एक सूर्य को खा रहा रोज ब्लैक होल
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी करेंगे
सुदर्शन सेतु
ब्रिज का
लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने बेट
द्वारका मंदिर
में की
पूजा-अर्चना
अमेरिका और ब्रिटेन
की सेना
ने हूती
विद्रोहियों के ठिकानों पर किया
हमला
गुजरात दौरे पर
पीएम मोदी,
50 हजार करोड़
से अधिक
की परियोजनाओं
का करेंगे
लोकार्पण-शिलान्यास
संदेशखाली का सच
बताने सुकांता
मजूमदार और
शुभेंदु अधिकारी
जेएनयू कैंपस
पहुंचे
पीएम मोदी आज
यूपी के
रायबरेली और
गुजरात के
कल्यााी में
AIIMS का उद्गघाटने
करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आज 'मन
की बात'
के जरिए
देश को
संबोधित करेंगे
गृहमंत्री अमित शाह
आज मध्य
प्रदेश दौरे
पर, चुनावी
तैयारियों का जायजा लेंगे
रूस-यूक्रेन युद्ध
के दो
साल पूरे,
राष्ट्रपति जेलेंस्की आज करेंगे प्रेस
कॉन्फ्रेंस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आज तमिलनाडु
में बीजेपी
की रैली
को संबोधित
करेंगे.
ब्लैक होल रोज
एक सूर्य
को खा
रहा है,
रोशनी इतनी
कि 12 अरब
प्रकाश वर्ष
दूर पृथ्वी
पर दिख
रही चमक.
ब्लैक होल
की भोजन
प्रक्रिया का यह उन्माद युगों
पहले ही
खत्म हो
चुका है,
क्योंकि आकाशगंगाओं
में चारों
ओर तैरने
वाली गैसें
ज्यादातर तारों
में बदल
गई हैं
और उन्होंने
अरबों वर्षों
में खुद
को एक
व्यवस्थित पैटर्न में स्थापित कर
लिया है।
ब्रह्माण्ड में इस समय
लाखों की
संख्या में
ब्लैकहोल (Black Hole) होंगे. लेकिन
कुछ ब्लैकहोल
खास हो
जाते हैं
क्योंकि वे
दूसरों से
बहुत ही
ज्यादा अलग
होते हैं
इसी तरह
का एक
ब्लैकहोल खगोलविदों
(Astronomers) ने हाल ही
में खोजा
है जो
कई मायनों
में दूसरों
से काफी
अलग है,
लेकिन इसकी
खास बात
यह बताई
जा रही
है कि
यह रोज
एक सूर्य
(Sun) को खा
जाता है.अंतरराष्ट्रीय खगोलविदों
की एक
टीम ने
अपने नए
शोध में
पाया है
कि J2157 नाम
का यह
ब्लैकहोल अब
तक के
ज्ञात ब्लैकहोल
में से
सबसे तेजी
से बढ़ने
वाला है.
इतना ही
नहीं यह
बहुत ज्यादा
बड़ा है
और बहुत
ज्यादा भूखा
भी. अध्ययन
के नतीजे
मंथली नोटिसेस
ऑफ द
रॉयल एस्ट्रोनॉमिकल
सोसाइटी में
प्रकाशित हुए
हैं.ऑस्ट्रेलियन
नेशनल यूनिवर्सिटी
के अगुआई
में हुए
इस शोध
में पाया
गया है
कि इस
ब्लैकहोल का
भार हमारे
सूर्य से
3.4 करोड़ गुना ज्यादा है और
यह एक
सूर्य के
बराबार भार
के आकाशीय
पिंडों को
अपने अंदर
रोज समेट
लेता है.
इस अध्ययन
के लेखकों
में से
एक डॉ
क्रिस्टोफर ओंकेन का कहना है
कि
इस ब्लैकहोल का वजह हमारी
गैलेक्सी मिल्की
वे के
केंद्र में
स्थित ब्लैकहोल
से 8 हजार
गुना ज्याद
बड़ा है.
यदि मिल्की
वे के
इस ब्लैकहोल
को इतना
बड़ा होना
है तो
उसे हमारी
गैलेक्सी के
तीन चौथाई
तारों को
निगलना होगा.J2157
पहली बार
साल 2018 में
इसी टीम
ने खोजा
था. डॉ
ओंकेन का
कहना है
कि शोधकर्ता
इस ब्लैकहोल
को उस
समय देख
रहे हैं
जब ब्रह्माण्ड
केवल 1.2 अरब
साल पुराना
था.
यह ब्लैकहोल शुरुआती समय के
ब्लैकहोल में
से सबसे
विशालकाय ब्लैकहोल
है. यह
समय हमारे
ब्रह्माण्ड की वर्तामान उम्र का
10 प्रतिशत समय है. वैज्ञानिकों के
लिए यह
भी शोध
का विषय
है कि
इतनी जल्दी
इतना विशालकाय
ब्लैकहोल कैसे
विकसित हो
गया.यूरोपीयन
साउदर्न ऑबजर्वेटरी
(ESO) के फ्याआन
बियान, जो
इस अध्ययन
का हिस्सा
भी हैं,
का कहना
है कि
कोई ब्लैकहोल
कितना कुछ
निगल सकता
है यह
इस पर
निर्भर करता
है कि
पहले से
उसका भार
कितना है.
इस लिए
जिस तेजी
से यह
पदार्थ निगल
रहा है
, उससे लगता
है कि
यह नया
रिकॉर्ड बनाने
की ओर
है.रिपोर्ट
के मुताबिक
अध्ययनकर्ताओं की टीम ने ESO के
वेरी लार्ज
टेलीस्कोप (VLT) के आंकड़ों का उपयोग
कर यह
सारी जानकारी
हासिल की.
यह ब्लैकहोल
होम 15A (Holm 15A) गैलेक्सी के
अंदर है
जो हमारी
पृथ्वी से
70 करोड़ प्रकाश
वर्ष दूर
स्थित है.डॉ ओंकेन
ने कहा,
“इतना विशाल
ब्लैकहोल मिलने
के बाद
हम इस
बात से
उत्साहित हैं
कि हम
उस गैलेक्सी
के बारे
में क्या
जान सकते
हैं जिसमें
यह पनप
रहा है.
क्या यह
गैलेक्सी ब्राह्माण्ड
की शुरुआत
के समय
की सबसे
विशालकाय गैलेक्सी
है या
ब्लैकहोल ने
अपने आसपास
की ज्यादा
ही वस्तुओं
को निगल
लिया था.
यह जानने
के लिए
हमें और
गहराई से
पड़ताल करनी
होगी.”
बंगाल में लोकसभा
चुनाव की
घोषणा से
पहले तैनात
होंगी केंद्रीय
बलों की
150 कंपनियां. शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने
और मतदाताओं
में विश्वास
जगाने के
लिए चुनाव
से काफी
पहले से
ही राज्य
के संवेदनशील
हिस्सों में
केंद्रीय बलों
की तैनाती
का निर्णय
लिया गया
है। बंगाल
के चुनावी
इतिहास में
यह पहली
बार है
जब चुनाव
की घोषणा
से पहले
ही केंद्रीय
बलों की
तैनाती होने
जा रही
है।
संदेशखाली में तनाव
के बीच
ममता बनर्जी
के दो
मंत्रियों ने किया दौरा, कुछ
इलाकों में
भड़का प्रदर्शन.संदेशखाली में
पिछले कई
दिनों से
टीएमसी नेता
शाहजहां शेख
पर महिलाओं
की ओर
से लगाए
गए गंभीर
आरोपों के
कारण तनाव
जारी है.
इस मुद्दे
पर टीएमसी
और बीजेपी
के बीच
संग्राम छिड़ा
हुआ है.
सोसाइटी में निर्माण
कार्य के
दौरान कंक्रीट
ऊपर ले
रही लिफ्ट
गिरी, एक
श्रमिक की
मौत. सूरजपुर
कोतवाली क्षेत्र
के जैतपुर
गांव के
पास मिगसन
सोसाइटी में
शुक्रवार रात
को निर्माण
कार्य के
दौरान कंक्रीट
ऊपर ले
रही लिफ्ट
मजदूर के
ऊपर गिर
गई। गंभीर
रूप से
घायल श्रमिक
को अस्पताल
ले जाया
गया। इलाज
के दौरान
उसकी मौत
हो गई।
FMCG: ब्रेड, मक्खन और
शहद से
लेकर मसाले
तक हो
सकते हैं
महंगे, एफएमसीजी
उत्पादों की
बढ़ सकती
हैं कीमतें.
डाबर ने
कहा कि
उसने खाद्य
उत्पादों की
कीमतों में
2.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी की
है। इमामी
इस साल
लगभग तीन
फीसदी तक
दाम बढ़ा
सकती है।
गोदरेज कंज्यूमर
के एक
अधिकारी ने
कहा कि
कमोडिटी की
कीमतें अब
थोड़ी ज्यादा
हैं।
पेंशन जारी न
करने पर
पंजाब-हरियाणा
हाईकोर्ट ने
केंद्र को
लगाई कड़ी
फटकार, हाईकोर्ट
ने कहा
कि इतने
साल बीतने
और हक
में फैसला
आने के
बावजूद लाभ
जारी नहीं
किया गया,
आप कितना
इंतजार करवाएंगे।
हाईकोर्ट ने
कहा कि
इतने साल
बीतने और
हक में
फैसला आने
के बावजूद
लाभ जारी
नहीं किया
गया, आप
कितना इंतजार
करवाएंगे। 24 साल से कानूनी लड़ाई
लड़ रहे
पूर्व सैनिक
के पक्ष
में फैसला
आने के
बावजूद पेंशन
लाभ जारी
न करने
पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट
ने केंद्र
सरकार को
कड़ी फटकार
लगाई है।
हाईकोर्ट ने
कहा कि
इतने साल
बीतने और
हक में
फैसला आने
के बावजूद
लाभ जारी
नहीं किया
गया, आप
कितना इंतजार
करवाएंगे। हाईकोर्ट ने स्पष्ट कर
दिया कि
अगली सुनवाई
तक आदेश
का पालन
नहीं हुआ
तो आईटीबीपी
के महानिदेशक
को खुद
कोर्ट में
हाजिर होना
पड़ेगा।
श्रीनगर में हुए
दुष्कर्म के
एक मामले
में कोर्ट
मार्शल प्रक्रिया
पूरी की
गई थी
और याची
जयपाल गुलेरिया
(मूल रूप
से हिमाचल
के मंडी
से) को
दोषी करार
देकर सजा
सुनाई गई
थी। सजा
कम होने
की वजह
से बाद
में दोबारा
कोर्ट मार्शल
हुआ और
उसे बर्खास्त
कर दिया
गया। हाईकोर्ट
ने यह
दिया था
आदेश...2000 में इस कार्रवाई के
खिलाफ हाईकोर्ट
में याचिका
दाखिल की
गई थी।
हाईकोर्ट ने
2013 में दोहरे
कोर्ट मार्शल
को गैर
कानूनी करार
दे दिया
था, लेकिन
याचिकाकर्ता के 13 साल ड्यूटी से
दूर रहने
के चलते
दोबारा सेवा
में लेने
का आदेश
नहीं दिया
था। इसके
बाद याचिकाकर्ता
ने पेंशन
व अन्य
लाभ जारी
करने की
मांग की
थी। हाईकोर्ट
की सिंगल
बेंच ने
याची के
हक में
फैसला सुनाया
तो केंद्र
सरकार ने
खंडपीठ में
अपील दाखिल
कर दी।
खंडपीठ ने
जनवरी 2024 को अपील खारिज कर
याची को
पेंशन व
अन्य लाभ
का पात्र
माना था।
उपराज्यपाल ने दिल्ली
सरकार को
सदन में
जल्द बजट
पेश करने
को कहा,
केजरीवाल को
लिखा पत्र.
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली
सरकार को
जल्द सदन
के पटल
पर बजट
रखने को
कहा है।
इसे लेकर
उन्होंने मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल
को पत्र
लिखकर कहा
है कि
19 फरवरी को
ही राष्ट्रपति
ने बजट
को मंजूरी
दे दी
थी।
आज कोई भी
हमारी पसंद
पर मनमर्जी
से नहीं
कर सकता
वीटो, क्वाड
थिंक टैंक
फोरम में
बोले विदेश
मंत्री. रायसीना
संवाद के
इतर ‘क्वाड
थिंक टैंक
फोरम’ में
जयशंकर ने
कहा कि
क्वाड पूरी
दुनिया के
हित में
है। क्वाड
का गठन
वैश्विक व्यवस्था
में बदलाव
से प्रेरित
है जो
समान विचारधारा
वाले देशों
के बीच
ज्यादा से
ज्यादा समन्वय
को प्रेरित
करता है।
पिछले 24 घंटों के
दौरान देश
भर में
हुई मौसमी
हलचल.अरुणाचल
प्रदेश, मणिपुर
और सिक्किम
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।तटीय
ओडिशा और
पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश
हुई।अरुणाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख,
गिलगित बाल्टिस्तान,
मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में
अलग-अलग
स्थानों पर
हल्की बर्फबारी
हुई। अगले
24 घंटों के
दौरान सिक्किम
और अरुणाचल
प्रदेश में
हल्की से
मध्यम बारिश
और बर्फबारी
संभव है।जम्मू
कश्मीर, लद्दाख,
गिलगित बाल्टिस्तान,
मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में
अलग-अलग
स्थानों पर
हल्की बारिश
संभव है।
पूर्वी असम,
बिहार, पश्चिम
बंगाल, झारखंड,
ओडिशा, तटीय
आंध्र प्रदेश
और दक्षिणी
छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश संभव
है।24 घंटों
के बाद
मराठवाड़ा, विदर्भ और तेलंगाना के
कुछ हिस्सों
में भी
बारिश की
गतिविधियां शुरू हो सकती हैं।
Ahmed Patel’s family has a message for Kejriwal as Bharuch
goes to AAP quota; apologises to Congress workers
Narendra Modi in Varanasi slammed Rahul Gandhi’s ‘nashedi’
comment on UP youth. Rahul Gandhi said PM Modi was misleading them.
Gemini not always reliable in responding to prompts: Google
after chatbot’s response on PM Narendra Modi
Policeman Injured, Tear Gas Shells Fired As Cops, Farmers
Clash In Haryana
‘Muslims will follow Shariat’: Samajwadi Party MP’s response
after Himanta Sarma’s law repeal move
Congress’s Adhir Chowdhury ‘biggest obstacle’ in seat talks:
Trinamool sources
International World News Headlines in English – 25 February
2024
Iran conducts military strikes inside Pakistan once again;
kill senior Jaish-al-Adl commander
US shoots three Houthi drones, hours after warning of
environmental disaster from cargo ship hit by rebels
War-torn Ukraine, depicted vividly in satellite images, tells
a tale of widespread destruction inflicted by Russia’s relentless bombing
campaign.
After EU, US slaps Russia with 500 new sanctions over
Ukraine invasion and Navalny’s death
University of Georgia cancels classes after woman found dead
on campus
Hamas slams Netanyahu’s post-war Gaza plan amid doubts and
contradictions
Crucial to redefine success in education beyond exam score:
DPS Gurgaon pro-VC
Applications for free education in Class 1 under RTE to be
accepted from March 5
Himachal govt to collaborate with foreign institutes:
Education minister
‘Unfinished 5T school inaugurated in haste’ hampers quality
education in Odisha
J&K girls breaking barriers in STEM education: LG
Efficiency unleashed: Transforming teacher tasks in
education 4.0
Vanderbilt, Metro Nashville Historical Commission spotlight
legacy of North Nashville’s Washington Junior High
Seton Hall History Professor Receives Top Honors From New
Jersey Historical Commission
Democracies should not withdraw from the historical process
of protecting all the values that have shaped our modern world – address by the
President of Ukraine
Delray Beach Historical Society looks at segregation in
sports in the 1950s and ’60s
Sports News Headlines in English for 25 February 2024
Joe Root plays under Ben Stokes and McCullum’s instructions
is a misconception: Mike Atherton
Sachin Tendulkar meets Jammu and Kashmir para cricketer Amir
Lone, gifts him a bat
Cricket Beyond The Boundary: Personal Triumphs and the
Anticipation of Women’s Premier League Season 2
‘Smriti Mandhana in confident space with her cricket…’: RCB
coach Luke Williams
Jasprit Bumrah’s golden advice helped Akash Deep stun
England’s top-order on India debut in Ranchi
Conway remains a doubt for opening Test, Ravindra
progressing well but unlikely to be risked in third T20I
Hockey Pro League(Men)Will fight till the very end,’ says
Asserts Goalkeeper Krishan Pathak
Zampa leads the way as bowlers seal T20I series win for
Australia
SRK teaches Australian cricketer Meg Lanning his signature
step
Business News Headlines in English for 25 February 2024
Singh-Pitti consortium unveils Rs 1,600 crore rescue plan to
revive Go First
ZEEL board forms advisory panel to curb investor wealth
erosion
Trai recommends mobile network providers display names of
callers
McDonald’s Responds After Maharashtra Food Administration
Accuses It Of Using Fake Cheese
Sensex inches closer to record high; these smallcaps rise
upto 32%
Delhi HC warns Oppo of sales ban on failure to pay royalty
to InterDigital
Byju’s investors vote to oust Raveendran, recast board
RBI announces additional steps to aid Paytm UPI handling
Science Technology News Headlines in English for 25 February
2024
Elon Musk criticises Google for running ‘racist,
anti-civilisational programming’ with its AI
‘Gmail is here to stay,’ reacts Google, dispelling false
rumours of email service’s shutdown
WhatsApp to soon allow users to opt for HD as default media
upload quality
US spacecraft on the moon ‘caught a foot’ and tipped on to
side, says Nasa
‘Quantum gravity’ could help unite quantum mechanics with
general relativity at last
Weather update: IMD issues snowfall alert in these states
for next 5 days
Kolkata weather forecast and traffic alert for Saturday,
February 24
Unseasonal Rain to Lash West Bengal, Odisha, Jharkhand,
Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Vidharbha from Feb 23-27
Delhi Weather Update: National Capital records minimum
temperature of 8.7°C
IMD Weather Update Today: Heavy Rainfall & Snowfall Alert
in North India Including Delhi-NCR, UP, Himachal, Odisha
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें