SC ने जातिगत सर्वेक्षण सार्वजनिक करने का दिया आदेश

 

पीएम मोदी आज लक्षद्वीप पहुचेंगे, कई विकास परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत

PM विश्वकर्मा योजना लागू करने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश बना जम्मू-कश्मीर

अडानी-हिंडनबर्ग केस में सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

अफगानिस्तान में 30 मिनट में दो बार लगे भूकंप के झटके

अफगानिस्तान में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई तीव्रता

हैदराबाद: CMR शॉपिंग मॉल की बिल्डिंग में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

ट्रक चालकों की हड़ताल के बीच चंडीगढ़ में पेट्रोल पंपों पर ईंधन की बिक्री पर अस्थायी प्रतिबंध

असम: भीषण हादसा हादसे में 14 लोगों की मौत, बस और ट्रक की भिड़ंत

गोगामेड़ी हत्याकांड: राजस्थान और हरियाणा में 31 ठिकानों पर NIA की छापेमारी

घुसपैठ में कमी आने के बाद मैक्सिको बॉर्डर फिर से खोल देगा अमेरिका

लाल सागर को लेकर आज हो सकती है UNSC की बैठक: UN फ्रांसीसी दूत

लोकसभा से सस्पेंशन के खिलाफ TMC नेता महुआ की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई.

हरियाणा राजस्थान में NIA की रेड: टीम ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में 31 जगहों पर की छापेमारी

ED: झारखंड में ईडी की कार्रवाई, CM सोरेन के मीडिया सलाहकार समेत JMM नेताओं के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी. ईडी की एक टीम सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के यहां भी पहुंची है। अभिषेक प्रसाद के घर के साथ ईडी की टीमें 12 अलग-अलग जगहों पर रेड कर रही है। झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने सुबह-सुबह कई जगहों पर छापेमारी की। बताया गया है कि ईडी ने अवैध खनन मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेताओं के करीबियों के ठिकानों पर छापे मारे हैं। ईडी की एक टीम सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के यहां भी पहुंची है। अभिषेक प्रसाद के घर के साथ ईडी की टीमें 12 अलग-अलग जगहों पर रेड कर रही है। इसके अलावा साहेबगंज के डिप्टी कमिश्नर के आवास पर भी छापेमारी की गई।

सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई ने महुआमोइत्रा पर अपने पूर्व प्रेमी की निगरानी कराने का आरोप लगाया है। इस मामले में उन्होंने 29 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद को एक चिट्ठी भी लिखी। पश्चिम बंगाल की सांसद महुआ मोइत्रा संसद में सवाल के बदले पैसे लेने के मामले में अपनी सदस्यता गंवाने के बाद अब एक नए विवाद में फंसती दिख रही है। दरअसल, जिस व्यक्ति ने सांसद मोइत्रा पर सवाल के बदले पैसे लेने का आरोप लगाए थे, उसी ने इस बार महुआ मोइत्रा पर बंगाल पुलिस की मदद से अवैध निगरानी करवाने का आरोप लगाया है।सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई ने महुआमोइत्रा पर अपने पूर्व प्रेमी की निगरानी कराने का आरोप लगाया है। 29 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद को एक चिट्ठी लिखी। उन्होंने बताया कि टीएमसी नेता अपने पूर्व प्रेमी को उनके फोन नंबर के जरिए ट्रैक कर रही है। साथ ही वह बंगाल पुलिस के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों की मदद से कॉल डिटेल रिकॉर्ड भी प्राप्त कर रही है। देहाद्राई ने अपने आरोप पत्र में कहा कि महुआ मोइत्रा 2019 में सुहान मुखर्जी नाम के एक व्यक्ति को ट्रैक कर रही थी। उन्होंने कहा, महुआ ने मुझे मौखिक और लिखित रूप से बताया था कि वह अपने पूर्व प्रेमी को ट्रैक कर रही थी, क्योंकि उसे उस पर एक जर्मन महिला के साथ संबंधऱखने का शक था। सुप्रीम कोर्ट के वकील ने अपनी चिट्ठी में कुछ चैट के स्क्रीनशॉट भी लगाए हैं। देहाद्राई के आरोपपत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए बंगाल की सांसद ने कहा , मैं गृह मंत्रालय से आग्रह करती हूं कि भारत के सभी एक्स बॉयफ्रेंड्स की शिकायतों की जांच के लिए विशेष सीबीआई निदेशक नियुक्त किया जाए। हालांकि, कुछ ही घंटों बाद महुआ ने यह पोस्ट डिलीट कर दिया था।

विदेश मंत्री जयशंकर ने हाल ही में चीन और भारत के बीच के रिश्तों के बारे में बात की थी। इस दौरान उन्होंने पंडित नेहरू की चीन नीति को कोसा था। इस पर जयराम रमेश ने विदेश मंत्री पर जमकर हमला बोला। विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की चीन नीति की आलोचना करने पर कांग्रेस भड़क उठी है। उसने जयशंकर पर कई बड़े आरोप लगाए। साथ ही कहा कि वह मौजूदा प्रधानमंत्री से लाभ लेने के लिए नेहरू को कोस रहे हैं। गौरतलब है, विदेश मंत्री जयशंकर ने हाल ही में न्यूज एजेंसी को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने चीन और भारत के बीच के रिश्तों के बारे में बात की थी। इस दौरान जयशंकर ने पंडित नेहरू की चीन नीति को कोसा था। इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने विदेश मंत्री पर जमकर हमला बोला। जयराम रमेश ने मंगलवार को विदेश मंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, 'मैं हर बार जब भी विदेश मंत्री के नेहरू पर दिए गए बयानों को पढ़ता हूं, तो मुझे सिर्फ इतना याद आता है कि वह अपनी अच्छी पोस्टिंग के लिए नेहरूवादियों के आसपास कितनी परिक्रमा करते थे।'रमेश ने आगे कहा, 'मैं समझ सकता हूं कि उन्हें प्रधानमंत्री के साथ खुद को और अधिक जोड़ने के लिए नेहरू को कोसना पड़ता है। लेकिन ऐसा करने के लिए उन्होंने अपनी बौद्धिक ईमानदारी और निष्पक्षता खो दिया है। मुझे पता था कि वह उन लोगों के सामने झुक जाएंगे। लेकिन अब वह उनके इशारों पर चल रहे हैं। यह बहुत दुख की बात है कि ईमानदारी रखने वाले लोग उल्लंघन कर रहे हैं।'भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की चीन नीति की आलोचना की थी। एक इंटरव्यू में विदेश मंत्री ने कहा था कि चीन नीति से जुड़ी पहले की बातों को समझना आज बेहद मुश्किल है। पंचशील समझौता भी इसका उदाहरण है। उन्होंने कहा था कि चीन से रिश्ते हकीकत के आधार पर होने चाहिए और उन्होंने पंडित नेहरू के चीन से लगाव पर भी सवाल उठाए थे। न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में विदेश मंत्री एस जयशंकर से पूछा गया कि क्या भारत हमेशा माइंड गेम में चीन से हारा है? इस पर विदेश मंत्री ने कहा था कि 'मुझे ऐसा नहीं लगता कि हम हमेशा हारे हैं लेकिन पूर्व में ऐसी कई घटनाएं हुईं, जिन्हें आज समझना बहुत मुश्किल है। पंचशील समझौता भी इसका उदाहरण है। हम सदियों पुरानी सभ्यताएं हैं और जब हम एक दूसरे से रिश्तें आगे बढ़ाएं तो इस बात का भी ख्याल रखा जाना चाहिए।'देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू की चीन नीति की आलोचना करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि 'उदाहरण के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सीट को ही लें तो मैं ये नहीं कह रहा कि हमें उस वक्त सीट ले लेनी चाहिए थी, यह एक अलग बहस का विषय है, लेकिन ये कहना कि पहले चीन को यह सीट लेने दी जाए, चीन के हित पहले आने चाहिए, यह एक अजीब बयान था।'जयशंकर ने कहा था, 'हमारी पूर्व की चीन नीति आदर्शवाद पर आधारित और यथार्थवाद से परे रही। चीन के साथ हमारे संबंध यथार्थवाद के आधार पर होने चाहिए। मुझे लगता है कि सरदार पटेल भी चीन से यथार्थवाद के आधार पर संबंधों के पक्षधर थे और पीएम नरेंद्र मोदी का भी ऐसा ही मानना है।'विदेश मंत्री ने चीन को लेकर पीएम मोदी की नीति की तारीफ की थी और कहा कि पीएम मोदी चीन को लेकर व्यवहारिक दृष्टिकोण रखते हैं।

गाजा में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 22 हजार हो गई है। इस बीच इजरायल-लेबनान सीमा पर लड़ाई तेज हुई है और लाल सागर में ईरानी युद्धपोत का प्रवेश हुआ है। गाजा सिटी के अल-मीना, शेख रदवान और तेल अल-हावा इलाकों में टैंक हटाए गए हैं। लेकिन मध्य गाजा में अल-बुरेज, नुसीरत और मेघाजी में बड़ी संख्या में हवाई हमले हुए हैं।

फलस्तीनियों को गाजा के बाहर बसाने के इस्राइली मंत्री के बयान का अमेरिका ने किया विरोध, दी ये नसीहतविदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा या कि अमेरिका ने इस्राइली मंत्री बेजालेल स्मॉटरिच और इतामार बेनग्वीर के फलस्तीन के नागरिकों को गाजा के बाहर पुनर्स्थापित करने का बयान भड़काऊ और गैरजिम्मेदराना है।

यूके ने बंद किया स्पाउस वीजा: अब जीवनसाथी साथ नहीं ले जा सकेंगे विद्यार्थी, कांट्रैक्ट मैरिज पर लगेगी लगाम.ब्रिटेन में 2020 में 48,639 भारतीय छात्र पहुंचे थे। 2021 में 55903 2022 में यह संख्या 200978 तक जा पहुंची और 2023 तक यह आंकड़ा तीन लाख पार कर गया। इसमें 85 प्रतिशत विद्यार्थी शादीशुदा थे, जिनका मकसद किसी तरह ब्रिटेन पहुंचना था। भारतीय हॉस्पिटेलिटी इंडस्ट्री में कम पगार पर काम करने लगे। इससे यूके में राइट टू वर्क पर असर पड़ने लगा था।   

बिहार सरकार को SC ने जातिगत सर्वेक्षण के आकंड़ें को सार्वजनिक करने का दिया आदेश।

पटना HC के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 29 जनवरी को सुनवाई तय।

दिल्ली। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने जाति सर्वेक्षण कराया है। इसके आंकड़े और विवरण सार्वजनिक करने की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश सुनाया है। अदालत ने कहा कि सरकार को जाति के आधार पर कराए गए सर्वे का विवरण सार्वजनिक करना होगा। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने 2 अगस्त 2023 के पटना उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 29 जनवरी को सुनवाई तय की, जिसमें जाति-आधारित सर्वेक्षण करने के बिहार सरकार के फैसले को बरकरार रखा गया था।सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार से कहा कि, जाति सर्वेक्षण डेटा ब्रेकअप को सार्वजनिक डोमेन में रखा जाए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा वह बिहार जाति सर्वेक्षण में डेटा के टूटने को जनता के लिए उपलब्ध नहीं कराए जाने को लेकर चिंतित है, क्योंकि अगर कोई निकाले गए किसी विशेष निष्कर्ष को चुनौती देने को तैयार है तो उसे वह डेटा प्राप्त करने में सक्षम होना चाहिए। वहीं, याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि, सर्वे का डेटा प्रकाशित हो चुका है, उस आधार पर आरक्षण 50 से बढ़ाकर करीब 70% तक कर दिया गया है, इसको लेकर पटना हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की कि सर्वे के डेटा का वर्गीकरण करके ये डेटा आम जनता को उपलब्ध कराया जाना चाहिए। सर्वे के बजाए हमारी चिंता इस बात को लेकर ज़्यादा है।सुनवाई के दौरान केंद्र की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि बिहार सरकार ने जातिगत सर्वे किया है, इसे जनगणना नहीं कहा जा सकता। इससे पहले केन्द्र सरकार कोर्ट में दाखिल जवाब में कह चुकी है कि जनगणना जैसी प्रकिया को अंजाम देने का अधिकार सिर्फ केन्द्र को ही है।

देश में कोरोना के नए सब-वैरिएंट JN.1 से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 263 हो गई है। इसमें से करीब आधे केस अकेले केरल (133) में ही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना के नए वैरिएंट का संक्रमण 10 राज्यों तक पहुंच गया है। इनमें केरल के अलावा गोवा, गुजरात, दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु), तेलंगाना और ओडिशा शामिल हैं।

जम्मू-कश्मीर में आज सुबह 11.33 बजे 3.9 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की गहराई में जमीन में पांच किमी अंदर दर्ज की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान की बात सामने नहीं आई है, स्थिति सामान्य है।

महिला सरकारी कर्मचारी अब अपने एक बच्चे या बच्चों को पारिवारिक पेंशन के लिए नामित कर सकती हैं। केंद्र सरकार ने आज यह जानकारी दी। सरकार की ओर से बताया गया है कि वैवाहिक विवाद के मामलों में महिला कर्मचारियों को अब अपने एक बच्चे या बच्चों को पारिवारिक पेंशन के लिए नामित करने की सुविधा दी गई है।

इलेक्टोरल बॉन्ड की 30वीं किश्त को सरकार ने मंजूरी दे दी है। आज से 11 जनवरी तक इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे जा सकते हैं। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को इसकी सूचना जारी की थी। चुनावी बांड, जारी होने की तारीख से 15 दिन के लिए वैध होंगे। इस समय सीमा के खत्म होने के बाद बॉन्ड जमा किया जाएगा तो किसी भी राजनीतिक दल को कोई पेमेंट नहीं होगी।

जापान में टोक्यो के हानेडा एयरपोर्ट के रनवे पर आज दो विमान आपस में टकरा गए, जिससे जापान एयरलाइंस के यात्री विमान में भीषण आग लग गई। इस दौरान यात्री विमान आग का गोल बनकर रनवे पर दौड़ता रहा। इसमें 379 यात्री सवार थे, जिन्होंने जलते विमान से कूदकर अपनी जान बचाई।

सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से जुड़े कानून के खिलाफ याचिका दायर की गई है। इसमें कोर्ट से केंद्र सरकार को मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए निष्पक्ष और स्वतंत्र चयन समिति के गठन का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। जनहित याचिका (पीआईएल) में कहा गया है कि केंद्र सरकार को चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति में पूरी तरह पारदर्शिता बरतनी चाहिए।

पीएम मोदी मंगलवार से दो दिवसीय दक्षिण दौरे पर तिरुचिरापल्ली पहुंचे। दौरे के तहत पीएम मोदी तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में भारतीदासन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। इसके साथ उन्होंने तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया।

कनाडा की राजनीति में खालिस्तानी शामिल। दोनों देशों के बिगड़ते रिश्ते को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर की दो टूक। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि भारत और कनाडा के रिश्तों में सबसे बड़ा रोड़ा खालिस्तानी विचारधार है। कनाडा की राजनीति में खालिस्तानियों का सीधे तौर पर हस्तक्षेप हैं। मुझे लगता है कि यही एक कारण हैं, जो दोनों देशों के संबंधों को नुकसान पहुंचा रहा हैं। यह स्थिति भारत और कनाडा दोनों के लिए खतरा हैं।

यूपी के बदायूं में सनसनीखेज वारदात। बिल्सी थाना इलाके के गांव परौली में सुबह साढ़े चार बजे प्रेमी के घर तैयार होकर गई बेटी को उसके पिता ने फावड़े से काट डाला। बचाव में आए प्रेमी को भी पिता ने मार डाला। बाप ने प्रेमी के घर के दरवाजे पर वारदात को अंजाम दिया और खुद फावड़ा लेकर थाने में सरेंडर हो गया।

मणिपुर में नए साल के पहले ही दिन एक बार फिर हिंसा हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक थौबल के लेंगोल पहाड़ी इलाके में सोमवार शाम को 4 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 11 लोग घायल हुए हैं। घटना से आक्रोशित लोगों ने तीन कारों को आग के हवाले कर दिया। ताजा हिंसा के बाद पांच जिलों थौबल, इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, काकचिंग और बिष्णुपुर जिलों में फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया है। मारे गए लोग पंगाल (मुस्लिम) बताए गए हैं। घटना के बाद इलाके में तनाव है। मामला फिरौती से जुड़ा बताया जा रहा है। उपद्रवियों का एक समूह हथियारों के साथ जबरन वसूली के लिए आया था।

कर्नाटक के प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज की बनाई गई राम लला की मूर्ति अयोध्या के भव्य राम मंदिर की शोभा बढ़ाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने लिखा कि मैसुरु के मूर्तिकार अरुण योगीराज की बनाई गई भगवान राम की मूर्ति को अयोध्या के भव्य श्रीराम मंदिर में स्थापना के लिए चुना गया है। इससे प्रदेश के सभी राम भक्तों का गौरव और खुशी दोगुनी हो गई है।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी कि जनवरी में देश के मध्य हिस्सों में शीतलहर के बारे में चेतावनी दी और अगले तीन दिनों तक उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में घने कोहरे की आशंका जताई। वाराणसी में साल की पहली बारिश से बढ़ी ठंड-कंपकंपाए लोग, तेजी से लुढ़का पारा. वाराणसी के रामनगर, बाबतपुर क्षेत्र और राजातालाब समेत कई इलाकों में गरज बरस के साथ बारिश हुई। बूंदाबांदी -बूंदाबांदी और ठंडी हवा से लोग कंपकंपाए। बारिश से तापमान लुढ़का। MP शिवपुरी जिले में इस समय कड़ाके की ठंड देखी जा रही है। मंगलवार को हालत यह रही कि दिनभर सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए। चारों तरफ कोहरा छाया रहा। कोहरा के कारण पूरा जिला शीतलहर की चपेट में है। ठंड के कारण इससे बचाव के लिए लोग दिनभर अलाव जलाते हुए नजर आए।



India saw a 22% increase in Covid-19 cases as JN.1 variant cases continued to rise.

Gujarat set the Guinness Record for mass Surya Namaskar involving 4,000 participants across 108 locations.

Four Manipur police commandos and a BSF jawan were injured in militant attacks in Moreh. CM Biren Singh suspected “foreign mercenaris” hand in the attack.

Mysuru sculptor Arun Yogiraj’s Ram Lalla Idol was selected for Ayodhya Ram Mandir.

PM Modi dedicated development projects worth over ₹20000 crore in Tamil Nadu and inaugurated the Trichy airport terminal.

The nationwide transportation strike by truckers entered its second day with vehicles lined up outside petrol pumps, affecting fuel supply in several cities in the country. The truckers protested against stringent jail and fines under the newly launched Bharatiya Nyay Sanhita (BNS) for hit-and-run cases.

Five crew members were killed after two aircraft collided at Tokyo airport. All 378 passengers onboard were evacuated.

Felix Tshisekedi was named the President of the Democratic Republic of Congo (DRC) after winning 73% of the vote in his second term.

The BRICS group will double its members in 2024 after the addition of Saudi Arabia, Iran, UAE, Egypt and Ethiopia.

48 people died, and several were missing or trapped after 155 earthquakes hit Japan in a day. A Tsunami warning was issued.

South Korean opposition leader Lee Jae-Myung was brutally stabbed on camera in fresh political violence.

Bill Clinton was named 50 times in Jeffrey Epstein sex trafficking probe report.

India prepared for the second test against South Africa, set to begin on January 3, after sustaining a big defeat in the first test match.

Novak Djokovic secured victory for Serbia in the United Cup despite battling wrist issues.

David Warner announced his retirement from ODI cricket but remained hopeful to play in the 2025 Champions Trophy.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या