के बारे में तमाम किस्से कहानियां पुलिस की फाइलों में दर्ज हैं। उसके कारनामे
ऐसे थे कि पुलिस ने टाडा, मकोका और पोटा के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई की थी।
शून्य कचरा दिवस: कचरा सिर्फ
पर्यावरणीय समस्या नहीं, अपनी जीवन शैली में लाना होगा बदलाव. विभिन्न प्रयासों से
पिछले दस वर्षों में कचरा प्रबंधन बेहतर हुआ है, पर अब भी ग्रामीण लोग इन गतिविधियों
से कोसों दूर हैं।
राज्यपाल की नातिन की तबीयत बिगड़ी,
काफिले की एम्बुलेंस में नहीं थे डाक्टर, प्रोटोकाॅल अफसर निलंबित. एम्बुलेंस में व्यवस्थाएं
नहीं होने से नाराज राज्यपाल गेहलोत ने कलेक्टर आशीष सिंह को फोन लगाकर नाराजगी भी
जताई। वे काफिले में मौजूद अफसरों पर भी नाराज हुए। इस लापरवाही के बाद अधिकारी एक-दूसरे
पर पल्ला झाड़ते रहे।
खरगे की प्रतिष्ठा का सवाल, लोकसभा
चुनाव में विधानसभा जैसा प्रदर्शन दोहराने की चुनौती. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष
मल्लिकार्जुन खरगे...खुद को कर्नाटक का भूमि पुत्र बताते हैं...बीते विधानसभा चुनाव
में खरगे की मेहनत का रंग दिखा, जब कांग्रेस ने राज्य की सत्ता से भाजपा को बाहर कर
दिया। नतीजों ने खरगे की प्रतिष्ठा बढ़ा दी, मगर सालभर से भी कम समय में उनके सामने
एक और बड़ा लक्ष्य है लोकसभा चुनाव। खरगे के सामने विधानसभा का प्रदर्शन दोहराने की
चुनौती है, क्योंकि 2019 में कांग्रेस सिर्फ एक सीट जीत सकी थी।
मुख्तार अंसारी: बिहार के शूटरों
से चलता था नेटवर्क, शहाबुद्दीन दोस्त, बृजेश, अजय राय और धनंजय सबसे बड़े दुश्मन.
मुख्तार अंसारी ने दोस्त भी बनाए और दुश्मन भी। अगर मुख्तार के दुश्मनों की बात करें
तो तीन नाम सामने आते हैं। पहला बृजेश सिंह, दूसरे अवधेश राय के भाई अजय राय और तीसरा
धनंजय सिंह।
कारोबारियों को एक अप्रैल से
हर हफ्ते देनी होगी गेहूं भंडार की सूचना, केंद्र सरकार का निर्देश. सभी संबंधित वैधानिक
संस्थाएं सुनिश्चित करें कि पोर्टल पर भंडार की नियमित व उचित रूप से जानकारी प्रदान
की जाए। केंद्र ने पिछले साल गेहूं के दाम नियंत्रित करने के लिए इसकी भंडारण सीमा
तय की थी। यह सीमा 31 मार्च को खत्म हो रही है।
NABARD: कोरोना के बाद खेतीबाड़ी की ओर लौटे 5.6 करोड़ भारतीय, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक में खुलासा. अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन ( आईएलओ) और इंस्टीट्यूट फॉर ह्यूमन डेवलपमेंट (आईएचडी) की ‘इंडिया एम्प्लॉयमेंट रिपोर्ट 2024’ के अनुसार देश में 10.07 करोड़ परिवार खेती पर निर्भर हैं। यह संख्या देश के कुल परिवारों का 48 फीसदी है। पिछले तीन-चार साल में 5.6 करोड़ भारतीय खेतीबाड़ी की ओर लौटे हैं। यह वह वयस्क और युवाओं की आबादी है, जो गैर कृषि धंधों को अपना रहे थे, लेकिन कोरोना महामारी के बाद उनका मोहभंग हो गया। यह खुलासा राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की ताजा रिपोर्ट में हुआ है।अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन ( आईएलओ) और इंस्टीट्यूट फॉर ह्यूमन डेवलपमेंट (आईएचडी) की ‘इंडिया एम्प्लॉयमेंट रिपोर्ट 2024’ के अनुसार देश में 10.07 करोड़ परिवार खेती पर निर्भर हैं। यह संख्या देश के कुल परिवारों का 48 फीसदी है। देश की लगभग 39.4 फीसदी आबादी कृषि उद्योग पर निर्भर है, लेकिन वयस्क और युवा धीरे-धीरे खेती से बाहर होने लगे थे। यह लोग गैर कृषि से जुड़े धंधों को अपनाने लगे थे लेकिन, 2019 के बाद महामारी की वजह से कृषि रोजगार की हिस्सेदारी में वृद्धि के साथ-साथ कृषि कार्यबल के आकार में भी वृद्धि हुई। रिपोर्ट में खास तौर पर 2000 से 2022 के दौरान आयोजित राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण (एनएसओ) और आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) के माध्यम से उत्पन्न रोजगार के आकड़ों का उपयोग किया गया है।साल 2020-2022 के दौरान कृषि क्षेत्र में श्रमिकों की संख्या में लगभग 5.6 करोड़ की वृद्धि दर्ज की गई। यह अवधि मार्च 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान की है। इस दौरान करीब दो महीने का लॉकडाउन लगा। इस दौरान शहरों से गांवों की ओर अनौपचारिक श्रमिकों का भारी संख्या में पलायन हुआ। इस कारण 2020 में कृषि और उससे जुड़े क्षेत्रों में श्रमिकों की संख्या में 3.08 करोड़ की बढ़ोतरी दर्ज की गई।रिपोर्ट के अनुसार महामारी की वजह से आई आर्थिक मंदी और कृषि क्षेत्र से बाहर काम के अवसरों की कमी के कारण लोगों का रुझान खेती किसानी की ओर हुआ। लोगों ने ऐसा महसूस किया कि किसी भी परिस्थिति में खेती और उससे जुड़े धंधे ज्यादा बेहतर हैं। मुख्य रूप से इसी कारण 2019 से 2022 के दौरान कृषि विकास में अच्छी वृद्धि दर्ज की गई और इससे जुड़े कामधंधों के विकास में तेजी आई।कृषि कार्यबल में यह वृद्धि बड़ी संख्या में महिलाओं के लौटने से हुई। 2000-2019 के दौरान पुरुष भागीदारी दर की तुलना में महिला श्रम भागीदारी दर में गिरावट आई थी, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से 1921 से 1922 के दौरान यह स्थिति उलट गई। 2022 के दौरान कार्यबल में, कृषि में कार्यरत महिलाओं का अनुपात 62.8 फीसदी था, जबकि पुरुषों के मामले में यह 38.1 फीसदी था।
बाजार पहुंची कचनार, छोटा लिंगड़,
काथी के फूल और बथुआ का साग. बाजार में इन दिनों लोकल सब्जियों के साथ औषधीय गुणों
से भरपूर जंगली सब्जियां शहर वासियों को भा रही हैं। कचनार, छोटा लिंगड़, काथी के फूल,
बथुआ का साग, बुरांस के फूल और त्रेंबलू आदि लोगों की पसंद बने हुए हैं।
पीएम मोदी ने उद्योगपति से कहा,
अगला लक्ष्य सभी बेटियों को सर्वाइकल कैंसर का टीका लगवाना.बिल गेट्स ने कहा, भारत
न सिर्फ प्रौद्योगिकी को अपना रहा है बल्कि वास्तव में उससे निपट भी रहा है। बिल गेट्स
ने कहा कि प्रोद्योगिकी को सभी के लिए सुलभ बनाने की प्रतिबद्धता भारत में है, विशेष
रूप से उन लोगों के उत्थान में जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है।
बाजार पहुंची कचनार, छोटा लिंगड़,
काथी के फूल और बथुआ का साग. बाजार में इन दिनों लोकल सब्जियों के साथ औषधीय गुणों
से भरपूर जंगली सब्जियां शहर वासियों को भा रही हैं। कचनार, छोटा लिंगड़, काथी के फूल,
बथुआ का साग, बुरांस के फूल और त्रेंबलू आदि लोगों की पसंद बने हुए हैं।
अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा
चुनाव शुरू होने से पहले ही भारतीय जनता पार्टी के आठ उम्मीदवारों ने जीत हासिल कर
ली. विपक्षी दलों के उम्मीदवारों की ओर से नामांकन वापस लेने और नामांकन खारिज होने
के बाद राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू सहित आठ उम्मीदवार निर्विरोध जीत गए.
छोटी कंपनियों पर
बढ़ा भरोसा,
वित्त वर्ष
2023-24 में स्मॉलकैप - मिडकैप स्टॉक्स ने
दिया बड़ा
रिटर्न. छोटी
कंपनियों के
शेयर आमतौर
पर स्थानीय
निवेशकों द्वारा
खरीदे जाते
हैं, जबकि
विदेशी निवेशक
का फोकस
बड़ी कंपनियों
के शेयरों
पर रहता
है.वित्त
वर्ष 2023-24 में भारतीय शेयर बाजार
स्मॉलकैप - मिडकैप स्टॉक्स के रिटर्न
को लेकर
हमेशान याद
किया जाएगा.
बीएसई के
मिड-कैप
और स्मॉल-कैप इंडेक्स
में लिस्टेड
स्मॉलकैप और
मिडकैप कंपनियों
के शेयरों
ने करीब
62 फीसदी का
रिटर्न दिया
है. मिड-कैप और
स्मॉलकैप शेयरों
का प्रदर्शन
सेंसेक्स से
बेहतर रहा
है. स्मॉलकैप
और मिडकैप
स्टॉक्स में
ये रिकॉर्ड
तेजी देश
के मजबूत
आर्थिक परिस्थितियों
के साथ
इन कंपनियों
के शानदार
तिमाही नतीजे
रहने के
चलते हुए
हुआ है.
इन स्टॉक्स
में निवेशकों
का भरोसा
बढ़ा है.
वित्त वर्ष
2023-24 में बीएसई मिड-कैप सूचकांक
में 15,013.95 अंक या 62.38 फीसदी का
उछाल देखा
गया, जबकि
स्मॉल-कैप
इंडेक्स में
16,068.99 अंक या 59.60 फीसदी का उछाल
देखने को
मिला है.
इसकी तुलना
में, वित्त
वर्ष के
दौरान में
बीएसई सेंसेक्स
ने 14,659.83 अंक या 24.85 फीसदी की
तेजी दिखाई
है. हेज
फंड हेडोनोवा
में सीआईओ
सुमन बनर्जी
ने कहा,
निवेशकों की
भावना में
यह बदलाव
भारत में
मजबूत व्यापक
आर्थिक स्थितियों
से प्रेरित
है, यह
परंपरागत रूप
से आर्थिक
विस्तार की
अवधि के
दौरान छोटी
कंपनियों के
शेयरों में
त्वरित वृद्धि
को बढ़ावा
देता है.
पूरे बाजार
ने वित्त
वर्ष 2023-24 में जोरदार प्रदर्शन दिखाया
है. 31 मार्च,
2023 को अपने
52-सप्ताह के निचले स्तर 23,881.79 अंक
पर फिसलने
के बाद
बीएसई मिडकैप
सूचकांक आठ
फरवरी को
40,282.49 के अपने स्तर पर पहुंच
गया. बीएसई
स्मॉल-कैप
सूचकांक सात
फरवरी को
अपने सर्वकालिक
उच्च स्तर
46,821.39 पर पहुंच गया, जबकि पिछले
साल 31 मार्च
को यह
52-सप्ताह के निचले स्तर 26,692.09 अंक
पर आ
गया था.
बीएसई सेंसेक्स
इस साल
सात मार्च
को 74,245.17 अंक के अपने ऐतिहासिक
हाई पर
पहुंच गया
था. स्वस्तिका
इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक
सुनील न्याति
ने कहा,
मौजूदा वित्त
वर्ष में
सेंसेक्स की
तुलना में
छोटी कंपनी
के शेयरों
का बेहतर
प्रदर्शन भारतीय
घरेलू बाजार
की गतिशील
प्रकृति और
निवेशकों को
प्रदान किए
जाने वाले
विविध अवसरों
को दर्शाता
है. बाजार
विश्लेषकों के अनुसार, छोटी कंपनियों
के शेयर
आमतौर पर
स्थानीय निवेशकों
द्वारा खरीदे
जाते हैं,
जबकि विदेशी
निवेशक बड़ी
कंपनियों के
शेयर पर
ध्यान केंद्रित
करते हैं.
वित्त वर्ष
2022-23 में बीएसई सेंसेक्स 423.01 अंक या
0.72 प्रतिशत चढ़ा था. हालांकि, बीएसई
स्मॉल-कैप
सूचकांक 1,258.64 अंक या
4.46 प्रतिशत गिरा था, जबकि मिडकैप
में 42.38 अंक या 0.17 प्रतिशत की
मामूली गिरावट
आई थी.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, दक्षिणी
केरल में
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई।जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान और
मुजफ्फराबाद में दो बार हल्की
बारिश और
बर्फबारी हुई।सिक्किम,
पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण मध्य
महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश में
1 या 2 स्थानों
पर हल्की
बारिश हुई।पश्चिम
मध्य प्रदेश
के अलग-अलग हिस्सों
में लू
की स्थिति
उत्पन्न हुई।अगले
24 घंटों के
दौरान मौसम
की संभावित
गतिविधि. जम्मू
कश्मीर, गिलगित
बाल्टिस्तान, लद्दाख और मुजफ्फराबाद में
हल्की से
मध्यम बारिश
और बर्फबारी
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
बर्फबारी हो
सकती है।हिमाचल
प्रदेश और
उत्तराखंड तथा सिक्किम और अरुणाचल
प्रदेश के
अलग-अलग
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
और बर्फबारी
संभव है।पंजाब
और उत्तरी
हरियाणा में
बिजली गिरने
और अलग-अलग जगहों
पर ओलावृष्टि
के साथ
हल्की से
मध्यम बारिश
संभव है।दक्षिणी
हरियाणा, दिल्ली,
उत्तरी राजस्थान,
उत्तर प्रदेश
के पश्चिमी
हिस्सों, सिक्किम
और पूर्वोत्तर
भारत में
हल्की बारिश
हो सकती
है।केरल और
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह के
दक्षिणी हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश संभव
है।30 मार्च
को मध्य
प्रदेश, उत्तर
प्रदेश, बिहार,
झारखंड और
छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश संभव
है।विदर्भ और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक
के कुछ
हिस्सों में
लू की
स्थिति संभव
है।
Kejriwal's wife launches
WhatsApp campaign to garner support for AAP leader
Tech can play big role in
agri, education, health: PM Modi in interaction with Bill Gates
Security tightened in
several parts of UP after Mukhtar Ansari's death
Hope that in India
'everyone's rights' are 'protected', people are able to vote in 'free &
fair' atmosphere: UN
Cong bats for women
reservation in govt jobs, says powerful women will change destiny of India
10 people killed after SUV
falls into gorge in J-K's Ramban
Venkatesh Iyer's fifty,
Narine's cameo carry KKR to seven-wicket win over RCB
CM Adityanath asks people
to cast their votes judiciously
INDIA parties stage protest
in Mumbai, call Kejriwal's arrest 'illegal', 'unjustified'
NIA announces Rs 10 lakh
reward each on two accused wanted in Rameshwaram Cafe blast case
Cong releases list of star
campaigners for 1st phase of LS polls in Rajasthan
UP court orders judicial
probe into Mukhtar Ansari's death
Have received fresh I-T
notices of over Rs 1,800 Cr, BJP indulging in tax terrorism: Cong
Kangana Ranaut launches
campaign with roadshow in Mandi, says development is BJP's main agenda
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें