अकेले नहीं खा रहा, ऊपर तक बंटेगा
अयोध्या: आज सरयू जल से धोया
जाएगा रामलला का सिंहासन
22 जनवरी को उत्तर प्रदेश सरकार
ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया
गोवा में 22 जनवरी को शाम चार
बजे तक जुआघर बंद रहेंगे
22 जनवरी को अयोध्या को 10 लाख
दीयों से रोशन करेगी योगी सरकार
AIIMS और राम मनोहर लोहिया अस्पताल
की ओपीडी में भी 22 जनवरी को रहेगा हाफ डे
22 जनवरी को लखनऊ में पिक्चर
गैलरी और छोटा इमामबड़ा जैसे कई पर्यटन स्थल रहेंगे बंद
पीएम मोदी धनुषकोडी के लिए रवाना,
श्री कोठंडारामा स्वामी मंदिर में करेंगे दर्शन और पूजन
ईरान समर्थित आतंकियों ने इराक
के अल असद एयरबेस पर किया हमला, कई अमेरिकी सैनिक घायल
दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर जीरो
विजिबिलिटी, उड़ानें प्रभावित होने की आशंका
नोएडा: मेंहदी हसन को चाकू मारकर
मोटरसाइकल से घसीटने वाले दोनों आरोपी एनकाउंटर में घायल
भारत आएंगे संयुक्त राष्ट्र महासभा
के अध्यक्ष, विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ करेंगे बैठक
कोहरे का ट्रेनों पर असर, 21
जनवरी को दिल्ली आने वाली 11 ट्रेनें चल रही हैं लेट
गुजरात में राम धुन समारोह आयोजित
करेगी AAP
असम में राहुल की न्याय यात्रा
में शामिल होंगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
इजारयल: PM नेतन्याहू के विरोध
में तेल अवीव में जुटे हजारों प्रदर्शनकारी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे
भारतीय विशिष्ट
पहचान प्राधिकरण
(UIDAI) ने आधार को लेकर एक
नया नोटिफिकेशन
जारी किया
है. जिसमें
आधार अपडेट
करने पर
आपको अब
नया फॉर्म
भरना होगा.
उन चीजों
को भी
ऑनलाइन करेक्शन
में शामिल
किया जा
रहा है,
जिन्हें पहले
सेंटर पर
जाकर अपडेट
करना होता
था. अब
लगभग सभी
करेक्शन ऑनलाइन
अपडेट हो
सकते हैं.
यानी अब
हर काम
के लिए
आपको आधार
सेंटर भागने
की जरूरत
नहीं पड़ेगी.
नए आधार
कार्ड बनाने
और आधार
में अपडेट
के लिए
पुराने फॉर्म
को नए
फॉर्म से
बदला गया
है, इस
नए फॉर्म
में आपको
कुछ और
विकल्प भी
दिए जाएंगे.
18 साल से
ऊपर का
कोई भी
व्यक्ति फॉर्म-1
को भर
सकता है.
इसमें अलग-अलग कैटेगरी
आपको दिखेगी,
आपको जिस
चीज में
करेक्शन या
अपडेट करना
है उसमें
कर सकते
हैं. विदेश
में रहने
वाले भारतीयों
यानी NRI's के लिए भी फॉर्म-2
और फॉर्म-3
जारी किया
गया है.
फॉर्म-2 के
तहत वो
लोग आएंगे,
जिनके पास
भारत के
बाहर के
पते का
प्रमाण पत्र
है. भारतीय
पते वाले
लोग फॉर्म-3
का इस्तेमाल
कर सकते
हैं. इसी
तरह अलग-अलग कैटेगरी
के लिए
अलग फॉर्म
जारी किए
गए हैं.
Ujjain: विक्रम विश्वविद्यालय में
रामायण युग
पर रिसर्च,
धनुषकोड़ी जाकर रामसेतु के पत्थरों
पर शोध
करेगी टीम.राम नाम
लिखे पत्थरों
पर शोध
के बाद
तैयार कृत्रिम
पत्थर से
बिल्डिंग और
पुल-पुलिया
बनाए जा
सकेंगे। भूकंप
वाले क्षेत्रों
में घरों
के निर्माण
में काम
आएगा, लैब
में तैयार
कृत्रिम मटेरियल।
मसूरी में पुलिस
की मुठभेड़,
होटल में
छुपे बदमाश
ने बाहर
निकलते ही
दरोगा के
पेट में
मारी गोली.मसूरी में
हुई पुलिस
की मुठभेड़
में एक
गोली मालदेवता
पुलिस चौकी
इंचार्ज के
पेट में
लग गई।
वहीं बदमाश
के पैर
में भी
गोली लगी
है। पानीपत
हरियाणा का
रहने वाले
आरोपी ने
सितंबर में
अपने पिता
की भी
हत्या कर
दी थी
और अब
पत्नी पर
गोली चलाई।
प्रधानमंत्री वीरता पुरस्कार:
दिल्ली में
बच्चों को
किया गया
सम्मानित, सुहानी बोलीं- यह आत्मनिर्भर
भारत की
उम्मी. दिल्ली
में बच्चों
को प्रधानमंत्री
वीरता पुरस्कार
दिया गया। पुरस्कार
पाने
के बाद बच्चों के चेहर
पर खुशी
देखने को
मिली। दिल्ली
की सुहानी
ने कहा
कि उनकी
यह खोज
आत्मनिर्भर भारत की उम्मीद की
जीत है,
जिसमें हर
कोई अपना
योगदान सुनिश्चित
करना चाहता
है।
Noida में दिल दहलाने
वाली वारदात:
चाकू से
गोदा... फिर
बाइक से
बांधकर घसीटा,
युवक के
साथ बर्बरता
का वीडियो.
दिल्ली से
सटे नोएडा
से दिल
दहला देने
वाली वारदात
सामने आई
है। यहां
दो बदमाशों
ने युवक
को चाकू
से गोद
डाला। इसके
बाद उसे
बाइक से
बांधकर घसीटा।
युवक के
साथ हुई
बर्बरता का
वीडियो सामने
आया है।
युवक की
इलाज के
दौरान मौत
हो गई।
USA: 'भारत-अमेरिका संबंध
पूरी दुनिया
के लिए
फायदेमंद', भारतीयों से बोले राजदूत
संधू- अपनी
जड़ों से
जुड़े रहें.
तरणजीत सिंह
संधू ने
कहा कि
'अमेरिका में
रहने वाले
भारतीय मूल
के लोगों
की दोनों
देशों के
संबंधों को
मजबूत करने
में अहम
भूमिका है।'
उन्होंने भारतीय
समुदाय से
अपील की
कि 'वह
अपनी जड़ों
से जुड़े
रहें और
अपने बच्चों
को भी
भारत से
जोड़े रखें।'
प्राण प्रतिष्ठा समारोह:
बरेली में
रामलला के
स्वागत में
दीपों से
रोशन होगा
रामगंगा तट,
आतिशबाजी से
आसमान. श्रीरामलला
की मूर्ति
की प्राण
प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में
बरेली के
रामगंगा तट
पर रविवार
शाम महाआरती
होगी। इसमें
बड़ी तादाद
में लोग
शामिल होंगे।
फूल बरसाकर मुस्लिम
समाज ने
किया कलश
यात्रा का
स्वागत, प्राण
प्रतिष्ठा के अवसर पर एकता
की मिसाल.
जिले के
महुआ में
आज 11000 कलश
की शोभायात्रा
के दौरान
लोगों ने
हिंदू-मुस्लिम
एकता की
मिसाल पेश
की। राम
मंदिर प्राण
प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई
शोभायात्रा पर मुस्लिम समाज पुष्प
वर्षा कर
यात्रा का
स्वागत किया।
और पढ़ें
'एक करोड़ दो, अकेले नहीं खा
रहा, ऊपर तक बंटेगा'.जेल भेजने की धमकी
देकर CGST अफसरों मांगी रिश्वत, 2.35 करोड़
रुपये वसूले.
उद्यमी अरुण
कुमार सोम
ने सीजीएसटी
के गुरुग्राम
स्थित डीजीजीआई
ऑफिस के
पांच अधिकारियों
के खिलाफ
शिकायत दर्ज
कराई है।
आरोप है
कि अधिकारियों
ने जेल
भेजने की
धमकी देकर
उनसे 2.35 करोड़ रुपये की रिश्वत
ली।बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र के
निवासी उद्यमी
अरुण कुमार
सोम ने
सीजीएसटी के
गुरुग्राम स्थित डीजीजीआई ऑफिस के
पांच अधिकारियों
के खिलाफ
कविनगर थाने
में नामजद
रिपोर्ट दर्ज
कराई गई
है। उनका
आरोप है
कि उनकी
फैक्टरी पर
डाले गए
छापे के
मामले को
रफा-दफा
करने के
नाम पर
उनसे पांच
करोड़ रुपये
की रिश्वत
मांगी गई।
इसके बाद
उन्हें जेल
भिजवाने की
धमकी देकर
उनसे 2.35 करोड़ वसूले गए। कोर्ट
के आदेश
पर भ्रष्टाचार
निवारण अधिनियम
के तहत
दर्ज की
गई एफआईआर
में सीजीएसटी
के पांच
इंस्पेक्टर सार्थक दहिया, अमित कुमार,
मनीष दलाल,
गिरीश शर्मा
और जितेंद्र
कुमार को
नामजद कराया
गया है।
अरुण सोम
ने बताया
है कि
बुलंदशहर रोड
औद्योगिक क्षेत्र
स्थित उनकी
फैक्टरी एकेएस
इलेक्ट्रीकल्स एंड इलेक्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड
में पांच
जुलाई 2022 को डायरेक्टरेट जनरल
ऑफ गुड्स
एंड सर्विस
टैक्स इंटेलिजेंस
(डीजीजीआई) के अधिकारियों ने कर
चोरी के
आरोप में
छापा मारा
था। कंपनी
के निदेशक
प्रेम सिंह
को गिरफ्तार
कर लिया,
उन्हें जेल
भेजा गया।
अरुण का
आरोप है
कि इसके
बाद जांच
अधिकारी सार्थक
दहिया पांच
करोड़
की मांग की। उन्होंने इतनी
रकम नहीं
दे पाने
की बात
कही तो
थोड़े-थोड़े
करके रुपये
देने के
लिए कहा।
चार बार
में उनसे
2.25 करोड़ ले लिए। उनका स्थानांतरण
होने के
बाद जब
दूसरे जांच
अधिकारी जितेंद्र
कुमार आए
तो वह
भी उन्हें धमकी देने लगे।एफआईआर
में उद्यमी
अरुण कुमार
सोम ने
बताया है
कि उनके
मामले के
जांच अधिकारी
सार्थक दहिया
ने दफ्तर
बुलाकर उनसे
कहा, 'हम
तुम्हारे कागज
तभी दाखिल
करेंगे, जब
पैसे (रिश्वत
की रकम)
तय कर
लोगे, वरना
न तो
प्रेम सिंह
की जमानत
होने देंगे
और न
ही तुम्हारी
फैक्टरी चलने
देंगे। तुम्हारी
फाइल को
ऐसा उधेड़
देंगे कि
सारी जिंदगी
जेल में
सड़के रहोगे।'
अरुण का
कहना है
कि उन्होंने
दहिया से
कहा कि
अगर उन्हें
ही जेल
भेज दोगे
तो पैसे
कहां से
आएंगे। वह
पांच करोड़
रुपये देने
में असमर्थ
हैं। इस
पर दहिया
ने कहा,
'तुम एक
करोड़ दे
दो, यह
रुपये मैं
अकेला नहीं
खा रहा,
ऊपर तक
सभी अधिकारियों
में बांटा
जाएगा।'अरुण
का दावा
है कि
यह रिश्वत
पटियाला हाउस
कोर्ट परिसर
में मांगी
गई। इसके
सीसीटीवी फुटेज
मौजूद हैं।
अरुण ने
बताया कि
एक करोड़
लेने के
बाद दहिया
की भूख
और बढ़
गई। उसकी
फिर से
डिमांड आने
लगी। उसने
चार अगस्त
2022 को कॉल
करके कहा,
'आज हर
हाल में
एक करोड़
लेकर आ
जाओ, नहीं
तो आज
रात ही
तुम्हें घर
से उठवाकर
जेल में
बंद कर
दूंगा। पैसा
लेकर डीजीजीआई
दफ्तर गुरुग्राम
आना है।'अरुण कुमार
सोम ने
एफआईआर में
दूसरे जांच
अधिकारी जितेंद्र
कुमार पर
भी गंभीर
आरोप लगाए
हैं। उनका
कहना है
कि दहिया
के तबादले
के बाद
जितेंद्र कुमार
का फोन
आया। उसने
कहा, 'अब
मैं जांच
अधिकारी नियुक्त
हो गया
हूं, 50 लाख
रुपये तुरंत
भेजो।' अरुण
ने बताया
कि उन्होंने
जितेंद्र से
कहा कि
वह काफी
पैसा दहिया
को दे
चुके हैं।
इस पर
जवाब मिला,
'उस पैसे
को भूल
जाओ। दहिया
का तबादला
अहमदाबाद हो
गया है।
अब जो
कुछ करना
है, मुझे
करना है।'
आरोप है
कि उसने
50 लाख रुपये
मांगे। अरुण
का कहना
है कि
उसे 10 लाख
दे दिए।
इसके बाद
40 लाख के
लिए धमकी
देने लगा।
कहा, 'तू
मुझे जानता
नहीं, मैं
तेरा जीवन
बर्बाद कर
दूंगा।' इसके
बाद लगातार
धमकी भरे
फोन आते
रहे।08:54 AM, 21-JAN-2024
राष्ट्रपति मुइज्जू की
जिद की
वजह से
बच्चे की
गई जान,
मदद के
लिए भारत
के विमान
को नहीं
दी मंजूरी.राष्ट्रपति मोहम्मद
मुइज्जू ने
भारत से
15 मार्च तक
अपने सैनिकों
को वापस
बुलाने को
कहा है।
हालांकि भारतीय
अधिकारियों का कहना है कि
बातचीत अभी
जारी है।
इस बीच
14 साल के
बच्चे के
जान जाने
की खबर
सामने आई
है।
I.N.D.I.A Seat Sharing: विपक्षी
गठबंधन 'इंडिया'
के सामने
सबसे बड़ा
सवाल सीट
शेयरिंग को
लेकर है.
इस बीच
पश्चिम बंगाल
की सीएम
ममता बनर्जी
ने पार्टी
नेताओं से
लोकसभा चुनाव
को लेकर
तैयार रहने
को कहा
है.
जापान ने अंतरिक्ष
यान 'मून
स्नाइपर' की
चंद्रमा पर
सफल लैंडिग
करके इतिहास
रच दिया
है. इसके
साथ ही
जापान चांद
पर सफलतापूर्वक
स्पेसक्राफ्ट भेजने वाला पांचवां देश
बन गया
है. इससे
पहले भारत,
रूस, अमेरिका
और चीन
ही चांद
पर पहुंचने
में कामयाब
हो सके
हैं.
पेरिस ओलंपिक में
नहीं खेल
पाएगी भारतीय
महिला हॉकी
टीम, क्वालिफर्स
में जापान
ने दी
मात. भारतीय
महिला हॉकी
टीम इस
साल होने
वाले पेरिस
ओलंपिक में
हिस्सा नहीं
ले पाएगी.
भारतीय महिला
हॉकी टीम
ने ओलंपिक
में हिस्सा
लेने का
आखिरी मौका
गंवा दिया.
रामलला के प्राण
प्रतिष्ठा वाले दिन शेयर बाजार
में भी
नहीं होगा
कारोबार, स्टॉक
एक्सचेंजों का फैसला.डिपार्टमेंट ऑफ
फाइनेंशियल सर्विसेज ने सभी सरकारी
बैंकों और
सरकारी बीमा
कंपनियों को
पत्र लिखकर
दोपहर 2.30 बजे तक दफ्तर बंद
रखने के
आदेश दिए
थे.
करोड़ों की जमीन
पर कब्जा
और फर्जी
केस: दस
हजार का
इनामी पहलवान
गिरफ्तार, खोले कई राज.बोदला
में करोड़ों
रुपये की
जमीन पर
कब्जे के
लिए पुलिस
ने बेगुनाह
परिवार को
सलाखों के
पीछे पहुंचाया,
तो वहीं
दबंग पहलवान
ने पीड़ित
परिवार से
दबंगई के
बल पर
जमीन कब्जा
ली। पुलिस
ने आरोपी
पहलवान को
गिरफ्तार कर
लिया है।
अब परिवार पहचान
पत्र से
जुड़ेगा परिवारों
की अचल
संपत्ति का
डाटा. अब
परिवारों की
अचल संपत्ति
का भी
डाटा परिवार
पहचान पत्र
के साथ
जोड़ा जाएगा।
इसके लिए
राजस्व विभाग
एवं मानव
सूचना एवं
संसाधन विभाग
का साझा
सर्वेक्षण चलेगा।
बिलासपुर में व्यास
उत्सव कल
से.अखिल
हिमालयन व्यास
उत्सव 22 से
28 जनवरी तक
बिलासपुर के
रोड़ा सेक्टर
में स्थित
बास्केटबाल मैदान में आयोजित किया
जा रहा
है। इस
उत्सव अलग-अलग गतिविधियां
आयोजित की
जाएंगी।
Udham Singh Nagar News: घर
पर बेहोश
मिली महिला,
जेवर गायब,
अस्पताल में
मौत.एक
महिला संदिग्ध
परिस्थितियों में मौत हो गई।
बेहोशी की
हालत में
घर में
मिली महिला
के कुंडल
और सोने
की चेन
गायब थी।
जहरखुरानी की ओर महिला से
लूट की
आशंका बनी
हुई है।
फिलहाल तहरीर
नहीं दी
गई है।
पिछले 24 घंटों के
दौरान देश
भर में
हुई मौसमी
हलचल.तमिलनाडु
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।लक्षद्वीप
में, और
छत्तीसगढ़ और दक्षिणपूर्व मध्य प्रदेश
में एक
या दो
स्थानों पर
हल्की बारिश
हुई।उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों,
बिहार के
कुछ हिस्सों,
पश्चिम राजस्थान
और पंजाब,
हरियाणा, उत्तरी
मध्य प्रदेश,
उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में
एक या
दो स्थानों
पर शीत
दिवस से
लेकर गंभीर
शीत दिवस
की स्थिति
रही।पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी
राजस्थान और
उत्तरी मध्य
प्रदेश के
कुछ हिस्सों
में शीत
लहर की
स्थिति रही।बिहार
के कुछ
हिस्सों में
बहुत घना
कोहरा छाया
रहा.जम्मू
संभाग और
पूर्वी मध्य
प्रदेश के
कुछ हिस्सों
में घना
कोहरा छाया
रहा।अगले 24 घंटों के दौरान मौसम
की संभावित
गतिविधिओडिशा, छत्तीसगढ़ और दक्षिणपूर्व मध्य
प्रदेश में
कुछ जगहों
पर हल्की
बारिश हो
सकती है।केरल,
तमिलनाडु और
लक्षद्वीप में और अरुणाचल प्रदेश
में एक
या दो
स्थानों पर
हल्की बारिश
संभव है।पंजाब,
हरियाणा, उत्तर
प्रदेश और
उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में
सुबह और
रात के
दौरान घने
से बहुत
घने कोहरे
की स्थिति
हो सकती
है।पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान
और उत्तरी
मध्य प्रदेश
और उत्तराखंड
के कुछ
हिस्सों में
शीत लहर
से लेकर
गंभीर शीत
लहर की
स्थिति हो
सकती है।
Kerala professor's palm chopping case: NIA arrests main
accused absconding for 13 years
Promises made in BJP manifesto will be delivered before
time: Rajasthan CM
Goa hotel manager drowns wife in sea, tried to pass it off
as accident; held
'Blessed to see realisation of vision of grand Ram temple in
Ayodhya': U'khand CM Dhami
President of UN General Assembly to pay 5-day visit to India
In a first, Army couple set to march down Kartavya Path in
R-Day parade
BSP workers have enormous responsibility to bring better
results in LS elections: Mayawati
'Shri Ram' welcomes birth of child of his brother 'Lakhan'
in Ayodhya
BJP dividing country in name of caste, creed, religion:
Rahul Gandhi
Refrain from publishing false content on Ram Temple event:
Govt to media, social media platforms
ED being used as tool to terrorise, silence political
opponents, says Sharad Pawar
One nation, one election will damage idea of parliamentary
democracy, says AAP
Kerala court convicts 15 men linked to PFI in BJP leader's
murder case
Creator of deepfake video of actor Rashmika Mandanna
arrested, says Delhi Police
Czech court rules Nikhil Gupta can be extradited to US
Ram temple is step towards 'Akhand Bharat': MP CM
After divorce with Sania Mirza, Shoaib Malik ties knot with
Pakistan actor Sana Javed
ED officials reach Soren's residence to question him in
money laundering case
Hindu Sena deface Delhi's Babar Road signage
Country to be free from menace of Naxalism in three years:
Amit Shah
Nitish Kumar reconstitutes JD(U)'s team of national
office-bearers, K C Tyagi made political advisor
13 student killed in China school dormitory fire
PM Modi prays in TN's Sri Rangam temple
Security beefed up ahead of Jharkhand CM's questioning by ED
25 crore people lifted out of poverty by Modi govt: Sonowal
'Shubh Ghadi Aayi', 'Taiyar Hai Ayodhya Dham': Creative
posters galore ahead of 'pran pratishtha'
Kerala professor's palm chopping case: NIA arrests main
accused absconding for 13 years
Promises made in BJP manifesto will be delivered before
time: Rajasthan CM
Refrain from publishing false content on Ram Temple event:
Govt to media, social media platforms
Creator of deepfake video of actor Rashmika Mandanna
arrested, says Delhi Police
One nation, one election will damage idea of parliamentary
democracy, says AAP
After divorce with Sania Mirza, Shoaib Malik ties knot with
Pakistan actor Sana Javed
ED being used as tool to terrorise, silence political
opponents, says Sharad Pawar
PM Modi prays in TN's Sri Rangam temple
Epic journey of Ram Lalla
Promises made in BJP manifesto will be delivered before
time: Rajasthan CM
Goa hotel manager drowns wife in sea, tried to pass it off
as accident; held
'Blessed to see realisation of vision of grand Ram temple in
Ayodhya': U'khand CM Dhami
President of UN General Assembly to pay 5-day visit to India
In a first, Army couple set to march down Kartavya Path in
R-Day parade
BSP workers have enormous responsibility to bring better
results in LS elections: Mayawati
'Shri Ram' welcomes birth of child of his brother 'Lakhan'
in Ayodhya
BJP dividing country in name of caste, creed, religion:
Rahul Gandhi
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें